पार्षद के करीबियों की नवगठित आरडब्ल्यूए को वार्ड के सभी पार्कों की देखरेख का जिम्मा सौंपा

  • नगर निगम अधिकारियों की मनमानी :
  • निगमायुक्त से शिकायत की पुरानी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने :
  • सड़क पर उतरने व कोर्ट जाने की चेतावनी दी  


चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 26 अप्रैल :

वार्ड नं. 22 ( से. 31, 32 व 33 ) में पड़ते नौ पार्कों की देखरेख का जिम्मा नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय पार्षद के पति की नवगठित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए ) को सौंप दिया गया है जिस कारण यहाँ पहले से मौजूद दो आरडब्ल्यूए’ज़ के पदाधिकारियों ने कड़ा ऐतराज जताया है व नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। इस वार्ड की ज्वाइंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, से. 32, 33 के नाम से विधिवत रजिस्टर्ड आरडब्ल्यूए ( पंजीकरण संख्या 5007) के अध्यक्ष जगदीप महाजन ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जनवरी माह में उन्हें पता चला कि निगम द्वारा इस वार्ड में पड़ते नौ पार्कों को रखरखाव के लिए दिया जाना है तो वे 10 जनवरी को बागवानी विभाग के एसई कृष्ण पाल व एक्सईएन जंगशेर से मिले व इस कार्य हेतु विधिवत आवेदन कर दिया। दो दिन बाद जंगशेर ने उन्हें बताया कि आरडब्ल्यूए, से. 32-डी की ओर से भी उन्हें आवेदन प्राप्त हुआ है, इसलिए उन्हें पांच पार्क अलॉट किये जाएंगे जबकि चार पार्क आरडब्ल्यूए, से. 32-डी को दिए जाएंगे। इस पर जगदीप महाजन राजी हो गए। पूछने पर उन्होंने ये भी कहा कि इस काम में 15 -20 दिन तक लगेंगे।  

बाद में विभाग के एसडीओ अंग्रेज सिंह व जेई हरिमोहन ने उन्हें सूचित किया कि वार्ड पार्षद की भी एक आरडब्ल्यूए है, इसलिए अब तीनों आरडब्ल्यूए को तीन-तीन पार्क दिए जाएंगे। जगदीप महाजन इस पर भी राजी हो गए परन्तु जब तीन महीने बीतने पर भी इस बाबत कोई सूचना नहीं मिली तो उन्होंने फिर से विभाग से सम्पर्क किया तो उन्हें पता चला कि सभी नौ के नौ पार्क पार्षद अंजू कत्याल के करीबियों की आरडब्ल्यूए को सौंप दिए गए हैं। इस पर जब जगदीप महाजन ने सम्बंधित अधिकारियों से पूछा तो उन्हें जवाब मिला कि उनकी आरडब्ल्यूए (ज्वाइंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, से. 32, 33) वैध नहीं है। जगदीप महाजन ने अपने स्तर पर तहकीकात की तो उन्हें पता चला कि अंजू कत्याल के करीबियों की आरडब्ल्यूए इसी महीने गठित की गई है जिसमें उनके पति सतीश कत्याल अध्यक्ष व उनके पडोसी रजनीश महासचिव हैं।

जगदीप महाजन ने निगम अधिकारियों पर पक्षपात करने व नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर प्रशासन के रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटीज के कार्याल से कई वर्ष पूर्व विधिवत पंजीकृत उनकी आरडब्ल्यूए को अधिकारियों ने अपने स्तर पर ही अवैध घोषित कर डाला व पार्षद के दबाव के आगे झुक कर गैर कानूनी तरीके से सभी पार्कों का काम उनके हवाले कर दिया।

उन्होंने अपने साथियों सहित सारे मामले कि शिकायत निगम आयुक्त से की है व न्याय न मिलने पर कोर्ट जाने कि चेतावनी भी दी है। जगदीप महाजन ने ये भी आरोप लगाया कि ये अधिकारी पंजाब कॉडर के हैं व अंजू कत्याल ने पंजाब में सत्तारूढ़ आप सरकार के जरिए इन अधिकारियों पर दबाव बनाया है।

जगदीप महाजन ने हैरानी जताई कि यदि उनकी आरडब्ल्यूए अवैध थी तो अधिकारियों ने तब उनका आवेदन क्यों स्वीकार किया और इस बाबत मौखिक या लिखित में उनसे कोई सवाल जवाब क्यों नहीं किया?

