पंचकूला का पॉलिटेक्निक बना पंचकूला के विकास का आइकॉन

  • रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच प्रथम वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,19 मई :

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि गत 7 वर्षों में पंचकूला ने विकास की दृष्टि से विशेष पहचान बनाई है। जब हम इस विकास गाथा का जिक्र करते हैं तो सेक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आइकॉन के रूप में नजर आता है। यह संस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर रहा है। गुप्ता बुधवार को शहर के सेक्टर-26 पॉलिटेक्निक के प्रथम पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस पॉलिटेक्निक का 1 जुलाई 2019 को उद्घाटन हुआ था। तब से यहां 80 फीसदी प्लेसमेंट हो रही है। संस्थान का 12 इंडस्ट्रीज व संस्थानों के साथ प्लेसमेंट, एकेडमिक इंप्रूवमेंट के लिए एमओयू साइन हो चुका है। आज पंचकूला के सैक्टर 26 स्थित राजकीय बहुतकनिकी संस्थान में आयोजित प्रथम पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर गुप्ता ने स्टूडेंट फंड के लिए 5 लाख रुपए की राशी देने की घोषणा भी की। गुप्ता ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गुप्ता ने संस्थान के प्रांगण में पौधरोपण भी किया।

गुप्ता ने कहा कि इस जब हम इस प्रकार का संस्थान अपने शहर में देखते हैं तो हमें अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिक्षा के प्रति लगाव भी ध्यान आता है। प्रधानमंत्री सदैव विद्यार्थियों के कौशल विकास पर जोर देते हैं। वे आर्थिक विकास के लिए व्यावसायिक शिक्षा पर बल देते हैं और देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते थे। इसीलिए वे रोजगार और औद्योगिक विकास पर बल देते हैं।

उन्होंने कहा कि 5 कोर्स करवाए जा रहे हैं। आर्किटैक्चरल, मकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और मेडिकल लैब टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस पॉलिटेक्निक की खास पहचान बनी है। वर्ष 2022-23 के सत्र से फार्मेसी कोर्स भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए यहां अनुभवी एवं समर्पित फैकल्टी उपलब्ध करवाई गई है।गौरतलब है कि 5 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बने इस भवन का निर्माण 33 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। फिलहाल यहां 728 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया हुआ है, जिनमें से 197 छात्राएं हैं।

राज्य सरकार की ओर से यहां विशिष्ट प्रयोग करते हुए महाज्ञानी ऋषि अष्टावक्र केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, आर्किटैक्चर और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 3 वर्षीय डिप्लोमा करवाएं जा रहे हैं। यह उत्तर भारत में अपनी तरह का विशिष्ट केंद्र है। इतना ही नहीं यहां आत्मनिर्भर सैल और एनएसएस सैल भी स्थापित। एनसीसी के लिए आवेदन किया जा चुका है। यहां स्थापित खेल नर्सरी में टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लड़कियों के लिए हास्टल की सुविधा है। युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए जर्मन भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर गुप्ता ने इंजीनियरिंग 2019 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इंजीनियरिंग के फर्स्ट ईयर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा कार्तिक शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। इसके साथ साथ तीसरे समेस्टर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा अंजलि को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर, चौथे समेस्टर के प्रवेश को प्रथम, ज्योति को द्वितीय तथा अंजलि को तीसरा स्थान तथा 2020 बैच के जतिन शक्या को प्रथम, साक्षी सैनी को द्वितीय तथा काजल को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार श्री गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।इस अवसर पर  राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य के प्रिंसिपल दलजीत सिंह, कम्प्यूटर साइंस विभाग की प्रमुख पारस पारासर, एडीपीओ नेहा मिढा, कल्चरल इंचार्ज प्रियंका, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ITBP ने विशेष बच्चों के लिए K9s का उपयोग करके समाज की मदद करने के लिए कदम  बढ़ाया

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,19 मई :

नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स एंड एनिमल्स बेसिक ट्रेनिंग सेंटर आईटीबीपी भानु पंचकुला से सेवानिवृत्त ITBP K9s को एक नए दृष्टिकोण में सेक्टर 36 चंडीगढ़ में मानसिक रूप से विशेष क्षमता के  बच्चों के पुनर्वास के लिए सोसायटी, स्कूल (SOREM)  में ऑटिस्टिक बच्चों के  लिए थेरेपी K9s के रूप में उपयोग करने की पहल की है । 

