शहबाज शरीफ भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन शहबाज शरीफ पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही चीन के कदमों में बिछे नजर आए

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता इस समय चरम पर है। विपक्षी दलों की कोशिश रंग लाई और इमरान खान को लाख कोशिशों के बावजूद कुर्सी खाली करनी पड़ी। पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि कोई भी प्रधानमंत्री अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। इस बीच प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार शाहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांति के मुद्दे पर बात की है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ शांति तभी संभव जब कश्मीर पर भी बात होगी। जबकि भारत लगातार यह कहता रहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, जिसमें न तो पाकिस्तान को बोलने की जरूरत है और न ही किसी अन्य देश को। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही चीन के कदमों में बिछे नजर आए। शरीफ ने कहा- चीन पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी है और उसने हर बार पाकिस्तान का साथ दिया है। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले लेकिन चीन से हमारी दोस्ती नहीं छीन सकता और ये दोस्ती कयामत तक रहेगी।

  • शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते कश्मीर राग अलापा
  • पीएम मोदी से साथ मिलकर कश्मीर मुद्दा हल करने की अपील की
  • गीदड़भभकी देते हुए पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण का दौर याद किया

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :  

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शहबाज़ शरीफ ने पहले ही भाषण में कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि घाटी में लोगों का ‘खून बह’ रहा है और पाकिस्तान उन्हें ‘कूटनीतिक और नैतिक समर्थन’ देने के साथ-साथ हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर यह मुद्दा उठाएगा। इमरान खान का स्थान लेने वाले 70 वर्षीय नेता ने कहा कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी पसंद की बात नहीं है, यह ऐसी चीज है जिसके साथ ‘हमें रहना है’ और बदकिस्मती से भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते शुरू से ही अच्छे नहीं रहे।

शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के साथ हम अच्छे तालुक्कात चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे को हल किए बिना शांति कायम नहीं रह सकती। उन्होंने ऐलान किया कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा। उन्होंने घमंड के टोल में कहा कि हम पीएम मोदी को मशविरा देते हैं कि दोनों देशों में अवाम गरीबी, बेरोजगारी, दवाई समेत तमाम तकलीफों का सामना कर रही है। आएं हम कश्मीर मसला एक साथ मिलकर खत्म करें। लोगों को रोजगार दें, गुरबत दूर करें और खुशहाली लेकर आए।

शहबाज शरीफ पाकिस्तान के बाकी नेताओं की तरह ही चीन के कदमों में बिछे नजर आए। शरीफ ने कहा- चीन पाकिस्तान का सुख-दुख का साथी है और उसने हर बार पाकिस्तान का साथ दिया है। इतना ही नहीं, शहबाज शरीफ ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले लेकिन चीन से हमारी दोस्ती नहीं छीन सकता और ये दोस्ती कयामत तक रहेगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि हम शी जिनपिंग के शुक्रगुजार हैं और हम CPEC पर और तेजी के साथ काम करेंगे। 

“नई कृषि नीति लाओ वरना हम सत्ता से हटा देंगे” : चंद्रशेखर राव

कड़े लहजे में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह बात तक कह दी कि, “अगर मोदी में हिम्मत है, तो वह मुझे गिरफ्तार करें। जो भी इनके खिलाफ बोलता है, उनके खिलाफ ये सीबीआई और ईडी लगा देते हैं, इनकी पार्टी में सब हरिश्चन्द्र हैं। हाथ जोड़कर मैं पीएम और केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से कहता हूं कि, कृपया हमारा अनाज खरीद लें। मैं आपको 24 घंटे देता हूं, उसके बाद, हम अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।” किसानों और कृषि के मुद्दे को लेकर आज सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने केंद्र की मोदी सरकार को खुली चुनौती दी है। “नई कृषि नीति लाओ वरना हम सत्ता से हटा देंगे।”

