Blind student initiated the Plantation Drive during Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav at Panjab University

Chandigarh March 11, 2022

NSS in collaboration with Boys Hostel-3 organized a Plantation Drive on 6th day of Iconic Week Celebrations of Azadi Ka Amrit Mahotsav. Dheeru Yadav, a Blind research scholar and resident of hostel no-3 initiated the drive. With the facilitation of Horticulture division of Panjab University, around 35 samplings of different varieties like Hibiscus, Kaner, Nerium Indicum, Banyan, Neem, Ficus Benghalensis, & Bael were planted by Programme officers, staff and NSS volunteers. The event was attended by Programme officers including Dr. Shankar Sehgal, Dr. Vivek Kumar, Dr. Lokesh Kumar, Dr. Simran Preet, and Atul Kumar, and 50 NSS volunteers and hostel residents and staff. Dr. Naveen Kumar, Programme Officer in vote of thanks address, mentioned and appreciated the efforts of Dr. J. S. Sehrawat, the convener of the event, hostel staff and NSS Volunteers for smooth conduct of the drive. 

 Webinar organized by Centre for Stem Cell Tissue Engineering and Biomedical Excellence

Chandigarh March 11, 2022

Panjab University in collaboration with Global Institute of Stem Cell Therapy And Research (GIOSTAR USA) organized a special webinar on Clinical Advancement in Regenerative Medicine and the Role of Stem Cell Based therapies on visual deficits in mild traumatic brain injury. The event was organized by the Centre for Stem Cell Tissue Engineering & Biomedical Excellence  under aegis of DBT Builder Grant (Group III) to extend industry academia collaborations.Dr. Seemha Rai, Chairperson, Centre for Stem Cell Tissue Engineering and Biomedical Excellence gave the welcome address and expressed her gratitude to the speakers, distinguished guests and participants for attending the event. Prof. Sudhir Kumar, Dean Research who was the Chief Guest for the occasion gave very profound and thought provoking introductory remarks. Prof. Sanjeev Puri, Founder Coordinator Centre for Stem Cell & Tissue Engineering also marked his presence by gracing the event as a Guest of Honor and emphasized the dire need of stem cell based research to unravel the mysteries of our ancient scientific practices.The key speakers Dr. Sahiba Singh, Assistant Director Medical Services (GIOSTAR) enlightened the participants with recent advances in Regenerative Medicine and Dr. Kumar AbhiramJha, Scientist (GIOSTAR) explained the beneficial role of stem cell based therapies in mild traumatic brain injuries. The speakers highlighted the immense potential of stem cells in treating various diseases including COVID and giving a ray of hope to numerous patients suffering from terminal ailments. Dr. Veena Puri, Associate Professor, Centre for Systems Biology & Bioinformatic sproposed vote of thanks to the speakers for an elaborative and informative session and igniting young minds to pursue research in this exciting field and to all the Distinguished Guests and participants for joining in large numbers as the webinar was well attended by the Faculty Members, research scholars and students of the departments.

‘AAP ने लिया है खालिस्तानी फण्ड और वोट, अब खालिस्तान बनाने में दो साथ’, सिख फॉर जस्टिस

भगवंत मान को लिखी चिट्ठी में कहा कि आम आदमी पार्टी(आआपा) ने बिना प्रचार और बिना कैडर से 70 प्रतिशत सीटें जीती. आआपा को खालिस्तानी समर्थकों से फंडिंग मिली और पार्टी को खालिस्तान समर्थकों से भारी समर्थन मिला। आआपा ने एसएफजे के फर्जी लेटर के जरिए वोट हासिल किए और पार्टी ने खालिस्तान समर्थक सिखों के वोटों को धोखे से अपने समर्थन में किया। सिख फॉर जस्टिस ने अपने लेटर में आरोप लगाया कि खालिस्तानी फंडिंग से आम आदमी पार्टी को वहां भी वोट मिले, जहां प्रचार नहीं किया।

चंडीगढ़: 

