सूर्या फाउंडेशन द्वारा 50 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें व ब्यूटी किट्स वितरित
/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauचण्डीगढ़:
सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि वे स्वावलम्बी बन सकें व अपना भविष्य संवार सकें। कार्यक्रम की समाप्ति पर लाभार्थियों को सिलाई मशीनें,ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये जातें हैं। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी सिलसिले में से. 28-डी स्थित गुज्जर भवन में एक समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर व एरिया पार्षद हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं और उन्होंने 25-25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये। इस अवसर पर सोसाइटी फॉर सर्विस टू वॉलंटरी एजेन्सीज़ (सोस्वा) के प्रोग्राम ऑफिसर प्रमोद सोबती भी मौजूद रहे। प्रोग्राम ऑफिसर संस्था के पदाधिकारी डॉ. कर्नल आरके शर्मा ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। सभी उपस्थित गणमान्यों ने ने लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की खूब प्रशंसा की।
Tree Plantation Drive organized on Earth Day by GH-4(Kasturba Hall) Panjab University, Chandigarh
/in CHANDIGARH, EDUCATION, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY, UNIVERSITY/by Demokratic Front BureauChandigarh April 22, 2022
Invest In Our Planet is the theme for Earth Day 2022, whereby each individual is called upon to collaborate and contribute to build a healthy planet for our future generations. In tune with the theme, a tree plantation drive was organized by GH-4 (Kasturba Hall) Panjab University, Chandigarh to mark the occasion of Earth Day. The Chief Guest for the occasion was Dr. Abdul Qayum, IFS, Deputy Conservator of Forests, UT Chandigarh who stressed upon the importance of increasing green cover by tree plantation as an effective means to prevent climate change & for sustainable development. Hostel residents and staff also actively took part in the plantation drive and volunteered to adopt the trees. Dr. Amit Chauhan, Warden, BH-06, Dr. Anju Goel, Chairperson, Department of Statistics & Former Warden, GH-1 also graced the occasion with their presence.
Dr. Tammanna R. Sahrawat, Warden GH-4, thanked all the guests for being part of the noble gesture that would benefit not only the present generation but also the future generations to come.
Police files’ Panchkula 22 -April-22
/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauस्थानांतरण पर पुलिस कमीश्रर पंचकूला को विदाई दी
पंचकूला 22 अप्रैल :- आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के ट्रांसफर पर आज पुलिस लाइन में विदाई पार्टी आयोजित की गई । इस विदाई पार्टी नें पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि उनका पुलिस कमीश्रर पंचकूला के रुप में लगभग 3 साल 4 माह का कार्यकाल रहा है । जिस कार्यकाल के पता ही नही लगा कि कब बीत गया । इसके साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल एसपी के पद, अन्य युनिट में रहा है परन्तु जो सहयोग मुझें पंचकूला पुलिस और यहा के लोगो नें दिया है यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा । और इसके अलावा कानून व्यव्स्था के दौरान कोविड-19 के दौरान जिला पंचकूला के लोगो नें सहयोग व पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो नें साथ दिया है वह काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में कार्यरत पुलिसकर्मियों, अधिकारियो और यहां के लोगों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगें । और अब उनकी जगह पर पुलिस कमीश्रर के रुप में श्री हनीफ कुरैशी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही ज्वाइन करेंगें ।
इस विदाई समारोह में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें श्री सौरभ सिंह (आईजीपी) को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा है और हम हर अधिकारी व कर्मचारी से जहां कही भी जाते है वहां से कुछ न कुछ जरुर सीखते है इसके अलावा कहा कि पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
इसके अलावा इस कार्यक्रंम के दौरान श्री सौरभ सिंह की यादों पर एक कम्पयुटर स्लाईड प्रस्तुति भी पेश की गई और इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो नें श्री सौरभ सिंह भा.पु.से (आईजीपी) को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होनें हमेशा हर मुश्किल औऱ चुनौती में हमारा साथ दिया है औऱ अच्छे से मार्ग दर्शन देकर उन मुश्किलों से बाहर निकाला है ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजयकुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजकुमार रंगा, श्रीमति ममता सौदा, श्री अमन कुमार तथा थाना प्रंबधक इन्सपेक्टर ललित कुमार,इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह , इन्सपेक्टर अनिल कुमार,इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर अरुण कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी , अधिकारी मौजूद रहे ।
स्थानांतरण पर पुलिस कमीश्रर पंचकूला को दी विदाई
