ED ने सोनिया गांधी को जुलाई के आखिरी में पेश होने के लिए कहा

‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा कि पार्टी और उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है। दिल्ली की एक निचली अदालत द्वारा ‘यंग इंडियन’ के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिए जाने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में वर्ष 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने एवं धन के गबन का आरोप लगाया था और कहा था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया, जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था।

नईदिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

नेशनल हेराल्ड केस के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जुलाई महीने के आखिरी में किसी भी समय पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। सोनिया गांधी ने अपनी खराब सेहत की वजह से ईडी से आग्रह किया था कि उनकी पेशी की तारीख कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी जाए। ईडी ने उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज यानी 23 जून को पेश होना था। 

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी से प्रस्तावित पूछताछ को चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है और अब उनसे कहा गया है कि वह जुलाई महीने के आखिर में किसी समय पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं। कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 23 जून को तलब किया था। कोविड-19 से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिल गई थी।

इसी मामले में ईडी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिन में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की व इस दौरान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए। अधिकारियों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। 

यंग इंडियन के प्रमोटर्स और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा कि पार्टी और उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है।

हरियाण खेल मंत्री संदीप सिंह ने 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड से सम्मानित करने के बाद बयान

अक्षय धीमान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

आज 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है जिसमें 5 लाख रुपए की राशि दी जाती है और 5 हज़ार रुपए महीने सम्मान के रूप में दी जाएगी- संदीप सिंह

पंचकूला और अम्बाला में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है उनमें हरियाणा खेल अकादमी बनाने जा रहे है 200 बेड का होस्टल अम्बाला में बना हुआ है 200 बेड का पंचकूला में बनाएंगे, जिसको अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकेंगे- संदीप सिंह

हरियाणा में हुए खेलो इंडिया युथ गेम्स में हरियाणा का अच्छा प्रदर्शन रहा है और जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आये थे उन्होंने भी हरियाण को अब तक के हुए गेम्स में बेस्ट होस्टिंग करने का श्रेय दिया है- संदीप सिंह

आज कल बच्चे ग्राउंड से दूर हो रहे है और डिजिटल गेम्स में ज्यादा जा रहे है उसी को देखते हुए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे है ताकि बच्चों को फील्ड तक लगा जा सके- संदीप सिंह

विजय सिंगला बने गौ सेवा आयोग के सदस्य

 छछरौली (कोशिक खान)
 प्रताप नगर भाजपा मंडल महामंत्री विजय सिंगला को हरियाणा गौ सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया हैI प्रदेश सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन करते हुए आयोग के वाइस चेयरमैन पूरणमल यादव के साथ 10 नए सदस्य भी मनोनीत किए गए हैं I हरियाणा गौ सेवा आयोग में जिला यमुनानगर से भाजपा नेता विजय सिंगला को गौ सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया हैI सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक श्रवण गर्ग आयोग के चेयरमैन, पूरणमल यादव गुरुग्राम को आयोग का वाइस चेयरमैन बनाया गया हैI कमीशन में 10 नए सदस्य विजय सिंगला प्रताप नगर, जगदीश मलिक रोहतक, जगदीश तनेजा पेहवा, राकेश मलिक सोनीपत, आदित्य अग्रवाल कुंजपुरा, रंजीत  सिहाग गांव चौटाला सिरसा, अश्वनी मित्तल हिसार, सुरेंद्र प्रताप आर्य नुह,  प्रमोद बंसल झज्जर, आस मोहम्मद पुनहाना आयोग के नए सदस्य बनाए गए है I प्रताप नगर से गौरव गुप्ता पिछले कार्यकाल में गौ सेवा आयोग के सदस्य रहे हैI  अब विजय सिंगला को आयोग में सदस्य बनाया गया हैI विजय सिंगला को गौ सेवा आयोग का सदस्य बनाए जाने पर प्रताप नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,  पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा आदि ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर  पाल का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है I   फोटो भाजपा नेता विजय सिंगला प्रताप नगर I 

शिक्षा में सोशल मीडिया का महत्व

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :


यह स्मार्टफोन और माइक्रोब्लॉगिंग का जमाना है। हमें जो कुछ भी जानना है वह बस एक क्लिक दूर है। सोशल मीडिया आज सभी आयु समूहों द्वारा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला उपकरण है, लेकिन यह युवाओं और छात्रों के बीच अधिक लोकप्रिय है। इसे ध्यान में रखते हुए, शोधकर्ताओं को लगता है कि सोशल मीडिया शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसका उपयोग कई छात्रों तक पहुंचने और अत्यधिक प्रभावी होने के लिए किया जा सकता है।
अधिकांश अकादमिक विचारकों का मानना ​​है कि सोशल मीडिया छात्रों के लिए एक बिगड़ता एजेंट है, लेकिन अगर इसे समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो यह अत्यधिक प्रभावी हो सकता है। सोशल मीडिया अच्छा है या बुरा, इस तर्क में पड़ने के बजाय, हमें इसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने के तरीके खोजने चाहिए। सवाल यह है कि शिक्षा में हमारे लाभ के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कैसे किया जा सकता है?

 आइए इसका उत्तर देने का प्रयास करें।

शिक्षा में सोशल मीडिया का महत्व

आज फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, आदि जैसे प्लेटफॉर्म (दोनों) शिक्षकों, प्रोफेसरों और छात्रों द्वारा सबसे अधिक व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं, और वे उनके बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। एक छात्र के लिए, सोशल मीडिया एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह उनके लिए जानकारी तक पहुंचना और साझा करना, उत्तर प्राप्त करना और शिक्षकों से जुड़ना आसान बनाता है। छात्र और शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामग्री को कनेक्ट और साझा कर सकते हैं, जिससे इन प्लेटफार्मों का अच्छा उपयोग हो सके।

सोशल मीडिया का महत्व निम्नलिखित है-

लाइव व्याख्यान:

कई प्रोफेसर अपने व्याख्यान के लिए स्काइप, ट्विटर और अन्य स्थानों पर लाइव वीडियो चैट कर रहे हैं। इससे छात्रों और शिक्षकों के लिए अपने घरों में बैठकर सीखना और साझा करना आसान हो जाता है। सोशल मीडिया की मदद से शिक्षा कितनी आसान और सुविधाजनक हो सकती है।

बढ़ा हुआ समर्थन:

चूँकि हम दिन के किसी भी समय अपने निपटान में सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, शिक्षक कक्षा के समय के बाद भी छात्रों के प्रश्नों को हल कर सकते हैं और छात्रों के प्रश्नों को हल कर सकते हैं। यह अभ्यास शिक्षक को अपने छात्रों के विकास को अधिक बारीकी से समझने में भी मदद करता है।

आसान कार्य:

कई शिक्षकों को लगता है कि सोशल मीडिया उनके और छात्रों दोनों के लिए काम को आसान बना देता है। यह शिक्षक को अपनी संभावनाओं//कौशल// और ज्ञान का विस्तार और अन्वेषण करने में भी मदद करता है।

अधिक अनुशासित:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाने वाली कक्षाएं अधिक अनुशासित और संरचित होती हैं क्योंकि हम जानते हैं कि हर कोई देख रहा है।

शिक्षण में मददगार सामग्री:

सोशल मीडिया ऑनलाइन उपलब्ध कई शिक्षण सहायक सामग्री के साथ छात्रों को उनके ज्ञान को पोषित करने में मदद कर सकता है। छात्र लाइव प्रक्रियाओं को देखते हुए वीडियो देख सकते हैं, चित्र देख सकते हैं, समीक्षाएं देख सकते हैं और अपनी शंकाओं को तुरंत दूर कर सकते हैं। छात्र और शिक्षक भी इन उपकरणों और शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग करके अपने व्याख्यान को और अधिक रोचक बना सकते हैं।

शिक्षण ब्लॉग और लेखन:

छात्र प्रसिद्ध शिक्षकों, प्रोफेसरों और विचारकों द्वारा ब्लॉग, लेख और लेख पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इस तरह, अच्छी सामग्री व्यापक दर्शकों तक पहुँच सकती है।

