भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस  बल घुड़सवारी की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

अजय कुमार, पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 03 अप्रैल :

आईटीबीपी भानू में आयोजित (AIPEC) में आज की प्रतियोगिताओं में प्रारंभिक जंम्पिंग शो प्रतियोगिता में  तमिलनाडु पुलिस के मनी कन्‍नड़ ने अपने अश्‍व  प्रिंस वालिएंट  के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के डा० अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व  इम्‍पाला के साथ  रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं पंजाब पुलिस के सिपाही सुखमनप्रीत सिंह ने अपने अश्‍व आजाद ए गन  के साथ  कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया । पुलिस हार्स टेस्‍ट स्‍पर्धा में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के है0का० जसवीर सिंह ने, स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के है0का0 सर्वेश कुमार ने रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान एवं तमिलनाडु पुलिस के जी.आर.आई.मनीकन्डन ने कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। अगली  क्‍वाड्रिल प्रतियोगिता में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की टीम से सिपाही बलदेव सिंह ने अपने अश्‍व विंड , है0का0 सर्वेश सिंह ने अपने अश्‍व मस्‍तमौला , है0का0 अरूण कुमार अपने अश्‍व बजरंग एवं है0का0 संदीप कुमार फायरबाल जूनियर के साथ स्‍वर्ण पदक जीतकर पहला स्‍थान, राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी की टीम से नि0 वी.पन्डियान ने अपने अश्‍व ब्‍लैक रोजर , उपनि0 पी0सुब्‍बाराव ने अपने अश्‍व सागर, है0का0 गजेन्‍द्र सिंहअपने अश्‍व ,जोरो एवं है0का0 छैलो सिंह ने अपने अश्‍व स्‍पाट लाइट के साथ  रजत पदक जीतकर द्वितीय स्‍थान तथा उत्‍तर प्रदेश पुलिस टीम से प्रेम बाबू ने अपने अश्‍व  ब्‍लैक ब्‍यूटी, उपनि0 बागवान सिंह ने अपने अश्‍व नगीना , उपनि0 दिलशाद अहमद,एवं  है0का0 राज नरेश ने अपने अश्‍व नरेश के साथ कांस्‍य पदक जीतकर तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। श्री बी.के.डे.  पूर्व सचिव (सुरक्षा) भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय दिल्‍ली इन प्रतियोगिताओं के मुख्‍य अतिथि थे। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, ने मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत एवं अभिनन्‍दन किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी एवं निर्णायक मंडल एवं इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले खिलाडियों को मुख्‍य अतिथि श्री बी.के.डे.  पूर्व सचिव (सुरक्षा) भारत सरकार कैबिनेट सचिवालय दिल्‍ली ने स्‍वर्ण, रजत एवं कांस्‍य पदक से सम्‍मानित किया तथा पदक प्राप्‍त करने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के डा० अनुज कुमार उपसेनानी/वैट ने अपने अश्‍व  इम्‍पाला के साथ प्रारंभिक जंम्पिंग शो प्रतियोगिता में  बेहतरीन प्रदर्शन  से सब का मन जीत लिया।

विनोद दलाल लगातार तीसरी बार फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन के बने राज्य प्रधान

अजय कुमार,पंचकूला, देवमोक्रेटिक फ्रंट 3 अप्रैल :

एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मेसी ऑफिसर हरियाणा का राज्यस्तरीय सम्मेलन कैथल में आज कोयल टूरिस्ट काम्प्लेक्स में सम्पन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए राज्य प्रेस सचिव पुनीत गौतम ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के पिछले तीन वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा पेश किया गया। बैठक में पूर्व राज्य कार्यकारिणी को भंग करके नए सिरे  से महताब सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में पदाधिकारी चुने गए जिसमें सर्वसम्मति से विनोद दलाल को लगातार तीसरी बार अगले तीन वर्ष के लिए राज्य प्रधान चुना गया। और  लगातार दो बार रहे कोषाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा को राज्य महासचिव चुना गया और कुलविंद्र कौर अम्बाला को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। सर्वसम्मति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित बैठक में सभी जिलों ने अपने विचार रखे एवं एसोसिएशन द्वारा किए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कैथल जिला प्रधान राजेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी जिला पदाधिकारियों के साथ साथ फार्मेसी कौंसिल के रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा, बलजीत सिंह, कुलदीप चीमा, ईश्वर सिंह, सुनीता शर्मा, रोमी सिंगला, आर एस हुड्डा, राजबीर दुहन, अनिल परमार, नरेश कुमार, कृष्ण जांगड़ा, सुरेश शर्मा, अनिल झांवरी, बलबीर श्योराण, रोहित कौशिक, महेश कुमार, पुनीत गौत्तम,शशिकांत, परविंदर सिंह, साजिद खान आदि प्रदेश भर से आए सेंकड़ो फार्मेसी ऑफिसर उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 April – 22

