सभी विद्युतकर्मी गुमनाम क्रोना योद्धा : संजय बतरा

यैस वुई कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने एक्सईएन सोमबीर को अंग वस्त्र ओढा कर सम्मानित किया।


करनाल के हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यलय में यैस वुई कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने सीनियर वाइज चेयरमैन मनोज काठपाल के साथ एक्सईएन सोमबीर के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और अंगवस्त्र औढ़ाकर सम्मानित किया।संजय बतरा ने बताया कि विद्युत विभाग के सभी क्रोना योद्धा कर्मचारियों ने चुपचाप गुमनामी से कोरोना महामारी में जिम्मेदारी के साथ अपनी अग्रिणी भूमिका निभाई है और बिजली की सुचारु सप्लाई के साथ साथ अपनी जान की परवाह किए बिना सभी शिकायतों निपटारन करना बहुत ही बढ़िया तरीके से किया है, जिससे लोगों को लोकडाऊन में अपने घर में समय बिताना सुलभ हो पाया और लोगों अपने जीवनयापन के कार्य और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर पाए। बैठक में यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने उनके द्वारा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक्सईएन सोमबीर और विभाग के संज्ञान में लाई गई समस्याओं, शिकायतों को तुरंत और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने हेतु धन्यवाद किया। इस बैठक में शहर के लोगों को विद्युत विभाग से संबंधित कार्यों में आ रही समस्याओं बारे विस्तृत चर्चा भी की गई।एक्सईएन सोमबीर ने उपरोक्त समस्याओं को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निदान करवाने का आश्वासन भी दिया और कहा कि इस सम्मान से उन्हें और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को और अधिक सामर्थ्य से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री योजनाओं के लाभार्थियों से किया संपर्क

चण्डीगढ़ :

आज भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा “8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण” कार्यक्रम के तहत प्रदेश महिला मोर्चा की स्थानीय अध्यक्ष सुनीता धवन एवं कार्यक्रम की संयोजक व प्रदेश महासचिव रुबी गुप्ता, प्रदेश भाजपा सचिव दीपक मल्होत्रा एवं बहन सखी के नेतृत्व में चण्डीगढ़ के विभिन्न स्थानों पर लाभार्थियों के साथ सम्पर्क अभियान चलाया गया।
सेक्टर 49 में जिला प्रधान रिंकू सिन्हा, धनास कॉलोनी में प्रदेश सचिव श्रीमती नीलम साहा, सेक्टर 32 एवं राम दरबार में जिला प्रधान सोनम वर्मा, सेक्टर 20 में श्रीमती विमला गुप्ता द्वारा  “8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण” कार्यक्रम के जनसंपर्क अभियान आयोजित किए गए। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए उन्हें दुआएं भी प्रदान की। इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की  योजनाओं के के बारे जागरूक किया गया एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से भेंट कर संपर्क स्थापित किया गया।    
प्रदेश महासचिव एवं कार्यक्रम अभियान की संयोजक रूबी गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरवशाली  “8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण”  कार्यक्रम का जनसंपर्क अभियान 14 जून तक चंडीगढ़ के प्रत्येक सेक्टर, कॉलोनी गांव, में आयोजित केंद्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण के किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर संपर्क किया जाएगा।

चंडीगढ़ कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, एक और पार्षद गुरचरण सिंह काला हुए भाजपा में शामिल

दिसंबर में निगम चुनाव में कांग्रेस 8 सीटें जीती थी। हरप्रीत बबला के जाने के बाद 7 सीटें रह गई थी और अब 6 पार्षदों के साथ कांग्रेस हाउस में आएगी। हाल ही में भाजपा ने कांग्रेस के एक सचिव अजय शर्मा समेत हजार के लगभग कार्यकर्ताओं को भाजपा जॉइन करवाई थी। यह सब शहर की सांसद किरण खेर की मौजूदगी में हुआ था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद का कहना है कि कांग्रेसी पार्टी की नीतियों से तंग आकर भाजपा में आ रहे हैं और उनका स्वागत है। एक और कांग्रेसी पार्षद के भाजपा में आने से सांसद का वोट मिला भाजपा के 15 वोट हो गए हैं। वहीं आप पहले से ही 14 पर बनी हुई है। कांग्रेस के 6 और शिरोमणि अकाली दल का भी 1 पार्षद है।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 8 जून :