निष्कर्ष:

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सोशल मीडिया शिक्षा को बहुत बेहतर बना सकता है और अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो स्मार्ट छात्र बन सकते हैं।

सिंचाई विभाग की टीम रायपुर से खुदाई कार्य छोड़ मौके फरार

ग्रामीणों का आरोप सिंचाई विभाग की टीम ने ड्रेन खुदाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों से सांठगांठ कर मौके से हुए फरार
छछरौली(कोशिक खान)
रायपुर गांव में ड्रेन खुदाई के कार्य में हो रहे विवाद को लेकर वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग की टीम ड्रेन खुदाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों के विरोध करने पर मौके से कार्य छोड़ दौड़ते हुए नजर आए। खुदाई का कार्य करवाने वाले ग्रामीणों ने नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग की टीम पर विरोध कर रहे ग्रामीणों से सांठगांठ कर मौके से हटने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर भी सांठगांठ करने का आरोप लगाया है।
ड्रेन खुदवाने की मांग कर रहे ग्रामीण संत कुमार, रघुवीर सिंह, फकीरचंद, बलवीर सिंह व विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों के बीच बरसाती पानी की निकासी के लिए बहुत पुराने समय से ड्रेन बनी हुई थी। जिसको कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने लालच के चलते बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से रायपुर समेत आसपास के करीब आधा दर्जन गांव बरसात के सीजन में बाढ़ के पानी से परेशान रहते थे। यह समस्या लेकर ग्रामीण शिक्षा मंत्री के दरबार में पहुंचे तो ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए थे कि ड्रेन खुदाई का कार्य कराया जाए ताकि रायपुर व आसपास के करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सके। बरसात के सीजन में बरसाती पानी की निकासी आसानी से हो सके। ड्रेन खुदाई के कार्य में कुछ शरारती तत्व खुदाई कार्य को अपने निजी स्वार्थ के चलते रूकवाना चाहते थे। जिसको लेकर वह कोर्ट तक भी गये थे पर वहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी। वह शरारती तत्व पिछले कई दिनों से खुदाई कार्य को प्रभावित कर रहे थे। जिसको लेकर सिंचाई विभाग द्वारा एसडीओ धर्मपाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वीरवार को ड्रेन खुदाई का कार्य होना था। ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर ग्रामीण ड्रेन खुदाई के कार्य से खुश है। क्योंकि ड्रेन खुदाई होने से बरसात के सीजन में उनकी फसलें खराब होने से बच जाएगी और बरसात के पानी की निकासी के लिए जगह बन जाएगी। ग्रामीणों ने विभाग द्वारा नियुक्त किए गए एसडीओ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स पर आरोप लगाया कि इन्होंने खुदाई रुकवाने वाले पक्ष के साथ सांठगांठ कर खुदाई कार्य नहीं करवाया है और विभाग द्वारा नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ धर्मपाल खुदाई का कार्य करवाने की बजाय मौके से फरार हो गया है। ड्रेन खुदाई का विरोध कर रहे हैं पक्ष के लोग बार-बार खुदाई कर रही है कि टीम को धमकाते रहे। उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे संदेह होता है कि मौके पर मौजूद ड्युटी मजिस्ट्रेट एसडीओ धर्मपाल एसडीओ सूशील व पुलिस ने यह सारा मामला सांठगांठ कर सुनियोजित तरीके से किया है।
इस बारे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ धर्मपाल का कहना है कि जिला उपायुक्त कार्यालय से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी कि ड्रेन खुदाई के कार्य में शांति बनाए रखने का कार्य किया जाए। खुदाई का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है। उनके सामने किसी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं हुआ है।

