A message to encourage cycling in Chandigarh from Panjab University Faculty

Chandigarh April 24, 2022

Dr Anuj Sharma, Assistant Professor in the Department of Computer Science and Applications, Panjab University, Chandigarh passed a message to encourage the use of cycling in the beautiful city of Chandigarh. Dr Anuj Sharma created a pattern of words ‘Panjab University’ in Punjabi and English. He completed this pattern in a single ride in 2 hours 38 minutes and covered around 50 km of distance within roads of Chandigarh. The motives of this inspirational ride are to promote cycling on Campus and city, stay healthy with cycling as a routine exercise, Panjab University’s importance and existence in Chandigarh, to inspire present and future students of the university to use cycling inside the campus. Dr Anuj Sharma is Ph.D. in Computer Science and works in Artificial Intelligence and Machine Learning problems. He has done his Post-doc from Germany and was visiting researcher at Oxford Brookes, UK.

Online Book Launch Event “Dear Mama: An Immigrant’s Secret Cry

Chandigarh April 24, 2022

On the occasion of World Book and Copyright Day, Panjab University Alumni Association in collaboration with the Department of Psychology, Panjab University organised a virtual book launch event to launch a book named “Dear Mama: An Immigrant’s Secret Cry” written by Dr. Shailja Sharma, alumna of Department of Psychology, Panjab University. Prof. Sudhir Kumar, Dean of Research, PU was the Chief Guest for the event. The event was also attended by the Chairperson of the Dept. of Psychology, Dr. Roshan Lal, senior faculty members from Department of Psychology, author of the book, Dr Shailja Sharma, one of the reviewer of the book, Dr. Meenakshi Mohan and over 50 professors and students from university departments.

“Dear Mama: An Immigrant’s Secret Cry” is a book which depicts secret tear flowing from an immigrant’s heart. It’s the tear that is hidden from mama for many years while settling in a land away from home. It feels better when it finally flows. These poems depict lacks and memories, struggles and hardships, as well as hopes, promises, potential, and empowerment. 

By giving a brief introduction of the book, Prof. Anupama Sharma, Dean of Alumni Relations, Panjab University started the event and welcomed all the attendees and chief guests. She introduced the genesis of of the Book and Copyright day and apprised the audience that UNESCO celebrates the day to pay honour to three major sectors of the publishing industry – publishers, booksellers and libraries. She further said that during most parts of the last two years when most countries have seen periods of confinement and people have had to limit their time spent outside, books have proven to be powerful tools to combat isolation, reinforced ties between people, while stimulating our minds and creativity. Through reading and assimilation, we can open ourselves to others despite distance, and we can travel thanks to our figments of imagination.

The Chief Guest of the event, Prof. Sudhir Kumar, Dean Research, Panjab University congratulated Dr. Shailja for her book launch and exquisitely summarised the book elucidating its title. He said that through such book launch events, we not only launch a book but also launch an author who will gift us more amazing books in future. According to Prof. Sudhir, Shabad (word) is Pradhan (important). Everyone in this world has access to words but only a few know how to get energy & enlightenment from these words. Prof. Sudhir Kumar further emphasised that there are 2 primary sources of emotions, love and compassion and Pravaas (Immigration) in Indian tradition is a source of grief. This grief is important to create a new imaginary home. At the end of his address, Prof. Sudhir launched the book “Dear Mama: An Immigrant’s Secret Cry” and appreciated the efforts of Dr. Shailja.

The author of the book, Dr. Shailja Sharma gave an emotional address with a thankful note. She shared her thoughts behind writing this book and said that many people don’t have time to listen to their emotions. This book is a compilation of emotions from her heart and she is overwhelmed by the feedback received from people. Dr. Shailja got emotional at the end of her address while reading a few verses from her book.

Dr. Meenakshi Mohan, one of the reviewer of the book also read some verses from the book and said that this book resonates with her own experience. Dr Meenakshi applauds the imagination of the author and said that this is a positive message of hope that parents give to their children. This book is a collection of poems which accurately depicts the mindset of immigrants who, despite having embraced a new identity, are always reminiscing on their early lives.

