ट्रैफिक पुलिस पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के साथ आयोजिक करेगी ट्रैफिक वर्कशाप-डीसीपी 

पंचकूला अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के द्वारा सभी पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों बारें वर्कशाफ आयोजित करके डिलिवरी बॉय राईडर को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करेगी।इस वर्कशाप के माध्यम से पार्सल डिलीवरी जैसें (एमाज़ॉन, प्लीपकार्ड) तथा आनलाईन खाना डिलिवरी करनें वालें संस्था जैसें (जोमाटो, स्विगी, डोमिनोज) के साथ लगातार वर्कशाप आयोजित करके ट्रैफिक नियंमों की पालना बारें जागरुक करेगी ।इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए कहा कि शहर में डिलिवरी बॉय, फुड डिलिवरी करनें वालें राईडर जो कि यातायात के समय ट्रैफिक नियंमों उल्लंघना करते है जैसे कि सिग्नल जम्प, सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते समय सेलफोन पर बोलना, और तेज गति से गाड़ी चलाना,अन्य वाहन चालकों के जीवन को खतरे में डालना।इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ डिलिवरी बॉय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करनें के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करके खाना पहुँचाते है जिससे सडक दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है जो बिल्कूल गल्त है क्योकि जिन्दगी अमुल्य है क्योकि ट्रैफिक होने के कारण यदि डिलीवरी ब्वॉय गाड़ी तेज चलाता है तो उसकी जान को भी खतरा है. उनकी स्पीड दूसरों के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहेगी इसके साथ ही पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें सचेत किया जायेगा।

हिमाचल महासभा द्वारा बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन 3 मई को

  • श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध (गुफा)  के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज भी पधारेंगे

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ की मासिक बैठक संस्था के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में श्री मुनि जी मन्दिर, सैक्टर 23 में हुई जिसमें महासभा के सभी पदाधिकारियों के साथ मिल कर महासभा द्वारा आयोजित करवाए जा रहे वार्षिक महोत्सव के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इस वार्षिक समारोह में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि पधारने की स्वीकृति दे दी है। ये जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभा द्वारा बाबा बालक नाथ जी की चौकी का सैक्टर-27 के सनातन धर्म मंदिर में 3 मई को आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार 3 मई को सुबह सवा नौ बजे धूणा एवं ध्वजा पूजन के बाद दस बजे ज्योति प्रचंड होगी और दोपहर अढ़ाई बजे आरती की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बीआरएन ग्रुप (हिमाचल वाले) और विजय रत्न मौदगिल बाबा का गुणगान करेंगे।

इस अवसर पर सोविनियर और विक्रमी संवत् कैलेंडर का भी विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से भंडारा (हिमाचली धाम) बरताया जाएगा। इसमें भी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ, दयोटसिद्ध (गुफा)  के प्रमुख गद्दीनशीं श्री श्री 1008 महन्त राजेन्द्र गिरी जी महाराज  विशेषतौर पर पधारेंगे।

पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में पास किए गए प्रस्ताव का कांग्रेस विधायक दल ने किया विरोध

  • पूर्णताः असंवैधानिक है पंजाब सरकार का प्रस्ताव, यह सिर्फ राजनीतिक जुमला- हुड्डा
  • चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी- हुड्डा
  • पंजाब के साथ 3 मसलों पर है विवाद, एसवाईएल का पानी हमारी प्राथमिकता- हुड्डा
  • बीबीएमबी में हरियाणा की स्थाई सदस्यता खत्म करने पर भी विधायकों ने जताया विरोध- हुड्डा
  • राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से करेंगे मुलाकात, प्रधानमंत्री से फिर मांगेंगे समय- हुड्डा
  • सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी प्रदेशहित में एकजुट – हुड्डा

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पास किए गए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की गई। विधायक दल ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। प्रदेश के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात की जाएगी। साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा जाएगा।

बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब के साथ हरियाणा के तीन मसलों को लेकर विवाद है। पहला एसवाईएल का पानी, दूसरा हिंदी भाषी क्षेत्र और तीसरा राजधानी। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। उसके बाद बाकी मसलों पर भी बातचीत हो।

हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में हरियाणा और पंजाब की स्थाई सदस्यता खत्म किए जाने का भी विरोध किया गया। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पहले सदस्य(पावर) पंजाब से और सदस्य(सिंचाई) हरियाणा से होते थे। लेकिन, संशोधित नियम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। संशोधित नियमों के मुताबिक अब सदस्य किसी भी राज्य से हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बोर्ड में हरियाणा के हित सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेशहित में जो भी प्रस्ताव लाया जाएगा, कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से समर्थन करेगी। लेकिन, अगर कहीं भी हरियाणा का अहित दिखाई दिया तो उसपर विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा। क्योंकि, पंजाब सरकार ने विधानसभा में जो प्रस्ताव पास किया है वह हरियाणा के अधिकारों के विरुद्ध है और पूर्णतः असंवैधानिक है। हुड्डा ने इसे राजनीतिक जुमला करार दिया है। उनका कहना है कि प्रदेशहित में अगर कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वो उसके लिए तैयार हैं। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी इस मसले पर एकजुट है।

चंडीगढ़ में पानी के बढ़े रेटों को लेकर आम आदमी पार्टी आज (मंगलवार) को प्रदर्शन करेगी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

: आआपा के  कन्वीनर प्रेम गर्ग का कहना है कि पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आआपा) खामोश नहीं बैठेगी। यह प्रदर्शन एक अप्रैल से बढ़े पानी के रेट के खिलाफ है।
नगर निगम चुनाव में हर घर को 20 हजार नि:शुल्क पानी मुहैया करवाने की गारंटी देने वाली आम आदमी पार्टी मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। यह प्रदर्शन एक अप्रैल से बढ़े पानी के रेट के खिलाफ है। प्रेम गर्ग का कहना है कि पानी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी खामोश नहीं बैठेगी, मंगलवार सुबह 11:00 बजे आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रदर्शन के बाद आगामी रणनीति का खुलासा करेंगे। इस समय पार्टी के बढ़े हुए रेट का राजनीतिक दल ही नहीं शहरवासी भी विरोध कर रहे हैं।
प्रेम गर्ग का कहना है कि शहरवासियों को 24 घंटे पानी की आवश्यकता नहीं है करोड़ों रुपए का लोन लेकर आने वाले कल को फॉरेन करेंसी में उसकी रीपेमेंट करना, जिसका प्लान चंडीगढ़ सरकार बना रही है उसका खामियाजा शहर वासियों को ही भुगतना पड़ेगा।
प्रेम गर्ग ने बताया कि पानी के रेटों को दोगुना तक बढ़ाना कहां तक न्याय संगत है कोई भी पार्टी पानी के नए रेटों पर सहमत नहीं हो सकती और शहरवासियों ने आम आदमी पार्टी को 28%  वोट देकर अपना मैंडेट स्पष्ट किया है इसलिए वह भाजपा की मनमर्ज़ी नहीं चलने देंगे।

ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंकुश ने जीती विनर ट्रॉफी


चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

सेक्टर 27 स्थित श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन के खिलाड़ी आए दिन भिन्न-भिन्न खेलों में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से स्कूल के खिलाड़ी  मेडल्स और ट्रॉफी अपने नाम पर कर चुके हैं। स्कूल के चेयरमैन अरविंद मेहन के मार्गदर्शन और प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज के कुशल नेतृत्व में स्कूल आए दिन स्पोर्ट्स में कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। अभी हाल ही में पिंजोर में आयोजित ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में स्कूल के सातवीं कक्षा के खिलाड़ी अंकुश ने ट्रॉफी जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया है। अंकुश की इस जीत पर स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल  और स्पोर्ट्स टीचर अंजू मोदगिल ने बधाई दी है।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने चैत्र नवरात्री के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामाई का लिया आर्शीवाद

  • जिला वासियों और प्रदेशवासियों को दी चैत्र नवरात्री की शुभकामनाएं
  • प्रथम बार माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं का करवाया गया है बीमा-उपायुक्त

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

                        उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने आज चैत्र नवरात्री के तीसरे नवरात्रे के अवसर पर श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक महामाई का आर्शीवाद लिया।

इस अवसर पर उन्होंने जिला वासियों और प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्री की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने माता के चरणों में प्रार्थना की है कि हम सब  पर उनकी असीम कृपा इसी तरह बनी रहे और जिला व प्रदेश के लोग खुशहाल रहें तथा प्रदेश में किसी प्रकार की कोई बीमारी और आपदा न आए।

महावीर कौशिक ने कहा कि प्रथम बार माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं का बीमा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत दुर्घटना की स्थिति में श्रद्धालु की मृत्यु पर एक लाख रूपए का मुआवजा और घायल होने की स्थिति में 50 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जाने-माने भजन गायकों द्वारा माता की भेटें प्रस्तुत की जाती हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सायं 6 से 9 बजे तक आयोजित भजन संध्या का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रों के सफल आयोजन के लिए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मेले के दौरान बोर्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

योगासन राष्ट्रीय खेल स्पर्धा, अहमदाबाद, गुजरात में हरियाणा का बेहतरीन प्रदर्शन

  • हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक रनर उप का खि़ताब किया प्राप्त

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

                       गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 29 से 31 मार्च तक आयोजित 3 दिवसीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक  रनर उप का खि़ताब प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा प्रान्त का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने हरियाणा की टीम को बधाई व आशीर्वाद दिया।

हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य तथा कोषाध्यक्ष उमेश नारंग ने हरियाणा टीम से सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में चीफ जज की भूमिका  निभाने वाले श्री नीरज सोंधी, हरियाणा टीम के टीम मैनेजर सुश्री कोमल वर्मा, श्री परम जीत व श्री लोकमन के कार्य की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व पूरी टीम का प्रोत्साहन किया।
हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुग्राम  के करण अर्जुन ने आर्टिस्टिक पेअर में रजत पदक जीत कर तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों से आर्टिस्टिक ग्रुप में भाग लेने वाली 5 बेटियों ने (सीनियर वर्ग में ) कांस्य पदक प्राप्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में नंबर 1  है और योगासन खेल को भी अब खेल के रूप में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है। अतः योगासन खेल में भी हरियाणा को नंबर 1 बनाना है व राष्ट्रीय ही नहीं अपितु निकटवर्ती भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं खेलो इंडिया गेम्स में भी अपना परचम लहराना है। विजेता टीम कि वापसी पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले कि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।

‘WHITE COAT CEREMONY’ celebrated by Staff and Students of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences at the Law Auditorium, PU

Chandigarh April 4, 2022

The Principal, Faculty, Staff and Students of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences, Panjab University, Chandigarh formally welcomed the incoming batch of B.D.S. students, in an illustrious WHITE COAT CEREMONY, held on the 4th April, 2022 at the Law Auditorium, Panjab University.


Her Excellence Honourable Governor of Chhattisgarh Sushri Anusuiya Uikey graced the occasion as the Chief Guest. The other  eminent dignitaries include Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Prof Renu Vig, Dean of University Instruction, Prof. Jagat Bhushan, Controller of Examinations, Prof. Sudhir Kumar, Dean Research, and CA Vikram Nayyar, Registrar, PU shared the dais with her.


Sushri Anusuiya Uikey advised the students to stay focused and move ahead in life with determination. She emphasized that white coat is a symbolic, non-verbal communication used to express and reaffirm a fundamental belief in a system that society observes. The authority of dress is serious and purposeful, not social, casual or random. She motivated the students to contribute in every positive manner to serve the community. She gave various examples to motivate the students and urged them to follow this Nobel profession with complete honesty and humility.  

Prof Raj Kumar expressed his happiness to be part of the event and advised
the students to do justice to the profession. He urged the students to be
on the path of righteousness.


Prof.(Dr.) Hemant Batra, Principal-cum-Director of the Institute, while welcoming the
guests impressed upon the students the essence of donning the White Coat
and the responsibilities that come with it. He assured the parents that they will get their wards after 5 years as Professionals with commitment, dedication and passion.

After receiving their White Coats from the Dignities, the students
undertook the Dental Oath. The Ceremony was attended by the parents of the students, who with glistening eyes and proud smiles on their faces, watched their children don the white coat, with promises of duty and service.

The ceremony ended with a vote of thanks by Prof. Deepak Gupta, from HS Judge Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences.

नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ में एक क्लर्क ने फंदा लगाकर की अत्महत्या

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ में एक क्लर्क ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक क्लर्क 21 नवंबर 2021 को जवाहर नवोदय विद्यालय हिसार में स्टोर कीपर के पद से पदोन्नत होकर यहां पर यूडीसी के पद पर नियुक्ति हुई थी। उनकी पत्नी भी आबकारी एवं कराधान विभाग में अधिकारी पद पर तैनात है। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया दिया। वहीं पुलिस ने मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय श्रवण कुमार निवासी हिसार जोकि पहले जगाधरी के उधम गढ़ में रहते थे लेकिन अब हिसार में रह रहे थे।

मृतक ने जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ के टाइप 3 कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 1 में पंखे पर मफलर से फंदा लगा लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्कूल में शनिवार और इतवार की छुट्टी थी और श्रवण कुमार शनिवार को स्टाफ की सैलरी बनाकर अपने कमरे में चला गया था। अगले दिन रविवार को छुट्टी होने के कारण वह कमरे से नहीं निकला। सफाई कर्मी रीना सोमवार को सफाई के लिए उसके कमरे के पास गई जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो उसने सूचना प्रधानाचार्य को दी। सफाईकर्मी ने रविवार को भी उसका दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद स्टाफ के साथ मिलकर प्रधानाचार्य ने श्रवण कुमार के कमरे के बाहर से शीशे में से देखकर पता चला कि श्रवण कुमार अंदर फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची छछरौली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

            प्रधानाचार्य ने बताया कि श्रवण कुमार कमरे में अकेला रहता था। वह शनिवार व इतवार को घर जाता था। सोमवार को वापस ड्यूटी पर आ जाता था लेकिन अबकी बार वह घर नहीं गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

‘Run for Fun’ organised @ Amrita Pritam Hall, P U

Chandigarh Correspondent, Demokratic Front – April 4, 2022 :

            Residents of Amrita Pritam Hall, Panjab University, Girls Hostel no. 9 organised its first sports event ‘Run for Fun’ in physical mode after the reopening of hostels in full strength. The residents participated in a number of fun games like lemon race, hurdle race, three-legged race, sack race, tug of war etc. First, second and third positions were secured by Indu, Shivangi and Simran in hurdle race; Ritu-Mishika, Gagan-Sunaina, Aditi-Jitender in three legged race; Aditi, Harman and Jitender in sack race; Akshita, Neeraj, Indu in jalebi race and Aditi, Indu and Harman-Anju (tie)  in lemon race. The staff members of the hostel also took part in the games. Mausam and Bimla stood first and second respectively amongst the staff members. There was an overwhelming response from the residents. Sports Committee members Prabhsangam, Amandeep and Priyanka organised and coordinated the event.