बैंकों की लूट पर लगाम लगाये सरकार व आरबीआई

संजय शर्मा ‘राज’, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

आजकल ज्यादातर बैंक जनता को विभिन्न तरीकों से लूट रही है और जनता को पता ही नहीं चलता है। ज्यादातर बैंकों के फाइन का अलग से एसएमएस नहीं आता है, आखिर क्यों?यदि 3 बार से ज्यादा दूसरी बैंकों के एटीएम से निकालते है तो जो चार्ज लगता है, उसका अलग से मैसेज नहीं आता है। यदि आपके बैंक में 1000 है और चौथी बार निकाल रहे है तो जब तक उसके ऊपर फाइन के रुपये नहीं होंगे तब तक पैसे नहीं निकलते है। आखिर क्यों?फाइन तो बाद में लगना चाहिए,जब पैसे निकलेंगे, लेकिन चौथी बार निकालते वक्त ही फाइन का पैसा क्यों होना चाहिए? आज भी ज्यादातर एटीएम में केवल 500 के ही नोट होते है, जबकि 100 के नोट जरूरी है, यदि रात में किसी को रिक्शा इत्यादि को छुट्टा देना है तो बड़ी दिक्कत लोगो को होती है।और एटीएम कार्ड तो एक ही बार कई वर्षों के लिए देते है लेकिन हर साल कार्ड का पैसा लेते है, आखिर क्यों? बैंकें आजकल मिनिमम बैलेंस के नाम पर हर महीने मनमाना पैसा वसूल रही है, जबकि जितना फाइन लेती है, उसका नाममात्र भी ब्याज नहीं देती है। जबकि उनकी बैंक तो जनता के पैसे से ही चल रही है। मिनिमम बैलेंस के फाइन को आरबीआई को तय कर देना चाहिए, जिससे वे जनता को ज्यादा लूट ना सके।एसएमएस, मिनिमम बैलेंस, कॉर्ड का चार्ज कभी भी काट लेती है, जिससे कभी भी लोगो के चेक बाउंस हो जाते है। इसका एक फिक्स्ड डेट होना चाहिए कि यह कब कटेगा और कौन सी तारीख को कटेगा।कई बार बैंकों की मिलीभगत की वजह से बैंक के स्टालमेंट के ठीक दिन ही यह फाइन काटा जाता है, जिससे दोनों बैंकों को फाइन मिलता है।आजकल इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग के नाम पर जनता को सबसे ज्यादा लुटा जा रहा है। आज जब किसी लोन या स्टालमेंट का चेक इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग के जरिए बैंक में आता है तो दो दिन में तीन बार चेक बाउंस करा लिया जाता है और दोनों तरफ की बैंक या फाइनेंस कंपनी तीन तीन बार चेक बाउंस का चार्ज लगा लेती है। जितने का चेक नहीं होता है, उससे ज्यादा फाइन हो जाता है। यदि बैंक में किसी कारण पैसा नहीं है तो तीन बार दो दिन में बाउंस कराने का क्या फायदा है? यह कमाने का तरीका बैंकों ने बना रक्खा है।यह बंद होना चाहिए। एक बार बाउंस होने के बाद बिना पार्टी से पूछे दूबारा क्लेरेंस के लिए चेक नहीं भेजना चाहिए।

            आजकल कई बैंक, फाइनेंस कंपनी ऑनलाइन एप्प्स के जरिए लोंगो को ठग रही है।ज्यादातर 10 हज़ार,25 हज़ार या 50 हज़ार देकर 24%से 50 %व्याज साल का वसूल रही है और ऊपर से प्रोसेसिंग फीस अलग से और ज्यादातर जनता इनके जाल में फंसती जा रही है। जो कि आगे चलकर बहुत बड़ा जी का जंजाल सरकार व लोगों के लिए बन सकता है।इसे  सरकार व आरबीआई को रोकना चाहिए या व्याज दर तय करना चाहिए। आज जनता महँगाई व बेरोजगारी से परेशान है और कर्ज ले रही है।लेकिन यह बहुत बड़ा खतरा देश की जनता के लिए बन सकता है। और लोगो के आत्महत्या का कारण बन सकता है। समय रहते सरकार व आरबीआई को जाग जाना चाहिए।

भाजपा अगर खुशफहमी में है तो ये उसकी राजनैतिक गलतफहमी है – दीपेन्द्र हुड्डा

  •          हरियाणा निकाय चुनावों में पड़े कुल 12,71,782 वोटों में से 3,33,873 वोट लेकर यदि भाजपा खुश है तो ये उसके राजनैतिक पतन की शुरुआत – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          निकाय चुनाव में प्रदेश की 74 प्रतिशत जनता ने भाजपा को नकारा – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          हर 4 में से 3 शहरी वोटरों ने भाजपा को किया खारिज – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          शहरों में अगर भाजपा को 26% वोट मिला तो गांवों में इनकी क्या गत बनेगी ये समझा जा सकता है– दीपेन्द्र हुड्डा
  •          निकाय चुनाव में भाजपा को अब तक का सबसे कम 26% वोट ही मिल पाया, जो सरकार के घटते जनाधार का प्रतीक – दीपेन्द्र हुड्डा  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 जून :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा निकाय चुनावों में पड़े कुल 12,71,782 वोटों में से 3,33,873 वोट लेकर यदि भाजपा अगर खुशफहमी में है तो ये उसकी राजनैतिक गलतफहमी है। ये उसके राजनैतिक पतन की शुरुआत है। उन्होंने आगे कहा कि निकाय चुनाव में प्रदेश की करीब 75 प्रतिशत जनता ने भाजपा को नकार दिया है यानी शहरी इलाकों में हर 4 में से 3 वोटर ने भाजपा सरकार को खारिज कर दिया। इससे पहले भाजपा को निकाय चुनावों में इतना कम वोट कभी नहीं मिला था, 26% वोट भाजपा सरकार के घटते जनाधार का प्रतीक है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि निकाय चुनाव से विधानसभा चुनाव का कोई सरोकार नहीं है। जब 2014 का विधानसभा व लोकसभा चुनाव हुआ तो प्रदेश के नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं पर कांग्रेस का कब्जा था, बावजूद इसके विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव हार गई थी। भाजपा को शहरों में जब 26 प्रतिशत वोट मिला है तो गांवों में इनकी क्या गत बनेगी ये अच्छी तरह से समझा जा सकता है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गाँव से लेकर शहरों तक गठबंधन सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत सरकार में बैठे कई मंत्री भी अपने हलकों में सारी ताकत झोंकने के बावजूद पार्टी प्रत्याशियों को नहीं जिता पाए। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जिले करनाल में चार में से तीन नगर पालिकाओं में भाजपा को हार मिली, वहीँ उप-मुख्यमंत्री के हलके उचाना में जजपा प्रत्याशी कहीं मुकाबले में भी नहीं दिखाई दिये। हरियाणा सरकार के कई मंत्री भी अपने-अपने हलकों तक में पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिला नहीं पाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा निकाय चुनावों में कुल पड़े 12,71,782 वोटों में से भाजपा को 3,33,873 वोट तब मिले जब सामने कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में नहीं थी। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की खुली छूट दे रखी थी। आजाद उम्मीदवारों में जिनमें अधिकांश कांग्रेस कार्यकर्ता थे, उनको 6,63,669 वोट मिले और भाजपा को इसके भी करीब आधे यानी 3,33,873 वोट ही मिले।

Follower of Vishvas Foundation donated Maruti Eeco for PGI Blood Bank

Chandigarh 23 June 2022. Vishvas Foundation disciple Sadhvi Shashi Parashar donated Maruti’s Eco vehicle to Blood Bank PGI Chandigarh in memory of her husband Late Shri Hardial Prashar ji. The vehicle was handed over to Dr. Vivek Lal, director of PGI in the presence of Vishvas Foundation general secretary Sadhvi Neelima Vishvas and Sadhvi Shakti Vishvas. Medical Superintendent of PGI Professor Vipin Kaushal, Professor and Head of the Department of Transfusion Medicine Dr. Ratti Ram Sharma, Associate Professor Dr. Suchet Sachdev, Administrative Officer Somnath Rana, Dr. Pankaj Arora, Officer-in-Charge Transport PGI, H.S. Rana & Nuper Kumari were present on this occasion.