पंचकूला 22 अप्रैल :- आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के ट्रांसफर पर आज पुलिस लाइन में विदाई पार्टी आयोजित की गई । इस विदाई पार्टी नें पुलिस कमीश्रर नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को अपने संबोधन में कहा कि उन्होनें 01 दिसम्बर 2018 में पुलिस कमीश्रर पंचकूला के रुप में ज्वाईन किया था जो करीब 3 साल 4 माह का कार्यकाल रहा है औऱ जिस इतनें लम्बे कार्यकाल का पता ही लगा कि कब बीत गया क्योकि जब सहयोग अच्छा होता है तो वक्त का पता ही नही चलता कि कब बीत जाता है । इसके साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल एसपी के पद, अन्य युनिट में रहा है परन्तु जो सहयोग मुझें पंचकूला पुलिस और यहा के लोगो नें दिया है यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा । और इसके अलावा कानून व्यव्स्था के दौरान कोविड-19 के दौरान जिला पंचकूला के लोगो नें सहयोग व पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो नें साथ दिया है वह काबिलेतारीफ है । उन्होंने कहा कि वे पंचकूला में कार्यरत पुलिसकर्मियों, अधिकारियो और यहां के लोगों के सहयोग को हमेशा याद रखेंगें । और अब उनकी जगह पर पुलिस कमीश्रर के रुप में श्री हनीफ कुरैशी को नियुक्त किया गया है जो जल्द ही ज्वाइन करेंगें ।
इस विदाई समारोह में डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा नें श्री सौरभ सिंह (आईजीपी) को एक स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा है और हम हर अधिकारी व कर्मचारी से जहां कही भी जाते है वहां से कुछ न कुछ जरुर सीखते है इसके अलावा कहा कि पुलिस कमीश्नर श्री सौरभ सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई ।
इसके अलावा इस कार्यक्रंम के दौरान श्री सौरभ सिंह की यादों पर एक कम्पयुटर स्लाईड प्रस्तुति भी पेश की गई और इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो नें श्री सौरभ सिंह भा.पु.से (आईजीपी) को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा उन्होनें हमेशा हर मुश्किल औऱ चुनौती में हमारा साथ दिया है औऱ अच्छे से मार्ग दर्शन देकर उन मुश्किलों से बाहर निकाला है ।
इस कार्यक्रम के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजयकुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री राजकुमार रंगा, श्रीमति ममता सौदा, श्री अमन कुमार तथा थाना प्रंबधक इन्सपेक्टर ललित कुमार,इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह , इन्सपेक्टर अनिल कुमार,इन्सपेक्टर निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्सपेक्टर अरुण कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, इन्सपेक्टर राजेश कुमार, तथा अन्य पुलिस कर्मचारी , अधिकारी मौजूद रहे ।
अमेरिका से पधारे स्वामी नलिनानन्द गिरी जी महाराज करेंगे श्रीमद् भागवत कथाबाबा बालकनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 23 से
/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauचण्डीगढ़ : से. 29
स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह 23 से आयोजित किया जा रहा है जिसमें अमेरिका से पधारे हुए परम पूज्य श्री स्वामी नलिनानन्द गिरी जी महाराज श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। मंदिर सभा के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा रोजाना, शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी तथा उसके बाद आरती होगी एवं भण्डारा बरताया जाएगा। 23 अप्रैल को कथा प्रारम्भ होने से पूर्व कलश यात्रा शाम 5 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर 20 से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 29-ए तक निकाली जाएगी।
रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauपंचकूला, 22 अप्रैल- भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा वृद्धाश्रम सेक्टर -15 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विश्व रामायण आश्रम दिल्ली के श्री अजय ने किया। शिविर में रक्तदाताओं को बैज एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इसके साथ गरीब असहाय लोगों को हाइजीन किट वितरित की गई।इस अवसर पर श्री अजय ने वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर भजन और सत्संग भी किया तथा बुजुर्गों को फल भी वितरित किए गए।शिविर में श्रीमती सुषमा गुप्ता वाइस चेयरमैन एवं श्री डीआर शर्मा महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने वृक्षारोपण तथा रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। श्रीमती सुषमा शर्मा कोषाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, सहायक सचिव डोली रानी, रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एवं सर्वजीत सिंह, परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन से रेणुका शर्मा, श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री राकेश,विश्वास फाउंडेशन पंचकूला से नीलिमा, आसमा संस्था पंचकूला से सतीश चंद, भी उपस्थित थे।
Vice Chancellor PU had meeting with Minister of Education
/in CHANDIGARH, EDUCATION, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY, UNIVERSITY/by Demokratic Front BureauChandigarh April 22, 2022
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University met Dharmendra Pradhan, Minister of Education, Goverment of India, at New Delhi, yesterday (21.04.2022). Prof. Raj Kumar apprised Dharmendra Pradhan about various events and activities being undertaken at Panjab University.