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रेशखर राव ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने यह चुनौती केंद्र सरकार की धान खरीद नीति के खिलाफ दी है. पिछले कुछ समय से चंद्रशेखर राव लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साथ रहे हैं और अब उन्होंने सरकार को सीधे सीधे चेतावनी दे डाली है। सीएम ने केंद्र सरकार से कहा कि जल्द से जल्द नई कृषि नीति लाओ नहीं तो हम सत्ता से हटा देंगे और इसकी ताकत है हमारे पास।

मुख्यमंत्री राव ने धान खरीद पर राज्य की मांग का जवाब देने के लिए केंद्र को 24 घंटे का समय दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा न होने पर विरोध तेज किया जाएगा। राव ने कहा, “क्या धान उगाना तेलंगाना के किसानों की गलती है? मैंने पीएम मोदी को चेतावनी दी है कि आप किसानों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। भारतीय इतिहास गवाह है कि जहां भी किसान रोते हैं, सरकार सत्ता खो देती है। कोई भी स्थायी नहीं है… सत्ता में होने पर किसानों के साथ गलत व्यवहार न करें।”

‘एक देश में एक खरीद नीति की जरूरत’ TRS एमएलसी कविता ने कहा, “तेलंगाना की मांग है कि एक खरीद नीति रहे। एक देश में एक खरीद नीति होनी चाहिए। पहले छत्तीसगढ़ से भी ये मांग आई थी। किसान की मदद की जाए न कि किसान को बर्बाद किया जाए। राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे हैं, उन्होंने कृषि मुद्दों पर केसीआर के साथ बातचीत की है।

तेलंगाना सरकार के सांसदों, एमएलसी, विधायकों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिल्ली में धान खरीद नीति के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया। टीआरएस नेताओं ने आरोप लगाया कि ‘केंद्र की नीति तेलंगाना के किसानों के प्रति भेदभावपूर्ण’ है। उन्होंने कहा कि हम धान के लिए एक समान खरीद नीति की मांग करते हैं। 

chandramohan

मोदी सरकार घोषणाओं की सरकार है – चन्द्रमोहन

कोरल पुरनूर,पंचकूला, डेमोक्रैटिक फ्रंट –  11 अप्रैल :

मोदी सरकार घोषणाओं की सरकार है। चन्द्रमोहन ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का अप्रैल महीने का देशवासियों को उपहार यही है कि देश पर रु.1,56,433 करोड़ का बोझ लाद दिया गया है।

मोदी सरकार द्वारा 1 अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ ‘मूल्य वृद्धि’ ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है।हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने पंचकूला में विजय बंसल,शशि शर्मा,—— आदि के साथ प्रेस वार्ता करके केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।चंद्रमोहन ने कहा कि ‘‘महंगाई’’ हर व्यक्ति की रोजी-रोटी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।‘‘

महंगाई’’ हर परिवार के जीवन व आजीविका पर हमला बोल रही है।‘‘महंगाई’’ हर नागरिक के जीवन का अभिशाप बन गई है।लेकिन ‘‘महंगाई’’ इस सरकार का एक ‘‘दैनिक कार्यक्रम’’ भी बन गई है, जिसका जश्न भाजपा और मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों का उपहास करने के लिए मनाया जा रहा है।

क्योंकि ‘‘मोदी है तो यही मुमकिन है’’।चंद्रमोहन का कहना है कि जब वह प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तब हरियाणा तरक्की की राह पर आगे बढ़ा,पूरे देश में प्रति व्यक्ति आय में दूसरे स्थान पर आया जब भाजपा शासन में आई तब से अब तक भाजपा हरियाणा को आगे लाने में कोई ठोस कार्य नहीं कर पाई और अब हरियाणा को 5वे स्थान पर ला खड़ा किया।इसके साथ ही कोई नया निवेश नहीं आया जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके अपितु विनिवेश बढ़ाकर युवाओं को बेरोजगार कर दिया।