Sadhvi Neelima Vishvas, general secretary of Vishvas Foundation, said that there was a demand from the blood transfusion medicine department of PGI that 450 blood donation camps are organized annually by the blood bank in Chandigarh, Panchkula, Mohali and other cities. For which a big bus has to be used to bring the blood from the camp to the PGI, it takes a lot of time and many times the roads get jammed and the blood does not reach the blood bank on time. In view of the same, this Maruti Eeco vehicle was donated as per the need. Dr. Vivek Lal, Director of PGI and Dr. Ratti Ram Sharma, Principal of Blood Transfusion Medicine Department, Dr. Suchet Sachdev appreciated and thanked Vishvas Foundation for this noble work.

Chess Olympiad Torch relay reaches Chandigarh 

The first-ever Chess Olympiad Torch Relay reached Chandigarh on Thursday
 U T Administrator and Governor of Punjab Banwari Lal Purohit received the torch from Grandmaster Deep Sengupta. The torch will travel next to various destinations including Patiala and Amritsar.
Prime Minister Narendra Modi launched the torch relay of Chess Olympiad on June 19, taking the initiative of a new tradition from Delhi.
The torch had reached Shimla from Dharamshala, where Minister for Youth Affairs and Sports Anurag Thakur received it and handed it over to Grandmaster Deep Sengupta
Earlier  the first-ever Chess Olympiad Torch Relay reached Srinagar and then Jammu and Shimla. Leh hosted the first-ever Torch Relay of the 44th Chess Olympiad on Monday. The torch, launched by Prime Minister Narendra Modi on Sunday, began its relay from Leh.
The torch will travel in 75 cities for 40 days before it culminates at Mahabalipuram in Tamil Nadu. 189 countries are participating in the Chess Olympiad. Chess grandmasters will receive the torch at various identified venues. Grand Master Dibyendu Barua brought the torch from Delhi and handed it over to LG RK Mathur, to begin the relay from Leh.Governor BL Purohit said , The first torch relay for Chess Olympiad games is starting from India. For the first time, this year, India is also going to host Chess Olympiad games. We are proud that a sport, starting from its birthplace and leaving its mark all over the world, has become a passion for many countries. Vinay Pratap DC Chandigarh, BJP leader and UTCA president Sanjay Tandon , UT SSP Kuldeep Chahal ,Prof Anil Raina of Chandigarh Chess Association  were present on the occasion.

Panchkula Police

Police Files Panchkula, June 2022

साइबर अपराधो से बचनें हेतु एडवाइजरी :- डीसीपी

पंचकूला/ 23 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्द्शानुसार जिला पंचकूला में साइबर से जुडे अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करते आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा साइबर से संबधित मामलों में कडी कार्रवाई की जा रही है इस संबध में पुलिस उपायुकत् नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु पहली प्राथमिकता खुद को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रखें किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार के लोभ लालच, फ्री रिचार्ज, लॉटरी, पैसा दुगना, लॉन, इत्यादि किसी भी प्रकार के झुठे प्रलोभन में आकर किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा की दुसरी प्राथमिकता यह है कि अगर किसी प्रकार का आपके साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त क्या करना चाहिए जिससे आपके साथ हुई ठगी का बचाव हो सके इसके प्रति भी आपको जागरुक होनें की आवश्यकता है क्योकि अपराध घटित होनें कुछ प्राथमिक समय होता है जिस समय में ठगी में गया पैसे वापिस आ सकता है । अपराध घटित होनें पर तुरन्त तुरन्त 1930 नम्बर डॉयल करके आपके साथ ही घटना बारें जानकारी दें । इसके अलावा आप अपराध घटित होनें बार जानकारी www.cybercrime.gov.in पर तुरन्त रिपोर्ट दर्ज करें । इसके अलावा आप नजदीक पुलिस स्टेशन जाकर भी साइबर हेल्प डेस्क की मदद भी ले सकते है । क्योकि अगर आप आप आपके साथ हुई ठगी बारे तुरन्त शिकायत उपरोक्त वेबसाइट या 1930 पर देते हो तो आपके गये पैसे वापिस आनें सम्भावना  उतनी जल्दी होती है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा आज की इस साइबर दुनिया में तरह-2 लोगो आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी करते है इसलिए किसी भी प्रकार लालच में ना आएं और ना ही अपनी निजी जानकारी ( नाम, मोबाइल नम्बर, ओटीपी, बैंक डिटेल) किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर करें ।

