सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री द्वारा अधिकारियों को अन्य हिस्सेदारों के साथ मिलकर काम में तेज़ी लाने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री ने अलग-अलग कल्याण योजनाओं का लिया जायज़ा
चण्डीगढ़, 29 मार्च:
आआपा सरकार द्वारा दिए गए भरोसे पर खरा उतरते हुए पंजाब के सामाजिक न्याय एवं अधिकारता मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और शगुन स्कीम के अंतर्गत 214.16 करोड़ रुपए जारी किए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विभाग का प्रभार संभालने के बाद उनकी तरफ से बकाए निपटाने सम्बन्धी किए गए वायदे के मुताबिक पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत मार्च 2022 तक के बकाया को कलियर करते हुए 184 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जबकि शगुन स्कीम के अंतर्गत दिसंबर 2021 तक 30.16 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हर जि़ले में अम्बेडकर भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वह इन भवनों के निर्माण के लिए किफ़ायती ढंग से अन्य सरकारी संस्थानों से महारत प्राप्त करें। मौजूदा अम्बेडकर भवनों के रख-रखाव की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि कुछ पुरानी इमारतों की तत्काल देख-रेख की ज़रूरत है और मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व अधीन आप सरकार अम्बेडकर भवनों के निर्माण और रख-रखाव के लिए प्रतिबद्ध है।
विभिन्न कल्याण योजनाओं का जायज़ा लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने सभी कल्याण योजनाओं के लिए अतिरिक्त फंड आवंटित करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय फंड वाली योजनाओं संबंधी बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वह फंड जल्द जारी करने के लिए केंद्र सरकार के सम्बन्धित विभागों के समक्ष मामला उठाएंगे, जिससे हमारे कमज़ोर वर्गों को किसी किस्म की मुश्किल का सामना ना करना पड़े।
डॉ. कौर ने आगे कहा कि बैकफिंको की विभिन्न लोन स्कीमों जैसे कि डायरेक्ट लोन स्कीम, एन.बी.सी.एफ.डी.सी., ऐजूकेशन लोन स्कीम, माईक्रो फाईनेंस स्कीम, महिला समृद्धि योजना और अन्य योजनाओं का लाभ लोगों के लिए सुनिश्चित बनाया जाए।
बैठक के दौरान अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय और अधिकारता एवं अल्पसंख्यक जी. रमेश गंटा, कार्यकारी निदेशक एस.सी. और बी.सी कॉर्पोरेशन श्री मालविन्दर सिंह जग्गी, निदेशक एसजेईएम और उप योजना राज बहादुर सिंह उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Sanjaiwani3.jpg7291600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 14:46:242022-03-29 14:46:45पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और शगुन स्कीम के अंतर्गत 214.16 करोड़ रुपए जारी: डॉ. बलजीत कौर
ट्रैफिक पुलिस कर्मियो को भी ई-संजीवनी एप बारे दी जानकारी
पचंकूला 29 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में जिला पचंकूला में ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप बारें में पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को जागरुक किया जा रहा है । जिस एप के बारें दिन प्रतिदिन जिला पचंकूला के पुलिस स्टेशन में जाकर श्री विरन्द्र कुमार के द्वारा जागरुक किया जा रहा है । जिसके तहत कल दिनांक 28 मार्च 2022 को महिला थाना पचंकूला , थाना सेक्टर 05, थाना सेक्टर 07 पचंकूला में ई-सजीवनी एप के बारें जागरुक किया गया । इस सम्बन्ध में श्री विरेन्द्र् कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि आप घर पर हो चाहे कार्यालय या कही बाहर डयूटी पर तो अगर आपको स्वास्थय सम्बन्धी किसी प्रकार की समस्या है तो आपके किसी अस्पताल जानें की जरुरत नही है इस एप के माध्यम से आप अपनी समस्या बारें डाक्टर से परामर्श ले सकते है और इस ई-सजीवनी एंड्राइड ऐप को भारत सरकार स्वास्थय और परिवार कल्याण मन्त्रांलय, द्वारा निर्माण किया गया है ।