Chairperson of Department of Psychology, Panjab University, Dr. Roshan Lal also congratulated his department’s alumnus, Dr. Shailja and encouraged her to come up with such more amazing works. He said that through his or her imagination only, a poet an reach anywhere anytime.

In the end, Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations, Panjab University presented the vote of thanks and thanked Dr. Shalija for choosing the platform of Panjab University of Alumni Association for her book launch.

सीएनजी वाहन व सोलर ऊर्जा का करें ज्यादा उपयोग ,,, रामरतन पाल

यमुनानगर (कोशिक खान)

इंडेन गैस वितरकों की तरफ से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से आमजन को  “इंधन संरक्षण की जिम्मेदारी जनगण की भागीदारी”  के माध्यम से जागरूक किया गया। इंडेन गैस की तरफ से जागरूकता रैली भी निकाली गई, जो कस्बे के विभिन्न जगहों से होती हुई वापिस एजेंसी पहुंची। इस दौरान दर्जनों लोगों ने भाग लिया। अंबाला जोन के वरिष्ठ अधिकारी राम रतन पाल के निर्देशानुसार आज समस्त इंडेन गैस वितरकों द्वारा हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं की जागरूकता हेतु पदयात्रा निकाली गई व लोगों को स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन एवं सीएनजी वाहनों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अधिक से अधिक सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए भी जागरूक किया गया। हरित क्रांति पर विशेष जोर देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया ताकि कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा हमारे पर्यावरण से पूरी तरह से खत्म हो सके। भारत के कुल कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में परिवहन क्षेत्र का 13% प्रतिशत उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। इंडेन गैस दुर्गा गैस एजेंसी के संचालक दिनेश नेहरा छछरौली ने बताया कि कंपनी की तरफ से ग्राहकों की आवश्यकताओं को देखते हुए उनके लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं वही समय समय पर गैस के उपयोग व सावधानियां एवं इंधन संरक्षण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि आमजन सभी योजनाओं का फायदा उठा सकें। इस मौके पर राजकुमार शर्मा, दुर्गा राणा, संजीव कुमार,रविंद्र गुप्ता, दिनेश नेहरा, पंकज, संदीप त्यागी, जसवीर सिंह, गगन मलिक आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

हैलो इण्डिया सॉन्ग की रचयिता नेहा सरोज वर्मा चण्डीगढ़ म्यूजिक एंड फिल्म फेस्टिवल में हुईं पुरस्कृत 

चण्डीगढ़ :

पंजाब म्युनिसिपल  भवन, से.35 में आयोजित हुए चण्डीगढ़ फ़िल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में बहुमुखी प्रतिभा की धनी सरोज नेहा वर्मा को मोटिवेशनल सॉन्ग ”हेलो इंडिया” के लिए पुरस्कृत किया गया। नेहा वर्मा ने कोविड-19 के बाद के बदले हुए हालत पर लोगों को मोटीवेट करने के लिए ये गाना लिखा जिसकी धुन जाने-माने म्यूजिक डॉयरेक्टर संतोष कटारिया ने तैयार की जबकि बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर आलमगीर खान और सृष्टि भंडारी ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज़ दी और  वीडियो को वीरेंदर पंडित ने डायरेक्ट किया।इस सॉन्ग में अनेक जानी-मानी हस्तियों ने अपनी हाजिरी लगायी जिनमें डॉयरेक्टर और राईटर हरविंदर मांकड, पंजाबी एक्ट्रेस करम कौर, मंजीत कौर, एक्टर नवदीप बंदु, साउंड इंजीनियर राजिंदर पवार, पालवी पिंगे, चाइल्ड आर्टिस्ट शनाया, पन्या, एक्टर हनी लखवानी, एक्ट्रेस लेजली त्रिपाठी, टीवी एक्ट्रेस मृणाल, देशराज, हिमाचली सिंगर नाटी किंग कुलदीप शर्मा, सिंगर अनुषा जोशी, जर्नलिस्ट नीतिका महेश्वरी, विजय बराड़, नपिंदर बराड़, रविंदर मीत, गगनदीप सिंह, सुरखाब चन्न, संजीव पंगोत्रा, मृत्युंजय पुरी आदि शामिल हैं। सॉन्ग के सलेक्ट होने के लिए फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने नेहा वर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नेहा ने बताया कि ये सॉन्ग स्पॉटलाइट 24 मीडिया एंड प्रॉडक्शन के बैनर तले तैयार हुआ है।  म्यूजिक एंड फ़िल्म फेस्टिवल मे बॉलीवुड और पॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी जिनमें संगीतकार दलीप सेन, डायरेक्टर शाहिद माल्या, गेवी चहल डायरेक्टर तीरथा, बीएन शर्मा, शेविंदर महल, गुरप्रीत भंगू आदि शामिल रहे। चण्डीगढ़ के होम सेक्रेटरी विनय कुमार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। नेहा वर्मा ने सहयोग के लिए शो के डॉयरेक्टर राजेश शर्मा, क्यूरेटर शांतनू गांगुली, शो कोर्डिनटर पवन, श्यामली, काजल और सॉन्ग एडिटर सिद्धू व उनकी स्क्रीनिंग टीम का धन्यवाद किया।