नशा वास्तव में व्यक्ति को ना केवल गर्त में धकेल देता है बल्कि का हंसता खेलता परिवार उजाड़ देता है डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 23 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशन में पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनानें हेतु बेहतर प्रयास किए जा रहे है जिस संबध में पुलिस द्वारा स्कूलो, कालौनियों तथा अन्य शहरी व ग्रामीण इलाको में नशे के खिलाफ जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठानें होगें तभी इस अभियान को नशे के खिलाफ कामयाब बनाया जा सकता है ।

इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि जिला पुलिस ऑपरेशन प्रबल प्रहार के माध्यम से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है और लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने अभियान चलाकर शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग की अपील भी की जा रही है ।

इस संबध में प्रबंधक थाना मन्सादेवी पंचकूला द्वारा कल दिनांक 22 जून को नशे बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके कालौनी में रहनें वालें सभी अभिवावको तथा बच्चो को नशे से होनें वालें दुष्परिणामों बारे जागरुक किया गया ।

इसके अलावा थाना प्रंबधको द्वारा अधिन क्षेत्र में मोजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग बुलाकर सन्देश दिया गया कि आज की युवा पीढ़ी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के प्रकोप को लेकर फसती जा रही है इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को निर्देश दिए गये कि गांव के अलग-अलग क्षेत्र के मोजिज व्यक्तियों तथा युवाओं की टीम बनाकर नशे पर लगाम लगाई जाए । और कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़वाकर पुलिस के हवाले किया जाएगा ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में नशा मुक्त करने और नशा तस्करी को जड़ से समाप्त करने के लिए ऑप्रेशन प्रबल प्रहार चलाया है जो कि बहुत ही सराहनीय है । नशा वास्तव में व्यक्ति को ना केवल गर्त में धकेल देता है बल्कि का हंसता खेलता परिवार उजाड़ देता है । इसके अलावा कहा कि नशा करनें वालों लोगो की पहचान कर उन्हे नशा छुडानें के लिए प्रेरित किया जाए और नजदीक नशा मुक्त केन्द्र में ले जाकर इलाज करवाया जाएं ।

*इस संबध में पंचकूला पुलिस द्वारा दिनांक 16 जून से लेकर 26 जून तक विशेष नशे खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के संबध में कल दिनांक 24 जून को समय 9.30 ए.एम पी.डबल्यु.डी रैस्ट हाऊस सेक्टर 01 पंचकूला में नशे के खिलाफ एक विशेष सेमिनार का आयोजन श्री राजीव अरोडा, आईएएस एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा के नेतृत्व में किया जायेगा ।*

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने किया सम्मानि

पंचकूला/ 23 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेंन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार 04 मामलों में सलिप्त आरोपी इनामी बदमाश अभ्यास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गुरुनानक कालौनी दफरपुर मौहाली को पकडनें हेतु पचंकूला पुलिस नें 5000/- रुपये का इनाम रखा हुआ था जिस आरोपी को इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम मेम्बर एएसआई संजीव कुमार, एएसआई धनी राम, मुख्य सिपाही रविन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही सिदार्थ तथा सिपाही अमित कुमार को तृतीय श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि सम्मान पाना जीवन की सबसे बडी उपलब्धि है जिसको पानें के लिए संघर्षरत रहना होता है और अच्छे कार्य करनें वालें पुलिसकर्मियो को आगे भी ऐसे ही सम्मानित किया जायेगा । इसके साथ ही कहा कि हर पुलिस कर्मी को अपनी डयूटी के प्रति सजग व ईमानदार होना चाहिए ।