इसके साथ ही कहा कि इस एप के माध्यम से आप अपनें किसी भी परिवार सदस्यो की जानकारी इस एप भरनें के बाद कोई बी डाक्टर से विडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर सकता है और प्राप्त फोन में ई-कार्ड के माध्यम से नजदीकी स्वास्थय केन्दर् में जाकर दवाईया भी मुफ्त में प्राप्त कर सकता है ।
इस वर्कशाप के दौरान प्रंबधक महिला थाना निरिक्षक नेहा चौहान, प्रबंधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक बलवन्त सिंह, प्रबंधक थाना 07 निरिक्षक हरिराम , थाना व चौकी (10 एंव 21) के सभी पुलिस कर्मचारी तथा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी इस वर्कशाप के दौरान मौजूद रहकर इस एप के बारें जानकारी प्राप्त की गई औऱ मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियो नें वर्कशाप के दौरान अपनें मोबाईल में इंस्टाल करके डाक्टर से परामर्श लिया ।
क्राईम ब्रांच -26 नें मोटरसाईकिल चोरी के 2 मामलें में 3 आरोपियो को भेजा जेल
पचंकूला 29 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, डीएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पचंकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में 3 आरोपियो को गिऱफ्तारक किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान धीरज पुत्र जितेन्द्र वासी सैणी मौहल्ला पिन्जौर , विकास पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी बिटना कालौनी पिन्जौर तथा अनिल पुत्र रुप वासी गाँव चण्डीकोटला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त तीनों आरोपियो नें दिनांक 18 फरवरी 2022 को सैणी मौहल्ला पिन्जौर में स्पलैण्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी को अंजाम दिया था जिस पर थाना पिन्जौर में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
इसके अलावा आरोपियो नें दिनांक 16.02.2022 को गाँव नानकपुर पिन्जौर से स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जो शिकायतकर्ता सदींप पुत्र मनजीत सिंह गाँव कोठा बठिंड़ा पजांब की शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया ।
जिन चोरी की वारदातो पर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें दो गैंग का पर्दाफाश करके आरोपियो को गिरप्तार किया गया । जिसके तहत उपरोक्त तीनों आरोपियो को भी उपरोक्त दो चोरी की वारदातों को अंजाम देनें पर तीनों आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग किया पर्दाफाश, कबाडी सहित 4 काबू
पचंकूला 29 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. जसबीर सिंह के द्वारा ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र् सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमीत सिंह, अभिषेक पुत्र दर्शन कुमार , अभिषेक पुत्र कर्माचंद वासीयान गाँव हगोंला रायपुररानी जिला पचंकूला तथा कबाडी आरोपी उमेश कुमार चौरसिंया पुत्र बाली राम वासी गांव मठिया जिला खुशीनगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी में दिनांक 16 मार्च 2022 को सन्दीप कुमार पुत्र सुरेश पाल वासी गाव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिंनांक 16 मार्च 2022 की रात को किसी अन्जान व्यकित नें खडे ट्रैक्टर की बैट्ररी चुरा ली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी अनुसंधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो में से एक आरोपी उमेश कुमार जो कि कबाडी कार्य करता था उपरोक्त अन्य तीन आरोपियो रायपुररानी क्षेत्र से ट्रैक्टर की बैट्ररिया चोरी करके कबाडी को बेच देते थे । औऱ आरोपियो नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें 18 बैट्ररी चोरी की वारदतों को अन्जाम दिया है और आरोपियो के पास से 4 ट्रैक्टर बैट्ररी को बरामद किया गया जिन आरोपियो को आज पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जाये और आरोपियो के पास से चोरीशुद्वा बैट्ररिया को बरामद किया जा सके ।
