पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का गाय माता की सेवा करते दिखाना अपना प्रचार करना नही लोगों को प्रेरणा देना है

गौशाला में खिलाए जा रहे तरबूजों को पहले प्राकृतिक तरीके से ठंडा किया जाता है। उसके बाद गायों को खिलाया जाता है।
  • मुझे संतों महात्माओं से मिली गो सेवा की प्रेरणा, -चन्द्रमोहन
  • गौ रक्षा हमारा परम धर्म -चन्द्रमोहन

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :


भाई चन्द्रमोहन  ने बताया कि दिनभर भीषण गर्मी के साथ ही बाहर से तरबूज आने से यह गर्म रहते हैं। इन तरबूजों को रात भर चारा भिगोकर उसके बीच में रख देते है। जिससे सुबह तक यह तरबूज ठंडे हो जाते हैं। फिर एक साथ सब लोग बैठकर इन तरबूजों को काटकर गायों के चारे के लिए बने ठान में डालकर गायों को खिलाते हैं। गौभक्त , भाई चन्द्रमोहन ने कहा जानकारों का कहना है कि तरबूज के खाने से गायों के शरीर में पानी की मात्रा भी बराबर रहेगी।  गर्मी में चलने वाली लू के कारण अक्सर गाय  बीमारी हो जाते हैं।  तरबूज का सेवन इस लू के खतरे से भी बचाता है. इसमें मौजूद इलेक्ट्रलाइट्स शरीर को बाहरी गर्मी से लड़ने में मदद करते हैं।

कहा जाता है कि जो व्यक्ति, गाय माता की सेवा और सब प्रकार से उनका अनुगमन करता है उस पर संतुष्ट होकर गायमाता उसे अत्यन्त दुर्लभ वर प्रदान करती हैं।  पंडित विनोद मिश्र के अनुसार यदि कोई व्यक्त‍ि किसी वजह से तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह गाय की सेवा करे।  गाय की सेवा से तीर्थ करने के बराबर पुण्य मिलता है।


गौ पूजन से दूर होगा पितृदोष, नहीं होगी आर्थ‍िक तंगी

आपने गोधूलि बेला के बारे में सुना होगा. जी हां यह एक योग होता है।  यह योग दरअसल गाय से संबंधित है।  पंडित विनोद मिश्र की मानें तो यदि किसी के विवाह के लिए उत्तम मुहूर्त नहीं मिल रहा है या फिर भविष्य में किसी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने के संकेत हैं और उन्हें दूर करना चाहते हैं तो गोधूलि योग में वर-वधु का विवाह करने से ये सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।  शायद यही वजह है कि ज्यादातर विवाह इसी समय में सम्पन्न किए जाते हैं।


जीवन की समस्त परेशानियों से छुटकारा पाना है तो आजमाएं गौमाता के ये 10 उपाय…

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार गाय (गौ) हमारी माता है और उसकी महिमा बड़ी निराली है। गौ माता महिमामयी और सभी प्रकार से पूज्य है। गौ माता की रक्षा करना हर मनुष्‍य का परम कर्तव्य है।

गौमाता की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा महान पुण्य नहीं है। पुराणों में कहा गया है कि जो मनुष्य गौ माता के खुर से उड़ी हुई धूलि को सिर पर धारण करता है, वह मानों तीर्थ के जल में स्नान कर लेता है और उसे सभी पापों से छुटकारा मिल जाता है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि जो मुझे महान संतों ओर महात्माओं से गाय माता के बारे जो प्रेरणा मिली वो में आप लोगों को बता रहा हुँ कि गौ माता के बारे  10 शुभ और पवित्र बातें जिन्हें जीवन में अपनाकर आप अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं

  • प्रतिदिन गौ माता के नेत्र के दर्शन करें, जीवन में लाभ ही लाभ होगा।
  • यदि रास्ते में जाते समय गौ माता आती हुई दिखाई दें तो उन्हें अपने दाहिने से जाने दें, तो निश्‍चित ही आपकी यात्रा सफल होगी।
  • यदि यात्रा की शुरुआत करते समय गौ माता सामने से आती हुई दिखाई दें या बछड़े को दूध पिलाती हुई दिख जाए तो यात्रा सफल एवं संपन्न होती है।
  • यदि आपको भी हमेशा बुरे स्वप्न दिखाई देते हैं तो गौ माता का नाम ले, कुछ ही दिनों में बुरे स्वप्न दिखने बंद हो जाएंगे।
  • गौ माता के दूध से बने घी का एक अन्य नाम ‘आयु’ भी है, इसीलिए उसे ‘आयुर्वै घृतम्’ कहा जाता है। अत: गौ माता के दूध एवं घी का उपयोग करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है।
  • हस्त रेखा में आयु (उम्र की) रेखा टूटी हुई हो तो गौ माता का पूजन करें तथा गाय का घी सेवन करने के साथ-साथ अन्य कामों में भी लें।
  • जिस घर में गौ पालन किया जाता है, वहां का वास्तुदोष स्वत: ही समाप्त हो जाता है।
  • यदि पितृ दोष के कारण आपका संघर्षमयी जीवन हो तो गौ माता को प्रतिदिन रोटी, गुड़, हरा चारा आदि खिलाएं। अगर प्रतिदिन ना खिला सके तो सिर्फ हर अमावस्या के दिन खिलाने से भी पितृ दोष समाप्त होता है।

शास्त्रों में गाय के दान को बहुत ही महत्व दिया गया है लेकिन ऐसी गाय का दान कभी नहीं करना चाहिए, जो बूढ़ी और बीमार हो। कठोपनिषद में नचिकेता की कथा भी इसी संदर्भ में है, जिसमें नचिकेता ने पिता द्वारा बूढ़ी गाय को दान करने पर आपत्ति जताई थी। दूध देने वाली और बछड़े सहित जो लोग गाय का दान करते हैं वह महान पुण्य को प्राप्त करके स्वर्ग में स्थान पाते हैं।

ज्योतिष में गोधू‍लि का समय शुभ विवाह के लिए सर्वोत्तम माना गया है। अत: विवाह के समय इस बात का ध्यान रखकर ही शुभ मांगलिक कार्य किए जाए तो जीवन में कभी भी दुखों से सामना नहीं होगा।

जो लोग पानी पी रही गाय को भगाते हैं, वह घोर पाप के भागी बनकर नरक भोगते हैं ऐसा पुराणों में बताया गया है। जबकि जो लोग गाय के लिए प्याऊ और चारागाह बनवाते हैं वह महाभाग्यवान होते हैं। ऐसे लोग घोर पाप से मुक्त होकर स्वर्ग पा जाते हैं और बड़े ही धनवान कुल में जन्म लेकर सुख पाते है

गौ माता हमारी परम मित्र हैं हम सभी संकल्प करें उनकी रक्षा का, उनसे मित्रवत वर्ताव करें| गौ से प्रेम ही देश प्रेम है, अपनी संस्कृति और संस्कारों से प्रेम है| गौ रक्षा हमारा परम धर्म है| गौ रक्षा ही देश रक्षा है, गौ माता का सम्मान करना भारत माता का सम्मान होगा

Rashifal

राशिफल, 17 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

17 अप्रैल 2022:  

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 अप्रैल 2022:  

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। आज घर पर शादी की बात चल सकती है लेकिन आपको यह बात पसंद नहीं आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 अप्रैल 2022 :  

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है। परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 अप्रैल 2022:  

तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 अप्रैल 2022 :

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी नदी का किनारा या पार्क की सैर बेहतर विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 अप्रैल 2022 :  

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 अप्रैल 2 2022 :   

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा। स्कूूल में आज आप किसी सीनियर के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है। अपने गुस्से को काबू में रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 अप्रैल 2022 : 

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 अप्रैल 2022 :  

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 अप्रैल 2022 : 

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से तनाव बढ़ना संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 अप्रैल 2022 : 

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 अप्रैल 2022 : 

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए आज आप किसी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक से मिल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 17 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज से वैशाख कृष्ण पक्ष प्रारम्भ है। आज 17 अप्रैल दिन रविवार है. आज वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है।  आज से हिंदू कैलेंडर का दूसरा माह वैशाख शुरु हुआ है। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा करने और गंगा की स्तुति करने का महत्व है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा, रात्रि 10.02 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 07.16 तक है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

