panchang

पंचांग 19 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज होला मेला (श्री आनन्दपुर व पांओटा साहिब) तथा वसंत उत्सव है। ध्वजरोरण धुलैण्डी है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः चैत्ऱ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा, प्रातः 11.38 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त रात्रि 11.38 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रि काल 09.00 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.31,  सूर्यास्तः 06.28 बजे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकूला में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नाच गाने के साथ होली खेली

  • यह आजादी का अमृत महोत्सव है और जिन लोगों ने आजादी के लिए जीवन की होली खेली उनको भी याद रखते हुए रंग दे बसंती गुनगुना कर उनके प्रति भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं: ओम् प्रकाश धनखड़
  • ओम् प्रकाश धनखड़ ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया का मुँह मीठा करा गुलाल लगाया

पंचकूला 18 मार्च:

देशभर में आज होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया,ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा, प्रदेश व ज़िला के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नाच गाने के साथ होली खेली। प्रदेश अध्यक्ष  ओम् प्रकाश धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया व वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं का मुँह मीठा करा गुलाल लगाया।भाजपा प्रदेश कार्यालय पंचकूला में होली के लिए खास इंतजाम किए गए थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की  मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि हरियाणा की जनता पर उसका इस प्रकार का आशीर्वाद बने की सारे रंग उनके जीवन में हों। उन्होंने कहा होली के इस पावन पर्व पर देश भर में उत्साह का माहौल है। लेकिन इस बार भाजपा को 4 प्रदेशों में मिली प्रचंड बहुमत की ज़बरदस्त जीत से होली का उत्साह दोगुना हो गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हम भारत की जनता का और उन 4 राज्यों की जनता का जहां अभी प्रचंड जीत से भाजपा जीती है की ओर से परमात्मा का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने होली से पहले ही रंग खेलने का मौका दिया। उन्ही की कृपा से हमें एक शानदार विजय मिली और आज हम दोबारा होली का यह पावन उत्सव मना रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा यह आजादी का अमृत महोत्सव है और जिन लोगों ने आजादी के लिए जीवन की होली खेली उनको भी याद रखते हुए रंग दे बसंती गुनगुना कर उनके प्रति भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा होली के इस पवित्र अवसर पर मैं सभी पंचकूला वासियों, देशवासियों और हरियाणा वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह होली का त्यौहार सब लोगों के बीच में खुशियों के रंग लेकर के आए नई उमंग लेकर आया ही नहीं तो रंग लेकर आए पूरे देश में पूरे प्रदेश के अंदर सब लोग सुखी और खुशहाल रहे।

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने दी होली की बधाई

पंचकुला :

देश भर में होली का त्योहर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी एक दुसरे को बधाई देते हुए गुलाल लगा रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन जी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

चन्द्रमोहन ने कहा बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक, रंगों के त्यौहार होली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास का यह पर्व हमारी एकता और सद्भावना के रंगों को ओर प्रगाढ़ करें एसी कामना करता हु

आज पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने पचकुलां के कई इलाक़ों में जाकर लोगों के बिच में होली मनाईं आज सुबह से चन्द्रमोहन निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने चन्द्रमोहन को रंग लगा कर होली की बधाई दी उसके  बाद चन्द्रमोहन जी ने राजीव कालोनी, इंद्रा कालोनी,मद्रासी कालोनी, आशियाना कालोनी , बरवाला, रामगढ़,व अन्य सेक्टरों में होली का त्योहार धूम धाम से मनाया

होली का ईतहास

हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, पर प्रह्लाद बच गया। ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है।

सामाजिक महत्व

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा कि होली समाज को एक साथ लाने और एक दूसरे के बीच ताने-बाने को मजबूत करने में मदद करती है। क्योंकि, यह त्योहार हिंदुओं के अलावा अन्य धर्मों में भी मनाया जाता है। होली की परंपरा यह है कि होली पर शत्रु भी मित्र बन जाते हैं और आपसी किसी भी लड़ाई को भूल जाते हैं। इस दिन लोग अमीर और गरीब के बीच भी अंतर नहीं करते हैं और सभी लोग मिलनसार और भाईचारे की भावना के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।

आज के ईस होली मिलन समारोह में राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर, पार्षद उषा राणी, पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी, देवेंद्र शर्मा काला,नवीन बंसल,  ओम शुक्ला , नासीर मोहम्मद, डाक्टर राम प्रशाद,रणदीप सिंह सुनील सरोहा, राजीव बुकल,व अन्य कांग्रेस भी उपस्थित थे

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिल रही थीं धमकियां, दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा

हाल ही में आई विवेक की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहाँ तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। इंटरनल रिपोर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म को मुस्लिम समूहों द्वारा कई देशों में बैन करने के लिए वहाँ की सरकारों पर दबाव डाला जा रहा है। सिंगापुर, क़तर जैसे कई देशों में पहले से ही फिल्म बैन है।

विवेक अग्निहोत्री सुरक्षा कश्मीर फाइल्स

नयी दिल्ली(ब्यूरो) :

कश्‍मीरी पंडितों के दर्द पर आधारित बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के डायरेक्‍टर विवेक अग्निहोत्री को सरकार की ओर से शुक्रवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्‍ध कराई गई है। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बड़े पर्दे पर देखने के बाद उन लोगों को भी कश्मीर में हुए भयंकर नरसंहार के बारे में पता चला है। अब तक मीडिया और प्रदर्शनों के जरिए कश्मीर पंडित अपने दर्द को बयां करते थे लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाकर घर-घर में हिंसा की दास्तान को लोगों तक पहुंचा दिया है। कश्मीरी आतंकवादी ताकतें बेनकाब हो गई हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले लोग इस कदर बौखला गए हैं कि उनके इशारे पर चंद मुट्ठीभर लोग विवेक अग्निहोत्री को धमकियां दे रहे हैं।

इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म थमने के मूड में बिल्कुल नहीं है बल्कि हर दिन के साथ इसकी कमाई में भी उछाल आता जा रहा है। आज से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है।  फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। गुरुवार को 7वें दिन फिल्म ने लगभग 18.05 रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने 97.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़, मंगवार को 18 करोड़, बुधवार को 19.05 करोड़ की कमाई की थी।अनुमान है दूसरे हफ्ते भी फिल्म की रफ्तार कम नहीं पड़ने वाली है। 

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म को पूरे देश में भारी समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कश्मीरी पंडितों के संघर्ष और दर्द को दिखाने के लिए फिल्म और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की सराहना की है। सूत्रों की माने तो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने खतरे की आशंका को अंजाम देते हुए यह सिफारिश की कि द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वीआईपी सुरक्षा दी जानी चाहिए।

जिसको देखते हुए मोदी सरकार ने निर्देशक को सुरक्षा प्रदान की है। ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है, “विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की यह सुरक्षा सीआरपीएफ कवर के साथ दी गई है। यह सुरक्षा पूरे भारत के लिए है।”

हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहाँ तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। इंटरनल रिपोर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है।

वहीं दूसरी ओर फिल्म को मुस्लिम समूहों द्वारा कई देशों में बैन करने के लिए वहाँ की सरकारों पर दबाव डाला जा रहा है। सिंगापुर, क़तर जैसे कई देशों में पहले से ही फिल्म बैन है।

अब विवेक रंजन अग्निहोत्री में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “कुछ सांप्रदायिक समूह #TheKashmirFiles पर प्रतिबंध लगाने के लिए न्यूज़ीलैंड के सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सभी भारतीयों से एकजुट होने और कट्टरपंथियों द्वारा इस अलोकतांत्रिक रणनीति का अत्यंत विनम्रता के साथ विरोध करने और मानवता और मानवाधिकारों की रक्षा हेतु इस फिल्म को रिलीज करने का अनुरोध करता हूँ।”

इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने #एफओई अर्थात फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का हैस टैग भी लगाया।

गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘The Kashmir Files’ में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के एक छोटे हिस्से को दिखाया गया है। देश-विदेश के ज्यादातर शहरों के सिनेमाघरों में शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म के माध्यम से विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए हिंसा की दास्तान को घर-घर तक पहुँचा दिया है।

इस फिल्म के माध्यम कई दूसरी कहानियाँ भी सामने आई हैं। जिससे आतंकवादी ताकतें बेनकाब हो चुकी हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले वामपंथी और एकतरफा नैरेटिव फैलाने वाले लोग इस कदर जल उठे हैं कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को लगातार गालियाँ और धमकियाँ दे रहे हैं।

होलिका दहन के दिन ना करें ये गलतियां

धर्म/संस्कृति डेस्क, चंडीगढ़ – डेमोक्रेटिक फ्रंट:

फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन का उत्सव मानाया जाता है। होलिका दहन की पूजा शुभ मुहूर्त में करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि शुभ मुहूर्त में किया गया काम शुभ फल देता है। धार्मिक मान्यता है होलिका की पूजा से जीवन के सारे कष्टों से छुटाकारा मिलता है। इस साल होलिका दहन गुरुवार 17 मार्च को किया जाएगा. होलिका दहन के दिन कुछ कार्यों को करना बेहद अशुभ माना जाता है। ऐसे में जानते हैं कि होलिका दहन के दिन क्या नहीं करना चाहिए।

होलिका दहन के दिन ना करें ये गलतियां

https://youtu.be/NJw0wHz8CPg
  • होलिका दहन की अग्नि को जलती हुई चिता का प्रतीक माना गया है. इसलिए नए शादीशुदा जोड़ों को होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए नहीं देखना चाहिए। दरअसल ऐसा करना अशुभ माना गया है. माना जाता है कि ऐसा करने में जीवन में वैवाहिक जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता ह।
  • होलिका दहन के दिन किसी भी व्यक्ति को उधार नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती है. साथ ही आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • माता-पिता के इकलौते संतान को कभी भी होलिका में आहुति नहीं देनी चाहिए. दरअसल इसे अशुभ माना जाता है।  अगर दो बच्चे हैं तो होलिका की अग्नि को जला सकते हैं।
  • होलिका की अग्नि में भूलकर भी पीपल, बरगद और आम की लकड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से जीवन में नकारात्मकता आती है. होलिका दहन के लिए गूलर और एरंड की लकड़ी शुभ मानी जाती है।  
  • होलिका दहन के दिन भूल से भी किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए।  इस दिन माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है।

साभार ज्योतिष विद् पार्मिंदर सिंह

Rashifal

राशिफल, 18 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

18 मार्च 2022:  

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 मार्च 2022:  

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18मार्च 2022 :  

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 मार्च 2022:  

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 मार्च 2022 :

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 मार्च 2022 :   

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ में मिलकर काम करें। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 मार्च 2022 :   

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 मार्च 2022 : 

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 मार्च 2022 :  

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

18 मार्च 2022 : 

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 मार्च 2022 : 

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 मार्च 2022 : 

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। छात्रों के लिए बहुत अच्छा दिन है। वे परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। हालाँकि इस सफलता को सिर पर न चढ़ने दें और इससे प्रेरणा लेकर ज़्यादा कड़ी मेहनत के लिए कमर कसें। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 18 मार्च 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज फाल्गुन पूर्णिमा, हालिका पर्व है। होलाष्टक समाप्त तथा श्री चैतन्य महप्रभु जयंती है। हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को ‘चैतन्य महाप्रभु की जयंती’मनाई जाती है। इस साल यह जयंती आज यानी 18 मार्च दिन शुक्रवार को है। चैतन्य महाप्रभु को एक महान आध्यात्मिक महापुरुष माना जाता है। वे भगवान श्री कृष्ण के परम् भक्त थे। बंगाल के नादिया में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे ‘चैतन्य महाप्रभु’ ईश्वर की भक्ति में पाखंड और अंधविश्वास के घोर विरोधी थे। चैतन्य महाप्रभु के जन्म से पहले उनके माता-पिता को 8 बेटियां हुई थीं, लेकिन उनमें से कोई जीवित नहीं रहा । चैतन्य महाप्रभु अपने माता-पिता की 9वीं संतान थे। चैतन्य महाप्रभु का जन्म 18 फरवरी 1486 में हुआ था।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा, दोपहरः 12.48 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तरा फाल्गुनी रात्रि 12.18 तक है, 

