बेरोजगारी मामले में हरियाणा देश में सबसे आगे: सुशील गुप्ता

.एस वाई एल पर अपने ही ब्यान पर स्पष्टीकरण देने से बचने के लिए तुरन्त प्रेस वार्ता स्थल से बाहर चले गए गुप्ता

.कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुर्जर को सुशील गुप्ता ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में करवाया शामिल

डेमोक्रैटिक फ्रंट

सारिका तिवारी

पंचकूला, 30 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार को आड़े हाथ लिया । उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है जिसके चलते प्रदेश के अनेक युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में 2017 से लेकर 2022 तक कुल कामगारों की संख्या 46 प्रतिशत से कम होकर 40 प्रतिशत रह गई है। कहा कि देश में अभी भी 90 करोड़ लोग रोजगार के योग्य है, जबकि इनमें से 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने काम की तलाश ही छोड़ दी है।

इसके विपरीत दिल्ली की सरकार ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा हो,इसके लिए चीन की तर्ज पर होलसेल फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली की एशिया की जानी-मानी मार्केट गांधीनगर को शॉपिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
हरियाणा सरकार की भर्त्सना और दिल्ली सरकार की श्लाघा और आम आदमी पार्टी की आगामी विकास योजनाओं के बारे में मीडिया से बातचीत तो की लेकिन अपने ब्यान जिसमें उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर एस वाई एल का पानी का हिस्सा हरियाणा को मिलेगा पर मीडिया द्वारा विस्तृत जानकारी मांगने पर वह तुरंत मंच से उठ खड़े हुए और तेजी से बाहर चले गए।

डॉ सुशील गुप्ता आज यहां पुराने कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुर्जर को पार्टी में शामिल करवाने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने गुर्जर को टोपी पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुजर को पार्टी में पूरा मान सम्मान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश गुर्जर कांग्रेस में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं और वह हरियाणा के गुर्जर कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के पद पर भी है। उन्होंने 2014 में समालखा से बीएसपी पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा है।
इस अवसर पर पार्टी के उतरी हरियाणा जॉन के सचिव योगेश्वर शर्मा, वरिष्ठ नेता देशबंधु, आरती ओबेरॉय मौजूद थे।

कांग्रेस को पंजाबी समुदाय से नफरत क्यों -रंजीता मेहता

चंडीगढ़ 30 अप्रैल 2022

हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को पंजाबी समुदाय से नफरत क्यों है? कांग्रेसी पंजाबी समुदाय के किसी नेता को कोई अहमियत क्यों नहीं देती? कांग्रेस में जब फेरबदल किया गया है, तो एक भी पंजाबी नेता को जगह नहीं दी गई । रंजीता मेहता ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस में पंजाबी नेताओं की अनदेखी की जा रही है। वहीं भाजपा द्वारा पंजाबी समुदाय को पूरा मान सम्मान दिया जा रहा है। भाजपा ने प्रदेश को पंजाबी मुख्यमंत्री दिया। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधि लोगों की सेवा कर रहे हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि हरियाणा में वोट बैंक के प्रतिशत हिसाब से जाट और एससी वोटरों के बाद तीसरे नंबर पर पंजाबी समुदाय आता है, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस में इस समुदाय के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पंजाबी नेताओं की दुर्गति पिछले कई वर्षों से हो रही है। पंजाबी नेताओं को खुड्डेलाइन लगा रखा है। पंजाबी विधायक देने वाली सीटों पर भी कांग्रेस की ओर से गैर पंजाबियों को आगे कर दिया जाता है। सिरसा फतेहाबाद, हांसी गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, पंचकूला, अंबाला कैंट, नारायणगढ़ जैसे क्षेत्रों में जहां पंजाबी बहुल हैं, वहां पर भी पंजाबियों की अनदेखी की गई। रंजीता मेहता ने कहा कि जब पंजाबी वोटरों ने कांग्रेस को ठुकरा दिया, तो उसके बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। लेकिन उससे भी कांग्रेस ने अब सबक नहीं लिया है और पंजाबियों की अनदेखी की जा रही है। रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की अक्ल पर पत्थर पड़ गया है, जिस कारण उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की सूची में एक ही पंजाबी को शामिल करना उचित नहीं समझा । सत्ता के सिंहासन पर बिठाने वाले पंजाबी समुदाय से कांग्रेस ने आंखें फेर ली हैं, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। रंजीता मेहता ने कहा कि जो भी पंजाबी समुदाय के प्रतिनिधि भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, उनका पार्टी में स्वागत है।

