उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी अपराधी तथा अवैध कब्जा करने वाले काफी दहशत में हैं। यह बुलडोजर चलने से काफी खौफजदा हैं। इस दौरान बुलडोजर का काफी असर भी हो रहा है। रामपुर में आजम खां के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। ऐसा ही मामला यहां के शाहाबाद तहसील क्षेत्र का है। जहां पर तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर मकान बना रखे हैं। इतना ही नहीं कुल बिल्डर्स तो प्लाटिंग में लगे हैं। यहां पर शनिवार को तालाब की पैमाइश करने पहुंचे एसडीएम से ग्रामीणों ने खुद तालाब की जमीन पर बने मकान को तोडऩे की गुहार लगा दी। इन लोगों ने अपने मकान गिरवाने की अर्जी तक दे दी है। रामपुर जिले की शाहबाद तहसील क्षेत्र के मित्रपुर गांव में तालाब में ग्रामीणों ने पक्के मकानों निर्माण कर लिया था। इनकी शिकायत के आधार पर एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने तालाब की पैमाइश शुरू करा दी है। इस पैमाइश में तालाब के अंतर्गत जितने मकान हैं, उन सभी को नोटिस देकर उन पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया से पहले ही लोग अपना अवैध निर्माण गिरवाने की सिफारिश में लगे हैं।
रामपुर,डेमोक्रेटिक फ्रंट :
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम
यूपी के रामपुर में रहने वाले एक शख्स ने सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (SDM) अशोक चौधरी के समक्ष आवेदन देकर कहा है कि उसके घर एक हिस्सा अवैध है और उसे गिरा दिया जाए। एहसान मियाँ नाम के 40 वर्षीय शख्स ने अपने आवेदन में कहा कि उसके घर का कुछ हिस्सा एक सूखे हुए तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बना है। ये दोनों सरकार की संपत्ति हैं।
एहसान मियाँ का कहना है कि जिस घर को लेकर उन्होंने आवेदन दिया है, उसमें उनका परिवार करीब दो पीढ़ियों से रह रहा है। एहसान का कहना है, हमारे प्लॉट मैप में मैंने पाया कि वक्फ और सरकार की संपत्ति पर हमारा घर अवैध रूप से बनाया गया है। इसलिए मैंने इसे ध्वस्त करने लिए आवेदन दिया है।”
वहीं, रामपुर के एसडीएम चौधरी का कहना है कि रामपुर जिले के शाहाबाद तहसील में आने वाले मित्रपुर एहरोला गाँव में कई घर सूखे तालाबों और कब्रिस्तानों की जमीन पर बने हैं। चौधरी का कहना है कि हाल में प्रशासन ने गाँव का सर्वे किया था, जिसमें पाया गया कि इस तरह के कुछ कब्जे किए गए हैं। ऐसे में कार्रवाई के लिए प्रशासन ने नोटिस भेजा है।
योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर के प्रयोग ने इतना जोर पकड़ा कि उनकी सरकार के दूसरे कार्यकाल में तो अवैध कार्य तथा निर्माण को लेकर बुलडोजर के प्रयोग की नौबत काफी कम ही आ रही है। पुलिस भी अपराधी के घर के बाहर बस बुलडोजर खड़ा कर रही है और वह सरेंडर कर दे रहा है। कुछ ऐसा ही मामला अवैध निर्माण कराने वालों के साथ है। रामपुर में तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण कराने वाले ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर अपना निर्माण गिरवाने की गुहार लगाई और प्रशासन ने अगले ही दिन से कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, शाहबाद के तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि मित्रपुर एहरोला गाँव लगभग 200 हेक्टेयर में फैला हुआ है और यहाँ यहाँ 50 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं। दिनेश कुमार का कहना है कि एसडीएम ने मिली जानकारी के आधार पर वे सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए कदम उठाएँगे और इस कार्रवाई से लगभग 50 परिवार प्रभावित हो सकते हैं।
तहसीलदार दिनेश कुमार यह भी कहा कि इन परिवारों में कुछ लोग बेहद गरीब हैं और उनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है। ऐसे में इन गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए प्रशासन ने जमीन उपलब्ध कराने के फैसला किया है।
एहसान मियाँ के इस कदम के बाद गाँव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दूसरे परिवार भी सरकार की नजर में आ गए हैं। गाँव के लोग उनसे नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा की माँग की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/yogi.jpg537955Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 06:17:092022-04-03 06:18:02रामपुर में एहसान मियाँ ने अपना अवैध घर गिराने के लिए प्रशासन से किया आग्रह, यूपी में ‘बाबा के बुलडोजर’ का खौफ : कहा- सरकारी जमीन का हुआ है अतिक्रमण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
03 अप्रैल 2022:
छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। आप आज महसूस हो सकता है कि आपका प्रेमी आपसे दूर हो रहा है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022:
क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें। जिंदगी आपको अच्छे अहसास भी जरुर कराती है बस आपको इन अहसासों को समझने की जरुरत है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
सेहत बढ़िया रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परन्तु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022:
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। समय को व्यर्थ गँवाने की बजाय आज किसी विदेशी भाषा को सीखना आपके वार्तालाप के तरीक़ों में वृद्धि कर सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। आपकी बात करने का तरीका आज बहुत खराब होगा जिसकी वजह से समाज में आप अपना मान सम्मान खो सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2 2022 :
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है। अगर आपका प्रेमी आपसे बात नहीं करना चाहता तो जबरदस्ती न करें। उनको समय दें स्थिति खुद सुधर जाएगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। बहुत ज्यादा बातें करके आज आपको सिर में दर्द हो सकता है। इसलिए जितनी आवश्यकता हो उतनी ही बातें करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 अप्रैल 2022 :
सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/bhagwan_shiv_3.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 02:32:192022-04-03 02:33:02राशिफल, 03 अप्रैल 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः श्रीमत्स्य जयंती (अपराह्ण व्यापिनी)।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः चैत्ऱ, पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वितीया दोपहर 12.39 तक है,
वारः रविवार।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः अश्विनी दोपहर 12.37 तक है,
योगः वैधृति प्रातः काल 07.52 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मेष,
राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.13, सूर्यास्तः 06.36 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/photo_2020-05-31_21-15-34.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-03 02:18:042022-04-03 02:20:03पंचांग 3 अप्रैल 2022
पंचकूला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले और चंडीगढ़ हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों ने आज आम आदमी पार्टी में अपनी निष्ठा जाहिर की इस मौके पर जिला प्रधान व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सुरेंद्र राठी ने वकीलों का स्वागत किया और बताया कि वकीलों का जनता को न्याय दिलाने में अहम योगदान रहता है। दिल्ली सरकार ने वकीलों के वेलफेयर के लिए ₹40 करोड रुपए मंजूर किया है करोना काल में भी दिल्ली सरकार ने वकीलों की आर्थिक सहायता की थी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वकीलों के बीमा योजना भी लागू की हुई है। पारिवारिक चिकित्सा की भी सुविधा दी हुई है।और दिल्ली में वकीलों के चैंबर में 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है श्री राठी ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसी ही सुविधाएं दी जाएंगी मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व
प्रधान उमेश माहोर पूर्व प्रधान संदीप लौरा, पूर्व प्रधान जगपाल सिंह एडवोकेट अमरदीप शर्मा एडवोकेट अभिषेक सोबती एडवोकेट गुरदीप सिंह एडवोकेट खुशाल चौधरी, एडवोकेट मनजीत सिंह एडवोकेट पीयूष गिल एडवोकेट सुरेंद्र सिंह के एस नागरा तरसेम सिंह कर्नल महेंद्र सिंह एडवोकेट सुरेंद्र दूहन एडवोकेट बी एस बेनीवाल इनके साथ दर्जनों वकीलों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों से खुश होकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा इस मौके पर पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-01-at-22.56.25.jpeg5061080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 18:53:552022-04-01 18:54:19दर्जनों वकीलों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा :राठी
डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया प्रा। लिमिटेड,Daikin Industries Ltd., जापान की 100% सहायक कंपनी – दुनिया की नंबर 1 एयर-कंडीशनिंग कंपनी ने समझदार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए स्वदेशी रूप से परिकल्पित और निर्मित स्प्लिट रूम एसी की एक नई श्रृंखला लॉन्च की। यह नई यू सीरीज रेंज भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकियों का दावा करती है जो ग्राहकों को अपने परिसर में एयर कंडीशनिंग की गुणवत्ता का प्रबंधन करने में सक्षम बनाती है।
डाइकिन इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री के जे जावा ने कहा, “डाइकिन में हमारे पास ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों के लिए एक विजन है जो हर भारतीय की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एसी अब एक आवश्यकता बन गया है, उभरते उपभोक्ता आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उत्पाद नवाचार और मानकों में आमूल-चूल परिवर्तन की आवश्यकता थी। Daikin AC की नई रेंज बढ़ती भारतीय आबादी को उच्च ऊर्जा खपत शुल्क के किसी भी प्रभाव के बिना पुरानी और पुरानी तकनीकों से अपग्रेड करने के लिए सशक्त बनाएगी। हमने आपके घर-डाकिन-वीआरवी होम के लिए एक अविश्वसनीय एयर कंडीशनिंग समाधान लॉन्च किया है जो आपके घर की कई बाहरी इकाइयों को एक ही बाहरी इकाई से बदल देता है। अपने शांत और कुशल स्विंग कंप्रेसर से लेकर बेजोड़ डिज़ाइन लचीलेपन और सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के आराम तक, यह आपको Daikin के नेक्स्ट-जेन एयर कंडीशनिंग सिस्टम की शैली, शक्ति और लचीलेपन का अनुभव करने देता है,” उन्होंने कहा।
Daikin में, हमारा शोध हवा की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर भारी ग्राहक जोर देने का संकेत देता है, इसलिए हमने अब वाईफाई के साथ उत्पादों के उन्नयन की पेशकश के अलावा अपनी पेटेंटेड स्ट्रीमर डिस्चार्ज तकनीक को 4 स्टार सेगमेंट तक बढ़ा दिया है। उत्पाद नवाचारों के माध्यम से हवा में अच्छाई देने की हमारी प्रतिबद्धता हमारी ड्यू क्लीन तकनीक के साथ जारी है जो इनडोर इकाइयों (आईडीयू) को स्वच्छ और कुशल संचालन सुनिश्चित करने वाले वायुमंडलीय पानी के साथ स्वयं को साफ करने में सक्षम बनाती है। 150 वर्ग फुट की जगह को ध्यान में रखते हुए घरों में बहुत आम क्षेत्र है और कार्यालयों में, Daikin AC की यह नई लॉन्च की गई रेंज हर आम आदमी के लिए कॉम्पैक्ट कूलिंग और वायु गुणवत्ता की जरूरतों को पूरा करती है। पिछले कुछ वर्षों में भारत के व्यापक विद्युतीकरण के साथ, Daikin AC उपभोक्ताओं के लिए पर्यावरण के अनुकूल एयर-कंडीशनिंग समाधानों का लाभ उठाने के लिए एक आदर्श विकल्प प्रस्तुत करता है।
वीआरवी होम, हमारा अन्य प्रमुख एयर कंडीशनिंग समाधान एक स्मार्ट और भविष्य के लिए तैयार एयर कंडीशनिंग समाधान है, जो डाइकिन पैकेज इंजीनियरिंग, उपयोगिता और विलासिता द्वारा एक साथ अग्रणी है। अपने घर को अधिक जगह घेरने के बिना अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक आरामदायक स्थान बनाने का एक आदर्श समाधान। किसी भी पारंपरिक स्प्लिट एयर कंडीशनिंग समाधान के विपरीत, इसे प्रत्येक इनडोर इकाई के साथ एक समर्पित बाहरी इकाई की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि एक एकल बाहरी इकाई इसके बजाय कई इनडोर इकाइयों को नियंत्रित करती है। यह न केवल ऊर्जा दक्षता प्रदान करता है बल्कि कुशलतापूर्वक स्थान का उपयोग भी करता है और स्थापना के दौरान कोई परेशानी नहीं देता है, जो इसे आधुनिक घरों के लिए सबसे अच्छा घरेलू केंद्रीय एयर कंडीशनर सिस्टम बनाता है। 4 एचपी क्षमता वाली एक बाहरी इकाई 6 इनडोर इकाइयां चला सकती है। इसी तरह, एक 5HP आउटडोर यूनिट 6 इनडोर यूनिट चला सकती है और 6HP आउटडोर यूनिट 8 इंडोर यूनिट को चलाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। एक हाई-वॉल स्प्लिट एयर-कंडीशनर और कम स्थैतिक दबाव और उच्च स्थैतिक दबाव के साथ एक डक्ट भी इनडोर यूनिट विकल्पों के रूप में उपलब्ध हैं।
रेफ्रिजरेशन पेशकशों में, डाइकिन मॉड्यूलर कोल्ड रूम ऊर्जा दक्ष कम्प्रेसर के साथ सकारात्मक और नकारात्मक तापमान के लिए उपलब्ध हैं। चेस्ट फ्रीजर, आइलैंड फ्रीजर और मल्टीडेक चिलर्स जैसे फ्रंट एंड डिस्प्ले उपकरण उपभोक्ताओं को व्यापक विकल्प प्रदान करते हुए उत्पाद पोर्टफोलियो को और बढ़ाएंगे।
डाइकिन इंडिया ने हाल ही में एसी निर्माण क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषित पीएलआई योजना के हिस्से के रूप में एसी और घटकों के निर्माण के लिए श्री सिटी, आंध्र प्रदेश में भूमि खरीद सौदे पर हस्ताक्षर किए, जिसमें पहली बार 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। अवस्था। यह नई सुविधा हमारी क्षमता को मौजूदा 1.2 मिलियन आरए यूनिट से बढ़ाकर 2.5 मिलियन यूनिट करेगी, जिससे डाइकिन इंडिया को भारत से एचवीएसी उपकरणों के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।
Daikin India पहली जापानी एसी कंपनी है जिसने भारत में निवेश करने के लिए यह अग्रणी और नेतृत्व कदम उठाया है – ‘आत्मानबीर’ भारत (आत्मनिर्भर) को प्रमुखता देने के लिए। भारत में विनिर्माण के एक बड़े अवसर और भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ विजन के समर्थन को देखते हुए, डाइकिन ने नीमराना, राजस्थान में सुविधाओं के बाद अपना तीसरा विनिर्माण आधार स्थापित करने के लिए दक्षिण भारत में श्री सिटी को सबसे अगले गंतव्यों में से एक के रूप में चुना।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/WhatsApp-Image-2022-04-01-at-22.56.11.jpeg13941600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 18:49:182022-04-01 18:55:56Daikin ने स्प्लिट रूम एसी की नई रेंज की लॉन्च
जानकारी मिली है कि सरकारी बंगला कांग्रेस पार्टी को अलाउट हुआ था लेकिन इस बंगले पर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनियाधी के सचिव अवैध रूप से रह रहे हैं। अब सरकार ने बेदखल नोटिस जारी किया है। आपको बता दें कि जिस बंगले में अवैध कब्जे को लेकर कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी हुआ है उसका कुल बकाया राशि 3.08 करोड़ रुपये हो गया। रिपोर्ट के अनुसार इस बंगले का पिछली बार किराया अगस्त 2013 में भुगतान किया गया था।
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:
कांग्रेस पार्टी को शहरी एवं आवास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संपदा निदेशालय ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस दिया है। निदेशालय द्वारा पार्टी की तरफ से अवैध कब्जे के खिलाफ यह आदेश जारी किया गया है। मंत्रालय के दस्तावेज के मुताबिक यह बंगाल कांग्रेस पार्टी को आवंटित हुआ था लेकिन मौजूदा समय में इस बंगले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सचिव रह रहे हैं। ये भी बताया गया है कि इस संपत्ति का बकाया 3.08 करोड़ हो गया है जो अभी तक नहीं दिया गया है। पिछला भुगतान अगस्त 2013 में किया गया था।
कांग्रेस पार्टी को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित बंगला (नंबर C-ll / 109) को खाली करने के लिए बेदखली नोटिस मिला है। मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, दिल्ली में यह संपत्ति कांग्रेस पार्टी को दी गई थी, लेकिन इसमें कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सचिव विन्सेंट जॉर्ज अवैध रूप से रह रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, डीओई द्वारा कांग्रेस पार्टी को यह नोटिस 25 मार्च को भेजा गया है।
पत्र में लिखा गया है, “आपने सार्वजनिक परिसर पर अनधिकृत कब्जा लिया है। आपको उक्त परिसर से बेदखल कर दिया जाना चाहिए… पत्र संख्या 7/259/94- द्वारा 26-06-2013 से आवंटन रद्द होने के बाद भी आप सार्वजनिक परिसरों पर कब्जा करना जारी रखे हुए हैं।”
नोटिस में सार्वजनिक परिसर अधिनियम 1971 की धारा 3बी की उप-धारा (1) के तहत तीन दिनों के भीतर दोपहर 2:30 बजे कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है, ये जानने के लिए कि बेदखली का आदेश क्यों न दिया जाए? ये भी कहा गया है कि अगर कारण संतोषजनक नहीं रहा तो निर्धारित समय के भीतर बेदखल की कार्रवाई की जाएगी।
डीओआई के मुताबिक, संपत्ति का कुल बकाया 3.08 करोड़ रुपये हो गया है। बंगले पर फिलहाल सोनिया गांधी के निजी सचिव विन्सेंट जॉर्ज द्वारा कब्जा है। पिछली बार इस बंगले का किराया अगस्त 2013 भुगतान किया गया था।
गौरतलब है कि फरवरी में केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी को कांग्रेस कार्यालय, सोनिया गांधी के आधिकारिक निवास और उनके सचिव के कब्जे वाली तीनों संपत्तियों के लंबित किराए और बकाया का भुगतान करने के लिए एक नोटिस भेजा गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Notice-for-house.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 18:18:242022-04-01 18:20:50‘अवैध रूप’ से रह रहा है सोनिया गांधी का सचिव, कांग्रेस पार्टी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस
डिटैक्टिव स्टाफ नें घर से सोना चाँदी के जेवरात चोरी करनें वाले आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 01 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा घर से सोनें चाँदी के ज्वैर्लस चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान
हरिन्द्रपाल उर्फ सौरव उर्फ मतरु पुत्र जोगिन्द्र पाल वासी गाँव लोहगढ पिन्जौर पचंकला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिकि शिकायतकर्ता सत्येन्द्र सिंह वासी रत्तपुर कलोनी पिंजौर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी काम से अपनें पैतृक गाँव ढाणा में गया हुआ था जिसनें वापिस अपनें घर रतपुर कालौनी लोहगढ में आकर देखा कि उसके घर का कुँडा टुटा हुआ मिला जो अन्दर जानें पर देखा कि घर का सारा समान घर पर बिखरा हुआ मिला जो घर के अन्दर से घर पर ऱखे सोने की चैन, सोने की अगुँठी, कान के झुमके तथा कान के कुण्डल व नाक की बाली तथा 3 जोडी पजेबं को नामालूम व्यकित चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457, 380 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरानें तफतीश उपरोक्त मामलें में वारदात को अंजाम देने वालें आरोपी को कल दिनांक 31 मार्च को गिरफ्तरा किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
घर में घुसकर छेडछाड व लडाई झगडा करनें के मामलें में 2 महिला सहित 4 आरोपियो को भेजा जेल
पचंकूला 01 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षक रामभगत सिंह के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई व छेडछाड करनें के मामलें में तीन आरोपियो दो महिलाओं सहित 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुनील कुमार , देवाकर, नीतु तथा मुनिता वासियान सेक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपियान नें घर में घुसकर गाली गलौच व लडाई झगडा किया है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,354-B, 452, 506 34 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में 4 आरोपियो को कल दिनांक 31 मार्च को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डीसीपी पचंकूला नें परिक्षा केन्द्रों का लिया जायजा
पचंकूला 01 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 01 अप्रैल 2022 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. एव नोडल अधिकारी राजकुमार कौशिक ह.पु.से. के साथ जिला पचंकूला में हरियाणा विधालय, शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सीनियर सैकेण्डरी की परिक्षा को लेकर परिक्षा केन्द्रो में पहुँचकर कानून व्यवस्था व सुरक्षा का जायजा लिया गया ।
डीसीपी पचंकूला नें परिक्षा केन्द्र गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06, सेक्टर 07 तथा सेक्टर 15 व 19 मे पहुंचकर जायजा लेते हुए परिक्षा केन्द्र इन्चार्ज पुलिस कर्मचारियो को ब्रीफ किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व असमाजिक गतिविधि बर्दाश्त नही की जायेगा और अगर किसी भी प्रकार असमाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ।
इसके साथ डीसीपी पचंकूला के निर्देशानुसार सभी परिक्षा केन्द्रो में स्ट्रांग रुम व अन्य स्थितियो का जायजा लेते हुए सभी तैना पुलिस कर्मियो को चैक किया गया ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
इस जायजे के दौरान डीसीपी नें गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06, में पहुँचकर मौजूद इन्चार्ज श्री अरविंद तोमर से बातचीत भी की औऱ इस दौरान आब्जर्वर के साथ बातचीत की गई कि बिना प्रवेश पत्र के औऱ बिना आधार कार्ड की फोटो के मिलान के परिक्षार्थी को अन्दर प्रवेश नही दिया जाता ।
इसके अलावा डीसीपी पचंकूला नें आदेश गये कि पुलिस नें कडी सुरक्षा को लेकर सभी परिक्षा केन्द्रो पर पुलिस कर्मी व परिक्षा केन्द्रो के आसपास पुलिस गस्त पडताल तथा पुलिस राईडर तथा पी.सी.आर तैनात किया हुआ है और किसी भी सदिंग्ध व्यकित को परिक्षा केन्द्र के आस पास आनें पर पाबन्दी लगाई हुई है
इसके साथ पुलिस द्वारा यातायात को लेकर भी सुचारु रुप से चलानें हेतु व्यवस्था की हुई है ताकि किसी भी प्रकार से परिक्षा केन्द्र के पास ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा ना हो । इसके साथ डीसीपी नें काह कि अगर कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास करें तो उसे तुरंत राउंड अप करें औऱ सख्त कानूनी कार्यवाही करें ।
पुलिस नें मन्दिर का गुल्लक तोडकर चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पचंकूला 01 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा गाँव कोट से गुगा माडी से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रिन्कू पुत्र महिपाल वासी गाँव जसवन्त गढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जरनैल सिंह गाँव कोट बिल्ला पचंकूला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 31 मार्च 2022 को चैक किया तो गुगा माडी से गुल्लक का ताला टुटा हुआ मिला जो कोई अन्जान व्यकित गुल्लक का ताला तोडकर पैसे चुरा ले गया । जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर धारा 454/380/34 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए गुल्लक का ताला तोडकर चोरी करनें वालें उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 17:42:142022-04-01 17:53:51Police Files, Panchkula – 01 April 22
प्रस्ताव के खिलाफ दिल्ली आवास पर सोमवार कोबुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठककहा- चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी
फौरन सर्वदलीय बैठक बुलाए हरियाणा सरकार, प्रदेश के हकों की मजबूती से करे पैरवी- हुड्डा
सभी दलों को एकजुट होकर पंजाब सरकार के प्रस्ताव का करना चाहिए विरोध- हुड्डा
प्रदेश सरकार एसवाईएल को लेकर प्रधानमंत्री से मांगे समय, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल करे मुलाकात- हुड्डा
1 अप्रैल, चंडीगढ़ः
पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने इस प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। हुड्डा का कहना है कि पंजाब सरकार बेवजह दोनों राज्यों के भाईचारे में दरार डालना चाहती हैं। चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। शाह कमीशन ने भी कहा था कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है अगर पंजाब सरकार राज्यों के मसलों पर बात करने की इच्छुक है तो उसे सबसे पहले एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषी क्षेत्रों समेत तमाम मसलों पर बात करनी चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को भी नसीहत दी कि वह प्रदेश के हकों की पैरवी पुरजोर तरीके से करे। विपक्ष द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी अब तक प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री से एसवाईएल के मुद्दे पर बात नहीं की है। हमारी मांग है कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिले और एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनाए जाने की गुहार लगाए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को पंजाब विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव के खिलाफ बिना देरी किए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। इस मसले पर सभी दलों को एकजुट होकर प्रदेश के हकों के लिए आवाज उठानी चाहिए। सभी दलों को एकजुट होकर पंजाब सरकार के प्रस्ताव का विरोध करना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/969380-hudda.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 17:38:022022-04-01 17:38:24भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ को लेकर पंजाब सरकार के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति
प्रस्ताव के खिलाफ दिल्ली आवास पर बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कहा- चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी
फौरन सर्वदलीय बैठक बुलाए हरियाणा सरकार, प्रदेश के हकों की मजबूती से करे पैरवी- हुड्डा
सभी दलों को एकजुट होकर पंजाब सरकार के प्रस्ताव का करना चाहिए विरोध- हुड्डा
प्रदेश सरकार एसवाईएल को लेकर प्रधानमंत्री से मांगे समय, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल करे मुलाकात- हुड्डा
1 अप्रैल, चंडीगढ़ः
पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने इस प्रस्ताव के खिलाफ शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। हुड्डा का कहना है कि पंजाब सरकार बेवजह दोनों राज्यों के भाईचारे में दरार डालना चाहती हैं। चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। शाह कमीशन ने भी कहा था कि चंडीगढ़ पर पहला हक हरियाणा का है अगर पंजाब सरकार राज्यों के मसलों पर बात करने की इच्छुक है तो उसे सबसे पहले एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषी क्षेत्रों समेत तमाम मसलों पर बात करनी चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार को भी नसीहत दी कि वह प्रदेश के हकों की पैरवी पुरजोर तरीके से करे। विपक्ष द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बाद भी अब तक प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री से एसवाईएल के मुद्दे पर बात नहीं की है। हमारी मांग है कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिले और एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनाए जाने की गुहार लगाए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को पंजाब विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव के खिलाफ बिना देरी किए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। इस मसले पर सभी दलों को एकजुट होकर प्रदेश के हकों के लिए आवाज उठानी चाहिए। सभी दलों को एकजुट होकर पंजाब सरकार के प्रस्ताव का विरोध करना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/bhupinder.jpg260194Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 17:16:052022-04-01 17:18:30भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ को लेकर पंजाब सरकार के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति
एलांते मॉल का फूड कोर्ट पिछले 9 सालों से अयान फूड के पार्टनर पुनीत गुप्ता के पास किराये पर है जिसका किराया लगभग 30 लाख रुपये हर महीने चुकाया जा रहा है। पिछले तीन महीने से एलांते मॉल प्रबंधन पुनीत गुप्ता और उनके किरायेदारों को परेशान कर रहे हैं और धमका रहे है कि 31मार्च 2022 के बाद सब का बिजली पानी बंद कर देगे और समान बाहर फेंक देगें। जबकी पुनीत गुप्ता ने लॉकडाउन के दौरान भी लगातार एलांते माल प्रबंधन को सारा किराया चुकता किया । और माल प्रबंधन के कहने पर रेनोवेशन के समय भी 6 महीने तक किराया देते रहे । एलांते माल प्रबंधन के के अधिकारी सलीम रूपानी और नितिन चौधरी पुनीत को धमकाते रहे और उनके किरायेदारों को भी धमकाते रहे कि 31 मार्च के बाद सबका सामान फेंक जिसके कारण बाकी किरायेदार डर के मारे किराया भी नहीं दे रहे है जिस से पुनीत का बहुत भारी नुकसान हुआ है।कल देर शाम 11 बजे पुनीत के मेनेजर ने लगभग 11 बजे फोन कर के बताया कि एलांते माल के कर्मचारी अभिषेक शर्मा व नितिन सब कर्मचारियों व किरायेदारों को धमकाने लगे कि सामान बाहर फेंक देंगे और सब दुकानों पर नोटिस चिपका दिया इस दौरान मेरे मैनेजर ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया गौरतलब है कि मामला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में विचाराधीन है व कोर्ट से बिना इजाजत के एलांते मॉल फूड कोर्ट को खाली नहीं करवा सकता।
पुनीत गुप्ता ने एलांते मॉल प्रबंधन के गुंडागर्दी के रवैये के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कंप्लेंट करके उचित कार्रवाई की मांग की है , हालांकि मामले में डी डी आर भी दर्ज कर ली गयी है, व अयान फ़ूड को आश्वासन दिया गया है कि जब तक कोर्ट से मामला साफ नहीं हो जाता तब तक माल प्रबंधन अयान फ़ूड को तंग परेशान नहीं कर सकता।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/04/Elante-Food-Kort.jpg360640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-04-01 17:12:202022-04-01 17:12:49एलांते प्रबंधन एलांते अयान फ़ूड को तंग परेशान नहीं कर सकता
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.