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहन के सहयोग से ग्राम घराञ्चों में सेवा केंद्र के पास गुरु घर में सेवा केंद्र मूलजम संघ की बैठक हुई।

  • कर्मचारियों के संघर्ष में किसान यूनियन देगा पूरा सहयोग : मंजीत सिंह घरांचो
  • सेवा केंद्र के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि और सेवाओं का नियमितीकरण – पवित्र प्रतिष्ठा


विजय गर्ग,भवानीगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल :


पंजाब में सप्ताह में सातों दिन सेवा केंद्र खोले जाने के विरोध में अब राज्य में सत्ता में आम आदमी पार्टी (आआपा ) की सरकार सेवा केंद्र मूलजम संघ संगरूर मैदान के सामने आ गई है। वेतन।
सेवा केंद्र मूलजम यूनियन
के इस फैसले को भारतीय किसान यूनियन एकता (उग्रहन) ने समर्थन दिया है। पास के गांव घराछों में पवित्र सिंह सुनाम के संरक्षण में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रा और सेवा केंद्र मूलजम यूनियन के बीच संगठन के संरक्षण में बैठक हुई।घर से उपाध्यक्ष हरजीत सिंह महिला प्रेस सचिव हरजिंदर सिंह घराच सलाहकार राघवीर सिंह घारच ने भाग लिया। बैठक के दौरान सेवा केन्द्र के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें एक कंपनी द्वारा सेवा केन्द्रों में काम कराया जा रहा है जिसके तहत उन्हें पिछले 6 साल से केवल 8-9 हजार रुपये के मामूली वेतन पर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से संबंधित कंपनियों को प्रति आपरेटर 22500 रुपये से अधिक प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन अल्प वेतन देकर उनके कर्मचारियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

भारतीय किसान संघ एकता उग्राहन की ओर से विशेष रूप से उपस्थित प्रखंड भवानीगढ़ के नेता ने सेवा केंद्र के कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर सेवा केंद्र के कर्मचारियों को अपना पूरा सहयोग देंगे और भविष्य के किसी भी संघर्ष में पूरा सहयोग देंगे. संगठन के नेता ने कहा कि ये कारपोरेट घराने पंजाब के युवाओं को मातम की तरह खा रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कंपनियों और जिला प्रशासन को नसीहत भी दी कि अगर संघर्षरत सेवा केंद्र कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो किसान यूनियन एकता उग्रा आंदोलनकारियों को अपने फैसले के अनुसार समर्थन देगी. सेवा केंद्र कर्मचारी संघ ने कंपनियों और विभाग को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर रविवार को सेवा केंद्र खोलने और वेतन वृद्धि पर कार्रवाई करने के अपने फैसले को वापस नहीं लिया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे. दमनजीत सिंह सोढ़ी, जिलाध्यक्ष करनैल सिंह कन्नू, मुख्य प्रवक्ता गुरसेवक सिंह मूनक, जगसीर सिंह दिर्बा, गुरदीप कौशल, गौरवदीप सिंह, बलजिंदर सिंह मांझी, रमनप्रीत कौर चन्नो, इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह भलवां, हरदीप सिंह सांघेरी, अवतार भी उपस्थित थे।सिंह अकबरपुर, अमन दिर्बा, मनदीप देओल अमरगढ़, अनिल कुमार धुरी सहित अन्य उपस्थित थे।

बीते 9 माह के दौरान करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद, 356 अभियोग दर्ज कर 611 नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजा ।

  •  नशे  के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ।
  •  नशा तस्करों के खिलाफ सख्त हुई सिरसा पुलिस,नशे के सौदागरों का पुलिस की नजरों से बच पाना नामुमकिन :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल :

जिला सिरसा को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नशे पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर सिरसा जिला में ऑपरेशन क्लीन की शुरुआत की हुई है।

