हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में लिया कड़ा संज्ञान

  • अवैध झुग्गियों को हटाने और दोबारा न पनपने देने के दिये निर्देश
  • पंचकूला में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नही किया जाएगा  बर्दाश्त
  • अवैध अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस भी रहेगी मौजूद -विधानसभा अध्यक्ष
  • दुबई के मिराकल गार्डन की तर्ज पर विकसित किया जाए सैक्टर 24 का मल्टीफीचर पार्क-गुप्ता

अशोक वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 29 अप्रैल :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पनप रही झुग्गियों के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि  ऐसी झुग्गियों को जल्द से जल्द हटाया जाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए की भविष्य में कोई भी नई झुग्गी न विकसित हों । 
उन्होंने आज सेक्टर -1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा झुग्गियां बना कर किराए पर दी जा रही हैं। उन्होंने पुलिस विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो । उन्होंने कहा यदि  नई झुग्गियां बनने का कोई भी  मामला सामने आता है तो दो-तीन दिन का नोटिस देकर उन्हें वहां से तुरंत हटाया जाए।

उन्होंने कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  कई मामलों में अतिक्रमण हटाते समय नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों  को विरोध का सामना करना पड़ता है। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों द्वारा किए जाने वाले विरोध से निपटने के लिए नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीमों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया जाए ताकि मौके पर होने वाले विरोध को रोका जा सके और अतिक्रमण हटाने के कार्य को सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की एक स्थान से अतिक्रमण हटाने के बाद वहां पुनः अतिक्रमण न हो। यदि ऐसा होता है तो संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता और चौंकी इंचार्ज जिम्मेदार होंगे। 

विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे  विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वयं मौके पर जाकर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करें और उन्हें तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
  सेक्टर- 24 में बन रहे मल्टीफीचर पार्क की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह पार्क ऐसा बने जहां दूर-दूर से लोग इसे देखने आएं। उन्होंने बताया कि अपने दुबई दौरे के दौरान उन्हें वहां मिराकल गार्डन को  देखने का मौका मिला जहां लैंडस्केपिंग करके फूल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गार्डन को तैयार करने में बहुत कम लागत आई है और यहां लोग दूर- दूर से इस पार्क की सुंदरता को निहारने आते हैं। वे चाहते हैं कि पंचकूला में भी एक इसी तरह का पार्क विकसित हो। 18 एकड़ में बनने वाले इस पार्क में एक ओपन एयर थियेटर, ओपन एयर रेस्टोरेंट, म्यूजिकल फाउंटेन और फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रावधान भी किया गया है। 


उन्होंने नगर निगम को पंचकूला के बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल समय सारणी लगाने के लिए प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि पंचकूला में इंटर्नल 26 बस क्यू शेल्टरो पर डिजीटल समय सारिणी एक महीने में लगा दी जयेंगी।  लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विभाग द्वारा नई सड़क का एस्टीमेट बनाते समय साथ ही सड़क पर बनने वाले छोटे पुल और पुलिया का एस्टीमेट भी साथ ही बनाया जाए ताकि सड़क के साथ ही इनका भी निर्माण किया जा सके। 

गुप्ता ने निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार की  योजनाओं के तहत मिलने वाले फंड का समय रहते उचित उपयोग किया जाए। उन्होंने नगर निगम को केन्द्र सरकार की अमरुत व अन्य योजनाओं के तहत जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर इन कार्यों को शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

 हरियाणा ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा ओद्यौगिक संपदा फेज़-2 बरवाला में आधारभूत संरचना विकसित करने के कार्य की समीक्षा करते हुए श्री गुप्ता ने ओद्यौगिक संपदा में सुचारू बिजली व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिए जल्द से जल्द बिजली का सब स्टेशन स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में एचएसआईआईडीसी द्वारा ओद्यौगिक संपदा की योजना बनाते समय ही सब स्टेशन का प्रावधान किया जाए ताकि वहां बाद में बिजली संबंधी कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

बैठक में नगर निगम आयुक्त  धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा , अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल व  अमित राठी , हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया , सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता  अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ अशोक राणा, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

अनिल दुबे ने कॉलोनी नं. चार के 545 निवासियों को आवास आबंटित कराएइस उपलब्धि के लिए सारा श्रेय संजय टंडन को दिया


कोरल ‘पुरनूचंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :  

कॉलोनी नं. चार को ढहाए जाने की चर्चाओं के बीच आज वार्ड नं. 9 की पार्षद विमला दुबे और उनके पति पूर्व उपमहापौर ने आज नगर प्रशासन व निगम अधिकारियों के साथ मिलकर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एसडीएम कार्यालय में इस कॉलोनी के 545 बाशिंदों के रहने के लिए पक्का इंतज़ाम करवा दिया। दुबे ने बताया कि इन सभी कॉलोनी वासियों के पास वैध कागजात मौजूद थे जिनकी पड़ताल के बाद तत्काल मोके पर इन्हे स्थाई आवास आबंटित कर दिया गया।

इससे पहले इस मुद्दे को लेकर अनिल दुबे पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष संजय टंडन की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिले थे जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों इस बाबत वैध कागजातों वाले कॉलोनीवासियों को आवास देने के निर्देश दिए थे। अनिल दुबे ने आज की उपलब्धि के लिए संजय टंडन व सलाहकार एवं अन्य अधिकारियों का तहेदिल से  धन्यवाद किया है व इसका सारा श्रेय संजय टंडन को दिया है।

एसआई की रिटायरमेंट पार्टी  बनी यादगार, सीआइडी कर्मियों ने किया रक्तदान 

  •  -सीआईडी कर्मियों ने इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर पेश की नई मिसाल                           
  • -एडीजीपी सीआईडी स्वयं पहुंचे इस विशेष कार्यक्रम में, सीआईडी के इस समाज सेवा कार्यक्रम को देखकर हुए प्रसन्न, कहा नया उदाहरण पेश किया

पंचकूल संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल ने कहा कि यह पहला अवसर है , जब वह किसी कर्मी की रिटायरमेंट पर रक्त दान शिविर आयोजित किया हो, निसन्देह सीआईडी पंचकूला यूनिट ने नई मिसाल पेश की है, इसके लिए सभी रक्दान करने वाले दानवीरों और सीआईडी कर्मियों  को शुभकामनाएं देता हूँ। 

           

      एडीजीपी सीआईडी शुक्रवार को पंचकूला में सीआईडी यूनिट में कार्यरत खुशाल चन्द की रिटायरमेंट पार्टी पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पहुंचे थे, मुख्यअतिथि मित्तल ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया,  उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, एक यूनिट रक्त से तीन जान बचाई जा सकती हैं, एडीजीपी ने 32 साल की पुलिस में औऱ खासकर सीआईडी में दी गई उल्लेखनीय सेवा के लिए उनके योगदान की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।       

              उल्लेखनीय है कि सीआईडी उप निरीक्षक खुशाल चंद की रिटायरमेंट पार्टी को यादगार बनाने के लिए सीआईडी यूनिट पंचकूला के इंचार्ज जगबीर सिंह ने यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाया, इसके लिए उन्होंने और उनकी  यूनिट  ने दिन रात परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।  यहां पर पांच जिलों से सीआइडी के जवान पंचकूला में रक्तदान करने के लिए पहुंचे थे।  डीआइजी सीआइडी शशांक आनंद इस कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि थे। मुख्य मेहमानों का डीएसपी सीआइडी (मुख्यालय)पूर्णिमा सिंह और  जगबीर सिंह ने स्वागत किया। एसडीएम रिचा राठी, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार (हैड क्वार्टर), सिविल सर्जन पंचकलूा डा. मुक्ता कुमार, एसएमओ डा. राजेश ख्यालिया (कालका), एसएमओ पिंजौर डा. राजीव भी पहुंचे। जगबीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में सीआइडी यूनिट अंबाला, कैथल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के अलावा पुलिस मुख्यालय एवं जिला पुलिस के कर्मचारियों ने रक्तदान किया, 93 यूनिट एकत्रित किया गया।

ब्लड बैंक पीजीआई के प्रमुख डा. सुचेत सचदेव, डा. अनिता की देखरेख में यह रक्तदान  एकत्रित किया गया।  रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और टी शर्ट देकर भी सम्मानित किया गया। स्माइल फॉर एवर और अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट ने भी रक्तदान शिविर में सहयोग किया।  इस अवसर पर आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन के एसके छाबड़ा, अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, स्माइल फॉर ऐवर के संचालक अजय गुप्ता, राजेंद्र बेरवाल, उदित मित्तल, आदित राणा, निर्मल सिंह एसडीओ बिजली विभाग भी उपस्थित थे।

