Panchkula Police

Police Files Panchkula , May 2022

चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , पुलिस चौकी बरवाला मुकेश के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजबीर उर्फ राजू वासी गाँव रिहोड जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र नेत्र पाल वासी बरवाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह प्राईवेट नौकरी करता हुँ और दिनांक 14-06-2022 को उसके बाहर के घर रखा पानी की मोटर कम्पनी मार्का सेलेमक्ट को किसी नामालूम व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की हुई मोटर को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया इसके अलावा आरोपी के पास से चोरी की घटना को अन्जाम देते समय प्रयोग किए गये मोटरासाईकिल को भी बरामद किया गया ।

एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें मुख्य आरोपी को लिया प्रोडक्शन वारंट पर

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी एसीपी सुरेन्द्र कुमार द्वारा 30 मई को 4.63 करोड रुपये, ज्वैलरी ,पैसा, अफीम तथा पिस्टल आरोपी अंजू भल्ला , गौरव पुत्र गोपाल तथा अजंली से बरामद किया गया था । जिस मामलें में अवैध पिस्टल बारे पुछताछ हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें कल दिनांक 17 जून को आरोपी नरेन्द्र खिल्लन पुत्र शिव नाथ राय वासी सेक्टर 10 पंचकूला को अम्बाला जेल से पुछताछ हेतु प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नरेन्द्र खिल्लन पहलें अभियोग सख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में जेल में है और अभियोग सख्या 252 दिनांक 30.05.2022 , मनी लॉन्ड्रिंग, एनडीपीएस तथा आर्मस एक्ट के तहत, थाना सेक्टर 05 के मामलें में पुछताछ हेतु कल दिनांक 17 जून को  प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया । जिस मामलें में आरोपी से गहनता से पुछताछ करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

नशा एक सामाजिक बुराई है इस बुराई से लड़ने समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, पुलिस चौकी बरवाला

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके पुलिस द्वारा नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी कडी में आज प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम के तहत नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा नशे से बचनें हेतु नशे के खिलाफ सभी लोगो को आगे आना चाहिए तभी इस बुराई से आनें वालें युवा पीढी को बचाया जा सकता है । औऱ नशे का सेवन समाज के लिए एक गम्भीर समस्या है उन्होनें कहा कि पुलिस द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर पुलिस अधिकारियो द्वारा लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया जा रहा है और नशाखोरी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है । पुलिस चौकी इन्चार्ज मुकेश कुमार नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर ग्रामीण तथा शहर इत्यादि बाजार में जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभावों से अवगत करा रहे हैं ।

इसके अलावा पुलिस चौकी इन्चार्ज नें कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की भी समझाइश दे रहे हैं । और कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं । नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है ।

चुनाव को लेकर कडी निगरानी करते हुए, 10 अग्रेजी पेटी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 18 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह के नेत़ृत्व डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान टिंकू गिरी पुत्र रामेश्वर गिरी वासी सेक्टर 04 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा कालका-पिन्जोर क्षेत्र में अतिरिक्त नाकांबदी करके कडी निगरानी की जा रही है जिस निगरानी के तहत कल दिनांक 17 जून को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम द्वारा सुरजपुर नाकाबंदी करते हुए अवैध शराब की 10 पेटी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिजोंर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें 508 ग्राम अफीम सहित आरोपी को किया काबू

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी अमन कुमार क्राईम के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा अवैध 508 ग्राम अफीम के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संता पुन पुत्र खलानी पुर वासी फुलटेकरा जिला बन्की नेपाल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17 जून को गस्त पडताल करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर खडक मगोली पंचकूला के पास से उपरोक्त व्यकित को अवैध 508 ग्राम अफीम सहित व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

चुनाव मतदान को लेकर पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ

*–नगर निगम चुनाव को लेकर 97 मतदान केन्द्रो तथा अन्य स्थानों पर कुल 760 पुलिस कर्मचारी तैनात

