जीरकपुर में हर ओर अतिक्रमण, फिर कार्रवाई सिर्फ बंसल प्लाजा पर क्यों, दुकानदारों का सवाल

  • बंसल प्लाजा, वीआईपी रोड के दुकानदारों पर एमसी की ज्यादती, प्रेस वार्ता में बताया 
  • दुकानदारों का आरोप सतीश बंसल के इशारे पर नगर निगम कर रहा परेशान 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर, 4 जून, 2022:

वीआईपी रोड स्थित बंसल प्लाजा  के दुकानदारों ने आज दोबारा प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नगर निगम उनके साथ ज्यादती कर रहे हैं। उन्होंने कहा- नगर निगम के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गिरीश वर्मा कहते हैं कि वह जब्त किया हुआ सामान वापस नहीं करेंगे, चाहे जितनी प्रेस कांफ्रेंस कर लो या किसी से भी फोन करवा लो। 

इन दुकानदारों ने कुछ दिन पूर्व ही प्रेस वार्ता में आरोप लगाया था कि बंसल प्लाजा के मालिक सतीश बंसल के इशारे पर निगम कर्मचारी उन्हें तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं। अनियमितताओं और षडयंत्र के आरोप में दुकानदारों ने बंसल के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है।

दुकानदार अजय लांबा ने कहा कि बंसल ने उनके ऊपर हमला करवाया है। उन्हें धमकाया भी जा रहा है। शिकायतकर्ता दुकानदारों में मीनाक्षी लांबा, राजीव चौधरी, अजय लांबा, संजीव बस्सी, साकिर हुसैन और पारस प्रमुख थे। उनकी शिकायत है कि प्लाजा मालिक एक दुकान को सस्ते दाम पर बेचने के लिए दबाव बना रहा है और इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर परेशान कर रहा है। 

दुकानदारों की शिकायत है कि जीरकपुर और बल्टाना में जगह-जगह अतिक्रमण हैं, लेकिन निशाना सिर्फ बंसल प्लाजा के दुकानदारों को बनाया जा रहा है। उन्होंने एमसी कर्मचारियों पर रेहड़ी वालों व छोटे दुकानदारों से हफ्ता वसूली के आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि इस मामले में वह स्थानीय विधायक से भी मिलेंगे।

‘वर्क फ्रॉम होम में मानसिक स्वास्थ्य’ पर वेबिनार में शामिल हुए 125 कर्मचारी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़, 4 जून:

इंफोसिस लिमिटेड चंडीगढ़ के 125 कर्मचारियों ने शनिवार को ‘वर्क फ्रॉम होम में मानसिक स्वास्थ्य’ पर एक वेबिनार में भाग लिया।

वेबिनार को संबोधित करते हुए फेथ अस्पताल चंडीगढ़ की वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. दमनजीत कौर ने कहा कि लंबे समय तक घर से काम करने के दौरान कर्मचारियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करना जरूरी है, उसी तरह हमारे दिमाग को स्वस्थ रखना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि बे समय तक वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारी सामाजिक और पेशेवर रूप से अन्य लोगों से अलग, अकेला या डिस्कनेक्ट महसूस करना, ‘काम से स्विच ऑफ’ करने में असमर्थ होना, प्रेरित रहने में कठिनाई और कार्यभार को प्राथमिकता देने में कठिनाई, प्रगति के बारे में अनिश्चित महसूस करना, अनिद्रा और नींद की समस्याएं से ग्रस्त हो सकते हैं

इन स्थितियों से निपटने के लिए सुझाव देते हुए उन्होंने ‘कार्य समय’ और ‘घर के समय’ के बीच की सीमाएँ बनाकर दिनचर्या बनाने की सलाह दी।

“एक दिनचर्या निर्धारित करें जैसे कि आप नियमित रूप से शुरू होने के समय, समाप्ति समय और अपने दिन के लिए एक संरचना के साथ कार्यालय में जा रहे हैं, जिसमें ब्रेक और व्यायाम निर्धारित है। इससे काम और घरेलू जीवन के बीच एक सीमा बनाए रखने में मदद मिलेगी।”

अध्ययनों से पता चलता है कि घर से काम करने से नींद में बाधा आ सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें काम से दूर जाना मुश्किल लगता है। यदि संभव हो तो अपने शयनकक्ष में काम करने से बचें।

