अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा ने चण्डीगढ़ में हिमाचल दिवस पर हिमाचली संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

चण्डीगढ़ संवाददाता॰ डेमोक्रेटिक फ्रंट : :

अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा की ओर से हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 23 स्थित श्री मुनि जी के मंदिर में आयोजित किये गए कार्यक्रम में नाटी और हिमाचली संस्कृति से लबालब प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। चण्डीगढ़ में पहली बार हिमाचल दिवस के अवसर पर करवाए गए इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों में बसे हिमाचली मूल के लोग इकट्ठे हुए और हिमाचली संस्कृति तथा अपनी अन्य समस्याओं को लेकर मंथन किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन के साथ-साथ हिमाचली संस्कृति को लेकर कार्यक्रम करवाए गए। अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने बताया कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश के लोग देश और विदेश में अपने बलबूते के बल पर हिमाचल का नाम रोशन कर रहे है। देश में भी अनेक राज्यों में हिमाचली बसे हुए है। उनकी संस्था की ओर से पहली बारी चंडीगढ़ में यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि  इस कार्यक्रम के पहले दिन सुबह कलश यात्रा निकाली गई और उसके बाद श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रवचन के दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद लिया। कथा के समापन के बात हिमाचली संस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। दोपहर के भोजन के समय मंडियाली और कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात सराहनीय कार्यों को लेकर हिमाचल प्रदेश से जुडी शख्सियतों को भी  सम्मानित  किया गया। राजेश ठाकुर ने आगे बताया कि  कार्यक्रम के अंत में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले हिमाचलियों को शान-ए-हिमाचल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया के यह प्रोग्राम हिमाचल प्रदेश के लोगो से सबंधित सभी संस्थाओं को साथ लेकर आयोजित किया गया। राजेश ठाकुर ने इस कार्यक्रम की मेजबानी को लेकर हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ और हिमाचल जनहित सभा, पंजाब की पूरी टीम का धन्यवाद किया। 

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ के प्रांगण में नवग्रह और शनि महाराज की मूर्ति एवं शिला की स्थापना

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट:

16 अप्रैल  को प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ के प्रांगण में नवग्रह और शनि महाराज की मूर्ति एवं शिला की स्थापना की गई इस नवग्रह और शनि महाराज की मूर्ति स्थापना का आयोजन श्री प्राचीन हनुमान मंदिर की कमेटी व पूरे सेक्टर 32 के निवासियों के सहयोग से करवाया गया श्री शनिदेव एवं नव ग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा संपूर्ण मंत्रों के साथ दिनांक 14अप्रैल से शुरू हुई और आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को यह मूर्ति स्थापना की गई  आचार्य राजकुमार मिश्र, पंडित रविंद्र शास्त्री जी एवं मंदिर के समस्त सेवादारों  ने is 3 दिन की पूजा को विधि विधान से संपन्न करवाने में अपना सहयोग दिया  जिसमें मंदिर कमेटी व मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने तत्पश्चात सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया महिला मंडली श्री हनुमान जी का कीर्तन एवं आरती की तत्पश्चात यहां पर आई हुई संगत के लिए और पूरे शहरवासियों के लिए लंगर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया मंदिर की तरफ से हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी शहर वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई।

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया

मुल्लानपुर/मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

बैसाखी के अवसर पर मिलट गर्ल  श्रेया  ने न्यू चंडीगढ़ के पास खेतों का दौरा किया ,  वह किसान भाइयों को मिलकर  रवायती   खेती के बजाय ,ऑल्टरनेट  फार्मिंग जिसमें मोटे अनाज , बाजरा ,रागी , मिलेट्स  शामिल हैं जिनमें पानी भी एक तिहाई लगता है व हमारी मिट्टी भी उपजाऊ होती है । आहारिका  की फाउंडर  श्रेया  ने  किसान भाइयों को बताया कि पंजाब में पानी धरातल में जाता जा रहा है और हमारे पास सिर्फ 8 साल बचे हैं वरना पंजाब की हालत भी कर्नाटक जैसी हो जाएगी इसलिए जब तक हम अपनी खेती के तरीकों को नहीं बदलते तब तक पंजाब का किसान तरक्की नहीं कर पाएगा

व्यवहारिक अध्यात्मिक जीव विज्ञान” पुस्तक आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत को भेंट की गई