*–अवैध शराब हेतु सदिंग्ध वाहनों पर कडी निगरानी

पंचकूला/ 18 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार कालका में नगर निगम चुनावों के मध्नजर पुलिस विभाग द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है चुनाव को लेकर कुल 97 मतदान केन्द्रो पर, स्‍ट्रांग रूम तथा 10 पेट्रोलिंग पार्टी के साथ कुल 760 पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया । पुलिस नें 17 सवेंदशील तथा 28 अतिसवेदनशील मतदान केन्द्रो पर असला सहित पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया । इसके अलावा स्टांग रुम पर थ्री लेयर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें सभी पुलिस अधिकारियो को चुनाव को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गये है । उन्होनें कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो । इसके साथ ही आज नगर निगम चुनाव को लेकर आज एसीपी कालका श्री मुकेश कुमार, एसीपी श्री किशोरी लाल तथा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा गर्वमेन्ट कॉलेज कालका में मतदान केन्द्रो, पेट्रोलिंग पार्टी तथा स्‍ट्रांग रूम पर तैनात सभी पुलिस फोर्स को इकट्ठा करके चुनाव मतदान के दौरान डयूटी के प्रति सभी पुलिस कर्मचारी को जानकारी दी गई ।

पुलिस कमीश्रर नें कहा कि मतदान वाले दिन तक जिले में विशेष निगरानी रखी जाए । दूसरे राज्यों एवं जिलों से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जाए । उनकी जांच की जाए । शराब और कैश इत्यादि पर कडी निगरानी रखते हुए जांच की जायेगी । इसके अलावा कालका पिन्जोर में लगाए गये 06 अतिरिक्त नाकों द्वारा सख्त निगरानी की जायेगी और संदिग्ध व्यक्तित तथा वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी इसके अलावा एसीपी नें कहा कि चुनाव के दौरान कोई ठेका खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा ।

भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी की माता का 100वां जन्म दिवस मनाया

चण्डीगढ़ :

भाजपा महिला मोर्चा, चण्डीगढ़ प्रदेश की महासचिव रुबी गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता श्रीमती हीराबेन के 100वें जन्म दिवस के उपलक्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सेक्टर 19 स्थित प्राचीन शिव शनि मंदिर में हवन यज्ञ आयोजित किया गया एवं गरीब मजदूरों को फल मिठाईयां वितरित कर जश्न मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रूबी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि, आज हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन की लंबी उम्र एवं अच्छे स्वास्थ्य की भगवान से कामना करते हैं। धन्य हैं माता हीराबेन, जिन्होंने aise यशस्वी महान सुपुत्र को जन्म दिया, जिसने भारत ही नहीं विश्व में देश का नाम उज्जवल किया है। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि प्रत्येक वर्ष इस अवसर पर गरीब मजदूर महिलाएं, जोकि अनपढ़ हैं, को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। इस शुभ अवसर पर जिला प्रधान विमला गुप्ता, मंडल प्रधान शशिबाला, सुषमा देवी, ममता देवी आदि भी मौजूद थीं। 

सीटीयू के चुनाव में शेर पैनल ने 576 वोटों से जीत हासिल कीजीतने के बाद सीटीयू के निजीकरण व किलोमीटर स्कीम का डटकर विरोध करने का एलान

चण्डीगढ़ :चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में एक टर्म के बाद इस बार फिर से शेर पार्टी ने जोरदार वापसी की है। तीन वर्षों से लगातार जीत हासिल करती आ रही शेर पार्टी को पिछले वर्ष इंजन पार्टी से हार का सामना करना पड़ा था परन्तु इस बार इंजन पार्टी मतदाताओं का समर्थन हासिल नहीं कर सकी और चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (सांझा मोर्चा) के बैनर तले शेर पार्टी ने 576 वोटों से जीत प्राप्त की जबकि रेल इंजन को 551 वोट मिले। चुनाव अधिकारी मलकियत सिंह पपनेजा व उनकी टीम की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि शेर पैनल की ओर से जसवंत सिंह जस्सा ने प्रधान, गुलाब सिंह ने उपप्रधान, सतिंदर सिंह ने महासचिव और गुरप्रीत सिंह ने खजांची पद पर जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद जस्सा प्रधान ने कहा कि सीटीयू  के निजीकरण और किलोमीटर स्कीम में प्राईवेट बसें लेने का विरोध किया जाएगा। खाली पड़ी रैगुलर पोस्टों को भरने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफसरशाही सीटीयू  का निजीकरण करके और आउटसोर्स की तलवार कर्मचारियों पर लटका कर ठेकेदारी सिस्टम को बढावा दे रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि सीटीयू की 417 बसों का मंजुर शुदा फ्लीट जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि किलोमीटर स्कीम में खरीदी जा रही प्राईवेट बसों को बंद करके सरकारी बसों की खरीद की जाए व सीटीयू में खाली पड़ी सभी कैटागिरी की रैगुलर पोस्टें जल्द भरी जाएं।

Daily Yog is Most Important : Mohit Vasudev

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 18, 2022 :

