पंजाब की जीत के बाद आम आदमी पार्टी पंचकूला ने जश्न मनाया – राठी

पंचकूला:

आम आदमी पार्टी पंचकूला ने आज पंजाब की ऐतिहासिक जीत पर माता मनसा देवी के मंदिर में आशीर्वाद लिया और ढोल बजाकर जोरदार जश्न मनाया और लड्डू बांटे आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सुरेंद्र राठी ने कहा कि पंजाब की बंपर जीत का श्रेय पार्टी की मजबूत लीडरशिप अरविंद केजरीवाल जी व माननीय राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी और पंजाब की जनता को देते हैं पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की नीतियों को स्वीकार किया और 1966 के बाद पंजाब में आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सबसे बड़ी जीत हासिल की।

आम आदमी पार्टी के हरियाणा के सभी वर्करों ने पंजाब में जबरदस्त काम किया और मुख्यतः पंचकूला की टीम ने पार्टी का बहुत प्रचार किया श्री राठी ने कहा कि अब आने वाले नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में हरियाणा में जोरदार प्रदर्शन करेगी इस मौके पर उपाध्यक्ष नसीब सिंह प्रवक्ता वीनस ढाका, राकेश पंडित योगी मथुरिया राजबीर दलाल,कपिल योगी शंकर सागर सुरजीत सिंह मोनू मनीषा हीतेश, फुल कुमार, आकाश राणा, सत्यवान फोर,

रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता- ज्ञान चंद गुप्ता

गुप्ता ने जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 में आयोजित  रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का बढ़ाया होंसला

पंचकूला मार्च 12:

जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता  मुख्य अतिथि थे।

गुप्ता ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला की प्रशंसा की । उन्होंने कहा रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता ।  उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि आवश्यता पड़ने पर किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों द्वारा दान की गई एक -एक बूंद भी किसी की लिए जीवनरक्षक साबीत हो सकती है । इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।
इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला श्रीमती सविता अग्रवाल ने उनका स्वागत किया तथा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे ।

उत्तर भारत में कॉंग्रेस की शर्मनाक हार के बाद ‘G23’ एक्टिव, आज़ाद के घर हुई बैठक

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद एक बार फिर कांग्रेस के भीतर अंसतोष बढ़ सकता है। नतीजों के ठीक एक दिन बाद पार्टी के जी 23 समूह के कई नेता राजधानी दिल्ली में बैठक कर रहे हैं जिसमें वे आगे की रणनीति तय कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हो रही इस बैठक में कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता शामिल हैं।

नयी दिल्ली(ब्यूरो) : डेमोक्रेटिक फ्रंट :

पांच राज्यों में कांग्रेस ने एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना किया है। पंजाब में जहां कांग्रेस की सरकार थी, वहां से भी जनता ने पार्टी को नकार दिया है। खबर है कि कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी का असंतुष्ट खेमा यानि जी-23 ग्रुप फिर एक्टिव हो गया है। जिसमें वे आगे की रणनीति तय कर सकते हैं।

पंजाब में आप की आँधी और यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी का ऐसा जलवा दिखा कि विपक्षी पानी माँगते दिखे। इन राज्यों में कॉन्ग्रेस की शर्मनाक हार के बाद पार्टी का असंतुष्ट खेमा G-23 एक्टिव हो गया है। इस ग्रुप के नेताओं ने शुक्रवार (11 मार्च 2022) को गुलाम नबी आजाद के घर पर मीटिंग की।

बैठक में कॉन्ग्रेस की आपातकालीन बैठक बुलाकर पार्टी में नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने की माँग की गई। इस दौरान कपिल सिब्बल से लेकर मनीष तिवारी तक शामिल रहे। इससे पहले ये असंतुष्ट नेता सोनिया गाँधी को पत्र लिखकर पार्टी के स्थाई अध्यक्ष के चुनाव का सुझाव दे चुके हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कॉन्ग्रेस को अपनी दुर्गति का आभास पहले से ही हो गया था।

ऐसा इसलिए कि रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मार्च को रिजल्ट आने से पहले ही इसके नतीजों को लेकर कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के घर पर एक बैठक हुई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, प्रियंका गाँधी वाड्रा और संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल रहे। इसमें पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर यह तय किया गया कि सितंबर 2022 तक पार्टी के नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इतनी बड़ी हार के बाद भी कॉन्ग्रेसी राहुल गाँधी का गुणगान करने में लगे हुए हैं।

एआईसीसी के जनरल सेक्रेट्री और गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा का कहना है कि पूरे देश में केवल राहुल गाँधी ही भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं। वो कहते हैं कि केवल राहुल और प्रियंका ही जनता के मुद्दों पर बात करते हैं।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने ट्वीट किया, 50 साल के मेरे राजनीतिक करियर में मैंने कई उतार और चढ़ाव देखे हैं। विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि सिर्फ हम फासीवादी ताकतों से लड़ सकते हैं। हम जनता का विश्वास जल्द फिर से जीत लेंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कॉन्ग्रेस की केवल 2 सीटें आई हैं औऱ उसका वोट शेयर केवल 2 प्रतिशत ही रहा। जबकि पंजाब में आप की आँधी के सामने कॉन्ग्रेस 11 सीटों पर सिमट गई। उसके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी तक हार गए।

