होली पर्व पर कडे सुरक्षा के प्रबंन्ध करते हुए 34 स्थानों पर होगी नाकांबंदी :- डीसीपी पचंकूला
- इको फ्रैण्डली सुरक्षित होली के लिए आमजन से की अपील
- बुलेट या अन्य मोटरसाईकिल साईलैंसर से पटाखे बजाने वालो पर होगी सख्ती
- शरारती तत्वो पर कडी कार्यवाही हेतु 9 स्थाई नाके व होली पर 25 नाको पर की जायेगी नाकाबंदी
- अल्कोहल सेंसर” के द्वारा नशे करनें वालों पर होगी सख्त निगरानी
- सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी रखी जायेगी नजर
- कडी निगरानी हेतु 25 क्यु आर टी मोटरसाईकिल भी रहेगी मौजूद
पचंकूला 17 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें कहा कि सभी पचंकूला वासियो को होली की शुभकामनाएं और होली की इस पावन अवसर इको फ्रैण्डली आपसी भाईचारे के साथ सुरक्षित होली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनायें परन्तु इसके अलावा जिला में होली के इस पावन अवस पर कानून व्यवस्था बनायें रखनें के लिए शरारती तत्वो व हुंडगबाजी करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पुलिस नें कडे सुरक्षा के इंतजाम भी कर लिये है जिसके तहत पुलिस नें पंचकूला क्षेत्र में कुल 34 स्थानों पर नाकबंदी की है जिनमें से 9 स्थाई नाके के द्वारा व होली उपलक्ष पर 25 अलग से नाकें लगाये गये है । यह नाकें पर”अल्कोहल सेंसर” उपकरण के साथ मौजूद रहेगें और कडी निगरानी व नाकबंदी की जायेगी । ताकि होली उपलक्ष शराब इत्यादि का सेवन करके हुडदबाजी करनें वालों के बख्शा नही जायेगा ।
इसके अलावा जिला पचंकूला में ग्रामीण व शहरी इलाको 25 क्यु आर टी मोटरसाईकिल भी मौजूद रहेगी जो सभी अपने -2 अधीन क्षेत्र में गस्त करेगी और पुलिस द्वारा सवेदनशील इलाको पर अलग से पैदल गस्त टीम भी मौजूद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार से शरारत या कोई अपराधिक गतिविधि उत्पन्न ना हो सकें । इस पर्व को लेकर जिला में तैनात पी.सी.आर व ई.आर.वी व्हीकल भी मौजूद होकर कडी निगरानी रखेंगें
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि होली पर्व के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी व सतर्कता के साथ पैदल गश्त , वाहनों के द्वारा तथा नाकाबंदी के निर्देश दिए गए है औऱ होली के दौरान हुडंदगबाजी, बाईक के साईलैंसर से पटाखो बजाने, स्पीड बाइकर्स पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी और इस दौरान किसी भी तरह की कोताही बरतनें वालें को बख्शा नही जायेगा और उसके खिलाफ सख्त एक्सन लिया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आम नागरिको को होली की शुभकामनाओं के साथ अपील करते हुए कहा कि होली पर्व को बिना किसी नशे के, सुरक्षित भाई-चारा के साथ होली मनानें के लिए अपील की है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार अस्पताल, गर्ल कॉलेज, बस स्टेण्ड इत्यादि क्षेत्रो पर महिलाओ के साथ किसी भी प्रकार से कोई शरारत इत्यादि ना हो अलग से पुलिस की टीम व दुर्गा शक्ति की टीम मौजूद रहेगी । अगर किसी भी प्रकार से कोई शरारत पाया जानें पर महिला 1091 व डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें ।
पीस कमेटी द्वारा भी आमजन से शान्तिपूर्वक आपसी भाईचारे के साथ होली मनानें के लिए दिया सन्देश :- ACP Rajkumar, HPS
पचंकूला 17 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार के द्वारा सेक्टर 16 पचंकूला में पीस कमेट की सदस्य पार्षद व अन्य मोजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित की गई । जिस पीस कमेट मीटिंग के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त नें होली के पर्व पर यही सन्देश दिया कि होली एक ऐसा त्यौहार पर जिस पर सभी आपस में अपना मनमुटाव खत्म करके आपसी भाईचारा के साथ होली मनायें और किसी भी प्रकार से कोई हुडदंग बाजी ना करें और ना ही किसी प्रकार के नशे इत्यादि की सेवन करें । होली पर्व पर किसी प्रकार की ऐसी कोई हरकत किसी के साथ ना करें जिससे किसी को दुख हो ।
इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि प्राकृतिक रगों का इस्तेमाल करें औऱ बेकार में पानी को ना बहायें क्योकि जल है तो कल है होली पर्व पर शरारत व हुंडदगबाजी करनें वालों पर कडी कार्यवाही पुलिस नें कडे सुरक्षा हेतु कुल 34 जगहो पर नाके लगाये गये है और कुछ सवेंदनशील जगहों पर पैदल गस्त पडताल की जायेगी और इसके अलावा अल्कोहल सैंसर के द्वारा शराब का सेवन करनें वालें पर विशेष निगरानी करते हुए कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । अगर किसी प्रकार से कोई शरारत व अपराधिक गतिविधि पाई गई तो पुलिस द्वारा तुरन्त व सख्त एक्सन लिया जायेगी ।
इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि पुलिस नें खासकर बस स्टेण्ड , अस्पताल कॉलेज इत्यादि जगहो पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस की गस्त पार्टी व पी.सी.आर, क्यु आर टी राईडर को भी तैनात किया गया है ताकि महिलाए सुरक्षित रहें औऱ किसी प्रकार से कोई अपराधिक गतिविधि ना हो इसके अलावा अगर किसी भी प्रकार से कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसके सूचना पुलिस का दे और महिला हैल्पलाईन न. 1091 तथा डॉयल 112 पर सूचित करें ।
इस पब्लिक मीटिंग के दौरान, प्रबंधक थाना सेक्टर 14 निरिक्षक रामभगत, इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार तथा श्रीमति उषा रानी पार्षद, श्री राजकुमार जैन पार्षद, श्री दलबीर सिह, श्री प्रेम कुमार, श्रीमति तीतरी देवी, श्रीमति सुमन देवी, श्री त्रिभवन सिंह, श्री नरेन्द्र चावंरिया , श्री राजेश राठोर एंव अन्य राजीव कालौनी, इन्द्रा कालौनी, तथा गाँव कुण्डी व अन्य लोग मौजूद रहें ।
फर्ती फर्जीवाडा :- सिपाही व अन्य पद पर भर्ती हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी किया काबू । एस.आई.टी
पचंकूला 17 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट करके धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है जिस एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जांच एसआईटी द्वारा कल दिनांक 15 मार्च को पुलिस भर्ती फर्तीवाजा में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट व लिखित परिक्षा फर्जी उम्मीदवारो से करवाकर धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल अहीरवार उर्प सोनू पुत्र जय प्रकाश अहीरवार वासी गाँव भम्बेवा जिला जीन्द उम्र 22 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पचंकूला ने पुलिस को सूचना दी गई कि हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर पुरुष व महिला सिपाही के पद पर दुर्गा शक्ति की भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो लिखित परिक्षा होनें के बाद कुछ उम्मीदवारो को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए प्रक्रिया चल रही है जो इस दौरान कुछ उम्मीदवारो नें धोखाधडी करके अपनी जगह दुसरे उम्मीदवारो से परिक्षा दिलवाई है जिस बारें थाना सैक्टर 05 में प्राप्त सूचना पर धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त 3 अन्य आरोपियो को कल दिनांक 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाडा में अब तक 8 मामलें दर्ज किये गये जिनमें 72 आरोपियो गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी आगे अनुसधान जारी है ।
पुलिस नें नशीला पदार्थ गांजा सहित महिला को काबू करके भेजा जेल
पचंकूला 17 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रबंधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरवेन्द्र सिह के नेतृत्व, महिला आरोपी को नशीला पदार्थ गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान शिवानी पत्नि वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 मार्च को गस्त व पडताल करते हुए पिन्जोर क्षेत्र में मौजूद थे तभी वहा रतपुर कालौनी के पास एक महिला हाथ लिये पॉलिथिन को लेकर आ रही थी तभी वह पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुडकर बारबार पीछे देखकर तेज -2 कदमों से चलने लगी । जिस महिला पर शक की बुनाह पर महिला पुलिस कर्मी को साथ लेकर महिला को काबू किया किया जिसनें अपना नाम शिवानी वासी रतपुर कालौनी पिन्जौर बतलाया । जिस महिला के पास से शक के आधार पर तलाशी लेनें पर लिये उस महिला से नशीला पदार्थ गांजा वजन 185 ग्राम हुआ । गिरफ्तार की गई महिला के खिलाफ थाना पिन्जोर में एन.डी.पी.एस के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें लडाई-झगडा के मामलें में 4 आरोपियो को किया काबू
