आज रामकृष्ण परमहंस की जयंती है

आज रामकृष्ण परमहंस की जयंती है। उनका जन्म फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को हुआ था। इस वर्ष यह तिथि आज 15 मार्च को है। रामकृष्ण परमहंस मां काली के उपासक और स्वामी विवेकानंद के गुरु थे। उनकी जयंती के अवसर पर रामकृष्ण परमहंस जी से जानते हैं कर्मयोग के बारे में। कर्मयोग यानी कर्म के द्वारा ईश्वर के साथ योग। अनासक्त होकर किए जाने पर प्राणायाम, ध्यान-धारणादि अष्टांग योग या राजयोग भी कर्मयोग ही है। संसारी लोग अगर अनासक्त होकर ईश्वर पर भक्ति रखकर उन्हें फल (परिणाम) समर्पण करते हुए संसार के कर्म करें तो वह भी कर्मयोग है। फिर ईश्वर को फल समर्पण करते हुए पूजा, जप आदि करना भी कर्मयोग ही है। ईश्वर लाभ ही कर्मयोग का उद्देश्य है। सत्वगुणी व्यक्ति का कर्म स्वभावत: छूट जाता है, प्रयत्न करने पर भी वह कर्म नहीं कर पाता। जैसे, गृहस्थी में बहू के गर्भवती हो जाने पर सास धीरे-धीरे उसके कामकाज घटाती जाती है और जब उसके बच्चा पैदा हो जाता है, तब तो उसे केवल बच्चे की देखभाल के सिवा और कोई काम नहीं रह जाता।

धर्म/संस्कृति देस :

स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक महान संत, विचारक और समाज सुधारक थे। उनका जन्म 18 फरवरी 1836 को पश्चिम बंगाल के कामारपुकुर गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम खुदीराम और मां का नाम चंद्रमणि देवी था। कहते हैं कि रामकृष्ण के माता-पिता को उनके जन्म से पहले ही अलौकिक घटनाओं का अनुभव हुआ था। उनके पिता खुदीराम ने एक सपने में देखा कि भगवान गदाधर ने उन्हें कहा की वे स्वयं उनके पुत्र के रूप में जन्म लेंगे। 

स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक अतुलनीय आध्यात्मिक संत थे, जिनकी शिक्षाओं ने दुनिया भर में कई लोगों को प्रभावित किया और आज तक ऐसा कर रहे हैं, जो हमारे समकालीन मानव संस्कृति में चिह्नित उनके ईश्वर-केंद्रित जीवन के प्रभावों के रूप में अधिक से अधिक विशिष्ट हैं। स्वामी जी ने स्वयं सभी विभिन्न धर्मों का पालन किया और जीवन भर देवी काली, ईसा मसीह और अल्लाह की पूजा की। उन्होंने ऐसा अनुभव करने और सिखाने के लिए किया कि सभी धर्म सर्वशक्तिमान की एक सामान्य, सर्वोच्च शक्ति की ओर अग्रसर हों!

रामकृष्ण परमहंस का जीवन

रामकृष्ण परमहंस का जन्म पश्चिमी बंगाल के हुगली ज़िले में कामारपुकुर नामक ग्राम के एक दीन एवं धर्मनिष्ठ परिवार में 18 फ़रवरी, सन् 1836 ई. में हुआ था । बाल्यावस्था में वह गदाधर के नाम से प्रसिद्ध थे। गदाधर के पिता खुदीराम चट्टोपाध्याय निष्ठावान ग़रीब ब्राह्मण थे। उनका सुंदर स्वरूप, ईश्वरप्रदत्त संगीतात्मक प्रतिभा, चरित्र की पवित्रता, गहरी धार्मिक भावनाएँ, सांसारिक बातों की ओर से उदासीनता, आकस्मिक रहस्यमयी समाधि, और सबके ऊपर उनकी अपने माता-पिता के प्रति अगाध भक्ति इन सबने उन्हें पूरे गाँव का आकर्षक व्यक्ति बना दिया था। गदाधर की शिक्षा तो साधारण ही हुई, किंतु पिता की सादगी और धर्मनिष्ठा का उन पर पूरा प्रभाव पड़ा। जब परमहंस सात वर्ष के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया। 12 साल की उम्र तक वो स्कूल गए लेकिन शिक्षा व्यवस्था की कमियों के चलते उन्होंने जाना बंद कर दिया

