खट्टर सरकार द्वारा पेश किया गया पूर्ण रूप से निराशाजनक और महिलाओं की उपेक्षा करने वाला बजट है : चन्द्रमोहन

पंचकूला 8 मार्च:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज विधानसभा में पेश किए बजट को निराशाजनक और महिलाओं की उपेक्षा करने वाला बजट बताया है। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में आज महिलाएं सड़कों पर है और मुख्यमंत्री वातानुकूलित विधानसभा में बजट भाषण दे रहे हैं।
       उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सारे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और इस बजट में महिलाओं की पूर्ण रूप से महिलाओं की उपेक्षा का परिचय देकर उनके साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2018 में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ने स्वयं ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए 750 रुपए प्रति माह अतिरिक्त देने की घोषणा की थी और प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री के वायदे को पूरा करने के लिए महिलाओं को सड़कों पर उतरने के लिए विवश होना पड़ा है।
     चन्द्र मोहन ने कहा कि बजट में केवल शब्दों की बाजीगरी की गई है उसमें कोई नहीं घोषणा नहीं की गई है । उदाहरण के तौर पर पंचकूला में नैर्सिग कालेज और मैडीकल कालेज खोलने की घोषणा की गई है जो कि पिछले 7 वर्षों से आज तक  केवल घोषणा मात्र ही है। इस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया है। प्रत्येक जिले में एक मैडीकल कालेज खोलने के बारे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सन् 2014 में वायदा किया था और साढे सात साल बीतने के बाद भी सकारात्मक परिणाम जनता के सामने नहीं आए हैं। इस बजट में फिर जनता को मूर्ख बनाने का काम किया गया है। इससे प्रदेश ‌की न तो दशा बदलेगी और न ही दिशा।
     उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी केवल बजट को पढ़कर अपने आप सन्तुष्ट हो जातें हैं उन्होंने सदन में यह बताने का प्रयास कभी नहीं किया कि उनके द्वारा एक वित्त मंत्री की हैसियत से पेश किया गया था उसमें से कितने ‌वायदे आज तक पूरे किए गए हैं। केवल मात्र जनता को झूठे सपने दिखाओ और बेवकूफ बनाओ की झलक इस बजट में दिखाई गई है।आज जो हरियाणा का  लगभग 1 लाख 77 हजार करोड़ रुपए का वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया है उसके आसपास तो हरियाणा के लोगों पर इस सरकार ने  पिछले 7 वर्षों में कर्ज चढ़ा दिया है, जिसको आने वाली सरकारों ने भुगतना पड़ेगा।
     उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री ने राज्य में हर साल 200 पायलट लाइसेंस जारी करने के लिए ट्रेनर एयरक्राफ्ट के रूप में 10 सिंगल इंजन व एक डबल इंजन एयरक्राफ्ट खरीदने का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि वे  पूछना चाहता हैं कि पिंजोर के हवाई प्रशिक्षण केन्द्र में इस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई  गई हैं। उन्होंने कहा कि मोरनी हिल्स के पहाड़ी इलाकों के विकास के लिए भी किसी प्रकार की नई योजनाओं की घोषणा नहीं की गई है और इस बजट में सरकार से उम्मीद थी कि मोरनी हिल्स के क्षेत्र के विकास के लिए हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों की तर्ज पर इस क्षेत्र में भी उधोगों को छूट दी जाएगी और पर्यटन को बढावा देने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जायेगा लेकिन निराशा ही हाथ लगी है।उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने वाले नगर पालिकाओं और नगर निगमों के चुनाव में इसका भारतीय जनता पार्टी और जजपा सरकार को वोट की ताकत से जबाब देगी।

3rd day of Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav Festivities Dedicated to Women’s Day at Panjab University

Chandigarh March 8, 2022

            3rd day of Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav initiated with a Cleanliness Drive organized by NSS in collaboration with UIAMS and UIET department. Dr. Naveen Kumar welcomed the guests and shared the aim behind conducting such events. Dr. Shankar Sehgal congratulated each participant and talked on the relevance of celebrating ‘International Women’s Day’. NSS Volunteers cleaned the area in and around the vicinity of UIAMS department. The event concluded with the vote of thanks by Dr. Vivek Kumar. The event was attended by Dr. Anupreet Kaur Mavi and Dr. Manjushri Sharma from University Institute of Applied Management Sciences, Dr. Vivek Kumar from Centre For Medical Physics, and Dr. Shankar Sehgal from University Institute of Engineering and Technology. The event was coordinated by Dr. Naveen Kumar, Dr. Shankar Sehgal Dr. Vivek Kumar, and Dr. Bharti Garg.

Iconic Event Week of Panjab University under Azadi ka Amrit Mahotsav

Chandigarh March 8, 2022

            As part of the Iconic Event Week of Panjab University( 6-13march , 2022) under Azadi ka Amrit Mahotsav, the Department of Sociology in collaboration with University Institute of Fashion Technology and  Vocational Development celebrated International Women’s Day by holding a National Webinar on ” Boosting Mind, Body and Soul Connection in Women ” given by Dr Mahima Bakshi , Child women wellness expert and woman activist and Times Most Influential Personalities , 2021. Professor Rani Mehta, Chairperson , Department of Sociology, introduced the special guest, Professor Anju Suri, Dean College Development Council, Panjab University, Chandigarh and Key Speaker Dr Mahima Bakshi by highlighting the fact that women suffer from various physical, mental and emotional ailments due to certain socio- cultural patterns affecting child rearing , family and social aspirations and weakening of social solidarity leading to high incidence of psychological diseases, suicides and violence faced by women.

            Dr Anu H Gupta, Chairperson, University Institute of Fashion Technology & Vocational Development (UIFT VD) also welcomed the guests and emphasized on the significant role of women in the society to bring a positive change in the social set up.

            Prof Anju Suri, Dean College Development Council, wonderfully articulated the plight of women coming from different walks of life that is,  rich , poor , rural – urban backgrounds etc facing difficult problems in their specific cultural context . She also highlighted the importance of empowering women at individual, familial and societal level by giving them more decision making powers.

            Dr Mahima Bakshi focused on the interconnectedness between the mind, body and soul and specified that boosting one can bring positive change in the other. In a very simplified and effective way she brought forward the various useful inputs such as inculcating reading and writing habits , pursuing hobbies , taking life as a celebration , doing regular exercise and doing meditation to enhance the spiritual chakras and eating nutritious food required for wellness of women. These valuable techniques of life style would boost the women’s self confidence to live a dignified life with internal empowerment. The vote of Thanks was given by Dr Anu H Gupta and the webinar was well attended by participants from the region. 

राहुल कनाल के घर पड़ी छापेमारी पर अदित्या ठाकरे नाराज़

अपने करीबी राहुल कनाल के घर पर छापेमारी पर आदित्य ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पर पहले भी हमले हो चुके हैं, मगर यह छापेमारी दिल्ली का आक्रमण है। जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से महाविकास मोर्चा डरा हुआ है। विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, बंगाल में भी हुआ है। अब यह महाराष्ट्र में शुरू हो गया है। सभी केंद्रीय एजेंसी भाजपा के लिए सिस्टम बन चुकी है मगर महाराष्ट्र नहीं झुकेगा और महाराष्ट्र नहीं रुकेगा।

  • आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल पर इनकम टैक्स की रेड
  • संजय राउत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले बड़ी कार्रवाई
  • राहुल कनाल एक बिजनेसमैन है जो शिवसेना कि युवा सेना के पदाधिकारी भी हैं
  • यशवंत जाधव के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने कुछ दिनों पहले छापेमारी की थी

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट,

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाने वाले शिवसेना के पदाधिकारी और शिरडी ट्रस्ट के सदस्य राहुल कनाल के घर पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की है। प्रदेश मंत्री अनिल परब के करीबियों के आवास और दफ्तर पर भी इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की।  इससे पहले आईटी विभाग ने बीएमसी के विभिन्न कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के कार्यालयों और परिसरों में छापेमारी की थी।

इनकम टैक्स विभाग ने सुबह-सुबह शिवसेना नेता और शिर्डी मंदिर के ट्रस्टी राहुल कनाल के घर पर छापा मारा है आयकर विभाग ने की एक टीम ने कनाल के बांद्रा स्थित बाबा हॉस्पिटल के पास मौजूद अलमेड़ा इमारत स्थित घर में छापेमारी की है इमारत के नीचे केंद्रीय सुरक्षा बल का जबरदस्त बंदोबस्त तैनात किया गया है। फिलहाल राहुल घर पर हैं या नहीं इसका पता नहीं चल पाया है। राहुल कनाल एक बिजनेसमैन है जो शिवसेना कि युवा सेना के पदाधिकारी भी हैं। आदित्य ठाकरे के करीबियों में उनका शुमार होता है।

बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस छापेमारी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग हो या फिर दूसरी कोई जांच एजेंसी बिना सबूतों के कोई भी इस तरह की कार्रवाई नहीं करता है। कनाल के बारे में जरूर इनकम टैक्स विभाग को कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, जिसके आधार पर उन्होंने यह रेड की है। ऐसे में कनाल को इनकम टैक्स विभाग के साथ सहयोग करना चाहिए।

इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह के हमले पहले भी हुए हैं, अब भी हो रहे हैं। पहले भी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में हुआ है। अब यह महाराष्ट्र में शुरू है।

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने ठाकरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे और अनिल परब के लिए सचिन वझे की तरह काम करने वाले बजरंग खरमाटे और फाइनेंस पार्टनर सदानंद कदम के सलाहकार राहुल कनाल पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। सोमैया ने कहा कि सैकड़ों करोड़ रुपये जिस प्रकार से इन लोगों ने कमाए हैं उसका जवाब तो देना ही होगा।

बता दें कि आयकर विभाग द्वारा हाल ही में मुंबई में शिवसेना के एक पार्षद और बीएमसी के कुछ पार्षदों के परिसरों पर की गई छापेमारी में 130 करोड़ रुपये की लगभग तीन दर्जन संपत्तियों का पता लगाया था, जिसमें कुछ कथित बेनामी सम्पत्तियां भी शामिल हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने द्वारा जारी एक बयान में कहा था कि विभाग ने मुंबई में 25 फरवरी को 35 से ज्यादा परिसरों पर छापेमारी की। बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन ठेकेदारों ने फर्जीवाड़ा कर दो सौ करोड़ रुपये की आय छिपाई।

Rashifal

राशिफल, 08 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

08 मार्च 2022:  

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08 मार्च 2022:  

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

08 मार्च 2022 :  

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08 मार्च 2022:  

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08 मार्च 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08 मार्च 2022 :   

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08 मार्च 2022 :   

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08 मार्च 2022 : 

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों की अच्छी सलाह आपके मानसिक तनाव को कम करने में दवा की तरह असरदार साबित होगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

08 मार्च 2022 :  

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

08 मार्च 2022 : 

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। ज़रूरत के वक़्त आपका जीवनसाथी आपके परिवार की अपेक्षा अपने परिवार को ज़्यादा तरजीह देता हुआ नज़र आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

08 मार्च 2022 : 

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

08 मार्च 2022 : 

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग 08 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग बेहद शुभ योग माना जाता है। मान्यता है कि इस योग में किया गया कोई भी शुभ कार्य सफल जरूर होता है। निश्चित नक्षत्र, तिथि और वार के संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग बनता है। सवार्थ सिद्धि योग किसी अशुभ योग के दुष्प्रभाव को भी समाप्त कर देता है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी, रात्रि 12.32 तक है, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका की वृद्धि है, जो कि बुधवार को प्रातः 08.31 तक है, 

योगः वैधृति, रात्रि काल 12.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ,  चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43,  सूर्यास्तः 06.21 बजे।

Police Files Panchkula – 07 March 22

पुलिस नें अवैध खनन के मामलें आरोपी को ट्रैक्टर सहित किया काबू

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूलामोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी मढावाला उप.नि. जिले सिंह द्वारा अवैध खनन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र लज्जा राम वासी गाँव कोणा पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को थाना में अवैध खनन बारें शिकायत प्राप्त हुई थी जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाही करते हुए पाया गया ति 75*50*20 फीट व ग्रेवल का अवैध खनन होना पाया जानें पर माईनिंग एक्ट के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें मे आरोपी को कल दिनांक 06 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास से अवैध खनन करनें वाले वाहन ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया ।