उन्होंने कहा कि कोशिश करें और दिन में कम से कम एक बार बाहर निकलें। अगर आप सेल्फ-आइसोलेशन में नहीं हैं, तो दिन में कम से कम एक बार बाहर निकलने की कोशिश करें। टहलने जाएं, ताजी हवा लें और धूप लें। यदि आप सेल्फ-आइसोलेशन में हैं , तो अपने बगीचे में जाएं या अपने ड्राइववे पर ऊपर-नीचे चलें या अपनी बालकनी पर जाएं और ताजी हवा का आनंद लें।

ओम शांति रिट्रीट सेंटर में किया पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुरुग्राम :

पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारी के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल कंपनी ब्राइटसन ट्रैवल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्राइटसन ट्रैवल के भारत में प्रमुख संदीप अरोड़ा और विभिन्न उद्योगों से जुड़े टीम के सदस्यों ने 30 से ज्यादा फलों के पौधे और अन्य पेड़ बोए। विभिन्न उद्योगों के लोगों ने कंपनी की सीएसआर मुहिम के तहत काम करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली। इस अवसर पर आश्रम परिसर में स्वच्छता और पौधारोपण अभियान के आयोजन के अलावा ब्रह्मकुमारी केंद्र में पार्क बेंच भी स्थापित किया गया। इस अवसर पर संदीप अरोड़ा ने कहा कि स्वच्छता और पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेगी ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य संरक्षित किया जा सके।

पंजाब में शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता मिलेगी : मीत हेयर

चंडीगढ़ 4

जूनसेक्टर 35 में आयोजित हुए  एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने चंडीगढ़ में आयोजित हुआ  लर्निंग रूट्स;पंजाब के शिक्षा मंत्री ने नवाजे सूबे के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटीज ,जुटे  देश भर से शिक्षाविद ,उच्च शिक्षा के स्तर पर हुआ मंथन , आयोजक डॉ साजन शर्मा   डायरेक्टर एस आर एस एफ फाउंडेशन ने कहा ये  शिक्षा  का स्तर ही है जिससे राज्य की समृद्धि आंकी जाती है , पंजाब मैं शिक्षा स्तर को शिखर पर लाएंगे शिक्षा मंत्री  । शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा  कि नवोदित पंजाब सरकार हायर  एजुकेशन के क्षेत्र में पंजाब को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आएगी। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे  लालजीत सिंह भुल्लर ट्रांसपोर्ट व  हॉस्पिटैलिटी मंत्री पंजाब ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व हेल्थ को शिखर पर ले जाने  को वचनबद्ध है व बिना विलम्ब इसकी पालना होगी ।

उत्तरभारतीयों के सम्मान में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व हिंदी भाषी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

मुंबई।मुंबई राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी, हिंदी भाषी विभाग के माध्यम से हिंदी भाषी सम्मान सभा का आयोजन ,राजश्री हाल,एसवी रोड,दहिसर (पूर्व),मुंबई में 3 जून 2022 को आयोजित किया गया था,जोकि सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।जहाँ सांसद श्रीमती सुप्रियाताई सुले, नगरविकास राज्यमंत्री श्री प्राजक्त तनपुरे,मुम्बई कार्याध्यक्ष श्री नरेन्द्र राणे, श्रीमती राखी जाधव,पार्टी के महासचिव व फ़िल्म स्टार सुदीप पांडे,आयोजक मनीष दुबे इत्यादि उपस्थित थे।

            इस अवसर पर सांसद श्रीमती सुप्रिया सुले ने कहा,” जब कॅरोना फैला था तो क्या किसी ने जाकर हॉस्पिटल में या डॉक्टर के पास पूछा कि वे किस जाति या धर्म के है?नहीं क्योंकि उस वक्त जान बचाना जरूरी था।फिर क्यों हम जाति या धर्म के नाम पर लड़ते है या नफरत फैलाते है? हमें हर जाति व धर्म का आदर करना चाहिए। इंसानियत सबसे बड़ी है।हमारी पार्टी हर जाति व धर्म का सम्मान करती है और हम सभी को सम्मान करना चाहिए।”