Police Files, Panchkula – 29 April 2022

पुलिस नें अवैध शराब का भंडाफोड करते दो आरोपियो को अवैध शराब सहित किया काबू

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ. हनीफ कुरैशी एंव डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार के द्वारा अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विनोद पुत्र लख्मी चंद वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 तथा विकास उर्फ भांड पुत्र आजाद वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मुखबर खास नें पुलिस को सूचना दि की उपरोक्त व्यकित विनोद अपनें साथी विकास उर्फ भांड के साथ मिलकर अवैध शराब का धन्धा करते है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें सूचना मुताबिक सेक्टर 17 में रेड की गई । जहां पर पाया गया दो व्यक्तियों को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया और पुलिस नें दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में दोनो आरोपियो को 32 पव्वे व 6 बोतलो सहित गिरफ्तार किया ।

ट्रैफिक इस्पेक्टर नें दुकानदारों और घर के बाहर CCTV कैमरा लगवानें हेतु सहयोग हेतु की अपील

  • आम जीवन में काफी मददगार साबित है सीसीटीवी कैमरा जिसके द्वारा हर गतिविधियो पर रखी जाती है नजर

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्र्र डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार ट्रैफिक सुरजपुर इन्सपेक्टर अजीत कुमार नें आज दिनांक 29 अप्रैल को कालका, पिन्जोर क्षेत्र में मार्किट में दुकानदारो के साथ मीटिग आयोजित करके सीसीटीवी कैमरा लगवानें हेतु सहयोग की अपील की ।

इस मीटिंग के दौरान इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि अक्सर सडक दुर्घटनाएं होती है जो सडक दुर्घटना में कुछ वाहन चालक हिट करके भाग जाते है जिनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है इस परिस्थिति में पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी कैमरो को खगांलकर असली आरोपी का पता लगाकर उसको काबू करती है परन्तु कुछ स्थानों पर कैमरे ना लगें होनें की वजह से उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है । परन्तु इससे पहले भी पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की मदद से काफी मामलों को सीसीटीवी कैमरो की मदद से सुलझाय़ा है जिन लगे सीसीटीवी कैमरा से पुलिस को सहयोग मिला उन सीसीटीवी कैमरा के मालिको का धन्यवाद करते हुए उनका सम्मान भी किया है इसके अलावा पहले भी पुलिस नें सीसीटीवी कैमरा लगवानें बारें आमजन से अपील में लोगो का काफी सहयोग मिला है इस सम्बन्ध में इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि जितनें ज्यादा सीसीटीवी कैमरा होगें ज्यादातर मदद मिलेंगी और असमाजिक गतिविधियो व अपराधिक घटनाओं को अंजाम देनें वाले पर निगरानी रहेगी और जिससे अपराध पर काफी नियंत्रण बना रहता है क्योकि कभी -2 तो चोर घटना इसलिए अंजाम नही देते जहां पर कैमरे लगे रहते है जो लोगो के आम जीवन में काफी मददगार साबित हो रहा है जो लोगो के हर गतिविधियो पर नजर रखता है जिसके इस्तेमाल से सुरक्षा एवं किसी भी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु किया जाता है यह कैमरा 24 घंटा ऑन रहकर अपने सामने हो रहे गतिविधियों को रिकार्ड करता है

 इस दौरान इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें दुकानदारों व आमजन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर संभव हो तो अपने घर और दुकानों में या दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, जिनका फोकस बाहर आनें जानें वालों की तरफ हो इसके अलावा जिन दुकानदारों नें कैमरा लगवाये हुए है तो वह भी अपने कैमरा को चैक करवाते रहे कि वह काम कर रहे है या नही , क्योकि कभी -2 ऐसा होता जब कोई घटना होती कैमरा की दिशा भी सही होती परन्तु उसमें पिछली विडियो किसी टेक्निकल समस्या के कारण नही देख सकते ।

डिटेक्टिव पुलिस नें भारी मात्रा में चुरा पोस्त सहित तस्कर को किया काबू

  • आरोपी के पास 24 किलो 550 ग्राम चुरा पोस्त किया बरामद
  • आरोपी का 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

