Panchang

पंचांग 31 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज पितृकार्येषु अमावस है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 12.23 तक है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद प्रातः 10.31 तक है, 

योगः शुक्ल प्रातः काल 11.07 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.17,  सूर्यास्तः 06.34 बजे। 

एसवाईएल मामले पर जल्द निपटारे की उम्मीद – डिप्टी सीएम

  •  एक अप्रैल से शुरू हो रही फसल खरीद के लिए राज्य सरकार तैयार – दुष्यंत चौटाला

भिवानी/चंडीगढ़, 30 मार्च:

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल को हरियाणा की बैकबोन बताते हुए पंजाब और हरियाणा में जल बंटवारे के विवाद पर जल्द निपटारा होने की उम्मीद जताई है। वे बुधवार को अपने भिवानी दौरे के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल जल बंटवारे पर जल्द निपटारे की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में पानी बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना काम कर रहा हैं और  इस मामले में केंद्र का सहयोग मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि आज दिल्ली को भी पानी चाहिए और पंजाब में उनकी सरकार है इसलिए एसवाईएल पर जल्द निपटारा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सतलुज यमुना लिंक नहर हरियाणा की बैकबोन रहेगी।

फसल खरीद के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि एक अप्रैल से शुरू हो रही फसल खरीद को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। मंडियों में किसानों की फसल खरीदने के लिए तमाम व्यापक व्यवस्था हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों का एक-एक दाना एमएसपी पर प्रदेश सरकार खरीदेगी। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि आज सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि मार्केट में किसानों की सरसों निर्धारित एमएसपी से ज्यादा दाम पर बिक रही है।

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में 63.37 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

  • मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में सरस मेला-2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता की
  • धर्मशाला महाविद्यालय में उपलब्ध होगी डिजिटल पुस्तकालय सुविधा

शिमल संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत पिछले 3 वर्षों के दौरान राज्य में विभिन्न स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक धन राशि वितरित की गई है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला पुलिस मैदान में सरस मेला-2022 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के लोगों विशेषकर बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए बहुत ही परिणामोन्मुखी साबित हुई है।

जय राम ठाकुर ने महिलाओं से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आने का आह्वान किया, क्योंकि पुरुष लाभार्थियों की तुलना में महिलाओं के लिए अनुदान की राशि अधिक है। उन्होंने कहा कि सरस मेला न केवल स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि इससे विपणन के अवसर भी मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने 10 दिवसीय सरस मेला आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि स्वयं सहायता समूहों को अगले वित्तीय वर्ष से प्रत्येक को टॉप अप के रूप में 25000 रुपये का अतिरिक्त रिवाल्विंग फंड दिया जाएगा।  
विधायक विशाल नैहरिया द्वारा धर्मशाला में ग्रीष्मोत्सव को फिर से शुरू करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ग्रीष्मोत्सव आयोजित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने सरस मेले में हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए सभी स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार योजना और बालिका गौरव पुरस्कार योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा के विकास खंडों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 3.28 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एमबीए ब्लॉक और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में   3.76 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्लॉक का शिलान्यास किया।
उन्होंने 2.89 करोड़ रुपये की लागत से खनियारा से रक्कड़ वाया तिल्लू नड्डी सम्पर्क सड़क व मनूणी खड्ड पर निर्मित पुल, 1.04 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मॉडल कैरियर सेंटर और 3.63 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी आजीविका केन्द्र का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने 24 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले आईएसबीटी धर्मशाला के नजदीक अत्याधुनिक बहुमंजिला पार्किंग, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला में 4.48 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले सिटी कन्वेंशन सेंटर एवं पार्किंग, धर्मशाला में ई-बसों के लिए 13 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले चार्जिंग स्टेशन सहित सिटी बस डिपो, 5 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले ई-टॉयलेट्स के निर्माण तथा रख-रखाव और 2.29 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले प्री-सेग्रिगेटेड एमएसडब्ल्यू फीड स्टॉक आधारित बायो गैस प्लांट के शिलान्यास किए।
धर्मशाला महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यतिथि के रूप में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल दुनिया का दौर इसलिए धर्मशाला महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डिजिटल पुस्तकालय खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला महाविद्यालय का नाम भी शीघ्र ही किसी प्रसिद्ध महान व्यक्ति के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगामी तीन माह में ईवीएमस वेयरहाउस का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा, इसके बनने के उपरांत ईवीएम को नवनिर्मित वेयर हाउस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियाई विकास बैंक प्लान के अर्न्तगत धर्मशाला में अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मशाला ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गंतव्य  के रूप में अपनी पहचान बनाई है और यह सम्मेलन केंद्र अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और कार्यक्रमों के आयोजन में मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 207 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला-मैक्लोडगंज में निर्मित रोप-वे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन कर उभरा है।
इससे पूर्व, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 10 दिवसीय सरस मेले के दौरान लगभग 2.50 करोड़ रुपये की बिक्री की गई है।
उपायुक्त एवं आयुक्त मन्दिर डॉ. निपुण जिंदल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ 16 लाख 2 हजार रुपये का चैक भी भेंट किया।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सांसद सुरेश कश्यप, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया, जिला परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग, पुलिस अधीक्षक डॉ. कुशाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