chandramohan

भारतीय जनता पार्टी और जजपा गठबंधन की सरकार ने जिस प्रकार से बेरोजगार लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के साथ साथ उन्हें अन्धेरे कुए में धकेल दिया है :चंद्रमोहन

पंचकूला  30 अप्रैल

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जजपा गठबंधन की सरकार ने जिस प्रकार से बेरोजगार लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के साथ साथ उन्हें अन्धेरे कुए में धकेल दिया है जहां से  बेरोजगार युवाओं को बाहर निकलने  का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। सरकार के उदासात्मक रैवये के कारण ही आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
      उन्होंने कहा कि आज हालात यह हो गए हैं कि हताशा और निराशा में युवा  नकारात्मक सोच का शिकार होकर आत्म हत्या जैसे कदम उठा सकता इसको रोकने के लिए बेरोजगारों के साथ न्याय करना जरूरी है।  उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि पारदर्शिता के ढोंग के नाम पर दूसरे प्रदेशों के भाजपा और आर एस एस के इशारे पर भर्ती की  जा रही है और यही कारण है कि युवाओं के लिए बेरोजगारी का दंश  जानलेवा साबित हो रहा है और इससे भी बढ़कर  सरकार भर्ती प्रक्रिया में दोषी अपने चहेतों को बचाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।
      चन्द्र मोहन ने कहा कि अभी हाल ही में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने वर्ष 2020 में  लिपिक पदों की भर्ती पर भी सवालिया निशान लगाते हुए  हरियाणा सरकार को दोबारा मैरिट सूची जारी करने के आदेश दिए गए हैं।‌ यह  कैसी सरकार है कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में सरकार को आनन्द की अनुभूति होती है। सरकार को इस बात की चिंता नहीं कि हताशा में नौजवान कोई भी गलत निर्णय ले सकता है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा लोक सेवा आयोग के  30 से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं और सरकार के पास इसका कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं है।
     चन्द्र मोहन ने कहा कि  हरियाणा में बेरोजगारी दर 34.1 प्रतिशत पहुंच गई है जो एक भयावह परिदृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं। हरियाणा में बेरोजगारों की लम्बी फौज खड़ी हो गई है और लगभग 25 लाख युवा बेरोजगारों की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा भर्ती माफिया को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और हरियाणा सरकार भर्ती माफिया के सुरक्षा कवच की तरह काम कर रही है।
      उन्होंने सरकार से मांग की है कि भर्ती घोटाले की सी बी आई से जांच कराई जाए और जिन भर्तियो  जैसे पटवारी, ग्राम सचिव और नहरी पटवारियों की भर्ती को टाईम बाउण्ड किया जाए और कम
 कम वेतन पर कच्ची भर्तियां करने की ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाए और सरकार को ज एचपीएससी व एचएसएससी के जरिए पक्की भर्तियां करनी चाहिए। लेकिन लगता है कि सरकार पक्की नौकरियां खत्म करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार  युवाओं के भविष्य से खिलवाड़  करना बंद करें अन्यथा युवा सड़कों पर उतरने के लिए विवश होंगे।

Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh awarded the participants of youth festival 2021-22 at VC office

Chandigarh April 30, 2022

Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh awarded the participants of youth festival 2021-22 at VC office. Students who preceded to interzonal youth festival and won prizes were awarded with the certificates at the event. Jhoomer team had gained first prize with Harshdeep bagging individual first prize for best dancer,Himanshi had acquired second prize in folk song where as Deeksha had won third prize for Classical dance at interzonal youth festival which was held at Hoshiarpur. Honourable VC 