एसआईटी नें पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 3 आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 29 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिसा एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच कल दिनांक 28 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की मेहरबान पुत्र आजाद वासी गाँव राजली जिला हिसार, आजाद जाँगरा पुत्र कृष्ण कुमार वासी ठसका जिला हिसार तथा संजय कुमार पुत्र मनफूल सिंह वासी भैनी बादशाहपुर जिला हिसार के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर अभियोग सख्या 60 दिनांक 03.02.2022 धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 120 – B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी अनुसंधान एसआईटी के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान जांच उपरोक्त मामलें में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में कल दिनांक 28 मार्च को धोखाधडी करनें वाले 3 आरोपी असली उम्मीदवारो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।एसआईटी इन्चार्ज श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्ती फर्जीवाडा में अब तक 75 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया औऱ दर्ज मामलों में आगामी अनुसधांन अमल में लाया जा रहा है दौरानें अनुसधान अन्य सलिप्त आऱोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 14:29:292022-03-29 14:41:25Police Files Panchkula, 29 March – 22
The Central Placement Cell organised “ACADEMIA INDUSTRY INTERFACE” on 29 March 2022in Online Mode for the students to get an insight into the Industry Trends and Expectations. More than 250 students across various university departments participated in the event. The dignitaries invited from the industry were Dr. Dinesh Dua, Executive Director, Nectar Life Sciences Ltd., Mr. Vivek Atray, ex IAS, Motivational Speaker, Author, Mr. Shubham Tripathi, Senior Manager HR, Zee Media, Mr. Harshvir Singh, Managing Director, Drish Infotech, and Ekant Agarwal, CEO and Founder of “CBMA” Consortium of Business Mentors and Advisors – a unit of “Ekant Associates” operational in education sector.
The theme of the event was introduced by Dr. Amandeep Singh Marwaha, Associate Director, Central Placement Cell. Prof Meena Sharma (Director, Central Placement) officially welcomed the dignitaries and highlighted the need for strong industry academia relationship for both the stakeholders. She also informed about the various initiative of the Central Placement Cell to bridge this gap and preparing the students though a practical approach for future.
Dr. Dinesh Dua emphasized that the corporate and universities both are now hungry for collaboration by developing special areas of interest through sustained program of networking. He highlighted that the industry needs take initiative now at all levels like Strategic, Tactical or Operational initiatives He informed that Product Linked Incentive Scheme has committed an incentive of 1.46 trillion rupees to boost local manufacturing . Mr. Vivek Atray inspired the youngsters to adopt a cheerful, positive and multi-dimensional approach to their lives. Mr. Shubham Tripathi, Senior Manager HR, Zee Media, motivated the students and shared the latest practices about the Implementation of HR tools, HR Bots etc and its Implementation. He further informed that students should manage multiple priorities, and perform under pressure in a fast-paced, rapidly changing environment. Mr. Harshvir Singh advised the students about the current corporate industry need and also encouraged the students to visit the various IT organisations to know about the requirements and start working on projects and internships.
Mr Ekant Agarwal with his talk shared real-life examples. He highlighted the importance of building a viable and sustainable eco system with clearly defined roles and keeping passion and professional life different.