PUNJAB CM UNDERSCORES NEED TO EMERGE STATE JAIL SYSTEM AS NO.1 ACROSS COUNTRY

  • · EXHORTS PRISON OFFICIALS TO FOCUS ON CORRECTIONAL INTERVENTIONS TO REFORM INMATES TO LEAD LIFE WITH DIGNITY AFTER IMPRISONMENT
  • · ASSURES OF ALL SUPPORT FOR REQUISITE MANPOWER, LATEST IT BASED TECHNOLOGY AND ADEQUATE FUNDS

Chandigarh, March 30:

Emphasizing on the need to bring sweeping reforms in the Jail administration, Punjab Chief Minister Bhagwant Mann on Wednesday exhorted the officers of Prisons department to work cohesively to the best of their capacities and capabilities to showcase the Punjab Jail system as No.1 across the country.

Chairing the maiden meeting of Prisons department here at Punjab Bhawan this evening, Bhagwant Mann said that actions should speak louder than words and success alone should be the deciding factor for projection of good work done by all of you as a team. Appreciating the entire team for introducing path breaking initiatives taken by the Prisons department, Mann said, “You should further excel to surpass the standards of Telangana model of prison system and assured of all support including requisite manpower, latest IT based technology and adequate funds”.

Pointing out further, Bhagwant Mann said that our primarily goal should be to reform the inmates including hardcore criminals, gangsters and drug addicts so as to bring them in the mainstream, who have gone astray due to some compelling circumstances beyond their control. He said that jails should not be torture centres rather focus should be made to make them reformative houses to provide counseling to the inmates for correctional interventions so that they could become ideal citizens of the society to lead a life with dignity after serving their term of imprisonment.

Without mincing any words, Mann further said that all the inmates should be treated alike regardless of their social status or position. At the same time, he said asked the Jail officials to accord topmost priority for safeguarding the human rights of inmates.

Quoting an incident of South African President Late Nelson Mandela, who was maltreated by the Jail superintendent during his imprisonment, Mann urged the officials to treat inmates including both under trials and convicts as human beings. He said the prisoners should be given the basic facilities like medical, proper hygiene and quality food as per the jail manual.

Showing concern over the law and order situation, Mann also asked the officers of Prison department to further intensify their efforts to improve the functioning of jails across the state and strict vigil should be kept round the clock to prevent illegal use of mobile phones in jails for crimes outside besides stamping out corruption with a heavy hand.

Mann further informed the officials that they would be confronted with such challenges for some more time as his government is already working day and night to provide the quality education and enormous job opportunities to our youth and Godforbid with all these initiatives the requirement of jails across the state would gradually come down.

Acceding to the request of the officers of Jails department, Bhagwant Mann also announced to extend the scheme of congratulating their personnel too on the line of Police department on their birthdays.