पचंकूला 17 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर इन्सपेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में लडाई-झगडे के मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विशाल उर्फ काका पुत्र अशोक कुमार वासी चण्डमन्दिर, गगन पुत्र दिनेश वासी गाँव बीड घग्गर, हरिष पुत्र राजपाल वासी गाँव बीड घग्गर तथा सन्दीप पुत्र नाहर सिंह वासी गांव बीड घग्गर जिला पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 मार्च 2022 को शिकायतकर्ता मलकीत पुत्र करनैल सिंह वासी गाँव बीड घग्गर नें शिकायत दर्ज करवाई कि आज दिनांक 15 मार्च को गाँव के कुछ युवक विशाल, गगन, हरीश, संदीप अन्य लडको नें शिकायतकर्ता के साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की है और 14 मार्च को जागरण के समय इन्ही लडको नें शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ लडाई भी की है और धमकी दी कि है और शिकायतकर्ता के परिवार के साथ लडाई झगडा मारपिटाई की जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में धारा 148,149,323,427,506 भाद0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 16 मार्च को लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।
एसीपी कालका नें क्षेत्रवासियो को पीस कमेटी के माध्यम से दी होली की शुभकामनाओं के साथ इको फ्रैण्डली होली मनानें हेतु किया आग्रह
पचंकूला 17 मार्च :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , आज दिनांक 17 मार्च को सहायक पुलिस आयुक्त कालका मुकेश कुमार के द्वारा कालका में कालका पिन्जौर क्षेत्र के लोगो के साथ पीस कमेटी मीटिंग आयोजित करते हुए होली की शुभ अवसर बधाई देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियो को पचंकूला पुलिस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
इस मीटिंग के दौरान एसीपी नें कहा कि आपसी भाईचारे के साथ एक सुरक्षित होली मनायें औऱ किसी प्रकार का नशा इत्यादि ना करें ना ही किसी प्रकार से कोई हुलडबाजी ना करें । इसके साथ ही कहा शरारती तत्वो व अपराधिक गतिविधियो पर निगरानी हेतु पुलिस नें कडे सुरक्षा के इंतजाम किये गये है और किसी भी प्रकार की शरारत या हुलडबाजी बर्दाश्त नही की जायेगी । इसलिए घर पर अपनें परिवार व साथियो के साथ शान्तिपूर्वक होली का त्यौहार मनायें और कोई ऐसी हरकत ना करें जिससे किसी को शारिरिक व मानसिक तौर पर ठेस पहुँचें और इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।
नशीले पदार्थों व किशोर न्याय अधिनियम के मामलों बारे में सर्तकता हेतु डीएलएसए पचंकूला के सहयोग से पुलिस के साथ आयोजित वर्कशाप
- आज दिनांक 17 मार्च 2022 को पुलिस कमिश्नरेट पंचकूला में जिला कानूनी सहायता प्राधिकरण पचंकूला के सहयोग से एनडीपीएस अधिनियम 1985 और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के मामलों बारे जागरुक बारें गोष्ठी का आयोजन किया गया
जिस गोष्ठी में दानिश गुप्ता सी.जे.एम, सह सचिव डीएलएसए पचंकूला तथा एंटी नारकोटिक्स के नोडल अधिकारी राजकुमार सहायक आयुक्त पचंकूला के द्वारा एनडीपीएस अधिनियम मामलों में और किशोर न्याय अधिनियम 2015 मामलें जागरुक वर्कशाप आयोजित करके मामलें में नवीनतम व उचित कार्यवाही बारें सम्बोधित किया गया । और इसी दौरान एडवोकेट मनबीर राठी नें भी सम्बोधित किया गया ।
इस गोष्ठी में एएसआई रैंक से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के महिला व पुरुष 31 कर्मचारियो ने भाग लेकर एनडीपीएस मामलों व किशोर न्याय अधिनियम मामलों में उचित कार्यवाही बारें जानकारी हासिल की गई ताकि आगे इन अधिनियम से जुडे मामलों में उचित तरीके से कार्यवाई की जा सके ।
इसके साथ श्री मोहित हांडा डीसीपी पंचकूला ने पुलिस कर्मियों को मादक पदार्थ अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए खुद को मजबूत करने और जिला पंचकूला को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया ।