Dream of stopping brain drain from Punjab Dream to see maximum women in top management/leadership of the country Chandigarh The development of humanity is incomplete without women empowerment, the number of women leading in India is only 5%.Only 3000 children from Punjab appear in IIM exam every year, while the number of students who appear for IELTS is 600000. Soni Goyal of Bathinda has started the *Punjab 100* project with the aim of providing free expert coaching for admission to the graduate girls of Punjab in top management colleges of the country, whose free registration is being done till 17th June. There will be an eligibility test on June 19 and free training for these girls will be held for 9 months from July; These girls will prepare themselves for IIM Entrance Exam CAT by solving 10000 practice questions in these 9 months.Domicile of Punjab state or graduate girls studying in Punjab are eligible for Punjab 100.Soni Goyal, an old student of IIM Ahmedabad, has dream of achievement of the girls of his state Punjab at a place in the top leadership of the country which will be fulfilled in about 3 years.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220610-WA0032.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 15:44:352022-06-10 15:45:05 Punjab100 Dream of sending 100 needy girls of Punjab to country’s top management institutes in 3 years Sony Goyal of Bathinda cherished
पिछले वर्ष के मुकाबले करीब पच्चीस हजार ज्यादा छात्रों ने लिया दाखिला
छात्रों का सरकारी स्कूलों में बढ़ रहा भरोसा
बाकी कक्षाओं में भी बढ़ रहा रुझान
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सरकार और शिक्षा विभाग की पढ़ाई को लेकर बनाई जा रही नीतियों और योजनाओं का असर अब धरातल पर नजर आने लगा है।चाहे संस्कृति मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ाने की बात हो या स्मार्ट क्लासरूम की बात करें,प्रदेश के लगभग सभी सरकारी स्कूलों में इस बार पहली कक्षा के दाखिलों में भारी इजाफ़ा हुआ है।शिक्षा विभाग के प्रवक्ता की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार पिछले वर्ष की तुलना में करीब 24 हजार बच्चों के नए दाखिले हुए जो कि अपने आप मे ना केवल रेकॉर्ड है बल्कि अभिभावकों और छात्रों का सरकारी स्कूलों पर जो विश्वास बढ़ा उसका एक जीता जागता साक्ष्य भी है।पिछले वर्ष पहली कक्षा में कुल 49003 दाखिले हुए थे जबकि इस बार करीब 74 हजार नए दाखिले हुए हैं।दाखिलों की जिलावार संख्या इस प्रकार है
हालांकि इस बार सरकारी स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया में परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य करने की योजना शुरू की गई है जिसके चलते शुरुआत में एमआईएस पर डेटा अपलोड में कुछ समय लग रहा है,लेकिन मैन्युअल तौर पर स्कूलों में बड़े स्तर पर दाखिले किये जा रहे है और अभी भी दाखिले की प्रक्रिया निरन्तर जारी है।
फिलहाल विभाग की प्राइमरी कक्षाओं में स्मार्टक्लास रूम ,इंग्लिश मीडियम या फिर जोयफुल्ल एक्टिविटी और पढाई से अलग दूसरी गतिविधियां कराई जा रही है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।इन सब गतिविधियों और विभाग की अथक प्रयासों का नतीजा है कि अब अभिभावक बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल की ओर रुख कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-10-at-7.53.18-PM.jpeg551557Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 14:30:212022-06-10 14:30:33पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पहली कक्षा में हुए रिकॉर्ड दाखिले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व संस्कार भारती के संरक्षक पद्मश्री बाबा योगेंद्र 98 वर्ष की आयु में आज 10 जून, 2022 को प्रातः 8 बजे देवलोक गमन कर गए।
बाबा योगेंद्र ज़ी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे तथा उनका लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा था।
बाबा योगेंद्र कला तथा साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाली अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के संस्थापक थे तथा अनेक वर्षों तक राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे। कला क्षेत्र में आपके योगदान को देखते हुए वर्ष 2018 में भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया था। इसके अतिरिक्त भाऊराव देवरस सेवा सम्मान तथा अहिल्या बाई होलकर राष्ट्रीय पुरस्कार तथा अनेक पुरस्कारों से भी आप सम्मानित हुए थे।