एडवोकेट मांगे राम पंवार ने थामा आम आदमी पार्टी का झाड़ू

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट – छछरौली :
लोहरीवाला निवासी एडवोकेट मांगेराम पंवार ने आप हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अशोक तंवर पूर्व सांसद व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। हालांकि एडवोकेट  पंवार पहले भी 2012 से 2014 तक आम आदमी पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे। इतना ही नहीं वह अन्ना हजारे आंदोलन में भी उनके साथ रहे। अब उन्होंने फिर से आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर अपने घर वापसी की है। इससे पहले वह  भारतीय जनता पार्टी में विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक थे।

एडवोकेट मांगेराम पंवार ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा कर गए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने फिर से आम आदमी पार्टी में इच्छा जताई है क्योंकि वह पहले भी आम आदमी पार्टी में रहकर कार्य कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी संयोजक दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेहनत की बदौलत दिल्ली में लगातार तीसरी बार वह पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। दो प्रदेशों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ-साथ देश भर में आम आदमी पार्टी का डंका बज रहा है। क्योंकि आम जनता  विकास व अमन चैन चाहती है।

उन्होंने बताया कि आने वाले चुनाव में गुजरात व हिमाचल प्रदेश आदि  पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी परचम लहराएगी। उन्होंने बताया कि आम जनता अन्य पार्टियों से पूरी तरह से ऊब चुकी है जिसका मुख्य कारण नेताओं की आम जनता से दूरी है। ऐसे में अब हरियाणा प्रदेश में हर जगह पर आम आदमी का झाड़ू चलेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग, हरियाणा सह प्रभारी दिनेश प्रताप, हिमाचल प्रदेश प्रभारी योगेश डेडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पार्टी मुखिया व राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला के सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

निर्देशक डॉ एस के दास की शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ को फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत

  • “11 वें सीएमसी वटावरन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स में शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ को ‘आजीविका और टिकाऊ प्रौद्योगिकियां’ कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 26 अप्रैल :

‘सोशल इमेज प्रोडक्शन‘ के बैनर तले बनी और एस के दास द्वारा निर्देशित की शार्ट फ़िल्म ”सनी दी सन ऑफ़ रिवर महानदी’ को चंडीगढ़ में आयोजित ’11 वें सीएमसी वटावरन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड्स’ में ‘आजीविका और टिकाऊ प्रौद्योगिकियां’ कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म पुरस्कार 23 अप्रैल 2022 को मिला। इस वर्ष कुल 21 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों को 10 श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।इसमें फिल्म मेकर श्याम बैगेगल, डॉ जी बी के राव,फेस्टिवल के डाइरेक्टर्स इत्यादि जैसे कई दिग्गज इसके जज था। एस के दास को 50 हज़ार का पुरस्कार, ट्रॉफी व सर्टिफ़िकेट दिया गया। जिसके लिए उन्होंने फेस्टिवल कमेटी व जूरी के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

                   जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमए, एम.फिल और पीएचडी पूरा करने के बाद डॉ श्वेता कुमार दास (एस के दास) ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा में अपना कैरियर बनाया। महिला सशक्तिकरण, किसान आत्महत्या, जाति व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और मौजूदा सामाजिक अंध विश्वास जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए उनकी विशेष रूचि रही है। उनके द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘मास्क’ ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे।

            अपनी शार्ट फ़िल्म ‘सनी’ के बारे में निर्देशक डॉ एस के दास कहते है,”लघु फिल्म “सनी” महानदी नदी और ओडिशा में मछुआरों की आजीविका पर आधारित है। यह फिल्म ओड़िआ भाषा में बनी है। महानदी नदी को ओडिशा की मां के रूप में माना जाता है,यह नदी लोगों की आजीविका से निकटता से जुड़ी हुई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मछुआरे समुदाय को दोनों राज्यों के बीच जल विवाद का सामना करना पड़ता है?”

हरियाणा सरकार से मांग की है कि  किसानों को गेहूं पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस  देने की तुरंत घोषणा करनी चाहिए : चन्द्र मोहन

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट –  26 अप्रैल:

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि  किसानों को गेहूं पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस  देने की तुरंत घोषणा करनी चाहिए ताकि किसानों की कम फसल की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा और जजपा  की गठबंधन सरकार को किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है उसे तो सरोकार है केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए। जिस प्रकार से किसानों का आन्दोलन केन्द्र सरकार द्वारा  जबरदस्ती समाप्त करवाया गया और फिर उनके साथ धोखा किया गया है इस तथ्य से देश का किसान भली भांति परिचित हैं।

      चन्द्र मोहन ने कहा कि किसानों की  तूड़ी  को जिस प्रकार से  सरकार द्वारा गौशालाओं के नाम पर जबरदस्ती लूटने का प्रयास किया जा रहा है वह निंदनीय है । यह गठबंधन सरकार  किसानों को प्रताड़ित करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने आरोप  लगाया कि पशुओं के लिए तूड़ी  ले जा रहे किसानों के साथ अधिकारी और पुलिस  जिस प्रकार से सौतेला  व्यवहार कर रही हैं वह अशोभनीय है। सरकार के अधिकारी धक्केशाही  से  तूड़ी  से भरी ट्रालियों को गौशालाओं में खाली करवा रहे हैं। इससे सारे प्रदेश में किसानों में एक गलत संदेश जा रहा है। इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनावों में भी  भुगतना पड़ेगा।

   उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पशुओं को चारा उपलब्ध करवाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, लेकिन किसानों को लूटने की अनुमति सरकार को  किसी तरह से भी  नहीं दी जायेगी। किसान  पहले ही फसल कम होने की वजह से परेशान हैं और  दूसरी ओर सरकार  किसानों से जबरदस्ती चारा लूट रही है यह कहां तक न्याय संगत है।तापमान के  निरन्तर बढ़ने के कारण इस बार गेहूं की पैदावार  में काफी  गिरावट आई है। लेकिन भाजपा सरकार के अफसर 500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से जबरदस्ती तूड़ी की ट्राली को गौशालाओं में खाली करवा रहे हैं।

        जो किसान अपनी तूडी  गौशालाओं में देने से इन्कार करता है ।पुलिस उन किसानों के ट्रैक्टर और ट्रालियों  पर भारी भरकम  जुर्माना लगा कर उनके चालान काट रही है।  उन्होंने  कहा कि सरकार को 500 रूपए में किसानों की तूड़ी धक्केशाही करके लूटने का प्रयास करने की बजाय  किसानों को गेहूं पर 500 रूपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए ताकि कुछ हद तक नुकसान की भरपाई संभव हो सके।
     चन्द्र मोहन ने कहा कि  वह मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर मांग करेंगे कि किसानों के साथ हो रही इस लूटपाट को बंद करने के साथ  चारे के न्याय संगत तरीके और सुचारू ढंग से वितरण करने  के लिए समुचित व्यवस्था की जाए और हरियाणा प्रदेश के चारे की कमी वाले जिलों में चारे की उचित व्यवस्था करने के लिए  भी कदम उठाए जाएं ताकि तुड़ी  के आसमान छूते हुए भाव को नियंत्रित करने  के साथ साथ  समाज के उन  गरीब पशुपालकों की दयनीय हालत को भी ध्यान में रखा जाए ताकि  चारे की कमी की मार इन गरीब लोगों पर न पड़े  क्योंकि यह लोग  जैसे तैसे दूध बेच कर अपना गुजारा कर रहे हैं।

रूस यूक्रेन जंग:अमेरिका का पैंतरा संसार को पूरे विनाश की ओर ले जाने वाला – डॉ स्वराज सिंह 

  • आने वाले समय में विश्व पर अमेरिका के बजाय ईस्ट एशिया की बादशाहत होगी-डॉ स्वराज सिंह
  • विश्व की निगाहें भारत की ओर , भारत के पास डोमिनेन्स का मौका
  • भारत ही न्यूक्लियर यानी थर्ड वार से विश्व को बचा सकता है

चंडीगढ़ ,26 अप्रैल

अमेरिका में 40 वर्षों से सीनियर सर्जन डॉ स्वराज सिंह अमेरिका की कूटनीति पर वर्षों से नजरें गड़ाए बैठे हैं , चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हो उन्होंने बताया कि उनका सम्पर्क उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से रहा और इसीलिए उन्होंने यूक्रेन-रशिया वॉर का अंदेशा  पहले से ही जता दिया था।