उन्हें पुराण, रामायण, महाभारत और भगवत पुराण का अच्छा ज्ञान था। उनका कहना था कि सभी इंसानों के भीतर भगवान है लेकिन हर इंसान भगवान नहीं है, इसलिए उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रामकृष्ण परमहंस ने अपना ज्यादातर जीवन एक परम भक्त की तरह बिताया। वह काली के भक्त थे। उनके लिए काली कोई देवी नहीं थीं, वह एक जीवित हकीकत थी। कोलकाता के पास दक्षिणेश्वर स्थित काली माता के मंदिर में रामकुमार ने उन्हें पुरोहित का दायित्व सौंपा, रामकृष्ण इसमें नहीं रम पाए। कालांतर में बड़े भाई भी चल बसे। संसार की अनित्यता को देखकर उनके मन में वैराग्य का उदय हुआ। वे श्रीरामकृष्ण मंदिर की पूजा- अर्चना करने लगे। रामकृष्ण के मन में ईश्वर को देखने का यह विचार आया तो वे ईश्वर को खोजने लगे और उसके लिए तड़पने लगे। उसकी खोज में मंदिर को छोड़कर पास के एक जंगल में जाकर रहने लगे। ईश्वर-दर्शन की बेचैनी और अधीरता बढ़ने लगी थी और उनका व्यवहार असामान्य होने लगा था। उन्हें लगने लगा था कि यदि धर्म और ईश्वर जैसी कोई चीज है, तो उसे मनुष्य की अनुभूति पर भी खरा उतरना चाहिए। उन्हें लगा कि ईश्वर यदि है तो उसे वे अपनी आंखों से देखकर रहेंगे। दक्षिणेश्वर स्थित पंचवटी में वे ध्यान मग्न रहने लगे। ईश्वर दर्शन के लिए वे व्याकुल हो गए। लोग उन्हें पागल समझने लगे। चंद्रमणी देवी ने बेटे की अवस्था से चिंतित होकर उनका विवाह शारदा देवी से कर दिया। इसके पश्चात उन्होंने तोतापरी महाराज से संन्यास ग्रहण किया। तब उनका नया नाम हुआ श्रीरामकृष्ण परमहंस पड़ा।

रामकृष्ण के परमप्रिय शिष्य स्वामी विवेकानंद थे। रामकृष्ण महान योगी, उच्च कोटि के साधक व विचारक थे। सेवा से समाज की सुरक्षा चाहते थे। गले में सूजन को जब डॉक्टरों ने कैंसर बताकर समाधि लेने और वार्तालाप से मना किया, तब भी वे मुस्कराते रहते थे। उपचार से रोकने पर भी विवेकानंद उनका इलाज कराते रहे।
अंत में वह दु:खद दिन आ गया। 18 अगस्त 1886 में मात्र पचास वर्ष की आयु में सवेरा होने के कुछ ही वक्त पहले आनंदघन विग्रह श्रीरामकृष्ण इस नश्वर देह को त्याग कर महासमाधि द्वारा स्वस्वरूप में लीन हो गए।

श्रीरामकृष्ण परमहंस का प्रभाव

50 वर्षों के छोटे जीवन काल के दौरान, स्वामीजी ने एक गहरा आध्यात्मिक प्रभाव डाला और लोगों को धर्मनिरपेक्षता की ओर प्रोत्साहित किया। उन्होंने सिखाया कि सर्वशक्तिमान की एक सर्वोच्च शक्ति है चाहे वह हिंदुओं का भगवान हो या मुसलमानों का अल्लाह, या ईसाइयों का यीशु या सिखों का गुरुजी। वह पूर्ण सत्ता एक और केवल एक ही रहती है, केवल नाम ही धर्म से अलग होता है।

श्रीरामकृष्ण परमहंस जयंती उत्सव

श्री रामकृष्ण परमहंस की जयंती भारत में विशेष रूप से रामकृष्ण मिशन के सभी मुख्यालयों में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है। इस महान गुरु का जन्मदिन धार्मिक त्योहार के रूप में माना जाता है और पूरे देश में मनाया जाता है। विभिन्न धर्मों से संबंधित बड़ी संख्या में लोग इस नायाब संत और एक पवित्र पवित्र व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ जुटते हैं, जिनकी शिक्षा लोगों के दिल में रहती है। श्री रामकृष्ण परमहंस का जन्मदिन भारत में एक और प्रसिद्ध धार्मिक त्योहार है, जो रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में हर साल मार्च के शुरू में मनाया जाता है। यह त्यौहार न केवल हिंदुओं, बल्कि अन्य धर्मों और गैर-भारतीयों के लोगों का भी ध्यान आकर्षित करता है और लाखों लोग महान संत को श्रद्धांजलि देने के लिए वहां जुटते हैं।