ए.टी.एम फ्रॉडस्टर से रहे सावधान :- एसीपी पचंकूला

  • ए.टी.एम के पास किसी भी अन्जान व्यकित से पैसे निकलवाते समय मदद ना ले
  • ए.टी.एम फ्रॉडस्टर बुर्जग व्यक्तियो को करते है टारगेट

                      पचंकूला 03 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साईबर अपराधो से बचनें हेतु समय -2 पर जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत एसीपी राजकुमार कौशिक नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में तरह -2 के फ्राड सामनें आ रहें है इस प्रकार से अपराधो से बचनें के लिए हमें खुद को सावधान सचेत रहनें की आवश्यकता है अगर हम सम्भल गये तो अपराध चगुंल से बचे जायेगें नही अगर जागरुक रहे तो फँस जायेगें ।

ऐसे ही कुछ साईबर अपराधी जो ए.टी.एम के आसपास नजर आते है जो सिर्फ बुर्जग व्यक्तियो को ही टारगेट करके उनके साथ ठगी करते है जब को बुर्जुग व्यकित महिला या पुरुष जब ए.टी.एम में पैसे निकालनें के लिए जाते है तभी वह भी ए.टी.एम के अन्दर चले जाते है तो वह ए.टी.एम से पैसे निकलवानें में मदद करते है परन्तु वह आपके ए.टी.एम कार्ड को बदल करे सेम बैंक का फर्जी ए.टी.एम कार्ड दे देते है और वह पैसै निकालते समय आपका पिन जान लेते है फिर वह किसी दुसरे अलग-2 ए.टी.एम बुथो पर जाकर आपके खातें से पैसें निकलवा लेते है और आप ठगी का शिकार बन जाते है ।

इसके अलाव जब ए.टी.एम काम भी नही करता तो वह आपके ए.टी.एम से निकलानें की कोशिश करते है फिर वह आपके पिन जान लेते है औऱ आपका कार्ड बदल लेते है फिर वह आपके कार्ड के साथ कही दुसरे ए.टी.एम से जाकर पैसें निकालकर आपके साथ ठगी कर लेते है ऐसी वारदात होने पर अपनें कार्ड को तुरंत बंद करवा दे और बैकं में जाकर शिकायत दर्ज करवायें इसके अलावा पुलिस में जाकर भी शिकायत दर्ज करवायें ।

इस प्रकार से वारदाते से बचनें के लिए ए.टी.एम से पैसे निकालवातें समय सिर्फ ए.टी.एम गार्ड की मदद ले इसके अलावा किसी भी अन्जान व्यकित की मदद ना लें औऱ किसी भी व्यकित पर विश्वास ना करें । इसके अलावा अपनें परिवार के सदस्य के साथ जाकर ही ए.टी.एंम से पैसे निकलवायें । इसके साथ अगर आपके साथ किसी भी प्रकार कोई धोखाधडी हो जाती है तो इसके सूचना तुरन्त पुलिस को दें और थाना में बनें साईबर हैल्प डैस्क की मदद लें इसके अलावा साईबर पोर्टल नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये ।

नशे व प्लास्टिक के खिलाफ एकजूट होकर चलाया अभियान

  • नशे की खरीद फरोक्त हेतु ड्रग इंफो लाईन 708-708-110 पर दें सूचना

                           पचंकूला 03 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में प्लास्टिक की रोकथाम व नशे के रोकथाम हेतु कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को इसके दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 03 अप्रैल 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त मति ममता सौदा ह.पु.से के नेत़ृत्व में प्लास्टिक मुक्त एवं नशा मुक्ति हेतु रोटरी क्लब पचंकूला तथा अल्ट्रस्ट कम्पनी के सहयोग के साथ आशियान सेक्टर 20 पचंकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

एसीपी पचंकूला श्रीमति ममता सौदा नें कार्यक्रम में पहुँचकर कहा कि इस कार्यक्रम का यही सन्देश है कि प्लास्टिक व नशे के दुष्परिणामों के प्रति खुद को जागरुक करके इस पर रोकथाम लगायें ।  क्योकि प्लास्टिक वा नशा मानवता व पर्यावरण के सबसे बडे दुश्मन है । इसके साथ ही कहा पचंकूला पुलिस नें नशे की खरीद फरोकत हेतु ड्रंग इन्फो लाईन न. 7087081100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर पर आप व्टसअप (फोटो,विडियो, मैसेज तथा लोकेशन) के माध्यम से सूचना दे सकते है ।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें कहा कि पुलिस को किसी भी कार्य को करनें के लिए समाज के सहयोग की जरुरत है इसी सम्बन्ध में आपकी तरफ से यही आश्ववाशन है कि नशे  खरीद फरोक्त बारें कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को उपरोक्त ड्रग इन्फो लाईन नम्बर  7087081100 पर सूचित करें । इसी के साथ सहायक पुलिस आय़ुक्त पचंकूला नें रोटरी क्लब पचंकूला का धन्यावाद किया कि वह पुलिस के साथ अपना योगदान देकर पचंकूला शहर को नशा मुक्त बनानें का प्रयास कर रही है ।

इस कार्यक्रम के दौरान आल्ट्रूयस्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज अग्रवाल तथा रोटरी क्लब पचंकूला के ज़िडेंट जमाल राशीद एवं पंकज कपूर , सुनील दीवान ,शगुफ्ता , चीना कपूर और सुनंदा बंसल तथआ महिला थाना पचंकूला से रेणु माथूर व प्रबंधक थाना सेक्टर 20 मौजूद रहें ।

जान से मारनें की नीयत हमलावर को नशीला पदार्थ हिरोईन सहित किया काबू

                   पचंकूला 03 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षकत रामभगत के नेत़ृत्व में उप.नि. नसीब सिंह के द्वारा जान से मारनें की नीयत से हमला करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को  नशीला पदार्थ हिरोईन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गाँव ढकौली चण्डीगंढ के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता डॉ. अभिमन्यु रामपाल सेक्टर 12ए, पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 7 वर्षो से नशा मुक्ति एंव पुनवार्स केन्द्र चला रहा है जो पिछले कुछ दिनें से दो सग्दिंध व्यकित जो कैंप के बाहर आ रहें थें और मरीजो से सम्पर्क बनानें की कोशिश कर रहे थे जब उनसे पुछताछ करनें की कोशिश की जिन्होने शिकायतकर्ता व  हिमांशु छिकारा पुत्र राजेश कुमार पर हमला किया, हमलें में हिमाशुं की शर्ट पकड कर उसे कार के साथ घसीटा हुआ ले गया और वोक्सवैगन वेंटो से मारने की कोशिश की कार की कोशिश की जिस बारें पुलिस को सूचना दी गई जो तुरन्त पुलिस नें मौका पहुँचकर एक व्यकित को काबू किया जिस व्यकित का नामपता  गुरविन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सिंह वासी गाँव ढकौली चण्डीगंढ हुआ जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नशीला पदार्थ हिरोईन 3 ग्राम बरामद की गई । जिनके खिलाफ थाना सेक्टर 14 में धारा 323,307,34 भा.द.स. एव एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में 4 आरोपी काबू

                   पचंकूला 03 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 उप.निरिक्षक सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवील पुत्र मौहम्मद शाकिल, तालीब उर्फ लशन पुत्र मौहम्द नाजिर ,आजाद पुत्र बन्दे हसन वासीयान इन्द्रा कालौनी सेक्टर 16 पचंकूला तथा अमानत शाह पुत्र बन्दे हसन वासीयान बुढनपुर सेक्टर 16 पचंकूला के रुप में हूई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शीशपाल पुत्र किशन वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 16 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02 दिसम्बर 2021 की रात को जब वह अपनें घर पर जा रहा था । तभी रास्ते में एक व्यकित गफरुद्दीन वासी सेक्टर 16 रोता हुआ मिला जिसनें कहा कि आरीफ खान व अब्दुल सतार नें मेरे साथ लडाई झगडा किया है जब शिकायतकर्ता नें पुछा कि क्यो मारपिटाई की है जो वहा पर आरीफ यासीन खान, फिरोज खान, सारीख, नवील, व अन्य व्यकित हाथो में डण्ड़े लोहे की रॉड इत्यादि लेकर आये औऱ शिकायतकर्ता के साथ लडाई झगडा मार पिटाई की जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 मे मामला दर्ज किया गया जिस मामले में आगामी अनुसधांन कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में आज 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पुलिस नें मेले से बिछडे हुए मासूम बच्चे सकुशल पहुँचाया उसके परिजन के पास

  • मेले के दौरान सावधानी रखनें अपील :- प्रंबधक थाना मन्सा देवी

                   पचंकूला 03 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार माता मन्सा देवी मेले पर कडे सुरक्षा प्रबन्ध किये हुए है । मेले में कडी सुरक्षा को लेकर राजपत्रित अधिकारी सुरेन्द्र् कुमार ह.पु.से. को नोडल अधिकारी को नियुक्त किया हुआ है जिसके नेतृत्व में मेले के दौरान गतिविधियो पर निगरानी की जा रही है जिस दौरान कल दिनांक 02 अप्रैल को सांय को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा बेहोशी की हालत में लाल पत्थर के पास मन्दिर में है जिस बारें सूचना प्राप्त करके प्रंबधक थाना मन्सा देवी महिला निरिक्षक वाहिद, पी.एस.आई. अनिल कुमार एंव मुख्य सिपाही कुलदीप मौका पर पहुंचकर बच्चे प्राथमिक उपचार करनें उपरान्त इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 ले जाया गया । जहा से बच्चे का इलाज करनें के बाद सुबह बच्चो को अस्पताल से छुट्टी की गई फिर बच्चो को थाना में बनें बाल मित्र कक्ष में रखकर प्यार से बच्चे से घर का पता पूछने का प्रयास किया गया । जो बच्चे नें अपनें रहनें का स्थान माजरी चौंक बताया । तभी उसी दौरान प्रंबधक थाना नें बच्चे को लेकर माजरी चौंक पहुंची जंहा बच्चे के बारें में आसपास लोगो से पुछताछ की गई जो बच्चे के बारें जानकारी मिलनें उपरान्त उसके माता-पिता को सही सलामत हवालें किया गया

उसके बाद बच्चे से उसका नाम पता पुछा जिस बच्चें नें कुछ रहनें वालें स्थान माजरी चौंक बताया उसके उपरान्त बच्चे को प्रंबधक थाना मन्सा देवी अपनी टीम के साथ लेकर माजरी चौंक पहुंचे । वहां पर कुछ आसपास के लोगो से बच्चे बारें उसके परिजन बारें पुछताछ की गई तभी उसके परिजन मिलनें पर बच्चे को सकुशल उसके परिजन के हवालें किया गया परिजन नें अपनें बच्चे को सकुशल देखकर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

*इसके साथ प्रंबधक थाना मन्सा देवी महिला निरिक्षक वाहिदा आमिद नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेले में आप सपरिवार मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते है परन्तु मेले में भीड काफी रहती है ऐसें मे आप मेले के दौरान सावधानी भी बर्ते जैसे कि बच्चो को पकडकर अपनें साथ सम्भाल कर रखें और बच्चे की पॉकेट में मोबाईल नम्बर व अपना पता लिखकर पर्ची बनाकर रखें । इसके अलावा असामाजिक गतिविधियो पर नजर ऱखें अगर किसी प्रकारी की कोई गतिविधि नजर आये तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे ।*

कश्मीरी हिंदुओं को अबकी बार मातृभूमि में ऐसे बसना है कि फिर कोई उजाड़ न सके: मोहन भागवत

डॉ मोहन भागवत ने कहा कि अब कोई भी कश्मीरी पंडितों को जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है। और अगर कोई कोशिश करता है, तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, ‘2011 में हमने वापस लौटने के लिए इसी तरह का समर्पण किया था, लेकिन वो समय नहीं था। अब समय आ गया है कि हम अपनी शर्तों के साथ वापस आएं और वहां बस जाएं. आपको वहां बसने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस तरह से बसना है कि आप फिर से उजड़ न जाएं।’ उन्होंने कहा कि अब कश्मीर में ऐसे बसेंगे कि फिर कोई विस्थापित न कर सके. धैर्य के साथ अपना प्रयास जारी रखना है। संपूर्ण भारत का अभिन्न अंग बन कर कश्मीर में बसना और रहना है।

  • आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि अब संकल्प पूरा करने का वक्त आ गया
  • अगले साल कश्मीरी हिंदुओं का नवरेह कश्मीर में मनाने का संकल्प पूरा करना जरूरी: भागवत
  • आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कश्मीरी हिंदुओं को संबोधित किया