  एक तरफ जहां कांग्रेस की पंजाब इकाई से नेता बीजेपी में आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ इकाई का भी यही हाल है। यानि पंजाब कांग्रेस के साथ-साथ चंडीगढ़ कांग्रेस के भी नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के लिए नेताओं का यूं जाना एक बड़े झटके की बात है। फिलहाल तो खबर चंडीगढ़ से ही है, जहां कांग्रेस के गिनती के पार्षदों में एक और पार्षद कम हो गया है। अब इस पार्षद ने बीजेपी में दाखिला ले लिया है।

आज एक और कांग्रेसी पार्षद गुरचरण जीत सिंह काला भाजपा में शामिल हो गए। वह 20 नंबर वार्ड से जीते थे। सेक्टर 33 स्थित भाजपा के कमलम दफ्तर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद और शहर की सांसद किरण खेर एवं मेयर सर्बजीत कौर की मौजूदगी में आज उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अरुण सूद ने बताया कि गुरचरण जीत सिंह काला ने भाजपा में घर वापसी की थी। वर्ष 2006 और 2008 में भाजपा के प्रदेश किसान मोचा के महामंत्री रहे हैं। किसी कारणवश काला ने इस बार कांग्रेस की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ा था। वह जीते भी थे। शहर की मेयर ने सबसे पहले उनके ही वार्ड हल्लोमाजरा में विजिट किया था। यहां विकास कार्यों की रुपरेखा तैयार की गई। हालांकि काला की ही पार्टी कांग्रेस ने और आप ने उनके क्षेत्र के विकास कार्यों के एजेंडों का विरोध किया। हालांकि भाजपा ने एजेंडे के पक्ष में वोटिंग की। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने घर वापसी की है।

बता दें कि 2 दिन पहले भी कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। उसके बाद से कांग्रेस के कई नेता भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह उनकी ओर से कोई भी अभियान नहीं चलाया गया बल्कि कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

कांग्रेस के एक और पार्षद के भाजपा में आने से पार्टी की स्थिति मजबूत हो गई। भाजपा अगले साल होने वाले मेयर चुनाव को देखते हुए दूसरे दलों के पार्षदों को पार्टी में शामिल करवा रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के कुछ और नेताओं और पार्षद को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी। इस समय मेयर चुनाव के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी के 14-14 वोट हैं, भाजपा को मेयर का चुनाव जीतने के लिए इससे अतिरिक्त वोटों की जरूरत है।

इसलिए भाजपा दूसरे दलों के पार्षदों पर नजर गड़ाए हुए हैं। वही कांग्रेस अपने नेताओं को भाजपा में शामिल होने से नहीं रोक पा रही। क्योंकि कांग्रेस में गुटबाजी खूब हावी है। इस समय कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की भी चर्चा जोरों पर है। बीते साल दिसंबर में हुए नगर निगम चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस नेता दविंदर सिंह बबला पार्षद पत्नी हरप्रीत कौर के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। हरप्रीत को बबला इस समय नगर निगम की पार्षद हैं। बबला के भाजपा में शामिल होने के बाद ही भाजपा मेयर का चुनाव जीत पाई थी। इस समय बबला कांग्रेस को निरंतर डेंट (नुकसान) डाल रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करवा रहे हैं। जबकि किसी समय बबला कांग्रेस में रहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के काफी करीबी थे।

दिसंबर 2021 में हुए नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 8 पार्षद जीते थे। बबला के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पास 7 पार्षद रह गए थे। अब एक और पार्षद भाजपा में शामिल हो रहा है, ऐसे में कांग्रेस के छह पार्षद ही नगर निगम में रह जाएंगे। एक के बाद एक सीनियर नेता भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है।

Seminar “Defence & Warfare: Emerging Paradigms” organized at P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 8, 2022

Department of Defence and National Security Studies (DDNSS), Panjab University and Panjab University Institute of Social Sciences Education and Research (PU-ISSER) in collaboration with Indian Council of Social Science Research (ICSSR) organised a Seminar on June 8, 2022. The Seminar on the theme “Defence & Warfare: Emerging Paradigms” was held at ICSSR Complex, Panjab University, Sector 14, Chandigarh.

The Key Speakers of the Seminar were Col. Nitn Chandra (retd.) and Maj. Gen. Amarjit Singh (retd.). Col. Nitin Chandra spoke on Space based Imagery Intelligence (IMINT) signatures of Military Targets. Maj. Gen. Amarjit spoke about the sixth generation of Warfare, the current way of conducting warfare as we see around us today. 

Dr. Jaskaran Waraich, Chairperson of Department of Defence and National Security Studies, Panjab University welcomed the delegation and introduced the theme. Prof. Sanjay Kaushik, Director of Indian Council of Social Science Research (ICSSR) delivered the opening remarks. He highlighted the relevance of the topics to be discussed and spoke about how the defence and security paradigms are changing across the world. 

Col. Chandra explained how satellite imagery is used to identify enemy military targets. He also explained how some of this imagery may be misinterpreted and discussed the best practices on how to analyse satellite imagery using open source systems 

Gen. Amarjit explained how warfare, now, is not limited to Kinetic means anymore but is increasingly involving NBIC(Nano, Bio, Info, Cognitive) Sciences. Everyone, be it a soldier or an ordinary citizen, is the target of the 6th generation warfare and the war is fought by altering the way of thinking of people by using psychological tools and weaponization of brain sciences. According to him, the military power construct of the world is changing from economic to Data (Information) and Hyper Connectivity. 

The Seminar concluded with vote of thanks by Prof. Simrit Kahlon. who thanked the key speakers for their invaluable inputs and highlighted the importance of the topics discussed at the Seminar. 

Large Number of PU Students Participated in an Essay Writing over “Protecting Our Environment”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 8, 2022

On the occasion of WORLD ENVIRONMENT DAY, the Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Panjab University, Chandigarh organized an essay writing competition for the M.A. students of the department. The theme was “Protecting our environment”.  A large number of students participated.

·        Mr. Sahil, student of M.A. 4th Semester was judged as the best.

·        Miss Priyaal Sharma, student of M.A. 2nd Semester got the second position.

·        Mr. Nilay Malik, student of M.A. 2nd Semester got the third position.

·        Mr. Ankitesh Tiwari, student of M.A. 4th  Semester got the third position.

The competition was held to create awareness about ecology and environment.

न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का कोई भी लक्षण हो तो मेडिकल चेकअप जरूर करवायें: डॉ. अनुपम जिंदल ने कहा

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 8 जून – 22 :  

हाल के दिनों में ब्रेन ट्यूमर की घटनाओं में वृद्धि होने के बावजूद, मस्तिष्क संबंधी विकारों और मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता तुलनात्मक रूप से अभी भी काफी कम है। स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम लोगों को इस बारे में शिक्षित करने के लिए हर साल 8 जून को विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस (वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे) मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का थीम ‘‘टुगेदर वी आर स्ट्रॉन्गर’’ है।

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के एडीशनल डायरेक्टर, न्यूरोसर्जरी डॉ. अनुपम जिंदल ने एक एडवाइजरी में ब्रेन ट्यूमर और इसके उपचार विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की है। डॉ. जिंदल का कहना है कि एक स्टडी के अनुसार, भारत में सेंट्रल नर्वस सिस्टम में ट्यूमर होने की घटनाएं प्रति 100000 जनसंख्या पर 5 से 10 के बीच होती हैं।

डॉ जिंदल ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में एक गांठ है जो कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होती है, जो मस्तिष्क के कार्य को बाधित करती है। ये मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं – मेलीगनेंट और बीनइन यानि घातक और सौम्य। उनकी गंभीरता के आधार पर, ब्रेन ट्यूमर को ग्रेड 1, ग्रेड 2, ग्रेड 3 और ग्रेड 4 के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाता है। ग्रेड 4 स्टेज वाला सबसे हानिकारक होता है। डॉ.जिंदल ने कहा कि ब्रेन ट्यूमर के जोखिम में वृद्धि करने वाले कारकों में उम्र, लिंग, वंशानुगत या आनुवंशिक, रेडिएशन थेरेपी, सीटी स्कैन, कैमिकल्स और एलर्जी के संपर्क में आना, मोटापा, सिर में चोट या आघात शामिल हैं। 65-79 साल उम्र के बीच के लोगों में इस बीमारी के विकसित होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया कि लक्षणों में लगातार सिरदर्द, सुबह मतली और उल्टी, दौरे, थकान, उनींदापन, स्मृति हानि, चलने में कठिनाई और बोलने में गड़बड़ी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के लिए कई उपचार विकल्पों में सर्जरी, रेडिएशन, कीमोथेरेपी शामिल हैं।