Earlier welcoming Bhagwant Mann, the Jails Minister Harjot Singh Bains highlighted the various issues faced by the Jail officials in implementation of efficient jail management. He requested the Chief Minister to immediately fill the slot of Managing Director Punjab Police Housing Corporation as the post is lying vacant for over one month on retirement of DGP & Chairman-cum-MD MK Tiwari, which has led to several projects of Jails department to a grinding halt. Bains also urged the Chief Minister to make a budgetary provision for the construction of modern jail at Mohali in the annual budget for 2022-23.

Apprising the Chief Minister about the challenges faced by the Prison department, Principal Secretary Jails DK Tiwari said that there was huge shortage of staff and a high risk of prisoners with unique mix of organized crime criminals, gangsters, terrorists, fundamentalists, narco-terror accused, drug crime accused and drug addicts. He sought recruitment of specialists staff for IT/computers, legal matters, accounts and psychologists to ensure efficacious functioning of Jails department.

While making a presentation on the functioning of Department of Prisons, ADGP Prisons PK Sinha urged the Chief Minister for setting up of separate Intelligence Wing of Department of Prisons and immediately initiate recruitment process to fill the vacant sanctioned posts at all levels with an average vacancy of 46.98%.

Prominent amongst others who attended the meeting included Additional Chief Secretary to CM A. Venu Prasad and Special Principal Secretary to CM Ravi Bhagat.

NHRC notices to the Delhi Chief Secretary, Police Commissioner and the MTNL Chairman over the death of four persons in a sewage line in Rohini

New Delhi, 30th March, 2022

The National Human Rights Commission, NHRC, India has taken suo-motu cognizance of media reports that four persons died in a sewage line in Rohini area of Delhi. Reportedly, they were trapped on 29th March, 2022 and efforts were on to pull them out safe,  however, today morning only their dead bodies could be recovered.  The victims included three line workers of Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL) and the fourth, an auto rickshaw driver, who had gone inside the sewage line to rescue them.    

The Commission has issued to notices to the Chief Secretary, Government of NCT of Delhi, Commissioner of Police, Delhi and the Chairman, MTNL calling for a detailed report in the matter within four weeks including action against the responsible officers/ officials and relief/rehabilitation provided to the NoK of the deceased persons. 

Issuing the notices, the Commission has expressed concern that despite being laws,  Supreme Court Judgements and its own interventions to provide safety equipment to the workers, poor people are dying while working in sewer lines, which is completely unwarranted. 

According to the media reports, the workers were contractual staff of MTNL and were  carrying out line work when they fell into the sewer line at Main Bawana Road.  They were not wearing any protective gear.