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट – अप्रैल 16 ,2022 :

हिमाचल प्रदेश   के पहले कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट तथा  भारत के सबसे ज्यादा शिक्षित  कैंसर विशेषज्ञ डॉ पुनीत गुप्ता  ने स्वयं लिखित  पुस्तक  “व्यावहारिक अध्यात्मिक जीव विज्ञान” की प्रति नई दिल्ली में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत को भेंट की डॉ पुनीत गुप्ता मंडी शहर  के बोरा गली के निवासी हैं तथा इस समय राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित मेट्रो अस्पताल के कैंसर विभाग के निदेशक हैं

डॉ पुनीत गुप्ता ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से   एमबीबीएस की परीक्षा पास करने के बाद एमडी, डीएनबी,डीएम,  एमबीए की शिक्षा ग्रहण की तथा  तथा  भारत  एवं  अमेरिका , इंग्लैंड , सहित  दुनिया  के चोटी  के कैंसर संस्थानों  में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अनेक अंतरराष्ट्रीय  संस्थाओं द्वारा कैंसर पर आयोजित  सेमिनार में  व्याख्यान के लिए आमंत्रित किये जाते हैं

डॉक्टर पुनीत गुप्ता    द्वारा  इस पुस्तक में   भ्रूण के अंदर कैसे विभिन्न आध्यात्मिक अंग पैदा होते हैं तथा यह अंग आपसी  तालमेल कैसे  बनाते हैं दर्शाया गया है।   वह आपस में एक “चरण व चरण” क्रिया द्वारा ब्रह्म नाद ब्रह्म प्रकाश धारण करने के बाद एकजुट हो जाते हैं तथा ब्रह्म स्वरूप को प्राप्त कर लेते हैं। 

व्यवहारिक अध्यात्मिक जीव विज्ञान” दुनिया भर की वह पहली पुस्तक है जिसमें मनुष्य के शरीर की रचना को अध्यात्म की खोज का एक उत्तम नमूना दर्शाया गया है।इसमें कर्म इंद्रियों व ज्ञान इंद्रियों को चार विभिन्न अंगों में विभाजित किया गया है/ यह 4 इंद्रियों के अंश मिलकर मन की रचना करते हैं और अंतःकरण चतुर्थ का एक हिस्सा बनते हैं । अंतःकरण चतुर्थ के 4 हिस्से (मन अहंकार, बुद्धि, चित्) सभी ब्रह्म नाद व ब्रह्म प्रकाश धारण करने के बाद हृदय में सुषुप्ति, समाधि को प्राप्त करते हैं। निष्काम कर्म करने की शक्ति ब्रह्म स्वरूप से आती है।
इस अध्यात्मिक करिया का क्रिया का विज्ञान बायोलॉजी डॉ गुप्ता ने बखूबी बहुत बारीकी से पहली बार दुनिया के सामने रखा है डॉक्टर पुनीत गुप्ता ने  गीता ज्ञान को आज के जीव विज्ञान के साथ बखूबी जोड़ा गया है। इसमें पहली बार दुनिया में मेडिटेशन ध्यान प्रक्रिया तथा स्टेम सेल बायोलॉजी का तालमेल दर्शाया गया है। यह किताब आध्यात्मिक जगत की एक विशेष उपलब्धि है जो आने वाले समय में मेडिकल रिसर्च से नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।फोटो कैप्शन ——- हिमाचल प्रदेश   के पहले कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट तथा  भारत के सबसे ज्यादा शिक्षित  कैंसर विशेषज्ञ डॉ पुनीत गुप्ता  ने स्वयं लिखित  पुस्तक  “व्यावहारिक अध्यात्मिक जीव विज्ञान” की प्रति नई दिल्ली में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत को भेंट की

पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिलाथान आज

पंचकूला 16 अप्रैल

रविवार 17 अप्रैल को पंचकूला में  इंदु बाला दहिया डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा अभियान  करेंगी फ्लैग ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम द्वारा आयोजित   साइक्लोथान 2022को सेक्टर 5 होटल पल्लवी के पास से सुबह 7 बजे  फ्लैग दिखाकर रवाना करेंगे । सायकिल रैली सेक्टर 5 से सेक्टर 7,8,17,18 और फिर 10, 11 ,15 ,14 से बेला विस्टा चौक से फिर वापिस 5 में पहुंचेगी, रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण / एनवायरनमेंट फ्रेंडली साईकल डे मनाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फ्री रहेगी।

गुजरात राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि ‘मैं पार्टी छोड़ दूं’ : हार्दिक पटेल

गुजरात का चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए कई मायनों में खास है। पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव है और ऐसे वक्त में चुनाव से पहले पार्टी के विधायक टूटते हैं तो इसका बुरा असर पड़ेगा। संयम लोढ़ा ने जो आशंका जताई है उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है। पिछले गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन जीत बीजेपी की हुई। गुजरात कांग्रेस में फूट उस वक्त भी हुई जब 2020 में राज्यसभा चुनाव से पहले 8 कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफे दे दिए। यह सभी बीजेपी में शामिल हो गए थे। कुछ दिन पहले पार्टी के कुछ पूर्व विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए। दिसंबर 2017 के चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 65 रह गयी है। गुजरात में इस बार कांग्रेस को बीजेपी से मुकाबला करना ही है साथ ही आम आदमी पार्टी का भी मुकाबला करना है। पंजाब में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है और अभी से ही गुजरात को लेकर तमाम दावे पार्टी की ओर से किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी बीजेपी के सामने खुद को एक विकल्प के रूप में पेश कर रही है। कांग्रेस के लिए गुजरात में इस बार डबल चुनौती है ऐसा कहा जाए तो यह बात गलत नहीं है।

  • गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस में टूट की आशंका
  • पांच राज्यों में हार के बाद पार्टी में जारी है कलह
  • जी-23 शीर्ष नेतृत्व को लेकर खड़े कर रहा सवाल

सारिका तिवारी, गुजरात, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

गुजरात का चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए कई मायनों में खास है। पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव है और ऐसे वक्त में चुनाव से पहले पार्टी के विधायक टूटते हैं तो इसका बुरा असर पड़ेगा। संयम लोढ़ा ने जो आशंका जताई है उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है। पिछले गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन जीत बीजेपी की हुई।

गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले कांग्रेस मजबूत होने की बजाय बिखरने की राह पर बढ़ती दिख रही है। पार्टी की स्टेट यूनिट के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के ही नेता चाहते हैं कि मैं पार्टी छोड़ दूं। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व उन्हें परेशान कर रहा है और राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि ‘मैं पार्टी छोड़ दूं।’ उन्होंने कहा कि उनकी ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी इस स्थिति के बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन दुख की बात है कि कोई निर्णय नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन दशक से गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो इसके लिए गुटबाजी और स्थानीय कांग्रेस नेताओं का दूसरे दलों के साथ ‘गुप्त गठबंधन’ जिम्मेदार है। 

पटेल ने यह दावा भी किया, ‘2017 में इतना बड़ा माहौल था, लेकिन गलत टिकट बंटने की वजह से सरकार नहीं बन सकी।’ हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ खुलकर बगावत की है। राज्य में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता से बाहर है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा रहे पटेल ने कहा, ‘हमने एक बड़ा आंदोलन खड़ा करके कांग्रेस को फायदा दिलाया था। हमें यह लगा था कि जब हमारी ताकत और कांग्रेस की ताकत मिलेगी तो हम प्रदेश को एक नयी स्थिति में लाकर खड़ा करेंगे। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने ही हमारी ताकत को कमजोर किया।’ 

उनका कहना है, ‘मुझे कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया, लेकिन मेरे पास कोई काम नहीं है। मुझे किसी अहम बैठक में नहीं बुलाया जाता, किसी निर्णय में भागीदार नहीं बनाया जाता। सवाल यह है कि कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष क्या होता है? कुछ तो जिम्मेदारी दी जानी चाहिए, लेकिन तीन साल हो गए, कोई काम नहीं दिया गया।’ पटेल ने कहा, ”मेरी यह नाराजगी कहीं जाने के लिए नहीं है। मैं यह कहना चाहता हूं कि कुछ अच्छा तो करो। पार्टी की बहुत खराब स्थिति है, जो मजबूती से लड़ने वाले लोग हैं, उन्हें मौका तो दो। जो कुछ नहीं करना चाहते हैं, उन्हीं लोगों पर सब कुछ टिका हुआ है। लगभग 30 साल से कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो इन लोगों की गलती तो मानो।’ 

पाटीदार समुदाय के चर्चित चेहरे नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि उनसे बातचीत हुई है या नहीं। इतने दिनों से खबरें आ रही हैं, लेकिन कुछ बोला नहीं जा रहा है।’ उन्होंने पार्टी पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ‘2017 में आपने हार्दिक का उपयोग किया, 2022 में आप नरेश भाई का उपयोग करोगे और 2027 में क्या कोई नया पटेल ढूंढोगे? आपके पास हार्दिक है, तो उसे मजबूत क्यों नहीं करते? नरेश भाई को लेना चाहिए, लेकिन उनका कहीं मेरे जैसा हाल तो नहीं होगा?’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस छोड़ने पर विचार कर रहे हैं तो 28 वर्षीय पटेल ने कहा, ‘मैं किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाना चाहता। लेकिन गुजरात कांग्रेस में जो मजबूत नेता होते हैं, उनको परेशान किया जाता है ताकि वो पार्टी छोड़कर चले जाएं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘प्रदेश कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि मैं भी पार्टी छोड़ दूं।‘ पटेल ने कहा, ‘मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि दिल भर आता है।’ उन्होंने सवाल किया, ‘साल 2017 में कांग्रेस के 80 विधायक थे, आज 65 बचे हैं। एक-दो विधायक जाते हैं तो यह मान लेते कि भाजपा ने खरीद लिए होंगे, लेकिन इतने विधायक चले गए तो हम अपनी गलती क्यों नहीं मानते?’ 

उन्होंने कहा, ‘अल्पेश ठाकोर चला गया तो हमने यह क्यों कहा कि वह स्वार्थी था? सच्चाई यह है कि उसे परेशान किया गया था, इसलिए चला गया।’ पटेल ने आरोप लगाया, ”कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व पूरी तरह से बेकार काम कर रहा है। सबको परेशान किया जा रहा है, गुटबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘सारी स्थिति के बारे में राहुल जी को कई बार बताया, लेकिन कोई निर्णय नहीं होता है। इसलिए मुझे ज्यादा दुख होता है।’ युवा पाटीदार नेता ने यह आरोप भी लगाया, ‘मेरे बारे में कांग्रेस के लोग ही अफवाह फैलाते हैं कि मैं पार्टी छोड़ने वाला हूं। एक साल पहले अफवाह फैलाई गई कि मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। यह सब मुझे कमजोर करने के लिए किया जाता है।’ 

कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का सेक्टर 25 पंचकूला में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की उपस्थिति में हुआ भव्य स्वागत

  • विमल राय गोयल ने किया भव्य स्वागत,विजय बंसल सीबी गोयल समेत अग्रवाल समाज के लोग रहे मौजूद
  • अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले अग्रवाल समाज के लोग चला रहे है आशीर्वाद रथ यात्रा

कोरल ‘पुरनूर’ पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 14 अप्रैल 22 :

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से “कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा” का स्वागत सेक्टर 25 पंचकूला में विमल राय गोयल द्वारा किया गया जहां विशेष रूप से पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन उपस्थित रहे और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर भारत प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट,शशि शर्मा,मनवीर गिल,हेमंत किंगर,आदर्श यादव,ओम शुक्ला,दीपांशु बंसल,प्रियंका हुड्डा,योगेंद्र क्वात्रा,मनोज शर्मा , सतनरायन वर्मा,सुरेश गर्ग,समेत अन्य भी यात्रा का स्वागत करने पहुंचे।चंद्रमोहन ने अग्रोहा में मंदिर निर्माण के लिए हुंडी दान भी किया।

रथ यात्रा का संचालन राष्ट्रीय उप महामंत्री सीबी गोयल,कृष्ण नन्हा ने किया।इस दौरान कथा वाचक आचार्य नर्मदा शंकर द्वारा अग्र भागवत के लिए लोगो को प्रेरित किया गया और आरती पूजा अर्चना की गई।सेक्टर 25 अग्रवाल वैश्य समाज सभा की ओर संजीव गोयल,केवल कृष्ण सिंगला,नरेश सिंगला,आदि मौजूद रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि अग्रवाल समाज के साथ उनका पुराना नाता रहा है।कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी की रथयात्रा का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है।विजय बंसल ने बताया कि भाई चंद्रमोहन का उनके कार्यकाल के दौरान पंचकूला में अग्रसेन चौक का निर्माण,अग्रवाल भवन के निर्माण के लिए भूमि और तत्कालीन प्रदेश सरकार से मदद,विभिन्न अग्रवाल सभाओं की आर्थिक सहयाता समेत अग्रोहा धाम के विकास में काफी योगदान रहा है।