योगः अतिगंड, रात्रि काल 11.14 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मीन,  चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.32,  सूर्यास्तः 06.27 बजे। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 March 22

होली पर्व पर कडे सुरक्षा के प्रबंन्ध करते हुए 34 स्थानों पर होगी नाकांबंदी :- डीसीपी पचंकूला

  • इको फ्रैण्डली सुरक्षित होली के लिए आमजन से की अपील
  • बुलेट या अन्य मोटरसाईकिल साईलैंसर से पटाखे बजाने वालो पर होगी सख्ती
  • शरारती तत्वो पर कडी कार्यवाही हेतु 9 स्थाई नाके व होली पर 25 नाको पर की जायेगी नाकाबंदी
  • अल्कोहल सेंसर” के द्वारा नशे करनें वालों पर होगी सख्त निगरानी
  • सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी रखी जायेगी नजर
  • कडी निगरानी हेतु 25 क्यु आर टी मोटरसाईकिल भी रहेगी मौजूद

                       पचंकूला 17 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें कहा कि सभी पचंकूला वासियो को होली की शुभकामनाएं और होली की इस पावन अवसर इको फ्रैण्डली आपसी भाईचारे के साथ सुरक्षित होली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनायें परन्तु इसके अलावा जिला में होली के इस पावन अवस पर कानून व्यवस्था बनायें रखनें के लिए शरारती तत्वो व हुंडगबाजी करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस नें कडे सुरक्षा के इंतजाम भी कर लिये है जिसके तहत पुलिस नें पंचकूला क्षेत्र में कुल 34 स्थानों पर नाकबंदी की है जिनमें से 9 स्थाई नाके के द्वारा व होली उपलक्ष पर 25 अलग से नाकें लगाये गये है । यह नाकें पर”अल्कोहल सेंसर” उपकरण के साथ मौजूद रहेगें और कडी निगरानी व नाकबंदी की जायेगी । ताकि होली उपलक्ष शराब इत्यादि का सेवन करके हुडदबाजी करनें वालों के बख्शा नही जायेगा ।

इसके अलावा जिला पचंकूला में ग्रामीण व शहरी इलाको 25 क्यु आर टी मोटरसाईकिल भी मौजूद रहेगी जो सभी अपने -2 अधीन क्षेत्र में गस्त करेगी और पुलिस द्वारा सवेदनशील इलाको पर अलग से पैदल गस्त टीम भी मौजूद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार से शरारत या कोई अपराधिक गतिविधि उत्पन्न ना हो सकें । इस पर्व को लेकर जिला में तैनात पी.सी.आर व ई.आर.वी व्हीकल भी मौजूद होकर कडी निगरानी रखेंगें

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि  होली पर्व के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी व सतर्कता के साथ पैदल गश्त , वाहनों के द्वारा तथा नाकाबंदी के निर्देश दिए गए है औऱ होली के दौरान हुडंदगबाजी, बाईक के साईलैंसर से पटाखो बजाने, स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी और इस दौरान किसी भी तरह की कोताही बरतनें वालें को बख्शा नही जायेगा       और उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आम नागरिको को होली की शुभकामनाओं के साथ अपील करते हुए कहा कि होली पर्व को बिना किसी नशे के, सुरक्षित भाई-चारा के साथ होली मनानें के लिए अपील की है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार अस्पताल, गर्ल कॉलेज, बस स्टेण्ड इत्यादि क्षेत्रो पर महिलाओ के साथ किसी भी प्रकार से कोई शरारत इत्यादि ना हो अलग से पुलिस की टीम व दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहेगी । अगर किसी भी प्रकार से कोई शरारत पाया जानें पर महिला 1091 व डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें ।