Dr. Amandeep Singh Marwaha proposed the formal vote of thanks and highlighted that this event gave the students an insight into the corporate world and expectations of the industry from students and what attributes does the company look for in the candidates during the recruitment process.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-5-photo-1.jpeg1280985Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 14:20:432022-03-29 14:20:46 Central Placement Cell, Panjab University organises “ACADEMIA INDUSTRY INTERFACE”
भवन विद्यालय चंडीगढ़, जो अपनी समग्र शिक्षा के लिए जाना जाता है, ट्राइसिटी में कैरियर 360 द्वारा 2022 रैंकिंग में चंडीगढ़ में सर्वश्रेष्ठ स्कूल का स्थान दिया गया है। स्कूल की रैंकिंग शैक्षिक और गैर-शैक्षिक दोनों क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि के लिए भवन की प्रवृत्ति के अनुरूप है।
सीनियर प्रिंसिपल विनीता अरोड़ा ने शिक्षकों की टीम और वाइस प्रिंसिपल सुपर्णा बंसल को इस शानदार सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष पद्मश्री आर.के. साबू के कुशल मार्गदर्शन और प्रबंधन में ट्राइसिटी के कई विद्वान सदस्य शामिल हैं, स्कूल पिछले कुछ वर्षों में काफी सुदृढ़ हुआ है उल्लेखनीय है कि एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा 2021-22 रैंकिंग में स्कूल को हाल ही में शैक्षणिक प्रतिष्ठा में देश में प्रथम और नेतृत्व और प्रबंधन गुणवत्ता में देश में 5वां स्थान दिया गया था।
चंडीगढ़ अपने असाधारण शैक्षणिक संस्थानों जैसे भवन विद्यालय और एक ऐसी प्रणाली के लिए जाना जाता है जो सरकार के शैक्षिक विभाग द्वारा समर्थित है। 2011 की जनगणना के अनुसार 86.43% की औसत साक्षरता दर के साथ, चंडीगढ़ भारत में शिक्षा के लिए पसंदीदा स्थलों में से एक है। Careers360 एक डेटा-सक्षम और प्रौद्योगिकी-संचालित शैक्षिक उत्पाद और सेवा कंपनी है जो 280+ सदस्य युवा टीम द्वारा संचालित है, और इसमें करियर परामर्श, परीक्षा की तैयारी और कॉलेज की सिफारिशें शामिल हैं। करियर 360 वेबसाइट 25,000 से अधिक कॉलेजों को कवर करती है, और हर साल 225 मिलियन से अधिक छात्रों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/2018_4image_10_38_435636604school.jpg7501000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 14:04:132022-03-29 14:05:11चंडीगढ़ के स्कूलों की कैरियर 360 रैंकिंग में भवन चंडीगढ़ ने पहला स्थान पाया
रैज़ीडैंट वैलफेयर फोरम (रजि.) कैट. -1, सैक्टर 51 -ए, चण्डीगढ़ की मीटिंग रविवार को हुई। फोरम के ख़ज़ांची ने 1सितम्बर, 2021 से 26 मार्च, 2022 तक की वित्तीय स्टेटमैंट पेश की। फोरम के सदस्यों ने सर्वसम्मति के साथ मौजूदा जनरल बॉडी को भंग कर दिया और नरेश कुमार जैन को नयी जनरल बॉडी की चयन करन के लिए प्रीज़ाईडिंग अफ़सर के तौर पर नियुक्त किया गया ।निम्नलिखित मैंबर नियुक्त किये गए हैं:-
नरिन्दर सिंह पठानिया प्रधान
जर.कैपटन. टी.पी. वालों (सेवामुक्त) सीनियर उप प्रधान
जहां तक फोरम के कार्यकारी सदस्यों का सम्बन्ध है, जनरल बॉडी सम्बन्धित ब्लाक में से एक मैंबर नामज़द करेगी और महिला सदस्यों को नामज़द करन बारे विचार किया जायेगा।फोरम का संवैधानिक ढांचा तैयार करने सम्बन्धित एजंडे पर विचार -विमर्श किया गया और मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया कि फोरम के संविधान में समय की ज़रूरत अनुसार संशोधन की जायेगी और मौजूदा संविधान का अध्ययन करन के लिए एक समिति का गठन किया जा सकता है और वह अपनी, सिफ़ारशें देगी। इस के बाद यह मामला विचार और अप्रूवल के लिए फोरम की आम मीटिंग में लाया जाता है। धन्यवाद के साथ मीटिंग समाप्त हुई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220329-WA0048.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 13:53:192022-03-29 13:53:47रैज़ीडैंट वैलफेयर फोरम (रजि.) कैट. -1, सैक्टर 51 के नरिन्दर सिंह पठानिया बने प्रधान