मंत्री सत्येंद्र जैन पर ED की कार्रवाई से भड़के आम आदमी पार्टी के नेता

बीजेपी ने सत्येंद्र जैन को ‘परम भ्रष्ट’ पुरस्कार देने की बात कहते हुए कहा कि ईडी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी जांच करनी चाहिए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी में अशांति दर्शाती है कि कई अन्य नेताओं के कुकृत्य भी शीघ्र सामने आएंगे। आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने सभी फाइलें देखी हैं और कुछ भी गलत नहीं है। यदि जैन इतने ईमानदार हैं तो उन्हें पद्मश्री दिया जाना चाहिए। लेकिन ईडी के छापे के मद्देनजर उन्हें तो परम भ्रष्ट पुरस्कार दिया जाना चाहिए। आम आदमी पार्टी के ही दो युवाओं ने अपना नाम न बताने की बात कहते हुए कहा की संजय सिंह बातों से यही समझने की कोशिश करते हैं कि उन पर भी राजद्रोह की जांच शुरू हुई थी फिर सर्वोच्च न्यायालय ने उस शिकायत ही को खारिज कर दिया। साथ ही अंशु प्रकाश की मार पीट के बाद हुई शिकायत भी न्यायालय ने खारिज कर दी है, उसी तरह भाजपाई या कोई नागरिक भी आम आदमी पार्टी पर कोई शिकायत करेगा तो पहले तो न्यायालय उस शिकायत को खारिज करेगा फिर मानहानी का मुक़द्दमा हमें सब कुछ दिलवाएगा।

  • ·  सत्येंद्र जैन को मिले परम भ्रष्ट पुरस्कार- BJP
  • ·  बीजेपी ने उठाई केजरीवाल की जांच की मांग
  • ·  केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने साधा निशाना
  • ·  केजरीवाल सरकार पर कांग्रेस का हमला
  • ·  सत्येंद्र जैन पर मंगलवार को हुई थी कार्रवाई

नयी दिल्ली(न्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली सरकार के मंत्री व दमी पार्टी (आआपा) नेता सत्येंद्र जैन घर ईडी की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीधे पीएम पर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह ने भी मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी कार्रवाई को गलत बताया।

आम आदमी पार्टी के ही दो युवाओं ने अपना नाम न बताने की बात कहते हुए कहा की संजय सिंह का कहना है की उन पर भी राजद्रोह किजांच शुरू हुई थी फिर सर्वोच्च न्यायालय ने उस शिकायत ही को खारिज कर दिया। साथ ही अंशु प्रकाश की मार पीट के बाद हुई शिकायत भी न्यायालय ने खारिज केआर दी है, उसी टीआरएच भाजपाई या कोई नागरिक भी आम आदमी पार्टी पर कोई शिकायत करेगा तो पहले तो न्यायालय उस शिकायत को खारिज करेगा फिर मानहानी का मुक़द्दमा हमें सब कुछ दिलवाएगा।

छापेमारी पर दमी पार्टी (आआपा) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सत्येंद्र जैन के घर ED को कुछ नहीं मिला। ईडी सत्येंद्र जैन के परिवार को परेशान कर रही है। छापेमारी के दौरान घर में केवल महिलाएं थीं, केंद्र के इशारों पर ईडी गलत बर्ताव कर रही है। बीजेपी अपनी सारी मर्यादाएं लांघ चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त प्रधानमंत्री जी पूरी ताकत के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं – खासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के। झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ। आपके पास सारी एजेन्सीज की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है।

दमी पार्टी (आआपा) के नेता व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार (6 जून 2022) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के नेता के घर सहित उनके 7 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ की अघोषित नकदी व 1.80 किग्रा सोना बरामद किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज दी गई सूचना में बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगी के परिसरों में 6 जून को की गई एक दिन की छापेमारी के दौरान अस्पष्ट स्रोतों से पीएमएलए के तहत 2.82 करोड़ रुपए नकद और 1.80 किलोग्राम वजन वाले 133 सोने के सिक्के जब्त किए। आगे की जाँच जारी है।