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

 संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि कश्मीरी पंडितों को अगले साल अपनी मातृभूमि में बसने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही भागवत ने कहा कि उन्हें इस तरह से बसना चाहिए कि वे भविष्य में कभी भी वहां से फिर से उजड़ न जाएं। आरएसएस प्रमुख ने ये भी कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने न केवल विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाया है, बल्कि देश को भी हिला दिया है। भागवत ने बातें तीन दिवसीय नवरेह उत्सव के अंतिम दिन कही।

रविवार (3 अप्रैल 2022) को एक भागवत ने कहा, कश्मीरी पंडितों का पर्व नवरेह वर्ष का प्रारंभ होता है। साथ ही यह संकल्प का दिन भी होता है। परिस्थितियाँ आती-जाती रहती हैं, लेकिन अपने संकल्प को बनाए रखना और उसके लिए उद्यम करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति पर विजय हासिल करने के लिए संकल्प लेना चाहिए।

कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को लेकर उन्होंने कहा, “परिस्थितयाँ तो सब प्रकार की जीवन में आती हैं। परिस्थितियाँ आती हैं तो जाती भी हैं। परिस्थितियों में हमारी कसौटी होती है और उस कसौटी को पार करके हमारी सक्षमता में और वृद्धि होती है। इसलिए उस परिस्थिति में अपने उद्यम, अपने परिश्रम, अपने धैर्य और साहस का महत्व रहता है। उसी आधार पर हम उस परिस्थिति को पार भी करते हैं। हम आज ऐसी ही परिस्थिति में हैं। हम अपने ही देश में अपने घर से विस्थापित होने का दंश झेल रहे हैं और उससे पार पाएँगे।”

इजरायल से विस्थापित हुए यहूदियों के संघर्ष को याद करते हुए संघ प्रमुख ने कहा, “परिस्थिति के सामने हारना नहीं चाहिए। अपनी भूमि से सारी दुनिया भर में इजरायल के लोग भी परिस्थिति के चलते बिखर गए थे। उनका भी एक त्योहार होता है और उस दिन वो संकल्प करते थे कि अगले वर्ष यरुशलम चलेंगे। इस संकल्प को उन्होंने 1800 वर्ष तक जारी रखा। पहले 1700 वर्ष तो उन्होंने केवल संकल्प लिया और अगले 100 साल के उद्यम में फिर से उसी भूमि में एक स्वतंत्र इजरायल को स्थापित किया। अगले 30 वर्षों में सब बाधाओं का उन्होंने शाश्वत ईलाज किया और आज इजरायल को दुनिया के अग्रणी राष्ट्रों में बना दिया।”

कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर के पीड़ितों के साथ है, इसका सबूत इस फिल्म के दौरान देखने को मिला। विस्थापन की विभीषिका का सत्य चित्र दुनिया के सामने लाया गया और इसने भारत के लोगों को झंझोड़ कर जगा दिया। भागवत ने कहा कि इस फिल्म ने स्पष्ट कर दिया है कि कितना सचेत रहने की जरूरत है। भागवत ने कहा कि कश्मीरी पंडित दुनिया भर में विस्थापित हुए हैं, लेकिन अभी उनके पास अपनी एक भूमि और है और वह है भारत की भूमि। पूरा भारत आज कश्मीरी पंडितों के साथ है। उस साथ के चलते परिस्थितियाँ बदल रही हैं।

विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के पुनर्वास को लेकर भागवत ने कहा कि भारत के लोगों की भावनाओं के देखकर लगता है कि विस्थापित कश्मीरी अगले वर्ष तक अपने घर और भूमि पर फिर से रहने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें अब देरी नहीं है। यह निश्चित होगा और जल्दी होगा।

भारत के जाने-माने डांसर व कोरियोग्राफरटेरेंस लेविस 7 अप्रैल को चंडीगढ़ सेंटर मॉल स्थित पारा क्लब में लाइव परफॉर्मेंस देंगे

चंडीगढ़ :

 टेरेंस के साथ होंगी लिरिसिस्ट वंदना खंडेलवाल गौरतलब है कि हाल ही में टेरेंस ने शैदाई ट्रैक रिकार्ड किया है , जिसमें वंदना के बोल है व जेनिफर ,व सौरभ प्रजापति ,राहुल जैन की भूमिका है  व उनकी चंड़ीगढ़ परफॉर्मेंस नानक वर्ल्ड के सोजन्य से हो रही है , जानकारी दी पारा के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने।

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत में टेरेंस लुईस (Terence Lewis) एक जाना-माना नाम हैं. वह डांसर और कोरियोग्राफर हैं और खासकर कंटेम्पररी डांस में महारत हासिल रखते हैं. टेरेंस को रियलटी डांस सीरीज ‘डांस इंडिया डांस,नच बलिए, डांस प्लस जज करने के लिए भी जाना जाता है. टेरेंस ने लगान, झंकार बीट्स, गोलियों की रासलीला-रामलीला समेत कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. आपको बता दें कि टेरेंस को बचपन से ही डांस करने का शौक था. वह 6 साल की उम्र से डांस कर रहे हैं. जब वह स्कूल में थे तो उनकी टीचर ने उनसे पूछा कि क्या वह एक डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगे.

मिलेट मैन ऑफ इंडिया डॉ. खादर वली ने कुदरत उत्सव एंव संवाद में बिना दवाओं के मिलेट्स क्रांति का आह्वान किया


चण्डीगढ़ संवाददाता , डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब म्युनिसिपल भवन, से. 35 में खेती विरासत मिशन द्वारा आयोजित किये जा रहे दो दिवसीय कुदरत उत्सव एंव संवाद कार्यक्रम में आज मिलेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात डॉ. खादर अली ने यहाँ उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिलेट्स में फाइबर की प्रचुर  मात्रा होती है इसलिए मिलेट्स ही मनुष्य को नॉन-कम्युनिकेबल डिसीज से बचा सकते हैं। हम एनिमल प्रोटीन को पचा नहीं पाते है, इसलिये यदि मनुष्य पूरी तरह शाकाहारी हो जाये तथा गेहूं, चावल व दूध का इस्तेमाल बन्द कर दे तो बिना दवाओं के लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है।

खेती विरासत मिशन के फाउंडर व कार्यक्रम के आयोजक उमेन्द्र दत्त ने बताया कि कुदरत उत्सव एवं संवाद के दूसरे दिन पंजाब म्युनिसिपल भवन में पूरे देश से ऑर्गेनिक फार्मिंग व हॉलिस्टिक हेल्थ के प्रोफेशनल का जमावड़ा हुआ ।

आज दूसरे दिन के कार्यक्रम का आगाज निखिल सेंगर, रजनीश कुमार व डॉ अमरदीप सिंह द्वारा फॉरेस्ट, वाइल्डलाइफ व  ग्रीन कवर के सेशन से हुआ। अगले सेशन में केएस पन्नू ,डॉक्टर सुखपाल सिंह ने किसानों के लिए नए इंस्टीट्यूशंस तैयार करके  सक्षम करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।दूसरा दिन पंजाब में हॉलिस्टिक हेल्थ के एजेंडे पर खास तौर पर आधारित था।

इस सैशन में डॉ. खादर वली, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. एचके खरबंदा, डॉ. जीएस ठाकुर, डॉ. जीपी सिंह, डॉ. अवधेश पांडे, आचार्य मनीष व डॉ. महेंद्र पाल डोगरा ने हिस्सा  लिया। सभी पैनलिस्ट ने  एकमत से मनुष्य को  कुदरत के नजदीक रहकर बिना दवाओं के शरीर को 125 वर्ष तक निरोग रखने का प्रयास करने पर जोर दिया।  इससे अगले सेशन में मिलेट्स फार हेल्थ व सस्टेनेबल एग्रीकल्चर पर हुआ व ओपन हाउस के साथ-साथ बच्चों व प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए मिलेट्स की भूमिका पर बात हुई ।

ताजमहल बनाने वाले वंशजों ने पटना में बनाया ISCKON का मंदिर

पटना के बुद्ध मार्ग स्थित नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोगों के आने की संभावना है। इस मंदिर के उद्घाटन के लिए पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 4 मंजिला यह मंदिर 2 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। पटना के बुद्ध मार्ग पर स्थित इस विशाल मंदिर को नागर शैली में बनवाया गया है। इस्कॉन मंदिर का निर्माण ताजमहल बनाने वाले कारीगरों के खानदान ने किया है। मंदिर में लगाया गया संगमरमर विश्व प्रसिद्ध उसी मरकाना का है जिससे ताजमहल का निर्माण हुआ है। इस मंदिर में प्रेक्षागृह, गोविंदा रेस्टोरेंट और अतिथिशाला का निर्माण किया गया है। भगवान के सभागार के साथ तीन और सभागार हैं जहां एक साथ हजारों लोग इक्ट्ठा हो सकेंगे।