स्टार्टअप इनक्यूबेटर सीआईआईई.को ने ट्राइसिटी के उभरते हुए उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए किया रोड शो

पुरनूर
24 अप्रैल 2022

मोहाली,: तकनीकी प्रगति से सम्बंधित लाभों को वंचित आबादी तक पहुंचाने के प्रयास में, सीआईआईई.को भारत इन्क्लूज़न इनिशिएटिव (बीआईआई) ने ट्राइसिटी के उभरते एंटरप्रेन्योर्स और इनोवेटर्स के लिए एक रोड शो की मेजबानी की, जिसमे शहर के स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया और अपने आइडियाज को इनक्यूबेटर के समक्ष रखा। सीआईआईई.को ने अपने छठे फाइनेंशियल इन्क्लूज़न लैब समूह का कार्यक्रम मोहाली स्थित एसटीपीआई इनक्यूबेशन सेंटर में आयोजित किया|

चंडीगढ़ रोड शो के बारे में बात करते हुए आदित्य एसजी व्यास – असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट – सीआईआईई.को ने कहा, “हमें चंडीगढ़ से कोहोर्ट में एक सकारात्मक भागीदारी मिली है, जहां पर हमने कुछ इनोवेटिव विचारों को देखा है जो कि भारत के लिए एक प्रौद्योगिकी-सक्षम समाधान तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा एक स्टार्टअप को शुरुआती चरण में सही सलाह, अंतर्दृष्टि के साथ साथ पूंजी की भी आवश्यकता होती है, और हमें खुशी है कि हम एंटरप्रेन्योर के यह कदम उठाने और उन्हें आगे बढ़ाने में उनकी मदद कर रहे

Book exhibition Know your library organized to mark World Book Day

Chandigarh : 

With the objective to make the students aware of the books collection in the library, the Library Department of Post Graduate Government College, Sector- 46, Chandigarh organized a book exhibition “Know Your Library” to mark the World Book Day. 

This programme was aimed at educating the new students about the important role of library in widening their mental horizons.

Principal, Prof. (Dr.) Abha Sudarshan inaugurated the book exhibition. She averred that reading helps in understanding and discovering new worlds. She also shared her life experience and said that a library is an asset of any institution. She advised the students to read as much books as they can during their stay in the college.  More than 250 students attended the programme. Dr. Sudarshan also appreciated the efforts of the library staff.

आम आदमी पार्टी का मेंबरशिप अभियान जोरों पर : राठी

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला:

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की आज एक बैठक सेक्टर 20 में हुई इस बैठक में पंचकूला जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और इस बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी उतरी जॉन के अध्यक्ष डॉ बीके कोशिश ने की उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस मीटिंग में जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। हरियाणा के गांव गांव में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है हर रोज नए मेंबर आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त कर रहे हैं।

आज भी पंचकूला क्षेत्र के युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और निष्ठा से पार्टी के साथ काम करने का वायदा भी किया श्री राठी ने बताया की पार्टी ने जो मेंबरशिप अभियान का फार्म दीया है वह फार्म लेकर पार्टी गांव गांव जाएगी और क्षेत्र के सभी लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत करवाएंगे और जो दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार जन कल्याण के कार्य कर रही है वह भी जनता को बताएंगे इस मौके पर जॉन के सेक्रेटरी योगेश्वर शर्मा उपाध्यक्ष नसीब सिंह जगमोहन वीनस ढाका रिटायर्ड एसीपी देशबंधु सोशल मीडिया प्रधान नसीब सिंह, कमांडो सुरेश रणजीत उप्पल राकेश पंडित विजय गुलिया, तरुण जीत उप्पल,अरुण जैरथ राजन जयसवाल दर्शन बंसल सुरजीत सिंह फूल कुमार अजय गुप्ता मिलन सुकर बाबा अभिनव साहिल शुभम,दिनेश आदि ने भाग लिया।

बाल ठाकरे के बेटे को ‘हनुमान चालीसा’ लगती है अवैध

शनिवार शाम नवनीत राणा व रवि राणा ने घोषणा की कि चूंकि रविवार को प्रधानमंत्री मुंबई आ रहे हैं। इसलिए कानून-व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए हमने अपना निर्णय टाल दिया है। राणा की इस घोषणा के कुछ ही देर बाद मुंबई पुलिस की एक टीम ने उनके घर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि राणा दंपती को दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने के आरोप में धारा 153 (ए) और मुंबई पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है राणा दंपती ने कुछ दिन पहले कहा था कि उद्धव को हनुमान जन्मोत्सव पर अपने घर मातोश्री में चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही, कहा कि वे यदि पाठ नहीं करेंगे तो हम उनके घर जाकर पाठ करेंगे। शनिवार को दिन भर जो घमासान मचा वह उसी कड़ी में था। बाल ठाकरे के बेटे को ‘हनुमान चालीसा’ लगती है अवैध, बेहूदगी और पाठ उपद्रवी हो सकता है (धारा 153A)

पुणे(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातो ‘श्री में हनुमान चालीसा’ पाठ पढ़ने को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना कार्यकर्ता की शिकायत पर सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई है। उधर, नवनीत राणा ने इस मसले पर भाजपा और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मदद मांगी है। दोनों को कल यानि रविवार के दिन बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

महाराष्ट्र में शिव सेना के परम नेता ‘संजय राउत‘ ने नवनीत राणा और उनके पति को चेतावनी देते हुए कहा

‘‘मैं उनसे शिवसेना और मतोश्री के साथ नहीं खेलने का अनुरोध करता हूं, वरना उन्हें जमीन में 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा. शिव सैनिकों के धैर्य की परीक्षा ना लें’’, संजय राउत

भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 153 के अनुसार, जो भी कोई शख्स अवैध बातें करके किसी व्यक्ति को द्वेषभाव या बेहूदगी से निशाना बनाता है और ऐसे भाषण या बयान से परिणामस्वरूप उपद्रव हो सकता है. तो वे मामले इसी धारा के तहत आते हैं।

भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के अनुसार, जब एक आपराधिक कृत्य सभी व्यक्तियों ने सामान्य इरादे से किया हो, तो प्रत्येक व्यक्ति ऐसे कार्य के लिए जिम्मेदार होता है जैसे कि अपराध उसके अकेले के द्वारा ही किया गया हो।

