यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर 10 लाख से अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों ने 10/03/2022 (आज) को पूरे भारत में मध्याह्न भोजन के समय वेतन निपटान में सहमति के अनुसार लंबित और अवशिष्ट मुद्दों पर आईबीए की ओर से इस समस्या के समाधान में अनुचित देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। चण्डीगढ़ में सेक्टर 17 बैंक स्क्वायर मे प्रदर्शन किया जिसमे 500 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए कॉमरेड संजय शर्मा ने कहा कि कई बैंकों ने स्पष्टीकरण के लिए 11वें द्विपक्षीय समझौते/8वें अधिकारी संयुक्त नोट के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों को संदर्भित किया है। हालांकि आईबीए एक स्पष्टीकरण परिपत्र जारी करने के लिए सहमत हो गया है, फिर भी इसे जारी किया जाना बाकी है। इसी तरह, 5 दिवसीय बैंकिंग आदि जैसे अवशिष्ट मुद्दों पर आईबीए ने यूनियनों के साथ सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए चर्चा करके आगे चर्चा नहीं की है। पूर्व सैनिक कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के संबंध में स्पष्टीकरण भी लंबित है। उप-स्टाफ से लिपिक संवर्ग, लिपिक से अधिकारी संवर्ग और अधिकारी से उच्च अधिकारी कैडर (नवंबर 2017 से) के लिए संशोधित फिटमेंट फॉर्मूला पर दिशानिर्देश भी बैंकों को जारी किए जाने बाकी हैं। आईबीए के साथ आखिरी बैठक सात महीने पहले हुई थी। चूंकि आईबीए कोई चर्चा नहीं कर रहा है और इन मुद्दों को हल करने के उपाय नहीं कर रहा है, इसलिए इन संवेदनशील मुद्दों पर आंदोलन के रास्ते पर जाने का निर्णय लिया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220310-WA0063.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 13:53:082022-03-10 13:54:33यूएफबीयू के आह्वान पर देरभर में हुए प्रदर्शन
Dean College Development Council organizes panel discussion on “India’s Achievements at 75” as a part of the celebration of Iconic Event Week of Azadi Ka Amrit Mahotsav on March 10, 2022
An invigorating and very illuminating panel discussion on “India’s Achievements at 75” was organized on March 10, 2022 at the Seminar Hall of the Rajiv Gandhi College Bhawan at Panjab University, Chandigarh by Prof Anju Suri, Dean College Development Council, as a part of the celebrations of Iconic Event Week of Azadi Ka Amrit Mahotsav. While expounding on the theme of the panel discussion, Prof. Anju Suri, DCDC, extended a warm and a cordial welcome to the panelists and the participants.
The Chief Guest for the occasion who inaugurated the Panel Discussion was the Honourable Vice Chancellor of the Panjab University Prof Raj Kumar. Prof Raj Kumar highlighted the role of Innovation and Research in fuelling development and sustainability in India amongst the youth. Prof. Raj Kumar particularly stressed the academia-industry partnership and encouraged the young participants to focus on their talents and start ups as a building process of nation. He also stressed on the need of the holistic development of personality which may be drawn from National Education Policy (NEP)-2020.
Prof Sudhir Kumar, Dean Research, Panjab University was the Guest of Honour and he delved at length on the significance of Shiksha (education) and Diksha (Right Knowledge and conduct) during his address.
The Moderator for the session was Dr Veenu Mangat, Assosiate Professor and Coordinator, Information and Technology Department, University Institute of Engineering and Technology, Panjab University. The august and attentive audience comprised of the various teachers and students drawn from the various universities and colleges affiliated to the Panjab University.
The panel discussion started on a calming note by a brief meditation session that was organized by Prof Savita Kansal, Fellow and Principal, Brahmrishi Yoga Training College, Sector 19, Chandigarh.
Prof. Devender Singh, Fellow and Chairperson, Department of Laws, Panjab University, Chandigarh emphasized on the role of the Constitution and the significance of the Rule of Law which has made the true freedom of the citizens of India possible. He also talked of the need to reflect on the Dharma and cultural connections that are the root of the composite culture of our country.
Prof Nisha Bhargava, Principal, Mehar Chand Mahajan DAV College for Women, Sector 36, talked of the economic contexts of the freedom movement and how India has been able to become a self sustaining and food surplus country through the means of the Green Revolution by harnessing the power of our agrarian economy.
Prof. Ajay Sharma, Principal, GGDSD College, Sector 32, Chandigarh delved on the need for building and fostering the vocational education culture amongst the youth as a means of taking India forward into the future.
Prof Navjot Kaur, Principal, Sri Guru Gobind Singh College, Sector 26, drew the attention of the audience on the need for the development of an innovative mindset and skill up-gradation as a means to fuel the development of the nation as well as promotion of inclusiveness and equal opportunity.
Prof. Sapna Nanda, Principal, Government College for Yoga Education, Sector 23, took the audience on an audio-visual journey through the means of a short documentary on the holistic importance of yoga in the life of an individual, especially during the time of the recent global health crisis.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-1-Photos-1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 13:05:042022-03-10 13:05:07“India’s Achievements at 75” organized by Dean College Development Council
NSS in collaboration with Boys Hostel-2 organized a Plantation Drive on 5th day of Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav. Dr. Naveen Kumar and Dr. Tilak Raj welcomed the guests and inspired the students not only to plant trees but also to take care of these trees for sustainable outcomes. With the facilitation of Horticulture division of Panjab University, around 20 samplings of different varieties like Hibiscus, Kaner, and Nerium Indicum were planted by faculty members, staff and NSS volunteers.
The event was attended by Programme officers including Dr. Shankar Sehgal, Dr. Vivek Kumar, Dr. Rohit Kumar Sharma, Dr. Lokesh Kumar, Dr. Amita Verma, and Dr. Rajeev Kumar, Warden, Boys Hostel -1, Dr. Makhan Singh, Warden, Boys Hostel -5, Dr. Priyatosh Sharma, Fellow & Chairperson, Department of History, Dr. Naresh Kumar from University Institute of Engineering and Technology, Dr. Sucha Singh from USOL, and 85 NSS volunteers and hostel residents.
P
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/Press-note-1-Photos-1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 11:37:102022-03-10 11:37:13Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav at Panjab University
“पंजाब में चुनावों के रुझानों में आआपा(आम आदमी पार्टी) को 93/117 मिलीं हैं और भाजपा को सिर्फ 2/117 ही मिलीं हैं। यहाँ के रुझानों को जानते हुए ही कल भाजपा ने दिल्ली में एमसीडी के चुनाव ही रुकवा दिये ” सौरभ भारद्वाज ने आज इस बात को बहुत बार कहा, “MCD में हार की डर से भाजपा ने चुनाव आयोग के जरिये चुनाव टाल दिए। MCD में 15 साल के भ्रष्टाचार से जनता दुखी है और इसी से डरकर भाजपा चुनाव से भाग रही है।”2
सौरभ भारद्वाज आज सुबह से ही अपनी बात को हर चैनल पर बार बार दोहरा रहे हैं। सौरभ की सुनें तो दिल्ली में भाजपा को आआपा ने दूसरी बार भी बहुत बुरी हार दी थी। इस बार पंजाब में भी भाजपा केवल 3 सीटों पर आगे है, जब नतीजे निकलेंगे तो आम आदमी पार्टी के अनुसार शायद यह और भी कम हो जाये। यही हाल अब हरियाणा में भी होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/saurabh-bhardwaj.jpg459816Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 08:10:202022-03-10 08:40:21पंजाब में भाजपा को हराया अब हरियाणा में भी यही हाल होगा : सौरभ
हरियाणा सरकार ने बजट पेश किया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य श्री सुरेंद्र राठी ने कहा हरियाणा प्रदेश पर कर्ज बढ़कर ढाई लाख करोड़ तक पहुंच गया है। पिछले 7 साल में हरियाणा का कर्ज 215 %बढ़ गया है।आर्थिक प्रगति में ढांचागत बजट में 3% की कटौती की है बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद लगाए बैठे कर्मचारी निराश हो गए हैं श्री राठी ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने की बात जुमला चलती नजर आ रही है।
व्यापारी वर्ग को भी इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है। आप देख रहे हैं भाजपा सरकार में उद्योग हरियाणा छोड़कर दूसरे राज्य में जा रहे हैं। पंचकूला फार्मा का हब बन चुका है लेकिन फार्मा के लिए सरकार ने कोई भी नई घोषणा या सब्सिडी इस बजट में नहीं की है व्यापारियों के प्रति सरकार की नीति ठीक नहीं है। शिक्षा के बजट में भी कटौती कर दी गई है जो सरकार यह कह रही थी कि ₹5000 बुढ़ापा पेंशन करेंगे इस बजट में बुढ़ापा, विधवा पेंशन भी नहीं बढ़ाई गई पिछले बजट में भी सरकार ने जो घोषणा की थी वह अभी तक पूरी नहीं की है और यह बजट भी जनता का गला घोटने वाला बजट ही साबित होगा.
