क्या सिद्धू मान या किशोर के साथ सियासी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं?

नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति का ऐसा नाम हैं जिनके बारे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। कभी वह आम आदमी पार्टी और उसकी सरकारों की आलोचना करते हैं, तो कभी भगवंत मान को ‘छोटा भाई’ और ईमानदार बताकर तारीफ करने लगते हैं। इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने जा रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं वह आम आदमी पार्टी से अपनी नजदीकियां बढ़ाने में तो नहीं लग गए हैं।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पार्टी में अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की आज सीएम भगवंत मान की होने वाली मुलाकात सुर्खियों में है। सीएम के साथ प्रस्तावित बैठक को लेकर यह चर्चा है कि सिद्धू अपने राजनीतिक विकल्पों की खोज करने में जुटे हुए हैं। यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की भी दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें ‘चिंतन शिविर’ के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। जानकारों का कहना है कि अगर पूर्व के घटनाक्रमों को देखा जाए तो जब भी अनुशासन को लेकर हाईकमान तलब करती रही है तो सिद्धू एक दबाव बनाने की कोशिश करते हैं।

एक दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू पहले ही कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते संभावित रूप से अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इधर, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने कमेटी से उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की सिफारिश की है। चौधरी ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की तरफ से लिखित नोट मिला है।

चौधरी ने बताया है कि वडिंग ने अपने पत्र में इस बात पर जोर दिया है कि पूर्व क्रिकेटर और टीवी हस्ती को खुद को ‘पार्टी से ऊपर’ नहीं दिखाना चाहिए। इससे पहले ‘पार्टी विरोधी टिप्पणियों’ के चलते कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को भी सभी पदों से हटा दिया था। खास बात है कि सिद्धू को लेकर शिकायत AICC की अनुशासन समिति को भेजी गई है, लेकिन सभी सदस्यों के उपलब्ध नहीं होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था।

रिपोर्ट में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सिद्धू ने अपनी बैठक को लेकर वडिंग को जानकारी नहीं दी थी। सूत्रों ने सीएम मान के साथ कांग्रेस नेता की इस बैठक पर सवाल उठाए हैं और दावा किया है कि यह प्रदेश के नेतृत्व को कमजोर कर रही है।

हाल ही में एक ट्वीट में सिद्धू ने मान को ईमानदार बताया था। वहीं, इसके बाद उन्होंने ड्रग पैडलर्स का एक वीडियो साझा कर राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे। रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘ये सब माइंड गेम्स हैं। पार्टी को कन्फ्यूज किया गया है। शायद यह उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले आलाकमान पर दबाव डालने का प्रयास है।’

इसके अलावा हाल ही में सिद्धू ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी दिल्ली में मुलाकात की थी। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वह किशोर के साथ सियासी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

थल सेना में 1 लाख से ज्यादा, नौसेना में 12 हज़ार और वायुसेना में 5 हज़ार से ज्यादा पद खाली – दीपेन्द्र हुड्डा

  • ·         ये जानकारी सामने आते ही देश भर में उठी सेना में भर्ती खोलने की मांग
  • ·         तीनों सेनाओं में पद ही खाली पड़े हैं तो देश की सुरक्षा मजबूत कैसे होगी – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         सेना में बंद भर्तियाँ तुरंत शुरू करे सरकार, आयु सीमा में दे 3 साल की छूट – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         सेना में भर्ती बंद होने से हरियाणा के युवाओं ने जबर्दस्त आक्रोश– दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         पूरे हरियाणा में युवा सड़कों पर उतरने को मजबूर, युवाओं के सब्र का इम्तिहान न ले सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा के गाँव-गाँव में भोर से लेकर देर रात युवा फ़ौज में भर्ती की तैयारी के लिए मेहनत कर रहे, भर्ती न होने से ओवरऐज होने पर देश की सेवा करने का उनका सपना चकनाचूर हो रहा – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 9 मई:  