34 आई.पी.सी. और सेक। 37(1)(3), 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम और धारा। धारा 395 और धारा 395 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए निगडी पुलिस स्टेशन, पुणे, 2017 के सीआर संख्या 576 में …/अभियुक्त की फाइल पर शस्त्र अधिनियम के 3 (25) और 4 (25) और उसी के बारे में लंबित मामला। आईपीसी की धारा 397 और धारा। महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1)(3) और 135 के तहत और आर्म्स एक्ट की धारा 3(25), 4(25) के तहत बॉम्बे पुलिस की 37(3) आर/डब्ल्यू 135… 2018 की रिट याचिका संख्या 2460)…

बता दें कि इससे पहले नवनीत राणा ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुँच पाए, लेकिन जो ‘हनुमान चालीसा’ हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहाँ मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं ने कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज वहाँ तक पहुँची है।”

दरअसल, राणा दंपत्ति ने सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा पाठ का समय निर्धारित किया था, लेकिन दोपहर तक शिवसेना के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने की घोषणा के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा के घर पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव किया

नवनीत राणा और उनके पति ने कहा कि इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके घर में घुसने की कोशिश की। इस दौरान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर उनके घर के बाहर हंगामे में शामिल रहीं। उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर वे घर से बाहर आते हैं तो कोल्हापुरी मिर्ची से उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने राणा दंपत्ति को हनुमान चालीसा के लिए बाहर जाने से रोक दिया। उन्हें घर से बाहर ही नहीं निकलने दिया।

सांसद नवनीत राणा ने कहा कि उन्हें रोकने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने उनके घर गुंडे भेजे। शिवसेना तो खत्म होने की बात कहते हुए नवनीत राणा ने कहा कि “असली शिव सैनिक तो बाला साहब के साथ चले गए हैं, अब गुंडों की शिवसेना रह गई है। मुख्यमंत्री का सिर्फ यही काम रह गया है कि किस पर क्या कार्रवाई करवानी है, किसे जेल भेजना है और किसे तड़ीपार करना है।” 

भवन विद्यालय की ओल्ड स्टूडेंट्स सोसायटी ने बच्चों के लिए  कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़, 23 अप्रैल 2022:

भवन ओल्ड स्टूडेंट्स सोसाइटी (बीओएसएस) – भवन विद्यालय चंडीगढ़ के आधिकारिक पूर्व छात्र नेटवर्क ने आज 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन भवन विद्यालय, सेक्टर 27 चंडीगढ़ परिसर में किया गया था और 200 से अधिक स्टूडेंट्स को  खुराक दी गई थी। शिविर में कॉर्बेवैक्स और कोवैक्सिन की डोज 1 और डोज 2 उपलब्ध कराई गई, जिसे सभी सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। यह टीकाकरण अभियान चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से संभव हुआ।
आज टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ प्राचार्य  विनीता अरोड़ा ने बीओएसएस टीम के प्रयासों की सराहना की और उनके सक्रिय दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने पड़ोसी शहरों में मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी उपस्थित लोगों से कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।
यह टीकाकरण शिविर, पिछले दो वर्षों में ओल्ड स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित चौथा सफल शिविर है, और यह एक उत्साहजनक अभ्यास रहा है। 2020 में महामारी फैलने के बाद से ओल्ड स्टूडेंट्स ने जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय रूप से भाग लिया है, और ट्राइसिटी में 1500 से अधिक लोगों को टीका लगाया है। चंडीगढ़ प्रशासन और बड़े पैमाने पर लोगों द्वारा इसके कई दान अभियान और आउटरीच कार्यक्रमों की सराहना की गई है।

मिलेट गर्ल श्रेया व उनकी अकेडमी की  टीम  द्वारा अर्थ डे पर नुक्कड़ नाटक

  • मिलेट क्रांति*किया आयोजित अर्थ डे पर *मिलेट  क्रांति को घर घर पहुचाने का अलख जगाने को किया नुक्कड़ नाटक

 चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 23 April  
सेक्टर 17 अंडर पास
में हुआ आयोजित नुक्क्ड़ नाटक , मिलेट क्रांति समय की मांग – मिलेट गर्ल श्रेया वर्ल्ड अर्थ डे पर हम आज करो या मरो की स्टेज पर है ,  हमारे स्वास्थ्य में इस पृथ्वी का खास योगदान होता है। इसलिए हम हेल्दी रहें इसके लिए अपनी धरती को भी हेल्दी रखना जरूरी है। अनुमान है कि दुनिया भर में हर साल 13 मिलियन से अधिक मौतें पर्यावरणीय कारणों से होती हैं। इसमें जलवायु संकट शामिल है जो मानवता के सामने सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है, कहा मिलेट गर्ल श्रेया ने । 

इस के साथ साथ ही नान कम्युनिकेबल डिसीज़ भी  विश्व भर में मृत्यु का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं । इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट कहती है कि 2019 तक भारत में डायबिटीज के करीब 77 मिलियन मरीज हैं जिनकी संख्या 20 से 30 तक 101 मिलियन हो सकती है तो 2045 तक यह आंकड़ा 134 पॉइंट 2 मिलियन को छू सकता है।इसीलिए आज अर्थ  डे के मौके पर हम सब को मिलेट्स को अपना स्टेपल फ़ूड बनाने की शपथ लें , क्योंकि अगर हम रिवायती चावल व गेहूं की खेती ही करते रहे तो  आने वाले  कुछ वर्षों में एक ओर तो  ग्राउंड वाटर खत्म होने की कगार पर है ,दूसरी ओर हमारी धरती की उपजाऊ क्षमता कम  होती जा रही है। 

यदि हम मिलट्स को अपना मूल भोजन बना लें  तो एक तीर से सभी निशाने लग जाते हैं ; ग्राउंड वाटर की कमी भी ठीक हो जाएगी क्योंकि मिलेट्स रिवायती खेती का दसवां हिस्सा पानी लेते हैं व   मिट्टी का उपजाऊपन  भी वापस आ जाता है और हमारी सेहत ही वापस आ जाती है।

हमें समझ तो आ गयी कि कुल मिलाकर दोष हमारे खान और पान का है तो जब तक हम अपना खाना और लाइफ स्टाइल नहीं बदलते तब तक लाइफ़स्टाइल डिसऑर्डर हमारा पीछा नहीं छोड़ेंगे यह कहा  मिलेट गर्ल  डाइटिशियन श्रेया ने  जोकि आहारिका एनजीओ के द्वारा अंडरप्रिविलेज्ड नागरिकों को  वर्षों  से मिलेट्स  की खिचड़ी गुड़ चने बांटकर ,पोषण में मदद कर रही हैं।

10 वर्षों में लाखों डायबिटीज के मरीजों के खानपान पर गंभीर स्टडी कर चुकी डायटिशियन श्रेया ने निष्कर्ष निकाला है कि हमें 1960 की हरित क्रांति से पहले प्रचलित मोटे अनाजों पर वापस जाना ही पड़ेगा तभी हम नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से बच पाएंगे या फिर  उन्हें रिवर्स कर पाएंगे।  

 *मिलेट्स क्यों हैं जरूरी* श्रेया का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से अनाज में बदलाव कर डायबिटीज बचाने व रिवर्स करने में सफल रही हैं , व इससे प्रेरित होकर  उन्होंने मिलेट और ऑर्गेनिक सुपर फूड की मदद से  डायबिटीज को भारत से उखाड़ फेंकने का बीड़ा लिया  है ।

क्या क्या कदम उठाए जाएंगे

  • जिसमें उत्तर भारत में मिलेट्स रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना
  • लगातार पानी के गिरते हुए स्तर व बंजर हो रही जमीन को फिर से उपजाऊ बनाने के उद्देश्य से मिनट या मोटे अनाज की खेती के लिए किसान भाइयों को जागरूक करना व पूरी ट्रेनिंग व सहयोग करना ।
  • किसानों द्वारा मिलट की फसल को हरियाणा सरकार द्वारा बताए गए मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत खरीदना
  • मिलेटस की भिन्न-भिन्न रेसिपीज पर रिसर्च करना व उनको पेटेंट करवा कर विश्व भर में मिलेट्स का प्रचार व प्रसार करना।