On the first day of the four day Yoga Festival at Panjab University, Chandigarh, Shri Mohit Vasudev, Chief Guest from Swami Vivekananda Study Center explained to all NSS volunteers that how we can adopt Yoga in our life and how we can go through our life from serious diseases by doing yoga. He told that if we adopt yoga in our daily routine, then it will definitely make our body and mind completely healthy in the coming time and India will become a disease free nation in the coming time. But he has to make his own identity. During the same session NSS volunteers also interacted with the visiting chief guest and who had curiosity related to yoga in their mind that how we make mistakes while doing yoga, how to rectify them and how to do yoga correctly. Amit Kumar, the student coordinator of this four-day special yoga festival, told the students about the importance of yoga and motivated them to do yoga daily. The coordinator of this program and NSS Program Officer Dr. Richa Sharma said that in the coming three days, various activities will be organized in the same way and Yoga Mahotsav will be celebrated in a very good manner. At the end of the program All the guests who came thanked by Senior NSS volunteer Sartaj Singh. In this program Prof. Jeesu Jaskanwar Singh, Senate Member Prof. Praveen Goyal and other staff members were present.

42 युवायों ने किया बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 चंडीगढ़ में रक्तदान

चंडीगढ़ 18 जून 2022। ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ ने मिलकर आज शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित बैंक स्क्वेर में पंजाब नैशनल बैंक के पास लगाया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग व डॉक्टर बसंत की देखरेख में 42 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 4 बजे तक चला।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, दलजिन्दर और जसवींद्र व विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, वरीन्द्र गांधी, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

लगातार दूसरे साल ताज बना दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड

यह खिताब दिया है दुनिया की अग्रणी ब्रांड वैल्यूएशन कंसलटेंसी ब्रांड फाइनेंस ने

चंडीगढ़, 18 जून 2022: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) के आइकॉनिक ब्रांड ताज को ब्रांड फाइनेंस द्वारा दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड घोषित किया गया है। ब्रांड फाइनेंस दुनिया की अग्रणी ब्रांड वैल्यूएशन कंसलटेंसी है जो दुनिया भर के सबसे मूल्यवान एवं मजबूत होटल ब्रांडों की पहचान कर के उन्हें रेटिंग देती है। उन्हीं की ’होटल्स 50 2022’ वार्षिक रिपोर्ट में ताज को ’वर्ल्ड्स स्ट्राँगेस्ट होटल ब्रांड 2022’ की रेटिंग दी गई है।

इंडियन होटल्स कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत छटवाल ने कहा, ’’इस बात पर हमें बहुत गौरव है की लगातार दूसरे साल ताज को दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड घोषित किया गया है। इससे यह पुष्टि होती है की दुनिया भर के होटल उद्योग में ताज उत्कृष्टता का सबसे ऊंचा मानक है।

दुनिया भर के यात्री ताज की ओर आकर्षित होते हैं क्योंकि यह न सिर्फ विश्व स्तरीय लक्ज़री का प्रतीक है बल्कि यह जिम्मेदाराना कारोबारी तौर-तरीकों का भी पालन करता है। बेशक, ताज आतिथ्य उद्योग के भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। यह सम्मान इस बात की पहचान है की हमारे मेहमान हम पर कितना भरोसा करते हैं। यह सम्मान हमारे कर्मचारियों के अदम्य जज़्बे का जश्न मनाता है जो ब्रांड ताज की विरासत को संभालते हुए आगे ले जा रहे हैं और जो ताज के ताजपन का जीवंत प्रतीक हैं।’’

ताज ने ब्रांड स्ट्रैंथ इंडेक्स के कुल 100 अंकों में से 88.9 अंक प्राप्त किए, इसके साथ ही उसने ट्रिपल ए रेटिंग हासिल की जो ग्राहक परिचितता, कर्मचारी संतुष्टि व कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा एवं विश्व स्तरीय ग्राहक सेवा के लिए दी जाती है।

ब्रांड फाइनेंस होटल 50 2022 रिपोर्ट कंपनी सफल रणनीति पर प्रकाश डालती है जिसके तहत महामारी की वजह से उत्पन्न चुनौतियों से उबरा गया और ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक कंपनियां प्रासंगिक बनी रहीं। ताज भी अपनी कोशिशों में सबसे आगे रहा स्वास्थ्य क्षेत्र समेत इस ब्रांड ने समाज का सहयोग किया है। 

राशिफल, 18 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

18 जून 2022 :

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 जून 2022 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 जून 2022 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। आज आपका कोई सहकर्मी आपको सलाह दे सकता है, हालांकि आपको यह सलाह पसंद नहीं आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 जून 2022 :

नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 जून 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 जून 2022 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 जून 2022 :

उदास और अवसादग्रस्त न हों। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 जून 2022 :

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। आज परिवार या मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। मुमकिन है कि आप झुंझलाहट या ख़ुद को फँसा हुआ महसूस करें, क्योंकि दूसरे ख़रीदारी में पूरी तरह मशगूल रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 जून 2022 :

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 जून 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। आपकी बातों को आपके घर वाले आज गौर से नहीं सुनेंगे इसलिए आज उनपर आपका गुस्सा फूट सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 जून 2022 :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 जून 2022 :

उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 18 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

panchak
panchak

नोटः आज सांयकाल 06.43 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः पंचमी रात्रि 12.20 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः श्रवण प्रातः 07.39 तक है, 

योगः वैधृति दोपहर 01.50 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.17 बजे। 

हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा

  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जिलोें से आये 57 शतकवीर रक्तदाताओं को किया सम्मानित
  • रक्तदान महादान, रक्तदान से बड़ा कोई और पुण्य का कार्य नहीं-श्री दत्तात्रेय
  • हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान किए प्राप्त-श्री दत्तात्रेय

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून :  

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीना सिंह तथा  हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।  

इससे पूर्व दत्तात्रेय ने शिविर में आये रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।

दत्तात्रेय ने शतकवीरो का बधाई देते हुये कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान से बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हरियाणा के रक्तदाताओं के लिए आज का दिन बडा ही मूल्यवान है। आज राज्य के उन 57 रक्तदाता शतकवीरों को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने अपनी जीवन में अभी तक 100 या उससे अधिक बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रैडक्रास अपनी 22 जिला शाखाओं के  माध्यम से रक्तदान की मुहीम को बडी ही कुशलता से आगे बढ़ा रहा है। वर्ष 2021-22 में हरियाणा राज्य रैडक्रास ने अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से लगभग 4 हजार स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इससे लगभग 3 लाख 63 हजार यूनिट रक्त  एकत्रित किया, जोकि अपने आप में ही एक कीर्तिमान है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी हरियाणा रैडक्रास ने अपनी रक्तदान सेवांए बाधित नहीं होने दी। इन्हीं उपलब्धियों के कारण हरियाणा ने रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब रोगियों को प्लेटलैट्स, प्लाज्मा और लाल रक्त कौशिकाओं की जरूरत पड़ी तो हमारे युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया। इतना ही नही रेडक्रास सोसायटी हरियाणा द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कई स्थानों पर एडवांस ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरूआत की हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इस दिशा में सभी को आगे बढकर कार्य करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।

इस अवसर पर अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि राज्यपाल दत्तात्रेय द्वारा 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया हैं। नेताजी सुभाष चंद्रबोस के वाक्य तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उल्लेख करते हुये श्री कटारिया ने कहा कि रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये खून देकर लोगों को नवजीवन दें रहे है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान रक्तदाताओं के योगदान को आज विश्वभर में सराहा जा रहा है।

हरियाणा रेडक्रास सोसाएटी के महासचिव डॉ.मुकेश अग्रवाल ने रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रेडक्राॅस समिति हरियाणा राज्य शाखा की ओर से े महानिदेशक डॉ. वीना सिंह की उपस्थित में स्वास्थ्य विभाग को 8400 आॅक्सीमीटर भेंट किये। शिविर में पीजीआई चंडीगढ के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया , रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

रेडक्राॅस सोसायटी प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदाताओं को कर रही प्रोत्साहित

  • गुप्ता ने  रक्तदान की मुहिम को और तेज करने का किया आह्वान, बोले खून की कमी के कारण किसी को न गवानी पड़े जान
  • रक्तदान महादान और आज युवा विशेषकर बेटियां भी बन रही है इस पुण्य कार्य में भागीदार-गुप्ता
  • गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान के क्षेत्र में दें रहे अपना सहरानीय योगदान
  • शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में किया जा चुका है 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन -गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून :  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी द्वारा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ साथ रक्तदाताओं को भी  प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज युवा विशेषकर बेटियां भी रक्तदान में बढ़चढकर भाग लें रही हैं।

गुप्ता विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।

गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। अपने स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता का जिक्र करते हुये गुप्ता ने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार के साथ साथ रक्त उपलब्ध हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं को मोमैंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिये सम्मानित किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट इस क्षेत्र में सहरानीय कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से  50058 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाई गई।

शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने रेडक्राॅस समिति और गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सांगर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।