           जब भोजपुरी फिल्म स्टार सुदीप पांडे जब इस समारोह में शामिल हुए तो सब हैरान रह गए। उन्होंने कहा, “मैं नरेंद्र राणे जी व राखी जाधव जी को मुझे व उत्तरभारतीयों को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। सुप्रियाताई जी उम्मीद करता हूं, समय समय पर हमलोगों का मार्गदर्शन करती रहेंगी।और मैं मनीष दुबे जी की सराहना करता हूं जो महाराष्ट्र में प्रवासियों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और मैं उनके प्रयासों में योगदान देना चाहता हूं। एक भोजपुरी का एक्टर होने के नाते किसी भी संकट के समय उत्तर भारतीय मूल के लोग हमेशा मुझसे संपर्क करते हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि मैं एक असली हीरो की तरह उनकी मदद करूंगा और मुझे खुशी है कि मैं अपनी पार्टी एनसीपी के समर्थन से व्यवस्थित रूप से आज उनकी मदद कर सकता हूं और करता रहूंगा।”

             पार्टी के ‘हिंदी भाषी विभाग’ के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के आयोजक मनीष दुबे ने कहा,” मैं उत्तरभारतीयों की व सभी जनता की समस्याओं को हमेशा पार्टी के जरिए हल करता हूं और करता रहूँगा।कभी भी किसी को कोई समस्या है तो मुझसे मिले।मैं उनकी समस्या को हल करने की कोशिश करूँगा।”

फोर्टिस मोहाली में ‘सार्थक मीट’ के दौरान कैंसर पीडि़तों ने साझा की अपनी प्रेरक कहानियां

मोहाली, 4 जून, 2022:

 नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे मनाने के लिए, फोर्टिस मोहाली में सार्थक-फोर्टिस मोहाली में कैंसर सपोर्ट ग्रुप ने आज कैम्पस में एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से कैंसर से बचे लोगों ने अपनी जीवित रहने की कहानियों को साझा करने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए एक साथ एकत्र होने का अवसर मिला। एक हल्के-फुल्के माहौल और जानकारीपूर्ण सत्र में, 50 से अधिक कैंसर पीडि़तों के मित्र और परिवार एक छत के नीचे जश्न मनाने और ‘कैंसर से बचे लोगों के साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम’ करने के लिए एक साथ आगे आए।
नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे उन लोगों को याद करता है जो इस बीमारी से बच गए हैं और वे अब दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई और इसके बाद खेल, डांस, तंबोला, प्रश्नोत्तर सत्र और अन्य गतिविधियों सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी सर्वाइवर्स और उनके परिजनों से एक जोशीली और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
ऑन्कोलॉजी टीम में डॉ.राजीव बेदी, डायरेक्टर, मेडिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ.राजीव कपूर, एडीशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ.नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ.रजनीश तलवार, एडीशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ.अतुल जोशी, डायरेक्टर जनरल लैप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ.नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ.केतन डांग, सलाहकार, ऑन्कोलॉजी; डॉ.अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ. अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी; एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ.बेदी ने कहा कि ‘‘नेशनल कैंसर सर्वाइवर्स डे कई कैंसर सेनानियों को एक साझा मंच पर लाता है जहां वे अपने अनुभव साझा करते हैं और एक-दूसरे को कभी उम्मीद न खोने की प्रेरणा देते हैं।’’
अभिजीत सिंह, हेड, स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट, फोर्टिस मोहाली  ने कहा कि फोर्टिस मोहाली कैंसर से बचे लोगों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए लगातार अग्रणी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘‘कैंसर से बचे लोग एक प्रेरणा हैं और हमें बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उनके संघर्ष का जश्न मनाने की जरूरत है। ये आयोजन जीवंत जीवन का उत्सव मनाने सरीखा है।’’

 पंजाब के हर बच्चे को मिले क्वालिटी एजुकेशन – गुरमीत मीत हेयर

 एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने  पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने
चंडीगढ़ 4 जून

सेक्टर 35 में आयोजित हुए  एजुकेशन कॉन्क्लेव पर बोलते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने पंजाब के शिक्षाविदों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजाब के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले ताकि वह बड़ा होकर आदर्श नागरिक बने
चंडीगढ़ में आयोजित हुआ  लर्निंग रूट्स;पंजाब के शिक्षा मंत्री ने नवाजे सूबे के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सिटीज ,जुटे  देश भर से शिक्षाविद ,उच्च शिक्षा के स्तर पर हुआ मंथन , आयोजक डॉ साजन शर्मा   डायरेक्टर एस आर एस एफ फाउंडेशन ने कहा ये  शिक्षा  का स्तर ही है जिससे राज्य की सम्रद्धि आंकी जाती है , पंजाब मैं शिक्षा स्तर को शिखर पर लाएंगे शिक्षा मंत्री  ।
 शिक्षा मंत्री मीत हेयर ने कहा  कि नवोदित पंजाब सरकार हायर  एजुकेशन के क्षेत्र में पंजाब को पूरे देश में प्रथम स्थान पर ले आएगी। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे  लालजीत सिंह भुल्लर ट्रांसपोर्ट व  हॉस्पिटैलिटी मंत्री पंजाब ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व हेल्थ को शिखर पर ले जाने  को वचनबद्ध है व बिना विलम्ब इसकी पालना होगी ।
अवार्ड समारोह की जूरी में शामिल रहे पायलट अरुण हुडा डायरेक्टर एसआरएस फाउंडेशन प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश ,  डॉ आर मुरुगेश्वरी बिशप  इग्निस , अशोक पराशर एमएलए लुधियाना,  डॉ चरणजीत सिंह एमएलए चमकौर साहिब, दिनेश कुमार एमएलए रोपड़ व हीता अंबरीश।
 *स्पेशल गेस्ट में शामिल रहे*
डॉ पुनीत आहलूवालिया ,
 कलाकार  नव दीपक सिंह चहल, जसविंदर भल्ला,   बालमुकुंद शर्मा , करमजीत अनमोल मनवीर सिंह सिद्धू सीमा कौशल , कामेश शर्मा आई ए एस  व अनुराग ढांढा।

वेरका समेत 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री और मोहाली के मेयर भाजपा में शामिल

राजा का दावा है कि सुनील जाखड़ राज्यसभा का टिकट हासिल करना चाहते हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा, ”इस साल हुए विधानसभा चुनाव ने बहुत कुछ बदल दिया है। कितने बड़े नेता हार गए हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपने कितनी बार चुनाव जीता है। जो नेता काम करते हैं सिर्फ वही अपनी पकड़ जनता के बीच बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।” अमरिंदर सिंह राजा ने आगे कहा, ”सुनील जाखड़ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। उनको कैंपेन कमेटी का चीफ बनाया गया. टिकट बंटवारे में वो स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर रहे। लेकिन उन्होंने इसलिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि उन्हें सीएम नहीं बनाया गया।” राजा वडिंग ने कहा,” काँग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने ताकत और मंत्रिपद का लुत्फ उठाया। वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वह अमित शाह से मिलने जा रहजे हजाइओन। वह चाहते हैं की पंजाब में पैदा हुए हालात से ध्यान हटा कर इस तरफ लगा दिया जाए। जो जाना चाहते हैं, कह चले जाएँ, लेकिन डोला पैन न करें। वह मूसे वाला से ध्यान हटा कर फोकस अपनी ओर करना चाहते हैं।“

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

पंजाब कांग्रेस की हालत गुजरात कांग्रेस की तरह हो चली है, जहां बीते पांच साल में एक दर्जन से ज्यादा विधायकों सहित पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बीते शुक्रवार को कहा जा रहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन उनका जाना तो तय ही है, साथ में कई बड़े नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के जो नेता अब भाजपा में शामिल हो सकते हैं, उनमें बलबीर सिद्धू, गुरप्रीत कांगड़ और श्याम सुंदर अरोड़ा भी शामिल हैं। इन नेताओं की हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ एक अहम बैठक हुई है।

चंडीगढ़ में भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू, शाम सुंदर अरोड़ा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे ने पंजाब कांग्रेस में खलबली मचा दी है। पंजाब के 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं। इनमें राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू शामिल हैं। इनके अलावा महिंदर कौर जोश और केवल ढिल्लो ने भी भाजपा जॉइन कर ली है। मोहाली से नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह ने भी भाजपा जॉइन कर ली है। बठिंडा से अकाली दल नेता रहे सरूप चंद सिंगला ने भी भाजपा जॉइन कर ली है। जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे।