  • गर्भगृह में राधा बांके बिहारी जी ललिता व विशाखा के साथ विराजमान होंगे
  • दूसरा राम दरबार होगा, जिसमें सीता के साथ राम-लक्ष्मण व हनुमान जी रहेंगे
  • तीसरे दरबार में चैतन्य महाप्रभु और नित्यानंद महाप्रभु रहेंगे। तीन बड़े हॉल बनाए गए हैं।

पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

बिहार की राजधानी पटना में प्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर बनकर तैयार हो गया है। पटना (Patna) के बुद्धमार्ग में 100 करोड़ के लागत से तैयार हुआ भव्य इस्कॉन मंदिर कई मायनों में अनूठा है. इस इस्कॉन मंदिर का तीन मई को विधिवत उदघाटन होगा जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे. इस्कॉन मंदिर में उद्घाटन समारोह सहित पूरा कार्यक्रम पांच दिनों का होगा जिसमें एक मई से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पटना इस्कॉन (Patna ISKCON Temple) के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपादास ने बताया कि श्री राधा बांके बिहारी जी और वैदिक संस्कार केंद्र के नाम से इस मंदिर का भव्य उदघाटन किया जाएगा.

मीडिया के माध्यम से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया : उदय कृष्ण

सारिका तिवारी, डेमोक्रैटिक फ्रंट , पंचकूला :

रिश्वत ना मिलने पर तहसीलदार ने निगम के अधिकारियों से मिलकर जमीन के तकसीमी इंतकाल रोकने के लिए मीडिया में खबर छपवाकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
मनीमाजरा उदय कृष्ण ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 मे उन्होंने गांव मांकया गांव में जमीन खरीदी थी।

उन्होंने बताया कि 1996 में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय आदेश अनुसार तत्कालीन उपायुक्त ने शामलात भूमि के हिस्से निकलवा कर इस शर्त पर सभी हिस्सदारों के नाम कर दी थी कि कोई भी हिस्सेदार इस जमीन को आगे बेच नहीं सकता।

इस आदेश के खिलाफ ग्राम वासियों ने अंबाला मंडल के आयुक्त से गुहार लगाई । मंडलायुक्त ने पंचकूला के उपायुक्त के आदेशों को रद्द कर दिया। वर्ष 1997 में टी वी आर एल के दायरे में आई उसके मुआवजे की रकम सभी हिस्सदारों को देने के लिए राजस्व अधिकारी को आदेश जारी किए गए, इसके अनुसार मुआवजा राशि अदा की गई। अधिकृत भूमि से बची हुई जमीन सम्बन्धित लोगों के नाम कर दी गई।

वर्ष 2006 में उदय कृष्ण और अन्यों के नाम आ गई और उसकी मंजूरी करवा दी गई ।

कुछ वासियों ने इस मंजूरी उप मंडल अधिकारी की अदालत में चुनौती दी जिस पर इसे खारिज करने के आदेश पारित किए गए, परंतु कुछ ही महीनों बाद मण्डलुपयुक्त ने पंचकूला के तहसीलदार को दोनों पक्षों की पुनः सुनवाई करने की हिदायत दी जिसके बाद इसके बाद उदय कृष्ण और अन्य लोगों के पक्ष में फैसला आया।

वर्ष 2010 में क्या गांव नगर निगम के दायरे में आया तो जमीन मालिकों ने प्रार्थना पत्र दिया कि इस जमीन का ब्यौरा रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए इसके साथ एक शपथ पत्र भी दिया जिसके अनुसार इस ज़मीन पर कोई भी मामला किसी भी न्यायालय में विचाराधीन या लंबित नहीं है।

कृष्ण ने आरोप लगाया कि सम्बन्धित तहसीलदार रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए उनसे भारी रकम माँग रहा है।
संबंध में उदय कृष्ण ने जिला अधिकारियों को भी शिकायत दी है।

एनसीपी ने उठाई शरद पवार को यूपीए अध्यक्ष बनाने की मांग

एनसीपी युवा मोर्चा ने शरद पवार को यूपीए की कमान देने के लिए जो प्रस्ताव पास किया था, उस पर पूछे गए सवाल के जवाब में शरद पवार ने ये बातें कोल्हापूर में कही हैं। बता दें कि एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा था कि हमने जो प्रस्ताव पास किया है, उसमें कहा गया था कि शरद पवार को क्षेत्रीय दलों का नेतृत्व करना चाहिए। हम सोनिया गांधी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालातों में शरद पवार की स्वीकार्यता ज्यादा है, इसलिए उन्हें यूपीए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करना सही होगा। 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को UPA अध्यक्ष बनाने के लिए राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास किया गया। दिल्ली में शरद पवार की मौजूदगी में ही यह प्रस्ताव पास किया गया. कार्यकारिणी में यह भी कहा गया कि शरद पवार के नेतृत्व में ही BJP को रोका जा सकता है। सभी क्षेत्रीय दलों को पवार जी का नेतृत्व स्वीकार करना चाहिए’।