Today, The municipal commissioner Chandigarh called CRAWFED (Chandigarh residents associations welfare federation) members for a meeting on the issue of swachh sarvekshan ranking of Chandigarh at the conference hall at Municipal corporation office sector 17 Chandigarh. About 50 members of various RWA’s associated with CRAWFED under the chairmanship of Hitesh Puri participated in the meeting. The members highlighted the various problems faced by the residents which included garbage collection issues and cleanliness of inner roads of sectors especially in Southern sectors. The proposal for monthly meeting of RWA’S with SDO’s and JE’s and timely payment of park maintenance charges were discussed The municipal commissioner accepted the proposal and also highlighted the achievement of municipal corporation in the development of city and requested the RWA’S to fill the feedback form on swachh sarvekshan according to their consciousness. The chairman of of Crawfed Shri Hitesh Puri assured the MC to work for bringing Chandigarh in the first 10 positions and all the members present over there pledged for bringing Chandigarh in top 10 positions They also assured MC to spread the message on this among residents prominent members present over there included Mr Rajat Malhotra general secretary Dr Anish garg chief spokesperson and Mr Surendra Sharma vice chairman of CRAWFED.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220329-WA0025.jpg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 13:47:332022-03-29 13:47:36Today, The municipal commissioner Chandigarh called CRAWFED
पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ शाखा दरिया के तरफ से स्वास्थ केंद्र दरिया पर काफी दिनों से डॉक्टर ना होने के कारण ,ग्राम वासियों की परेशनियों को देखते हुए।
पूर्वांचल विकास महासंघ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ग्राम दरिया शाखा अध्यक्ष अजय पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ केंद्र दरिया के बाहर ग्राम वासियों के सहयोग से स्वास्थ विभाग चंडीगढ़ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। चंडीगढ़ प्रशासक से मांग की गई की तकरीबन 25,000 वाली आबादी ग्राम दरिया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर ना होने के कारण बुज़ुर्ग ,बच्चे ,महिलाओ को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महीनों से सिर्फ आश्वाशन मिल रहा है कि जल्द ही स्थाई डॉक्टर लगा देंगे। स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी पर सैंकड़ों की तादाद में मरीज स्वास्थ्य जाँच करवाने आते है। डॉक्टर ना होने के कारण। लोग निराश होकर वापिस चले जाते है। इन्हीं सब लापरवाही को देखते हुए। पूर्वांचल विकास महासंघ शाखा दरिया ने डॉक्टर को जल्दी ही स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त करने के लिये प्रदर्शन किया।
तिवारी एवं पाण्डेय ने प्रशासन को आग्रह करते हुए,कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर डॉक्टर की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई तो, दरिया निवासियों सहित सेक्टर 16 डाइरेक्टर हेल्थ के कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित सतेंद्र राय पूर्व पंच ,विनय सिंह मास्टर ,कमलेश पांडे,बलबीर सिंह ,विशाल सिंह राजपूत ,बबलू शाह, दूधनाथ यादव, दीपचंद यादव, जय प्रकाश गिरी, मोहन मास्टर,,मंजीत कुमार पिंटू इत्यादि काफी संख्या में महिला एवम पुरुष उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220329-WA0016.jpg7201600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 13:38:262022-03-29 13:38:42एक सप्ताह के अंदर में अगर स्थायी डॉक्टर नहीं आए तो होगा डायरेक्टर हेल्थ का घेराव : तिवारी
सम्पूर्ण सवास्थ्य के लिये आहार क्रांति ही एकमात्र विकल्प
श्री गुरु नानक देव जी भी कोदरे की ही खेती करते थे व गुरु जी ने माई भागो के घर भी कोदरे की ही रोटियां खाई थी – डॉ वरिंदरमहात्मा गांधी आधुनिक भारत के पहले आहार गुरु थे – बनवारीलाल पुरोहित
चंड़ीगढ़ 29मार्च
रोटी कपड़ा और मकान मनुष्य की आधरभूत आवश्यकता है। लेकिन इनमें भी सबसे महत्वपूर्ण आहार है क्योंकि आहार ही दवा है आहार ही मनुष्य को स्वस्थ रख सकता है। कहा जाता है जैसा अन्न वैसा मन अर्थात हम जो खाते हैं हम वैसा ही बन जाते हैं , कहा बनवारी लाल पुरोहित ने । पिछले 20 25 वर्षों में मनुष्य का लाइफस्टाइल बिल्कुल बदल गया है शारीरिक परिश्रम ना के बराबर हो गया है मशीनीकरण व कंप्यूटरीकरण ने इंसान को पूरा दिन टेबल कुर्सी पर बैठा दिया है भागदौड़ करना अब उसके दिनचर्या में शामिल नहीं है, इसीलिए हम सब नॉन कम्युनिकेबल डिसीज का शिकार ही रहे है , वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक 2030 तक भारत में डायबिटीज की वजह से दवाओं व डायबिटीज की मैनेजमेंट की वजह से 6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा, क्योंकि भारत में लगभग 70% भारत के लोग हाई ब्लड प्रेशर डायबिटीज मोटापा ,एलर्जी और थायराइड और हार्मोन इम बैलेंस का शिकार हो रहे हैं और जिसका कोई स्थाई समाधान चिकित्सा जगत के पास नहीं उपलब्ध हो पा रहा यदि हम गौर करें तो हरी क्रांति आने से पहले सभी भारतीय मोटा अनाज खाते थे मोटे अनाज में 5 मिलेट्स का उपयोग होता था, कोडो , फ़ॉक्सटेल, लिटल, ब्राउन टॉप,पर्ल मिलेट्स , जिन्हें हम समय के साथ बिल्कुल भूल गए। लेकिन यही मिलेट्स आज मनुष्य को रोगों से मुक्ति दिलाएंगे।उपरोक्त जानकारी दी *पी जी आई के प्रेजिडेंट (यूनियन हेल्थ मिनिस्टर) के ओ एस डी डॉ वरिंदर* ने । डॉ वरिंदर जो निवेदिता एन जी ओ के फाउंडर भी हैं। उन्होंने कहा की आज के दौर में जो अनाज खा रहे हैं ,जो फल और सब्जियां हमें मिल रही हैं व जो दूध पी रहे हैं यह सब ही बीमारियों का मूल कारक है दरअसल इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत ज्यादा है इसलिए यह शरीर में जाते ही शरीर में एकदम से शर्करा रिलीज कर देता है व हम सब अपच, हाई बी पी , डायबिटीज का शिकार हो जाते हैं व फिर ताउम्र दवाओं का चक्र शुरू हो जाता है। आहार की मात्रा के बारे में गांधीजी ने हमेशा एक न्यूनतम दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया उन्होंने कहा कि भोजन ऊर्जा है और दवा भी जो हमारे शरीर को स्वस्थ और कार्य करने हेतु तंदुरुस्त रखने के लिए आवश्यक है इसलिए व्यक्ति को न्यूनतम मात्रा में केवल वही लेना चाहिए जो आवश्यक है अपनी जिह्वा को खुश करने के लिए खाने से बचना चाहिए कम खाएं और अच्छी तरह से चबाकर खाए, कहा बनवारीलाल पुरोहित ने निवेदिता की टीम में शामिल रही डॉ लिपिका गुलियानी ,डॉ नवनीत कौर, अंजू बाला, प्रेसिडेंट मीनाक्षी अग्निहोत्री, डॉक्टर बबीता पठानिया , शिवानी सिंह। निवेदिता आहार क्रांति की शुरुआत के बाद से चंडीगढ़ व पंजाब में जागरूकता कार्यक्रमों के अभियान की शुरुआत कर रहा है चाहे वह कारपोरेट जगत हो , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हो या फिर स्कूल व कॉलेजे , निवेदिता आम जनता के घर तक पहुंचकर आहार क्रांति का प्रचार प्रसार करेगा । निवेदिता खाना बनाने के लिए पारंपरिक बर्तन जैसे कि ,कॉपर, लौह , पीतल व मिट्टी के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। निवेदिता धीमी आंच पर ही खाना बनाने की सलाह देते है ताकि खाने के न्यूट्रिशन बचे रहे। इस विकराल समस्या का निवारण हरित क्रांति से पहले के समय में हो रहे इस्तेमाल मोटे अनाज के सेवन पर वापिस लौटना ही है और यही आहार क्रांति है , शुद्ध , ऑर्गेनिक, मोटा अनाज (मिलेट्स) , ए2 गाय का दूध, किचन गार्डन में बिना पेस्टीसाइड की सब्जियां व फल ही इंसान को लंबे समय तक निरोग रख सकते हैं। निवेदिता फाउंडेशन के एकमात्र उद्देश्य मनुष्य को संपूर्ण स्वास्थ्य की ओर ले जाना है और आहार क्रांति जिसमें , मिलेट्स यानी मोटा अनाज, किचन गार्डन में उगे शुद्ध ऑर्गेनिक सब्जियां व फल, धीमी आंच पर कुकिंग, ए 2 गाय का दूध, सुपर फ़ूड व आयुर्वेद का प्रचलन ,प्रसार व व्यवहार है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220329_175644-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 13:31:042022-03-29 13:34:41पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने आहार क्रांति की शुरुआत मंगलवार को यु टी गेस्ट हाउस में की
भाजपा समर्थकों को धमकी देते हुए उनके भाषण का वीडियो भी वायरल हुआ है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर उनका ये बयान शेयर करते हुए निशाना साधा है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “कट्टर भाजपा समर्थक, जिन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता – उन्हें धमकाया जाना चाहिए। उन्हें बता दीजिए कि अगर उन्होंने अपना वोट डाला, तो हम यही समझेंगे कि उन्होंने भाजपा को ही वोट दिया है।” गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया था। मृतक कार्यकर्ता का नाम कलाचंद कर्मकारथा और उनकी उम्र 55 साल थी। वह बीजेपी के बूथ कमेटी के सचिव भी थे। पश्चिम बंगाल में शनिवार (दिसंबर 5, 2020) को एक बार फिर से हिंसक वारदात की खबर सामने आई है। इसमें बीजेपी के 5 से 7 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं।
नई दिल्ली.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बीजेपी के समर्थकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। धमकी देने वाले विधायक का नाम नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती है। नरेंद्र नाथ पांडवेश्वसर से तृणमूल के विधायक हैं. इस वायरल वीडियो में नरेंद्र नाथ बीजेपी समर्थकों से कहते हैं कि वे चुनाव के दिन बाहर न आएं, न ही वोट डालें। अगर ऐसा किया तो इसका खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे. इस वायरल वीडियो के बाद तृणमूल और बीजेपी में ठन गई है। बाबुल सुप्रीयो के आसनसोल लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।
उन्होंने आगे धमकाया, “जब चुनाव ख़त्म हो जाएगा, उसके बाद भाजपा समर्थक अपने रिस्क पर राज्य में रहेंगे। हाँ, अगर उन्होंने वोट ही नहीं डाला तो हम समझेंगे कि उन्होंने हमारा समर्थन किया है। तभी वो पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक रह पाएँगे। तब आप लोग अपने कारोबार और नौकरियाँ यहाँ रह के कर सकते हैं। स्पष्ट है?” शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि कैसे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती का विधानसभा क्षेत्र आसनसोल लोकसभा में ही आता है, जहाँ दो हफ़्तों में चुनाव होने हैं।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि कैसे नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती पहले पंडाबेश्वर के TMC ब्लॉक अध्यक्ष हुआ करते थे, ठीक वैसे ही जैसे बीरभूम हिंसा के आरोप में वहाँ के ब्लॉक अध्यक्ष अनुरूल हक़ को गिरफ्तार किया गया है। नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती बर्दवान जिला परिषद के सदस्य भी रहे हैं। 2016 में CISF ने उन्हें पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोलकाता के नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वो गिरफ्तार हुए थे। आर्म्स एक्ट में उन पर कार्रवाई हुई थी। भाजपा ने चुनाव आयोग से उनके भाषण को लेकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/tmc-mla-naren-chakraborty-threatening-its-voters_2.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 13:13:092022-03-29 13:13:59“भाजपा को वोट दिया तो बंगाल में रहना मुश्किल कर देंगे”, TMC विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती
ऐसी जानकारी है कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को जो सिफारिशें सौंपी थीं, उसके मुताबिक कुल 36.79 वर्ग किलोमीटर ज़मीन में से असम अपने पास लगभग आधी यानी 18.51 वर्ग किलोमीटर विवादित भूमि रखेगा और बाकी 18.28 वर्ग किलोमीटर ज़मीन मेघालय को देगा। 31 जनवरी को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह को एक समझौता पत्र विचार के लिए सौंपा था। गृह मंत्रालय ने मतभेद वाले 12 क्षेत्रों में से छह पर विवाद हल करने के लिए जनवरी में असम और मेघालय के बीच हुए सीमा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की थी। असम और मेघालय के बीच चल रहा 50 साल पुराना विवाद अब सुलझ गया है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अंतर्राज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूर्वोत्तर के लिए ‘ऐतिहासिक दिन’ करार दिया
असम और मेघालय ने छह स्थानों पर सीमा विवाद को सुलझाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए: अमित शाह
असम-मेघालय सीमा के 6 शेष क्षेत्रों में विवाद जल्द ही हल हो जाएंगे: गृह मंत्री
नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:
असम-मेघालय सीमा विवाद: पिछले 50 सालों से चल रहा असम और मेघालय के बीच का सीमा विवाद अब खत्म हो गया है। राजधानी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने इससे जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। मंगलवार को गृह मंत्रालय में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीमा विवाद से जुड़े समझौते को अंतिम रुप दिया। इस दौरान दोनों राज्यों के प्रमुख सचिव और अन्य अफसर भी मौजूद थे। समझौते के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि दोनों राज्यों के बीच विवाद के 12 बिन्दुओं में से 6 पर सहमति बन गई है और बाकी पर जल्द सहमति बनाई जाएगी।
आपको बता दें कि असम-मेघालय के बीच कुल 884.9 किलोमीटर का बॉर्डर है जिसमें 12 विवादित क्षेत्र है। इनमें से 6 पर सहमति बन गई है, जो कुल विवादित हिस्से का 70 फीसदी है। दोनों मुख्यमंत्रियों ने सीमा विवाद को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को जो सिफारिशें सौंपी थीं, उसके मुताबिक कुल 36.79 वर्ग किलोमीटर ज़मीन में से असम अपने पास लगभग आधी यानी 18.51 वर्ग किलोमीटर विवादित भूमि रखेगा और बाकी 18.28 वर्ग किलोमीटर ज़मीन मेघालय को देगा।
जानकारी के मुताबिक 31 जनवरी को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने गृह मंत्री अमित शाह को एक समझौता पत्र विचार के लिए सौंपा था। पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों ने 12 विवादित स्थानों में से छह में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए इसी साल 29 जनवरी को एक अंतर-राज्य सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। तब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संयुक्त बैठक की थी और तय किया गया कि 29 मार्च को होनेवाली अगली बैठक में इस सीमा विवाद समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि इस समझौते से इस दोनों राज्यों के बीच चली आ रही दशकों पुरानी दुश्मनी और हिंसक झड़पों का अंत हो जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/ASSAMeghalya.jpg486729Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-29 11:36:252022-03-29 11:37:30गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुआ समझौता, 50 साल पुराने असम-मेघालय सीमा विवाद का अंत
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.