बाबा योगेंद्र का जन्म 7 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गांधीनगर में हुआ था। बचपन में गांव में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने लगे। इसके बाद गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख से हुआ। संघ का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह प्रचारक निकले।
बाबा योगेंद्र गोरखपुर, प्रयाग, बरेली, बदायूं और सीतापुर में प्रचारक रहे। वर्ष 1981 में जब संस्कार भारती संगठन बना, तो बाबा योगेंद्र को उसके अखिल भारतीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। विश्व को भीमबेटका तथा सरस्वती नदी के मार्ग की जानकारी देने वाले पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर जी के साथ मिलकर उन्होंने कला साधकों के मन में राष्ट्रीय भावना के जागरण का कार्य लम्बे समय तक किया। उनके मार्गदर्शन में संस्कार भारती आज कला के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-10-at-7.53.18-PM.jpeg551557Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 14:26:272022-06-10 14:31:31वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्कार भारती के संरक्षक बाबा योगेंद्र का देवलोकगमन
पंजाब 100 3 सालों में पंजाब की 100 जरूरतमंद लड़कियों को देश की टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में भेजने का सपना बठिंडा के सोनी गोयल ने संजोया
पंजाब से ब्रेन ड्रेन रोकने का सपना अधिकतम महिलाओं को देश की टॉप मैनेजमेंट नेतृत्व में देखने का सपना चंडीगढ़ नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है , भारत में नेतृत्व करने वाली महिलाओं की संख्या सिर्फ 5% है।पंजाब से सिर्फ 3000 बच्चे हर वर्ष आई आई एम का एग्जाम में अपीयर होते हैं , जबकि आईलेट्स करने वाले बच्चों की संख्या 600000 है। पंजाब की ग्रेजुएट लड़कियों को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के उद्देश्य से संगरूर के सोनी गोयल ने पंजाब 100 प्रोजेक्ट की शुरुआत की है जिसकी फ्री रजिस्ट्रेशन 17 जून तक हो रही है। 19 जून को एलिजिबिलिटी का एग्जाम होगा व जुलाई से 9 महीने तक इन लड़कियों की मुफ्त प्रशिक्षण होगा ; इन 9 महीनों में 10000 प्रैक्टिस प्रश्नों को हल करके यह लड़कियां अपने आपको आईआईएमके एंट्रेंस एग्जाम कैट के लिए तैयार करें गी। पंजाब राज्य का डोमिसाइल या पंजाब में पढ़ रही ग्रैजुएट् लड़कियां पंजाब 100 के लिए एलिजिबल है।आईआईएम अहमदाबाद के ओल्ड स्टूडेंट सोनी गोयल ने अपने सूबे पंजाब की लड़कियों को देश के टॉप नेतृत्व में स्थान दिलाने के लिए यह सपना देखा है जो लगभग 3 सालों में पूरा हो जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220610-WA0032.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 14:20:592022-06-10 14:21:02
पंचकूला 10 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 जून को चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार के द्वारा एक गुमशुदा लडकी को ढुँढ कर उसके परिजन से मिलवाकर उसके परिजन को खुशी दी है इसके साथ चौकी बरवाला इन्चार्ज मुकेश कुमार नें
बताया कि दिनांक 02 जून को लडकी के परिजन नें पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी जो घर से बिना कुछ बताए कही चली गई है जिस शिकायत पर पुलिस चौकी इन्चार्ज नें ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज करके लडकी ढुँढकर हेतु बेहतर प्रयास करके 8 दिन के बाद लडकी को ढुँढकर उसके वारसान के हवाले किया गया । लडकी के परिजन नें लडकी को पाकर खुशी व्यकत करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया । इस अच्छे कार्य को पुलिस कमीश्रर नें भी सराहा ।
ट्रैफिक पुलिस नें ई-मशीन से 53 वाहन चालको के काटे चालान
पंचकूला 10 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा है जिस कार्यवाही के तहत ट्रैफिक पुलिस नें आज दिनांक 10 जुन का ट्रैफिक नाका लगाकर ट्रैफिक नियम, बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट, ओवर स्पीड के तहत 53 वाहन चालको के ई- इलैक्ट्रोनिक मशीन द्वारा चालान काट कर कुल 25500/- राशि वसूल की गई ।