पंचकूला 29 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी एंव डीसीपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो पर कडी कार्यवाई हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस अलग-2 टीम तैयार करके नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करेगी इसके साथ बार्डर नाकों पर सख्ताई की जायेगी अगर कोई व्यकित नशीलें पदार्थो की तस्करी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी । इसके साथ कल दिनांक 28 अप्रैल को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा 24 किलो 550 ग्राम चुरा पोस्त सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तरसेम सिंह पुत्र मेहर सिंह वासी गाँव प्रेमपुरा पिंजोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिफ स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए चरणींया मोड गाँव खेंडावाली की तरफ मौजूद थी । तभी पुलिस नें वही पर सडक की तरफ एक सदिंग्ध हालात में स्वीफ्ट कार नजर आई । जिस स्वीफ्ट कार के पास जाकर पुलिस नें गाडी में ड्राईवर से पुछताछ की गई । जो गाडी में ड्राईवर नें अपना नामपता तरसेंम सिंह पुत्र मेहर सिंह वासी गाँव प्रेमपुरा जिला पंचकूला बताया जो गाडी में पीछे रखा हुआ कट्टा प्लास्टिक फुल भरा हुआ मिला जिसको चैक करनें पर उसके अन्दर पर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त पाया गया जिसका वजन करनें 24 किलो 550 ग्राम पाया गया । आरोपी के खिलाफ थाना पिंजोर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 2 आरोपी काबू

  • अब तक 80 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

 पंचकूला 29 अप्रैल :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार पुलिस व अन्य विभागों भर्ती हेतु धोखाधडी करनें वालों पर कडी कार्यवाही व मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की गई । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के अधीन मामलों में गहनता से छानबीन की जा रही है । एसआईटी द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल को भर्ती फर्जीवाडा में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अक्षय पुत्र संजीव कुमार वासी नन्द विहार कालौनी जटल रोड पानीपत तथा राहूल पुत्र सुरेन्द्र वासी गाँन ननहेडा जिला पानीपत के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुषो की भर्ती हेतु शारिरिक परिक्षा ताऊ देवी लाल सेक्टर 03 में चल रही है जो दौरान शारिरिक जांच कुछ उम्मीदवारों की फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो रहा है जिन उम्मीदवारों से पुछताछ से पाया गया कि इन उम्मीदवारों नें हरियाणा कर्मचारी आयोग के साथ धोखाधडी करके अपनीं लिखित परिक्षा किसी दुसरे व्यकित से करवाई है जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर विभिन्न धोखाधडी की धाराओं के तहत सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मामलें आगामी जांच प्रक्रिया हेतु एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी द्वारा मामलें जांच कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 28 अप्रैल 2022 को अन्य दो उम्मीदवारों को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

बाल विवाह बारे सूचना हेतु डीसीपी पंचकूला नें आमजन से की अपील

  • थाना प्रबंधको को बाल विवाह अपराध पर तुरन्त कार्रवाई करनें के दिए निर्देश

                            पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई को अक्षय तृतीय का दिन है जो पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार यह दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त का दिन होता है औऱ इस दिन लोग बिना पंचाग देखे शुभ व मांगलिग कार्य जैसें विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषण, वाहन इत्यादि की खरीददारी करते है परन्तु इस दिन कुछ लोग इस शुभ दिन पर शादियों के लिए शुभ मुहूर्त मानकर बाल विवाह करवाते है जो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके का विवाह करना सज्ञेंय और गैर –जमानती अपराध है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह करना दंडनीय अपराध है और कम उम्र में शादी, लडकी व लडकी के भविष्य की बर्बादी है और सामाजिक विकास बाधित हो जाता है और ऐसा खिलवाडं अपनें बच्चो के साथ ना करें इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को सख्त निर्देश दिये गये है कि उनके क्षेत्र में होनें वाली शादियों पर कडी नजर रखी जाए और अगर बाल विभाग कही से भी बाल विवाह हेतू सूचना मिलती है तुरन्त मौका पर पहुंच सख्त कानूनी कार्रवाई करें । 