Prof Raj Kumar, along with Prof Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Prof Ashok Kumar, Dr. Prabhdip Brar Cultural Coordinator, Dr. Gaurav Gaur, Cultural Coordinator, Ms. Parneet Brar Student Coordinator, congratulated the students on their achievements and appreciated them for bringing in the awards for Panjab University.

central service rules to be applicable from 1st April 2022 on employees of Chandigarh : Home Ministry

Chandigarh April 30, 2022

Through recent notification of Home Ministry, central service rules are applicable from 1st April 2022 on employees of Chandigarh that are under administrative control of the Administrator of Chandigarh. As a result of this notification, teachers of many colleges of Chandigarh have got 7th pay scales and will now retire at 65 years. Interestingly, being inter-state corporate body, Panjab University has not been covered in this notification and therefore University teachers are still to get 7th Pay scales and other central benefits. As per prevalent conditions, Panjab University teachers are retiring at age of 60 years whereas their fellow colleagues from colleges in Panjab University will now retire at age of 65 years. 


More than 100 faculty members of Panjab University, Chandigarh met the Vice Chancellor of Panjab University and Sh. Satya Pal Jain, Ex. Member of Parliament and Additional Solicitor General of India who is senior most fellow of PU. Faculty members submitted to the one representation addressed to Sh. Amit Shah, Honourable Union Home Minister of India, that was signed by more than 500 teachers of Panjab University. In the representation, teachers of Panjab University have requested to make conditions of service including pay scales, for faculty of Panjab University to be such as specified in UGC regulations. Dr Parveen Goyal, who is member of present Senate, Panjab University, appreciated numerous positive works that Vice Chancellor Prof Raj Kumar has done in last 3.5 years for development of the University. He appreciated Shri Satya Pal Jain’s pivotal role in implementation of central service rules on employees of Chandigarh and requested Shri Satya Pal Jain to personally deliver to Shri Amit Shah representation signed by 500+ teachers of Panjab University to personally advocate the representation before Shri Amit Shah. Professor Manu Sharma, who fought PUTA elections in 2021, said that historically Panjab University has international character and deserves very opulent existence. He emphasized that it is high time that some concrete solution to perennial financial crisis plaguing Panjab University should be conceived as soon as possible.

Dr Naresh Mehandia from UIET observed that it is historic moment for Panjab University that 100+ teachers from different departments of Panjab University have collectively come on same page today and interacted with Vice Chancellor of University and Shri Satya Pal Jain in a very cordial atmosphere, for implementation of UGC regulations on teachers of Panjab University.

Dr Neeraj Singh, Executive member of PUTA, expressed his satisfaction that after a long time real issues concerning our University have been discussed with authorities in very conducive environment. Dr Sucha Singh and Dr Arvind Kumar felt that Panjab University being located in Chandigarh should have service conditions and pay scales similar to other employees of Chandigarh.

Dr Priyatosh expressed his happiness that honourable Vice Chancellor has assured that all the stakeholders of Panjab University would soon get a good news because he felt that the collective efforts of the teachers can never go waste.

Vice Chancellor Professor Raj Kumar and Shri Satya Pal Jain assured the teachers that they will try their level best to realize demands articulated by teachers in their representation.

Centre for Social Work organised an interactive session with the alumnies

Chandigarh April 30, 2022

Centre for Social Work, Panjab University organised an interactive session with the alumni of the centre for social work on 30th April 2022. The session started at 10:00 am with a formal introduction by Gurinder (A student of Masters of social work). Chairperson Dr. Gaurav Gaur introduced all the presented alumni named Anmol Kaur, Sudhir Baniwal, Ramneet Singh and Shivani Sood from different batches.

All the alumni shared their experiences during their Master’s from the department along with the fieldwork practicum. Also, they shared their professional experience in different settings like child care, tribal welfare and inclusive education at different geographical locations.