विजय बंसल ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में 18 रथों के साथ चल रही है।विजय बंसल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा शक्तिपीठ, अग्रोहा में बनने वाले माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी के विश्व के पहले एवं विशाल मंदिर के प्रति जन-जन को जोड़ने के लिए यह यात्रा चल रही है।यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि सभी लोग इस भव्य यात्रा का स्वागत कर रहे है।

सीबी गोयल ने कहा कि इसी प्रकार की 18 यात्रायें पूरे देश मे निकाली जा रही है, जो अग्रवाल समाज को संगठित करने, मंदिर निर्माण में सहयोग करके, अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने एवं सर्वजन के कल्याण हेतु हर नगर, कस्बों में भ्रमण करेंगी।

विमल राय गोयल और संजीव गोयल ने कहा कि यह यात्रा आज पंचकूला सेक्टर 25 में आई जिसके बाद अब जिला यमुनानगर में भ्रमण करेगी।यह यात्रा 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली है और सभी समाज के लोग इसका स्वागत कर रहे है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने इस यात्रा का स्वागत किया।

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया नमन

  • सेक्टर 25 स्थित अंबेडकर चौंक पर पुष्प अर्पित कर किया याद,चंद्रमोहन ने कहा बाबा साहेब ने दिया सभी को बराबर का हक

कोरल ‘पुरनूर’ पंचकूला, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 14 अप्रैल 22 :

संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेसियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 25 स्थित अंबेडकर चौंक पर किया गया जहां हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई चंद्रमोहन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।चंद्रमोहन ने कहा कि आज जरूरत है बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर उनके सिद्धांतो का पालन करने की।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा बाबा साहेब ने हमेशा गरीबों और जरुरतमंद लोगों की आवाज उठाई थी। सविंधान द्वारा हमें जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वर्तमान भाजपा सरकार उन अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है और हमारे सविंधान को खंडित करने के कुप्रयास कर रही हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि देश के सविंधान को बचाने के लिए बाबा साहब की शिक्षाओं का ज़ोर शोर से प्रचार प्रसार किया जाये

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि बाबा साहेब ने दलितों के खिलाफ किए जा रहे सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया और महिला अधिकारों, दलितों का समर्थन किया। 1990 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित किया गया। डॉ. अंबेडकर को 29 अगस्त 1947 को संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। उनकी अध्यक्षता में 2 साल 11 महीने और 18 दिन के बाद संविधान बनकर तैयार हुआ।बी.आर. अंबेडकर कई प्रतिभाओं के व्यक्ति थे। वे एक राजनीतिज्ञ, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे।