अमेरिका के उकसावे के कारण ही यूक्रेन ने रूस के साथ पंगा मोल लिया है। ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन की हो रही तबाही और उजाड़ के कारण यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रूस की शर्तें मानने और समझौता करने के लिए तैयार हो गए हैं परंतु अमेरिका यह नहीं चाहता कि यह लड़ाई जल्दी खत्म हो  बल्कि उसको लगता है कि जितना यह लड़ाई लंबी बढ़ेगी उतना ही उसको लाभ होगा। अमेरिका के हथियार बनाने वाला कारपोरेशन न सिर्फ़ बड़े-बड़े मुनाफे कमा रहा है बल्कि यूक्रेन की लड़ाई में अपने नए बने हथियारों को टेस्ट करने के लिए एक युद्धशाला के तौर पर प्रयोग कर रहा है। अमेरिका यूरोप को महंगे भाव से अपने पेट्रोलियम पदार्थ भी बेचना चाहता है। अमेरिका को लगता है कि जितनी लड़ाई लंबी होगी उतना ही उसका विरोधी रूस कमजोर होता जाएगा और उसके अन्य मुख्य विरोधी चीन जैसे देशों पर दबाव बढ़ जाएगा। जितनी लड़ाई लंबी होगी उतना ही यूरोपियन देश जो पहले अमेरिका से आजाद हो रहे थे अब दोबारा अमेरिका की छत्रछाया में इकट्ठे हो जाएंगे। दूसरे शब्दों में बिखर रहे पश्चिमी गुट मुड़कर के इकट्ठे हो जाएंगे और अमेरिका की संसार पर चौधराहट और सरदारी बनी रहेगी। कहीं न कहीं अमेरिका को यह आशा है कि जैसे-जैसे लड़ाई लंबी होगी रूस का आर्थिक संकट और अधिक गहरा होता जाएगा तथा लड़ाई में मरने वाले रूसी फौजियों की गिनती भी बढ़ती जाएगी। इसका नतीजा यह निकल सकता है कि रूस में पुतिन का तख्ता पलट दिया जाए और एक अमेरिका की तरफदारी करने वाली सरकार अस्तित्व में आ जाए। इराक, अफगानिस्तान, लीबिया और सीरिया की तर्ज पर अमेरिका रूस में भी अपनी मर्जी की सरकार बनाने का यत्न कर रहा है। 

परंतु क्या अमेरिका अपने इस इरादे में कामयाब हो जाएगा या समूचे संसार को विनाश की तरफ धकेल देगा, इस‌ बात का फैसला तो समय ही करेगा। क्या अमेरिका को अपने मंसूबे में सफलता मिलेगी? इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पहले कहे गए चार देश इराक, अफगानिस्तान, लीबिया और सीरिया में अमेरिका की नीतियों का क्या नतीजा निकला?

         अमेरिका ने इराक पर हमला करके सद्दाम हुसैन का तख्ता पलट दिया। राष्ट्रपति बुश ने एक समुद्री जहाज में बयान देकर यह दावा किया कि वह इराक की लड़ाई जीत गए हैं परंतु इसके कुछ महीने बाद ही अमेरिका की खुफिया एजेंसी सी.आई. ए. ने कहां कि वह यह लड़ाई हार गए हैं क्योंकि जिस उद्देश्य के साथ लड़ाई शुरू की गई थी वह पूरा नहीं हो सका। इराक की बहुत बड़ी तबाही हुई। अमेरिका ने इस लड़ाई पर तीन खरब (ट्रिलियन) डॉलर खर्च किए, परंतु अमेरिका के पास से कुछ भी नहीं गया। अमेरिका के बुद्धिजीवी और विद्वान तो पहले ही दिन से यही कह रहे थे कि लड़ाई शुरू करके वे बड़ी गलती कर रहे हैं। आज सारा अमेरिका ही यह मान रहा है कि इराक की लड़ाई एक बहुत बड़ी गलती थी। अफगानिस्तान की लड़ाई में भी अमेरिका ने ही बहुत बर्बादी की। अमेरिका का खर्च भी बहुत हुआ और जान-माल का नुकसान भी हुआ, परंतु अंत में क्या मिला उसे?

      अफगानिस्तान से बहुत ही बेइज्जत हो करके अमेरिका को निकलना पड़ा। लीबिया अरब देशों में एक ऐसा देश था जिसके निवासी बड़ी खुशहाल थे और उसको संसार के किसी देश के साथ भी ज्यादा सहूलतें प्राप्त थी परंतु अमेरिका ने न सिर्फ गद्दाफी का तख्ता पलट दिया बल्कि जिस ढंग से गद्दाफी को मारा गया उसने संसार के इतिहास में बर्बरता, दरिंदगी और बहसीपन की एक नई मिसाल कायम की। लीबिया की लगभग पूरी तरह तबाही हो गई, परंतु अमेरिका के हाथ क्या लगा? अमेरिकी अम्बेसी को आग लगा दी गई अमेरिकी राजदूत और स्टॉप जिंदा जला दिए गए, अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी अमेरिकी अंबेसडर को जिंदा जला दिया गया हो। सीरिया में तो अमेरिका के राष्ट्रपति असद के तख्ता पलट के प्रयासों का और भी खराब नतीजा निकला है। न सिर्फ अब तक असद का तख्ता ही पलटा गया बल्कि हाल ही में अरब देशों के द्वारा राष्ट्रपति असद को यू.ए.ई. में निमंत्रित किया भी  गया है और बहुत स्वागत किया गया है। सिर्फ सीरिया में तबाही ही अमेरिका के पल्ले पड़ी है।

        यह स्पष्ट है कि इन चारों देशों में अमेरिका की नीतियों का नतीजा इन देशों की बड़ी तबाही है। आप अमेरिका के सामने निराशा और निमोसी ही आई है। परंतु उसने अपनी नीतियों की असफलता से कोई सबक सीखने के बजाय न सिर्फ एक देश बल्कि सारे संसार का भविष्य दांव पर लगा दिया है। यूक्रेन में अमेरिका ने रूस के साथ सीधा पंगा खड़ा कर दिया है। रूस उन चार देशों की तरह देश नहीं है बल्कि कम से कम फौजी तौर पर संसार भर में सबसे सामर्थ्यवान देश है, जिसके पास वे हथियार हैं, जिसके मुकाबले किसी दूसरे देश के पास नहीं है, चाहे हाईपर मिसाइलें हों या एम 400 मिसाइल सिस्टम हो या फिर  आखरी हथियार, परमाणु मिसाइलें हों, सारे संसार की तुलना में रूस के पास परमाणु हथियारों की गिनती सबसे ज्यादा है। रूस के पास सबसे तेज मार करने वाले हथियार हैं। इस बार अमेरिका की असफलता का नतीजा न केवल एक देश यूक्रेन की संपूर्ण तबाही का कारण बन सकता है बल्कि इससे सारे संसार के विनाश की संभावना भी पैदा हो गई है। अमेरिका ने यूरोपीय देशों को भी अपने साथ मिला लिया है और वह मिलकर के रूस पर घेरा डाल रहे हैं। हमारे कुछ विद्वानों और बुद्धिजीवियों को रूस की तरफ यूक्रेन से छोड़े जा रहे बंब और मिसाइलें तो नजर आ रही हैं परंतु उनको अमेरिका और यूरोपियन देशों का एकजुट होकर के रूस को हर दृष्टि से घेरना नजर नहीं आ रहा है।  ये देश यूक्रेन को अरबों डालर के बहुत ही मारक हथियार दे रहे हैं जोकि रूसी फौज और यूक्रेन के बीच रूसी अल्पसंख्यकों के विरोध में बढ़ते जा रहे हैं। पुतिन ने अब तक बहुत संयम से काम लिया है। उन्होंने अपनी फौज को कम से कम नुकसान करने का हुकुम दिया हुआ है। कई तो यह भी कह रहे हैं कि उन्होंने अपनी फौज के हाथ बांधे हुए हैं परंतु ज्यों ज्यों अमेरिका और यूरोपीय देशों का रूस के किनारे घेरा बढ़ता जाएगा और ज्यों ज्यों  रूसी फौजियों का जानी नुकसान बढ़ता जाएगा और ज्यों ज्यों रूस विरोधी लगी पाबंदियां बढ़ती जाएंगी त्यों त्यों रूस में एक भावना बढ़ जाएगी कि उसके पास जो भी हथियार हैं वह उनका प्रयोग करे। यदि दूसरे शब्दों में कहें तो रूस की परमाणु हथियार प्रयोग करने की संभावना बढ़ जाएगी। अमेरिका जो भी कर रहा है उसके साथ वह संसार को एक बहुत ही तबाही वाले परमाणु युद्ध की तरफ धकेल रहा है। रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि उसको अपनी अस्मिता को खतरा महसूस होता है तो वह परमाणु हथियारों का प्रयोग कर सकता है। संसार को रूस की इस चेतावनी को बहुत ही गंभीरता के साथ लेना चाहिए। चाहिए तो यह था कि अमेरिका और यूरोपियन  यूनियन के देश जेलेंस्की को यह समझाते कि रूस की जायज मांगों को मानने के साथ जो समझौता हो सकता है  वह वही समझौता करें। परंतु, उन्होंने इससे बिल्कुaल उल्टी राह अपनाई है। वह जेलेंस्की को कह रहे हैं कि फिक्र न करो हम आपके साथ हैं। हम रूस के विरुद्ध सीधी फौज नहीं भेजेंगे बल्कि तुम्हें हर तरह के हथियारों की सप्लाई करते रहेंगे तथा हर तरह से रूस को कमजोर करने का प्रयास करेंगे। उनका आश्वासन है कि तुम अपनी फौज को कहो कि जितनी भी रूस की छति कर सकते हो करते रहो। क्या अमेरिका से यूरोपीय देशों की बुद्धि विपरीत हो सकती है? गीता में श्री कृष्ण ने यही कहा कि जब विनाश होना होता है तो बुद्धि विपरीत हो जाती है अर्थात् उस समय उल्टा दिखाई देना शुरू हो जाता है। अमेरिकी तथा यूरोपीय देश तो रूस को घेर के और उसको नुकसान करके यह कह रहे हैं कि वह प्रोपेगेंडा की लड़ाई जीत रहे हैं और अपने दुश्मन को कमजोर कर रहे हैं। किंतु वह यह नहीं सोच रहे कि सच्चाई यह है कि वह अपने अस्तित्व और सारे संसार के अस्तित्व को दांव पर लगा रहे हैं। यदि यह युद्ध नहीं रुका तो परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ जाएगी और सबसे पहले इन्हीं देशों के विनाश का खतरा है। दुख की बात यह है कि बाकी के संसार के बचने की संभावना भी कम है। सारे संसार के लोग और खास करके बुद्धिजीवी लोगों का फर्ज है कि वे इस संसार के संभावित विनाश के बारे में जागरूक करें और जिस तरह भी हो सकता हो, संसार को संभावित तबाही से बचाने का प्रयास करें। इस विनाश से बचने का एकमात्र हल संवाद के द्वारा दोनों पक्षों की जायज मांगों को तय करना और उन्हें स्वीकार कर लेना है।

Rashifal

राशिफल, 26 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

26 अप्रैल 2022:  

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 अप्रैल 2022:  

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 अप्रैल 2022 :  

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 अप्रैल 2022:  

मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 अप्रैल 2022 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 अप्रैल 2022 :  

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 अप्रैल 2 2022 :   

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 अप्रैल 2022 : 

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 अप्रैल 2022 :  

इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 अप्रैल 2022 : 

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 अप्रैल 2022 : 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 अप्रैल 2022 : 

आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 26 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज वरूथिनी एकादशी व्रत, श्रीवल्लभाचार्य जयन्ती है।

वरूथिनी एकादशी व्रत : वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी आज 26 अप्रैल दिन मंगलवार को है.। यह व्रत वरुथिनी एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से कष्ट एवं दुख दूर होते हैं और स्वर्ग की प्राप्ति होती है. जिन पर भगवान विष्णु की कृपा होती है। उनको मृत्यु के बाद मोक्ष भी मिलता है।

श्रीवल्लभाचार्य

श्रीवल्लभाचार्य जयन्ती : इस बार श्रीवल्लभाचार्य जयंती 26 अप्रैल मंगलवार को है लेकिन शोभा यात्रा आज ही निकलेगी। धार्मिक सामाजिक यात्राओं और जुलूस से हलाकान होते शहर को निजात दिलाने के लिए पहल की गई है। अखण्ड भूमण्डलाचार्य जगद्गुरु महाप्रभु श्रीमद वल्लभाचार्य की 26 अप्रैल को 543वीं वर्षगांठ पर लोधीपुरा सहित शहर के मध्य क्षेत्र में घर-घर दीप प्रज्वलित होंगे। यात्रा मार्ग भी पताकाओं से सजाया जाएगा। 25 व 26 को मंदिर परिसर में कार्यक्रम होंगे। इसमे ठाकुरजी के विभिन्न मनोरथ और आचार्यो व गुरुजनों के वचनामृत होंगे।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण

तिथिः एकादशी 24.49 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः शतभिषा सांय 06.56 तक है। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

योगः ब्रह्म सांय 07.05 तक, करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.49, सूर्यास्तः 06.49 बजे। 

डॉ. हनीफ कुरैशी, भा.पु.से. ने पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला, बोले-अपराध पर रोक लगाना प्राथमिकता

कोरल ’पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

            शहर के नए पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी ने आज दिनांक 25 अप्रैल 2022 को पंचकूला चार्ज संभाल लिया है ।  इस दौरान पुलिस जवानों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया औऱ पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा नें उन्हे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया । डॉ हनीफ कुरैशी का कहना है कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना और महिलाओं के विरुद् अपराधो उनकी प्राथमिकता रहेगी । 

डॉ हनीफ कुरैशी 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं । एएसपी के तौर पर उनकी पहली तैनाती 1998 में एएसपी पानीपत के रूप में हुई थी । वह, एसपी फतेहाबाद, एसपी रेवाडी, एसपी झज्जर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुडगाँव, एसपी रोहतक, एसपी हिसार रह चुके है बतौर आईजी,  आईजीपी हिसार, आईजीपी करनाल, कमीश्रर आफ पुलिस फरीदाबाद, तथा आईजीपी सिक्युरिटी रह चुके हैं ।  

        पुलिस कमीश्रर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस कमीश्रर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध का पता लगाते हुए प्रभावी निगरानी और रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली दवाओं के खतरे का जड़ से खात्मा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा । साथ ही पुलिस-पब्लिक संबंधों को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।

साइबर अपराधियों पर होगी सख्त कार्यवाई ।

         इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है । जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और ऑनलाइन बैंकिंग के उपयोग में साइबर धोखेबाज के द्वारा नये तरीके अपना लोगो के साथ ठगी करते है साईबर अपराधियो पर सख्त कार्यवाई व साइबर अपराधो से निपटनें व पीडितो को जल्द न्याय दिलवानें के लिए पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के द्वारा हरियाणा पुलिस के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क बनाएं गये है जिनकी सहायता से पीडीतो की शिकायतो पर जल्द और उचित कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा साइबर अपराध बढ रहा है जिसको कन्ट्रोल करनें व साइबर शिकायतों पर कडी कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर एक टीम तैयार की जायेगी जिसको तकनीकी की अलग से ट्रैनिंग करवाकर साइबर अपराधो पर कडी कार्यवाही कर सकें ताकि साइबर अपराध पर नियंत्रण पा सके इसके साथ ही कहा साइबर अपराधो से बचनें के लिए अलग से टीम तैयार करके कम्युनिटी लाईजिंग ग्रप के साथ मिलकर थाना स्तर पर आसपास के लोगो के साथ मीटिंग आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु भी जागरुक किया जायेगा । 

ट्रैफिक कन्ट्रोल को और बेहतर बनाया जायेगा ।

इसी बातचीत के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि शहर में यातायात नियंत्रण को ओर अधिक प्रभावी रुप से व्यवस्थित करनें के लिए इंटेलिजेट ट्रैफिक मैनेजमैन्ट सिस्टम (सीसीटीवी) के माध्यम से शहर की यातायात निंयत्रण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा । इस प्रणाली से ना केवल ट्रैफिक कन्ट्रोल बेहतर रहेगा बल्कि शहर की निगरानी भी मजबूत रहेगी । ताकि शहर पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो निगरानी करके अपराधियो व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कार्यवाई की जा सके । इसके साथ कहा कि शहर में जहां ज्यादातार सडक दुर्घटनांए होती है उन ब्लैक स्पोट को केन्द्रित करके इंजीनियर की मदद से सुधार लाया जायेगा ।

अपराधिक व असामाजिक गतिविधियो पर होगी सख्ती ।

इसके अलावा प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अपराधिक व असामाजिक गतिविधियों पर कडी रोकथाम की जायेगी ओर इन जुडे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जायेगा और शहर में अवैध शराब व दूसरे मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी ।

महिलाओं के विरुद्ध अपराधो पर सख्त व ततपर्ता से कार्यवाही ।

इसके साथ ही प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस कमीश्रर नें कहा कि महिला विरुद्व् अपराधो से सम्बंधित शिकायतों पर ततपर्ता से उचित सख्त कार्यवाही की जायेगा । 

अपराध नियंत्रण के लिए बीट व्यवस्था को बेहतर बनाया जायेगा ।

इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें कहा कि अपराध पर नियत्रंण पानें के लिए बीट व्यवस्था अगर मजबूत हो तो अपराध पर रोकथाम लगाई जा सकती है जिसका कानून व्यवस्था बनाये रखनें व अपराध को नियंत्रण करनें में अहम योगदान होता है और शहर की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस थानों में बीट प्रणाली को और बेहतर बनाया जायेगा 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 April 22

पुलिस नें जान से मारनें की नीयत से चाकू हमलावर को किया काबू 

 पंचकूला 25 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ राजबीर सिहं के द्वारा चाकूओं से हमला करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रुप चंद पुत्र मुन्ना लांल वासी वासी आशियाना काम्पलैक्स सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जरनैल सिंह पुत्र आशा सिंह वासी गांव दफ्फरपुर थाना डेराबस्सी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 03.02.2022 को पता चला कि आपके छोटे लडके जगदेव सिंह के ऊपर 08/10 लडको नें सरकारी स्कूल रामगढ के पास हमला कर दिया है जब शिकायतकर्ता वहां पर पहुँचा तो वहा पर उसका लडका बेहोशी हालत मे पडा मिला जिसको इलाज करवानें हेतु एम्बुलैसं बुलाकर नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया । शिकायतकर्ता की शिकायत पर धारा 148,149,323,324,506  भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए हमलावर को कल दिनांक 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें कैफे द्वारा आदेशो की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके दो आरोपियो को किया काबू

 पंचकूला 25 अप्रैल :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज नरेन्द्र यादव के द्वारा  सेक्टर 11 में अवैध समय में चल रहे कोको कैफे चलानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनिल कुमार पुत्र अच्चर सिंह वासी पिपली वाला टाऊन मनीमाजरा चण्डीगढ तथा विकास पुत्र बलवान सिंह वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 अप्रैल 2022 को गस्त पडताल करते हुए पुलिस की टीम सेक्टर 11 पंचकूला में मौजूद थी । तभी उसी समय मुखबर खास नें सूचना दी कि सेक्टर 11 में स्थित कोको कैफे सरकार के द्वारा जारी निर्देशो के तहत अवैध समय में कैफे खोला हुआ है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें कैफे पर रेड की गई जहा पर देखा कि काफी सख्या में लडके लडकिया मौजूद थे जहा से कैफें सचालक विकास पुत्र बलवान सिहं वासी सैक्टर 12 पंचकुला  तथा कैस काउंटर अनिल कुमार पुत्र श्री अछर सिहं वासीं गांव समोड थाना धर्मपुर जिला मडीं हिमाचल प्रदेश हाल पीपली वाला टाउन मनीमाजरा को मौका से गिरप्तार करके आरोपियो के खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला मे मामला दर्ज किया गया

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस यमुनानगर द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

  • श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश उत्सव पर आयोजित किया गया शिविर

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

श्री गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यमुनानगर द्वारा पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, पूर्व विधायक चौधरी अर्जुन सिंह, कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा, हरियाणा व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन  रामनिवास गर्ग तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जजपा के प्रेस प्रवक्ता ओपी लाठर रहे। एच यू जे के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यमुनानगर द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के चार सौ साला प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में यमुनानगर के सौंदर्य रिजॉर्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा रक्त दान देकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। भाजपा विधायक घनश्याम अरोड़ा ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया और कहा कि एच यू जे का यह प्रयास सराहनीय है। घनश्याम दास ने कहा कि रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही संभव होती है इसलिए रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा गया है। समाजसेवी पी पी सिंह  एवं कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा ने कहा कि कलम वीरों द्वारा अपने लहू  से लोगों की जिंदगियों के चिराग जलाने का प्रयास सराहनीय है। भाजपा नेता रामनिवास गर्ग भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा की अक्सर लोग अपने और अपने परिवार के लिए जीते हैं लेकिन पत्रकार समाज के विकास की सोच रखते हैं और आज उन द्वारा रक्तदान देकर इसी सोच को दर्शाया गया है। जननायक जनता पार्टी के प्रवक्ता ओपी राठौर ने कहा कि पत्रकार चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने काम को कुशलता से अंजाम देते हैं तथा समाज के हर वर्ग की आवाज को उठाते हैं रक्तदान शिविर लगाकर पत्रकारों ने एक अनोखी मिसाल कायम की है।

समाजसेवी एवं उद्योगपति पी पी सिंह व भाजपा के उप प्रधान नितिन कपूर ने कहा कि पत्रकारों द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर के जितनी सराहना की जाए वह कम है क्योंकि अपने काम के साथ-साथ समाज के लिए रक्त दान देकर उन्होंने एक प्रेरणादाई काम किया है।

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि आज विद्यालय भले ही कितनी भी तरक्की क्यों ना कर ली हो लेकिन वह रक्त बनाने की मशीन नहीं बना पाया। उन्होंने हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा कराए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उनकी यूनियन समाज की सेवा में हमेशा तत्पर थी है और रहेगी। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस यमुनानगर के जिला अध्यक्ष राकेश भारतीय ने कहा कि अपने लिए खाना पीना और सो जाना तो पशु भी कर लेता है और यदि इंसान भी ऐसा ही करें तो पशु और इंसान में कोई फर्क नहीं रह जाता इसलिए इंसान को समाज सेवा भी करनी चाहिए तथा हमारी यूनियन समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहेगी। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के मुख्य संरक्षक नरेश ओपन एवं महासचिव हरीश कोहली ने आए हुए सभी पत्रकारों व लोगों का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह संजय घई, सुमित ओबरॉय जिलेभर से आए हुए पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि हजारों वकील एकत्रित होकर एक यूनिट बना सकते हैं हजारों डॉक्टर एक होकर अपना संगठन बना सकते हैं तो सैकड़ों पत्रकार भी एकजुट होकर अपना संगठन क्यों नहीं बना सकते उन्होंने जिले भर के तमाम पत्रकारों का आह्वान किया कि वह ऐसे के साथ जुड़े और एकजुट होकर पत्रकारों की आवाज़ उठाएं। विशेष आमंत्रित सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार ओम पाहवा एवं वीरेंद्र त्यागी ने कहां की हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का यह प्रयास सराहनीय है तथा हमें इस पर फक्र है।

इस अवसर पर अशीष शर्मा ,सर्वजीत बावा,परमजीत सिंह, नरेंद्र बख्शी प्रवीण शर्मा ,विनोद धीमान, संदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा, सतपाल शर्मा,राजकुमार सैनी, रामरतन, अवतार चुप ,कपिल सहगल, शिव चुन्नी, कुलदीप हर्ष, कौशिक खान, धर्मवीर, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार,संजीव चुघ, आदि उपस्थित थे।