सोरम स्कूल मानसिक रूप से विशेष बच्चों के लिए क्षेत्रीय संस्थान चंडीगढ़ के तहत ऑटिस्टिक बच्चों के लिए एक विशेष स्कूल है।विशेष बच्चों के उपचार के लिए K9s का उपयोग वैज्ञानिक रूप से मान्य है क्योंकि गैर-मौखिक और गैर-मानव संपर्क  से, हाथ व आंखों के समन्वय में सुधार होता है, विशेष बच्चों में अतिसक्रियता कम होती है।

ITBP ने विशेष बच्चों के लिए अपने सेवानिवृत्त नायक K9s का उपयोग करके समाज की मदद करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है ये K9s पूरी तरह से प्रशिक्षित और चंचल हैं।

ITBP ने थेरेपी K9 टीम को SOREM स्कूल चंडीगढ़ भेजा, जहां 150 विशेष बच्चों को पहले K9s के साथ परिचित कराया गया और बाद में K9s  को संवारने और विभिन्न खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।,K9s  के साथ बच्चों की सक्रिय भागीदारी की मानद  संयुक्त सचिव डॉ संगीता जैन और विशेष शिक्षकों द्वारा बहुत सराहना की गई।,ITBP और SOREM की संयुक्त पहल के साथ यह गतिविधि जल्द ही SOREM स्कूल में एक नियमित सुविधा बन जाएगी।, ITBP महानिरीक्षक  श्री  ईश्वर सिंह दुहन, जो वर्तमान में भानु पंचकूला में बेसिक ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख हैं, ने कहा कि बीटीसी में हम हिमवीरो को आकार देते  हैं और आईटीबीपी के आदर्श वाक्य शौर्य दृढ़ता कर्मनिष्ठा को उनके दिल में छाप देते हैं।

राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र बीटीसी का एक हिस्सा है जो देश के विभिन्न सुरक्षा विभागों से आने वाले K9s को  वर्षो से गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और यहां प्रशिक्षित K9s किसी सैनिक से कम नहीं हैं, जो रिटायरमेंट के बाद भी राष्ट्र की सेवा में समरपित हैं । विशेष बच्चों की देखभाल की इस पहल में बहुत बड़ी क्षमता है और इसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन पंचकूला ने सेक्टर 6 में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,19 मई :

हरियाणा हेल्थ मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन पंचकूला ने सेक्टर 6 में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। इनका कहना है कि 2014 पॉलिसी के तहत लगे लिपिक अंकुश जो कि करनाल में कार्यरत थे व रिशिपाल लिपिक की मृत्यु के उपरांत उनके परिवार को आज तक सरकार की ओर से वित्तीय व एक्स ग्रेशिया स्कीम का लाभ नहीं मिला।इसके अलावा अधीक्षकों का रिवर्ट होना स्पेशल कमेटी बनाकर ग्रेडेशन लिस्ट व कंफर्मेशन लिस्ट जारी करना, मिनिस्ट्रियल स्टाफ को सम्मानजनक वेतनमान देने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाना,पुरानी पेंशन बहाल करने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाने सहित कुल इन की 8 मांगे हैं जिसको लेकर आज पूरे हरियाणा प्रदेश के तमाम जिलों से मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी पंचकूला सेक्टर 5 में इकट्ठा हुए और जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की और सरकार से अपने 8 सूत्रीय मांगे पूरे करने की मांग की। यूनियन नेताओं का कहना है कि हमारी आला अधिकारियों के साथ इन मुद्दों को लेकर पहले भी कई बार मीटिंग हो चुकी है,हर बार हमें आश्वासन दिलाया गया है,लेकिन आज तक कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया है।जिसके चलते अब हमें धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।सरकार से उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारी इन आठ सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए।इस मौके पर सुनीता कालीरमन,अमित बूरा,जयबीर,कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल बोले : पंजाब में कांग्रेस ने एके-47 से ज्यादा नुकसान किया

