14 मई को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन किया जाएगा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला,13 मई :

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दीपक गुप्ता की देखरेख में 14 मई शनिवार को पंचकूला के जिला अदालत परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।अदालत में श्री दीपक गुप्ता,सत्र न्यायाधीश,श्रीमति तरनजीत कौर,प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट,हितेश गर्ग,सिविल जज सीनियर डिविजन,श्री विनोद कुमार,अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश,श्रीमति पल्लवी ओझा,जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला,श्री जतिन्द्र कुमार, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका डिवीजन पंचकूला और सीएल कोचर चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत के सात बेंच गठित किए गए हैं।जानकारी देते हुए श्रीमती समप्रीत कौर,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक एन.आई. एक्ट,बैंक रिकवरी,मोटर वाहन से संबंधित विवाद,मामले एवं अन्य मामलों सहित मामले तथा अन्य सिविल मामले शामिल किए गए हैं। श्रीमती समप्रीत कौर ने बताया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गाँवो में रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ी भेजी जाती है जिसमें वक़ीलों के साथ सहायक तौर पर सक्षम युवा मौजूद रहते हैं।अब तक करीब 80 गांव तक वकीलो और  सक्षम युवाओं सहित वाहन को भेजकर लोगों को जागरूक किया चुका है।इसके अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कोर्ट परिसर में व लघु सचिवालय की ई-दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए काउंटर लगाया गया।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने केस विवादों का निपटान लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला कार्यालय में संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा कि क़ानून के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01722-585566 पर संपर्क करके कानूनी समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है।

One-day Poetry Festival organized at Panjab University

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Chandigarh, 13 May: A one-day long poetry festival was jointly organized by the Department of English and Cultural Studies and Dean, International Students, at Panjab University on Friday to commemorate the World Language Day that fell on 23 April.

The festival kicked off with two eminent poets, Sudeep Sen and Anamika, reciting their poems in English and Hindi, respectively. The event was tri-lingual. While Anamika translated Sudeep’s poems into Hindi, Sudeep translated Anamika’s into English. Parminder Singh, a research scholar of the department, also read Sudeep Sen’s poems into Punjabi translation. The audience especially enjoyed the synchronized renderings of the various poems in three languages. Anamika read poems largely on women-related issues and their sisterhood. Her poems were also translated by the students of the department into Punjabi and were read out before a receptive audience.

The Chairperson of the Department of English and Cultural Studies, Professor Akshaya Kumar, held an engaging and thoughtful conversation with the two poets regarding their poetic endeavors and their experience with translation in contrast. Both the poets traced their poetic ancestry to multiple Indian traditions.

Neha Bansal (IAS), a former student of the department, and Ranjit Saranwali, both poets awarded and published by Sahitya Akademi Delhi, presented their poems in English and Punjabi, respectively, in the post-lunch session. Thereafter, the students of the various departments of the university took the stage to present their original poems. Their poems written across languages had a ready resonance among the young audience. The day ended with Sudeep Sen’s kind words of encouragement to budding poets not to lose heart and keep writing. Dean, International Students, Deepti Gupta’s support for the event was appreciated by the audience.

मनसा देवी कंपलेक्स क्षेत्र मे मांस, मछली, चिकन, अंडे का व्यापार तुरंत बंद किया जाए : राजीव जिंदल

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

राजीव जिंदल

जाने-माने समाजसेवी एवं उद्योगपति राजीव जिंदल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से अपील की है कि ऐतिहासिक मनसा देवी पीठ क्षेत्र जोकि सिंह द्वार से प्रारंभ होकर मनसा देवी मंदिर तक यह पवित्र क्षेत्र फैला हुआ है, में हिंदू भक्तों की भावनाओं और साथ ही मनसा देवी माता रानी की पवित्रता का सम्मान करते हुए तुरंत प्रभाव से इस पवित्र क्षेत्र में मीट, अंडा व चिकन बेचने परोसने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया जाना चाहिए। राजीव जिंदल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा इस क्षेत्र को मनसा देवी कंपलेक्स का नाम दिया था एवं “मनसा देवी सिंह द्वार” का निर्माण भी सरकार द्वारा निर्मित किया गया है परन्तु बहुत ही हैरानी की की बात है कि इसके बावजूद भी मांस, अंडा, चिकन सरेआम इस पवित्र क्षेत्र में बेचा जा रहा है। हालाँकि सरकार ने शराब बेचने पर पाबंदी लगाई हुई है लेकिन मांस बेचने की अनदेखी की जा रही है। माता मनसा देवी भारत के ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन इस पवित्र क्षेत्र मनसा देवी का दर्शन करने के लिए पधारते हैं लेकिन उनको चिकन,मांस, अंडा सरेआम बिकते हुए देखकर बहुत ही अधिक मन में रोष प्रकट होता है। सरकार को तत्काल आदेश जारी कर  मनसा देवी सिंह द्वार क्षेत्र से मनसा देवी मंदिर तक पवित्र क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए।