योगः वज्र रात्रि काल 11.40 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मेष,  चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.59,  सूर्यास्तः 06.44 बजे। 

अलकेमिस्ट अस्पताल, पंचकुला ने हमीरपुर में न्यूरोसर्जरी व कार्डियक ओपीडी शुरू की

पंचकुला, 16 अप्रैल :

अल्केमिस्ट अस्पताल, पंचकुला ने शनिवार को हमीरपुर के साईं अस्पताल व आईवीएफ सेंटर में अपनी न्यूरोसर्जरी और कार्डियक ओपीडी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। न्यूरोसर्जरी ओपीडी रीढ़ व मस्तिष्क संबंधी बीमारियों और कार्डिएक ओपीडी हृदय संबंधी बीमारियों के लिए होगी।

अलकेमिस्ट अस्पताल में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से संबंधित समस्याओं के विशेषज्ञ व न्यूरोसर्जरी कंसल्टेंट व पीजीआई, चंडीगढ़ से एमसीएच न्यूरोसर्जरी, डॉ मनीष बुद्धिराजा न्यूरोसर्जरी ओपीडी में हर महीने के दूसरे गुरुवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक साई अस्पताल और आईवीएफ सेंटर, हमीरपुर में उपलब्ध रहेंगे। जबकि कार्डियक ओपीडी के लिए अलकेमिस्ट में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी कंसल्टेंट व पीजीआई, चंडीगढ़ से डीएम कार्डियोलॉजी, डॉ सुधांशु बुडाकोटी हर महीने के तीसरे सोमवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

डॉ मनीष बुद्धिराजा ने कहा कि अल्केमिस्ट अस्पताल में न्यूरो मॉनिटरिंग एवं नेविगेशन की तकनीक का प्रयोग दिमाग एवं रीढ़ की हड्डियों के मरीजों के लिए, ब्रेन सर्जरी में अवेक ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, इंडोसकोपिक ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी तकनीक-स्पाइन की समस्या के लिए डिस्क के लिए किया जाता है।
पीजीआई, चंडीगढ़ से डीएम कार्डियोलॉजी डॉ सुधांशु बुडाकोटी को कई वर्षों से कार्डियक स्टेंटिंग पेरीफेरल स्टेंटिंग पेसमेकर सहित विभिन्न कार्डियक प्रक्रियाएं करने का अनुभव है।

भाजपा नेता तरुण चुग का सोनिया गांधी की ‘नफरत के वायरस’ वाली टिप्पणी पर पलटवार

भाजपा नेता चुग ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, ‘कांग्रेस ने नफरत के वायरस को दशकों तक अपने चरम पर रखा, जो कांग्रेस आज हमें सलाह दे रही है। उसने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया।’ कांग्रेस पर आगे हमला करते हुए भाजपा नेता चुग ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए दंगों और फैसलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जिस पार्टी के शासन में हर साल चार दंगे होते थे और कुख्यात शाह बानो फैसला सुनाया जाता था, वह आज सांप्रदायिकता की बात कर रही है।’

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर लेख लिखा
  • उन्होंने कहा- खान-पान और पहनावे को लेकर भेदभाव पैदा किया गया
  • यह नफरत और विभाजन का वायरस है: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट . 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘नफरत का वायरस’ वाली टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी दशकों से वोट बैंक की राजनीति के लिए “घृणा फैला रही है।” चुग ने एएनआई को बताया, “जो कांग्रेस आज हमें सलाह दे रही है, उसने ही नफरत के वायरस को दशकों तक अपने पास रखकर उसे बढ़ावा दिया और देश की संस्कृति को वोट बैंक की राजनीति के लिए बर्बाद कर दिया।”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता देश को अपनी चपेट में ले रही है, अगर इन्हें रोका नहीं गया तो यह समाज को नुकसान पहुंचाएगा। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अपने एक लेख में लोगों से आह्वान किया है कि इसे आगे नहीं बढ़ने दिया जाए। उन्होंने लोगों से ‘घृणा की इस प्रचंड आग और सुनामी’ को रोकने का आग्रह किया। लेख में सोनिया ने लिखा कि अगर इस आग को नहीं रोका गया तो ये पिछली पीढ़ियों द्वारा इतनी मेहनत से बनाई गई सभी चीजों को नष्ट कर देगी।