पीस कमेटी द्वारा भी आमजन से शान्तिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ होली मनानें के लिए दिया सन्देश :- ACP Rajkumar, HPS

                       पचंकूला 17 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार के द्वारा सेक्टर 16 पचंकूला में पीस कमेट की सदस्य पार्षद व अन्य मोजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । जिस पीस कमेट मीटिंग के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त नें होली के पर्व पर यही सन्देश दिया कि होली एक ऐसा त्यौहार पर जिस पर सभी आपस में अपना मनमुटाव खत्म करके आपसी भाईचारा के साथ होली मनायें और किसी भी प्रकार से कोई हुडदंग बाजी ना करें और ना ही किसी प्रकार के नशे इत्यादि की सेवन करें । होली पर्व पर किसी प्रकार की ऐसी कोई हरकत किसी के साथ ना करें जिससे किसी को दुख हो ।

इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि प्राकृतिक रगों का इस्तेमाल करें औऱ बेकार में पानी को ना बहायें क्योकि जल है तो कल है होली पर्व पर शरारत व हुंडदगबाजी करनें वालों पर कडी कार्यवाही पुलिस नें कडे सुरक्षा हेतु कुल 34 जगहो पर नाके लगाये गये है और कुछ सवेंदनशील जगहों पर पैदल गस्त पडताल की जायेगी और इसके अलावा अल्कोहल सैंसर के द्वारा शराब का सेवन करनें वालें पर विशेष निगरानी करते हुए कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । अगर किसी प्रकार से कोई शरारत व अपराधिक गतिविधि पाई गई तो पुलिस द्वारा तुरन्त व सख्त एक्सन लिया जायेगी ।

इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि पुलिस नें खासकर बस स्टेण्ड , अस्पताल कॉलेज इत्यादि जगहो पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस की गस्त पार्टी व पी.सी.आर, क्यु आर टी राईडर को भी तैनात किया गया है ताकि महिलाए सुरक्षित रहें औऱ किसी प्रकार से कोई अपराधिक गतिविधि ना हो इसके अलावा अगर किसी भी प्रकार से कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसके सूचना पुलिस का दे और महिला हैल्पलाईन न. 1091 तथा डॉयल 112 पर सूचित करें ।

इस पब्लिक मीटिंग के दौरान, प्रबंधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षक रामभगत,  इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार तथा श्रीमति उषा रानी पार्षद, श्री राजकुमार जैन पार्षद, श्री दलबीर सिह, श्री प्रेम कुमार, श्रीमति तीतरी देवी, श्रीमति सुमन देवी, श्री त्रिभवन सिंह, श्री नरेन्द्र चावंरिया , श्री राजेश राठोर एंव अन्य राजीव कालौनी,  इन्द्रा कालौनी, तथा गाँव कुण्डी व अन्य लोग मौजूद रहें ।

फर्ती फर्जीवाडा :- सिपाही व अन्य पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी किया काबू । एस.आई.टी

                        पचंकूला 17 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 15 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल अहीरवार उर्प सोनू पुत्र जय प्रकाश अहीरवार वासी गाँव भम्बेवा जिला जीन्द उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त 3 अन्य आरोपियो को कल दिनांक 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 72 आरोपियो गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी आगे अनुसधान जारी है ।

पुलिस नें नशीला पदार्थ गांजा सहित महिला को काबू करके भेजा जेल

                        पचंकूला 17 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रबंधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरवेन्द्र सिह के नेतृत्व, महिला आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान शिवानी पत्नि वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 मार्च को गस्त व पडताल करते हुए पिन्जोर क्षेत्र में मौजूद थे तभी वहा रतपुर कालौनी के पास एक महिला हाथ लिये पॉलिथिन को लेकर आ रही थी तभी वह पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुडकर बारबार पीछे देखकर तेज -2 कदमों से चलने लगी । जिस महिला पर शक की बुनाह पर महिला पुलिस कर्मी को साथ लेकर महिला को काबू किया किया जिसनें अपना नाम शिवानी वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर बतलाया । जिस महिला के पास से शक के आधार पर तलाशी लेनें पर लिये उस महिला से नशीला पदार्थ गांजा वजन 185 ग्राम हुआ । गिरफ्तार की गई महिला के खिलाफ थाना पिन्जोर में एन.डी.पी.एस के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें में 4 आरोपियो को किया काबू