इसके साथ ही बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया साबरवाल द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर अलग-2 स्थान (आगँनवाडी केन्द्र व मन्दिरो में जाकर पण्डितो को जागरुक किया जा रहा है जिनको जागरुक हेतु पम्पलेंटस भी बाटें गये है इसके साथ ही सोनिया सभरवाल नें आमजन को बाल विवाह रोकने हेतु अपील करते हुए कहा कि अपनें क्षेत्र में गांव गली मौहल्ला मे नजर रखें अगर बाल विवाह हेतु सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस को दे । और बाल विवाह करके अपनें बच्चो की जिन्दगी के साथ खिलवाडा ना करें ।

इस संबध में बाल विवाह निषेध अधिकारी सोनिया सभरवाल ने बताया कि शादी के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए । और कहा कि कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है आम जनता से भी अनुरोध है कि बाल विवाह रोकने में प्रशासन की मदद करें लड़की शादी की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं होते । इस कारण उनका सामाजिक विकास बाधित हो जाता है अगर कोई व्यक्ति बाल विवाह करता है तो यह गैर जमानती अपराध है । बाल विवाह अधिनियम के तहत बाल विवाह संपन्न होने पर विवाह में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ 2 साल तक की कैद एक लाख तक के जुर्माने का प्रावधान दिया गया है ।

  • यहां बाल विवाह की दे सकते हैं सूचना

*पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी बाल विवाह की सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल नंबर 112, हेल्प लाइन नंबर 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , महिला हैल्प लाईन 181, पर सूचना दे सकते हैं । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।*

भवन विद्यालय स्कूल चंडीगढ़ ने मनाया विश्व किताब दिवस

 विश्व किताब दिवस के मौके पर 30 दिन लंबी चलने वाली लाइब्रेरी  एक्टिविटीज  6 से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को करवाई गई  ,  मकसद रहा बच्चों में कम हो रही किताबें  पढ़ने की आदत को दोबारा से जागृत करना । भवन विद्यालय हमेशा से ही स्टूडेंट की ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देने को प्रयासरत रहता है और इसी कड़ी में किताबें पढ़ने की आदत डालने के लिए महीना भर ये  एक्टिविटी करवाई गई, बताया सीनियर प्रिंसिपल विनीता अरोड़ा ने।बुक वार्म बडीज नामक एक स्पेशल सेशन आयोजित किया गया व  क्लास सातवीं के स्टूडेंट्स ने एक खास प्रेजेंटेशन द्वारा  हाउ अ बुक वास बोर्न नामक प्रेजेंटेशन भी दी गई