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जाखड़ ने बीजेपी जॉइन की। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि जाखड़ ने साढ़े तीन दशक राजनीति में अपना स्थान बनाया, एलओपी भी रहे, प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। पार्टी से अलग एक छवि बनाई। पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। उनके भाजपा में कांग्रेस शामिल होने के बाद कांग्रेस के असंतुष्ट खेमे को तोड़ना भाजपा के आसान हो जाएगा। चूंकि असंतुष्ट कांग्रेसियों को भाजपा में लाने के लिए जाखड़ अहम भूमिका निभा सकते हैं। उनके भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर के साथ तालमेल बिठाकर वह पंजाब में नए राजनीतिक समीकरण भी तैयार कर सकते हैं क्योंकि उनके कैप्टन के साथ कांग्रेस के दौरान अच्छे संबंध रहे हैं।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक्फ़्रोंत, नई दिल्ली/चंडीगढ़ : 

पंजाब में कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे सुनील जाखड़ ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस नई सियासी पारी की शुरुआत करते हुए सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा , “मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल से कांग्रेस को अपनी सेवाएं दीं. लेकिन आज मैंने राष्ट्रवाद, एकता और पंजाब के भाईचारे के लिए ये रिश्ता तोड़ दिया।”

सुनील जाखड़ ने कहा,“मैं पंजाब के भाईचारे के लिए लड़ रहा हू। . जो काम बंदूक से निकली गोली नहीं कर सकती है वह काम कांग्रेस की जुबान ने यह कहते हुए कर दिया कि, एक खास समुदाय का व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं चुना जा सकता है। उन्होंने न सिर्फ हिन्दु भाइयों का अपमान किया बल्कि सिख भाइयों को भी अपमानित किया।”

उन्होंने कहा कि पंजाब में दंगों के वक्त भी हिंदू-सिख भाईचारा कभी नहीं टूटा। मेरी जिंदगी का यही मूल मंत्र भी था। जाखड़ ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि मुझे इस बात के लिए कटघरे में खड़ा किया गया कि मैंने पंजाब को जाति, धर्म और परसेंटेज के आधार पर न बांटने की बात कही। जाखड़ ने कहा कि मैंने रिश्तों को उसूलों की तरह निभाया है। जब पार्टी अपने सिद्धांत से ही हट जाए तो इसके बारे में सोचना पड़ता है।

सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ साल संसद में रहा। प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब आए थे। तब उनके साथ लंगर छका और बातचीत का मौका मिला। अब उन्होंने लाल किले पर हिंद की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बनाया।

सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटाने के बाद ज्यादातर विधायक उनके पक्ष में थे। इसके बावजूद उन्हें CM नहीं बनाया गया। इसके पीछे की वजह सोनिया गांधी की नजदीकी अंबिका सोनी हैं। जिन्होंने कहा कि पंजाब में सिख CM ही होना चाहिए। इससे पहले जाखड़ को हटाकर कांग्रेस ने नवजोत सिद्धू को प्रधान बना दिया था। इसके बाद नाराज होकर जाखड़ ने एक्टिव पॉलिटिक्स से किनारा कर लिया था।

सुनील जाखड़ को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का नोटिस भेजा था। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव से पहले उनके बयानों से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ। हालांकि, जाखड़ ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया। जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को उनसे बात करनी चाहिए थी। इसके बजाय उन्हें नोटिस थमा दिया गया।

सुनील जाखड़ ने कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी नेताओं पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा हुआ है। राहुल गांधी फैसले नहीं लेते। उन्हें दोस्त और दुश्मन की पहचान करनी चाहिए। जाखड़ ने अंबिका सोनी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंजाब में ज्यादातर कांग्रेस इंचार्ज सोनी की ही कठपुतली बनकर काम करते रहे। जाखड़ ने कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर पर भी सवाल उठाए थे।

सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख हिंदू नेता थे। वह अबोहर के गांव पंचकोसी के रहने वाले हैं। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के दिग्गजों में शामिल थे। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा। जाखड़ 2002 में पहली बार अबोहर शहर से विधायक चुने गए थे। वह यहां से 3 बार विधायक बने। इसके बाद वह 2012 से 2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे। सुनील जाखड़ ने BJP का गढ़ माने जाने वाली गुरदासपुर लोकसभा सीट से 2017 में बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। कैप्टन जब 2017 के बाद CM बने तो जाखड़ पंजाब कांग्रेस के प्रधान रहे।

कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है : हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 3 साल उन्होंने अपना वक्त बर्बाद किया। हार्दिक पटेल ने कहा, मैंने अपने राजनीतिक जीवन के 3 साल कांग्रेस में बर्बाद किए। अगर मैं कांग्रेस में नहीं होता तो गुजरात के लिए बेहतर काम कर सकता था। न तो मुझे पार्टी में रहते हुए काम करने का मौका मिला और न ही कांग्रेस ने मुझे कोई काम दिया।

  • कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है
  • जातिगत राजनीति पर बहुत जोर देती है
  • अगर पीएम गुजरात से हैं, तो कॉंग्रेस अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते
  • बड़े नेता एसी कमरों में बैठकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं

अहमदाबाद:

 कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल  के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने कहा कि, फिलहाल बीजेपी ज्वाइन के बारे में अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन गुजरात की जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहा है। हार्दिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदुओं से जुड़े मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है और जातिगत राजनीति पर बहुत जोर देती है।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान, हार्दिक पटेल ने कहा कि, कांग्रेस कभी भी हिंदुओं से संबंधित मुद्दों पर कुछ नहीं बोलती है, चाहे नागरिकता संशोधन अधिनियम हो या वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में पाए जाने वाले ‘शिवलिंग’ का मुद्दा हो। इसके अलावा गुजरात कांग्रेस जाति-आधारित राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी रखती है. मैंने कांग्रेस में अपने 3 साल बर्बाद कर दिए।

कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाने के साथ ही वह कांग्रेस की नीतियों को भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। कांग्रेस के अडानी और अंबानी को निशाना बनाने के मुद्दे पर हार्दिक पटेल ने कहा कि, ‘एक व्यापारी अपनी मेहनत से ही ऊपर उठता है। आप अडानी या अंबानी को हर बार गाली नहीं दे सकते। अगर पीएम गुजरात से हैं, तो अंबानी और अडानी पर इस पर अपना गुस्सा क्यों निकालते हैं? यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का एक तरीका था।

हार्दिक पटेल ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया है। हार्दिक बीते कुछ वक्त से कांग्रेस नेताओं से नाराज चल रहे थे और उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थीं।

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटेल ने पार्टी को काम करने के तरीके पर भी घेरा। उन्होंने कहा, ‘7-8 लोग 33 साल से कांग्रेस को चला रहे हैं। मेरे जैसे कार्यकर्ता हर रोज 500-600 किमी की यात्रा करते हैं। अगर मैं लोगों के बीच जाता हूं और उनके हालात जानने की कोशिश करता हूं, तो यहां बड़े नेता एसी कमरों में बैठकर मेरे प्रयासों में बाधा डालने की कोशिश करते हैं।’

‘ 

सेक्टर 16 के गांव बुढनपुर निवासियों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से मिलेगा छुटकारा

  • एचएसवीपी, एमडीसी नाले के दोनो और खड़ी करेगा रिटेनिंग वाॅल
  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे गांववासियों के बीच, समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही दिये अधिकारियों को निर्देश
  • एचएसवीपी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन के अंदर एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के दिये निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 19 मई :

सेक्टर 16 के गांव बुढनपुर निवासियों को बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव का दौरा कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गांव से होकर बहने वाले एमडीसी नाले के दोनो ओर रिटेनिंग वाॅल का निर्माण करने व नाले को और अधिक गहरा करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर गुप्ता के साथ नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह व अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

गुप्ता ने कहा कि नाले के दोनो ओ रिटेनिंग वाॅल बनने तथा नाले की गहराई बढने से बरसात के दिनों में नाले के ओवरफलो की समस्या का निदान होगा और लोगों के घर भी सुरक्षित रहेंगे। गांव की महिलाओं ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि नाले में पानी के अधिक बहाव के कारण घरों में पानी भर जाने का खतरा रहता है। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस समस्या के निदान के लिए आज सब लोगों के बीच आए हैं और उन्होंने गांव वासियों को इस समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया।

