महिलाएं संवेदनशील हैं, कमजोर नहीं- डॉ रिचा राठी

पंचकूला, 8 मार्च:

न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल  सेक्टर 15 में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला की एसडीएम डा. रिचा राठी बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जबकि पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की धर्मपत्नी फर्स्ट लेडी अंजू गोयल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बोलते हुए डा. रिचा राठी ने कहा कि महिलाएं संवेदनशील होती है, वह अपना घर ,परिवार, नौकरी सबको संभालने का दम रखती हैं। उन्होंने महिला दिवस मनाए जाने के बारे में बताया कि अमेरिका में जब महिलाओं को उनके अधिकार नहीं मिले, तो उन्होंने सड़कों पर प्रदर्शन करके महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की।

महिलाओं के लिए कई कानून बने हैं, जिनका सही उपयोग होना चाहिए।

इस अवसर पर प्रिंसिपल रितू अरोड़ा ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में अतिथियों एवं अभिभावकों को जानकारी दी। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।
  स्कूल की निदेशक शारदा गुप्ता ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है । आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रही हैं । देश का नाम रोशन कर रही हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान, राजनीति से इधर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़कर काम कर रही हैं, इसलिए महिलाओं को अपने अंदर छिपे आत्मविश्वास पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यदि महिलाएं ना हो, तो किसी का कोई अस्तित्व नहीं है। इस दौरान एसडीएम रिचा राठी और अंजू गोयल ने विभिन्न क्षेत्रों में मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर स्कूल में एक फ्री हेल्प चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ दीपिका अरोड़ा ने महिलाओं का चैक अप किया। इस दौरान लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। चेकअप के दौरान महिलाओं के आधे रेट में टेस्ट करवाए गए जो 2 दिन तक किये जायेंगे।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल की ओर से निदेशक शारदा गुप्ता, प्रबंधक कुसुम कुमार गुप्ता और रितू अरोड़ा की ओर से आए हुए अतिथियों डॉ रिचा राठी, अंजू गोयल, सिम्मी राजदान एवं डॉ दीपिका अरोड़ा को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रबंधक कुसुम कुमार गुप्ता, स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल सिम्मी राजदान भी उपस्थित थे।

महिला दिवस पर सौगात : पूनम शर्मा व रूबी गुप्ता महिलाओं को मुफ्त वृंदावन यात्रा करवाएंगी

चण्डीगढ़ :

आज सेक्टर 49 स्थित कम्युनिटी सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा महासचिव रूबी गुप्ता एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रिंकू सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित बड़े हर्षोल्लास धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चण्डीगढ़ की महापौर श्रीमती सरबजीत कौर, पूर्व महापौर एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य एवं गुजरात प्रदेश महिला मोर्चा की प्रभारी श्रीमती पूनम शर्मा, स्थानीय पार्षद राजेंद्र शर्मा एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया व अनेक मनोरंजक कार्यक्रमों, देश भक्ति कविताएं, संबोधन प्रतियोगिता आदि खेलों का भी आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी जैसी घरेलू महिला चण्डीगढ़ की प्रथम नागरिक महापौर बन सकती है तो आप भी महिलाएं भारत के किसी भी महत्वपूर्ण पद पर पहुंच सकते हैं। चण्डीगढ़ की पूर्व महापौर एवं गुजरात प्रदेश महिला मोर्चा की प्रभारी श्रीमती पूनम शर्मा एवं रूबी गुप्ता ने महिला दिवस के उपलक्ष महिलाओं के लिए सौगात की घोषणा करते हुए महिलाओं को वृंदावन की मुफ्त में यात्रा करवाई जाएगी, जिसमें उनके खाने-पीने और ठहरने की भी व्यवस्था होगी। इसके लिए जल्द तिथि की और कार्यक्रम घोषणा कर दी जाएगी। पूनम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए किए जा रहे जनकल्याण की योजनाओं को घर घर दस्तक देकर अवगत एवं जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजक रुबी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि घरेलू कामकाजी महिलाओं को सामाजिक राजनीतिक तौर पर परिपक्व करने के लिए धार्मिक समाजिक सम्मेलनों का अधिक से अधिक आयोजन किए जाएंगे महिला दिवस के इस अवसर पर महिला डॉक्टर महिला वकील महिला अधिकारी एवं महिला कामकाजी को विशेष रूप से सम्मानित कर समाज में महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सुश्री सुदर्शन जोशी, गीता रानी, मीरा शर्मा, मीरा पासवान, सोनम शर्मा आदि ने भाग लिया।  

एग्जिट पोल के नतीजों पर पंजाब CM चन्नी बोले- 10 मार्च का करें इंतजार

सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 20 से 26 सीटें आ सकती हैं। बीजेपी 7 से 13 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है। अन्य के खाते में एक से पांच सीटें आ सकती हैं।

तमाम एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि 2017 के विधानसभा की तरह इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे।

इंडिया टुडे के मुताबिक पंजाब में आप को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं और उसके हिस्से में 76 से 90 सीटें आ सकती हैं। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस के हिस्से में 19-31 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बीजेपी और अमरिंदर सिंह के गठबंधन को एक से 4 सीटों और अकाली दल को 7 से 11 सीटों का अनुमान जताया गया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा किया जा रहा है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ”2017 में एग्जिट पोल के नतीजे पूरी तरह से गलत साबित हुए थे। हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा हे हैं। नतीजे ही सच बयां करेंगे। ”

कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा, ”हम पंजाब में सरकार बनाने जा रहे हैं. मतदान से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा माहौल था. यह कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर गया है। हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने नतीजों का इंतजार करने की बात कही है। सुनील जाखड़ ने कहा, ”एग्जिट पोल पर जाने की बजाए मेरे लिए नतीजों का इंतजार करना ही ज्यादा ठीक रहेगा। मैं नतीजे आने तक इंतजार करूंगा। ”

एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 20 से 26 सीटें आ सकती हैं। बीजेपी 7 से 13 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है. अन्य के खाते में एक से पांच सीटें आ सकती हैं।

Schneider Electric partners with NG Energy Solutions for Low Voltage TTA Panels

Chandigarh

Schneider Electric , global energy management and automation company   inaugurated one state of art facility of their Partner (NG Energy Solutions LLP) for Low Voltage TTA Panels (Prisma SeT) manufacturing at Derabassi on Tuesday.

The Dera bassi facility was Inaugurated by Luc Remont – EVP, International Operations , also present were Anil Chaudhry – Managing Director & CEO, Greater India Zone and Deepak Sharma – Senior Vice President, Integration Manager. 

Luc Remont while briefing media persons after inauguration said that , at Schneider we empower all to make the most of their energy and resources bridging progress and sustainability for all. At Schneider It is called as LIFE IS ON for every one & everywhere .

Team NG Energy is thankful to Schneider Team & committed to take this partnership forward tostrengthen their commitment towards Safety, Reliability & Sustainability , said Deepak Goyal while thanking Luc .

Schneider Electric is a global company with their headquarters based in France and serving customers in India from more than 50+ years. Schneider Electric provides energy and automation digital solutions for efficiency and sustainability

PUCA celebrated its 7th Foundation Day

 8 March

Punjab Unaided Colleges Association (PUCA) celebrated its 7th Foundation Day. Dr. MP Poonia, Vice Chairman, All India Council of Technical Education (AICTE), NewDelhi; Dr. Buta Singh Sidhu, Vice Chancellor, Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University (MRSPTU), Bathinda & Mr. Yogesh Kochhar, Director, Microsoft Corporation addressed PUCA delegates virtually. Dr. Anshu Kataria, President, PUCA & Chairman, Aryans Group of Colleges presided over the function on the theme “Sustainable Digital Transformation in hybrid way”.

On this occasion  S. Satnam S. Sandhu, Chief Patron, Joint Association of Colleges (JAC); Mr. Amit Sharma, Senior Vice President, PUCA ; Ms Nancy Dhiman, Business & Mr. Kanishk Pandey, Head- Partner Development, Apar Technology were present. The programme commenced with the formal Lamp lighting & Cake Cutting ceremony.

While congratulating PUCA team and Dr. Anshu Kataria, President, PUCA, S. Satnam Singh Sandhu, Chancellor, Chandigarh University;  Sh. Gurvinder Singh Bahra, Bahra University, Dr. Zora Singh, Desh Bhagat University & S. Gurlabh Singh, Gurukashi University said that since last 6 years Dr. Kataria has given outstanding contribution in the field of education. Every colleges & universities from Punjab are with PUCA & will support always support to solve various issues of unaided colleges. Sandhu further urged that soon a technical session on New Education Policy should be organized for much needed deliberations on it. 

Ms. Dhiman & Mr. Pandey discussed various approaches that use advanced technologies & concepts including e- payments, Enterprise Resource Management, Directory services, Online Admission Services, Social Media Marketing, and Student Engagement Program which can be beneficial for education sector in modern era.

Dr. Kataria thanked all the members for their unconditional support to PUCA in the last 6 years. The event was organized in association with APAR & Microsoft.

During celebration, Sh. Tejinder Singh  Sran,  Member PAC-Railway Board, Ministry of Railways, Govt. Of India as special guest & PUCA members including Dr. Gurpreet Singh, Chairman, Universal Group; S. Gurkirat Singh, Gulzar Group; S. Devinder Pal Singh Rimpi, Baba Kundan Singh Law College, Moga; Sh. Vishal Garg, SVIET, Banur; Sh. Mohit Mahajan & Sh. Raghav Mahajan, Golden Group, Gurdaspur Er. Swinder Singh Gill, Sukhjinder Group of Institutes, Gurdaspur & Dunera; Sh. Nalini Chopra, Kay Jay Group, Patiala were present.

Sh. Shimanshu Gupta, President, ITI Assoc.;  Dr. DJ Singh, Vidya Jyoti Group, Lalru; Sh. Vibhav Mittal, Dolphin Group, Chunni kalan, Dr. Naveen Singla & Dr. Navneet Singh, GIMT College, Budhlada; Sh. Rajiv Jindal, Ram Devi Jindal Group, Lalru; Dr Atul Goyal, Ferozpur College of Engineering and Technology, Ferozpur; Sh. Satyam Bhardwaj, SBS Group of Educational Institutions, Patti; Dr Vikrant Sharma & Dr Sameer Verma, GNA University, Phagwara; Dr.Rajwinder Singh Bansal, RIET, Phagwara; S. Prabhdeep Singh, Alpine College, Moga; Dr R K Bansal, Global Polytechnic College, Rakhra; Dr Manjit Dhillon & S. Gurdyal Singh Nursing Training Institutes Assoc. Punjab; Er. Kanwar Tushar Punj, Sri Sai Group Of Institutes, Pathankot; Mr Akal Jot Singh Gill & Mr Gurmeet Singh Sidhu (Canada) were also present.

‘आगे दौड़, पीछे छोड़’ की नीति पर चल रही है सरकार- हुड्डा

  • कोरी भाषण बाजी और भ्रामक आंकड़े बाजी का मिश्रण है बजट- हुड्डा
  • आर्थिक गतिविधियों के बजट में 3 और शिक्षा के बजट में 1 प्रतिशत की कटौती- हुड्डा
  • सर्वाधिक बेरोजगारी व रिकॉर्ड महंगाई का सामने करने में यह बजट सक्षम नहीं- हुड्डा
  • बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोत्तरी ना करके सरकार ने बुजुर्गों के साथ किया बड़ा धोखा- हुड्डा
  • पुरानी पेंशन स्कीम की मांग कर रहे कर्मचारियों के हाथ रहे खाली- हुड्डा
  • महिला दिवस पर आशा और आंगनवाड़ी कर्मचारियों की हुई अनदेखी- हुड्डा

8 मार्च, चंडीगढ़ः 

बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट कोरी भाषण बाजी और भ्रामक आंकड़े बाजी का मिश्रण है। बजट को हर बार बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है लेकिन बाद में उसे संशोधित करके कम कर दिया जाता है। ऐसा लगता है मानो सरकार ‘आगे दौड़, पीछे छोड़’ की नीति पर चल रही है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।

हुड्डा ने कहा कि सरकार ने रिकॉर्ड बेरोजगारी के इस दौर में भी आर्थिक प्रगति व ढांचागत बजट में 3 प्रतिशत की कटौती कर दी। इतना ही नहीं पिछले साल के मुकाबले शिक्षा के बजट को भी कम कर दिया गया। प्रदेश पर कर्ज की मात्रा बढ़कर करीब ढाई लाख करोड़ हो चुका है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस बार के बजट में कर्ज भुगतान का खर्च बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के बजट और सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते ही प्रदेश में काम धंधे ठप और रोजगार खत्म हुए हैं। ऐसा लगता है कि बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। उदाहरण के तौर पर सरकार की तरफ से 4 नए मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया गया है। जबकि सत्ता में आने के बाद से लगातार बीजेपी हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान करती आई है। लेकिन पिछले साढ़े 7 साल में इस सरकार द्वारा कोई भी मेडिकल कॉलेज प्रदेश में नहीं बनाया गया।

इसी तरह पिछली बार बजट में गुरुग्राम और पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया गया था। लेकिन सरकार का यह वादा छूमंतर हो चुका है। सोहना में आईएमटी बनाने का ऐलान भी किया गया था, लेकिन नई आईएमटी बनाना तो दूर, कांग्रेस कार्यकाल में बनी आईएमटी को भी मौजूदा सरकार विकसित नहीं कर पाई।

हुड्डा ने बताया कि यही हाल 4000 नए प्ले स्कूल बनाने के वादे का है, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। सरकार ने 8वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों को टैबलेट बांटने की घोषणा की थी। लेकिन 1 साल बाद भी वह पूरी नहीं हो पाई। स्वास्थ्य विभाग में नई भर्तियां करने का वादा आज भी अधर में लटका हुआ है। आज भी स्वास्थ्य महकमे में करीब 10,000 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह शिक्षा विभाग में करीब 50,000 पद खाली पड़े हुए हैं।

मौजूदा बजट में किसानों के हाथ भी धोखा ही लगा है। बीजेपी पिछले कई साल से 2022 में किसानों की आय डबल करने का जुमला उछालती आ रही है। पिछले बजट भाषण में भी मुख्यमंत्री की तरफ से आय डबल की प्रतिबधता जताई गई थी। लेकिन आज के बजट में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। इसी तरह धान छोड़कर अन्य फसलें उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 7000 रुपये देने का वादा भी जुमला साबित हुआ। 1000 किसान एटीएम बनाने का वादा भी धुआं हो गया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में महज सौ रूपये में किसानों को पशुधन बीमा की सुविधा दी गई थी। लेकिन बीजेपी सरकार ने उस योजना को बंद कर दिया। आज किसानों को प्राइवेट बीमा के लिए 3-4 हजार रुपये देने पड़ रहे हैं।

हुड्डा ने कहा कि इसबार के बजट में सबसे बड़ा धोखा प्रदेश के बुजुर्गों के साथ हुआ है। 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का वादा करके सत्ता में आए गठबंधन ने इसबार पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की। लगातार बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची और मौजूदा बजट में शून्य बढ़ोत्तरी से स्पष्ट है कि सरकार इस कल्याणकारी योजना को खत्म करने की तरफ बढ़ रही है।

कर्मचारियों को भी इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है। उनकी सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने से सरकार ने इंकार कर दिया। हरियाणा के कर्मचारियों को राजस्थान के कर्मचारियों की तरह पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पेश हुए बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें थी। लेकिन जो आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं, उनकी मांगों पर भी बजट खामोश नजर आया। सरकार ने इन महिला कर्मचारियों की पूरी तरह अनदेखी की।

हरियाणा के युवा आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। बावजूद इसके बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया जिससे रोजगार सृजन में मदद मिल सके। लगातार मांग के बावजूद छोटे व मध्यम स्तर के व्यापारी और उद्योगों को महामारी व मंदी से उभरने के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी गई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई आज सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में पेट्रोलियम पदार्थों के रेट और ज्यादा बढ़ सकते हैं। ऐसे में सरकार को अपनी तरफ से आम जनता को राहत देने के लिए वैट में कटौती करनी चाहिए थी। कम से कम इसे घटाकर कांग्रेस कार्यकाल के स्तर पर लाना चाहिए था। लेकिन मौजूदा सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। इसके विपरीत आर्थिक सर्वे बताता है कि महामारी के दौर में भी सरकार ने वैट के नाम पर हरियाणा के लोगों से ज्यादा वसूली की है।

बजट की घोषणाओं से सरकार की मंशा स्पष्ट हो जात है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को जीएसडीपी का 8 प्रतिशत खर्च करना चाहिए लेकिन सरकार ने महज 4 प्रतिशत की घोषणा की है। इसी तरह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को जीएसडीपी का 6 प्रतिशत खर्च करना चाहिए लेकिन सरकार ने महज 2 प्रतिशत की घोषणा की है।

Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University

Chandigarh March 8, 2022

From 8th March to 12 March 2022

            A five days Capacity Building Program for Security Guards of Panjab University was inaugurated in the seminar hall of Centre for Police Administration, Panjab University on 8th March 2022 being organized by Centre for Police Administration in collaboration with Human Resource Development Centre (HRDC), Panjab University, Chandigarh. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration and Coordinator of the program, while welcoming the participants highlighted the significant role of the security staff in building positive perception of the University in the minds of various stakeholders visiting Panjab University.

            Prof. Deepti Gupta, Dean International Students, Panjab University, interacted with the participants and highlighted the significance of effective communication and proactive behavior in public dealing. The session used role play and activities for training of security guards.

            Dr. Shahid Quraishi from Max Hospital, Mohali interacted with the participants on how to respond to various health emergency situations and provide first aid to the people in need. He gave practical demonstrations and trained the security staff in giving CPR to the accident victims to save the precious lives during the ‘golden hour’. He also trained the security guards in handling dog/monkey/snake bite cases on the campus. The third session was devoted to sensitize the security guards about the road safety education and traffic management. Mr. Rajeev Sharma, Senior Constable from Chandigarh Police shared with the participants about various rules and regulations on road safety and traffic handling on the campus. The capacity building program is being attended by 40 security guards of Panjab University, Chandigarh.

कांग्रेस, छोटी-छोटी पार्टियों को अपने पाले में लाने की कर रही कोशिश

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवा में विधायकों को एकजुट करने में देरी कर दी थी। जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हुआ था और वहां पर चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस विपक्षी दल बनकर रह गई थी। ऐसे में इस बार कांग्रेस कोई गलती नहीं करना चाहती है। हालांकि पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों को भी नकार रही है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नयी दिल्ली:

उत्तर प्रदेश समेत सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च दिन गुरुवार को सामने आएंगे लेकिन इन राज्यों में हुए चुनाव के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। जिसको देखते हुए ग्रैंड ओल्ड पार्टी कांग्रेस ने नाराज नेताओं को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और रणनीतिकारों को पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर भेज रही है, जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा खुद उत्तर प्रदेश का जिम्मा संभाले हुए हैं। 

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवा में विधायकों को एकजुट करने में देरी कर दी थी। जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हुआ था और वहां पर चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी कांग्रेस विपक्षी दल बनकर रह गई थी। ऐसे में इस बार कांग्रेस कोई गलती नहीं करना चाहती है। हालांकि पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों को भी नकार रही है।

गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के पूर्वानुमान को देखते हुए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का समर्थन प्राप्त करने की कवायद में भाजपा और कांग्रेस जुट गई है। 2017 के चुनाव परिणाम में कांग्रेस को सर्वाधिक 17 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा को 13 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा ने एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी।

पंजाब को लेकर सामने आए तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपने तमाम नेताओं को एकजुट करने में जुटी है। इतना ही नहीं पार्टी बागियों के भी संपर्क में है। आपको बता दें कि पार्टी आलाकमान ने अजय माकन को ऑब्जर्वर बनाते हुए पंजाब भेजा है। इसके अलावा पवन खेड़ा भी जल्दी पंजाब पहुंच सकते हैं। 

कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी ऑब्जर्वर्स की टीम तैनात की है। दरअसल, कुछ एग्जिट पोल में बताया गया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की वापसी हो सकती है। लेकिन पार्टियों को 10 मार्च का इंतजार है, जब राज्यों के नतीजे सामने आएंगे। इन्हीं नतीजों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने ऑब्जर्वर्स की टीम को तैनात कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद दीपक हूडा के साथ मिलकर यहां की स्थिति को संभालेंगे।

मणिपुर में सरकार बनाने की संभावनाओं को टटोलते हुए कांग्रेस ने छोटी पार्टियों के साथ संपर्क स्थापित करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पार्टी ने तो एग्जिट पोल्स को भी नकार दिया है। कांग्रेस का मानना है कि उन्हें राज्य में 20 से 22 सीटें मिल सकती हैं। जिसको लेकर छोटे दलों को अपने पाले में लाने की कवायद तेज हो चुकी है। आपको बता दें कि 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बढ़त दी गई है और कांग्रेस को दूसरे स्थान पर रखा गया है।

International Women’s Day Webinar hosted by NSS, UIET

Chandigarh March 8, 2022

      NSS, UIET successfully hosted a webinar in collaboration with NSS, UIAMS on International Women’s Day on 08.03.2022. The topic of the webinar was – “CONSENT- Shaping the mind of India’s Youth to empower women” which was chosen to educate the NSS volunteers on the importance of consent. The event was organised to commemorate Azadi ka Amrit mahotsav (AKAM) under the theme of Ideas@75 (Development, sustainability and Justice).

      Mrs. Sharmila Kher (Director, Foundation for Child Protection, MUSKAAN) as Chief Guest spoke about why consent shouldn’t be considered as a taboo topic to talk about. She educated the volunteers on the true meaning of consent and highlighted why consent education is still needed in India by giving real life examples of victims. She showcased a clip that answered the doubts on how to ask for consent in a very simple manner.

      The event was held in the presence of Programme Officer Dr. Shankar Sehgal (Programme Officer-NSS UIET), Dr. Naveen Kumar (Programme Officer UIAMS) and Dr. Vivek Kumar (Programme Officer, Centre for Medical Physics). The event was managed by student coordinators- Ganga Batra, Taha Ali Khan and Tryammbak Kansal.

      Ritu Verma, NSS Volunteer gave a brief Presentation to inform the volunteers as to why we celebrate international women’s day and what is consent and why it’s important.            The vote of thanks was proposed by Dr. Naveen Kumar. Overall, the main motive to educate the NSS volunteers was accomplished unanimously.

कैप्टन अमरिंदर सिंह अमित शाह से मिले, पंजाब को लेकर हुई चर्चा

कैप्टन अमरिंदर सिंह से बातचीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह गृह मंत्री के साथ सामान्य चर्चा थी। पंजाब चुनाव को लेकर परिणाम आने के बाद विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में पंजाब के विषयों पर चर्चा हुई है। उन्होंने साफ तौर पर इस बात से इंकार कर दिया कि बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई है। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं की मुलाकात को पंजाब में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की अटकलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पंजाब चुनाव नतीजों से महज तीन   दिन पहले सोमवार को पंजाब के पूर्व CM और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह  दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिले। खबर है कि कैप्टन और शाह की यह मुलाकात पौना घंटा चली. मतगणना से पहले दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है। दोनों नेताओं की मुलाकात को पंजाब में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की अटकलों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है।

नतीजों को लेकर जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कोई पंडित नहीं हूं। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो भविष्यवाणी कर सके। लेकिन जहां तक मेरी राय है मेरी पार्टी ने अच्छा किया है। बीजेपी ने अच्छा किया है। देखते हैं नतीजों में क्या होता है। आपको बता दें कि पंजाब में 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुए थे। 10 मार्च को इसके लिए नतीजे भी आएंगे। पंजाब में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के बीच देखी जा रही है। हालांकि अकाली दल और भाजपा गठबंधन भी लगातार चुनौती दे रही है।

कांग्रेस से अलग होने के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। पंजाब लोग कांग्रेस में पंजाब में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। इस चुनाव में भाजपा के कई नेताओं ने लगातार प्रचार की जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह शामिल रहे। कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद पंजाब में पटियाला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनकी किस्मत भी दांव पर है।