आम आदमी पार्टी(आआपा) ने पंजाब विधान सभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया। आआपा की जीत के बाद प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने आरोप लगाया है कि खालिस्तान समर्थकों की मदद से आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में जीत हासिल की है। एसएफजे ने आआपा के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को एक चिट्ठी लिखी है।

सिख फॉर जस्टिस की ओर से जारी दस्तावेजी बयानों पर कितना भरोसा करना है या कितना नहीं करना इसके विषय में आधिकारिक तौर पर आप भगवंत मान और आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ही जवाब दे सकते हैं। क्योंकि 18 फरवरी को गुरवंत सिंह पन्नू ने इन दोनों नेताओं की जमकर भर्त्सना करते हुए कहा था कि जो चिट्ठी दिखाकर ही यह नेता वोट बटोर रहे हैं वह फर्जी है साथ ही चौंकाने वाली बात यह है कि 11 मार्च को जारी उसी लेटर हेड पर एक पत्र भगवंत मान के नाम लिखा गया जिसमें उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सिख फॉर जस्टिस का पैसा तो इस्तेमाल किया लेकिन जीत का सेहरा स्वयं बांधकर संस्था को नजरअंदाज भी किया

यह दोनों पत्र सरकार बनने से पहले ही सार्वजनिक हो गए हैं उम्मीद है मान और केजरीवाल जल्द ही इस मुद्दे पर सार्वजनिक स्पष्टीकरण देंगे।

लेटर गुरपतवंत एस पन्नू के हवाले से जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है, “आम आदमी पार्टी को खालिस्तान समर्थकों का वोट और फंडिंग दोनों मिला है। यह फंडिंग अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रलिया, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के सिखों ने दी है। आआपा को मिली इस फंडिंग और समर्थन की वजह वो फर्जी लेटर है जो 10 मार्च से पहले वायरल हुआ था। इस पत्र में SFJ द्वारा आप पार्टी को समर्थन देने की बात कही गई थी। इस पत्र में आप पार्टी को पंजाब को अलग खालिस्तान देश बनाने में आम आदमी पार्टी को उम्मीद के तौर पर बताया गया था। इसी के बाद इन्हें पंजाब के 70% उन ग्रामीण क्षेत्रों से भी वोट मिला है जहाँ इन्होने प्रचार भी नहीं किया।”

पन्नू के पत्र के मुताबिक, “खालिस्तान समर्थकों के ये वोट आआपा द्वारा उसी फर्जी लेटर के धोखे से लिए गए हैं। जब मैंने इस पत्र का खंडन किया तब 18 फरवरी को एक व्यक्ति का फोन आया जो खुद को राघव चड्ढा का प्रवक्ता बता रहा था। उसने सिख फॉर जस्टिस से वायरल फर्जी पत्र को सही बताने और बाद में चुनाव जीतने पर पंजाब विधानसभा में ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का ऑफर दिया था

इसी पत्र में आगे भगवंत मान को चेतावनी देते हुए लिखा गया, “खालिस्तान आंदोलन को रोकने की कोशिश में गोलियाँ चलवाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को साल 1995 में मौत के घाट उतार दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी खालिस्तान आंदोलन को रोकने की कोशिश की तो उनके राजनैतिक कैरियर को ही खत्म कर दिया गया। भगवंत मान अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों से कुछ सीखें। खालिस्तान सिखों के लिए एक जरूरी मुद्दा है। आप हमारी इस लड़ाई में पक्षकार मत बनिएगा। साथ ही खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह में सहयोग भी करिए।”

11 मार्च (शुक्रवार) को SFJ ने एक प्रेसनोट जारी करके अपनी उन्हीं बातों को दोहराया जो उन्होंने भगवंत मान से कही थी। इस पत्र की हेडिंग में है, “खालिस्तान वोट और खालिस्तानी फंड ने AAP को पंजाब जीतने में सहायता की।” साथ ही दूसरी लाइन में है, “पंजाब में सुचारू रूप से चलेगा खालिस्तान जनमत संग्रह।” यह पत्र एसएफजे के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नू के हवाले से जारी हुआ है।