बता दें कि ED ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को दिनभर चली यह कार्रवाई पीएमएलए के तहत की गई थी। इस बरामदगी के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार और मुख्य विपक्षी भाजपा में घमासान बढ़ गया है। वहीं सत्येंद्र जैन कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं।

पूरे मामले में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “सीएम केजरीवाल इन्हें (सत्येंद्र जैन) पद्मश्री देने की बात कर रहे थे। केजरीवाल के हिसाब से ये ईमानदार हैं। सत्येंद्र जैन का भ्रष्टाचार सिर्फ झलक है। असली चेहरा तो कोई और है।”

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था। बाद में निचली अदालत ने उन्हें 31 मई को ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले लोअर कोर्ट ने पूछताछ के दौरान एक वकील की मौजूदगी की अनुमति दी थी। वकील को कुछ दूरी पर रहने की इजाजत दी गई थी, जहाँ से वह कुछ भी नहीं सुन सकता था, लेकिन देख सकता था कि क्या हो रहा था। हालाँकि बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने लोअर कोर्ट के इस आदेश पर रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि साल 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने AAP नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। इसमें ये आरोप लगाया गया था कि जिसमें जाँच एजेंसी ने ये आरोप लगाया था कि जैन चार कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत का के बारे में नहीं बता सके थे। जबकि, वो उसमें शेयर होल्डर थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।

साल 2019 में नवंबर में गृह मंत्रालय ने आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामलों में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी।

इसी साल अप्रैल 2022 में ED ने कार्रवाई करते करते हुए अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्तियों को PMLA एक्ट 2002 के तहत जब्त कर लिया था। ED ने ये कार्रवाई आप मंत्री सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अन्य के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में की थी।

Rashifal

राशिफल, 08 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

08 जून 2022 :

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08 जून 2022 :

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

08 जून 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08 जून 2022 :

अकेलेपन और तन्हाई की भावना से बाहर आएँ और परिवार के साथ कुछ पल बिताएँ। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08 जून 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08 जून 2022 :

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08 जून 2022 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें। ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा। आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है। काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08 जून 2022 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

08 जून 2022 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

08 जून 2022 :

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

08 जून 2022 :

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

08 जून 2022 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 08 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत तथा धूमावती जयंती है।

सनातन धर्म में अष्टमी का महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। अष्टमी के दिन देवी दुर्गा की पूजा व व्रत किया जाता है। हर सनातन मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है। इस व्रत का देवी दुर्गा का मासिक व्रत भी कहा जाता है। सनातन कैलेण्डर में अष्टमी दो बार आती है एक कृष्ण पक्ष में दूसरी शुक्ल पक्ष में। शुक्ल पक्ष की अष्टमी में ही देवी दुर्गा का व्रत किया जाता है।

धूमावती जयंती : ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को धूमावती देवी की जयंती मनाई जाती है। इन्हें उग्र स्वभाव वाली देवी माना जाता है। भगवान शिव द्वारा 10 महाविद्याओं को प्रकट किया गया है, जिनमें एक ये भी हैं। मां धूमावती देवी सातवीं महाविद्या हैं और ज्येष्ठा नक्षत्र में इनका वास माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 08.31 तक है

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी अरूणोदयकालः 04.31 तक है, 

योगः सिद्धि रात्रि 03.26 तक।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.14 बजे। 

धूमावती जयंती 2022

विधवा, भिक्षाटन, दरिद्रता, भूकंप, सूखा, बाढ़, प्यास रुदन, वैधव्य, पुत्रसंताप, कलह इनकी साक्षात प्रतिमाएं हैं। डरावनी शक्ल, रुक्षता, अपंग शरीर जिनके दंड का फल है इन सब की मूल प्रकृति में पराम्बा धूमावती ही हैं। श्राप द्वारा क्षति पहुँचाना तथा संहारन करने की सभी क्षमताएं माता सती के धूमावती स्वरूप के कारण ही घटित होती हैं। क्रोधमय ऋषियों जैसे अंगीरा, दुर्वासा, परशुराम, भृगु आदि की मूल शक्ति धूमावती माता द्वारा ही प्रदान की गई हैं।

Dhumavati Jayanti 2022:

हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को धूमावती जयंती मनाई जाती है। 8 जून दिन बुधवार को इस बार धूमावती जयंती मनाई जाएगी। धूमावती माता को 10 महाविद्याओं में से एक माना जाता है। यह महाविद्या भगवान शिव द्वारा प्रकट की गई थी। यह सातवीं महाविद्या हैं। इनका निवास ज्येष्ठा नक्षत्र में है। इनका दूसरा नाम अलक्ष्मी भी है। इन्हें मां पार्वती का सबसे डरावना स्वरूप माना जाता है। इनकी पूजा से दरिद्रता और रोग दोनों दूर होते हैं।

धूमावती जयंती पुरे देश में बड़े उत्साह और प्यार से मनाया जाता है। इस त्यौहार को धूमावती महाविद्या के रूप में भी जाना जाता है। यह देवी दस तांत्रिक देवी का एक समूह है, यह त्यौहार उस दिन के रूप में मनाया जाता है, जब देवी धूमावती के शक्ति रूप का अवतार पृथ्वी पर हुआ था। यह देवी दुर्गा का सबसे उग्र रूप है।  मासिक दुर्गा अष्टमी पूजा विधि महत्व व इतिहास यहाँ पढ़ें। धूमावती को एक ऐसे शिक्षक के रूप में वर्णित किया गया है जोकि ब्रह्माण्ड को भ्रामक प्रभागों से बचने के लिए प्रेरित करते है। उनका बदसूरत रूप भक्त को जीवन की आन्तरिक सच्चाई को तलासने की प्रेरणा देता है। देवी को अलौकिक शक्तियों के रूप में वर्णित किया गया है। उनकी पूजा भी शत्रुओं के विनाश के लिए की जाती है।

सनातन धर्म की पौराणिक कथाओं में से एक के अनुसार भगवान शिव जी की पत्नी पार्वती ने उनसे भूख लगने पर कुछ खाने की मांग की। जिसके बाद शिव जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो कुछ खाने का प्रबंध करते है, लेकिन जब शिव कुछ देर तक भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाते है, तब पार्वती ने भूख से बेचैन होकर शिव को ही निगल लिया। इसके बाद भगवान शिव के गले में विष होने के कारण पार्वती जी के शरीर से धुवाँ निकलने लगा। जहर के प्रभाव से वह भयंकर दिखने लगी उसके बाद शिव ने उनसे कहा की तुम्हारे इस रूप को धूमावती के नाम से जाना जायेगा, और भगवान शिव के अभिशाप की वजह से उन्हें एक विधवा के रूप में पूजा जाता है। क्योकि उन्होंने अपने पति शिव को ही निगल लिया था। इस रूप में वह बहुत क्रूर दिखती है जो कि एक हाथ में तलवार धारण किये हुए रहती है।

दूसरी पौराणिक कथा के अनुसार जब शिव जी की पत्नी सती को पता चला कि उनके पिता दक्ष ने एक बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन किया है, लेकिन उसमें उनको और उनके पति भगवान शंकर को आमंत्रित नहीं किया है। उस यज्ञ में जाने से शिव ने उन्हें बहुत रोका लेकिन उनके विरोध के बावजूद भी वह यज्ञ में गयी, जहा बड़े बड़े प्रसिद्ध हस्ती और संत आये थे, लेकिन सती ने ऐसा महसूस किया कि उनके पिता उनके पति की तरफ़ ध्यान नहीं दे रहे है। जिस कारण से वह बहुत अपमानित महसूस करने लगी और उग्र होकर यज्ञ की हवन कुंड में कूद कर आत्महत्या कर ली, और अपना बलिदान कर दिया। उसके कुछ क्षण के बाद ही देवी की उत्पति हुई जिसे धूमावती के नाम से जाना जाता है।

देवी को एक रथ की सवारी करते हुए उस पर लगे ध्वजा में कौवा के प्रतीक को दिखाते हुए एक बदसूरत बुजुर्ग विधवा महिला के रूप में दर्शित किया गया है, जिसके बाल सफ़ेद होते है और वह सफ़ेद साड़ी में दिखाई देती है। उनकी उपस्थिति भले ही खतरनाक और डरावनी है लेकिन वो हमेशा पापियों और राक्षसों का विनाश करने के लिए और धरती को इन जैसे पापियों से मुक्त करने के लिए अवतरित होती थी, जोकि इस बात का प्रतीक है कि सच्चाई में विश्वास और सदाचार हर दुखों को मिटा देता है। इस दिन पूजा करने से भक्तों के सारे पाप और समस्याएं खत्म हो जाते हैं।