बुढनपुर में बहने वाले नाले के कारण गांव से शमशान घाट तक सीधा मार्ग न होने की समस्या का समाधान करते हुए गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि चण्डीगढ़ सीमा के साथ लगती निगम की भूमि से नाले के उपर एक छोटा पुल बना कर शमशान घाट तक रास्ता दिया जाए। गांव की एक बुजुर्ग महिला बीरो देवी ने जैसे ही गुप्ता को उसके घर के समीप गली में पानी भरने की समस्या से अवगत करवाया गुप्ता ने तुरंत महिला के साथ गली का निरीक्षण किया और मौके पर ही नगर निगम के अधिकारियों को गली का स्तर उंचा करने और पानी की निकासी की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। गुप्ता ने गांव में स्थित पार्क का निरीक्षण भी किया और नगर निगम के अधिकारियों को पार्क की चारदीवारी, साफ-सफाई,  सौंदर्यीकरण व रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्क की देख-रेख और विकास के लिए पार्क डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया जाए।

गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गांव में एचएसवीपी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन के अंदर एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए और भूमि की तारबंदी की जाए ताकि वहां दुबारा अतिक्रमण न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए गंभीरता से कार्य करें ताकि सही मायनों में धरातल पर उनका काम नज़र आए।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता हरिदत्त शर्मा, अधीक्षक अभियंता एस.के. नंदवानी, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा और अमित राठी, निधि भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, महामंत्री प्रमोद वत्स व नगर निगम तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सर्कस कलाकारों के हैरतअंगेज करतब देख रोमांचित हुए विद्यार्थी

चण्डीगढ़ : महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया, चण्डीगढ़ के स्टूडेंट्स एशियाड सर्कस देखने पहुंचे। कलाकारों ने परफॉरमेंस से हैरतअंगेज करतब दिखाकर सबको रोमांचित कर दिया। मौत के कुएं में 03 जांबाज कलाकारों ने मोटरसाइकिल चला कर सबको हैरान कर दिया। सर्कस में मेल और फीमेल कलाकारों ने अपनी कला का करतब दिखाया। एक शो में जिम्नास्टिक सहित लगभग 22 ईवेंट हुए। साढ़े तीन फीट के बोने मुरगम और उनके दो साथी चंदन और काशी ने सर्कस में लोगों को अपनी खास अदाओं से लोट-पोट कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि सर्कस में जोकरों की वेशभूषा और उनकी हरकतें देख बड़ा ही आनंद आया। सर्कस में एक जोकर बड़ा लम्बा था, तो दूसरा बौना और तीसरा उससे भी थोड़ा छोटा । तीनों ने ही अपनी मजाकिया हरकतों और बातों से सबको हंसाया। इसके बाद अन्य कलाकारों द्वारा करतब दिखाये गये। झूलों पर कलाबाजियां भी बहुत रोचक थीं। साइकिल पर किये गये करतब भी काफी मनोरंजक थे।

वार्ड नं तीन से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने  निगमायुक्त के समक्ष मांगे रखीं   अतिक्रमण नोटिस, प्रॉपर्टी टैक्स को वापिस लेने व साफ-सफाई, सीवरेज की समस्या  हल करने की मांगे की

चण्डीगढ़ : वार्ड नं 3 से कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल म्युनिसिपल कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मिला और उनसे वार्ड में आ रहे अतिक्रमण नोटिस और प्रॉपर्टी टैक्स को वापिस लेने की मांग की। इसके अलावा वार्ड में साफ-सफाई, सीवरेज की समस्या व बरसात से पहले बरसाती नालों की सफाई आदि के मुद्दे भी उठाए जिस पर निगमायुक्त ने जल्द इन सभी मांगों को हल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राजीव मौदगिल, कांग्रेस प्रदेश सचिव रवि ठाकुर, वार्ड नंबर 3 ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी अध्यक्ष मुकेश चौधरी, कॉलोनी सेल के वाइस चेयरमैन अमृत लाल (काला) के साथ साथ कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

केजरीवाल सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका,  ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को रद्द किया

दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन संघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि घर-घर चीजें पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार कोई और योजना लाने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन वह केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए अनाज का इस्तेमाल घर-घर पहुंचाने की योजना के लिए नहीं कर सकती। दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ और दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन की ओर से दायर याचिकाओं पर उच्च न्यायालय ने 10 जनवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया था।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार की दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की महात्वकांक्षी योजना पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ा झटका लगा है।  हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को चुनौती वाली राशन डीलरों की दो याचिकाओं को मंजूरी दी थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन संघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि घर-घर चीजें पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार कोई और योजना लाने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन वह केंद्र सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए अनाज का इस्तेमाल घर-घर पहुंचाने की योजना के लिए नहीं कर सकती। दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ और दिल्ली राशन डीलर्स यूनियन की ओर से दायर याचिकाओं पर हाई कोर्ट ने 10 जनवरी को आदेश सुरक्षित रख लिया था।