स्वामी रामकृष्ण परमहंस जयंती:

स्वामी रामकृष्ण परमहंस जयंती हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाई जाती है। 2022 में, स्वामी जी की जयंती  मार्च 04 (शुक्रवार) को है।

Rashifal

राशिफल, 04 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

04 मार्च 2022:  

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 मार्च 2022:  

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 मार्च 2022 :  

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 मार्च 2022:  

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 मार्च 2022 :

अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 मार्च 2022 :   

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 मार्च 2022 :   

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 मार्च 2022 : 

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 मार्च 2022 :  

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

04 मार्च 2022 : 

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 मार्च 2022 : 

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 मार्च 2022 : 

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 04 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज आज फूलेरा दूज (मथुरा उ.प्र.) तथा श्रीरामकृष्ण परमहंस जयन्ती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि 08.46 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 25.52 तक है, 

योगः शुभ 25.44 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ  चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.47,  सूर्यास्तः 06.18 बजे।

शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, कॉंग्रेस ने उनसे नाराज़

बैठक में कमेटी के सदस्य और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फंसे छात्रों की निकासी प्रक्रिया की तारीफ की। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा हालात में अच्छा काम हो रहा है। साथ में ही कई सांसदों ने कहा कि भारतीयों को निकाले जाने का काम थोड़ी देर से शुरू हुआ, लेकिन अब जो हालात हैं उसमें अच्छा काम हो रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कमेटी के सामने यूक्रेन के बहाने चीन और रूस की नजदीकी का मुद्दा भी उठाया। राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के करीब आने का मसला भी सामने रखा। राहुल गांधी ने इससे पहले मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए संसद में भी कहा था कि मोदी सरकार की कमजोर नीतियों की वजह से ही पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.

नयी दिल्ली (ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर फंस गए हैं।  कांग्रेस अब उनसे तारीफ वाले बयान पर स्पष्टीकरण मांगेगी।  हालांकि हाल के दिनों में मोदी की तारीफ करने वाले वे पहले कांग्रेसी नेता नहीं हैं, बल्कि उनसे पहले जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी भी मोदी की तारीफ  की तारीफ कर चुके हैं।  

थरूर के तारीफ करने वाले बयान पर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा, ‘मैं थरूर से बात करूंगा और उनसे बयान के बारे में पूछूंगा।  फिलहाल, थरूर विदेश में हैं।  थरूर के स्पष्टीकरण के आधार पर पार्टी कार्रवाई करेगी।

दरअसल, यूक्रेन से विद्यार्थियों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में गुरुवार (3 मार्च 2022) को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें कॉन्ग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी और शशि थरूर के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेता शामिल थे।

बैठक के बाद थरूर ने कहा कि यूक्रेन पर विदेश मामलों की सलाहकार समिति की सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने विपक्षी दलों के सवालों एवं चिंताओं के स्पष्ट जवाब दिए। इसके लिए विदेश मंत्री को धन्यवाद देते हुए थरूर ने मोदी सरकार की विदेश नीति की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसी गति से विदेश नीति चलनी चाहिए।

थरूर ने कहा कि राष्ट्रीय हितों की बात पर ‘भारत सर्वप्रथम की नीति’ के तहत पक्ष-विपक्ष एकजुट हो जाते हैं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहने की भारत की नीति का कॉन्ग्रेस के सांसदों ने समर्थन किया। 

राहुल गाँधी ने बैठक में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों देश रूस के करीब आ रहे हैं, लेकिन अभी देश की प्राथमिकता यूक्रेन से छात्र-छात्राओं को निकालना है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिक्रिया में देर हुई और एडवाइजरी भ्रमित कर रही थी। अब इस संकट में साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस लाने के लिे भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम से रेस्क्यू अभियान चला रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारतीय वायु सेना के विमान बुखारेस्ट (रोमानिया) से पहली सी-17 उड़ान के साथ ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गए हैं। बुडापेस्ट (हंगरी), बुखारेस्ट (रोमानिया) और रेजजो (पोलैंड) से भारतीय वायुसेना (IAF) की उड़ानें शुरू की की गई हैं।