पुलिस डयूटी में बॉधा पहुँचानें व हाथापाई करनें के मामलें में ट्रैक्टर चालक सहित 2 आरोपी काबू
/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauपंचकूला 22 अप्रैल:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजकुमार के द्वारा पुलिस डयूटी में बॉधा पहुँचाने वा रेत चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमरजीत सिंह तथा रोहित कुमार वासीयान गाँव लाहा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इन्चार्ज गस्त पडताल करते हुए प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी के पास रेता चोरी करके आ रहे थें । जो पीसीआर पुलिस टीम नें रोकनें की कोशिश की जो सडक की तरफ भाग गया जब ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो ट्रैक्टर चालक नें पुलिस के साथ हाथापाई की फिर उसके उपरान्त पीछे से एक स्कॉरपियों गाडी आई उसका ड्राईवर भी पुलिस की डयूटी में बाधा करते हुए हाथापाई करनें लगा फिर वहा से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गये उसके उपरांत बीच रास्ते में स्कॉरपियो गाडी नें पीसीआर को रास्ते में रोककर कहा कि यह ट्रैक्टर मेरे साथी अमरजीत का है और हम मिलकर माईनिंग करते है अगर तुमने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे । जिस बारे थाना रायपुररानी में धारा 186,353,341,379,506,120-बी, भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तत्पर्ता से कार्यवाही करते उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
बीमा पॉलिसी का पैसा निकलवानें का झाँसा देकर 16 लाख रुपये की ठगी करनें वालें 2 ठग काबू
/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauपंचकूला 22 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, इन्चार्ज क्राईंम ब्रांच सेक्टर 9 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 65 लाख रुपये की ठगी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष बधवा पुत्र देशराज वासी ग्रेटर नोएडा तथा साजित हुसैन पुत्र साहिद हुसैन वासी सेक्टर 120 नोएडा उतर प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार आरोपियो को पेश जिला अदालत 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 जुलाई 2019 को शिकायतकर्ता जगदीश चन्द्र वोहरा आयु 73 वर्ष वासी सेक्टर 10 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ महीनें पहले संजय माथूर व पूर्वी मैहरा नें पीडित शिकायतकर्ता को फोन करके कहा था कि हम आईजीएमएस सस्थां से बात कर रहे है जो संस्था आम जनता का डुबा हुआ पैसा निकलवानें का काम करते है यदि आपके पास कोई फँसा हुआ पैसा है हमे बताएं हम आपकी मदद करेगें जिन्होनें बार-2 फोन करनें के बाद पीडित नें अपनें बच्चो की बीमा पॉलिसियो बारे जानकारी आरोपियो को दे दी । जिन्होनें इस कार्य करनें के लिए शुरुआत में 15 हजार रुपये ट्रांसफर करवायें । ऐसे करते -2, 16 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि आपका पैसा 65 लाख रुपये बनता है अगर आपनें और पैसें ट्रांसफर नही किये आपके पैसे नही मिलेंगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्यवाई हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 21 अप्रैल को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
Recent News
- एशिया हॉकी में भारत की बादशाहत
- अजय देवगन नाम में एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में
- अंग्रेज कवि डिरेजियो का महाकाव्य ‘फकीर ऑफ जंघीरा’
- Police Files, Panchkula – 22 November, 2024
- वीरेश शांडिल्य ने कनाडा को आतंकवादी राष्ट्र बताया
- दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह
- 14वां चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेला 29 नवंबर से
- रसायन विज्ञान की आश्चर्यजनक दुनिया और अनूठे पहलुओं पर व्याख्यान आयोजित किया
- किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या में पहला महान कीर्तन दरबार आज
- विधार्थियो ने जिला युवा महोत्सव में दिखायी प्रतिभा