घर के अन्दर घुसकर हमला करनें के मामलें मे दो आरोपियो को किया काबू

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार प्रबंधक थाना कालका निरिक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में थाना कालका की टीम नें घर के अन्दर घुसकर हमला करने तथा घर का समान व गाडी को तोडफोड करके नुक्सान करनें के मामलें में दो सलिप्त आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र भाग सिंह वासी प्रगियां कालका तथा दिलबर सिंह पुत्र प्रमोद कुमार वासी गाँव कंडीयाला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अली शेर नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 26 फरवरी 2022 को शाम के समय शिकायतकर्ता के घर पर दिलावर पुत्र प्रमोद अपनें साथियो के साथ मिलकर घर में घुसकर तलवार, डडो और लोहे की रॉड के साथ घर की खिडकिया दरवाजें , दो कारें तथा दो मोटरसाईकिल के साथ तोडफोड की लडाई-झगडा किया जाते-2 जान से मारनें की धमकी भी दी गई । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148, 149, 452, 427, 506 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 06 मार्च को 2 सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ड्रग इंफो लाईन न. 708-708-1100 पर नशा तस्करी औऱ बिक्री बारें दे जानकारी  : एसीपी पचंकूला

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्दशानुसार एंटी नारोटिक्स नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार ह.पु.से. नें जानकारी देते हुए कहा कि डीसीपी पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशा तस्करी व तस्करों की सूचना हेतु ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 नंबर की शुरुआत की गई है ।

पुलिस ने नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष प्लानिंग के तहत इन्फो लाईन की व्यवस्था की है । ताकि इस इन्फो लाईन के माध्यम से सूचना प्राप्त करके नशा की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कदम लेकर कडी कार्यवाही करते नशा का जड से खत्म किया जा सके । क्योकि नशा समाज का दुश्मन है जिसकी लत में पड लाखो लोग अपनी जिन्दगी औऱ अपनें परिवार को बर्बाद कर लेते है इस नशा तस्करी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ड्रग इन्फो लाईन नंबर – 708-708-1100 है जिस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति (टैक्सट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो, तथा लोकेशन), के माध्यम से नशा तस्करी और बिक्री के बारे में पुलिस को सूचना दे सकता है सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा । सटीक और ठोस जानकारी प्रदान करने के लिए उपयुक्त इनाम भी दिया जाएगा । डीसीपी पचंकूला ने लोगों से निडर होकर आगे आने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे की तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है । आमजन बिना किसी भय के उपरोक्त नंबरों या ईमेल पर मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जेंडर इक्वालटी कार्यक्रम के तहत महिला मोटर बाईक रैली का होगा आयोजन :- एसीपी पचंकूला  

                                 पचंकूला 07 मार्च  :- 

On International Women’s Day Motor Bike Ride Google Map :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमति ममता सौदा ह.पु.से. द्वारा पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह भा.पु.से एंव पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में कल दिनांक 08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर जेंडर इक्वालटी (Gender Equality) कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस कर्मचारी, अधिकारियो तथा आम नागरिको द्वारा मोटर बाईक राईड चलाई आयोयित की जायेगी । जिस कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 08 मार्च 2022 को समय 07.30 ए.एम मोटर बाईक राईड को पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह भा.पु.से. के द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा । जो महिला मोटर बाईक ड्राईव महिला थाना के सामनें यवनिका पार्क से चलते हुए,  ट्रैफिक लाईट सेक्टर 4/5 से होते हुए तवा चौंक से, चौक 11/15, चौंक 17/18, माजरी चौंक, रामगढ सीनियर सैकण्डरी स्कूल बरवाला पहुँचकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जायेगा कि महिलाएं आज पुरुषों से कम नहीं हैं । हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकल रही हैं आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।

पर्यावरण को स्वच्छ बनानें का सकंल्प हेतु और प्लास्टिक के उपयोग को कम करनें हेतु इन्सपेक्टर नें दुकान -2 पहुँच किया जागरुक

पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में एक पॉलिथिन पर रोक हेतु पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ प्लास्टिक बारें विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पचंकूला क्षेत्र सभी ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में लगातार इस अभियान के तहत जागरुकता के कदम बढाये जा रहे है ताकि आमजन प्लास्टिक के दुष्परिणाम बारें जागरुक होकर इस मानव जीवन को इस पर्यावरण को बचा सकें ।

अभियान के तहत प्रबंधक थाना कालका अरुण कुमार द्वारा इस विशेष अभियान के तहत मार्किट में दुकानों पर पहुँचकर जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदुषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुक्सान पहुँचा रहा है प्लास्टिक एक ऐसी सामग्री है जो विघटित नही होता है । प्लास्टिक के बैग, पॉलिथिन इत्यादि नदियों , झीलो, सागरो के जल तो भीषण रुप से प्रदुषित करता है औऱ प्लास्टिक मिट्टी के साथ भी मिश्रित नही होता है और हजारे वर्षो तक यूही जमान में, समुद्री तल में पडा रहता है नदी नालों, झीलों मे अटक जाती है और हवा में उडकर पर्यावरण को खतरा पहुँचाती है जिसकी वजह से भयंकर बिमारिया फैलती है ।

इसके साथ ही कहा कि क्योकि यह एक अघुलनशील पदार्थ है औऱ नही पानी में, ना ही धरती में गलती नही है जिससे दिन प्रतिदिन प्रदुषण बढता जा रहा है इसलिए इस बारें खुद भी जागरुक रहें और अपनें बच्चो को भी जागरुक करें और आज ही पर्यावरण को स्वच्छ बनानें का सकंल्प करें प्लास्टिक के उपयोग को कम करें । क्योकि प्लास्टिक एक जहर है जो पर्यावरण को और मानव जीवन को खत्म कर देगा औऱ धीरें हमारें द्वारा बढते प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को खतरा बढता जा रहा जैसे कोरोना जैसें बडी बिमारिया सामनें आ रही है । जिससे पर्यावरण को तो खतरा है और मानव जीवन को भी है क्योकि एक अच्छा रास्ते पर चलकर एक अच्छी शुरुआत करके इस मानव जीवन को पर्यावरण को बचा सकें । तथा आपकी इस अच्छी शुरुआत से समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकें ।

क्राईम ब्रांच 26 नें दो गांजा तस्करो को अलग-2 स्थान से किया काबू  

  • दोनो आरोपियो से 7 किलो 415 ग्रांजा किया बरामद
  • एक आरोपी को 1 दिन के दुसरे को लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

                     पचंकूला 07 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है इसके अलावा इस अभियान के तहत नशीला पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 06 मार्च डीएसपी अमन कुमार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा के  मामलें में अलग-2 स्थानों से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान ललित कुमार पुत्र रोहताश कुमार वासी गाँव मौली पिण्ड चण्डीगढ तथा आशिफ अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद वासी मोरी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच 26 की टीम गस्त पडताल करते हुये कल दिनांक 06 मार्च को ओघोगिक क्षेत्र फेस-2 पचंकूला में मौजूद थी तभी वहा से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की मोजूद गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू किया जिस व्यकित की पहचान ललीत कुमार पुत्र रोहताश कुमार गांव मौली पिण्ड चण्डीगड के रुप में हुई जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर 2 किलो 65 ग्रांम गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा क्राईम ब्रांच की दुसरी टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 21 से अमर टैक्स की तरफ से गस्त पडताल करते हुये शक के आधार पर एक व्यकित आशिफ अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद वासी  मौरी गेट मनीमाजरा चण्डीगड  उम्र 31 को नशीला पदार्थ गान्जा 5 किलो 350 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Iconic Week Celebrations Started At Panjab University

Chandigarh March 7, 2022

Iconic Week Celebrations under the theme of Azadi Ka Amrit Mahotsav kick-started at Panjab University with a walk organized by NSS in collaboration with UIAMS and Centre for Medical Physics department. NSS volunteers have shown great enthusiasm by participating actively in the event. Dr. Naveen Kumar welcomed the guests and shared the idea and objective behind the event among wide array of around 100 participants. Participants thoroughly enjoyed the walk that initiated from Gandhi Bhawan, Sector 14 and concluded at UIAMS, Sector 25. The event concluded with the vote of thanks by and Dr. Vivek Kumar. The event was attended by Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Dr. Veenu Mangat, University Institute of Engineering & Technology(UIET), Dr. Naresh Kumar (UIET), Dr. Manju Shri Sharma, University Institute of Applied Management Sciences(UIAMS) and Dr. Sucha Singh, University School Of Open Learning. The event was coordinated by Dr. Naveen Kumar (UIAMS) and Dr. Vivek Kumar, Centre For Medical Physics.

आज पंचकूला के दर्जनों गांवों के ग्रामीण किसान नेता बहादुर राणा ककराली की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं को लेकर पंचकूला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे किसानों ने सीजेएम को ज्ञापन भी सौंपा

  •  जलोली टोल टैक्स को 15 km तक निशुल्क कराने,क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक,क्षेत्र की जर्जर हुई सड़कों बारे

पचकुलां :
आज खंड रायपुररानी के दर्जनों गांवों के किसानों  ने उपायुकत पचकुलां के नाम ज्ञापन सीजेएम से अपील करते हुए कहा की हमारे क्षेत्र के दर्जनों गांव जलोली टोल प्लाजा के 15 km के अंतर्गत आते है जो की हमारे क्षेत्र का जिला पंचकूला होने से हमे प्रतिदिन जिले में अपने कार्यों से आना पड़ता है हमें दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है हमारे क्षेत्र को इस टैक्स में राहत प्रदान की जाए,हमारा क्षेत्र पड़ोसी राज्य पंजाब से लगता है जिस कारण वहां चुनाव होने कारण वहां की सरकार ने अपने किसानों को राहत देने के लिए आवारा पशुओं को हमारे क्षेत्र में छोड़ दिया गया है एवं उन आवारा पशुओ से हमारी फसल नष्ट हो रहीं है और प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रहीं है,ओर हमारे क्षेत्र की सड़के भी जर्जर हालत में  है ओर हम खंड रायपुररानी के दर्जनों गांवों के किसान आज ज़िला प्रशासन को मिले ओर कहा हमारे क्षेत्र के दर्जनों गांव जलोली टोल प्लाजा के 15 km के अंतर्गत आते है जो की हमारे क्षेत्र का जिला पंचकूला होने से हमे प्रतिदिन जिले में अपने कार्यों से आना पड़ता है हमारे क्षेत्र को इस टैक्स में राहत प्रदान की जाए,

हमारे क्षेत्र को जलोली टोल टैक्स से 15 km तक राहत प्रदान की जाएं क्योंकि हमारे क्षेत्र के लोग प्रतिदिन पंचकूला आवागमन करते है और क्षेत्र में आवारा पशुओ के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए क्योंकि आवारा पशुओ के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रहीं है एवं किसानों की फसलें भी नष्ट हो रहीं है जिस कारण आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, किसान नेता राणा ने कहा की हमारे क्षेत्र की सभी सड़कें जर्जर अवस्था में होने से हर रोज क्षेत्र के लोग चोटिल हो जाते है लेकीन गृह मंत्री आदरणीय श्री अनिल विज प्रतिदिन उन्ही जर्जर सड़को से निकलते है लेकीन सड़को की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रहि कृपा हमारी इन समस्याओ का संज्ञान लेकर हल किया जाएं।

किसान नेता बहादुर राणा ककराली, प्रदीप शर्मा, डा मोहित, डा प्रवीण शर्मा जासपुर, नरेन्द्र मान, संदीप नंबरदार ठरवा, रणदीप राणा, सतपाल राणा, संदीप सैंडी ककराली, रजत बागवाली, मदन नटवाल, पुर्व सरपंच जसमेर टोडा, बृजपाल हांगोली, सहित ग्रामीण मौजूद रहें

Rashifal

राशिफल, 07 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

07 मार्च 2022:  

अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 मार्च 2022:  

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 मार्च 2022 :  

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 मार्च 2022:  

दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 मार्च 2022 :

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 मार्च 2022 :   

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 मार्च 2022 :   

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 मार्च 2022 : 

खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 मार्च 2022 :  

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

07 मार्च 2022 : 

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 मार्च 2022 : 

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 मार्च 2022 : 

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932