शुगर, ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल व स्वस्थ जीवनशैली से किडनी की बीमारी से बचा जा सकता है: डा. नवजीत सिद्धू

विश्व किडनी दिवस:
पंचकूला, 10 मार्च:
 

अच्छी जीवन शैली अपनाकर और रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व ब्लड शुगर को सावधानी से कंट्रोल करके लोग अपनी किडनियों को स्वस्थ रख सकते हैं तथा किडनी की बीमारियों से बचा जा सकता है। यह बात आज वल्र्ड किडनी दिवस पर लोगों को जागरूक करने के मकसद से पारस अस्पताल में आयोजित सेमीनार ‘किडनी को कैसे स्वस्थ रखें’ को संबोधित करते हुए डा. नवजीत सिद्धू ने कही।

पारस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी व किडनी ट्रांस्पलांट के एसोसिऐट डायरेक्टर नवजीत सिद्धू ने कहा कि क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से बचने के लिए लोगों को रोजाना व्यायाम करना चाहिए, वजन को कंट्रोल में रखना चाहिए व स्वस्थ रहने के लिए तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा धूम्रपान व शराब के सेवन से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वय-दवाई व दर्द निवारक दवाईयों के लंबे सेवन से भी बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विश्व की 11 से 13 प्रतिशत आबादी किडनी की बीमारियों से पीडि़त हैं, जिनमें से तीन-चौथाई को शुरूआती या हल्की बीमारी है, जबकि अन्य इससे गंभीर पीडि़त हैं। भारत में हर वर्ष 150000 से 200000 नए केस सामने आ रहे हैं व रोजाना इनकी संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।

डा. सिद्धू ने कहा कि सीकेडी संक्रमण उन रोगियों में सबसे आम है, जो शुगर व उच्च रक्तचाप से पीडि़त हैं। अन्य सामान्य कारणों में गलोमेरूलॉजीफ्राइटी, कुछ खानदानी व जन्मजात रोग, गुर्दे की पत्थरी, बार-बार मूत्र पथ के संक्रमण व दर्द निवारण दवाओं का अधिक सेवन शामिल है।

सीकेडी के शुरूआती लक्ष्णों में कम ऊर्जा व थकान, आखों के आसपास सूजन, पैरों व टकनों में सूजन व रात में अधिक बार पेशाब करने के लक्ष्ण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्ष्णों की सूरत में पीडि़त व्यक्ति को तुरंत डाक्टरी सलाह लेनी चाहिए, ताकि उचित उपचार जल्द किया जा सके।

हार गए अखिलेश यादव, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से गुहार

सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को टीचर बताते हुए कहता है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गये। बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 सीटों में से 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। बता दें कि अखिलेश यादव एग्जिट पोल्स के बाद से ही ईवीएम और काउंटिंग में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से संज्ञान लेकर सुरक्षा देने की मांग की है।  

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

यूपी विधानसभा चुनाव  में भारतीय जनता पार्टी के हाथों मिला करारी शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल खड़ा किया हैं। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा, “EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर दो व्यक्तियों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को टीचर बताते हुए कहता है कि उसकी चुनाव में ड्यूटी लगी थी और उसने देखा कि ईवीएम बदल दिए गए। वह दावा करते हुए कहता है कि सपा की सरकार नहीं आएगी, बीजेपी जीतने जा रही है, क्योंकि ईवीएम बदल दिए गए हैं। वह खुद को सपा समर्थक बताते हुए कहता है कि स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचने से पहले ईवीएम बदल दिए गए। हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और खुद इसके मुखिया अखिलेश यादव एग्जिट पोल्स के बाद से ही ईवीएम और काउंटिंग में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सपा के कई नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आरोप लगाया है कि सपा को गड़बड़ी करके हराया गया।

गुरुवार को आए नतीजों में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला तो सपा को हार का सामना करना पड़ा है। भजपा गठबंधन को 273 सीटें हासिल हुईं तो सपा गठबंधन 125 सीटों पर सिमट गया।

panchang

पंचांग 12 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी (तिथि की वृद्धि है जो) शनिवार को प्रातः 08.08 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा सांय 05.32 तक है, 

योगः सौभाग्य 27.54 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ,  चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.39,  सूर्यास्तः 06.24 बजे। 

गुरलेज अख्तर व देसी क्रू के साथ नोबी सिंह के  हाल ही में लांच ट्रैक हरख्या  जट  की धुन पर खूब  नाचे  पंचकूला मेले के दर्शक

चंड़ीगढ़ 

हिट एंड रन, पव्वे दा  नशा, टू लेट   ट्रैक पर खूब रंग जमाया पंजाबी यूथ आईकॉन सिंगर नोबी  सिंह ने 20 मार्च तक चलने वाले शालीमार बाग के साथ लगे पंचकूला मेले में आज पंजाब यूथ आईकॉन सिंगर नोबी सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मेले में आए सभी युवाओं को अपनी धुनों पर खूब नचाया।