अंबेडकर जी की 131वी  जयंती के मौके पर जाने कुछ बातें
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को महू, मध्यप्रदेश के एक गांव में हुआ था। बचपन से ही आर्थिक और सामाजिक भेदभाव देखने वाले आंबेडकर ने विषम परिस्थितियों में पढ़ाई शुरू की थी। इतना ही नहीं बाबा साहेब को स्कूल में काफी भेदभाव झेलना पड़ा था। दलित समाज के उत्थान और उन्हें जागरुक करने में डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान अतुल्य है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। इस साल बाबा साहेब की 131वीं जयंती मनाई जा रही है।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि इसके अलावा, अंबेडकर दलित बौद्ध आंदोलन के पीछे की ताकत थे। इसके अलावा, यह व्यक्ति उस समय भारतीय समाज में व्याप्त विभिन्न अन्याय से लड़ने के लिए भावुक थें।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई के तहत, अम्बेडकर ने दलितों के समर्थन में एक अभियान का नेतृत्व किया। वह स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री थे। इन सबसे ऊपर, अंबेडकर ने भारत के संविधान को बनाने में एक केंद्रीय भूमिका भी निभाई थी।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि अंबेडकर को पाली, संस्कृत, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, मराठी, पर्शियन और गुजराती जैसी नौ भाषाओं का ज्ञान था। इसे उनकी दूरदर्शिता ही कही जाएगी कि उन्होंने देश के लिए एक ऐसा संविधान तैयार किया जो सभी जाति और धर्म के लोगों की रक्षा करता है व उन्हें समानता का अधिकार प्रदान करता है।ईस अवसर प्रदान कांग्रेस नेता वा कार्यकर्ता उपस्थित थे विजय बंसल पूर्व चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा,मनवीर कोर गिल पूर्व प्रधान नगर परिषद पंचकूला,हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव (चन्द्रमोहन पूर्व उपमुख्यमंत्री), पार्षद संदीप सोही वार्ड नः18 , पार्षद अक्षयदीप चौधरी वार्ड नः 17,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी,पूर्व पार्षद सुनीता ,हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका सिंह  हुड्डा , सुषमा खन्ना राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं) महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, योगेन्द्र कवातरा कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे,कांग्रेस इटक के ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला,एडवोकेट  उदित महँदीरता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस लिगल सेल के महासचिव,पूर्व ज़िला युथ कांग्रेस प्रधान आदर्श यादव,सरपंच राज कुमार सैनी,कांग्रेस नेता रवीन्द्र रिहोड शर्मा, ,दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल,
कांग्रेस नेता सुनील सरोहा उपाध्यक्ष ज़िला पचकुलां युवा कांग्रेस, राजू धीमान युवा कांग्रेस नेता ,इन्द्रजीत चौधरी महासचिव पचकुलां युवा कांग्रेस , कांग्रेस नेता  जगदीश राय,सत्यनारायण वर्मा, गुरविंदर सोही, जसबीर चौधरी,शमशेर सिंह,गुरपाल,जगदीश कासना,एडवोकेट गजेन्द्र सिंह रावत,जगपाल सिंह,बलदेव सैनी सरपंच,जोगिंदर शर्मा गाँव डडारु, रोहीत शर्मा हूडा जी, केवल सिंग्ला, कुलदीप बक्शी, गुर्मीत, राजेश, तुषार, रजत,वरिंदर कुमार ओ बी सि ज़िला प्रधान गाँव भगवानपुर,हेमंत नरवाल,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 14 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

14 अप्रैल 2022:  

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 अप्रैल 2022:  

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 अप्रैल 2022 :  

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 अप्रैल 2022:  

सेहत बढ़िया रहेगी। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। किसी भी चीज़ को अंतिम रूप देने से पहले अपने परिवार की राय लीजिए। महज़ आपका अपना फ़ैसला कुछ दिक़्क़त खड़ी कर सकता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए परिवार में तालमेल पैदा करें। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 अप्रैल 2022 :

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 अप्रैल 2022 :   

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 अप्रैल 2 2022 :   

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 अप्रैल 2022 : 

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 अप्रैल 2022 :  

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 अप्रैल 2022 : 

सेहत अच्छी रहेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 अप्रैल 2022 : 

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अप्रैल 2022 : 

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 14 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज वैशाख, संक्रांति तथा प्रदोष व्रत और वैशाखी पर्व (पंजाब), अनंगत्रयोदशी व्रत तथा श्रीमहावीर-जयंती (जैन) है।

बैसाखी 2022: बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है। हर साल ये पर्व अप्रैल के महीने में मनाया जाता है। हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है। ये पावन त्योहार भारतीय किसानों का माना जाता है। पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं। साथ ही इस खुशी के मौके पर लोग भांगड़ा नृत्य भी करते हैं। बैसाखी के दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है। इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहा जाता है।

प्रदोष व्रत : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 14 अप्रैल दिन गुरुवार को है, इसलिए यह गुरु प्रदोष व्रत है। गुरु प्रदोष व्रत के दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा की जाती है। भगवान भोलेनाथ के प्रसन्न होने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। धन, धान्य, सुख, समृद्धि के साथ उत्तम स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। इस दिन तो लोग सुबह से ही पूजा करते हैं, लेकिन प्रदोष काल में पूजा करना अत्यधिक फलदायी माना जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, पक्षः शुक्ल, 

तिथिः त्रयोदशी  27.56 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः तक 09.56 तक है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

योगः वृद्धि प्रातः काल 09.51 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष,  चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.01,  सूर्यास्तः 06.42 बजे।