रंजीता मेहता हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव नियुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 13 मई :

हरियाणा की तेजतर्रार प्रवक्ता रंजीता मेहता को महामहिम राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का मानद महासचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की गई है। रंजीता मेहता ने अपनी नियुक्ति पर राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय जी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि मैं बाल कल्याण परिषद में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। परिषद के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत रहूंगी।

रंजीता मेहता दिसंबर 2020 में भाजपा में पंचकूला नगर निगम चुनाव के समय भाजपा में शामिल हुई थीं। उसके बाद वह लगातार भाजपा के लिए कार्य कर रही थीं। उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद वह लगातार विभिन्न मंचों पर विपक्षी दलों पर हमला बोलती नजर आईं। अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले पंजाब चुनाव में रंजीता मेहता को पटियाला हल्के में जिम्मेदारी दी गई थी। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भी भाजपा की जीत के लिए उन्होंने जमकर काम किया था। साथ ही कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए वह प्रयासरत रहीं। रंजीता मेहता के ससुर वर्ष 1950 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हैं। 

उपायुक्त महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

  • बैठक में 27 पुराने आपराधिक मामलों पर चर्चा के साथ-साथ 11 नये मामलों को भी किया शामिल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 13 मई :

उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक में 27 पुराने आपराधिक मामलों पर चर्चा करने के साथ-साथ 11 नये मामलों को शामिल किया गया।
बैठक में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की। जिन 11 नये मामलों को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में शामिल किया गया है उनमें वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक पंचकूला में दर्ज पेपर लीक व धोखाधड़ी से संबंधित मामले शमिल हैं।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा करने उपरांत निर्देश दिये कि जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों में शमिल न हों।
पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने उपायुक्त को अब तक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए 27 मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन 27 मामलों में 14 मामले महिलाओं के विरूद्ध अपराध तथा पोक्सो एक्ट, 12 मामले हत्या और हत्या का प्रयास और एक मामला पासपोर्ट एक्ट से संबंधित है। उन्होंने बताया कि इस बार पेपर लीक व धोखाधड़ी से संबंधित मामलों को भी चिन्हित अपराध की श्रेणी में शामिल किया गया  है।  श्री मोहित हांडा ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी व माननीय न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को सज़ा  दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
डी.ए. पंकज गर्ग ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि कोविड के दौर में अदालतों में मामले काफी लंबित हो गए थे। अब अदालती काम में तेजी आने से  ऐसे मामलों का निपटान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने चिन्हित अपराध के मामलों में हुई प्रगति का ब्यौरा भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया।
 इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, जिला न्यायवादी पंकज गर्ग,  सेंट्रल जेल अंबाला के अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह की अध्यक्षता में टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का किया शुभारंभ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 13 मई :

अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए आज डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉक्टर वीना सिंह की अध्यक्षता में टीबी रोग से ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। कम्युनिटी सपोर्ट प्रक्रिया के अंतर्गत गोद लिए बच्चों को सपोर्ट डाइट से लेकर भावात्मक व अन्य जरूरतों के लिए भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। गोद लेने का समय मरीज के इलाज खत्म होने व 1 वर्ष तक रहेगा  एक माह का सपोर्टिव डाइट का खर्च 300 से 500 रुपए रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की महानिदेशक डॉ विना सिंह ने  बताया कि इसकी शुरुआत आज राज्य स्तर से हो रही है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि  स्वास्थ्य विभाग के निदेशक व उप निदेशक,  मेडिकल ऑफिसर व अन्य कर्मचारी इस सपोर्ट के लिए आगे आए हैं और आज 19टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस गोद लेने की प्रक्रिया से मरीजों के प्रति भेदभाव की भावना भी खत्म होगी तथा इन्हें परिवार व समाज की हीन भावना नहीं प्यार वह अपनापन मिलेगा।

राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश राजू ने बताया कि जिले स्तर पर भी यह कार्यक्रम चलाया जाएगा और राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों के अलावा कॉरपोरेट सेक्टर और एनजीओ आदि भी इन मरीजों को गोद ले सकते हैं और कम्युनिटी सपोर्ट प्रदान करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के  2025 तक टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने  में अपना सहयोग दे सकते हैं।

कार्यक्रम  में डॉक्टर दहिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के लागू होने से एनडीईपी के अतिरिक्त अन्य संगठनों की भागीदारी बढ़ेगी और टीबी की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी, भेदभाव कम होगा, पोषण बेहतर होगा और इलाज खत्म होने पर परिणाम भी बेहतर मिलेंगे तथा मरीजों व परिवारों का खर्च भी कम होगा।

इस अवसर पर डीएचएस डॉक्टर जेएस पुनिया, डॉक्टर दहिया, डॉ ज्योति कौशल, डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर सुषमा, डॉक्टर वर्षा, डॉक्टर श्यामली, डॉक्टर परमिंदर, दिलबाग सिंह, डॉक्टर रीटा कालरा, सरिता नरयाल, आईईसी ऑफिसर व राज्य टीबी सेल हरियाणा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

बीबीएमबी कर्मचारी ‘कार्यस्थल में तनाव प्रबंधन’ पर हेल्थ टॉक में शामिल हुए

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट -, 13 मई :

बीबीएमबी के मानव संसाधन विभाग ने फेथ हॉस्पिटल, चंडीगढ़ के सहयोग से अपने कर्मचारियों के लिए ‘कार्यस्थल में तनाव प्रबंधन’ पर आज एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया। फेथ हॉस्पिटल चंडीगढ़ में पहला मनोरोग उपचार व नशा मुक्ति के लिए समर्पित केंद्र है।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, फेथ हॉस्पिटल की सह-संस्थापक व एमडी साइकियाट्री डॉ दमनजीत कौर ने कहा कि आज के कॉर्पोरेट वेलनेस प्रोग्राम कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। लेकिन इसमें अक्सर मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

दमनजीत कौर ने कहा कि खराब मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़ी मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।
खराब मानसिक स्वास्थ्य से कर्मचारियों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सार्थक योगदान करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो सकती है।
इस अवसर पर डॉ दमनजीत कौर ने अपनी टीम के साथ बीबीएमबी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर तनाव को प्रबंधित करने के लिए कई तकनीकों से परिचित कराया।
उन्होंने उन तकनीकों का भी प्रदर्शन किया जो कुर्सियों पर बैठकर व्यक्ति को मांसपेशियों और दिमाग को आराम देने में मदद कर सकती हैं।
इस अवसर पर इंजीनियर बलवीर सिंह सिंहमार, डायरेक्टर एचआर बीबीएमबी ने भी जीवन में माइंडफुलनेस गतिविधियों के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने सुझाव दिया कि संगठनात्मक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और कर्मचारियों को अपने जीवन को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए तनाव प्रबंधन पर टॉक अक्सर होती रहनी चाहिए।
इंजीनियर अजय शर्मा, स्पेशल सेक्रेटरी , अनिल धवन, डिप्टी डायरेक्टर एचआरडी और मनीष कुमार, सुपरिटेंडेंट एचआरडी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Medical Health Check-Up Camp at PU Hostel

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Medical Health Awareness and Check-Up Camp was organized at Sardar Vallabh Bhai Patel Hall, Boy’s Hostel No. 4, Panjab University, Chandigarh for Mess and Canteen workers, here today. The Medical Health checkup for the mess and canteen workers was conducted by Medical Officers Dr. Divya Sawhney and Dr. Shatakshi Arya, Dr. Bharti Sharma, Dr. Ashwani and Dr. Sanjay.