इस लेख में सोनिया ने ‘नफरत के वायरस’ की बात कही है। उन्होंने लिखा कि नफरत और विभाजन का वायरस है जो अविश्वास को बढ़ाता है और देश में स्वस्थ बहस को दबाता है ये एक देश और समाज के रूप में हमें नुकसान पहुंचा रहा है। इस दौरान उन्होंने सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों को हिदायत क्यों नहीं देते जो ऐसी बातें करते हैं जिससे समाज में विभाजन होता है? उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या भारत को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में होना चाहिए? उसने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल स्पष्ट रूप से भारत के नागरिकों को यह विश्वास दिलाना चाहता है कि ऐसा वातावरण उनके सर्वोत्तम हित में है।

भाजपा नेता चुग ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, ‘कांग्रेस ने नफरत के वायरस को दशकों तक अपने चरम पर रखा, जो कांग्रेस आज हमें सलाह दे रही है। उसने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया।’ कांग्रेस पर आगे हमला करते हुए भाजपा नेता चुग ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए दंगों और फैसलों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जिस पार्टी के शासन में हर साल चार दंगे होते थे और कुख्यात शाह बानो फैसला सुनाया जाता था, वह आज सांप्रदायिकता की बात कर रही है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की एक स्पष्ट नीति है जो ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ है। मैं सोनिया गांधी जी से एक अनुरोध करूंगा कि जितना हो सके अपने शब्दों का चयन सोच कर करें।’ चुग ने कहा कि अगर कांग्रेस के अपने ही दिल में झांकेगी तो, उसे पता चलेगा कि अगर कोई संगठन सबसे ज्यादा सांप्रदायिकता फैलाता है, तो वह कांग्रेस खुद है।‌

इसके अलावा, करौली हिंसा पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजाद पूनावाला ने कहा था कि नफरत का वायरस हमारे बीच बिल्कुल मौजूद है। इसका सबसे दुर्जेय चेहरा राजस्थान के करौली में देखा गया था, जब हिंदू विरोधी हिंसा हुई थी। और वहां पुलिस राजस्थान प्रशासन की मूकदर्शक बनी रही और आज भी मुख्य आरोपी फरार है।’

आपको बता दें कि भाजपा नेता चुग का यह पलटवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा शनिवार को केंद्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर दिए गए बयान के बाद आया। जब उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत, कट्टरता, असहिष्णुता और झूठ का वायरस आज देश को अपनी चपेट में ले रहा है। 

Tour of students organized to explore the business possibilities and to study the organised and unorganised markets in the hilly areas

Korel ‘Purnoor’ Panchkula,  Democratic Front  –  April 16:

Under the leadership of  Smt. Promila Malik, Principal, Smt. Aruna Asaf Ali Government Post graduate College, Kalka and Dr. Virender Atwal, Head of Department of Commerce organised a two day and one night tour to Nainital for the students. The tour was organised with the objective to explore the business possibilities and to study the organised and unorganised markets in the hilly areas. 

The trip started  was managed  by the students of B.Com Final year namely Akash Tyagi and Abhishek. In total, group of thirty eight students accompanied the tour. Dr. Ragini, Dr. Suman and Sh. Suresh organised and guided the students about planning and costing aspects of the tour.

The Students were asked to observe and study the markets on the mall road of Nainital. They also observed the various aspects of Taxi Business in Nainital. During the tour,  the students visited Khurpa Tal, Botanical Garden, Cave Garden, Naina Devi Temple and Tibetan Market. It was an enjoyable and learning exposure for the students as well as teachers of the College.

हिमाचल की मिट्टी में खुशबू की बात ही कुछ और है -कविता

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 16 अप्रैल :
अपनी मिट्टी की खुशबू की बात ही कुछ निराली है, और  यदि  मौका अपने प्रदेश की स्थापना दिवस की हो और शाम को पांच सहेलियां गेट टुगेदर के लिए इकठी हुईं लेकिन प्रदेश की मिट्टी की बातें चल  पड़ी व समां हिमाचल की बचपन की यादों में चला गया , कुछ ऐसे ही जैसे फिल्मों में फ़्लैश बैक  चलती है ।  यह दास्तान है कविता शर्मा  ,मोनिका गुप्ता , विधु शर्मा , रेणु वर्मा व स्वाति  की ।

आरएसएस के श्रीनिवासन की हत्या पर भाजपा नेता सुरेंद्रन का आरोप, कहा- PFI और CPI(M) के बीच ‘गुप्त समझौता’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई ने मंगलवार को राज्य के पलक्कड़ जिले में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में अपनी जड़ें मजबूत करते हुए पूरे राज्य में उनकी गतिविधियां बढ़ रही हैं। सुरेंद्रन ने दावा किया है कि केरल में सत्तारूढ़ माकपा सरकार के अधिपत्य के साथ पीएफआई का विस्तार हो रहा है। के सुरेंद्रन ने कहा, “यह कोई आकस्मिक बात नहीं है। पूरे राज्य में पीएफआई गतिविधियां बढ़ रही हैं। पीएफआई और सीपीआई-एम आपस में जुड़े हुए हैं। उनके बीच एक गुप्त समझौता है और कई स्थानीय निकायों में वे एक साथ शासन कर रहे हैं” 

नई दिल्ली/ पलक्कड़(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट:

केरल के पलक्कड़ में शनिवार दोपहर एक गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक का नाम श्रीनिवासन (45) है। हमलावरों का एक समूह शनिवार दोपहर श्रीनिवासन की दुकान पर पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि हमलावर मोटर साइकिलों पर आए थे और हमलाकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल श्रीनिवासन को तत्काल समीप के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। यह घटना पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के एक नेता की हत्या के 24 घंटे बाद हुई। पीएफआई नेता सुबैर (43) की पलक्कड के समीप एक गांव में हत्या कर दी गई थी। इलापुल्ली में  सुबैर की हत्या तब की गई थी जब वह शुक्रवार को मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर घर लौट रहा था। 

केरल भाजपा प्रमुख ने आगे कहा है कि पलक्कड़ की शोरनूर नगरपालिका में, सीपीआई (एम) पीएफआई और एसडीपीआई सदस्यों की मदद से शासन करती है। सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि वे राष्ट्रीय भावनाओं को नष्ट करते हुए देश और लोगों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को निशाना बनाते हैं।

“लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और इसके बजाय उनका समर्थन कर रही है। पुलिस उन्हें बचा रही है और लोगों का केरल पुलिस पर से विश्वास उठ गया है। हमने कल गृह मंत्री से संपर्क किया है। हमने उनके साथ इस मामले पर चर्चा की और उन्हें पूरी जानकारी दी। वोटबैंक की राजनीति के कारण एलडीएफ और यूडीएफ आतंकवादी संगठन पीएफआई का नाम तक लेने को तैयार नहीं हैं।”

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि पाला बिशप के हालिया बयान के बाद, सैकड़ों पीएफआई के गुंडे हथियारों के साथ उनके घर पर हमला करने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के अलावा किसी ने भी उनकी और उनके घर की रक्षा नहीं की। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरेंद्रन ने यह भी दावा किया कि केरल में कांग्रेस भी आतंकी संगठनों का समर्थन करती है। इसके अलावा, उन्होंने केरल में धीरे-धीरे धर्मांतरण होने की बात कही है।

केरल के पलक्कड़ जिले में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मृतक एस संजीत अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहे थे इस दौरान रास्ते पर ही उन पर हमला किया गया। बीजेपी ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, जो कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक शाखा है, पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि केरल के पलक्कड़ जिले के एलापल्ली के रहने वाले संजीत को 50 से अधिक बार चाकू मारा गया। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 16 April 22

क्राईम ब्रांच नें सरेआम जुआ खेलनें वालें आरोपी को किया काबू

                            पंचकूला 16 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल कुमार की टीम द्वारा अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत क्राईम ब्रांच की टीम  नें सरेआम जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी राजीव कालौनीसेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम कल दिनांक 15 अप्रैल को गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 16, सेक्टर 17 क्षेत्र में अपराधो की रोकथाम हेतु मौजूद थी । जो पुलिस की टीम सेक्टर 14 थाना क्षेत्र की तरफ से जुआ खेलनें के मामलें  में उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से 2160 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

ट्रैफिक पुलिस नें पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं को दिया एक प्रैक्टिकल लेक्चर