                        पचंकूला 17 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में लडाई-झगडे के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विशाल उर्फ काका पुत्र अशोक कुमार वासी चण्डमन्दिर, गगन पुत्र दिनेश वासी गाँव बीड घग्गर, हरिष पुत्र राजपाल वासी गाँव बीड घग्गर तथा सन्दीप पुत्र नाहर सिंह वासी गांव बीड घग्गर जिला पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता मलकीत पुत्र  करनैल सिंह वासी गाँव बीड घग्गर नें शिकायत दर्ज करवाई कि आज दिनांक 15 मार्च को गाँव के कुछ युवक विशाल, गगन, हरीश, संदीप अन्य लडको नें शिकायतकर्ता के साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की है और 14 मार्च को जागरण के समय इन्ही लडको नें शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ लडाई भी की है और धमकी दी कि है और शिकायतकर्ता के परिवार के साथ लडाई झगडा मारपिटाई की जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में  धारा 148,149,323,427,506 भाद0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 16 मार्च को लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

एसीपी कालका नें क्षेत्रवासियो को पीस कमेटी के माध्यम से दी होली की शुभकामनाओं के साथ इको फ्रैण्डली होली मनानें हेतु किया आग्रह

                        पचंकूला 17 मार्च :-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , आज दिनांक 17 मार्च को सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार के द्वारा कालका में कालका पिन्जौर क्षेत्र के लोगो के साथ पीस कमेटी मीटिंग आयोजित करते हुए होली की शुभ अवसर बधाई देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियो को पचंकूला पुलिस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

इस मीटिंग के दौरान एसीपी नें कहा कि आपसी भाईचारे के साथ एक सुरक्षित होली मनायें औऱ किसी प्रकार का नशा इत्यादि ना करें ना ही किसी प्रकार से कोई हुलडबाजी ना करें । इसके साथ ही कहा शरारती तत्वो व अपराधिक गतिविधियो पर निगरानी हेतु पुलिस नें कडे सुरक्षा के इंतजाम किये गये है और किसी भी प्रकार की शरारत या हुलडबाजी बर्दाश्त नही की जायेगी । इसलिए घर पर अपनें परिवार व साथियो के साथ शान्तिपूर्वक होली का त्यौहार मनायें और कोई ऐसी हरकत ना करें जिससे किसी को शारिरिक व मानसिक तौर पर ठेस पहुँचें और इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

नशीले पदार्थों व किशोर न्याय अधिनियम के मामलों बारे में सर्तकता हेतु डीएलएसए पचंकूला के सहयोग से पुलिस के साथ आयोजित वर्कशाप

  •                         आज दिनांक 17 मार्च 2022 को पुलिस कमिश्नरेट पंचकूला में जिला कानूनी सहायता प्राधिकरण  पचंकूला के सहयोग से एनडीपीएस अधिनियम 1985 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के मामलों बारे जागरुक बारें गोष्ठी का आयोजन किया गया

जिस गोष्ठी में दानिश गुप्ता सी.जे.एम, सह सचिव डीएलएसए पचंकूला तथा एंटी नारकोटिक्स के नोडल अधिकारी राजकुमार सहायक आयुक्त पचंकूला के द्वारा एनडीपीएस अधिनियम मामलों में और किशोर न्याय अधिनियम 2015 मामलें जागरुक वर्कशाप आयोजित करके मामलें में नवीनतम व उचित कार्यवाही बारें सम्बोधित किया गया । और इसी दौरान एडवोकेट मनबीर राठी नें भी सम्बोधित किया गया ।

इस गोष्ठी में एएसआई रैंक से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के महिला व पुरुष 31 कर्मचारियो ने भाग लेकर एनडीपीएस मामलों व किशोर न्याय अधिनियम मामलों में उचित कार्यवाही बारें जानकारी हासिल की गई ताकि आगे इन अधिनियम से जुडे मामलों में उचित तरीके से कार्यवाई की जा सके ।  