इसके साथ वाहन चालको से ट्रैफिक पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि अगर ट्रैफिक किसी नियम की उल्लंघना करनें जुर्माना अदा कर सकते हो परन्तु अपनें परिवार को ये जिन्दगी दोबारा नही दे सकते इसलिए अपनीं सुरक्षा व परिवार की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए ट्रैफिक में कोई वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना जरुर करें ।
नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पंचकूला 10 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 जून 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार के द्वारा नगर परिषद कालका चुनाव को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था हेतु कालका-पिन्जोर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें पुलिस कर्मचारियो को विशेष रुप से निर्देश देते है कहा कि पुलिस की असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी की जा रही है इसके अलावा कालका-पिन्जोर क्षेत्र में 05 अतिरिक्ति नाकों द्वारा कडी निगरानी की जा रही है चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की । वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने बारें भी आमजन से अपील की है इसके साथ सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि नगर परिषद चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं । जिसके तहत आज कालका –पिन्जोर का फ्लैग मार्च निकाला गया है इसके कहा कि उन्होंने बताया का भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की । उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 13:39:012022-06-10 13:44:27Police Files Panchkula , May 2022
वाणिज्य विभाग, बीबीए और बीसीए द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ में बीकॉम, एमकॉम, बीबीए और बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई देने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ. सुरिंदर कौर, डॉ. उमा नारंग, एचओडी बीसीए और डॉ. मुकेश चौहान, एचओडी मैनेजमेंट ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आभा सुदर्शन, प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 का स्वागत किया. प्रिंसिपल सुदर्शन ने छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने और चमकने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें उनकी प्रतिभा के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अधिक शांत और संयमित रहना सीखना चाहिए और सभी स्थितियों को शांति और शांति से निपटने में सक्षम होना चाहिए। फेयरवेल पार्टी को छात्रों द्वारा प्रस्तुत कुछ दिलचस्प गीतों, नृत्यों और स्किट द्वारा चिह्नित किया गया था। समारोह का मुख्य आकर्षण निवर्तमान छात्रों द्वारा मॉडलिंग थी जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220610-WA0047.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 13:34:302022-06-10 13:34:43पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46, चण्डीगढ़ में फेयरवेल पार्टी आयोजित
चण्डीगढ़ : सैक्टर 45 स्थित बुड़ैल चौकी प्रभारी सुदेश कुमार के पुत्र गौरव डोगरा ने यूपीएससी में 597 रैंक प्राप्त किया है। सुदेश कुमार हिमाचल से हैं। इस तथ्य के मद्देनज़र हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ का एक शिष्टमण्डल ने समस्त हिमाचली भाईचारे की तरफ से उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी। वहीं चौकी इचांर्ज ने समस्त सदस्यों का मुँह मीठा करवा कर अपनी खुशी का इज़हार किया और अभिभावको के लिए संदेश दिया कि वह अपने बच्चों के क्रियाकलापों पर विशेष ध्यान रखें और उन्हे बेहतरीन जीवन के लिए प्रेरित करते रहें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220609-WA0080.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 13:32:162022-06-10 13:32:36हिमाचल महासभा ने बुड़ैल चौकी प्रभारी सुदेश कुमार के पुत्र की उपलब्धि पर सम्मानित किया
आज शुक्रवार 10 जून को हो रहे राज्यसभा चुनाव में राजस्थान के 6 विधायकों के मताधिकार संकट आ सकता था। सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल पिटिशन दायर की गई है। इस मामले की जल्द सुनवाई होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट इन 6 विधायकों के मताधिकार को रोक सकते हैं। अगर मताधिकार के प्रयोग को रोकने के बजाय इन विधायकों के मतों को मतगणना में शामिल नहीं किया जाए तो भी कांग्रेस के तीसरे प्रत्याशी की जीत मुश्किल हो जाएगी।
हरियाणा(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, :
राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव का मामला अब सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर आए सभी 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे। एडवोकेट हेमंत नाहटा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने मांग की है कि बसपा का कांग्रेस में विलय असंवैधानिक है। ऐसे में बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आने वाले सभी 6 विधायकों का कांग्रेस विधायक के रूप में राज्यसभा चुनाव में मताधिकार रोका जाए। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने से पहले हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी लेकिन, राजस्थान हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने से इंकार कर दिया।
राजस्थान में दिसंबर, 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। बसपा के टिकट पर जोगिंदर सिंह अवाना, लाखन मीणा, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, संदीप यादव, दीपचंद खेरिया और वाजिब अली ने चुनाव जीता था। सितंबर, 2019 में ये सभी 6 विधायक बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। विधायकों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को बसपा का विलय कांग्रेस में करने का आवेदन दिया था। कुछ दिनों बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद से इन्हें बसपा के बजाय कांग्रेस का विधायक कहा जाने लगा। हालांकि, भाजपा विधायक मदन दिलावर की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई। दिलावर ने कहा कि बसपा का कांग्रेस में विलय गैरकानूनी है। यह प्रकरण फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इनमें राजस्थान की 4, हरियाणा की 2, महाराष्ट्र की 6 और कर्नाटक की 4 सीटें शामिल हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे पहले वोट डाला। वहीं, महाराष्ट्र में डेढ़ घंटे में 50% मतदान हो गया है। 143 विधायक वोट डाल चुके हैं, इनमें 60 भाजपा के और 20 कांग्रेस के विधायक शामिल हैं।
राज्यसभा चुनाव वोटिंग से जुड़े अपडेट्स
जेल में बंद नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली, राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए याचिका में संशोधन करने को कहा है। मलिक की ओर से विधान भवन जाने के लिए पुलिस एस्कॉर्ट की मांग की गई थी।
पुणे से भाजपा विधायक मुक्ता तिलक को एम्बुलेंस में विधान भवन लाया गया।
महाराष्ट्र में BJP को हराने के लिए ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देने का फैसला किया। हालांकि, इसका फायदा शिवसेना को मिलेगा जिससे AIMIM दो-दो हाथ करती आई है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले राजस्थान बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने वोट डाले। CM अशोक गहलोत के बाद इन्हीं छहों विधायकों ने वोट डाले। कांग्रेस ने रणनीति के तहत ऐसा किया है। इन विधायकों को वोटिंग से रोकने सुनवाई होती, इससे पहले ही ये वोटिंग कर चुके। पढे़ें पूरी खबर…
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भाजपा का एक उम्मीदवार है जिसकी जीत तय है। सरप्लस वोट निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को दिए जाएंगे। बाकी उनको कौन समर्थन देगा, इस बारे में सुभाष चंद्रा ही जानते हैं।
राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने शिवसेना पर हमला बोला है। मनसे ने कहा है कि शिवसेना ने ओवैसी से समर्थन लिया, इससे उनका हिंदुत्व उजागर हो गया है। वे निजाम के वंशजों से भी समर्थन लेने में नहीं हिचकिचाते हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी के सभी उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा, हमारे पास पर्याप्त समर्थन है।
उधर राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने आमेर क्षेत्र में 12 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
पिंपरी चिंकवड के भाजपा विधायक बीमार होने के बावजूद मतदान करने निकले। भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वे आज सुबह एंबुलेंस से मुम्बई पहुंचे।
राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों में से दो कांग्रेस और एक भाजपा के खाते में जानी तय है। चौथी सीट पर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा के बीच टक्कर है। चूंकि राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार है। गहलोत विधायकों पर मजबूत पकड़ रखने वाले नेता हैं। उनकी पहुंच केवल कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों में ही नहीं बल्कि यहां तक कहा जाता है कि जरूरत पड़ने पर वह भाजपा विधायकों को भी तोड़ने का दमखम रखते हैं।
वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुभाष चंद्रा ने नाराज चल रहे विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। भाजपा की ओर से भी उनकी पूरी मदद की जा रही है।
CM अशोक गहलोत ने क्रॉस वोटिंग की आशंका को भांपते हुए एक-एक विधायक की नाराजगी दूर करने की कोशिश की है। इस सिलसिले में उन्होंने पिछले दिनों ताबड़तोड़ आदेश भी जारी किए।
ये है जीत का गणित: राजस्थान में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 41 विधायकों के वोट चाहिए। कांग्रेस से तीन उम्मीदवार मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी मैदान में हैं। तीनों उम्मीदवारों के लिए 123 विधायकों के वोट जरूरी हैं, जबकि सरकार के पास अभी 126 विधायकों का समर्थन है, जिसमें से 107 कांग्रेस के हैं। जब तक नाराज या निर्दलीय विधायक इधर उधर नहीं जाते, तब तक कांग्रेस की जीत तय है।
आठ निर्दलीय विधायक नाराज माने जा रहे हैं, जिनके खिसकते ही तीसरे प्रत्याशी की हार तय है।
उधर, भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी की भी जीत तय है, क्योंकि भाजपा के पास 71 विधायक हैं। 41 वोट मिलते ही तिवाड़ी जीत जाएंगे, जबकि भाजपा के 30 विधायक निर्दलीय सुभाष चंद्रा के लिए वोट करेंगे। चंद्रा को 3 RLP विधायकों का भी समर्थन हासिल है। उन्हें केवल 8 विधायकों की दरकार है। जयपुर में कैंप करके वे विधायकों का समर्थन जुटाने में लगे हैं।
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होना है। यहां एक सीट पर BJP की जीत तय है, जबकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला है।
राजस्थान की तरह ही शर्मा को BJP का समर्थन हासिल है। उन्हें जीतने के लिए 31 वोट चाहिए। उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस से नाराज चल रहे विधायक उनके पक्ष में मतदान करेंगे। कार्तिकेय शर्मा के पक्ष मे एक और बात ये है कि उनके पिता विनोद शर्मा का हरियाणा में काफी गहरा प्रभाव रह चुका है। वे कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे थे।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन तभी जीत सकते हैं, जब उन्हें कांग्रेस के कुल 31 विधायकों में से 30 का वोट मिल जाए, लेकिन कांग्रेस में जिस तरह की गुटबाजी हावी है, उससे माकन की राह आसान नजर नहीं आती।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय को दुष्यंत चौटाला की JJP के 10 विधायकों और BJP के बचे 10 विधायकों के वोट मिलने की पूरी संभावना है। 7 निर्दलीय और कांग्रेस के नाराज विधायकों की मदद से कार्तिकेय बाजी पलट सकते हैं।
महाराष्ट्र : एक सीट के लिए शिवसेना-भाजपा में घमासान
महाराष्ट्र में वैसे तो 6 सीटों पर चुनाव होने हैं, लेकिन कांटे की टक्कर केवल एक सीट पर देखने को मिलेगी। राज्यसभा सीट के चुनाव में एक-एक उम्मीदवार को जीतने के लिए कुल 42 वोटों की जरूरत पड़ेगी।
BJP के पास 106 विधायक हैं, जिसके बल पर पार्टी आसानी से दो सांसद जिता लेगी। वहीं शिवसेना, NCP और कांग्रेस के एक-एक सांसद जीत जाएंगे।
इसके बाद महाविकास अघाड़ी (महाराष्ट्र सरकार गठबंधन) और BJP के पास कुछ अतिरिक्त वोट बचेंगे, लेकिन ये वोट इतने ज्यादा नहीं होंगे कि राज्यसभा के छठे सदस्य का चुनाव आसानी से हो सके। गठबंधन के अतिरिक्त वोट शिवसेना के प्रत्याशी को मिलने तय हैं। शिवसेना ने कोल्हापुर जिलाध्यक्ष संजय पवार को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, BJP ने कोल्हापुर के धनंजय महादिक को तीसरा उम्मीदवार बनाया है। महादिक के पक्ष में 7 निर्दलीय विधायक भी होंगे। दो सीटों पर प्रत्याशियों को जिताने के बाद पार्टी के पास 29 वोट बचेंगे। महादिक के पास फिलहाल 36 वोट (7 निर्दलीय मिला कर) हैं, जबकि 6 वोट कम पड़ रहे हैं।
वहीं महाविकास आघाडी सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि उनके पास 41 वोट हैं और केवल एक वोट मैनेज करना होगा, जो बड़ी बात नहीं है।
कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस और भाजपा ने एक-एक अतिरिक्त प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, जिससे चौथी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
कांग्रेस ने पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश, अल्पसंख्यक नेता मंसूर अली खान को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता जग्गेश और कर्नाटक के MLC लहर सिंह सिरोया को मैदान में उतारा है।
जनला दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस से रियल एस्टेट कारोबारी डी कुपेंद्र रेड्डी उम्मीदवार हैं।
224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के पास 70 विधायक हैं, वहीं भाजपा के पास 121 विधायक हैं और जेडीएस के पास 32 MLA हैं।
कर्नाटक में प्रत्येक उम्मीदवार को जीतने के लिए 45 विधायकों के वोट चाहिए। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा आसानी से चार में से दो सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के हाथ एक जीत आ सकती है।
32 विधायकों के साथ जेडीएस के पास राज्यसभा सीट जीतने के लिए संख्या नहीं है। ऐसे में चौथी सीट के लिए भी कर्नाटक में दिलचस्प नतीजे आने की संभावना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/mayawati_ashok_gehlot_story_1595786116_4.jpg475845Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 07:46:572022-06-10 07:48:09राज्य सभा चुनाव : सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई से पहले बसपा के विधायकों ने वोट डाले
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी बड़ा सस्पेंस खत्म हो गया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने शुक्रवार को दी है। राज्य में AIMIM के दो विधायक हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 सीटों पर मतदान होना है। यहां सात उम्मीदार मैदान में हैं। जलील ने मुंबई स्थित ट्राइडेंट होटल में शिवसेना नेताओं एकनाथ शिंदे, अनिल परब, अनिल देसाई, अरविंद सावंत और पार्टी पदाधिकारी मिलिंद नारवेकर से मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यसभा के दो वोट के बदले में शिवसेना मंत्री सभी शर्तें मानने तैयार हो गए हैं।
हिन्दू हृदय सम्राट बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने कॉंग्रेस के म्मीदवार को जिताने के लिए असदुद्दीन ओवैसी का हाथ थामा
चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा। इस बीच बड़ा अपडेट यह भी है कि महाराष्ट्र में भाजपा को हराने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान किया है। AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है। AIMIM महाराष्ट्र के 2 विधायकों को कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन में वोट
एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में महाविकास अघाड़ी (MVA) को वोट देगी। हमारे दो विधायकों को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने को कहा गया है।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि मदद के बदले सरकार के सामने कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। AIMIM सांसद ने कहा, ‘हमने हमारे विधायकों के क्षेत्र धुलिया और मालेगांव में विकास से जुड़ी कुछ शर्तें रखी हैं। साथ ही MPSC में अल्पसंख्यक सदस्य को नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय को बढ़ाने की भी मांग की है।’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/images.jpg194259Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 05:38:522022-06-10 05:39:55महाराष्ट्र में बड़ा सस्पेंस खत्म, वोटिंग से पहले MVA के समर्थन में आई AIMIM
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटःआज निर्जला एकादशी व्रत है। (स्मार्त्त) इस बार निर्जला एकादशी व्रत 10 जून को रखा जाएगा। हालांकि एकादशी तिथि 10 और 11 जून दोनों दिन है। निर्जला एकादशी व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत करने से बाकी सभी एकादशी का पुण्य प्राप्त होता है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः ज्येष्ठ़,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः दशमी प्रातः 07.27 तक है,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः चित्रा रात्रि 03.37 तक है,
योगः वरीयान रात्रि 23.35 तक।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।
करणः गर,
सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.15 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Panchang-friday-final.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-10 02:14:252022-06-10 02:15:03पंचांग 10 जून 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.