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के हक़ की आवाज़ बुलंद की

  • ·         देश भर में कश्मीरी पंडितों को एक समान आर्थिक सहायता नीति व वन प्लेस सेटलमेंट नीति बनाकर उनका पुनर्वास करे सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         हरियाणा में कश्मीरी पंडितों को हुड्डा सरकार द्वारा 5000 रुपये प्रति माह दी जा रही सहायता को दोबारा बहाल करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         महंगाई को देखते हुए आर्थिक सहायता राशि कम से कम दोगुनी करे हरियाणा सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·         घर-बार, रोजगार छोड़ विपरीत परिस्थितियों में रह रहे कश्मीरी पंडितों के लिये एक समान नीति समय की मांग- दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 30 मार्च। 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज संसद में कश्मीरी पंडितों को हरियाणा में हुड्डा सरकार के समय मिल रही 5000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता, जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया था, को पुनः शुरू करने और महंगाई के अनुपात में दोगुना बढाने की मांग की। उन्होंने देश भर में एक समान आर्थिक सहायता नीति लागू करने व वन प्लेस सेटलमेंट नीति बनाकर कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की मांग जोरदार ढंग से उठायी। राज्य सभा के शून्यकाल में दीपेंद्र हुड्डा ने कश्मीरी पंडितों की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडित ऐसा वर्ग है जिसे अपने ही देश में विस्थापित कहलाना पड़ा। जम्मू के बाहर सबसे ज्यादा कश्मीरी पंडित दिल्ली और हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में आकर बसे हैं। इनके लिये अलग-अलग सरकारों की अलग-अलग नीति रही है। हरियाणा में पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने कश्मीरी पंडितों को सबसे पहले 2005 में 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता की नीति शुरु की थी, जिसे समय-समय पर बढ़ाकर 2014 तक हुड्डा सरकार ने इसे 5000 रुपये प्रति माह प्रति व्यक्ति कर दिया था। लेकिन 2014 के बाद सत्ता में आयी भाजपा सरकार ने कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली इस आर्थिक मदद को बंद कर दिया। उन्होंने यह भी मांग करी कि सरकार कश्मीर घाटी में जमीन अधिगृहित कर वन प्लेस सेटलमेंट की नीति पर सेटेलाइट टाउनशिप बनाकर कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिये पुरजोर प्रयास करे।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि करीब 9 लाख कश्मीरी पंडित अपने घर और प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेशों में रह रहे है। ये किसी कानून की कमी से नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की कमी के चलते अपने घर से दूर रहने को मजबूर हैं। जब तक कानून-व्यवस्था सही नहीं होगी वो अपने घरों को कैसे लौटेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 32 साल से बसे कश्मीरी पंडितों द्वारा बार-बार माँग करने पर भी 2014 में चुनकर आई भाजपा सरकार ने एक भी पैसे की मदद नहीं की, न ही 2019 में बनी भाजपा-जजपा सरकार ने कोई मदद की।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से अबतक डीजल पेट्रोल रसोई गैस का भाव लगभग दोगुना हो गया है। इसे देखते हुए कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली आर्थिक मदद को दोगुना किया जाए। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में अपना घर-बार, रोजगार छोड़ कर दूसरे राज्यों में रह रहे कश्मीरी पंडित परिवारों के लिये एक समान आर्थिक सहायता की नीति समय की मांग है। अब समय आ गया है कि पूरे देश में हर राज्य में एक समान आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास की केन्द्रीय नीति बनायी जाए।

Panchkula Police

Polce Files, Panchkula – 30 March – 22

पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग के 5 वें आरोपी को लिया रिमांड पर

पचंकूला 30 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. जसबीर सिंह के द्वारा ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । जिस सम्बंध में आगे कार्यवाही करते हुए उपरोक्त गैंग के 5 वे आरोपी को कल दिनांक 29 मार्च को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुलखराज पुत्र पीरया वासी भगौली रोड शहजादपुर अम्बाला हाल कबाडी शॉप रायपुररानी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी में दिनांक 16 मार्च 2022 को सन्दीप कुमार पुत्र सुरेश पाल वासी गाव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिंनांक 16 मार्च 2022 की रात को किसी अन्जान व्यकित नें खडे ट्रैक्टर की बैट्ररी चुरा ली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी अनुसंधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया इसके अलावा उपरोक्त मामलें में आगामी कार्यावही करते हुए कल दिनांक 29 मार्च को अन्य सलिप्त आरोपी उपरोक्त मुलखराज जो की कबाडी का कार्य करता था जिस गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिन्होनें बताया कि वे रायपुरपुरानी क्षेत्र से रात को खडे ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करके कबाडियो को बेच देते थें जिन्होनें रायपुररानी क्षेत्र से करीब 18 बैट्र्रिया चोरी की है जिन आरोपियो के पास कुछ बैट्ररिया बरामद की गई है और अभी आगें तफतीश कार्यवाही की जा रही है ताकि आरोपियो के पास अन्य चोरीशुदा बैट्ररिया को बरामद किया जा सके ।

क्राईम ब्रांच- 19 नें हिरोईन तस्कर को लिया पुलिस रिमांड पर

पचंकूला 30 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में नशे की रोकथाम कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें हिरोईन तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविकुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए मनसा देवी से सकेतडी की तरफ मौजूद थी तभी वहा पर एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर छुपनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई जिसनें अपना नाम पता रविकुमार पुत्र सुरेश कुमार उपरोक्त बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर उस व्यकित के पास से 6.35 ग्राम नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद की गई जो आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

