कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़:
सूर्या फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंद युवाओं के लिए निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाता है ताकि वे स्वावलम्बी बन सकें व अपना भविष्य संवार सकें। कार्यक्रम की समाप्ति पर लाभार्थियों को सिलाई मशीनें,ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये जातें हैं। फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. रमणीक शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी सिलसिले में से. 28-डी स्थित गुज्जर भवन में एक समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर व एरिया पार्षद हरप्रीत कौर बबला मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं और उन्होंने 25-25 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, ब्यूटी किट्स एवं सर्टिफिकेट वितरित किये। इस अवसर पर सोसाइटी फॉर सर्विस टू वॉलंटरी एजेन्सीज़ (सोस्वा) के प्रोग्राम ऑफिसर प्रमोद सोबती भी मौजूद रहे। प्रोग्राम ऑफिसर संस्था के पदाधिकारी डॉ. कर्नल आरके शर्मा ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया। सभी उपस्थित गणमान्यों ने ने लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महापौर ने सूर्या फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की खूब प्रशंसा की।