अनिल दुबे ने कॉलोनियों के निवासियों व दुकानदारों को प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस मिलने पर संजय टंडन से लगाई गुहार

संजय टंडन ने निगमायुक्त के समक्ष मुद्दा उठा कर नोटिस वापिस लेने की मांग की

चण्डीगढ़ : मौलीजागरां से पूर्व पार्षद व पूर्व उप महापौर अनिल दुबे ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों व दुकानदारों को प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस मिलने के मसले को लेकर पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन, जो इस समय हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी हैं, से मुलाकात की व कहा कि इन कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस यानि आर्थिक तोर पर कमजोर वर्ग के लोग रहतें हैं। इनको प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भेजने का मतलब इनकी गरीबी का मज़ाक उड़ाना है। अनिल दुबे ने उन्हें बताया कि ऐसे नोटिस मिलने से कॉलोनीवासियों में भय व गुस्से का माहौल है। इस पर संजय टंडन ने निगमायुक्त अनंदिता मित्र से संपर्क करके ये मुद्दा उठा कर नोटिस वापिस लेने की मांग की। निगमायुक्त ने उन्हें इस और उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया।  

 वैंड़र्स और रेहड़ी-फड़ी वालों ने  टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्य  मुकेश गिरी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा

चण्डीगढ़ : सैक्टर 45 में रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला की अगुआई में हुई जिसमें टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्य मुकेश गिरी व बड़ी संख्या में वैंड़र्स और रेहड़ी-फड़ी वालों ने भाग लिया। सभी ने मुकेश गिरी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिस पर मुकेश गिरी ने बताया कि उन्हें तथा टाऊन वैंड़िग कमेटी के सदस्यों को चयनित हुये लगभग 2 माह का समय बीत चुका है व इस समय अवधि के दौरान वे अनेकों बार वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को लेकर निगमायुक्त से मिल चुकें है लेकिन अभी तक उसके साकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सके। मुकेश गिरी ने कहा कि चयनित सदस्यों की किसी भी प्रकार की कमेटी का गठन अभी तक किया ही नहीं गया जिस कारण समस्याएं हल नहीं हो रही। इसके अलावा अभी तक ये भी ज्ञात नहीं है कि उनके अतिरिक्त टाऊन वैंड़िग कमेटी के कौन-कौन से सदस्य चयनित हो कर गयें हैं। मुकेश गिरी ने आश्वासन देते हुये कहा कि जैसे ही कमेटी गठित की जाती है तो वे वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की समस्याओं को बड़े सशक्त ढंग से प्रस्तुत करेंगे एवं वे वैंड़र्स और रेहड़ी फड़ी वालों की आवाज बन शहर में एक उदाहरण बन कर उभरेंगे। और यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन का रास्ता पकड़ा जाएगा।

हिमाचल महासभा ने किया बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन

चण्डीगढ़ :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की ओर से सैक्टर-27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर (गुफा), दियोट सिद्ध के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री १००८ महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पधारे व उन्होंने हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापति के साथ संस्था का कैलेंडर (विक्रमी संवत नव वर्ष) और सोविनियर का विमोचन किया। महंत ने सनातन धर्म के प्रचार के लिए दिन-रात मेहनत करने व हिमाचलियों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार और तत्पर रहने के लिए संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
इससे पहले संजय पराशर ने धूणा पूजन किया जिसके बाद महासचिव भागीरथ शर्मा, सैक्रेटरी जनरल रमेश सोहड़ और पुरोहित सोनी ने ज्योति प्रचंड की। छोटू शर्मा की ओर से आरती के बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद विभिन्न गायक मंडलियों ने बाबा बालक नाथ जी का गुणगान किया। उपस्थित भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी की चौकी में उपस्थिति दर्ज की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
महासभा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिमाचल प्रदेश की अनेक हस्तियों को सम्मानित किया जिनमें पीजीआई से डा. यशपाल शर्मा, डा. शालिनी व डा. जयमंती के अलावा जीएमसीएच-32 से डा. एके अत्री, डा. जीतराम और डा. डडवाल शामिल रहे। समाजसेवा के क्षेत्र में राम कृष्ण शर्मा, विशाल शर्मा और होशियार सिंह को सम्मानित किया गया।
वहीं, हिमाचल प्रदेश की बेटी तमन्ना, जिसने मध्य प्रदेश में एक प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीता है, को भी सम्मानित किया। इसके अलावा पीजीआई से सेवानिवृत्त केसी वर्मा को भी समाज सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल में भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन व सुजानपुर के विधायक राजेंदर राणा के साथ-साथ कई अन्य राजनेता एवं नगर निगम पार्षदों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
बाद में सभी श्र्धालियों ने हिमाचली धाम का लुत्फ़ उठाया। 

Panchkula Police

Police Files Panchkula- 04 May 22

  


बम निरोधक दस्ते की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर की चेकिंग  दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर लगवानें की अपील

                           पंचकूला 04 मई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 07 हरिराम , एसआईएस पंचकूला राकेश कुमार तथा इन्चार्ज शकर सिंह बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा सेक्टर 06, सेक्टर 07, सेक्टर 08, खडक मगोंली , तथा अन्य भीडभाड वालें इलाको व पार्किंग क्षेत्रो को बम्ब निरोधक टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों को जांचा गया । जिस अभियान के तहत सभी क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधि हेतु तकनीकी उपकरणों तथा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा चेंकिव की गई ।

इसी दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई सदिंग्ध वस्तु या कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना व जानकरी तुरन्त पुलिस को दें ।

इसके अलावा प्रबंधक थाना सेक्टर 07 निरिक्षक हरिराम नें आमजन व सभी दुकानदारों से अपील करते है कहा कि क्राईम को डिटेक्ट करनें के लिए सीसीटीवी कैमरा का अहम महत्व है इसलिए अपनी -2 दुकानें व घरो के आसपास ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और इसके अलावा दुकान इत्यादि में अग्निशामक सिलेंडर रखनें की अपील की गई । क्योकि सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा व अग्निशमक सिलेंडर काफी महत्व हेै 

                

  डिटेक्टिव पुलिस नें 805 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू   पंचकूला 04 मई

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र चतरपाल वासी गाँव रसुलपुर जिला सम्भाल उतर प्रदेश हाल सेक्टर 05 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03 मई 2022 को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 06 पंचकूला की तरफ मौजूद थी । तभी वहा पर राजंहस थियेटर के पास एक व्यकित हाथ में कैरी बैग लिये दिखाई दिया । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यक्ति को शक की बुनाह पर काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपनां नामपता राजकुमार पुत्र चतरपाल उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर बिना परमिट व लाईसैंस 805 ग्राम गांजा बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

एसीपी अमन नें डोर टू डोर गारबेज कर्मचारियो को सुनी समस्यांए किसी भी प्रकार से पुलिस की मदद हेतु डॉयल 112 पर कॉल करेंतुरन्त मिलेगी सहायता  पंचकूला 04 मई

 पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त पंचकूला श्री अमन कुमार द्वारा डोर टू डोर गारबेज नगर निगम के कर्मचारियो के साथ उनकी समस्याओं को लेकर कम्यूनिट सेन्टर सेक्टर 25 पंचकूला में मिलकर विचार विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया ।

जिस मीटिंग एसीपी अमन कुमार नें डोर टू डोर गारबेज नगर निगम कर्मचारियो के समस्याओं को सुना और उन पर कार्रवाई करनें का आश्वासन भी दिया गया इसके साथ ही कि अगर आपको किसी भी प्रकार कोई समस्या आती है तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें  तभी तुरन्त पुलिस मौका पर पहुँचकर आपकी समस्या पर उचित कार्रवाई करेगी ।

इसके साथ ही बताया कि शहर पंचकूला के सभी सेक्टर में थाना व पुलिस चौकी मौजूद है अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तुरन्त पुलिस चौकी व थाना में जाकर मदद ले सकते है इसके साथ सम्बन्धित थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज के फोन नम्बर भी शेयर किये गये । और कहा कि अगर कोई समस्या होती है

इसके साथ ही एसीपी अमन कुमार नें सभी कर्मचारियो को समझाते हुए कहा कि जो पहले कूडा उठा रहे कर्मचारी उनको समझायें कि अब जो डोर टू डोर गारबेज सरकार के द्वारा कूडा उठानें हेतु व्यवस्थित तौर पर कार्य करनें हेतु नियम बनाया है वह हम सब के फायदे के लिए है इसमें सभी सहयोग के साथ कार्य करें आप लोग भी इस मिलकर काम करें । औऱ कहा कि किसी दूसरे व्यक्तियों के बहकावें में ना आकर किसी प्रकार की लडाई –झगडा करनें से बचें आपसी बातचीत के माध्यम से हल निकलें । इसके बावजूद कोई समस्या आता है तो सम्बंधित थाना / चोकी व डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस की मदद लें ।

                                     पंचकूला 04 मई:-  पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त पंचकूला श्री अमन कुमार द्वारा डोर टू डोर गारबेज नगर निगम के कर्मचारियो के साथ उनकी समस्याओं को लेकर कम्यूनिट सेन्टर सेक्टर 25 पंचकूला में मिलकर विचार विमर्श हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया ।

जिस मीटिंग एसीपी अमन कुमार नें डोर टू डोर गारबेज नगर निगम कर्मचारियो के समस्याओं को सुना और उन पर कार्रवाई करनें का आश्वासन भी दिया गया इसके साथ ही कि अगर आपको किसी भी प्रकार कोई समस्या आती है तुरन्त डॉयल 112 पर कॉल करें  तभी तुरन्त पुलिस मौका पर पहुँचकर आपकी समस्या पर उचित कार्रवाई करेगी ।