कुल मिलाकर यह बजट जुमला साबित हो रहा है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-06-at-4.02.36-PM.jpeg9771011Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 01:19:342022-03-10 01:20:24जनता का गला घोटने वाला बजट : राठी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
10 मार्च 2022:
आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022:
असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022:
लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 मार्च 2022 :
आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/guruvaar-rashifal.jpg156323Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 01:05:322022-03-10 01:06:08राशिफल, 10 मार्च 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज से होलाष्टक प्रारम्भ हो रहे है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी 29.35 तक है,
वारः गुरूवार।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रोहिणी प्रातः 11.30 तक है,
योगः प्रीति रात्रि काल 26.13 तक,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.41, सूर्यास्तः 06.22 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/गुरुवार-.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-10 00:50:292022-03-10 00:51:12पंचांग 10 मार्च 2022
पुलिस नें ग्रामीण में पहुँचकर लोगो को नशे के प्रति किया जागरुक
पचंकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में जिला पंचकूला में शहर को नशा मुक्त बनानें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में नशे के प्रति जागरुक करके लोगो को इस होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा ताकि इस शहर को नशा मुक्त बनाया जा सके ।
इस सम्बन्ध में आज 09 मार्च सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार द्वारा गाँव देवी नगर, सैक्टर 03 पचंकूला में पहुँचकर रु बू रु लोगो के साथ मिलकर बातचीत करते हुए लोगो को नशें के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा हमारें स्वास्थ को, परिवार को, वितिय स्थिति को बर्बाद करता है और इसके साथ जो व्यकित नशा का आदि जाता है वह किसी काम के काबिल नही रहता जो फिर नशा करनें के लिए चोरी,डकैती इत्यादि अपराधो को अंजाम देता है इसलिए इसके प्रति खुद को जागरुक करें और अपनें साथियो को भी इससे बचनें के लिए जागरुक करें ।
इसी सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें जानकारी देते हुए कहा कि पचंकूला पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की गई जिस नम्बर के माध्यम से कोई भी आमजन व्यकित नशे तस्करी करता है या कही कोई बिक्री करता है तो उसकी सूचना इस नम्बर पर व्टसअप मैसेज, फोटो, विडियो तथा लोकेशन भेजकर सूचना सकता है सटीक औऱ ठोस सूचना पर सूचना देनें वालें व्यकित को उचित इनाम दिया जायेगा ।
इस दौरान एसीपी पचंकूला जानकारी देते हुए बताया कि नशे के साथ-2 प्लास्टिक जिसका प्रयोग हम दिन प्रतिदिन करते जा रहे है जिसका नुक्सान हमारें स्वास्थ को और हमारे पर्यावरण को हो रहा है जिसकी वजह से बडी भयानक बिमारी बनकर सामनें आ रही है क्योकि प्लास्टिक ऐसा पद्रार्थ है जो धरती में , हवा में, पानी में जहा भी होगा नुक्सान करेंगा इसलिए प्लास्टिक के प्रयोग को कम से कम करके प्लास्टिक की चीजों का प्रयोग करना बिल्कूल छोड दें ।
फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को किया काबू
पचंकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम नें फर्जी दस्तावेज बनाकर चोरी की मोटरसाईकिल को बेचनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद पुत्र हुक्कम सिंह वासी सुकना कालौनी मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र सुरेश वासी गांव दरामनगर थाना ओलां जिला बरेली उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव माजरी सैक्टर 02 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफेदी पेन्ट का कार्य करता है जिसनें एक पुरानी मोटरसाईकिल पप्पू पुत्र गोपी चन्द वर्मा वासी गांव नाडा साहिब के पास से 21000 रुपये में खरीदी थी । जिस मोटरसाईकिल को ट्रैफिक पुलिस नें चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल के कागजात चैक करनें लगें जिस मोटरसाईकिल के इन्जन से चालानिंग मशीन द्वारा चैक करनें पर फर्जी नम्बर पाया गया था जिसका असली नम्बर दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है और फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी जिस बारें थाना 14 पचंकूला में धारा 379/411/420/467/468/471/473 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी अनुसधान करते हुए उपरोक्त सलिप्त आरोपी प्रमोद पुत्र हुक्कम सिह को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
पुलिस नें ट्राई सिटी घरो में चोरी का वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को चोरी करते हुए किया काबू
आरोपी को लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा सैक्टर 16 से घर के अन्दर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरीराज सिंह पुत्र स्व. राम नरेश सिंह वासी चरण सिंह कालौनी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस चौकी सैक्टर 16 में सूचना प्राप्त हुई कि भीम सेन कक्कड वासी सैक्टर-12A पंचकुला का रहने वाला हुँ औऱ सैक्टर 16 में अपनें रिश्तेदार के मकान की देखरेख करता है जिस मकान में गीजर उतारकर चोरी की वारदात को अंजान दे रहें है और जो घर के अंदर घुसे हुए है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना प्राप्त करके पुलिस नें ततपर्ता से मौका पर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजान देनें वालें आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 में धारा 454/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मामलें में आरोपी नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें सैक्टर 16 में पहले भी मकान में घर टुंटिया व अन्य ताबें का समान चोरी किया था जिसको यमुनानगर में बेच दिया है और ट्राई सिटी चण्डीगढ औऱ पचंकूला में कई चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके है और कुछ दिन पहले उन्होनें चण्डीगढ से इलैक्ट्रिक साईकिल भी चोरी करके उतर प्रदेश में रखी हुई है । जिस आरोपी को माननीय पेश न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें एमएलए का करीबी बताकर जॉब लगवानें के नाम ठगी करने के मामलें में महिला सहित 2 आरोपियो को किया काबू
एक आरोपी को जेल व दुसरे आरोपी को लिया 1 दिन के पुलिस रिमांड पर
पचंकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रंबधक थाना पिन्जौर निरिक्षक हरविन्द्र सिह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती स.उप.नि. नरेन्द्र सिंह नें विधानसभा स्पीकर करीबी बताकर जॉब लगवानें के नाम पर ठगी करनें के मामलें महिला सहित 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान उमेद सिह पुत्र पन्ना राम तथा वीणा पत्नी उमेद सिह वासीयान गाँव बीढ घग्घर चण्डीमन्दिर पचंकूला हाल गाँव राहूवाला पिंजौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना पिन्जौर में कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि शिकायतकर्ता लुईस छेत्री वासी रामपुर सियुडी महादेव कलोनी सुरजपुर पिजौंर नें शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता के पति का दोस्त लाडी जो एमईएस से रिटायर है जिसनें उमेद नाम के व्यकित से मुलाकत करवाई और एक दिन उमेद सिह अपनी पत्नी सहित घर पर आये जिन्होनें कहा कि 4 लाख 50 हजार रुपये रेलवे मे नौकरी लगवानें के लगेगे और कहा कि उनकी एमएलए ज्ञान चन्द गुप्ता जी के साथ जानकारी है औऱ तभी उन्होनें एक विक्की नाम के व्यकित से मिलवाया जिसका बड़े-बड़े नेताओ के ऑफिस मे आना जाना है और श्री ज्ञान चन्द गुप्ता एमएलए विधान सभा स्पीकर हरियाणा से अच्छी पहचान है जो शिकायतकर्ता नें उनके झासें में आकर उमेद सिह को नौकरी लगवानें के नाम पर पहले 1लाख 50 हजार रुपये की राशि दे दी और इसी तरह शिकायतककर्ता की बेटी रीना छेत्री को चण्डीगढ़ होम गार्ड मे सरकारी नौकरी लगाने के बदले 4 लाख रुपये की मांग की और जिस बारें पहले 50000 रुपये नकद फिर 2लाख 20 हजार रुपये की राशि तथा 99500 हजार रुपये अर्जुन छेत्री की चण्डीगढ रेलवे मे सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाईन ट्रासफर किये जो दो नौकरी लगवानें के नाम पर शिकायतकर्ता के साथ कुल 723950/- रुपये की धोखाधडी की गई फिर बाद में आरोपियो नें फोन उठानें बंद कर दिये औऱ नम्बरो को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जिन्होनें झुठा आई डी कार्ड बनवाकर फोन के माध्यम से व्टसअप पर एग्रीमेंट लेटर भेजा । जब शिकायतकर्ता ने आईडी कार्ड और एग्रीमेंट लेटर देखा तो ये नौकरी प्राईवेट ठेकेदार के अधीन है ना कि सरकारी नौकरी । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर दिनांक 06 मार्च को धारा 406,420,34 भा0द0स0 के तहत थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए महिला सहित दो उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी उमेद सिह को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर औऱ दुसरी महिला आरोपी वीणा को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें सरेआम हगांमा करनें वालें तीन आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 09 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे अवैध गतिविधियो पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 08 मार्च को इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी की टीम नें तीन आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियी की पहचान विजय कुमार पुत्र राम नारायण वासी रायपुर कलां चण्डीगढ, मुन्ना पुत्र केसरी प्रशाद वासी इन्द्रिरा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा प्रियांशु कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08 मार्च को वैष्णो ढाबा सैक्टर 16 के पास तीन नौजवान लडके लडाई –झगडा करके गोलगपाडा कर रहें थे और आपस में ईंट पत्थर से वार कर रहें थे जिससे आमजन की शान्ति को बाधा उत्पन्न कर रहें थे जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त सूचना पर पुलिस नें मौका पर पहुंचकर तीन आरोपियो को आमजन की शान्ति भगं करनें पर काबू किया औऱ आरोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 14:42:572022-03-09 15:02:18Police Files, Panchkula – 09 March – 22
राजा सुरेंद्र सिंह को अखिल भारतीय जाट महासभा का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अखिल भारतीय जाट महासभा के पंजाब के अध्यक्ष व नेशनल वाइस प्रेसिडेंट हरपाल सिंह हरपुरा ने राजा सुरेंद्र सिंह को इस जिम्मेदारी के लिए तत्पर रहने को कहा व उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब है राजा सुरेंद्र सिंह की पंजाब की राजनीति में लंबे समय से अपनी पहचान है व हाल ही में उनकी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का प्रस्ताव भी पेश किया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/IMG-20220309-WA0074.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 14:35:572022-03-09 14:37:20राजा सुरेंद्र सिंह बने अखिल भारतीय जाट महासभा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी
“भाजपा भाग गयी। MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली दिल्ली वाले खूब ग़ुस्सा हैं। कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी ज़मानत ज़ब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं। अब 260 से ज़्यादा आएँगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।” अरविंद केजरीवाल
फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है
एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है
आज चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं होगा
नयी द्ल्लि(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के ऐलान से पहले बड़ा उलटफेर हुआ है। राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा की केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं जिनकी कानून जांच अभी बाकी है। हम एमसीडी चुनावों की घोषणा अभी नहीं कर पाएंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव अवश्य करवाना है।
चुनाव के ऐलान से हुआ बड़ा उलटफेर हुआ है। केंद्र सरकार ने दिल्ली के राज्य चुनाव की तीनों एमसीडी को एक करने के लिए कहा है। एलजी के जरिए राज्य चुनाव आयुक्त के पास प्रस्ताव आया है। फिलहाल एमसीडी चुनाव की पूरी प्रक्रिया जारी है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि आज एमसीडी चुनावों कि तारीख का एलान नहीं होगा, नगर निकाय चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाले थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला कराते हुए ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने एमसीडी चुनाव टाल दिया, हार मान ली। दिल्ली वाले खूब गुस्सा है, कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत ज़ब्त कराएंगे। हमारे सर्वे में अभी क्यों 772 सीटों से 250 सीट आ रही थी अब 260 से ज्यादा सीटें आएंगी। चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था।
उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली मैं 104 -104 वार्ड है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, इसके के अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-03-09 14:28:492022-03-09 14:28:52दिल्ली के एमसीडी चुनावों की तारीख टली
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.