सिरसा जिला में ऑपरेशन क्लीन के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पीत जैन के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ऑपरेशन क्लीन  देश और प्रदेश में काफी चर्चा में रही है । उनके द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना कर नशे जैसी सामाजिक बुराई पर काबू पाने में काफी हद तक कामयामब रही है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई । जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जंहा सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक आपराधिक वारदात के साथ नशे का कंनेक्सन जुड़ा होता है । इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है ।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते 9 माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 356 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 611 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान 4 किलो 763 ग्राम हेरोइन, 38 किलो 169 ग्राम अफीम, 3279 किलो 788 ग्राम चूरापोस्त, 63 किलो 99 ग्राम गांजा तथा करीब 57 हजार 363 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है ।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने 9 माह पूर्व 13 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा का कार्यभार संभाला था । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ “आपरेशन क्लीन” अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर पूरी तरह शिंकजा कसा जा रहा है,वहीं नशे के खिलाफ सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित कर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस  मुहिम “आपरेशन क्लीन” को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों का आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है । इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600  पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं । उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि इस अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाया जा सकें । उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा,खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में अगर इसी तरह आमजन का सहयोग मिलता रहा तो और भी बेहतर परिणाम सामने आएगें।

उन्होने आमजन से अपील की अगर कोई व्यक्ति नशे से ग्रसित है तो उसे नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें। अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नशे के खतरे से लड़ने के लिए प्रवर्तन और जागरूकता के बहु-आयामी दृष्टिकोण के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए । उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा समाज को नशामुक्त करने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं। हमने नशे के खिलाफ एक बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया जिसके परिणामस्वरूप इतनी भारी मात्रा में मादक पदार्थों को जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि जिला एंटी नारकोटिक्स सेल,सीआईए और स्पेशल टास्क फोर्स समेत हमारी फील्ड इकाइयों ने जिला भर में तस्करी कर आने वाले लगभग सभी प्रकार के मादक पदार्थों की संभावित आपूर्ति को नष्ट कर दिया।

सिरसा जिला को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है । मादक पदार्थ अधिनियम के तहत सबसे अधिक 356 मामले सिरसा में दर्ज किए गए है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि नशा तस्करों की संपत्ति भी अटैच की जा रही है । मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने के अतिरिक्त,ड्रग तस्करी के जाल पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों को भी जब्त करने की दिशा में लगातार कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने लोगों विशेषकर युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा । नशे  के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी इसके साथ-साथ युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों और समाज पर उनके समग्र प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं ।

बालकुंज के बच्चों के साथ सभी को खुशियां सांझी करनी चाहिए,,, निश्चल चौधरी

कोशिक खान यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
भाजपा के युवा नेता व शिक्षा मंत्री के सुपुत्र निश्चल चौधरी ने छछरौली बालकुंज में गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच केक काटकर व पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने काफी समय बच्चों के बीच गुजारा और अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने इस मौके पर बालकुंज में पेड लगाकर बालकुंज में मौजूद बच्चों को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा। इस दौरान बालकुंज के बच्चों व स्टाफ के बीच केक काटकर सभी बच्चों को अपने हाथों से केक वितरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपनी खुशियां जैसे कि हर साल हम जन्मदिन मनाते हैं तो इस तरह के कार्यक्रम बालकुंज वृद्धाश्रम आदि मे मनाना चाहिए। ऐसी जगह पर आप अपनी खुशीयां सांझी करते हैं तो मन को एक अलग ही तरह का सुकून मिलता है। उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन पर पूरा परिवार पौधारोपण करता है। हमें भी अपने जीवन में यह प्रण करना है कि अपने जन्मदिन पर पौधारोपण जरूर करें। इस मौके पर बालकुंज अधीक्षक मोना चौहान, अनुज वन रक्षक, योगेश वनरक्षक आदि मौजूद रहे।

चण्डीगढ़ का द्वितीय सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शनओवरआल द्वितीय रनर्स-अप का ख़िताब हासिल किया


चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

अहमदाबाद (गुजरात) के ट्रांस्टेडिया स्टेडियम में हुई द्वितीय सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में चंडीगढ़ की पुरुष एवं महिला योग टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए ओवरआल द्वितीय रनर्स-अप का ख़िताब हासिल किया। चण्डीगढ़ ने इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कांस्य पदक तथा महिला वर्ग में चौथा स्थान अर्जित किया। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, यूटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष तेजपाल सिंगल एवं महासचिव रोशन लाल की अध्यक्षता में चण्डीगढ़ योग टीम ने सफलतापूर्वक प्रतिभागिता के साथ क्षेत्र का परचम लहराया। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी जितेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ पुरुष टीम में विनय, देव, ईश्वर, अभय और प्रभाकर शामिल रहे जबकि महिला वर्ग में मल्लिका, प्रोमिला, अलीशा, ज्योति और लक्ष्मी शामिल रहीं। इस टीम के अन्य सदस्य में महिला कोच सुश्री सुधा एवं पुरुष कोच रोहित घावरी रहे।  

PU Professor selected to represent ICCR’s Chair of Hindi at Italy.

Chandigarh April 11, 2022

Dr. Gurmeet Singh, Associate Professor and former Chairperson, Dept. of Hindi, Panjab University, has been selected for deputation to ICCR’s Chair of Hindi at University of Naples, L’Orientale, Italy. Dr. Singh will be joining the assignment next week and will be the first visiting Professor of Hindi at the  University in Naples. He has also served as Visiting Professor at Tashkent State University of Oriental Studies in 2021.

 Panjab University has received a letter regarding his deputation from ICCR and has given its consent for the same. As a part of the role and responsibilities, Dr. Singh will be teaching the Hindi curriculum, besides organizing academic events and talks on Indian culture. Earlier Dr.Singh was also chosen ICCR Chair of Hindi at University of Jordan, Amman in the year 2018, but giving preference to his assignment as Chairperson of Dept of Hindi, Dr. Singh served as Chairperson from 2017 to 2020. Dr. Singh is also third time nominated member of Senate of the Panjab University .

Before joining academics, Dr. Singh has also had a decade long career in Hindi Journalism, covering several important assignments including Kargil War and Gujarat earthquake. He has also authored two books and won    Best Book of the year by Chandigarh Sahitya Academy (2017) and State Award by Haryana Sahitya Academy for Literary Journalism (2008).

The University of Naples “L’Orientale”  was founded in 1732 in Naples, Italy. It is the oldest school of sinology and oriental studies in Europe.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की गेहूं पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग

  • कहा- बेमौसमी बारिश और गर्मी की मार से उत्पादन हुआ कम, बोनस से की जाए किसान के नुकसान की भरपाई
  • गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में की बढ़ोतरी और उत्पादन में की कटौती- हुड्डा
  • लंबे-लंबे पावर कट से आम आदमी परेशान, सब्जी उत्पादक किसानों को झेलना पड़ रहा है नुकसान- हुड्डा
  • प्रदेश के पावर प्लांट ठप कर निजी कंपनियों से महंगे रेट में बिजली खरीद रही है सरकार- हुड्डा
  • हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवारों को मुफ्त व मध्यम वर्ग को रियायती दरों पर मिलेगी बिजली- हुड्डा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 11 अप्रैल 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए एमएसपी पर कम से कम ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है। हुड्डा का कहना है कि इस बार पहले बेमौसम बारिश और फिर गर्मी के जल्दी आगमन की वजह से गेहूं उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस बार गेहूं का दाना लगभग 10% छोटा हुआ और उत्पादन में करीब 5 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ की कमी भी आई है। ऊपर से डीजल, पेट्रोल, खाद, दवाई, बीज और अन्य चीज़ों की महंगाई के चलते किसानी की लागत बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसलिए किसानों को सरकारी मदद की दरकार है। किसानों को ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देकर कुछ हद तक उसके नुकसान की भरपाई हो सकती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी और उत्पादन में कटौती कर दी है। जिससे पूरे हरियाणा के लोग भारी बिजली संकट झेल रहे हैं। लंबे-लंबे पावर कट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेदड़, पानीपत, झाड़ली और यमुनानगर में 4 पावर प्लांट बनवाए थे। जबकि बीजेपी या बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी प्लांट नहीं लगाया गया। ऊपर से खेदड़, पानीपत और झाड़ली पावर प्लांट की 3 इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया गया। आज प्रदेश में क्षमता से बेहद कम या कहें कि नाममात्र का बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को लंबे-लंबे पावर कट और बिजली की महंगी दरों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। निजी कंपनियों से महंगी दरों पर बिजली खरीदकर आम उपभोक्ता को ऊंचे रेट पर बेची जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पावर कट की वजह से ना सिर्फ आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि लोगों के व्यापार धंधों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। किसानों को भी बिजली कटौती की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खास तौर पर सब्जी उत्पादक किसानों को इस सीजन में बिजली की आवश्यकता होती है, ताकि वक्त पर फसलों की सिंचाई की जा सके। लगातार 2 साल से कोरोना महामारी के चलते सब्जी उत्पादक किसान भारी घाटा झेल रहे हैं। इस बार बिजली के अनियमित शेड्यूल के चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

हुड्डा ने कहा कि किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार को एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर विशेषज्ञ अधिकारियों से सलाह लेकर बिजली का शेड्यूल तय करना चाहिए। साथ ही किसानों के लिए बिजली आपूर्ति को 8 से बढ़ाकर 10 घंटे किया जाना चाहिए। अपने बयान में हुड्डा ने दोहराया कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब परिवारों को मुफ्त व मध्यम वर्ग को रियायती दरों पर बिजली दी जाएगी।

उपायुक्त ने किया छछरौली अनाज मंडी, सीएचसी व आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण

  • बाजार में हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिए आदेश 

कोशिक खान छछरौली, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उपायुक्त  यमुनानगर पार्थ गुप्ता ने सोमवार को अनाज मंडी छछरौली, सरकारी हस्पताल व आंगनवाड़ी केंद्र  का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उपायुक्त ने मौका पर सभी संबंधित विभागों अधिकारियों को खामियां दूर करने के दिशा निर्देश दिए। वही छछरौली में हो रहे अतिक्रमण के बारे में स्थानीय अधिकारियों को कब्जा हटवाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल व तहसीलदार छछरौली तरुण सहोता भी मौजूद रहे। उपायुक्त  पार्थ गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार को अनाज मंडी छछरौली पहुंचे जहां पर उन्होंने गेहूं उठान व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पिछले कई दिनों से मिल रही शिकायतों के चलते वह छछरौली सीएचसी पहुंचे। वहां पर ओपीडी कैसे चल रही है, डॉक्टर कैसे काम कर रहे हैं व हॉस्पिटल की व्यवस्था जांची। उसके बाद वह आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे। आंगनवाड़ी में कितने बच्चे हैं, खाने में क्या क्या दिया जा रहा है व कितनी मात्रा है। कुछ कमियां पाई गई है। जिनको सुधारने के लिए मौका पर निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि अनाज मंडी से छछरौली में उठान फिलहाल ठीक चल रहा है। गेहूं का उठान सही तरीके से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी में डॉक्टरों की कमी व अन्य कुछ शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह जिला के सभी अस्पतालों का दौरा करेंगे और वहां पर आने वाली समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निवारण करेंगे। जहां पर महिला डॉक्टर नहीं है, वहां पर महिला डॉक्टर की नियुक्ति करवाई जाएगी। वहीं उन्होंने छछरौली में हो रहे अतिक्रमण के बारे में कहा कि स्थानीय अधिकारियों को इसके बारे में निर्देश दिए गए हैं। अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।