- गुप्ता ने ब्रहम कुमारी के वर्ष-2022 के थीम ’’स्पिरिच्वल एमपाॅवरमेंट फाॅर कंपेशन एंड काईडनेस’’ का किया विधिवत शुभारंभ
- ब्रहमकुमारी द्वारा लाखों परिवारों को जोड़ने का कार्य भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में किया जा रहा है-गुप्ता
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 24 अप्रैल:
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों व संतो का देश है और जिस तरह भारत ने हर क्षेत्र में तरक्की की है, उसी तरह अध्यात्म के क्षेत्र में भी भारत विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा।
श्री गुप्ता आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में ब्रहम कुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम ’’काॅम इन क्राईंसिस’’ में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रजापति ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदी शिवानी भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने ब्रहम कुमारी के वर्ष-2022 के थीम ’’स्पिरिच्वल एमपाॅवरमेंट फाॅर कंपेशन एंड काईडनेस’’ का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला के लिये सौभाग्य की बात है कि आज ब्रहम कुमारी शिवानी दीदी हम सब के बीच उपस्थित है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग टेलीविजन पर उनके संदेश और व्याख्यान को देखते और सुनते है और उनसे अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करते है। वे पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते पंचकूला में श्री माता मनसा देवी के चरणों में आई शिवानी दीदी का पंचकूलावासियों की ओर से स्वागत और अभिनंदन करते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज मानव समाज प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। जिस प्रकार भारत ने विकास के हर क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की की है, उसी प्रकार हमारे ऋषि-मुनियों की त्याग और तपस्या के बल पर भारत अध्यात्म के क्षेत्र में भी विश्व का मार्गदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज दीदी शिवानी द्वारा काॅम इन क्राईसिस विषय पर दिया गया संदेश निसंदेह ही आज के तनावपूर्ण जीवन में मन को शांति देने वाला है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार विश्व में बहुत बड़ी एक जंग छिड़ी हुई है, उसी प्रकार हम सबके परिवारों में भी कुछ न कुछ समस्यायें चलती रहती है, जोकि हमारी शांति को भंग करती है। उन्होंने ब्रहमकुमारी संस्था की सराहना करते हुये कहा कि ब्रहमकुमारी द्वारा सैकड़ो नही बल्कि लाखों परिवारों को जोड़ने का कार्य भारत में ही नहीं विश्व में किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि वे सौभाग्यशाली है कि उन्हें भी ब्रहमकुमारी के मुख्यालय माउनटाबू में जाने का अवसर मिला। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि एक दो घंटे के अध्यात्म से मन को जो शांति प्राप्त होती है, उसका कोई मूल्य नहीं है।
इस अवसर पर प्रजापति ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदी शिवानी ने श्री गुप्ता को शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर दीदी शिवानी ने उपस्थित लोगों को अध्यात्मिक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन कुछ समय मेडिटेशन करके अपने जीवन में शांति व एकाग्रता बनाये रख सकते है।
कार्यक्रम में ब्रहमकुमारी पंचकूला ब्रांच की इंचार्ज बीके अनिता दीदी, बीके नेहा बहन और चंडीगढ से बीके श्वेता बहन व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
राजकीय महाविद्यालय कालका में शुरू किये जायेंगे चार नये कोर्स पीजीडीसीए, पीजीडीईएम, बीकाॅम व बीसीए
– नये खुले कोर्सों की अनुमति के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से निरीक्षण टीम ने किया दौरा
पंचकूला, 24 अप्रैल- राजकीय महाविद्यालय कालका में पीजीडीसीए, पीजीडीईएम, बीकाॅम व बीसीए चार नये खुले कोर्सों की अनुमति के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से निरीक्षण टीम ने दौरा किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने बताया कि निरीक्षण टीम के सदस्यों में डॉ० सुनील ढिंगरा, डॉ० विवेक चावला व डॉ० अश्वनी कुश शामिल थे। उन्होंने शिवालिक की तलहटी में बसे राजकीय महाविद्यालय कालका के प्राकृतिक सौन्दर्य की बहुत प्रशंसा की। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र अटवाल ने पीजीडीसीए, पीजीडीईएम, बीकाॅम व बीसीए कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीजीडीसीए कोर्स करने के बाद आईटी सेक्टर जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, टाटा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार के अवसर है। इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को वेब डिजाइन, वेब डिवेलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कंप्यूटर लैगूअज जैसे सी, सीप्लसप्लस, एचटीएमएल इत्यादि विषय के बारे में ज्ञान प्रदान किया जाता है।
श्रीमती प्रोमिला ने बताया कि कंप्यूटर विभागाध्यक्ष श्री भूप सिंह और यूनिवर्सिटी सैल के इन्चार्ज श्री जसपाल के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है गेहूं की खरीद व उठान का कार्य
अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 23800 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद
20135 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान
पंचकूला, 24 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 23800 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 20135 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रबी सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक हैफेड द्वारा 12200 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 11600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 9749 मीट्रिक टन गेंहू व हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10386 मीट्रिक टन का उठान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को जिला की तीनों मंडियों में कुल 600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई और 817 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया। पंचकूला अनाज मंडी में 80 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 150 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 370 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। इसी प्रकार पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 200 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जबकि बरवाला में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 617 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया।