कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :
जिला में कही भी किसी प्रकार का अवैध खन न होने पाए इसके लिए कठोर कदम उठाए जाए और अवैध खनन में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। अवैध खनन संभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की जाए।
यह आदेश उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने उपायुक्त कार्यालय में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों की बैठक में दिए। इस बैठक में जिला यमुनानगर में गांव ताजेवाला, बेलगढ़, कोहलीवाला, मांडेवाला, कन्यावाला, नैनावाली, डांडीपुर, बीबीपुर, घोड़ो पीपली, मोहिदीनपुर, नगली-32, भगवानपुर और भट्टूवाला में अवैध खनन की रोकथाम, पंचायती राज अधिनियम 1994 के प्रावधानो के अनुसार सरकारी भूमि/पंचायती भूमि को नुकसान पहुंचाने बारे व इस जमीन पर अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने बारे, सिंचाई विभाग द्वारा नदी के साथ लगाए गए तटबंधो की सुरक्षा, स्टडो को कोई नुकसान न हो जिससे नदी के पानी का प्राकृतिक प्रभाव प्रभावित न हो, तटो व स्टडो के पास खनन/अवैध खनन की रोकथाम, खनन कार्य के लिए ठेके पर दिए गए खनन ब्लॉक/स्टोन क्रेशर/स्क्रीनिंग प्लांट को शुरू करने से पहले पर्यावरण अनुमति लेने बारे, पर्यावरण की शर्तो की पालना हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कार्यालय द्वारा सुनिश्चित करने, खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनो मेंं ओवरलोडिंग की रोकथाम बारे तथा वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की नियमानुसार कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई और उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी पंचायती भूमि की निशानदेही करवाए और जीओ फैंसिंग करवाए ताकि पंचायती भूमि से कोई भी अवैध खनन न करने पाए। उन्होंने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वह माईनिंग जोनो में नियमित रूप से स्वयं चैकिंग करे और सभी अधिकारी आपस में समंवय से कार्य करे तथा सभी अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में डयूटी लगाए ताकि अवैध खनन को पूरी तरह से रोका जाए। उन्होंने अवैध खनन को रोकने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए और कही भी अवैध खनन न होने दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग, खनन विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अवैध खनन को रोकने में तथा ओवरलोडिंग पाए गए वाहनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने में कोई कोताही न बरते।
इस अवसर पर जगाधरी केे एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी सुभाष चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, ईटीओ रोहित शर्मा, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।