Dr. Suman Mor, Chairperson and Associate Professor, Department of Environment Studies, Panjab University Chandigarh, has received the “National Award for Outstanding Efforts in Science and Technology Communication through Innovative and Traditional methods” in an event held on National Science Day 2022 in Vigyan Bhavan.
The award carries a citation, a memento and a cash prize of two lakh rupees. This award is presented by National Council for Science and Technology Communication (NCSTC), Ministry of Science and Technology, Government of India (GoI) every year to an individual for outstanding contribution in the field of science and Technology communication and to promote scientific temper.
This prestigious award was given by Dr. Jitender Singh, Union Minister of State (Independent Charge) Science and Technology; Minister of State (Independent Charge) Earth Sciences; MoS PMO, Personnel, Public Grievances, Pensions, Atomic Energy and Space, Government of India. The award ceremony was graced by Dr. S Chandrasekhar, Secretary, DST; Dr. Shekhar C Mande, DG, CSIR; Dr. M Ravichandran, Secretary, MoES; Dr. Balram Bhargav, Secretary, DHR, GoI. During the event, Dr. Nakul Parashar, Director, Vigyan Prasar, presented an overview of Vigyan Sarvatra Pujyate, after which national awards were presented.
Dr. Suman Mor has been working in the area of environment and public health for over 21 years. Dr Mor was also recently listed in the top 2% of scientists of the world as per Stanford University and Scopus ranking for 2020 and 2021.
Dr Mor is also appointed as Nodal Faculty for Chandigarh under National Clean Air Programme (NCAP) by Ministry of Environment, Forest and Climate Change (MoEF&CC), Govt. of India. She is actively involved in building scientific temperament to create awareness and motivate action for better health and the environment. Her research focuses on solving common environmental problems, e.g., air pollution, solid waste and wastewater management. She aims to communicate and disseminate scientific knowledge to the public in a way that creates awareness about emerging environmental concerns and motivates them for continued action to ensure sustainability.
Recently, during the COVID-19 pandemic, Dr. Mor led the development of ‘Information, Education and Communication’ materials with scientific knowledge to empower the public for their role in disease prevention. She also developed a public health shield to promote COVID-19 appropriate behaviors. Dr. Mor has developed awareness materials to educate the masses about source segregation of municipal waste, including the safe disposal of COVID-19 household waste during the pandemic.
Prof. Mor is actively engaged in conducting capacity-building training and awareness workshops for professionals and the general public. She also developed a booklet to create awareness on ‘How to celebrate pollution-free and eco-friendly Diwali’, to engage the public in celebrating safe and eco-friendly Diwali.
Her work on bringing the National Green Tribunal key judgment in simple languages with pictorial was widely appreciated as it helped to educate and empower citizens about their rights for a healthy environment and to protect the most vulnerable. Dr. Mor also developed an ‘Eco-Health Calendar’ to raise awareness and educate citizens about the important days marked to promote public health and the environment.
All these awareness materials are freely available and can be downloaded from www.care4cleanair.com.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-7-Dr.-Suman-Mor-receving-award-scaled.jpg17112560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-03 12:11:042022-03-03 12:27:36Dr Suman Mor received the National Award for Science Communication
Professor Archana R Singh, School of Communication Studies, Panjab University, has been honoured by Global Media Education Council (GCEC) for being a part of the 75 day event celebrating the 75 years of Indian Independence. The unique 75-day event involving Indian and global academics and professionals, which intends to celebrate this diversity with scholarly contributions from varied perspectives in this unique online conclave has been organized by GMEC- Global Media Education Council stretching from October 21, 2021, to April 10, 2022.
The event celebrates 75 Years in 75 days with 90 minute sessions involving 75 Indian Stalwarts, 75 Foreign Stalwarts, 75 Govt Officials, 75 Books/Reports, 150 Young Researchers. Prof . Archana R Singh was a part of the event with a session on the topic ‘Press and Development : A Novel Paradigm’ that was streamed on March 2, 2022. Prof. Singh has been an eminent media educator and was invited to be a part of this event for her stellar contribution to the field of Media and Communication Education.
Prof. Singh with an academic career spanning more than two decades has a number of accolades to her kitty. She has been member, Central Panel Jury for the 66th National Film Awards by Ministry of I&B, GoI Member of Film and Television Institute of India Society by the Ministry of Information and Broadcasting. She has also been Elected Member of Governing and Academic Council of the FTII Pune. Member, Post graduate Board of Studies, Kurukshetra University, Kurukshetra, GJ University, Hisar, Central University of Haryana Mahendragarh, IP University New Delhi, Indian Institute of Mass Communication Society and many others. She was appointed by UNESCO as part of the Review Panel for their research on youth and violent extremism on social media.
She has more than 150 academic publications including journal papers and book chapters, presentations and seminar talks. She has held many Administrative posts at Panjab University such as Chairperson, School of Communication Studies & Coordinator, PU Radio (twice, Warden, of a Girls Hostel, Cultural Coordinator of Panjab University, Colloquium Coordinator, Panjab University and the Editor of Panjab University Research Journal of Social Sciences. She has completed prestigious research projects such as `Science for Women health and nutrition through Community Radio, a project by the National Council of Science and Technology Communication, Department of Science and Technology, Govt. Of India and presently she is a member of A Panjab University- Cambridge Project on Transforming India’s Green Revolution by Research and Empowerment for Sustainable Food Supplies’ She is heading the Media section of the project. Prof Singh is a recipient of the Senior Social Scientist Fellowship from ICSSR in the subject of Mass Communication
She takes time out to write features for newspapers, make radio programmes for PU’s community radio, make documentaries for Panjab University, run a blog, write poetry for leisure and record some voice-overs from time to time.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-6-Prof.-Archana.jpeg877656Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-03 12:07:352022-03-03 12:07:37PU Faculty part of 75- day global event by GCEC celebrating 75 Years of Indian Independence
The Department of Library and Information Science in collaboration with Central Placement Cell, Panjab University, Chandigarh, successfully organized a “Two Days Workshop on Personality Development and Soft Skills” for B.Lib.I.Sc and M.Lib.I.Sc. students from 2nd – 3rd March 2022. Prof. Rupak Chakravarty, Training & Placement Officer of the Department, Panjab University welcomed and introduced the resource persons & the theme of the workshop. On 2nd March, Prof. Ramesh C. Gaur, (Dean & director (Library and Inf. Science), IGNCA, New Delhi) spoke on the ‘Role and need of communication skills in career planning’ with a special focus on LIS curricula, fundamental communication skills required to manage libraries and future challenges. Dr. Amandeep Singh Marwaha delivered the hands on practice session on ‘Resume Writing’. On 3rd March, Dr. Sanjiv Gupta (Consultant & Industry Expert, Former Chief GM, SML ISUZU Ltd.) focused on ‘Interview skills’, emphasizing the need of SWOT analysis, mock interviews, etc. in career endeavours. Prof. K.P. Singh from DLIS, University of Delhi, delivered a talk on significance of ‘Personality Development and Capacity Building’ personally as well as professionally. Prof. Rupak Chakravarty presented a vote of thanks at the end of workshop sessions. More than 50 students participated in the two days workshop.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note3-Photos-4.jpg1163864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-03 12:02:382022-03-03 12:02:41 PU DLIS conducted Two Days Workshop on ‘Personality Development and Soft Skills’
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
02 मार्च 2022:
हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022:
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022:
धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 मार्च 2022 :
मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/guruvaar-rashifal.jpg156323Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-03 01:22:152022-03-03 01:22:52राशिफल, 02 मार्च 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज से फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रारम्भ हो रहा है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः प्रतिप्रदा रात्रि 09.37 तक है, \
वारः गुरूवार।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद 25.57 तक है,
योगः साध्य 27.28 तक,
करणः किंस्तुघ्न,
सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 06.18 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-03 01:10:352022-03-03 01:12:16पंचांग 03 मार्च 2022
No Vip culture के तहत ट्राई सिटी मे 2020 मे कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि निजी वाहनो पर कोई भी सिम्बल नही लगा सकते, लेकिन चंडीगढ़ मे ये नियम जनता पर तो लागू होता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस नियम की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं, 2 फरवरी को ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी को डिजिटल माध्यम से सूचित करने के बाद उनपर कार्यवाही करते हुए चालान काट दिया गया हैचंडीगढ़ ट्रैफ़िक पुलिस जनता को संदेश देना चाहती हैं कि कानून सभी के लिए बराबर हैं|जनता से अपील हैं कि ट्रैफ़िक नियमो की पालना करे और सुरक्षित रहे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220302_154751.jpg13801074Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-02 17:11:192022-03-02 17:13:00चंडीगढ़ मे ‘No Vip Culture’ नियम जनता पर तो लागू होता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उन्ही नियमों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं
पुलिस नें स्टोन क्रैशर से लोहा के समान चोरी की वारदात को अजांम देनें वालें 3 आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 02 मार्च:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह एंव डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहित हांडा के नेतृत्व में प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार व उसकी टीम द्वारा गाँव चण्डीमन्दिर से स्टोन क्रैशर का लोहा चोरी करनें के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र रोशन लाल वासी चुन्ना भट्टी पचंकूला , अर्जुन सिंह पुत्र हरि राम वासी गाँव बुर्ज पचंकूला तथा करणा पुत्र दोलत राम वासी चुन्ना भट्टी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रजनीश चौधरी पुत्र राम गोपाल चौधरी गांव रज्जीपुर जिला पंचकुला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के मामा की जमीन गाँव चण्डीमन्दिर में है जिस में स्टोन क्रेशरो का काफी लोहा पडा हुआ मिला है जहा से किसी अन्जान व्यक्तियो द्वारा काफी लोहे का समान चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 थाना चन्डीमंदिर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें का आगामी अनुसधान स.उप.नि. रिषिपाल के द्वारा अमल में लाया गया दौरान अनुसंधान मामलें कार्यवाही करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
पचंकूला 02 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा दिनांक 01 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवानें पर धोखाधडी के दो मामलों में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आरोपियो की पहचान शक्ति सिंह पुत्र सतपाल वासी हाँसेवाला टोहाना जिला फतेहाबाद को अभियोग सख्या 31 दिनांक 18.01.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B भा.द.स. वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 में तथा आरोपी धर्मेन्द्रा पुत्र रामनिवाश वासी पोखरवास जिला भिवानी को अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा 3 हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग -2 मामले दर्ज किया गये औऱ इन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 61 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
डिटेक्टिव स्टाफ नें 50 लाख रुपये की सम्पति चोरी की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपियो को अलग-2 राज्यो से किया गिरफ्तार
डीएलएफ वैली नजदीक अमरावती से करीब 50 लाख रुपये की सम्पति चोरी का मामला दर्ज
50 लाख रुपये की सम्पति चोरी के मामले में दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 2 सदस्य को किया गिरफ्तार
दोनो आरोपियो को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
पचंकूला 02 मार्च:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह एंव डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहित हांडा के नेतृत्व में इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा डीएलएफ वैली से करीब 50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरुप वासी गांव चुटकी अख्तीयारी कोटिया जिला प्रतापगढ उतर प्रदेश तथा राकेश कुमार पुत्र गजाधर वासी दीप इन्कलेव विकास नगर नई दिल्ली के रुप में हुई । आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरुप को आगरा उतर प्रदेश तथा आरोपी राकेश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार सपुत्र श्री स्व0 जगदीश चन्द वासी डीएलएफ पिन्जौर पंचकूला नें पुलिस चौंकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को जब वह अपनी परिवार सहित काँगडा हिमाचल प्रदेश गया हुआ था तभी शिकायतकर्ता के पास उसके मित्र एस.डी.शर्मा नें फोन करके बताया कि आपके घर के दरवाजा खुला हुआ है तभी शिकायतकर्ता सूचना प्राप्त करके दिनांक 30 दिसम्बर की को वापिस आकर देखा तो घर के मेन दरवाजे का ताला टुटा हुआ था और घर के अन्दर घर के अन्दर दोनो कमरों और स्टोर की अलमारियों के ताले भी टुटे हुए हैं और सामान गहने के खाली डिब्बे एवं लेडीस पर्स इधर उधर बिखरा हुआ पाया गया । जो किसी अन्जान व्यकित द्वारा घर में चोरी की वारदात अन्जाम देकर घर से नकदी पैसे, ,सोना, चांदी के गहनें तथा स्मार्ट वाच इत्यादि को चोरी करके ले गये जो कुल 50 लाख रुपये के है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा अमल में लातें हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला नें कहा कि चोरी की वारदात करनें वालें दोनों आरोपियो को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जो आरोपीगण पहले भी काफी चोरी की बडी वारदातों को अन्जाम दे चुके है जिन आरोपियो से चोरी की हुई सम्पति को बरामद किया जा जायेगा और अन्य इस प्रकार की चोरी की बडी वारदातों का भी खुलासा किया जा सकता है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-02 15:55:292022-03-02 16:03:39Police Files, Panchkula – 02 March – 22
According to Dr. Godse, Omicron proved to be a booster for India;
There is nothing to fear, now India should open everything quickly, so that India can be the number one manufacturing power in the world.
Chandigarh :
A study by IIT, Kanpur, students about the fourth wave of Corona hitting the country in June is spreading like fire. Everyone is shocked about this study, and this rumour is spreading like a wild fire. This study was discussed in detail during the live session between Dr. Ravi Godse, a world-renowned medicine expert from USA, and Lifestyle Specialist Ex Assistant Professor Dr. HK Kharbanda from Chandigarh. Doctor Godse said that there was no third wave in India. Our statistical test is just how many of your known experienced difficulties in December ’21. Don’t call it a wave. According to Dr. Ravi Godse, the wave is defined when there is a shortage of oxygen or beds owing to serious patients . Godse said that when the third wave has not come in India, then where will the fourth wave come from? Dr. Ravi Godse said in this live session that we respect statistics experts but it is not the work of statisticians and mathematicians to count the waves. Leave it to the scientist and the expert only. He said that those who had original Covid did not get delta, those who had delta, they did not suffer with delta again. That’s why later when Omicron came and it was mutated and that’s why those who took 2 doses and those who had delta also got Omicron. According to him, almost everyone in India has got Omicron and now if any sub variant of Omicron comes, it will also be the same and will not cause serious disease. Now there is no use to count wave or case.
In the end, he said that if someone has got two vaccines at the age of 18 to 65, then whether they get a booster or not, there will not be much difference. But if you are above 65 years of age or have comorbidities, blood pressure and diabetes or cancer, then definitely get a booster.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/1-2.jpg5921080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-02 14:58:342022-03-02 14:58:37IIT Kanpur study about fourth wave in June is not based on science: Dr. Ravi Godse
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, बजट सत्र को लेकर बनाई रणनीति
सरकार को चर्चा से भागने नहीं देगी कांग्रेस, सदन में जनहित के मुद्दों पर देना पड़ेगा जवाब- हुड्डा
विकासशील व कल्याणकारी होगा बजट तो स्वागत, नहीं तो करेंगे जमकर विरोध- हुड्डा
राज्यपाल के अभिभाषण में नजर नहीं आया विकास का कोई रोडमैप- हुड्डा
2 मार्च, चंडीगढ़ः
विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत से ठीक पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले जनहित के तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी बैठक में शामिल रहीं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आंगनवाड़ी, आशा वर्कर्स के आंदोलन, पुरानी पेंशन स्कीम, फैमिली आईडी की आड़ में बुढ़ापा पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं में कटौती, पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करने, डोमिसाइल के नियम बदलने, एससी कमीशन, माइनॉरिटी कमीशन, सफाई आयोग बनाने की मांग, गेस्ट टीचर्स, एक्सटेंशन लेक्चरर की मांगों, प्रॉपर्टी आईडी, लाल डोरा की विसंगतियों, यूक्रेन में फंसे हरियाणा के विद्यार्थियों को निकालने समेत तमाम मुद्दों पर बैठक में मंथन किया गया।