इसके साथ श्री मोहित हांडा डीसीपी पंचकूला ने पुलिस कर्मियों को मादक पदार्थ अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए खुद को मजबूत करने और जिला पंचकूला को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया ।

हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद कट रही पार्किंग की नाजायज पर्ची 

चंडीगढ़:

गत शाम पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने  अमित कुमार बंसल की पेटिशन पर , आर्डर किया कि  सेक्टर 26 की सब्जी और ग्रेन मार्केट में एंट्री पर पार्किंग फीस नहीं होनी चाहिए बल्कि ठेके की अलाटमेंट के अनुसार 12 पार्किंग स्थल पर पार्किंग फीस ली जा सकती है । 

सेक्टर-26 की सब्जी और ग्रेन मार्केट में पार्किंग के नाम पर पब्लिक से एंट्री टैक्स वसूला जा रहा है। ठेका तो पार्किंग के नाम पर था, लेकिन मंडी के चारों तरफ एंट्री पॉइंट्स पर ही ठेकेदार के कारिंदे पर्ची काट रहे हैं। एंट्री पर ही लोगों से चार्जेज वसूल रहे हैं, जबकि अंदर गाड़ी कहां खड़ी करनी है, कोई सिक्योरिटी है या नहीं, इसके कोई इंतजाम नहीं हैं।

2.21 करोड़ में दिया ठेका

पिछले साल दिसंबर महीने में पार्किंग का ठेका मोहम्मद इदरिश पार्किंग काॅन्ट्रैक्टर  को दिया गया था। करीब 2.21 करोड़ रुपए में पूरी मार्केट का पार्किंग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। इसमें करीब 12  पार्किंग साइट थी।जानकारी देते हुए पिटीशनर के एडवोकेट अर्पण दीप नरूला ने बताया कि  अलाटमेंट लेटर को विस्तार से पढ़ने के बाद ये पता चला कि मार्केट में एंट्री पेड नहीं है और ठेकेदार के द्वारा आम आदमी को ठगा जा रहा है और पार्किंग के नाम पर नाजायज तौर पर पैसा वसूल किया जा रहा है जिसके चलते हमने हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दायर की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने दो लोकल कमिश्नर की नियुक्ति की थी जिन लोकल कमिश्नर की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर गत रात हाई कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट के जज राजवीर सहरावत ने कहां है कि तुरंत प्रभाव से अगर यह प्रतिबंध नहीं होती तो पुलिस को पर्ची दर्ज करने पर मार्केट कमेटी के अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ  क्रिमिनलपर्चा दर्ज कर लेना चाहिए।

फिल्म कलाकारों ने स्टूडेंट्स व फैकल्टी के साथ संस्थान में खेली फूलों की होली

चंडीगढ़ 17 मार्च : 

जूनी दी  लास्ट प्रेयर की स्टार कास्ट आज पहुंची सेक्टर 34 स्तिथ सी बिट्स  संस्थान,  मकसद था  होली के त्योहार  को प्राकृतिक तरीके से मनाना व स्टूडेंट्स को  फूलों भरी होली के त्यौहार की सौगात देना।अभिनेता डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने बताया की बड़ी मुश्किल से करोना  से पीछा छूटा है लेकिन केमिकल रंगों व अन्य हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल होली के मजा को किरकिरा  कर देता है इसलिए आज वह सी बिट्स  संस्थान के स्टूडेंट व फैकल्टी को एक संदेश लेकर आए हैं कि हर्बल व प्राकृतिक तरीके से फूलों के साथ होली मनाएं और इस पावन त्यौहार पर सुरक्षित रहें ।संस्थान के डायरेक्टर नवनीत शर्मा ने जुनी द लास्ट प्रेयर स्टार कास्ट का धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्थान के स्टूडेंट्स व फैकल्टी ने जुनी द लास्ट ईयर का ट्रेलर भी देखा वह 8 मार्च को सिनेमाघरों में जाकर आस्था पर जुड़ी इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की।