इस पत्र में आगे कहा गया, “आप पार्टी ने विश्वासघात करके फर्जी लेटर वायरल करवाते हुए वोट ले कर पंजाब में जीत दर्ज की है। इस पत्र से आप पार्टी को उनके वोट मिले है जो खालिस्तान की इच्छा रखते हैं। बादल और कैप्टन अमरिंदर खालिस्तान विरोधी थे इसलिए उनको हरा दिया गया है। अब आप पार्टी सत्ता में है। वो पंजाब में खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करे।”

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पर खालिस्तान का समर्थक होने का आरोप केजरीवाल के पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास ने भी लगाया था। कुमार विश्वास ने अरविन्द केजरीवाल पर आज़ाद खालिस्तान देश के पहले प्रधानमंत्री बनने तक की सोच रखने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने केजरीवाल को खालिस्तान के खिलाफ बयान देने की चुनौती भी दी थी। इन आरोपों के जवाब में केजरीवाल ने खुद को स्वीट आतंकी कहा था।

राज्य के नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने का काम किया जा रहा है : प्रशांत

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनना लगभग तय है।  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी के इस प्रदर्शन पर भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया आई है।  प्रशांत किशोर ने इस जीत पर कहा है कि भारत की असली लड़ाई के नतीजे साल 2024 में आएंगे।

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि भारत की असली लड़ाई और उसका फैसला 2024 में होगा न कि राज्य के किसी विधानसभा चुनावों से।

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘साहेब ये जानते हैं. इसलिए राज्य के नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने का काम किया जा रहा है।’

किशोर ने कहा कि इस झूठे नैरेटिव में न फंसे और इसका हिस्सा भी न बनें/

बीजेपी की जीत के बाद प्रशांत किशोर ने बैन जारी करते हुए कहा कि बीजेपी चार राज्यों में जीत के बाद विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। कुमार ने कहा कि दिल्ली में सत्ता की असली लड़ाई साल 2024 में लड़ी जाएगी ना कि किसी राज्य के चुनाव के जरिए बता देंगे हाल के दिनों में प्रशांत हर चुनाव के बाद बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करते आए हैं।

Rashifal

राशिफल, 11 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

11 मार्च 2022:  

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 मार्च 2022:  

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 मार्च 2022 :  

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 मार्च 2022:  

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 मार्च 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 मार्च 2022 :   

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आप आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 मार्च 2022 :   

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 मार्च 2022 : 

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 मार्च 2022 :  

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

11 मार्च 2022 : 

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 मार्च 2022 : 

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 मार्च 2022 : 

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 11 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी (तिथि की वृद्धि है जो) शनिवार को प्रातः 08.08 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा, दोपहर 02.35 तक है, 

योगः आयुष्मान, रात्रि काल 27.10 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ,  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.40,  सूर्यास्तः 06.23 बजे। 

—————

अभाविप जींद इकाई ने सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर की उनको श्रधांजलि अर्पित

जींद, हरियाणा :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय इकाई सह मंत्री रोहन सैनी और इकाई मंत्री वर्षा ने कहा कि सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ! सावित्रीबाई फुले हमारी पहली महिला शिक्षिका समाज सुधारक एवं मराठी कवित्री थी। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मेरे स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया! उन्होंने 1852 में बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। उनको महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। उन्होंने महिलाओं के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए हैं।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमिंदर सैनी और विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष परविंदर डोला ने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल के संस्थापक थी उन्होंने अपने जीवन को एक मिशन की तरह जिया, जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना! वह हमेशा समाज में महिलाओं आगे बढ़ता देखना चाहती थी और उनके लिए परस्पर प्रयासरत रहती थी! वह उस दौर में खुद भी पढ़ी बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया! जब वे स्कूल जाती थी तो विरोधी लोगों पर पत्थर मारते थे उन पर गंदगी फेंकते थे स्कूल खोलने का काम उन्होंने उस समय किया जहां पर बालिकाओं को स्कूल भेजना पाप माना जाता था।

विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी नवीन मलिक ने कहा कि सावित्रीबाई पूरे देश की महानायिका हैं। हर बिरादरी और धर्म के लिये उन्होंने काम किया। जब सावित्रीबाई कन्याओं को पढ़ाने के लिए जाती थीं तो रास्ते में लोग उन पर गंदगी, कीचड़, गोबर, विष्ठा तक फेंका करते थे। सावित्रीबाई एक साड़ी अपने थैले में लेकर चलती थीं और स्कूल पहुँच कर गंदी कर दी गई साड़ी बदल लेती थीं। अपने पथ पर चलते रहने की प्रेरणा बहुत अच्छे से देती हैं। सावित्रीबाई फुले ने जो काम उस समय में महिलाओं के लिए किया आज उसी का नतीजा है कि महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को आगे लेकर आई है और समाज के साथ देश का भी नाम रोशन किया है जिसे महिलाओं का सर्वांगीण विकास हुआ है! एक ऐसी प्रतिभा की धनी शिक्षिका, समाज सुधारीका और कवित्री को पूरा विद्यार्थी परिषद परिवार सलाम करता है।

इस मोके पर अन्नू, पूजा, आरती, कुसुम, अक्षिता, ममता, सोनम आदि छात्राए मोजूद रही।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 March 22

पुलिस नें कैफे मरीना बे में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल

पचंकूला 10 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक ललित कुमार व उसकी टीम द्वारा 06 मार्च 2022 की रात को कैफे रैस्ट्रोंरेंट में हुये लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान कर्ण शर्मा पुत्र संदीप शर्मा वासी खन्ना लुधियाना हाल किरायेदार सैक्टर 23 पचंकूला, शिवम शर्मा पुत्र राकेश कुमार वासी नकोदर जिला जांलधर पंजाब हाल गाँव रायपुर खुर्द चण्डीमन्दिर तथा मानव नरुला पुत्र स्व . विजय कुमार वासी सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गौरव सिकरी पुत्र श्री चन्द्र देव शिकरी वासी सैक्टर 11 पचंकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने दोस्तो के साथ मरीना बे मोरनी रोड पर स्थित कैफे/बॉर में दिनांक 05 मार्च व 06 मार्च की रात्रि को जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुआ था और पार्टी चल रही थी तभी उसी दौरान कैफें में चल रही पार्टी के दौरान कैफे के परिचारको नें मेहमानों को आगे की पार्टी के लिए अपना हॉल रुप में स्थानरित कर दिया  । पार्टी चलते समय दो पार्टी से मेहमान वाशरुम के लिए गये तो वहा पर मेहमानों को जाने से रोक दिया और मेहमानों के साथ बतमीजी की औऱ मेहमानो को धक्का दे दिया जिससे उनको चोटे पहुँची और शिकायतकर्ता व उसके साथियों के धक्का देनें कारण पुछा जिन्होनें शिकायतकर्ता व उसके साथियो के साथ लडाई झगडा व मारपिटाई की जिससे शिकायतकर्ता व उसके साथियो को चोटे पहुंची औऱ  कायतकर्ता को उसके कॉलर से पकड़ करे उसके साथ झगडा किया और उसके लगे से 20 ग्राम सोने की चैन व 17000 रुपये छिन लिये और मुँह पर वार किया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर 148,149,323,325,341,379-बी,506 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी तफतीश कार्यवाही करते उपरोक्त तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें दो आरोपियो को किया काबू

                         पचंकूला 10 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रंबधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिओम कुमार के नेतृत्व में थाना सैक्टर 07 की टीम द्वारा अवैध जुआ खेलनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजीव कुमार उर्फ मोनू पुत्र गोपाल प्रशाद सिन्हा वासी खडग मगोंली जिला पचंकूला तथा बलकार सिह पुत्र साधू राम वासी खडक मगौली पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 मार्च को बस स्टैण्ड माजरी चौक के पास से मुखबर खास की सूचना पर उपरोक्त दोनो आरोपियो को जुआ खेलनें कें मामले में गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 4370 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 07 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिऱफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ए.सी. पाईप चोरी करनें के मामलें आरोपी को काबू करके लिय़ा पुलिस रिमांड पर

                         पचंकूला 10 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार प्रबंधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर हरिराम के नेतृत्व में उप.नि. प्रदीप कुमार नें सैक्टर 08 में जीम में लगे एसी की कोपर पाईप चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सविन्द्र सिह उर्फ सोनू पुत्र त्रिभूवन सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 08 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता अक्षय गोयल पुत्र अरविन्द गोयल वासी सैक्टर-8 पचंकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी सैक्टर 08 पचंकूला में जैक्ड फिटनेस के नाम से जिम है और जिम के अन्दर 9 ए.सी लगे हुये है जिनमें से दो ए.सी 7.5 टन के है जिनकी दिनांक 06 मार्च 2022 को शाम समय करीब 6.00 बजे नामालूम व्यकित कोपर की पाईप काट कर ले गया जिसकी कीमत करीब 20000 रुपये है जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 07 पचंकूला में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें मे कोपर पाईप चोरी करनें वालें आरोपी को कल दिनांक 09 मार्च को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को आज पेश अदालत 1 दिन न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें 685 ग्रांम गांजा सहित आरोपी को किया काबू

पचंकूला 10 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ व नशें की रोकथाम हेतु कदम उठायें जा रहे है जो पुलिस दिन प्रतिदिन नशे की रोकथाम हेतु जागरुक कैंम्प लगाकर भी नशें के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस नें नशें की बिक्री करनें बारें एक ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी व्यकित व्टसअप के माध्यम से फोटो,विडियो,मैसेज तथा लोकेशन भेजकर नशीलें पदार्थो बारें अवैध गतिविधियो बारें सूचना दे सकता इसकी अलावा पुलिस द्वारा नशीलें पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत कल दिनांक 09 मार्च को इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थो गांजा सहित आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अरुण कुमार पुत्र तरुण कुमार वासी राजीव कालौनी सैक्टर 16 पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 मार्च को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम पैदल गस्त पडताल करते हुए राजीव कालौनी सैक्टर 17 के पास से शक के आधार पर एक व्यकित को काबू किया जिसका नाम अरुण कुमार पुत्र तरुण कुमार है जिसके पास तलाशी करनें पर व्यकित के पास हाथ में लिये लिफाफे को चैक करनें पर उसके पास से 695 ग्राम बरामद किया गया  तथा आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 14 में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें हिरोईन तस्कर को किया काबू

पचंकूला 10 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देसानुसार जिला पचंकूला मे नशीले पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ व नशें की रोकथाम हेतु कदम उठायें जा रहे है जो पुलिस दिन प्रतिदिन नशे की रोकथाम हेतु जागरुक कैंम्प लगाकर भी नशें के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस नें नशें की बिक्री करनें बारें एक ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी व्यकित व्टसअप के माध्यम से फोटो,विडियो,मैसेज तथा लोकेशन भेजकर नशीलें पदार्थो बारें अवैध गतिविधियो बारें सूचना दे सकता ।

इसके के साथ डीएसपी अमन कुमार क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें नशीलें पदार्थ हिरोईन के मामलें मे आरोपी को सैक्टर 10 पचंकूला से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मैहूल सैणी उर्फ पुच्छी पुत्र कृष्ण कुमार वासी सैक्टर 10 पचंकूला, उम्र 21 के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 10 मार्किट में मौजूद थी तभी उसी दौरान मुखबर खास नें सूचना दी कि मैहुल सैणी नाम का व्यकित जो पचंकूला क्षेत्र में नशीला पदार्थ हिरोईन की तस्करी करता है जिस क्राईम ब्रांच की टीम नें सूचना प्राप्त करके उपरोक्त आरोपी मैहूल सैणी को 6.50 ग्राम हिरोईन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

Haryana Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand Gupta congratulated the people of the country on the massive victory of Bharatiya Janata Party (BJP) in four states

  • Poll results proved that people have reposed their faith in leadership of Prime Minister, Sh Narendra Modi
  • People rejected those who believe in family oriented politics-Gupta

Panchkula, March 10 :

Haryana Vidhan Sabha Speaker, Gian Chand Gupta has congratulated the people of the country on the massive victory of Bharatiya Janata Party (BJP) in the assembly elections in four states and said that the poll results proved that people have reposed their faith in leadership of Prime Minister, Sh Narendra Modi and rejected the politics of familyism.