पहले यह भी अटकलें लगाई जा रही थी कि पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया है, जबकि पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने भाजपा में जाने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस वाला अपना प्रोफाइल हटा दिया है। इसलिए उनका भाजपा में शामिल होना सुनिश्चित हो चुका है। इसके अलावा कांग्रेस नेता केवल सिंह ढिल्लों ने भी भाजपा में जाने के लिए कमर कस ली है।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे राजकुमार वेरका लंबे समय से अपने स्तर पर कांग्रेस पार्टी के लिए बयान जारी कर रहे थे। बीते 27 मई को उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर हमला बोला था। उन्होंने कांग्रेस हाईकान को मूक दर्शक और तमाशबीन बताया था।

वेरका का यह बयान तब आया था जब पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की थी कि उन्हें कैप्टन से पूछताछ कर कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान रेत-बजरी की काम करने वाले कांग्रेसी नेताओं की लिस्ट हासिल करनी चाहिए और उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

इस पर कैप्टन ने कहा था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अगर उनसे लिस्ट मांगेगे तो वह उन्हें मुहैया करवा देंगे। रंधावा के इस बयान से कांग्रेस पार्टी में खासी खलबली मच गई थी। कई नेताओं की जान सांसत में आ गई थी कि अगर कहीं कैप्टन ने मुख्यमंत्री को लिस्ट दे दी तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी।

इसी प्रतिक्रम में राजकुमार वेरका द्वारा हाईकमान को मूकदर्शक और तमाशबीन बताए जाने के बाद से ही यह संकेत मिलने लगे थे कि वह भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि वेरका ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अभी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके करीबी सूत्र बताते हैं कि वह एक दो दिनों में ही भाजपा ज्वाइन कर सकते है।

वेरका अगर भाजपा ज्वाइन करते हैं तो वह कांग्रेस पांचवें बड़े नेता होंगे, क्योंकि इससे पहले सुनील जाखड़, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, फतेह जंग बाजवा, मोगा से डा. हरजोत कांग्रेस को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। वहीं, ओपी सोनी को लेकर जिस प्रकार से चर्चा गर्म है। उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दिनों में ओपी सोनी भी कांग्रेस को झटका दे सकते हैं।

अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग

इसकी भनक मिलते ही पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं ने ताकत और मंत्री पद का लुत्फ उठाया। वह भाजपा जॉइन कर रहे हैं। वह अमित शाह से मिलने जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि पंजाब में पैदा हुए हालात से ध्यान हटाकर इस तरफ लगा दिया जाए। जो जाना चाहता है, वह चला जाए। वह मूसेवाला से ध्यान हटाकर फोकस खुद पर करना चाहते हैं।

भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। असली पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने इशारा किया कि कांग्रेस के कई और दिग्गज भाजपा में शामिल होंगे। चुघ ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है। आम आदमी पार्टी का काम भी लोग देख रहे हैं। इसलिए पंजाब के भले के लिए लोगों की आस अब भाजपा पर टिकी है। भाजपा उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेगी।

राशिफल, 04 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

04 जून 2022 :

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जून 2022 :

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जून 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जून 2022 :

सेहत अच्छी रहेगी। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 जून 2022 :

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जून 2022 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है। आप आराम करने में क़ामयाब नहीं हो पाएंगे, क्योंकि आपके कुछ तथाकथित दोस्त आपको आराम करने नहीं देंगे। हालाँकि हर सिक्के का एक अच्छा पहलू भी होता है – इस मौक़े का उपयोग आप दोस्ती की डोर मज़बूत करने में भी कर सकते हैं, इससे बाद में आपको फ़ायदा भी मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जून 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जून 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जून 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जून 2022 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जून 2022 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। यह अच्छा वक़्त है जो आपके लिए क़ामयाबी और ख़ुशहाली लाएगा। इसके लिए आपको अपनी कोशिशों और अपने परिवार से मिलने वाले सहयोग का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जून 2022 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। आज के दिन बाहर का भोजन आपके पेट की हालात खराब कर सकता है। इसलिए बाहर खाने से आज बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 4 जून 2022

ॐ पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944,

 मासः ज्येष्ठ़, पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी अरूणोदय काल 04.53 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 09.55, 

योगः धु्रव अरूणोदय काल 4.19 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.12 बजे।