इससे पहले दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार की घर घर राशन योजना पर रोक लगा दी थी। इस योजना के तहत केजरीवाल सरकार ने राशन की होम डिलिवरी का वादा किया था। केंद्र सरकार ने कहा था कि राशन की उचित मूल्य दुकानें नेशनल फूड सिक्यॉरिटी ऐक्ट का अभिन्न हिस्सा है। 

Panchkula Police

Police Files Panchkula, May 2022

साइबर अपराधो से बचनें हेतु से महिलाएं भी रहे सावधान, एसीपी ममता सौदा

              पंचकूला 19 मई :– 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राईम को देखते हुए महिला को भी साइबर क्राईम के प्रति जागरुक रहनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर अपराधी महिलाओ की फर्जी बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करते है इसलिए महिलाओं को सोशल मीडिया पर सावधान रहनें की आवश्यकता जैसें :-

  • सबसे पहले तो सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालने से बचें. उनका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है ।
  • अगर फिर भी आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने ​फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें  ।
  • सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन तक न पहुंचे ।
  • अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है ।
  • अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाने के लिए रिपोर्ट फिल्टर किया ।
  • अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें , कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है,  प्रोफेशनल लोगों को लिंकडइन पर जोड़ें, फ़ेसबुक पर उनके साथ न जुड़ें ।
  • वहीं, ट्विटर के ऊपर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें न डालें, यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है ।
  • ट्विटर पर ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो न कर सकें , लेकिन, अमूमन लोग ऐसा करते नहीं हैं. सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है ।
  • आप कई बार किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या उसकी रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया हुआ शख़्स आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता लेकिन ध्यान रखें कि वो दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है ।
  • ऐसे में किसी दूसरे अनजान प्रोफ़ाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने से पहले इस बात को दिमाग में रखें ।
  • अगर आप किसी समस्या में फंस भी जाते हैं तो घबराएं नहीं बल्कि पुलिस को इसकी जानकारी दें । इसके अलावा पुलिस कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in  या फिर 1930 अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पुलिस कमीश्रर नें राजपत्रित अधिकारियो के साथ मीटिंग लेकर दिए निर्देश

              पंचकूला 19 मई :– 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 19 मई 2022 को पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी नें सभी पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान सभी पर्यवक्षण अधिकारियो को जिला पंचकूला में कानून व्यवस्था बनाएं रखनें तथा कडी सुरक्षा हेतु और नशे विरुद्व मामलों में कडी कार्यवाही विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करनें हेतु निर्देश दिए गये । इस मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि नशे की विरुद्व अपराधियो पर कडी निगरानी करके नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करें और पहले नशीले पदार्थो में सलिप्त आरोपियो की हिस्टरी शीट खोलकर सख्त कार्यवाही करें ।

इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें , शराब पीनें तथा अवैध रुप से शराब बेचनें वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये गये है जिन अभियान के तहत कडी कार्यवाही करते इन मामलों में सलिप्त आऱोपियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करें ।

 इस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा एंव सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा, सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार कौशिक, इन्सपेक्टर ट्रैफिक अजीत सिंह तथा डी़डीए  मौजूद रहें ।

गलत पार्किंग वाहनों पर शिंकजा कसते हुए 1188 वाहनों के काटे चालान एसीपी ट्रैफिक

              पंचकूला 19 मई :– 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी लापरवाही भी बडा नुक्सान कर सकती है परन्तु कुछ लापरवाही व्यकित जो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते जो ट्रैफिक नियमों की पालना ना करनें की वजह से ही सडक दुर्घटना का शिकार हो जाते है जब भी कोई सडक दुर्घटना होती तो किसी एक की तो गल्ती होती है इसलिए ट्रैफिक नियमों के बारें खुद को जागरुक करके नियमों की पालना करके खुद को व अपनें परिवार को सुरक्षित रखें ।

इसके अलावा बताया कि वाहन का अवैध सार्वजनिक स्थान पर वाहन को पार्क करना भी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना है जिसकी वजह से सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना होती है और जिसकी वजह से आनें जानें वालें ट्रैफिक वाहन को असुविधा होती है इसलिए अपनें वाहन को सही स्थान पर ही वाहन को पार्क करें ऐसें में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इस नियम की उल्लघंना करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है जो ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी तथा नाकंबदी करते हुए गल्त सार्वजनिक स्थान पर वाहन को खडे करनें पर 1188 वाहन चालको के चालान काटे गये है । इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहनों को सडक किनारें पर या किसी मोड इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर वाहन को खडा ना करें अपनें वाहन को सही स्थान पर ही पार्क करें ।

महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कार्यशाला में दी जानकारी एसीपी ममता सौदा

              पंचकूला 19 मई :-  

आज दिनांक 19 मई 2022 को पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त महिला श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में महिला व बाल विरुद्व अपराधो पर जीओ मैस पुलिस लाईन पंचकूला में वर्कशाप आयोजित की गई ।

जिस वर्कशाप का मुख्य उदेश्य है कि महिला तथा बाल अपराधो पर रोकथाम लगाना और महिला व बाल विरुद्व शिकायतों पर बिना देरी के साथ कार्रवाई करना ।

इस वर्कशाप में जिला पंचकूला की सभी महिला अनुसधानकर्ता (मुख्य सिपाही से इन्सपेक्टर) महिला हेल्प डेस्क इंचार्जो को महिला व बाल विरुद अपराधों के संबध में  मानक संचालन प्रक्रिया बारे विस्तार रुप से जानकारी दी गई ।

इसके अलावा वर्कशाप के दौरान श्रीमति रितिका सैणी ‘सीन ऑफ क्राइम अधिकारी नें महिला तथा बाल विरुद अपराधो में कब्जा मे लिये हुए पलन्दो पर सम्पूर्ण जानकारी दी गई । इसके अलावा सगीन अपराधो में घटनास्थल पर किसी प्रकार की सावधानिया बरतनी चाहिए बारें जानकारी दी गई ।

इसके अलावा प्रंबधक महिला थाना पंचकूला नेहा चौहान नें बताया कि महिला व बाल विरुद्व अपराधो के प्रति जागरुक से ही अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सकती है थाना क्षेत्र में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों बारे और किसी प्रकार कोई अपराध होता है तो वह किसी प्रकारे से मदद ले सकती है इस बारें जानकारी देते हुए प्रबंधक महिला थाना नें बताया कि महिलाएं डरे नही अगर किसी प्रकार को कोई समस्या होती है तो वह तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें औऱ महिला दुर्गा शक्ति एप तथा थाना मे स्थापित महिला हेल्पडेस्क से मदद लें । इसके अलावा इस वर्कशाप के दौरान सभी महिला अनुसधानकर्ताओ को महिला सम्बंधी अपराधो पर सावधानी पुर्वक घटना स्थल का निरिक्षण करनें हेतु किट भी वितरित की गई ।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्ना थानों से महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज तथा महिला अनुसधानकर्ताओं नें मौजूद होगकर एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अपनें संबधित मामलों तथा कार्यप्रंणाली बारें वर्कशाप में भाग लिया ।

पुलिस नें नशे के खिलाफ चलाया विशेष अभियान पुलिस कमीश्रर पंचकूला

              पंचकूला 19 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार ड्रग फ्री पंचकूला को लेकर 15 दिन का एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस शिक्षा सस्थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशे की रोकथाम हेतु लोगो को मोटिवेट व जागरुक किया जायेगा । इसके अलावा पुलिस कमीश्रर के आदेशानुसार नशे पर कडी पाबंदी हेतु पुलिस की अलग-2 टीम भी तैयार की गई है जो टीम नशे बारे गुप्त सूचनाओं के आधार पर अलग –अलग स्थानों पर छापामारी करके नशे की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी इसके अलावा पुलिस ने आमजन से नशीले पदार्थो की सूचना प्राप्त करनें हेतु एक ड्रंग इंफो नम्बर 708-708-1100 जारी किया गया है जिस नम्बर पर कोई भी व्यकित व्टसअप के माध्यम से मैसेज तथा विडियो व लोकेशन भेजकर सूचना दे सकता है और सूचना देनें वालें व्यकित की नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर पंचकूला के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ड्रग कन्ट्रोलर अधिकारियो के साथ मिलकर पंचकूला शहर के प्रतिदिन अलग -2 स्थानों पर जाकर नशे की दुष्परिणामों बारें जागरुक करनें हेतु कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा कि नशा समाज का दुश्मन है जिससे लाखो परिवार बर्बाद हो चुके है लाखो जानें जा चुकी है इसलिए खुद को जागरुक होकर खुद को और अपनें परिवार को बचाएं ।