माता मन्सा देवी में नवरात्र  मेले की सुरक्षा को लेकर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध*

  • मेले के दौरान बॉडी कैमरो के द्वारा की जायेगी निगरानी
  • मेले की सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नांका तैनात किय गये
  • मेले की सुरक्षा को देखते हुए करीब 1000 पुलिस कर्मचारी होगें तैनात

पचंकूला 30 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में 02 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नवरात्रो पर माता मनसा देवी मेला में लगता है जहा पर लाखो श्रदालु दर्शन करनें के लिए आते है इस मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखनें व यातायात को सुचारु रुप से चलानें के लिये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए है ।

पुलिस ने माता मन्सा देवी मेला पर कडी सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नाके लगाकर करीब 1000 पुलिस कर्मचारी के साथ सुरक्षा की गई है । सभी नाकों पर 24 घंटे पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे । इसके अलावा माता मनसा देवी मेले मे श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारी तैनात किए गए हैं ।

माता मनसा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है, ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई करेगा । मेले मे विशेषकर एंटी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया, ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर, क्राइसिस मैनेजमेंन्ट टीम, स्ट्राइकिग रिजर्व ,टीयर गैस स्कवाड, बम डिस्पोजल, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड टीमों को भी तैनात किया गया । ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियंत्रित किया जा सके ।

डीसीपी मोहित हांडा भा.पु.से. नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि  मेले में या कही आसपास क्षेत्र में किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिंग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसके साथ छेडछाड इत्यादि ना करें तुरन्त इसकी सूचना मेला कन्ट्रोल रुम आस पुलिस तैनात पुलिस कर्मचारियो को दें ।

इसके साथ मेले के दौरान बॉडी कैमरा के साथ भी पुलिस कर्मचारियो की डयूटी तैनात की गई है जिनके द्वारा हर व्यकित के आनें जाने वालों पर निगरानी की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार से असामजिक घटना ना घट सकें ।

इसके अलावा मेले के दौरान पुलिस राईडर, पी.सी.आर तथा ई.आर.वी वाहन (डॉयल 112) वाहन भी मौजूद रहेगें ताकि किसी प्रकार से श्रदालुओ को किसी भी प्रकार से असुविधा और किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों । इसके अलावा पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों पर कडी निगरानी की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में या कही आसपास सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की सदिंग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दें, तो उसके साथ छेडछाड ना करें तुरन्त उसकी सूचना डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम या तैनात पुलिस कर्मचारी को दें ।

इसके अलावा पुलिस नें काली माता मन्दिर कालका में व माता मन्दिर रायपुररानी क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए सुरक्षा हेतु करीब 300 पुलिस कर्मचारियो को तैनात किया गया है ।

पुलिस भर्ती में शारिरिक परिक्षा फर्जी उम्मीदवार से करवानें हेतु, असल उम्मीदवार को किया काबू

  • एसआईटी द्वारा पुलिस व अन्य विभाग में भर्ती फर्जीवाडा में 76 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है

                पचंकूला 30 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा 02 मार्च को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधड के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक शर्मा पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव गोमली जिला महेन्द्रगढ उम्र 27 के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके अलावा एसआईटी इन्चार्ज सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व अन्य विभागों में फर्ती फर्जीवाडा को लेकर 8 मामलें दर्ज किये जा चुके है जिन मामलों में अब तक 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगामी कार्यवाही अभी लगातार की जा रही है ।

सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन, से. 27 के चुनाव सम्पन्न : लवलीन कौर सर्वसम्मति से प्रधान निर्वाचित

चण्डीगढ़ :

सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन, से. 27 के द्विवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए जिसमें लवलीन कौर को प्रधान चुना गया जबकि दलजीत सिंह को महासचिव व नरेंद्र निझावन को फाइनेंस सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। इनके अलावा एचआर ढींगरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंजीत एस बख्शी को उपाध्यक्ष, नरेश गौतम को संयुक्त सचिव तथा ब्रह्मदत्त को ऑडिटर बनाया गया। ये जानकारी संस्था की सांस्कृतिक सचिव एवं पीआरओ शिखा निझावन ने दी।     