The concept of Medical Health Awareness & Check-Up Camp was initiated 2017, at Sardar Vallabh Bhai Patel Hall, Boy’s Hostel No. 4, in association with Centre for Public Health. The Camp included the thirty minutes health talk regarding Hand Hygiene and Hand Washing Technique by the Ms. Anjuman Brar and Dr. Ashima respectively. Besides, the camp also focused on the issue of personal hygiene, cleanliness, handwashing technique followed by the medical health check-up camp of the Mess and Canteen workers.

The camp was inaugurated by Professor Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Panjab University. Prof. Jagtar while addressing the mess and canteen workers highlighted the need to keep the kitchen and residential area neat and clean. Further, he highlighted that health is a state of complete physical, mental and social well being. For a healthy life cycle, a person needs to have a balanced diet and has to regularly exercise. One must also live in a proper shelter, take enough sleep and have good hygiene habits.

The Guest of Honour, Prof. Savita Prashar, Guest of Honour and Coordinator of the Centre for Public Health, apprised that the health of workers is very important and we are committed to provide best facilities in the interest of student welfare and that more than forty mess and canteen workers besides hostel-staff are benefitted by this camp today.

Later, the Medical Check-up Camp including Body Mass Index, Dermatological Diagnosis, Oral/Dental hygiene was conducted by Dr. Kunal, Dr. Divya, Dr. Iram, Dr. Sunny and Dr. Gursimran under the able guidance of Dr. Manoj Kumar Sharma from the Centre for Public Health.

The programme was conducted by Mr. Rohil, Mr. Pardeep Buttola and Mr. Harchand Singh of Boy’s Hostel No. 4. Later, the appreciation certificates were disturbed to all who contributed for the successful organization of the programme.

Webinar in Panjab University on the theme “Russia-Ukraine Crisis and Implications for India”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Department of Defence and National Security, Panjab University Chandigarh organised a webinar on the theme “Russia-Ukraine Crisis and Implications for India” delivered by Prof Shrikant Paranjpe, from Department of Defence and Strategic Studies, Savitribai Phule Pune University, Pune.

The speaker is currently a Research Fellow, Centre for Military Studies, Faculty of Military Science, Stellenbosch University, Cape Town, South Africa and Adjunct Professor in the Department of Defence and Strategic Studies, Savitribai Phule Pune University. He was a Fulbright Fellow (Post-Doctoral, Research) at the George Washington University, Washington D.C. during 1985-86. He was also a Jawaharlal Nehru National Fellow (ICSSR) during 2016-17. He has numbers of national and international publications to his academic credits.

Dr. Jaskaran Singh Waraich, Chairperson of the department initiated the proceeding of the webinar by welcoming the speaker as well as faculty, research scholars, and the students of the department. The Chairperson also introduced the speaker to the participants while highlighting the significance of the theme of the lecture.

Prof. Shrikant Paranjpe, in his opening remarks pointed out that Ukrainian crisis is an outcome of contesting regional and global interests of Russia and the United States of America. In his address, he emphasized that the media narratives have been dominated by the pro-west perspective on the ongoing Russia-Ukraine Crisis which proves the failure of Russia in building-up the world public opinion in their favour.

He made an appeal to the academia to diversify their sources of information to bring out a broader perspective on the crisis. The speaker commended the Indian Foreign Ministry for emphatically explaining its stand on the War. But, he expressed his dissatisfaction over the menial role being played by the Indian media in explaining India’s stand on the issue, rather it appears shadowed by the western propaganda and narratives.

In his concluding remarks, Prof. Paranjpe said that the crisis would lead to uncertain geo-political and security environment in the world in general and Europe in particular. He asserted that this war has also challenged the established dollar-dominance in the existing world economic web. Furthermore, he was of the view that US will continue to remain relevant hard and soft power in the foreseeable future.

PU VC visited Administrative Block of PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 13, 2022 :

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh made a surprise visit to offices and branches of Administrative Block which includes General Branch, Accounts, office of Controller of Examination, office of Finance & Development, Establishment etc. and advised the improve the working environment and culture and also, be punctual about the working hours of the office.