Monday, January 27

पंचकूला, 12 अप्रैल-

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बैंक के 128वें स्थापना दिवस के अवसर पर  ग्राम -प्यारेवाला, ब्लॉक रायपुर रानी में ग्राम सम्पर्क अभियान तथा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सरपंच सहित लगभग 100 गांव वासियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अग्रणी प्रबन्धक ब्रिजेश सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि पशु केसीसी, मत्स्य इत्यादि तथा आरसेटी ट्रेनिंग संस्थान के बारे में लोगों को जानकारी दी।

शिविर में एफएलसी पंचकुला अरुण शर्मा ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी।

शिविर के दौरान जीवन सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति योजना के 20 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा, अभियान के दौरान बैंक द्वारा पशु केसीसी के तहत 10 आवेदन प्राप्त किए गए ।

इस अवसर पर सेकंडरी स्कूल, ग्राम सरपंच प्यारेवाला के हैड मास्टर वेद प्रकाश, इंचार्ज प्यारेवाला वेलनेस सेंटर, एलडीएम पंचकुला श्री बृजेश सिंह, शाखा प्रबंधक रायपुर रानी और श्री अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला भी उपस्थित थे।