लोगों को खादी और ग्रामोद्योगी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया  


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के सदस्य व विपणन विशेषज्ञ मनोज कुमार द्वारा राज्य कार्यालय, पंजाब एवं केन्द्र शासित चण्डीगढ़ के राज्य निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य अधिकारीगणों के साथ खादी आश्रम सेक्टर 17, चण्डीगढ़ के खादी भवन का दौरा किया। उन्होंने संस्था को सुझाव दिया कि सभी उत्पादों पर खादी लोगो की एकरूपता होनी  चाहिए और संस्था को खादी उत्पादन की ओर भी ध्यान देना चाहिये जिससे ग्रामीण कारीगरों को रोजगार मिल सके। मनोज कुमार द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य कार्यालय, पंजाब एवं केन्द्रशासित चण्डीगढ़ का भी दौरा किया गया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आयोग द्वारा पंजाब राज्य में की जा रही खादी ग्रामोद्योगी गतिविधियों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों और कर्मचारियों को क्षेत्र में जाकर लोगों को खादी और ग्रामोद्योगी कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया।