ट्रैफिक पुलिस पार्सल एंव ऑनलाइन फूड, डिलीवरी सस्थाओं के साथ आयोजिक करेगी ट्रैफिक वर्कशाप-डीसीपी 
पंचकूला अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :
प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा के द्वारा सभी पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं के साथ मिलकर ट्रैफिक नियमों बारें वर्कशाफ आयोजित करके डिलिवरी बॉय राईडर को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करेगी।इस वर्कशाप के माध्यम से पार्सल डिलीवरी जैसें (एमाज़ॉन, प्लीपकार्ड) तथा आनलाईन खाना डिलिवरी करनें वालें संस्था जैसें (जोमाटो, स्विगी, डोमिनोज) के साथ लगातार वर्कशाप आयोजित करके ट्रैफिक नियंमों की पालना बारें जागरुक करेगी ।इस सम्बन्ध में एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए कहा कि शहर में डिलिवरी बॉय, फुड डिलिवरी करनें वालें राईडर जो कि यातायात के समय ट्रैफिक नियंमों उल्लंघना करते है जैसे कि सिग्नल जम्प, सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, गाड़ी चलाते समय सेलफोन पर बोलना, और तेज गति से गाड़ी चलाना,अन्य वाहन चालकों के जीवन को खतरे में डालना।इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ डिलिवरी बॉय प्रोत्साहन राशि प्राप्त करनें के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करके खाना पहुँचाते है जिससे सडक दुर्घटना का भी शिकार हो जाते है जो बिल्कूल गल्त है क्योकि जिन्दगी अमुल्य है क्योकि ट्रैफिक होने के कारण यदि डिलीवरी ब्वॉय गाड़ी तेज चलाता है तो उसकी जान को भी खतरा है. उनकी स्पीड दूसरों के लिए खतरे की घंटी है. ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बनी रहेगी इसके साथ ही पार्सल डिलीवरी व ऑनलाइन फूड डिलीवरी सस्थाओं को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें सचेत किया जायेगा।