पुलिस नें 12 लाख रुपये के 1312 अण्डो के बाक्शो की धोखाधडी करनें वाला आरोपी काबू

 पंचकूला 19 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रंबधक थाना चंडीमंदिर ललित कुमार के नेतृत्व में इंचार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार द्वारा 12 लाख रुपये के 1312 अण्डो बाक्शो की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र पाल सिंह उर्फ निंदा पुत्र जसबीर सिंह वासी गाँव धीर आन्नदपुर साहिब जिला रुपनगर पंजाब के रुप में हुई । आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जरनेल सिंह पुत्र बालक राम गाँव मट्टावाला पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह महादेव रोडवेज नाम से ट्रांसपोर्ट चलाता है और दिनांक 31 अक्तूबर 2021 को उसके जानकारी अशोक कुमार चावला वासी सेक्टर 27 पंचकूला नें 1312 अण्डो को बाक्शो को आसाम भिजवानें हेतु ट्रक उपलब्ध करवानें बारें कहा गया परन्तु शिकायतकर्ता के पास ट्रक उपलब्ध ना होनें के कारण शिकायतकर्ता नें भुल्लर ट्रांसपोर्ट से ट्रक भेजने बारे कहा । जिन बाक्शो को ट्रक पजांब नम्बर  PB07D-4240 ड्राईवर सहित आकर लॉड करवाकर आसाम के लिए चला गया जो 5 से 6 दिन नही पहुंचनें पुछा जिसनें कहा कि गुवाहटी हुँ औऱ अगले दिन पहुंच जाऊँगा उसके बाद ट्रक ड्राईवर नें फोन नम्बर बंद कर लिये जो ट्रक में कुल 1312 अण्डो के बाक्शो को गायब करके शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धोखाधडी की धारा 406/420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी छानबीन इंचार्ज पुलिस चौकी बरवाला के द्वारा करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 18 मई को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता 16.48 ग्राम हैरोइन के मामलें में ड्रग्स सप्लायरनाईजरियन सहित तीन को किया काबू गिरफ्तार

              पंचकूला 19 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे ड्रग फ्री पंचकूला बनानें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच व अन्य पुलिस की टीम नशीले पदार्थो का प्रयोग करनें व खरीद फरोकत इत्यादि करनें के मामलें में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम नें हैरोइन तस्करी के मामलें में नाईजरियन सहित तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विशाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सेक्टर 04 पंचकूला हाल किरायेदार आशियाना सेक्टर 19 पंचकूला ,गोपाल पुत्र कुलदीप सिह तथा नाईजरियन आरोपी कनू ओबिना पुत्र चुकस कनू ओबिमा सिटी औवरी स्टेट नाईजीरिया को गिरफ्तार किया गया ।

के रुप में हुई ।

क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें दिनांक 16 मई को आरोपी गोपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को 16.48 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया था । आरोपी से पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसनें यह हैरोईन विशाल पुत्र सुरेन्द्र सिहं वासी आशियान सेक्टर 19 से खरीदी थी इसके उपरान्त आरोपी विशाल नें जानकारी दी कि वह या नशीला पदार्थ दिल्ली नाईजरियन से खरीदकर लेकर आता था । जो मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम 16.48 ग्राम हैरोइन के मामलें में नाईजरियन सहित तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये तीनों आरोपियो को पेश अदालत आरोपी विशाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह तथा गोपाल पुत्र कुलदीप सिह को न्यायिक हिरासत भेजा गया औऱ तीसरे आरोपी नाईजरियन कनू ओबिना पुत्र चुकस कनू ओबिमा सिटी औवरी स्टेट नाईजीरिया को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।