                            पंचकूला 16 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह नें आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को पॉलिटेक्निक कॉलेज पंचकूला के छात्र, छात्राओं को ट्रैफिक नियमों बारें एक प्रैक्टिकल लेक्चर दिया गया । जिस लेक्चर के दौरान छात्राओ को रेड, ग्रीन,येलो लाईट, के बारे व उसके समय के बारे जागरुक किया गया इसके साथ कुछ ट्रैफिक इशारो बारें एक प्रैक्टिकल बताया गया । इसी दौरान चैंकिग के दौरान भी एक प्रैक्टिल के तौर बताते हुए कहा कि किसी प्रकार के कागजात आपको साथ रखने की जरुरत है इसके अलावा बताया कि आप अपनें कागजात को अपनें फोन डिजी लॉकर इत्यादि में रख सकतें है इसी दौरान ट्रैफिक चालको के लापरवाहिया करनें पर भी अवगत करवाया क्योकि कुछ वाहन चालक जल्दबाजी में रहते है जो ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते है ।

इस दौरान ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें कॉलेज के छात्राओं के जागरुक करते हुए कहा कि आज की दुनिया हर घर में दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन है परन्तु जब हम इनका प्रयोग करते है तो ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में आनाकानी करते है और आपकी इस लापरवाही से सजा आपकी परिवार को मिलती है ट्रैफिक में कुछ ज्यादा फर्क नही पडता है पर तुम कम से कम सुरक्षित तो हो । इस लिए किसी भी मोटर वाहन का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें । इसके साथ घर में अपनें परिवार के सदस्य माता-पिता  व अन्य सदस्यो को ट्रैफिक के नियमों बारे बतायें कि क्यो जरुरी है ये ट्रैफिक नियंम, क्योकि कभी -2 तो छोटे बच्चे भी एक अच्छी समझ देते है ।

डीसीपी की अध्यक्षता में साईबर हेल्प डेस्क अधिकारियो के साथ हुई बैठक

  • साइबर धोखाधड़ी के मामले में, तुरन्त रिपोर्टिंग के लिए, 1930 पर कॉल करें

                            पंचकूला 16 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. की अध्यक्षता में सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार के नेतृत्व में पंचकूला जिला के सभी थानों में स्थापित किये गये साईबर हैल्प डेस्क के सभी नोडल अधिकारियों के साथ मीटींग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान सभी नोडल अधिकारियो से साईबर से जुडे अपराधो बारे विचार विमर्श किया गया और किस प्रकार की समस्याएं आ रही है उनको जाना गया । क्योकिं पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के निर्देशानुसा साईबर अपराधो से पीडितों के लिए यह साईबर हेल्प डैस्क हरियाणा राज्य में सभी थाना में स्थापिक किये गये है इनका मुख्य उदेश्य है कि साईबर अपराधो से पीडित को शिकायत पर जल्दी और उचित कार्यवाही करके पीडित को न्याय मिल सकें ।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साईबर हेल्प डैस्क की सहयोग से पंचकूला शहर में हर सप्ताह अलग-2 स्थानों पर साईबर कैम्प के माध्यम से भी साईबर अपराधो से बचने बारें जागरुक किया गया और बताया जायेगा कि किस प्रकार के साईबर अपराधी साईबर अपराध को अंजाम देते है ।

इसके अलावा मीटिंग के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि साईबर अपराधो से बचनें के लिए जागरुक होना बहुत जरुरी है अगर अपराध होनें पहले जागरुक है तो आपके साथ कोई अपराध घटित नही होगा परन्तु साईबर अपराध घटित होनें के बाद भी आपके पास जानकारी है तो आपके साथ हुई धोखाधडी से गये हुए पैसें वापिस आ सकते है क्योकि सडक दुर्घटना होनें पर घायल व्यकित के पहला 1 घण्टा उसकी जान बचानें के लिए होता उसके समय में उसके अस्पताल पहुँचा दिया तो वह बच सकता है इसी तरह आपके साथ अगर किसी प्रकार से साईबर अपराध हो जाता है तो शुरुआती के 24 घण्टे के दौरान आपके जानकारी होनी चाहिए आपके किसी प्रकार  से कहां पर शिकायत दर्ज करवानी है ताकि आपके साथ हुई धोखाधडी में पैसा वापिस आ सके ।

इसी दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी नोडल अधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईबर हैल्प डेस्ट पर प्राप्त शिकायतों पर ततपर्ता व उचित कार्यवाई करके साईबर अपराधो से पीडिता को न्याय दें ।

मीटिंग के दौरान डीसीपी नें बारी-2 हर थाना के साईबर हैल्प डेस्क नोडल अधिकारी से बातचीत करके उनके समस्याओं बारें जाना औऱ बेहतर बनानें हेतु उचित दिशा-निर्देश भी दिये गये । इसी दौरान थाना 05 के नोडल अधिकारी पी.एस.आई विजय कुमार नें बताया कि थाना में साईबर अपराध से सम्बन्धित एक व्यकित शिकायत लेकर थाना में आया जिसकी शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साईट (www.cybercrime.gov.in) और हेल्पलाईन न. 1930 पर सूचना दर्ज की गई जो पीडीत व्यकित के 24 घण्टे के अन्दर गई ठगी गई राशि 1 लाख 47 हजार के वापिस आ गये ।

साईबर अपराध से पीडित व्यकित अपनी शिकायत को राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाईन न. 1930  या अपनी शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल साईट (www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज करवा सकता है । और ठगी में गया हुआ पैसे के उतनी ज्यादा वापिस आनें की सम्भावना होगी जितनी जल्दी आप अपनी शिकायत साईट पर दर्ज करेगें ।

इस मीटिंग के दौरान डीसीपी नें कहा कि अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार से आनलाईन ठगी , ओटीपी , सदिंग्ध लिंक पर क्लीक करनें से, अन्य तरीके से ठगी का शिकार हो जातें है तो उसकी सूचना तुरन्त साईबर शिकायत पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) या 1930 कॉल करके दे सकते है ताकि 24 घण्टे के अन्दर पैसा वापिस आ सकता है । अगर किसी कारणवश 1930 नम्बर व्यस्त है तो वह अपनें शिकायत (https://cybercrime.gov.in/) पर भी दर्ज करवा सकता है ।

इसके अलावा डीसीपी नें जानकारी देते हुए बताया कि साईबर अपराधी को अलग-2 राज्यो में बैठकर साईबर अपराधो को अंजाम देते है जिनकी लॉकेशन इत्यादि वेस्ट बंगाल तथा झारखण्ड तथा दिल्ली , राजस्थान इत्यादि की आती है जिनको पकडनें के लिए मामलों के अनुसार कुछ टीम तैयार की जा रही है जो इन सख्त रुप से कार्यावाही करके उनको गिरफ्तार करेगी ।

इस मीटिंग के दौरान सभी थाना स्तर पर हैल्पडेस्क के नोडल अधिकारी व इन्चार्ज साईबर सैल पंचकूला उप.नि. इन्द्र सिंह व उसकी टीम मौजूद रही ।

मेयर ने शहीद ले. कर्नल एसएस राणा की स्मृति में पार्क समर्पित किया

  • चिल्ड्रन पार्क का नाम राणा पार्क रखा  

चण्डीगढ़ स्ंवद्द्ता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

मेयर सरबजीत कौर ने मनीमाजरा स्थित राजीव विहार में चिल्ड्रन पार्क को शहीद ले. कर्नल एसएस राणा की स्मृति में पार्क समर्पित किया। इस पार्क का नाम राणा पार्क रखा गया है। कार्यकम के दौरान शहीद ले. कर्नल एसएस राणा कि पत्नी सविता राणा व बिहार रेजिमेंट के अधिकारी एवं राजीव विहार सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कर्नल ( से.नि.) गुरिंदर सिंह ढिल्लों   के निवासी भी मौजूद रहे। सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के प्रवक्ता ललित बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद ले. कर्नल एसएस राणा दो नवम्बर 1996 को कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ भिड़ंत में बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए थे।

उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च सैन्य सम्मान अशोक चक्र से नवाजा गया।

बाद में मेयर ने यहाँ एमआरएफ सुविधा का भी शुभारम्भ किया जिससे वेस्ट को खाद में तब्दील करके   सोसाइटी के पार्कों में बागवानी कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।