हुड्डा ने बताया कि प्रश्नकाल, शून्यकाल, काम रोको प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए पार्टी विधायक इन तमाम मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे। आमजन से जुड़े इन मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। विधानसभा में सरकार का रवैया अक्सर चर्चा से भागने का रहता है, लेकिन विपक्ष पूरी तैयारी के साथ सत्र में जा रहा है। सदन में जनहित के मुद्दों पर सरकार को जवाब देना पड़ेगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें सरकार की नीतियों और भविष्य की योजनाओं का समायोजन होता है। लेकिन, इस अभिभाषण में प्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नजर नहीं आया।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की नजर सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले बजट पर भी रहेगी। अगर बजट विकासशील और कल्याणकारी होगा तो उसका स्वागत किया जाएगा, नहीं तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी। प्रदेश का हर वर्ग विधानसभा में सरकार के रवैए और आने वाले बजट से कई अपेक्षाएं बनाए हुए है। प्रदेशवासी बजट के जरिए देश में सर्वाधिक बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, डूबती अर्थव्यवस्था, आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से राहत की मांग कर रहे हैं। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की जिम्मेदारी है। इसलिए सरकार को बजट में ऐसे प्रावधान करने चाहिए जिससे किसान, कर्मचारी, मजदूर, दुकानदार, व्यापारी, गृहणी समेत हर वर्ग को राहत मिले।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/BSH_CLP-Meeting-3.jpeg507632Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-02 12:50:342022-03-02 12:50:54सर्वाधिक बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, डूबती अर्थव्यवस्था, आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से राहत चाहती है जनता- हुड्डा
सभी 31 वार्डो से संभावित जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर किया मंथन, आगामी चुनावी रणनीति पर की चर्चा
पिंजौर न्यूज 2 मार्च 2022:
कालका से लगातार चार बार विधायक-हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन व पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने आगामी नगर परिषद कालका चुनावों में सभी 31 वार्डो से संभावित पार्षदों के नामों पर मंथन किया।इस दौरान प्रमुख रूप से चंद्रमोहन ने प्रत्येक वार्ड में आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर गहन मंथन व मंत्रना की।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि आगामी नगर परिषद कालका चुनावों में उनके पुराने साथी विजय बंसल की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी है।चंद्रमोहन ने विजय बंसल के साथ पिंजौर में बैठक करके विस्तारपूर्वक चर्चा की।
चंद्रमोहन ने विजय बंसल से सभी 31 वार्डो में प्रत्येक वार्ड के अनुसार संभावित जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करते हुए चर्चा की।इसके साथ ही चंद्रमोहन ने कहा कि जहां इस चुनाव में सभी मतदाता कालका पिंजौर के बेहतर भविष्य का फैसला करेंगे वही प्रधान/चेयरमैन पद के लिए विजय बंसल को जिताने का काम करेंगे। ऐसे में सभी 31 वार्ड पर सशक्त उम्मीदवारों को चुनाव में समर्थन दिया जाएगा जो अपने वार्ड के लोगो की नि स्वार्थ जनसेवा करने का काम करेंगे।
विजय बंसल ने चंद्रमोहन को बताया कि उन्होंने सभी 31 वार्डो में अपनी चुनावी तैयारियों के बीच लोगो से जनसंपर्क अभियान के तहत 137 बैठके की है।ऐसे में सभी लोगो से विचार विमर्श किया जा रहा है कि प्रत्येक वार्ड से पार्षद के लिए कौन सशक्त उम्मीदवार रहेगा।
चंद्रमोहन का कालका पिंजौर में काफी प्रभाव है,क्योंकि वह लगातार चार बार यहां से विधायक रहे है।इसके साथ ही कभी इस इलाके से चुनाव नही हारे तो वही निरंतर इलाके को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। यही कारण है कि आज भी लोग उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को याद करते है।
हालांकि,विजय बंसल आगामी नगर परिषद कालका चुनावों को लेकर अपने स्तर पर पूरी तैयारी करते हुए 137 बैठके कर चुके है।निरंतर लोगो के बीच 40 सालो से है और हर जनसमस्या का समाधान करवाने में भी अग्रणी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/image.jpg7201129Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-02 12:47:022022-03-02 12:47:19पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की नगर परिषद कालका चुनावों को लेकर हुई चर्चा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.