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 3 साल से सेना में भर्ती बंद होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संसद में उन्होंने सरकार से सेना में खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी तो उनके सवाल के जवाब में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने माना कि सेना में गैर अधिकारी वर्ग के 8139 पद और जेसीओ/ओआर के 108685 पद खाली हैं। नौ सेना में अधिकारी वर्ग के 1557 और नौसैनिक के 11709 पद खाली हैं वहीँ वायु सेना में अधिकारी वर्ग में 571 और वायुसैनिकों के 4970 पद खाली पड़े हैं। ये जानकारी सामने आते ही देश भर में सेना में भर्ती खोलने की मांग तेज़ी से उठ रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब तीनों सेनाओं में पद ही खाली पड़े हैं तो देश की सुरक्षा मजबूत कैसे होगी। सेना में भर्ती खुलने से न केवल बेरोज़गारी दूर होगी अपितु राष्ट्र की सुरक्षा भी मजबूत होगी। राष्ट्र की सुरक्षा के मामले में सरकार को खजाने की तरफ नहीं देखना चाहिए। सरकार अगर ये सोचती है कि भर्ती नहीं होगी और वेतन नहीं देना पड़ेगा तो ये सोच दूषित है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार तुरंत सेना भर्ती शुरू करे और सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं को आयु सीमा में 3 साल की छूट, अतिरिक्त प्रयासों की अनुमति समेत उनकी सभी जायज मांगें स्वीकार करे। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर युवाओं की मांगें नहीं मानी गई तो कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक उनके हकों की लड़ाई लड़ेगी।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के गाँव-गाँव में भोर से लेकर देर रात तक किसी भी समय देखा जा सकता है कि हमारे युवा सेना भर्ती की तैयारी के लिये दौड़ लगा रहे हैं। उनका एक ही सपना है भारतीय फ़ौज में भर्ती होकर देश की सेवा करना। फौज में भर्ती होने के लिए प्रदेश के युवा दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मेहनत और देश सेवा की भावना की उपेक्षा कर रही है। 62 की लड़ाई हो या 65 की, 71 की हो या करगिल की हर युद्ध में हरियाणा के सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पहले ही सर्वाधिक बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की फ़ौज में भर्ती की उम्र भी निकलती जा रही है। इसी निराशा और हताशा के चलते पिछले दिनों भिवानी के तालू गाँव निवासी युवा पवन ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। पवन ने लिखा कि “इस बार सेना में भर्ती नहीं हुआ, लेकिन पिताजी अगले जन्म में वे भारतीय सेना में जरूर भर्ती होऊंगा।” लेकिन इस संवेदनहीन सरकार के उप-मुख्यमंत्री ने पवन की मौत का भी मजाक उड़ाया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कोरोना के नाम पर सेना में भर्तियां बंद होने से हरियाणा के युवाओं ने जबर्दस्त आक्रोश है। रोहतक, झज्जर, हिसार, जींद, कैथल, भिवानी समेत हरियाणा के हर जिले में युवा सड़कों पर उतर कर सेना में भर्ती शुरू करने की मांग कर रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से आग्रह किया कि वो युवाओं के सब्र का इम्तिहान न ले।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2% आबादी वाले हरियाणा से सबसे ज्यादा युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करते हैं। ये ऐसी भूमि है जहाँ के जवानों में राष्ट्र की सेवा के प्रति जज्बा है। सेना में हर 10वां जवान हरियाणा से है। हरियाणा उन राज्यों में से एक हैं जहां सबसे ज्यादा सैनिक, पूर्व सैनिक और उनके परिवार रहते हैं। ऐसे में सेना की खुली भर्ती आयोजित न होने से राज्य के युवा अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। 3 साल से भर्ती न कर सरकार हमारे युवाओं के देश की सेवा करने के सपनों को रौंद रही है। सरकार के इस रवैये से हर साल लाखों-लाख युवा ओवरएज हो रहे हैं। जबकि सेना में हर साल अधिकारी, ग़ैर-अधिकारी वर्ग के करीब 50-60 हजार पद खाली होते हैं और करीब इतनी ही नयी भर्तियां होती हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि सरकार लगातार भर्तियों की संख्या घटाती जा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि संसद में सरकार के जवाब से स्पष्ट है कि पिछले 5 साल में भर्ती के लिए हुई रैलियों की संख्या बताती है कि सेना में भर्ती धीरे धीरे कम हो रही है। सरकार ने संसद में दिए अपने जवाब में बताया कि 2017-18 – 106 रैलियाँ हुई, 2018-19 – 92 रैलियाँ, 2019-20 – 95 रैलियाँ, 2020-21 – 47 रैलियाँ और 2021-22 – सिर्फ 04 रैलियाँ ही हुई हैं। सरकार रैलियां न करने के पीछे कोविड को कारण बता रही है। जबकि, कोरोना के बाद पूरा देश खुल गया सिर्फ युवाओं के लिए सेना में भर्ती का दरवाजा सरकार ने बंद किया हुआ है।