हर वर्ष कट रहे 30,000 पेड़ टेक्स्ट बुक के लिए 

चंडीगढ़  29 अप्रैल

पेरेंट्स यूनिटी फॉर जस्टिस  के प्रेसिडेंट हृदय पाल सिंह व जनरल सेक्रेटरी मनीष सोनी ने चंडीगढ़ में चल रही टेक्स्ट बुक की  करोड़ों रुपए की लूट को उजागर किया है जो करीब हर साल 32 करोड रुपए है।साथ ही उन्होंने स्कूल की और प्रशासन की वातावरण के लिए दोगली नीतियों का भी पर्दाफाश किया। जिसमें उन्होंने बताया कि  प्राइवेट स्कूल अपने कमीशन के चक्कर में बहुत बहुत सारे पेड़ों को कटवा देते हैं क्योंकि एक पेड़ की एवज में 62 किताबें छपती है तो इसलिए आप उससे अंदाजा लगा सकते हो कि कितने पेड़ कटते होंगे? वातावरण का नुकसान हमारा अनुमान है कि सिर्फ चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों की किताबों की वजह से करीब 30000 पेड़ों को काटा जाता है। 1 बच्चे को अगर 12 किताबे लगती  है, तो चंडीगढ़ में अनुमान से 1,56,000 बच्चे हैं तो 18,72,000 किताबें इस्तेमाल करेंगे, तो इसका मतलब 1,56,000 बच्चों के लिए करीब 30193 का पेड़ों की बलि ले ली जाती हैं । जबकि अगर इन्हीं किताबों को दुबारा इस्तेमाल किया जाता तो 30000 पेड़ों को हर साल कटने से बचाया जा सकता है।दूसरी तरफ यह भी देखने में आया है कि इन किताबों को हर साल बदलने का मकसद सिर्फ और सिर्फ कमीशन होता है,  तो उसका उदाहरण हम देख सकते हैं। *पेरेंट्स के पैसो की लूट* चंडीगढ़ में करीब 78 स्कूल हैं एक एक स्कूल में 2000 बच्चे हैं तो कुल बच्चे हो गए 1,56,000,  एक बच्चे को ₹7000 की किताबें लगती हैं, स्कूल का कमीशन होता है 30% से लेकर 50% तक,  हम सिर्फ 30 % मान रहे हैं तो तो 7000 का 30 % (2100)  हो गया और 156000 x 2100 तो ये होता है ₹32,76,00000/- ( *32 करोड़ 76 लाख )* 
दूसरी तरफ अभी कुछ दिनों पहले ही सभी स्कूलों ने अपने बच्चों के साथ वर्ल्ड अर्थ डे का ड्रामा किया था जिसमें उन्होंने धरती को बचाने के लिए पेड़ लगाने के लिए बोला था ये ही इनकी दोगली नीति है,एक तरफ बच्चों को पेड़ लगाने के लिए कहते हैं दूसरी तरफ उन्हीं बच्चों से कमीशन कमाने के लिए 30 हजार के आसपास पेड़ कटवा देते। इस हिसाब सिर्फ कमीशन के लिए पूरे देश में करोड़ों पेड़ काटे जाते हैं।
आप एक बात और समझ सकते हैं कि इतने सारे पेड़ जब हर साल सिर्फ कमीशन के लिए कटेंगे तो  धरती पर कितनी ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ेगी और आज का टाइम  पूरी दुनिया इसी से चिंतित है कि ग्लोबल वॉर्मिंग नहीं बढ़नी चाहिए। लेकिन प्राइवेट स्कूल और एजुकेशन डिपार्टमेंट का इसपर रत्ती भर भी ध्यान नहीं है। हमारा चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट और स्कूलों से यह अपील है कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें और और अपने कमीशन के चक्कर में धरती को बर्बाद होने से बचाएं। क्योंकि पैसा तो बाद में भी कमाया जा सकता है लेकिन वातावरण को वापस ठीक करने में हजारों साल लग जाएंगे। सभी वातावरण प्रेमियों से यह आग्रह है कि वह अपने मुद्दों के अंदर स्कूलों में कमीशन के लिए हर साल बदलवाई जा रहीं किताबों के मुद्दे पर भी ध्यान दें क्योंकि जितनी ज्यादा किताबें लगाई जाएंगी उतने ही ज्यादा पेड़ों को काटा जाएगा और जिससे ग्लोबल वार्निंग बढ़ेगी और वातावरण भी खराब होता है।हमारा स्कूल प्रशासन और चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट से अनुरोध है कि स्कूलों में ही बुक बैंक बनाए जाएं ताकि किताबों को वहीं से लेकर पढ़ा जा सके; नहीं तो स्कूल प्रशासन यह बता दे कि वह यह नहीं बना सकते तो पैरंट्स यूनिटी फोर जस्टिस ये जिम्मेवारी लेने के लिए त्यार है। हम आपका ध्यान एक और बड़ी लूट की तरफ भी दिलाना चाहते हैं कि 2 मार्च, 2022  को एक चंडीगढ़ प्रशासन ने आर्डर किया था जिसमें कहा गया था कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत फीस न बढ़ाने की जो बंदिश लगाई गई थी उनको खत्म किया जा रहा है। जिसकी वजह से नए सेशन (2022-23) से स्कूल फीस बढ़ा सकते हैं।लेकिन स्कूलों ने अपनी मनमानी करते हुए पिछले साल (2021-22) में ही फीस बढ़ा दी थी,  तो हमारी एजुकेशन डिपार्टमेंट से अपील  है कि पिछले साल की जितनी भी स्कूलों ने बढ़ाई थी वह नाजायज थी और गैरकानूनी थी उन सारी फीसों को वापस करवाया जाए।साथ ही हमारी पेरेंट्स से अपील है कि वह भी जागरूक बने और यह ट्रस्ट के रूप में जो यह स्कूल चल रहे है। इनकी एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के सदस्य बने। यह कमेटी ही स्कूलों को चलाने के लिए जिम्मेदार होती है।जल्दी ही पेरेंट्स यूनिटी फॉर जस्टिस  एक गूगल फॉर्म जारी करेगी जिसमें सभी पेरेंट्स से उनका डाटा लिया जाएगा ताकि सभी स्कूलों के अंदर पेरेंट्स एसोसिएशन बनाई जा सके और स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाई जा सके।