इसके साथ ही बताया कि शहर पंचकूला के सभी सेक्टर में थाना व पुलिस चौकी मौजूद है अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तुरन्त पुलिस चौकी व थाना में जाकर मदद ले सकते है इसके साथ सम्बन्धित थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज के फोन नम्बर भी शेयर किये गये । और कहा कि अगर कोई समस्या होती है

इसके साथ ही एसीपी अमन कुमार नें सभी कर्मचारियो को समझाते हुए कहा कि जो पहले कूडा उठा रहे कर्मचारी उनको समझायें कि अब जो डोर टू डोर गारबेज सरकार के द्वारा कूडा उठानें हेतु व्यवस्थित तौर पर कार्य करनें हेतु नियम बनाया है वह हम सब के फायदे के लिए है इसमें सभी सहयोग के साथ कार्य करें आप लोग भी इस मिलकर काम करें । औऱ कहा कि किसी दूसरे व्यक्तियों के बहकावें में ना आकर किसी प्रकार की लडाई –झगडा करनें से बचें आपसी बातचीत के माध्यम से हल निकलें । इसके बावजूद कोई समस्या आता है तो सम्बंधित थाना / चोकी व डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस की मदद लें ।

थाना प्रभारी नें चेंकिग के दौरान पकडी 200 पेटी शराब, आरोपी काबू आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर 

 पंचकूला 04 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार,  प्रबंधक थाना पिंजोर हरविन्द्र सिंह नें चेकिंग के दौरान अवैध 200 पेटी शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल ठाकूर पुत्र श्री ओमप्रकाश वासी गाँव सराध मंगली जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 02 मई 2022 को प्रंबधक थाना पिन्जोर के नेतृत्व मे उसकी टीम के साथ हरियाणा आबकारी टीम द्वारा चैंकिग के दौरान हिमाचल रजिस्ट्रेशन गाडी को अवैध 200 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत थाना पिंजोर में मामला दर्ज किया औऱ मामलें आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें 32 गुमशुदा मोबाइल रिकवर करके किया मालिको के हवाले

पंचकूला 04 मई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला पुलिस की साइबर सेल टीम नें गुम हुये 32 मोबाइल फोन को ढुँढकर सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार के द्वारा उनके मालिकाना के हवालें किया गया ।

पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि माननीय हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा आमजन की सुविधा हेतु आमजन के गुम हुये मोबाइल फोन को ढुँढकर वापिस उनके मालिकाना करनें हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है इस कार्यवाही में पंचकूला पुलिस की साइबर टीम नें आज 04 मई 2022 को 32 गुम हुये मोबाइल को बरामद करके उनके हवाले किया गया । इन मोबाइल की कीमत तकरीबन 4 लाख 47 रुपये है जिनमें एक मोबाइल की कीमत 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये तक के मोबाइल है औऱ साइबर की टीम इस वर्ष 2022 में कुल 138 गुम हुये मोबाईल फोन को बरामद करके वापिस कर चुकी है और वर्ष 2021 में कुल 349 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है ।

इसी दौरान दिनेश बंसल वासी पंचकूला नें गुम हुआ मोबाइल बरामद करके पुलिस का धंन्यावाद करते हुए कहा कि हर अपनी चीज से हर किसी को प्यार होता है चाहे उसकी कीमत कम हो या ज्यादा और आज की दुनिया में मोबाइल फोन सबसे करीब मोबाइल फोन है जिसको 5 मिन्ट के लिए भी दुर नही कर सकते आज फिर उसी गुम हुई चीज को पाकर मुझे खुशी मिली है आपका ब्यान नही कर सकता ।

 इस दौरान साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह नें बताया कि अपनें मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखना चाहिए अगर गुम हो जाता है तुरन्त गुम हुये मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर उस मोबाइल में सिम कार्ड को बन्द करवायें फिर उसके बाद मोबाइल को ट्रैसिंग करवानें हेतु कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में दें ।

Rashifal

राशिफल 4 मई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

4 मई 2022:  

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

4 मई 2022:  

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

4 मई 2022 :  

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

4 मई 2022:  

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

4 मई 2022 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

4 मई 2022 :  

चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

4 मई 2 2022 :   

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

4 मई 2022 : 

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

4 मई 2022 :  

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

4 मई 2022 : 

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

4 मई 2022 : 

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

4 मई 2022 : 

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 04 मई

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः  2079,

 शक संवत्ः 1944,

 मासः वैशाख़,

पक्षः शुक्ल,

 तिथिः तृतीया तिथि की वृद्धि है जो कि (बुधवार को प्रातः 7.33 तक है), 

वारः बुधवार,

 नक्षत्रः मृगशिरा की वृद्धि है जो कि गुरूवार को (प्रातः 6.16) तक है,

 योगः अतिगण्ड सांय 05.06 तक, 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

करणः तैतिल,

 सूर्य राशिः मेष,  चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.42,  सूर्यास्तः 06.54 बजे।