सरकार द्वारा वन विभाग में वन रक्षकों दी जाने वाली बाइक से आसान होगी वनों की सुरक्षा : योगेश

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट – छछरौली  :

छछरौली रेस्ट हाउस में वन विभाग द्वारा पेड़ व पर्यावरण बचाओ जागरूक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में लोगों को पेड़ों व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए वन रक्षक योगेश व अनुज ने बताया कि पेड़ इंसानों के सच्चे मित्र है। पेड़ इंसानों के लिए आक्सीजन छोड़ने का कार्य कर अपनी सच्ची मित्रता का परिचय देते हैं। इंसानों के जीवन के लिए शुद्ध हवा भोजन पानी से भी जरूरी है। इंसान भोजन व जल के बिना तो कुछ समय जीवित रह भी सकता है पर बिना शुद्ध हवा के जीवन नामुमकिन है। इसलिए पेड़ हमें शुद्ध हवा देकर अपनी सच्ची मित्रता का परिचय देते हैं। सरकार द्वारा वन विभाग व अन्य विभागों में विकास कार्यों पर दिल खोलकर खर्च किया जा रहा है। जिसकी बदौलत प्रदेश में चारों तरफ विकास कार्य निरंतर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वन रक्षकों को 250 बाइक वितरित की जाएगी। जिनकी बदौलत जंगलों में पेड़ों की सुरक्षा करना और भी आसान हो जाएगा। वन रक्षक बाईकों की मदद से दिन रात गश्त कर जंगलों को सुरक्षित करने का कार्य करेंगे। वन मंत्री कंवरपाल द्वारा समय समय पर वन रक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। वन रक्षकों को बाइक मुहैया कराने के लिए वन मंत्री कंवरपाल व सरकार का तहेदिल से धन्यवाद। वन रक्षकों को पैदल गश्त करने में बहुत परेशानी होती थी पर अब बाइक की मदद से यह कार्य भी आसान होने वाला है।

The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Sports Meet’ on 09th May, 2022.

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022

The Sports meet started in the Panjab University Sports Ground under the supervision of Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh on 09th May, 2022 at 06:30 a.m. onwards. The students of M.A. 1st & 2nd Year of the Centre enthusiastically participated in 100 mtr race, 200 mtr. race, long jump, high jump, shot put, tug of war, three legged race etc. The purpose of the sports meet is to inspire the students to take part in more and more sports activities and to remain healthy & physically fit.

The event was attended by the faculty members, research scholars and staff of the Centre for Police Administration. In the end, Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration thanks to everyone presented on the day of sports meet.

SEMINAR ON SAVE SOIL MOVEMENT  BY WOMEN DEVELOPMENT CELL

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022

Centre for Women Development Cell in collaboration with Legal Aid Society and NSS, UILS Panjab University, Chandigarh organized an awareness seminar on the topic  SAVE SOIL MOVEMENT and CRISIS OF SOIL EXTINCTION . The webinar aimed at saving  soil from extinction by raising awareness globally and introducing the concept of Earth Buddy.

The webinar was organized under the chief patronage of Prof. Raj Kumar (Vice, Chancellor, PU) and hosted by Prof. Rajinder Kaur (Director, UILS, PU). The Teacher Coordinators for the event were Dr. Amita Verma, Dr. Karan Jawanda and Dr. Anupam Bahri. Student Coordinators includes Ramya Jit Kaur, Damanpreet Kaur and Ujawal Aggarwal.

The key note speaker for the webinar was Dr. Mona Chopra. Being an Earth Buddy herself, she shared her invaluable knowledge about the growing need of saving the soil and taking the right action in the present scenario.

The webinar was conducted on 9th May, 2022 from 3:00 to 4:00 pm with over 80 students attending it. A formal welcome address was delivered to the key note speaker for gracing the occasion. 

Dr. Mona Chopra acquainted the students with the impending crisis surrounding soil health and ways to restore it through the Save Soil movement which aims to raise the much needed awareness about the issue and the action which is to bring policy changes across all nations . It was indeed a very interactive session where students gave their inputs and participated in the Save Soil Anthem . The webinar concluded with a Vote of Thanks delivered by Prof. Dr. Anupam Bahri

The webinar was highly appreciated due to the collective efforts of students and teachers.

दयानन्द चेयर में दिनांक 9.5.2022 को आस्तिक दर्शनों के समन्वय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022

 दयानन्द वैदिक अध्ययन पीठ

  दयानन्द चेयर के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने मुख्यवक्ता डॉ. प्रशान्त का परिचय देते हुए बताया कि छः दर्शनों के समन्वय की पहली स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सत्यार्थप्रकाश के तृतीय समुल्लास में की है। दयानन्द ने सृष्टि विद्या नामक विषय के छः कारणों का उल्लेख करते हुए छः दर्शनों में बडा व्यावहारिक समन्वय स्थापित किया है। डॉ. प्रशान्त आचार्य ने बताया कि भारतीय-दर्शन जैसा शब्द विदेशियों द्वारा दिया गया है।

भारतीय छात्रों को विश्वविद्यालयों में जो न्याय, वैशेषिक, सांख्य, योग, पूर्व मीमांसा एवं उत्तर मीमांसा का क्रम पढाया जाता है, वह भारतीय चेतना से मेल नहीं खाता। सत्यार्थप्रकाश में स्वामी दयानन्द ने सर्वप्रथम मीमांसा दर्शन को पढने का निर्देश किया है, उसके बाद वैशेषिक, न्याय, सांख्य, योग और वेदान्त। इस क्रम से पढने में पाठक को पूर्वापर ज्ञान का परिचय स्वतः हो जाता है।

ऋषियों की ग्रन्थ लेखन शैली पर भी विचार विमर्श किया गया, जिसमें 50 से अधिक छात्र, शोधच्छात्र, अध्यापक आदि विद्यमान थे।

इस कार्यक्रम में चण्डीगढ के विभिन्न महाविद्यालयों से जैसे सैक्टर 10 डी.ए.वी से डॉ. सुमित्र बालिया, डॉ. सुषमा अलंकार, गवर्मेन्ट कॉलेज सैक्टर 11 से डॉ. चन्दन गुप्ता, पी.यू के अंग्रेजी विभाग से डॉ. दीप्ति गुप्ता आदि अध्यापकों ने भी भाग लिया।

उपायुक्त ने जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश

  • उपायुक्त ने गांव गढ़ी में जल्द ही बस स्टाॅप बनवाने का दिया आश्वासन
  • ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को 64 विभिन्न कौशलों का दें रहा प्रशिक्षण

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 9 मई :        

: उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने आरसेटी सलाहकार समिति के अधिकारियों को एचआरएलएम के साथ जुड़कर जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक में नाबार्ड, जिला रोजगार विभाग, जिला ओद्योगिक विभाग, डीपीएम और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई और जिले के लोगों को स्वरोजगार के कार्य में लगाने और उनको बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा हुई।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा हैं और जिला पंचकूला ने वर्ष 2013 से 2022 तक 4870 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिसमें सेे 3666 युवा स्वरोजगार करके अपनी आजीविका चला रहे है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को 64 विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दें रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनको बैंको से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार में लगाना सुनिश्चित करें और समय समय पर उनके कार्य का निरीक्षण भी करें ताकि स्वरोजगार करने वाले इन युवाओं को प्रशासन का सहयोग मिल सके और उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके और प्रशासन को इन युवाओं के कार्य का फीड बैक भी मिल सके।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने उपायुक्त से रायपुररानी बसस्टेंड से गांव गढ़ी के लिये एक बस स्टाॅप बनवाने का भी निवेदन किया ताकि बस स्टाॅप बनने से ज्यादा से ज्यादा बच्चें ग्रामीण स्वरोजगार कार्यालय पर आकर अपना पंजीकरण करवायेेंगे और यहां से प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकें। उपायुक्त ने उनकी बस स्टाॅप की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एजीएम नाबार्ड दीपक जाखड, जिला रोजगार अधिकारी चेतना, ओद्योगिक एक्सटेंशन अधिकारी रोहित टिंडल, डीपीएम राहुल यादव, चीफ मेनेजर पीएनबी निरंजन बामल व पीएनबी के सीनियर मैनेजर गौतम मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ विषय पर करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 9 मई :

राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ रहा।

यह प्रतियोगिता अर्थशास्त्र विभाग की प्रो० इना आहूजा और प्रो अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है, जिसमें निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग का प्रमुख कार्य एक ऐसी योजना का निर्माण करना था, जो देश के संसाधनों का कुशल एवं संतुलित रूप से उपयोग कर सके।
उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बी० कॉम प्रथम (आनर्स) के पीयांशु ने प्रथम स्थान, बी०कॉम- प्रथम  (आनर्स) की  बरिन्दर कौर ने द्वितीय स्थान और बी कॉम प्रथम (आनर्स) की आरती ने तृतीय  स्थान  प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बी कॉम प्रथम की स्नेहा और अंजली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सहारनपुर में LEVI’S कंपनी की डुप्लीकेट जींस बनाने वाले तीन गिरफ्तार

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर पुलिस द्वारा लिवाइस कम्पनी की डुप्लीकेट जींस बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड, 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लिवाइस कम्पनी की डुप्लीकेट जींस भारी मात्रा में बरामदः-

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशों के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर- द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज कुमार कोतवली देहात के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 08.05.22 को आकाश शर्मा फील्ड आफिसर नैत्रिका कम्पनी गुड़गावां के निर्देशन में उ0नि0 नन्दकिशोर शर्मा मय फोर्स को0 देहात के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कृष्णा कलौनी में रेडिमेन्ट कपड़ा उत्पादन फैक्ट्रा व हनुमान नगर में स्थित रेडिमेन्ट कपड़ा उत्पादन फेक्टी व ग्राम नाजिरपुरा में  को चैक किया गया तो कृष्णा कलौनी में फैक्टी मालिक मोनू-द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 374 जिन्स व 292 टैग बरामद किये गये । व हनुमान नगर कलौनी में कम्पनी मालिक मन्नान के द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 46 जिन्स बरामद किये गये । व ग्राम नाजिरपुरा में कपडा उत्पादन फैक्ट्री मालिक सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात स0पुर द्वारा LEVIS का फर्जी टैग लगाकर जिन्स का निर्माण करा रहे थे जिसके कब्जे से 99 जिन्स व 217 टैग LEVIS बरामद किये गये । मौके से फैक्ट्री मालिक मौजूद नही मिले । उपरोक्त माल को बरामद कर बरामदी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 215/22 धारा 420 भादवि व धारा 63/65 कोपीराईट अधिनियम बनाम 1.सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात स0पुर 2.मोनू पुत्र नामालूम 3. मन्नान पुत्र नामालूम पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः- 

  1. सर्वेश पुत्र नरेश नि0 नाजिरपुरा थाना को0 देहात, स0पुर। 
  2. मोनू पुत्र (नामालूम)
  3. मन्नान पुत्र (नामालूम)

बरामदगी का विवरणः- 

1-473 जिन्स LEVIS 

2- 489 टैग LEVIS

गिरफ्तार करने वाली टीमः- 

  1. आकाश शर्मा फील्ड आफिसर नैत्रिका कम्पनी गुड़गावां हरियाणा।
  2. उ0नि0 श्री नन्दकिशोर शर्मा थाना को0देहात, स0पुर ।
  3. 2251 जितेन्द्र थाना को0देहात, स0पुर ।
  4. का0 2168 रोहित थाना को0देहात, स0पुर ।
  5. का0 682 सन्दीप थाना को0देहात, स0पुर ।
  6. का0 67 सुभाष थाना को0 देहात, स0पुर।

भाजपा के शासन में रसोई गैस के दामों में वृद्धि,आमजन की जेब पर लूट : चंद्रमोहन

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 9 मई :  

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन न्यूयार्क यूएसए विदेश के दौरे पर हैं और वह जनभावनाओं से जुड़े हुए हैं।उन्होंने रसोई गैस सिलेंडर  के दामों में बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया भेजी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आज  घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपए प्रति सिलेंडर  की दर से बढ़ोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस देश के गरीबों और आम आदमी का दुर्भाग्य है कि गरीब अपने बच्चों के पेट की क्षुधा शांत करने के लिए विवश और लाचार है। सरकार जब चाहे जिस समय मंहगाई की मार आम आदमी पर डाल देती है ।

        उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में  मार्च में भी 50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। इतना ही  एक मई को तो कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 102 रुपए 50 पैसे  19.2 किलो ग्राम के गैस सिलेंडर पर बढ़ोतरी की गई थी और आज 14.2 किलो ग्राम के धरेलु  गैस सिलेंडर पर ,50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी करके गरीब आदमी के मुंह पर एक तमाचा मारा गया है और आज एक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के बाद 999 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर हो गई है।। गरीब आदमी मंहगाई के बोझ के नीचे दब कर  तिल तिल कर मरने  के लिए  मजबूर हैं और सबसे बड़ी विडंबना यह है कि उसकी कोई सुनने वाला कोई नहीं है।

       चन्द्र मोहन ने कहा कि  आज एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ कर  1000 रुपए तक पहुंच गई है।  उन्होंने कहा कि  मई 2014 में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान  एक 14.2 किलो ग्राम  गैस सिलेंडर की कीमत लगभग 415 रुपए थी जो आज अढ़ाई गुणा के लगभग बढ़कर 1000 रुपए तक पहुंच गई है। भारतीय जनता पार्टी के अच्छे दिन लाने का सपना  अवश्य ही साकार हुआ है लेकिन वह केवल अमीर लोगों के लिए ही सपना था आज अमीर और अधिक अमीर होता जा रहा है और गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह से पेट्रोलियम उत्पादों पट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहे हैं वह देश के लोगों को भारतीय जनता पार्टी  की सरकार का उपहार है ।

           चन्द्र मोहन ने कहा कि अभी इसी महीने बैंकों ने  रैपो रेट की दरों में बढ़ोतरी करके ऋण लेना महंगा कर दिया है। इसके अतिरिक्त मध्यम वर्ग के लोगों के सपनों को चकनाचूर करने के लिए होम लोन पर ब्याज  पर मिलने वाली  1.50 लाख तक की छूट को भी इस बजट में समाप्त कर दिया गया है। आने वाले समय में  यह डायन रुपी महंगाई  और तबाही मचायेगी और महंगाई की मांर को झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए।

      चन्द्र मोहन ने कहा कि मार्च के महीने में ही इस्पात कम्पनियों  द्वारा  इस्पात के मूल्यों में 1500 से 2000 रुपए प्रति टन के हिसाब से  बढ़ोतरी की गई थी  ,जिससे गरीब आदमी के लिए मकान बनाना एक सपने  से कम नहीं रह गया है।उन्होंने कहा कि  लोगों को मूर्ख बनाने का फार्मूला  भारतीय जनता पार्टी को भली भांति आता है  और  महगांई से  त्रस्त जनता की आवाज को गूंगी बहरी भाजपा सरकार तक  पहुंचाने के लिए एक जूट हो कर  संघर्ष करना  होगा  ताकि सरकार की नींद खुल जाए।