पवार की मौजूदगी में एनसीपी की युवा ईकाई की इस मांग के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या शरद पवार इस मांग को आगे बढ़ाएंगे। क्योंकि, अभी तक पवार यूपीए के अध्यक्ष बनने की मांग से इनकार करते रहे हैं।

पार्टी की युवा इकाई की मांग का समर्थन करते हुए एनसीपी नेता माजिद मेनन ने कहा है कि हार और अंदरूनी विवादों के कारण कांग्रेस यूपीए का नेतृत्व करने की स्थिति में नहीं है। इसलिए कांग्रेस को जल्द यूपीए की कमान शरद पवार के हाथों में सौंप देनी चाहिए।

एनसीपी की इस मांग के बारे में सवाल किए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि शरद पवार खुद यूपीए अध्यक्ष बनने से इनकार कर चुके हैं। ऐसे में दूसरे नेताओं की मांग पर टिप्पणी की जरूरत नहीं है। मालूम हो कि, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और टीआरएस के चंद्रशेखर राव पहले ही कांग्रेस के बगैर विपक्षी एकजुटता की वकालत कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

माता मानसा देवी में पहले चैत्र नवरात्र पर चन्द्रमोहन ने शीश नवाया

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट:

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने माता मनसा देवी मन्दिर सिद्ध शक्तिपीठ में  नवरात्र के पहले दिन नवाया शीश 4 बार विधायक रहे भाई चन्द्रमोहन ने माता के दर्शन करते हुए इलाक़ा वासीओं के सुख समृद्धि व स्वस्थ जीवन के लिए मनोकामना की तो पुजा अर्चना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की इसके साथ यह भी प्रार्थना की है की माता रानी का आशीर्वाद सब पर बना रहे भाई चन्द्रमोहन जी ने मंदिर प्रांगण में श्रध्दालुओं व ओन ड्यूटी कर्मियों से भी मुलाक़ात कर कुशलक्षेम  जाना

चैत्र नवरात्रि का पर्व 02 अप्रैल 2022 यानी कि शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इस बार मां दर्गा की आराधना पूरे नौ दिनों तक की जाएगी। इस दौरान मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा होगी। नवरात्र में पहले दिन जहां कलश स्थापना का विधान है तो आखिरी दिन कन्या पूजन की जाती है। वहीं भक्त पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौं स्वरुपों का पूजन करते हैं। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है।

मां शैलपुत्री सुख-समृद्धि की दाता होती हैं, इसलिए इनकी पूजा जीवन में सुख-समृद्धि की प्रप्ति के लिए होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता शैलपुत्री का जन्म पर्वतराज हिमालय के पुत्री के रूप में हुआ था इसीलिए उन्हें शैलपुत्री कहा जाता है। शैलपुत्री माता पार्वती तथा उमा के नाम से भी जानी जाती हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चन्द्रमोहन जी ने माता मनसा देवी मन्दिर मैं माथा टेकने के बाद मन्दिर परिसर का जायज़ा लिया नेपाली मन्दिर के साथ लगती दिवार पर बड़ा नाला बना हुआ है जो की पुरी मनसा देवी मार्केट में नाला पड़ता है उसमें गंदगी के ढेर पड़े है बहुत बदबू आ रही है इस नाले को तो सबसे पहले पका करना चाहिए था माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के पास करोड़ों का  फंड पड़ा है ईस नाले को सब से पहले पका बनाना चाहीये था ताकी मंदिर की खुबसुरती भी बड़ती ओर जो नाले पर दुकानदार बेठे है उनको भी सकुन की सास मिलती वेसे करोना का टाईम चल रहा है प्रशासन ओर  माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड को इस नाले की कोई सुध ही नहीं है प्रशासन ने ख़ाली लोगों को दिखाने के लिये मन्दिर के बाहर करोड़ों खर्च कर दिए ईस नाले को अनदेखा कर दिया भाई चन्द्रमोहन ने माँग की है ईस नाले को जल्द से पका कराया  जाए ओर चारों तरफ़ हरियाली लगाई जाए