In continuation to our efforts for enhancing customer experience, Tata BlueScope Steel launched DURASHINE Galleria – a unique concept store for all your roofing needs, in the heart of Nerchowk, Mandi, Himachal Pradesh on 8 June 2022. DURASHINE is the retail arm of Tata BlueScope Steel, that manufactures and markets premium roof and wall cladding products including accessories, and solutions. DURASHINE Galleria is a full range dealership under the aegis of the company’s authorised dealer – M/s Naina Industries.
During the launch of the store, Mr. Anoop Kumar Trivedi, Managing Director Tata BlueScope Steel said, ‘Increasing our footprints while getting closer to our customers, is the ultimate objective of setting up these experiential centres across India. Enabling greater customer centricity through DURASHINE touch points not only reiterate our agility but also brings in novelty for in-store experience.”
While speaking on this occasion, Mr. CR Kulkarni, Vice President – Solution Business, Tata BlueScope Steel said, “This flagship store offers integrated communication for the brand, displaying complete range of key products in vibrant colours of roof and wall cladding options, tiles, liner panel for false ceilings and partitions, innovative products like Woodline for superior aesthetics and Coolshield (insulated sheets). Galleria also offers interactive zones in engaging formats for overall customer involvement. Today customers are more discerning and demand product experience before purchase decision, and this is a great avenue for ensuring they make the right choice.”
DURASHINE Galleria will fulfil the need for anyone looking for amazing aesthetics, excellent thermal efficiency, and exemplary colour durability. With great weatherability, structural strength and ambient interiors through its innovative solutions, DURASHINE is all set to spread its value within the HP market. About Tata BlueScope Steel :-
Tata BlueScope Steel is an equal joint venture between Tata Steel & BlueScope Steel and is a market leader in the field of coated steel, steel building solutions and related building products. The Company operates in the Asia Pacific region. Tata BlueScope Steel maintains high standards in Safety, Health and Environment and has been certified by Underwriters Laboratory Inc. for ISO 9001: 2008 as well as by M/s. UL MSS India for the ISO 14001 & OHSAS 18001 certifications. Tata BlueScope Steel’s core values are Safety, Trust, Human Dignity and Excellence. The company consistently works towards “Creating Your New World in Steel!”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-08-at-6.10.16-PM.jpeg9281392Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 12:51:262022-06-09 12:51:30Tata BlueScope Steel launches Durashine Galleria in Ner Chowk (Mandi) Himachal Pradesh
· Punjab and UP to face off in hockey boys’ finals
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula (Haryana), June 9 :
Maharashtra reaffirmed their primacy in athletics, clinching three out of four sprint titles here on Thursday to open the race for the Khelo India Youth Games championship.
Their impressive haul of eight gold, three silver and a bronze medal in track and field has narrowed the gap at the top of the table, with their 29 gold just one short of Haryana’s 30 after the day’s morning session.
Sudeshna Shivankar led from start to finish to clock 24.29 seconds to clinch the Girls 200m gold in style, well ahead of state-mate Avantika Narale to complete a hat-trick of sprint titles. She had run away with two gold earlier, first in the Girls 100m and then in the 4x100m relay to underline her supremacy.
Aryan Kadam (21.82 seconds) bagged the Boy’s 200m title while the quartet of Riya Patil, Pranjali Patil, Vaishnavi Kature and Shiveccha Patil sped away to the 4x400m gold. They clocked 4:02.76 and trumped second-placed Punjab by over 50 metres.
Madhya Pradesh’s Arjun Waskale also completed a double, annexing the Boys 3000m title in 8:37.62 after his exploits in the 1500m on the opening day of the competition.
Tamil Nadu’s Pradeep Senthilkumar (1:49.83) improved on N Sreekiran’s previous mark by almost a second to take the 800m gold ahead of Haryana’s Somnath Chauhan (1:51.63).
Supriti Kachhap of Jharkhand also registered a new mark, clocking 9:46.14, in the Girls 3000m version. The previous mark was held by Seema M (9:50.54).
Elsewhere, Punjab set up a summit clash with Uttar Pradesh in the Boy’s hockey final. Punjab hammered Jharkhand 3-0 in the first semifinal while Uttar Pradesh got the better of Odisha 3-2 in a close encounter.
UP captain Sharda Nand Tiwari scored the winner three minutes from time with a drag-flick after Odisha had fought back to level the scores four minutes into the start of the second half. Arun Sahani had scored a brace to put UP ahead by the 17th minute.
+81kg: G: M. Martina Devi (Manipur) 186, S: K. Oviya (Tamil Nadu) 164, B: R. Gayathri (Andhra Pradesh) 160
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/The-medallists-of-the-4X400-Girls-Relay-event-of-the-Khelo-India-Youth-Games.-Maharashtra-won-the-gold.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 12:45:212022-06-09 12:45:23Maharashtra rule athletics with 8 gold
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 9 जून :
रानुला से पीड़ित एक 11 वर्षीय बच्चे का , जो जीभ की सतह के नीचे धीरे-धीरे मास बढ़ने से पीड़ित था , का हाल ही में मोहाली के आईवी अस्पताल में सफलतापूर्वक इलाज किया गया।
आईवी मोहाली में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ नवदीप कौर बोपाराय जिन्होंने बच्चे का इलाज किया, ने बताया कि बढ़े हुए मास के कारण जीभ की मूवमेंट में बाधा आ रही थी जिससे बच्चा स्पष्ट बोलने में परेशानी झेल रहा था और उसे खाना निगलने में भी दिक्कत हो रही थी।
रानुला आमतौर पर बच्चों और युवा वयस्कों में होता है। रैनुला एक अतिरिक्त सिस्ट है और यह एक प्रकार का म्यूकोसेले होता है जो मुंह के तल पर पाया जाता है। एक रैनुला कई सेंटीमीटर व्यास के बड़े घाव में विकसित हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप जीभ की ऊंचाई बढ़ जाती है और संभवतः निगलने में हस्तक्षेप होता है ।
ओरल और प्लंगिंग रानुला यदि बड़े हैं तो निगलने, बोलने या चबाने को प्रभावित कर सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप वायुमार्ग में रुकावट हो सकती है। डॉ नवदीप कौर बोपाराय ने बताया कि बहुत ही दुर्लभ थोरैसिक रैनुला श्वसन क्रिया बाधा डाल सकता है जोकि जीवन के लिए खतरा हो सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Photo.jpg812700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 12:32:562022-06-09 12:33:57रानुला से पीड़ित 11 वर्षीय बच्चे का सफलतापूर्वक इलाज किया गया
करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 8 जून 22 :
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर प्रगतिशील विभिन्न प्रकार के विकास तथा निर्माण कार्यों एवं रेल परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन तथा राज्य सरकार के साथ सामंजस्य द्वारा पूर्ण किये जाने वाले रेल कार्यों एवं परियोजनाओं के यथासमय समापन सहित संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को रेलवे के महाप्रबंधक उत्तर श्री आशुतोष गंगल का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ।
निरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस महाप्रबंधक ने मुख्यालय के अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक लखनऊ श्री सुरेश कुमार सपरा के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की एवं राज्य सरकार एवं रेलवे के आपसी सामंजस्य एवं सहयोग द्वारा पूर्ण किये जाने वाले रेल कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होने उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा से भी भेंट की एवं उन्हें अयोध्या स्टेशन भवन के नवनिर्माण, जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेलखंड के दोहरीकरण, रोड ओवर ब्रिज सहित अन्य परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा राज्य सरकार की ओर से इन समस्त कार्यों के सुचारू संपादन हेतु रेलवे को आश्वासन दिया, साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ0 देवेन्द्र सिंह चौहान से भी भेंट की एवं डायल 112 के कार्यालय का अवलोकन किया एवं वहां की कार्यप्रणाली से अवगत हुए।
महाप्रबंधक ने मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में पहुंचकर सर्वप्रथम मंडल द्वारा प्रस्तुत संरक्षा प्रेजेंटेशन एवं 16 स्टेशनों पर मैकेनिकल इंटरलॉकिंग बदले जाने से सम्बंधित विभाग द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कियाए इसके उपरान्त आर.वी. एन.एल. एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त वार्ता करते हुए रेल दोहरीकरण की दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा अपने सुझाव एवं निर्देश दिए।०0०
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220608-WA0046.jpg631640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 02:46:032022-06-09 02:46:38अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास पर रेलवे जीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में चर्चा
करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 8 जून 22 :
श्री माहेश्वरी समाज के जेठमल मूंधड़ा ने सार्वजनिक पार्क और पुस्तकालय बनाया। वर्तमान में नगरपालिका ने उसे कचरा घर और कचरा वाहन स्टोर बनाया हुआहै।
महेश नवमी की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ इस समाज से मेरी अपील है कि नगरपालिका के कब्जे कबाड़घर से इसको मुक्त कराए।
समाज के लोग महेश नवमी पर समारोह मनाते हैं, समारोह में सभी एकत्रित होते हैं। श्री माहेश्वरी सदन से 100 कदम दूरी पर यह पार्क है। नगरपालिका ने इसकी जो दुर्दशा बना रखी है उसे देखें और कब्जा मुक्त कराने का संकल्प लेकर कार्यवाही करें।
समाज में उच्च शिक्षित,चार्टेड एकाउंटेंट, पत्रकार, डाक्टर,उद्योग पति,व्यवसायी,शिक्षक आदि हैं। समाज का प्रभावशाली संगठन है। सभी से अपील है कि नगरपालिका पार्क से मुक्त कराएं। यह पार्क ही रहे। नगरपालिका को लगातार लिखा गया है। समाचार पत्रों में खबरें छपी है, लेकिन नगरपालिका अपने रवैये को सुधार नहीं रही। इसका एक ही कारण है कि समाज नहीं चेता और दबाव नहीं दिया। नगरपालिका बोर्ड को फटकार नहीं दी। रिक्वेस्ट, निवेदन, प्रार्थना की शब्दावली वाले पत्रों की जरूरत नहीं नोटिस दें।
मैने दो साल से पत्र व लेख दिए मगर पालिका बोर्ड और चैयरमैन ओमप्रकाश कालवा पूरी तरह से अनदेखी कर रहे हैं। नगरपालिका का कार्य सुधार करना सुरक्षित करना विकसित करना होता है,नष्ट करना स्वरूप बिगाड़ना नहीं होता।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस शर्मनाक हालत पर पर्यावरण दिवस पर पत्र भेजा कि इसे कचरा घर से मुक्त कराएं। यह पत्र 5 जून को भेजा था जो कार्यवाही के लिए 6 जून को रजिस्टर में दर्ज हो गया है। नगरपालिका को हर हालत में पार्क खाली करना होगा।
सर्वोत्तम यह रहेगा की पार्क खाली कराने में समाज का नाम ही पावर बने,इसलिए महेश नवमी की बधाई और शुभकानावों सहित अपील कर रहा हूं कि समाज की ओर से ही नोटिस दिया जाए व कार्यवाही होनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/park.jpg510720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 02:37:122022-06-09 02:38:43जेठमल मूंधड़ा पार्क सूरतगढ़ शहर की शान को नगरपालिका ने कचरा घर बनाया: माहेश्वरी समाज जागो
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
09 जून 2022 :
दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों का साथ राहत देगा। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
सेहत अच्छी रहेगी। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
सेहत बढ़िया रहेगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जून 2022 :
आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/guruvaar-rashifal.jpg156323Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 02:26:182022-06-09 02:27:48राशिफल, 09 जून 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटःश्री गंगा दशहरा पर्व है : हर साल ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का शुभ पर्व मनाया जाता है। इस साल गंगा दशहरा 9 जून, गुरुवार को है। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना का विधान है। इस दिन घर के मुख्य दरवाजे में द्वार पत्र लगाने की भी परंपरा है। इस दिन हर व्यक्ति को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर द्वार पत्र लगाना चाहिए। मान्यता है कि द्वार पत्र लगाने से बहुत अधिक लाभ होता है। मां गंगा का उद्गम स्थान गंगोत्री, उत्तराखंड में है। गंगा दशहरा के पावन दिन उत्तराखंड के हर घर के मुख्य दरवाजे में द्वार पत्र लगाने की परंपरा है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः ज्येष्ठ़,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः नवमी प्रातः 08.22 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः हस्त अरूणोदयकाल 04.26 तक है,
योगः व्यातिपात रात्रि 01.49 तक।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
करणः कौलव,
सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः कन्या,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.14 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Guruvaar-Panchang.jpg504896Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 02:13:122022-06-09 02:14:30पंचांग 9 जून 2022
हर साल ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का शुभ पर्व मनाया जाता है। इस साल गंगा दशहरा 9 जून, गुरुवार को है। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना का विधान है। इस दिन घर के मुख्य दरवाजे में द्वार पत्र लगाने की भी परंपरा है। इस दिन हर व्यक्ति को अपने घर के मुख्य दरवाजे पर द्वार पत्र लगाना चाहिए। मान्यता है कि द्वार पत्र लगाने से बहुत अधिक लाभ होता है। मां गंगा का उद्गम स्थान गंगोत्री, उत्तराखंड में है। गंगा दशहरा के पावन दिन उत्तराखंड के हर घर के मुख्य दरवाजे में द्वार पत्र लगाने की परंपरा है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ :
सृष्टि के निर्माताब्रह्माजी के कमंडल से राजा भागीरथ द्वारा देवी गंगा के धरती पर अवतरण दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है। पृथ्वी पर अवतार से पहले गंगा नदी स्वर्ग का हिस्सा हुआ करती थीं। गंगा नदी को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता है, इस कारण उन्हें सम्मान से माँ गंगा अथवा गंगा मैया पुकारते हुए माता के समान पूजा जाता है।गंगा दशहरा के दिन भक्त देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं और दान-पुण्य, उपवास, भजन और गंगा आरती का आयोजन करते हैं। मान्यता है इस दिन मां गंगा की पूजा करने से भगवान विष्णु की अनंत कृपा प्राप्त होती है। हिन्दू धर्म में तो गंगा को देवी मां का दर्जा दिया गया है। यह माना जाता है कि जब मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुईं तो वह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी, तभी से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान समय में भौतिक जीवन जी रहे मनुष्य से जाने अनजाने जो पाप कर्म हो जाते हैं उनकी मुक्ति के लिए मां गंगा की साधना करनी चाहिए। कहने का तात्पर्य है जिस किसी ने भी पापकर्म किये हैं और जिसे अपने किये का पश्चाताप है और इससे मुक्ति पाना चाहता है तो उसे सच्चे मन से मां गंगा की पूजा अवश्य करनी चाहिये। इस वर्ष लॉकडाउन और कोरोना को देखते हुए घर मे ही स्वच्छ जल में थोड़ा गंगा जल मिलाकर मां गंगा का स्मरण कर उससे भी स्नान कर सकते हैं।
दुनिया की सबसे पवित्र नदियों में एक है गंगा। गंगा के निर्मल जल पर लगातार हुए शोधों से भी गंगा विज्ञान की हर कसौटी पर भी खरी उतरी विज्ञान भी मानता है कि गंगाजल में कीटाणुओं को मारने की क्षमता होती है जिस कारण इसका जल हमेशा पवित्र रहता है। हमारी सनातन संस्कृति में गंगा को मां का स्थान दिया गया है। सदियों से समस्त मानव समाज इस मां रूपी पवित्र जल का उपयोग करता है और हमें इसके लिए अपनी गंगा मां का कृतार्थ होना चाहिए किन्तु पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश में विकास के नाम पर जिन प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध दोहन किया गया है, उनमें गंगा नदी-जल के साथ कई प्रदूषित तत्व मिलाए गए और मिलाये जा रहें हैं।
हमें समझने की आवश्यकता है कि गंगा केवल जलधारा ही नहीं अपितु जनजीवन और लोक-संस्कृति का अभिन्न अंग हैं। गंगा सभ्यताओं एवं संस्कृतियों के साथ-साथ विकास की भी जननी रही हैं। वर्तमान समय में जल संकट एक गंभीर समस्या है। देश के कई राज्यों में ग्रीष्मकालीन समय आते ही यह भयावह होने लगता है क्योंकि हमने अपनी बूँद-बूँद सहेजने वाली पूर्वजों की जल-संस्कृति को तिलांजलि दे दी है वर्तमान समय में जल की दोहरी समस्या है एक तो पर्याप्त मात्रा में पेयजल बचा नहीं है और जो बचा हुआ है उसका रूप-रंग और स्वाद तेजी से बदल रहा है और इन परिस्थितियों के लिए जिम्मेदार एकमात्र इंसान है और हमें इस बात को गम्भीरता से समझना होगा।
ज्योतिष शास्त्र में चन्द्रमा जल तत्व का कारक है यदि हम अपने दैनिक जीवन में जल को दूषित करेंगे, जल का संरक्षण नहीं करेंगे तो हमारा मन अशान्त और चित्त दूषित होगा और हमारा जीवन अशान्त होगा। इसलिए गंगा को प्रदूषण से बचाकर हम अपने कुंडली में चन्द्र ग्रह को मजबूत कर सकते हैं और अपने चित्त को प्रसन्न और स्वस्थ रह सकते हैं। गंगा दशहरा में हम सभी को यह संकल्प लेना होगा गंगा की सफाई, स्वच्छता में हम सभी पूर्ण सहयोग करेंगे क्योंकि गंगा की सफाई हेतु हम सबका एकीकृत होना वर्तमान की एक बड़ी ज़रूरत है। और सही मायने में यही मां गंगा की सच्ची सेवा और उपासना होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Ganga-Dashahra-4.jpg8081280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-09 02:02:492022-06-09 02:07:23गंगा दशहरा 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.