Gurmeet from 2nd   year gave the official vote of thanks to all the present guests, teachers research scholars and students and 

राशिफल, 30 अप्रैल 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

30 अप्रैल 2022:  

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 अप्रैल 2022:  

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं। सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है – कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 अप्रैल 2022 :  

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी अब ट्रैक पर आ रही है इस बात का अहसास आज आपको होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 अप्रैल 2022:  

आप अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे – आपका अजीब रवैया लोगों को भ्रमित करेगा और इसलिए आपमे झुंझलाहट पैदा करेगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 अप्रैल 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आज किसी सामाजिक काम में हिस्सेदारी करके आपको अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 अप्रैल 2022 :  

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 अप्रैल 2 2022 :   

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 अप्रैल 2022 : 

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 अप्रैल 2022 :  

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 अप्रैल 2022 : 

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 अप्रैल 2022 : 

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 अप्रैल 2022 : 

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 30 अप्रैल 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज वैशाख अमावस, शनिवारी अमावस है। मेला पिंजौर (हरियाणा)। सूर्य ग्रहण देर रात 12:15 बजे से शुरु होगा और अगली सुबह 04:07 बजे समाप्त हो जाएगा।  आज वैशाख अमावस्या है, ऐसे में सुबह नदी स्नान और दान करने का महत्व है। इस दिन पितरों की पूजा करने, श्राद्ध, तर्पण एवं पिंडदान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।  वैशाख अमावस्या पर दान करने से पुण्य फल प्राप्त होता ह।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः अमावस  25.58 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 08.13 तक है, 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

योगः प्रीति अपराहन् 03.19 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः मेष,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.45,  सूर्यास्तः 06.52 बजे। 

खलिस्तान समर्थकों – शिवसैनिकों के बीच भिड़ंत, पटियाला में कर्फ़्यू

जानकारी के मुताबिक शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ मार्च निकाला था, जैसे ही वह मार्च लेकर आर्या चौक से निकले तभी ‘खलिस्तान समर्थक’ तलवारें लेकर सामने आ गये। दोनों पक्षों के बीच खूब पत्थरबाज़ी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सामने आकर मामाले को शांत कराया। इसके साथ ही पटियाला में हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है। पटियाला पुलिस ने कहा है कि हिंसा के मामले में FIR भी दर्ज होंगी और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच पीस कमेटी की मीटिंग करवाने की कोशिश की जा रही है। वहीं हिंसा के बाद सीएम ने एक बैठक भी की थी।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 29 अप्रैल :

पटियाला में हुई हिंसा के मद्देनजर शहर में आज, 29 अप्रैल शाम 7 बजे से कल, 30 अप्रैल सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पटियाला हिंसा मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान बेहद नाराज हैं। मुख्यमंत्री की अगुआई में हुई उच्चस्तरीय बैठक में बताया गया कि पुलिस इंटेलिजेंस ने जिला पुलिस को जुलूस की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने मामले की संजीदगी को नहीं समझा। सूत्रों ने कहा कि घटना को लेकर लापरवाही बरतने के संबंध में पटियाला के आईजी और अन्य सीनियर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

सीएम भगवंत मान की अफसरों के साथ बैठक के बाद श्री काली देवी मंदिर के पास हुई ‘खलिस्तान मुर्दाबाद‘ का नारा लगाने के बाद हुई हिंसक झड़प के मामले में शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि इस मामले को लेकर सख्ती बरतें और पंजाब के अमन कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले चाहे जो भी हों उनके साथ सख्ती से निपटा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विरोधी शक्तियों को शांति किसी भी कीमत पर भंग नहीं करने देंगे।

बता दें, शिव सेना बाल ठाकरे ने पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाला। वह खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस बीच वहां खलिस्तान समर्थक युवक भी पहुंच गए और मार्च निकाला। उन्होंने शिव सैनिकों का बंदर सेना करार दिया।

इसी दौरान काली माता मंदिर में हिंदू व खलिस्तान समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हिंसा में एक हिंदू नेता और थाना त्रिपड़ी के एसएचओ घायल हो गए। उधर, घटना के बाद से श्री काली देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