A High-level French Delegation visited the Panjab University Campus today. They met these faculty members:

Chandigarh April 29, 2022

Prof. Kashmir Singh, Department of Biotechnology

Dr. Madhu khatri, UIET

Dr. Navneet Agnihotri, Department of Biochemistry

Dr. Archana Chauhan, Department of Zoology

Prof, Monika Agarwal, UIAMS

Dr. Anish Slath, UIHTM

Dr. Jaswinder kumar, UIHTM

Prof. Deepti Gupta, Dean, International Students

VISITING DELEGATES:


Dr Fabien CHAREIX, Attaché for University Cooperation & Higher Education at the Embassy of France in India, Delhi

Dr.Didier Raboisson, Attaché for Scientific Cooperation at the Embassy of France in India, Delhi.
Dr. Meenakshi SINGH  Scientific Coordinator

Ms. Leah PAUL,Project Manager, University Cooperation French Embassy in India

Ms. Nidhi CHOPRA .Manager Campus France CHANDIGARH


The meeting lasted three hours. The students of the University Institute of Hotel and Tourism Management looked after the visitors who appreciated the level of hospitality. Collaboration in the area of student- faculty exchange and research and publication was discussed. 

माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज पढ़ रोजेदारों ने मांगी अमन चैन की दुआ

कोशिक खान यमुनानगर/छछरौली, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

कस्बे की जामा मस्जिदों में माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज पढ़ रोजेदारों ने देश में अमन और चैन की दुआ मांगी है। माहे रमजान में जुमे की नमाज का बहुत महत्व होता है और अलविदा जुमा सबसे खास माना जाता है। जिसमें लोग मस्जिद में नमाज पढ़ अपने रब से गुनाहों से माफी मांगते हुए भविष्य में कोई भी गुनाह न करने का प्रण लेते हैं। अलविदा जुमे के दिन मुस्लिम समाज के लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं। जिसमें नए कपड़े और ईद पर बनाई जाने वाली स्पेशल स्वीट डिश सेवियां की भरपूर खरीदारी की जाती है। ईद के मौके पर लोग घर पर बनाई गई सेवियां अपने परिचितों को बांटते हैं। बाजार के बनी मिठाइयां का उपयोग ईद के दिन बहुत ही कम किया जाता है।

ईद उल फितर का सबसे ज्यादा महत्व

मुस्लिम समाज में अन्य त्यौहारों की तुलना ईद उल फितर (मीठी ईद) का सबसे ज्यादा महत्व होता है। बकरीद से ज्यादा मीठी ईद का महत्व माना गया है। एक महीने के लगातार रोजा रखने के बाद मीठी ईद मनाई जाती है। मीठी ईद के मौके पर सभी अपने घरों में स्वीट डिश बनाकर बांटते हैं। मीठी ईद के मौके पर किसी के घर पर भी नॉनवेज नहीं बनाया जाता। मजलिस ए अहरार हरियाणा के अध्यक्ष कारी सईदुजमा ने बताया कि रोजेदार एक महीने तक रोजा रखते हैं। इस्लाम मे हर बालिग मर्द व औरत पर रोजा रखना फर्ज (यानी जरूरी) है। इस्लाम में नमाज और रोजा सबसे अहम कार्य हैं। रोजा रखने से इंसान की सहनशक्ति सब्र बढ़ता है। जो लोग संसार में भूखे प्यासे रहते हैं। हमें रोजा रखने के दौरान उन लोगों की हालत का अंदाजा हो जाता है। माहे रमजान इस्लाम में सबसे पाक व पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में गरीब यतीम बेसहारा की आर्थिक मदद कर दान किया जाता है। इस्लाम में एक सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप खुशहाल परिवार से हो और आपका घर परिवार बच्चों की परवरिश अच्छे से चल रही है और आप रोजा रखते हैं और नमाज भी पढ़ते हैं। पर आपके पड़ोसी की आर्थिक स्थिति ठीक नही है ओर उसके बच्चे भूखे प्यासे हैं और आपने उनकी मदद नहीं की तो आपका रोजा रखना और नमाज पढ़ना भी कोई मायने नहीं रखता। इसलिए माहे रमजान में गुंजाइश मंद लोग फितरा, जकात व सदका के रूप में गरीबों की मदद करते हैं।