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बुधवार को कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया

अरविद केजरीवाल ने ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर डालने का बयान दिया था। कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि केजरीवाल ने यह बयान हँसते हुए दिया था। इससे कश्मीरी पंडित आहत हैं। बयान के विरोध में बुधवार को कश्मीरी पंडितों ने हाथ में तख्ती-बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। पोस्टरो पर राखी बिड़ला की भी तस्वीर है। बता दें कि राखी बिड़ला डिप्टी स्पीकर हैं और जब अरविंद केजरीवाल कश्मीर फाइल्स को लेकर असंवेदनशील बयान दे रहे थे, तब वह ठहाके लगाकर हँस रही थीं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को झूठी फिल्म बताते हुए राज्य में टैक्स फ्री करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार (24 मार्च 2022) को विधानसभा में उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर डालने की सलाह भी दी थी।

नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बुधवार (30 मार्च 2022) को कश्मीरी पंडितों ने विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के ‘कश्मीर फाइल्स’ पर दिए बयान से कश्मीरी पंडित नाराज हैं। इस विरोध प्रदर्शन में कश्मीरी हिंदू समाज के लोग शामिल थे। 

दरअसल, अरविद केजरीवाल ने ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर डालने का बयान दिया था। कश्मीरी पंडितों का आरोप है कि केजरीवाल ने यह बयान हँसते हुए दिया था। इससे कश्मीरी पंडित आहत हैं। बयान के विरोध में बुधवार को कश्मीरी पंडितों ने हाथ में तख्ती-बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। पोस्टरो पर राखी बिड़ला की भी तस्वीर है। बता दें कि राखी बिड़ला डिप्टी स्पीकर हैं और जब अरविंद केजरीवाल कश्मीर फाइल्स को लेकर असंवेदनशील बयान दे रहे थे, तब वह ठहाके लगाकर हँस रही थीं।

इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने ‘गिरिजा जी पर हँसने वालों- शर्म करो, शर्म करो’, ‘7 लाख भगाए थे, 70 लाख बसाएँगे’, ‘WE WANT JUSTICE’, ‘कुछ काटे गए, कुछ जलाए गए, अपने घर से भगाए गए’, ‘जहाँ हुई बलिदान गिरिजा की, वो कश्मीर हमारा है’, ‘जहाँ हुई बलिदान टपलू जी की, वो कश्मीर हमारा है’ जैसे नारे लगाए। 

इससे पहले कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट पर केजरीवाल की निंदा ई थी

विरोध प्रदर्शन की वजह के बारे में बात करते हुए कश्मीरी पंडित शिल्पा ने ऑपइंडिया से कहा, “अरविंद केजरीवाल ने हमारे नरसंहार को झूठा बताते हुए उसका मजाक बनाया, उस पर हँसा, जो कि बेहद ही निंदनीय है। हम इसी बात को लेकर यहाँ विरोध प्रदर्शन करने आए हैं।”“अरविंद केजरीवाल ने हमारे नरसंहार को झूठा बताते हुए उसका मजाक बनाया, उस पर हँसा, जो कि बेहद ही निंदनीय है। हम इसी बात को लेकर यहाँ विरोध प्रदर्शन करने आए हैं।”

वहीं, कुसुम पंडिता नाम की एक अन्य कश्मीरी पंडित ने ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा, “अभी हाल ही में केजरीवाल साहब ने जो कश्मीरी पंडितों का मजाक उड़ाया है, हम उसी के लिए यहाँ पर इकट्ठा हुए हैं। हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी कि केजरीवाल साहब ऐसा मजाक उड़ाएँगे। उनको ये समझना चाहिए कि हम पिछले 32 सालों से जिस दर्द से गुजर रहे हैं, हम अपना घर छोड़कर आए हैं, तो उनको ये सब नहीं करना चाहिए था। हमलोग सिर्फ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हम बस इतना चाहते हैं कि वह हमारे पूरे समाज से एक बार माफी माँगें।”

यह पूछे जाने पर कि केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों को नौकरी दी है, कुसुम ने कहा कि यह झूठ है। ये बातें वे अपनी सीट बचाने के लिए बोल रहे हैं। राखी बिड़ला की तस्वीर लगाने पर कुसुम कहती हैं कि एक महिला होने के नाते उनको महिला का दर्द समझना चाहिए। उनका हँसना बेहद ही अशोभनीय था।

इसके अलावा, उन्होंने फिल्म का बिना मतलब का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि केजरीवाल ने कई फिल्मों को टैक्स फ्री किया है, लेकिन कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर डालने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिल्म में वही सब सच दिखाया गया है, जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है।

बता दें कि कश्मीरी पंडितों को सीएम आवास से 100 मीटर दूर ही रोक दिया गया। इसके बाद अंत मे उन्होंने फूल ले लेने की विनती की, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। पुलिसवालों ने कहा कि उन्हें फूल लेने का आदेश नहीं आया है। मजबूरी में फूल को बैरिकेड्स पर लगाने पड़े। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

प्रदर्शनकर्ता साक्षी ने कहा, “यह नरसंहार कोई मजाक नहीं है, कोई फेक स्टोरी नहीं है, कोई प्रोपेगेंडा नहीं है, कॉमेडी भी नहीं है, जिस पर आपके सदन में सभी ठहाके लगाकर हँस रहे थे। GET WELL SOON केजरीवाल जी और फिर पॉलिटिक्स का चश्मा उतार कर हमारे न्याय की मुहिम में शामिल हों। हम आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) को झूठी फिल्म बताते हुए राज्य में टैक्स फ्री करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार (24 मार्च 2022) को विधानसभा में उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने की बजाय यूट्यूब पर डालने की सलाह भी दी थी।

बीजेपी केजरीवाल को हरा नहीं सकती है, इसलिए मारना चाहती है – मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हरा नहीं पाती, इसलिए वह उन्हें ख़त्म करना चाहती है। ये बहुत सोची समझी साज़िश है। साथ ही कहा कि भाजपा से मैं ये कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाथ लगाने की कोशिश मत करो, इस तरह से हमला कर उनकी हत्या करवाने की कोशिश करेंगे तो इसे देश बर्दाशत नहीं करेगा। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी केजरीवाल को हरा नहीं सकती है, इसलिए मारना चाहती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर के बाहर भाजयुमो के प्रदर्शन को सिसोदिया ने केजरीवाल के हत्या का प्रयास बताया और कहा कि यह प्री-प्लांड था। इस घटना को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ 150 से 200 के बीच बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह करीब 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर के सामने जमा हुए। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक उन्होंने तुरंत प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।  इस दौरान 70 प्रदर्शनकारियों को़ हिरासत में लिया गया जिनपर कानून कार्रवाई हो रही है। 

अरविन्द केजरीवाल का फाइल फोटो

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट:  

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में और पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंचाए गए. उनके घर के सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए। साथ ही बूम बैरियर तोड़े गए। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। सब बीजेपी के गुंडों ने ही ये सब किया है।

फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को कथित दौर पर बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस से झड़प के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए। इस दौरान सीएम केजरीवाल के घर पर पत्थरबाजी भी हुई। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी काफी गुस्से में है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा पाई तो अब वो उन्हें जान से  मरवा देना चाहती है। 

सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पुलिस के होते हुए भी बीजेपी के गुंडे आज सीएम अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए। बीजेपी उन्हें चुनाव में नहीं हरा सकी तो अब उनकी हत्या करवाना चाहती है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस दौरान दिल्ली पुलिस की भी जमकर निंदा की। आप सांसद संजय सिंह ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा ‘लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है। भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा, ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी।’ 

इस घटना को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि द कश्मीर फाइल्स को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ 150 से 200 के बीच बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह करीब 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर के सामने जमा हुए। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक उन्होंने तुरंत प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया।  इस दौरान 70 प्रदर्शनकारियों को़ हिरासत में लिया गया जिनपर कानून कार्रवाई हो रही है।