श्री काली देवी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है

उधर, आज की घटना को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है। कहा कि पंजाब सरकार और प्रशासन सजग होते तो पटियाला घटना को रोका जा सकता था। कांग्रेस, अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

वहीं, विपक्ष ने इस घटना के लिए पंजाब सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। विपक्ष का कहना है कि अगर पंजाब सरकार और प्रशासन सजग होते तो इस घटना को घटने से रोका जा सकता था।

भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने कहा कि पटियाला की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से आम आदमी पार्टी का जहां ‘असली चेहरा’ सबके सामने आया है। वही इनका पंजाब के प्रति उद्देश्य भी उजागर हो गया है। शर्मा ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि इतनी बड़ी घटना को होने दिया गया।

शर्मा ने कहा कि  पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था और राज्य सरकार और प्रशासन को किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए था। प्रदेश प्रधान ने कहा कि आप का झुकाव राष्ट्र विरोधी ताकतों की तरफ है और पन्नू एक खालिस्तानी विचारधारा वाला व्यक्ति है, जो पिछले कुछ दिनों में बहुत मुखर हो रहा है।

शिरोमणि अकाली दल ने आज पटियाला में हुई झड़पों की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए और पंजाबियों से हर कीमत पर शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। अकाली दल के प्रवक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारना चाहिए, जोकि सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गई है।

डा. चीमा ने कहा कि यह कानून और व्यवस्था की स्थिति के पूरी तरह से ध्वस्त होने का उत्कृष्ट उदाहरण है। आप सरकार ने अग्रिम चेतावनी के बावजूद निर्णायक कार्रवाई नहीं की है। अब भी राज्य को व्यवस्थित करने के बजाय इसके प्रवक्ता विपक्ष के साथ दोषारोपण का खेल खेलने में व्यस्त हैं।

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पटियाला घटना की निंदा करते हुए कहा कि गुरुओं ने सांझी वार्ता का संदेश दिया है। लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हम बार्डर राज्य है। अन्य राज्यों के मुकाबले हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि कई दुश्मन ताकतें राज्य का माहौल खराब करने की ताक में जुटी रहती है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने पटियाला में दो समूहों के बीच हुई सांप्रदायिक झड़प की निंदा की है। आप के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने इस घटना के लिए विपक्षी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि कांग्रेस, शिअद, भाजपा और शिवसेना जैसी रिवायती पार्टियां पंजाब का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं, ताकि भगवंत मान सरकार के जन हितैषी फैसले और माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।

कंग ने कहा कि एक तरफ भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लगातार पंजाब की जनता की सुविधा के लिए फैसले ले रही है, दूसरी तरफ माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है। विरोधी पार्टियां, जिन्होंने 75 साल तक पंजाब के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, यह पचा नहीं पा रहे हैं कि एक आम परिवार से आने वाला व्यक्ति कैसे पंजाब का मुख्यमंत्री बन गया। 

ईद को देखते हुए पंजाब के गृह विभाग ने एडीजीपी सुरक्षा को ईदगाहों और मस्जिदरों की सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा पंजाब के प्रधान मोहम्मद फिरोज उद्दीन ने पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अलविदा जुमा और ईद उल फितर नमाज़ के दौरान प्रदेश की सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराने के आग्रह को देखते हुए दिए गए हैं। ईद उल फितर की नमाज 2 या 3 मई 2022 को मस्जिद और ईदगाह में अदा की जाएगी।

जिला नगर योजनाकार ने गांव मानक टबरा में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी पर करी कार्यवाही

  • विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें

अशोक वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 29 अप्रैल :

          जिला नगर योजनाकार द्वारा आज नियंत्रित क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट रायपुररानी की राजस्व सम्पदा के गांव मानक टबरा में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही की गई। 

इस संबध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यवाही में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। उन्होंने ने बताया कि कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे लेकिन फिर भी अवैध रूप से निर्माणाधीन रोड नेटवर्क को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। 

उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेनी आवश्यक है। अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है। उनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।

 उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

इस अवसर पर  बीडीपीओ, रायपुररानी परम नंदन बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था।