- रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच प्रथम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,19 मई :
हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि गत 7 वर्षों में पंचकूला ने विकास की दृष्टि से विशेष पहचान बनाई है। जब हम इस विकास गाथा का जिक्र करते हैं तो सेक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आइकॉन के रूप में नजर आता है। यह संस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है। गुप्ता बुधवार को शहर के सेक्टर-26 पॉलिटेक्निक के प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पॉलिटेक्निक का 1 जुलाई 2019 को उद्घाटन हुआ था। तब से यहां 80 फीसदी प्लेसमेंट हो रही है। संस्थान का 12 इंडस्ट्रीज व संस्थानों के साथ प्लेसमेंट, एकेडमिक इंप्रूवमेंट के लिए एमओयू साइन हो चुका है। आज पंचकूला के सैक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनिकी संस्थान में आयोजित प्रथम पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर गुप्ता ने स्टूडेंट फंड के लिए 5 लाख रुपए की राशी देने की घोषणा भी की। गुप्ता ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गुप्ता ने संस्थान के प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
गुप्ता ने कहा कि इस जब हम इस प्रकार का संस्थान अपने शहर में देखते हैं तो हमें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिक्षा के प्रति लगाव भी ध्यान आता है। प्रधानमंत्री सदैव विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोर देते हैं। वे आर्थिक विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा पर बल देते हैं और देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। इसीलिए वे रोजगार और औद्योगिक विकास पर बल देते हैं।
उन्होंने कहा कि 5 कोर्स करवाए जा रहे हैं। आर्किटैक्चरल, मकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस पॉलिटेक्निक की खास पहचान बनी है। वर्ष 2022-23 के सत्र से फार्मेसी कोर्स भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए यहां अनुभवी एवं समर्पित फैकल्टी उपलब्ध करवाई गई है।गौरतलब है कि 5 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बने इस भवन का निर्माण 33 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। फिलहाल यहां 728 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया हुआ है, जिनमें से 197 छात्राएं हैं।
राज्य सरकार की ओर से यहां विशिष्ट प्रयोग करते हुए ‘महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र’ स्थापित किया गया है। इस केंद्र में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, आर्किटैक्चर और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 3 वर्षीय डिप्लोमा करवाएं जा रहे हैं। यह उत्तर भारत में अपनी तरह का विशिष्ट केंद्र है। इतना ही नहीं यहां आत्मनिर्भर सैल और एनएसएस सैल भी स्थापित। एनसीसी के लिए आवेदन किया जा चुका है। यहां स्थापित खेल नर्सरी में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लड़कियों के लिए हास्टल की सुविधा है। युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए जर्मन भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर गुप्ता ने इंजीनियरिंग 2019 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा कार्तिक शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इसके साथ साथ तीसरे समेस्टर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा अंजलि को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर, चौथे समेस्टर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा अंजलि को तीसरा स्थान तथा 2020 बैच के जतिन शक्या को प्रथम, साक्षी सैनी को द्वितीय तथा काजल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्री गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य के प्रिंसिपल दलजीत सिंह, कम्प्यूटर साइंस विभाग की प्रमुख पारस पारासर, एडीपीओ नेहा मिढा, कल्चरल इंचार्ज प्रियंका, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।