बागची ने बुधवार (2 मार्च, 2022) को जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन पर रूसी हमला होने के बाद से अभी तक लगभग 17,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। वहीं अब तक 15 उड़ानों में 3,352 लोग भारत भी लौट आए हैं। 

नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में भारत तिब्बतत सीमा पुलिस बल ने जीते 6 पदक-4 टीम व 2 व्यदक्तिगत पदक शामिल

पंचकूला, 3 मार्च-

राष्ट्रीय घुडसवारी प्रतियोगिता (टेंट पेगिंग) ए०एस०सी० सेंटर और कॉलेज बैगलोर , भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई जिसमें देशभर के आर्मी, पैरामिलीट्री, पुलिस व अन्य घुडसवारों द्वारा भाग लिया गया।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू के डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट ने अपनी टीम व घोडों के साथ बेंगलुरु में नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुडसवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) में 6  पदक जीते, जिसमें 4 टीम और 2 व्यक्तिगत पदक शामिल हैं।

डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट), द्वारा अश्व पल्स, हवलदार/एटी जसविंदर सिंह, अश्व मस्तमौला, हवलदार/एटी जतिंदर कुमार अश्व विक्टोरिया व सिपाही/ए0टी0 नवीन द्वारा अश्व मैरीगोल्ड पर इंडियन फाइल टीम में स्वर्ण पदक एवं  हवलदार/एटी सतपाल ने अश्व पुष्पक के साथ टेंट पेगिंग में रजत पदक प्राप्त किया। जबकि इसी इवेंट में बल की बी टीम  हवलदार/एटी सतपाल व हवलदार/एटी निर्मल कुमार द्वारा अश्व पृथ्वीराज पर सिल्वर मेडल जीत कर बल का नाम रोशन किया। नेशनल इक्वेस्ट्रियन घुड़सवारी चैंपियनशिप (टेंट पेगिंग) बेंगलुरु में टीम इवेंट में 02 पदक प्राप्त किये (01 स्वर्ण पदक) डॉ0 अमित छेत्री, उप सेनानी/वेट, हैड कॉस्टेबल/ए0टी0 जसविन्द्र सिंह, जतिन्द्र कुमार एवं कॉस्टेबल/ए0टी0 नवीन कुमार और (01 रजत पदक) हैड/कॉस्टेबल सतपाल एवं निर्मल ने प्राप्त किये।

व्यक्तिगत प्रतियोगिता में डॉ0 अमित छेत्री (उप सेनानी/वेट) द्वारा रिंग व पेग इवेन्ट में ब्रांज मेडल जीतकर बल का नाम रोशन किया। इस प्रकार 01 स्वर्ण, 02 रजत और 03 कास्य पदक के साथ टीमों के द्वारा कुल 6 पदक प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के लिए यह बडे गर्व और हर्ष की बात है। इस संस्थान में वेटनरी के घोडों के साथ बहुत ही मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। इस कारण अत्यधिक कडी मेहनत के उपरांत डॉ0 अमित छेत्री,  उप सेनानी/वेट व उनकी टीम ने मेडल प्राप्त किये हैं।
    महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन, उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा, सेनानी श्री विक्रांत थपलियाल एवं श्री के0जे0 सिंह, सेनानी/वेट द्वारा समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस संस्थान में दिनांक- 2 से 11 अप्रैल तक 40वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैम्पियनशिप और घुड़सवार पुलिस ड्यूटी  मीट-2021-22 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र बलों तथा सभी राज्यों की पुलिस टीमें भाग लेंगी।

इस बार 11 मार्च  पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है पहली बार कोई समाजसेवी महिला प्रेसिडेंट  पद के लिए  चुनाव मैदान में है

चंडीगढ़ :

गुरुदेव कौर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में डेप्युटी सूपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं। हाई कोर्ट के चुनाव के इतिहास में कोई महिला पहली बार प्रेसिडेंट के चुनाव लड़ने जा रही है। गुरदेव कौर अस्तित्व फ़ाउंडेशन जो की विकलांग बच्चों की संस्था है , की सदस्या है। यह वहाँ समय-समय पर जा कर बच्चों की सहायता करती हैं । यहाँ तक कि अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाती है, और उन्हें उपहार भी देती हैं । वह सभी की निस्वार्थ सेवा करती हैं । यह दो बार हाई कोर्ट एम्प्लॉई असोसीएशन की इग्ज़ेक्युटिव सदस्या भी रह चुकी हैं। चूँकि इन्होंने  अपने विरोधी दलों का भी हर बार साथ निभाया है और हर बार उनकी मदद की है , किंतु केवल एक महिला होने के  कारण उन्होंने इन्हें अपनी पार्टी  में अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसलिए गुरदेव जी ने अपने कुछ साथियों जैसे की मनोज कौंदल, भावना शर्मा, मोहिंदर पाल , बीरेन्द्र ओली के साथ मिलकर अपनी  एक नयी पार्टी “फ़्लैग टीम” का निर्माण किया है। आज कल गुरदेव कौर जी जेंडर सेंसिटाईज़ेशन कमेटी में कार्यरत हैं। उन्हें 2018 में ‘ शान-ए-वतन ‘ की उपाधि से भी नवाज़ा जा चुका है। वह समाज के सामूहिक उत्थान के लिए कार्य करना चाहती हैं। 

भाषा विभाग, पंजाब और साहित्य संगम, ट्राइसिटी द्वारा काव्योत्सव का आयोजन

कविता, ग़ज़ल या गीत लिखना ही नहीं, इन्हें सुनना, महसूस करना भी एक कला है : प्रो. मानव

मोहाली :

भाषा विभाग पंजाब पटियाला और साहित्य संगम ट्राइसिटी, ढकौली-जीरकपुर द्वारा मोहाली के जिला प्रबंधक भवन, सेक्टर 76 में बहुभाषी कविता उत्सव का आयोजन किया गया। टेकचंद अत्री ने मंच संचालन करते हुए साहित्य संगम की पिछले चार दशक की बठिंडा-मोहाली-चण्डीगढ़ और जीरकपुर की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला भाषा अधिकारी डॉ. दविंदर बोहा ने अपने पद और विभागीय गतिविधियों की चर्चा करके सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधि का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर छात्रों-छात्राओं को मुखातिब होते हुए अध्यक्ष पद से प्रो. फूलचंद मानव ने शिक्षा में प्रगति की सीढिय़ों का उल्लेख करके, इन्हें लगन, श्रम के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। कविता, ग़ज़ल या गीत लिखना ही नहीं, इन्हें सुनना, महसूस करना भी एक कला है। प्रो. मानव ने जोर दिया कि छात्रावस्था में कुछ सीखकर शिक्षार्थी भावी योजनाएं तय कर सकते हैं।

कवयित्री डा. राजिंदर कौर, डा. राजवंती मान, प्रो. योगेश्वर कौर, मनजीत इंदिरा, सुरजीत बैंस, संतोष गर्ग ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में पंजाबी, उर्दू और हिंदी में ग•ाल, गीत और कविताएं प्रस्तुत करके काव्य पाठ की बानगी देते हुए सराहना अर्जित की। महेश शर्मा, गुरमान सैनी, जतिंदर प्रभजोत ककराली और सुधाकर प्रवीण के गायन और प्रस्तुतिकरण ने काव्योत्सव को मुखरित कर दिया कि करतल ध्वनि के साथ दर्शकों-श्रोताओं ने इन्हें दाद दी और ‘मुकरर्र’ कहते हुए इन्हें सुनना भी चाहा।

रंगकर्मी और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमल अरोड़ा प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि साहित्यिक-गतिविधि के कारण साहित्य संगम जैसी संस्थाए अपनी तरह का इतिहास बना रही है। अंत में संगम सचिव योगेश्वर कौर ने उपस्थित 60 सदस्यों को साहित्य संगम ट्राइसिटी की ओर से सबके प्रति धन्यवाद प्रकट किया।

35th SJOBA Rally from 4th March

This three day mega event would kick off on 4th March with the process of scrutiny of the vehicles and Super Spectator Stage (SSS) set up at Forest Hill, Mohali, where all drivers will present their dare devil acts of motorsport. The Challenge Rally (Extreme) would be open to Jeeps/Cars/Bikes and will be spread over a period of 2 days (5th and 6th March) with the participants being required to cover approximately 200 kms per day.  The route will be a challenging and an adventurous one covering “axle-breaking” riverbeds (both dry and wet), fast tarmacs with winding hair pins, unmetalled surfaces and exhilarating hilly terrain in Punjab and Himachal Pradesh. The competitive stretches (SS) would be evenly spaced and followed by the transport sections. Participants (25 4Wheelers and 55 2Wheelers) are likely to face 5 competitive sections (SS) on each day, which challenge the driver’s concentration abilities, physical endurance and driving skills. Also for the 4 Wheelers there will be a NIGHT STAGE. The areas covered during these two exhilarating days of SJOBA Rally are Ropar, Gharshankar, Mansowal and Hoshiarpur.

STAGES FOR THE RALLY – DAY 1

Section Stage From To Kms St Johns  

TPT1 Transport SJS Rail Majra 56.00

SS1 Competitive Rail Majra Bhaipur 16.20

TPT2 Transport Bhaipur Thathiala 1.40

SS2 Competitive Thathiala Kanuan 16.47

TPT3 Transport Kanuan Kanua2 0.50

SS3 Competitive Kanua2 Jhungian 13.06

TPT4 Transport Jhungian Shahpur 35.90

SS4 Competitive Shahpur Mehandwani 14.50

TPT5 Transport Mehandwani Pandori 2.64

SS5 Competitive Pandori Ratanpur 10.22

TPT6 Transport Ratanpur Gaj Retreat 5.92

      Gaj Retreat  

TPT7 Transport Gaj Retreat Mehandpur 7.60

SS6 Competitive Mehandpur Mansowal 5.91

TPT8 Transport Mansowal Gaj Retreat 0.14

Day 2 – Leg 2        

Section Stage From to Kms

TPT1 Transport Gaj Retreat Ratanpur 5.52

SS1 Competitive Ratanpur Achalpur 11.21

TPT1 Transport Achalpur Dalewal 5.75

SS2 Competitive Dalewal Pandori 9.33

TPT2 Transport Pandori Mehandwani 2.64

SS3 Competitive Mehandwani Bhadiar 16.46

TPT3 Transport Bhadiar Gondpur 4.05

SS4 Competitive Gondpur Bathri 7.75

TPT4 Transport Bathri Mansowal  10.99

SS5 Competitive Mansowal Mansowal 2 9.35

TPT5 Transport Mansowal 2 Gaj Retreat 1.11

TPT6 Transport Gaj Retreat SJS 115.70

This rally is being conducted with the affiliation of FMSCI. The total prize money for the 2022 version of the rally is around 5.0 lakhs and trophies and other awards for the participants & Winners. The prize distribution ceremony would be held at Chandigarh Golf Association (CGA) on the 6th evening.Safety standards have always been a priority of SJOBA. Hence, there are FIVs (First Intervention Vehicles) and ambulances at each competitive stage with SJOBA Marshals and Doctors available with full medical assistance. Each Marshal on the route also carries a first aid kit with himself, when on duty. SJOBA also boasts of a near perfect wireless communication network set-up  with in-house ham radio operators who ensure that any kind of help is provided immediately to the participants.The rally is possible only because of the full support of the Police and Administrations of Punjab and Himachal Pradesh, as adequate arrangements are made to ensure that there is no oncoming traffic in the competitive stages. Each participant is treated like a member of the SJOBA family and thus provided with excellent food and lodging during the event. Lunch and stay for all participants and Marshals would be at the Gaj Retreat. For more details you can email at secretary@sjoba.in

OFFICIALS of the Event

SAMPAT SINGH PRESIDENT

GAGAN SEKHON  SECRETARY

SPS GHAI COC

NAGENDRA SINGH DCOC

NIPUN MEHAN CRO

DR VIVEK KAPOOR CMO

NAVKIRAN SINGH CSO

ITINERARY – FOR MEDIA COVERAGE

4th March:  8:00 am Onwards Scrutiny at FOREST HILL RESORT.

12:30 pm Start of SSS Stage at FOREST HILL RESORT.

5th March: 6:00 am Rally Flags Off from St John’s High School

3:00 pm Rally Reaches Gaj Retreat.

6th March: 7:00 am Flag Off from Gaj Retreat

4:30 pm End of Rally at St John’s High School

7:30 pm onwards Prize Distribution at CGA GOLF RANGE.

Panchkula Police

Police Files, Panchkula, 03 March

डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला नें बीमा पॉलिसियों के नाम पर करोडो रुपये की ठगी करनें वाली सलिप्त महिला को किया गिरफ्तार

                    पचंकूला 03 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान मिस. इशु उर्फ इशीका वासी लोजिक्स बलोसम सैक्टर 137 नोयडा उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ था जिसनें वर्ष 2012 में मैक्स लाईफ हेल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए करवाई थी तभी उसके कुछ दिन बाद किसी किरमोई नाम व्यक्ति नें बार-2, अलग -2 मोबाईल नम्बरो से फोन करके अच्छे रिर्टन के लिए दुसरी नई पोलिसी खरीदनें बारें कहा इसके साथ किसी दुसरे व्यकित के.पी.आहुजा के द्वारा भी अलग-2 नम्बरो से काल करके पोलिसी खरीदनें बारें कहा गया जो शिकायतकर्ता नें वर्ष 2015 में कुछ पोलिसी खरीद ली और उसके बाद उन व्यक्तियो के कहनें पर वह अलग-2 खातो में पैसे ट्रांसफर करनें लगा जो आरोपी पॉलिसियों के भुगतान के बहाने भुगतान लेते रहे और जो कि शिकायतकर्ता से करीब 2 करोड रुपये पोलिसी के बहानें ठगे गये जो शिकायतकर्ता को शक होनें पर जब वह पोलिसिया चैक करवाई गई जो फर्जी पाई गई जिस बारें शिकायत कार्यालय पुलिस उपायुक्त में दर्ज करवाई कि जिस शिकायत पर धारा -2, करीब 2 करोड रुपये की ठगी करनें पर धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया और मामलें का आगामी अनुसधांन क्राईम शाखा डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लाते हुए एक महिला आरोपी को कल दिनांक 02 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इस मामलें में पहले आरोपी प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश को 7 दिनं के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है ।

पुलिस नें कम्पनी का एम.डी. बताकर साईबर धोखाधडी करनें वालें मुख्य आरोपी को किया काबू

                    पचंकूला 03 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह एंव डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहित हांडा के नेतृत्व जिला पचंकूला में साईबर अपराधो से जुडें मामलें में ततपर्ता से कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 15 स.उप.नि. दीदार सिह के द्वारा साईबर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमन पुत्र अजय प्रताप सिह वासी बिल सवाये रायबरैली उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राजीव शर्मा वासी सैक्टर15 नें चौकी सैक्टर 15 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह ओर्चीड मेडिलाईफ बद्दी कम्पनी में प्लांट हैड बतौर कार्यक्रत है और दिनांक 31 अक्तूबर 2021 को शिकायतकर्ता के व्टसअप पर किसी अन्जान व्यकित द्वारा उसकी कम्पनी के हैड की फोटो लगाकर मैसेज किया किया कि उसे जल्द किसी काम के लिए 98000/- रुपयो की जरुरत है जो शिकायतकर्ता नें दिये गये खातें में पैसे ट्रांसफर कर दिये कुछ देर बाद सदिंग्ध पानें पर उस खातें बारें जानकारी ली की वह खाता किसी ओर का है जिसको कम्पनी से पुछताछ गया जिस अन्जान व्यकित नें कम्पनी के हैड की फोटो लगाकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी की है जिस बारें चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 420/406/120-बी भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुंसधान करते हुए धोखाधडी करने वालें मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 02 मार्च को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

फर्जीवाडा :- सिपाही पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के 2 अलग-अलग मामलें में 3 आरोपियो को किया काबू । एस.आई.टी

                        पचंकूला 03 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा 02 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के दो अलग-2 मामलों में 3 आरोपोय को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान वकील पुत्र जगदीश वासी धनौंधा जिला जीन्द , प्रदीप कुमार पुत्र टेकराम वांसी धनौधा कला जीन्द को अभियोग सख्या 512 दिनांक 26.12.2021 धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के मामलें में तथा आरोपी अजय पुत्र जिलें सिंह वासी गाँव खरखौदा जिला सोनीपत को अभियोग सख्या 60 दिनांक 02.02.2022 धारा 419,420,467,468,471,120-B भा.द.स. एंव हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 में गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत अलग -2 मामले दर्ज किया गये औऱ इन मामलों में गहनता से छानबीन हेतु एसआईटी गठित की एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 64 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पुलिस नें  दुष्कर्म के मामलें 6 साल से फरार भगौडे को किया काबू

                        पचंकूला 03 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार प्रबंधक थाना रायपुरानी के राजेश कुमार के नेतृत्व में उप निरिक्षक रमेश कुमार द्वारा दुष्कर्म के मामलें में 6 साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ बक्शी पुत्र पुर्ण चंद बक्शी वासी गाँव टपरिँया रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक अदालत श्रीमति इरम हसन जे.एम.आई.सी. पचंकूला के आदेशानुसार उपरोक्त आरोपी अशोक कुमार उर्फ बक्शी को दुष्कर्म का मामलां अभियोग सख्या 11 दिनांक 05.02.2016 धारा 323/328/376/34 भा.द.स. थाना रायपुरानी में दिनांक 18.02.2022 को वर्ष 2016 से फरार चल रहे अपराधी को भगौडा घोषित किया गया था । जो अदालत के आदेशानुसार थाना रायपुरानी में धारा 174 भा.द.स.के तहत अलग से मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 02 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

‘विष्णु और कुत्ते में अंतर नहीं’ : “हिन्दुइज़्म, धर्म या कलंक” – शिक्षिका निर्मला कामड़ 

जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रूपपुरा में छात्रों को धर्म विरोधी किताब बांटने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने एक महिला टीचर पर धर्म विरोधी शिक्षा देने का आरोप लगाते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए महिला टीचर को निलंबित करने मांग करने लगे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने समझाइश करते हुए मामला शांत किया। आरोपी महिला टीचर को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने एपीओ कर दिया है। उधर, आरोपित टीचर ने कहा है कि, ‘मैं दलित समुदाय से हूं, इसलिए गांव के लोग मुझपर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं।’

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड के रूपपुरा में एक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्रों को कथित तौर पर धर्म विशेष से जुड़ी किताब बांटने का मामला बुधवार को गरमा गया जहां ग्रामीणों ने एक महिला टीचर पर धर्म विरोधी शिक्षा देने का आरोप लगाते हुए स्कूल पर ताला जड़ दिया और घंटों तक स्कूल के सामने ही विरोध प्रदर्शन कर महिला टीचर को निलंबित करने की मांग करने लगे। मामले को बढ़ता हुए देख शिक्षा विभाग ने समझाइश करते हुए मामला शांत करवाया और आरोपी महिला टीचर को एपीओ कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ महिला टीचर का कहना है कि मैं दलित समुदाय से हूं जिसके चलते गांव के लोग मुझ पर झूठा आरोप लगाकर परेशान कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मामला भीलवाड़ा के आसींद थाना क्षेत्र का है। यहाँ के गाँव रूपपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका निर्मला कावड़ को निलंबित करने की माँग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी ‘हिन्दू धर्म विरोधी टीचर निर्मला कामड़ को गिरफ्तार करो’ हैशटैग से ट्रेंड चलाया जा रहा है। धरने पर कई पुरुषों के साथ महिलाएं भी बैठी दिखाई दे रही हैं। मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात है।

एक अन्य वीडियो में उसी स्कूल के बताए जा रहे एक छात्र का कहना है, “वो किताबें बाँटती थी। वो कहती थीं कि ये किताब लो, जो दिमाग में होगा वो निकल जाएगा। वो क्लास में दूसरे धर्म का प्रचार करती थीं। वो हमें कहती थीं कि ब्रह्मा जी देवता नहीं हैं। ब्रह्मा ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार किया है। और राम जी दशरथ की औलाद नहीं हैं।” इसे नागपुर के समता पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित किया गया है।

विवादित किताब को हरे रंग में प्रिंट किया गया है। इसके तीनों भाग एक साथ ही हैं। इसमें सबसे ऊपर जवाहर लाल नेहरू के शब्द बता कर लिखा गया है, “हिन्दू धर्म निश्चित तौर पर उदार व सहनशील नहीं है। हिन्दू से ज्यादा संकीर्ण व्यक्ति दुनिया में कहीं नहीं है।”

ट्विटर हैंडल जीतमल गुर्जर ‘जीतू’ ने इस किताब के कुछ पन्नों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन पन्नों में लिखा है कि विष्णु और कुत्ते में कोई फर्क नहीं। साथ ही उपनिषदों के मंत्रों को भी एन एन राय द्वारा उनके शब्दों में बताया गया है। साथ ही ब्रह्मा और विश्वामित्र के नामों के साथ आपत्तिजनक बातें कही गईं हैं। हिन्दू देवताओं के लिए ‘नायक नहीं खलनायक’ जैसे शब्द लिखे गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार को किताबें बाँटे जाने की शिकायत मिली है। लेकिन ये किताबें किसने बाँटी ये उन्हें अब तक नहीं पता। स्थानीय मनरूप गुर्जर ने आरोपित को सस्पेंड करने की माँग की है। वहीं शिक्षिका निर्मला कामड ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि वो दलित समुदाय से हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होने आगे बताया कि उनके कार से आने, बाल खुले रखने और चश्मा पहनने से कुछ लोगों को बहुत दिक्कत है।