Hard work, commitment, dedication and sincerity are the keys of success in life “Prof Raj Kumar”

Chandigarh April 29, 2022

The Annual Function cum Felicitation Ceremony by the  Department of  Youth Welfare,  Panjab University Chandigarh was commemorated  with great enthusiasm and zeal to celebrate each other wins and achievements. The program was enlightened by the presence of Prof  Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Panjab University Chandigarh, the entire team of Panjab University, Youth Welfare Department, many dignitaries such as Deans, Principals of various colleges, faculty members and students who participated wholeheartedly towards the success of this grand event.  The Department of Youth Welfare ,Panjab University Chandigarh, has been the front-runner in contributing to the cause of Youth welfare along with the overall development of students by organizing Youth Festivals and various co-curricular activities.

Hon’ble Vice Chancellor Prof Raj Kumar in his Presidential Remarks said that the hard work, commitment, dedication and sincerity are the keys for success in life .  The Vice Chancellor acknowledged the efforts of the Director, Youth Welfare for his commitment towards duty.

 He appreciated collaborative efforts of the Department along with  Principals, Teachers, and the Students of various colleges for organizing and participating in Youth Festivals and youth welfare activities. He was visibly impressed by the impeccable performance showcased by the Director  Youth Welfare .

Director Youth Welfare, Dr. Nirmal Jaura, in his speech to the audience mentioned that department of Youth Welfare provides a platform to the students to present and to groom their talents and leadership qualities. The department aims at providing students with cultural environment so as to shape their personality and develop their physical, mental, social, aesthetical and spiritual dimension & cultivate human qualities like integrity, honesty and tolerance by organizing Youth festivals, youth leadership camps, workshops, seminars, various inter-college and intra-college competitions. He by quoting his own life experiences  said that More the students are able to join in the creative expressions the sense of accomplishment inculcates values for nurturing, caring for others and for nature.

The latest issue of the annual magazine of the Department Jawan Tarang was also released by the Vice Chancellor.


The  Felicitation Ceremony also took place in the function. The team of organisers of various activities conducted by the youth welfare department, Principals, teachers and the successful students and winners of  various youth activities for their outstanding performance bestowed the prizes, honoured and felicitated with attractive trophies and Certificates of Merit to keep working hard with sincere endeavours.


Dr Anju Suri DCDC, Mr Jatinder Moudgil Manager Press  were also present on this occasion. 
 
Dr R S Jhanji, Convener of the PU inter Zonal Youth Festival proposed the vote of thanks.

Three Ph.D. Scholars of Dr. Kewal Krishan qualified the FACT and FACT Plus -2022

Chandigarh April 29, 2022

Three Ph.D. research scholars of the Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh, have qualified the FACT and FACT plus exam (Forensic Aptitude and Caliber Test) 2022, in the subject of Forensic Biological Sciences. The exam was conducted by Ministry of Home Affairs, Govt. of India. The PhD scholars, Rakesh Meena, Ankita Guleria and Nandini Chitara are pursuing their PhD under the supervision of Professor (Dr.) Kewal Krishan, a renowned forensic anthropologist.

Rakesh Meena is a Forensic Document Examiner and has joined Ph.D. in Dec. 2020. He has cleared UGC-NET exam three times and now availing the fellowship by Ministry of Tribal Affairs (NFST) for pursuing Ph.D.

Ankita Guleria is a Gold Medalist in Masters of Forensic Science (2017-19) and has joined Ph.D. in November 2020 and presently availing prestigious INSPIRE fellowship by Department of Science and Technology (DST), Govt. of India.

Nandini Chitara has recently joined her Ph.D. and she has qualified UGC-NET and JRF in 2020. She also worked as an Assistant Professor in the Department of Forensic Sciences (Dyal Singh College, Karnal).

After successfully qualifying the FACT examination, the students have become eligible to work in any Forensic Science laboratory/Forensic Science Institute of India. Prof. Kewal Krishan added that this is a pride moment for Panjab University that the students have qualified the examination and the PU is the right place for such brilliant students for pursing their doctoral research. The students are thankful to Panjab University authorities for providing all the facilities which allowed them to go through the relevant material and books.