        Sh Gian Chand Gupta was interacting with the media persons while watching the poll results on a big screen at the residence of BJP leader, Sh Tarun Bhandari in Sector-4 here today. BJP District President, Ajay Sharma, General Secretary Virendra Rana and BJP Spokesperson Praveen Atre were also present.

        While congratulating Prime Minister, Sh Narendra Modi,  BJP National President Sh J.P Nadda  , Union Home Minister Sh Amit Shah and Defense Minister, Sh Rajnath Singh on BJP’s victory in Uttar Pradesh, Goa, Uttarakhand and Manipur, Sh Gupta said that Sh Modi had talked about Congress-mukt Bharat and after the outcome of these elections; it has become clear that India is soon going to be a Congress-mukt Nation. The people have put their stamp on the policies and work of BJP and clearly rejected those who believe in family oriented politics, he added.

While accepting the mandate of people in Punjab, Sh Gupta said that people have rejected the Aam Aadmi Party (AAP) in 4 out of 5 states where the elections were held. Sh Gupta said that vote share of BJP in Punjab has increased significantly and in the coming time, BJP will form the government in Punjab also.
Later, Vidhan Sabha Speaker Sh. Gian Chand Gupta and MP Sh. Rattan Lal Kataria celebrated the victory of Bhartiya Janata Party at Party Office in Sector 2, along with party workers and office bearers by distributing sweets and lighting fire crackers.

On this occasion, BJP District President Ajay Sharma and Mayor, Municipal Corporation Kulbhushan Goyal, BJP Mahila Morcha National Treasurer Latika Sharma, former GAIL President Banto Kataria, councilors and BJP leaders and workers were also present.

One day national seminar on ‘Criminal Law & Administration of Criminal Justice System in India: Recent Trends’ addressed by Hon’ble Mr. Justice Vinod S. Bhardwaj

Chandigarh/ Ropar :

Rayat College of Law, Ropar organized one day national seminar on ‘Criminal Law & Administration of Criminal Justice System in India: Recent Trends’via digital mode. Hon’ble Mr. Justice Vinod S. Bhardwaj, sitting judge of Punjab and Haryana High Court was the chief guest in inaugural ceremony of the National Seminar.

In his very insightful inaugural address Hon’ble Mr. Justice Vinod S. Bhardwaj made the participants aware of many aspects of criminal justice system as well as social aspects of the law. While referring to case laws from Supreme Court decisions, he educated the students on the importance of the judiciary in the administration of criminal justice system. He emphasised the experiences of a few judges as well as their practices. He reminded the participants of their fundamental rights as well as the societal hurdles they face in our society, making use of the Indian Civil and Criminal Codes as examples. He also explained the important topics like constitutional morality, public morality and right to privacy , speedy trial by citing recent judgments of Supreme Court of India. He spokes on the practices of former Chief Justice Hidayatulla.

Professor Dr.Jyoti Rattan, Panjab University and Dr. Jaswant Saini,Dr. Yoginder Singh Associate Professors Maharshi Dayanand University Rohtakwere chairpersons during the different technical sessions.

Earlier, Mr. Nirmal Singh Rayat, the Chairman of Rayat Group of Institutions and Dr. Monika Sharma, the Principal of the College extended a warm welcome to the chief guest, dignitaries and all the participants. Coordinator of the seminar, Dr. Mahender Singh informed that more than 50 research papers were presented by the participants across the states. The best paper presentation award is given to Khushi Bhatia and Vishal Choudhary. Dr. Akashdeep proposed a vote of thanks to all the dignitaries and participants. Dr. Sohnu and Ms. Kanchan Jaswal were the organisers of this seminar among others.