गौरतलब है कि नोबी  सिंह युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं व लगातार अपनी वायरल वीडियो व ट्रैक  के जरिए पापुलर हो रहे हैं। जल्दी नोबी साउथ की एक फिल्म में भी एक्शन करते हुए नजर आ सकते हैं व नोबी सिंह की पांच गानों की  एक एल्बम देसी क्रू के  के साथ  भी पाइप लाइन में है।

गौरतलब है कि जनता की पुरजोर मांग पर पंचकूला में शालीमार मॉल के साथ चलने वाला यह मेला 20 मार्च तक अब चलेगा

*Glaucoma awareness walk organized as part of international glaucoma week awareness programme*

Panchkula, March 11:

As a part of international glaucoma week awareness programme,  Drishti Eye Hospital Panchkula organised Glaucoma awareness walk in Yavnika garden, Sector-5 here today.   Sh  Jagdeep Dhanda HCS, and Dr Surinder Pandav Head of the Department, Advance Eye Center PGI Chandigarh graced the occasion.. Dr Ashok Gupta, Director Drishti eye hospital laid emphasis on early diagnosis of glaucoma to prevent irreversible blindness due to the disease. Sh Jagdeep Dhanda appreciated the efforts of Drishti eye hospital in creating awareness about Glaucoma, a serious and largely an asymptomatic eye ailment. They distributed awareness brouchers to public. This was the fourth such annual walk of Drishti eye hospital Panchkula.

Professor Ram Chand Paul National Symposium in virtual mode on “Emerging Chemical Sciences with Modern world”

Chandigarh March 11, 2022

 The Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh conducted Professor Ram Chand Paul National Symposium (RCPNS-2022) in virtual mode on “Emerging Chemical Sciences with Modern world” on March 11, 2022. The symposium was conducted on Google Meet. The Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh has been holding this symposium every year for the last 30 years. The symposium was named as Prof. Ram Chand Paul National Annual Symposium in the year 2005 in the fond memory of our worthy ex-Vice Chancellor Prof. R.C. Paul.

The symposium began on 11, 2022 at 10:00       A.M. with an inaugural function. Professor T. Govindaraju, Bioorganic Chemistry Laboratory, New Chemistry Unit and Chair, Education Technology Unit, JNCASR, Bengaluru, India was the Chief Guest and Keynote speaker. Welcome address and introduction to the symposium was presented by Prof. Sonal Singhal, Chairperson, Department of Chemistry and Dr. Aman Bhalla, Convener RCPNS-2022. The technical session comprised of invited talks, poster presentations and oral cum poster presentations (3-5 min) were presented by young researchers/budding researchers (who are pursuing/recently completed their Ph.D). The poster presentations and oral cum poster presentations provides opportunity to young researchers provides opportunity to young researchers expressing their views and research work. Six poster presentation and oral cum poster presentations have been awarded a cash prize of Rs. 500 each.

In various technical sessions number of eminent scientists from India and abroad delivered their lectures. Prof. Alakesh Bisai (Indian Institute of Science Education and Research, Kolkata), Prof. Anil Kumar (Birla Institute of Technology and Science, Pilani), Dr. Vijayender Bhalla (CSIR-Institute of Microbial Technology, Chandigarh), Dr. Uma Shankar (Dr. B. R. Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar), Dr. Ajeet Kaushik (Florida Polytechnic University, Lakeland, Florida, USA) gave the invited talks.

Delegates from various fields related to chemistry from different parts of the country attended the symposium.

A Seven day NSS camp on the theme ‘Swachh Bharat and Jal Shakti Abhiyan inaugurated at PGGC-46

Chandigarh :

A sevenday NSS camp on the theme ‘Swachh Bharat and Jal Shakti Abhiyan’ was inaugurated at Post Graduate Government College, Sector 46, Chandigarh. Prof. Yojna Rawat, Department of Hindi, USOL, Panjab University was the chief guest. Principal of the college, Dr. Abha Sudarshan welcomed her. Dr. Rawat applauded the efforts of the college in organising such events help todevelop a holistic personality of the volunteers and prepare them with the basic skills to face the challenges of life. Squadron Leader Mr. Vivek Chaudhary introduced the audience to Sehaja Yoga in his session.Over the next seven days, the camp will cover an array of activities like motivational lectures on different topics, yoga and meditation, swachhta, water conservation, shramdan, environment, blood donation, women education, road safety and traffic awareness. An awareness campaign will also be run in the adopted village Ramdarbar during these seven days.A total of 200 volunteers are participating in the camp. Dean Dr. Rajesh Kumar and Dr. Simmi Arora, Vice Principal of the college were also present during the camp. Mr. Praveen Chaubey, Dr. Ritu Sarsoha, Ms. Pooja Gupta, Mr. Arvinder Singh  (programme officer) are the organizers of the camp.