रक्त दाताओं को रक्तदान कर सामाजिक भलाई के लिए बधाई: पार्थ गुप्ता

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर :


राजकीय महाविद्यालय छछरौली की एनएसएस यूनिट द्वारा व शिव कांवड़ संघ चैरिटेबल ट्रस्ट पूरे महाविद्यालय परिवार के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह रक्तदान शिविर महाविद्यालय की प्राचार्या बलजीत कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । रक्तदान शिविर का उदघाटन माननीय जिला उपायुक्त  यमुनानगर पार्थ गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य बलजीत कौर ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट करके किया । उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में उनके आगमन पर उनका धन्यवाद किया तथा सभी अतिथिगणों एवं विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए तथा सेवाएं देने के लिए भी धन्यवाद किया ।

मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी रक्तदाताओं को सामाजिक भलाई के इस पुनित कार्य में सहयोग करने के लिए बधाई दी और कहा कि रक्तदान एक महादान है। उन्होंने अपने संबोधन में विधार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया । मुख्य अतिथि के भाषण के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या , शिविर के समन्वयक डॉ संजीव कुमार , संयोजक प्रो. राजवीर, सह-संयोजक डॉ रूचिका वधवा, शिविर सलाहकार प्रो. अशोक बंसल ने एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर ने महाविद्यालय की रक्तदान संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि यहां से प्रेरित होकर विधार्थी अपने गांव में भी रक्तदान शिविर आयोजित करवाते हैं । शिविर के समन्वयक डॉ संजीव कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

राजकीय महाविद्यालय अहडवाला, बिलासपुर से प्राचार्य डॉ सुनील तनेजा, डॉ रमेश धारीवाल, प्रो.मोहेन्द्र, प्रो. अमित कुमार, अनिल गोयल, प्रो. अजय रत्न, आईटीआई के प्राचार्य डॉ शिव दयाल, भाजपा नेता व समाजसेवी गुलशन अरोड़ा, कपिल मनीष गर्ग , जिला रेड क्रास सोसायटी यमुनानगर से रंगा व शिवपाल आदि उपस्थित रहे ।

प्रो. अशोक बंसल व डॉ रूचिका वधवा ने मंच के‌ सूत्रधार की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की टीम द्वारा शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला के सहयोग से 140 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । यह चैरिटेबल ट्रस्ट अपनी सेवाओं के लिए बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अंकित है ।

इस अवसर पर उपायुक्त यमुनानगर के दिशा निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय छछरौली द्वारा ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर तैयार की गई डाक्यूमेंट्री का भी उद्घाटन किया । प्रो. रजनी गोयल व प्रवीन कुमार ने पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । इस अवसर पर  महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।