रायसेन में दो समुदायों में टकराव, 1 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

जानकारी के मुताबिक मामला रायसेन जिले के खमरिया खुर्द गांव का बताया जा रहा है। यहां शुक्रवार की रात को आदिवासी समाज के दो लड़के एक अन्य समाज की गली से गुजर रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। बात बात में विवाद इतना बढ़ गया कि सामने वाले पक्ष ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया।

रायसेन/भोपाल, डेमोरेटिक फ्रंट:

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने भयानक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि यहां जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर आतंक काटा और 5 बाइक के साथ 3 दुकानें आग के हवाले कर दीं। हालांकि बवाल बढ़ने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। मौके पर 4 थानों की पुलिस की तैनाती कर दी गई है। साथ ही सीएम शिवराज सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मामले पर पैनी नजर रख रहे हैं और सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि मामूली बात को लेकर शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि उपद्रव में 38 लोगों को गंभीर चोट आई हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है।   इनमें से 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं करीब 32 घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह ने भी हमीदिया का दौरा कर घायलों का हाल-चाल जाना है।

जानकारी के मुताबिक मामला रायसेन जिले के खमरिया खुर्द गांव का बताया जा रहा है। यहां शुक्रवार की रात को आदिवासी समाज के दो लड़के एक अन्य समाज की गली से गुजर रहे थे, इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई, बात बात में विवाद इतना बढ़ गया कि सामने वाले पक्ष ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद आदिवासी समाज के युवकों ने भी अपने कुछ लोगों को बुलाया और मार-पीट शुरू कर दी। हालांकि मौके पर पहुंचे बुजुर्गों ने मामले को शांत कराया। वहीं थोड़ी देर बाद दोनों ही समुदाय के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। आदिवासी समाज के लोगों ने अन्य समुदाय की दुकानें और 5 बाइक को आग हवाले कर दिया। वहीं आदिवासी समाज की तरफ से कई हवाई फायर किए गए. इस झगड़े में करीब 50 लोग घायल हो गए हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। संभागायुक्त गुलशन बामरा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार सिलवानी पुलिस थाने में इस घटना को लेकर 16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को दोपहर तक करीब 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना में प्रयुक्त दो हथियार, 12 बोर की रायफल, 2 ट्रेक्टर, एक बोलेरी पिकअप को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएम समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। IG दीपिका सूरी, कलेक्टर अरविंद दुबे और SP विकास शाहवाल भी मौके पर गांव में पहुंच गए हैं। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद मामले का अपडेट ले रहे हैं। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा भी टप्प कर दी है। घायलों का हालचाल जानने सीएम शिवराज सिंह खुद हमीदिया पहुंचे और 35 मिनट तक स्पताल में रहकर घायलों से मुलाकात की। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। मृतक राजू आदिवासी के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी बात कही गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल हरि सिंह और रामजी भाई को 02-02 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। अन्य घायलों को भी 50-50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है।

जयंत-अखिलेश पर लेटर बम फोड़ RLD यूपी चीफ मसूद अहमद का इस्तीफा

मसूद ने चंद्रशेखर रावण के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे दलित वोट गठबंधन से छिटक कर बीजेपी में चला गया। उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर सुप्रीमो कल्चर अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन को दरकिनार कर दिया गया। मसूद ने आगे लिखा, ”जौनपुर सदर जैसी सीटों पर्चा भरने में आखिरी दिन तीन बार टिकट बदले गए। एक सीट पर सपा के तीन-तीन उम्मीदवार हो गए। इससे जनता में गलत संदेश गया। नतीजा ये कि ऐसी कम से कम 50 सीटें हम 200 से 10000 मतों के अंतर से हार गए। 

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट : लखनऊ(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में भूचाल ला दिया है। रालोद चीफ जयंत चौधरी की ओर से पार्टी के सभी प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और फ्रंटल संगठन रद्द किए जाने के बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने 7 पेज का ओपन लेटर लिखकर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर पैसे लेकर टिकट बांटने के भी आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि हापुड़ सीट का टिकट 8 करोड़ रुपए में बेचा गया।

मसूद ने जो बातें लेटर में लिखी हैं उससे जाहिर होता है कि चुनाव के बीच गठबंधन साथियों में दरार थी। कम सीटें मिलने की वजह से जयंत को अकेले भी चुनाव में उतरने की सलाह पार्टी ने दी थी। मसूद ने लिखा, ”12 जनवरी 2022 को मैंने आपके आदेश पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अखिलेश जी से बातचीत की। इसमें अखिलेश जी ने गठबंधन के सभी घटकों से सीटों की चर्चा करने से इनकार कर दिया। इसकी सूचना मैंने आपको दी। इस अपमान के चलते मेरे और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आपसे चुनाव में अकेले उतरने का आह्वान किया, लेकिन आखिरी फैसला आपके ऊपर छोड़ दिया। आपके द्वारा कई दौर की वार्ता के बाद पार्टी को आश्वस्त किया कि हमें 36 सीटों पर चुनाव लड़ना है, जिसमें पूरब की 3 सीटें, 1 सीट लखीमपुर, 1-1 सीट बुंदेलखंड और प्रयागराज मंडल की भी होंगी। आपने यह भी आश्वस्त किया कि कुछ सीटें हम एक दूसरे के सिंबल पर भी लड़ेंगे, जिस क्रम में 10 समाजवादी नेता रालोद के निशान पर लड़ाए गए जबकि सपा ने रालोद के एक भी नेता को अपने निशान पर नहीं लड़ाया।”

मसूद ने खुले खत में लिखा वह 2015-16 में चौधरी अजित सिंह के आह्वान पर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह जी के मूल्यों और जाट-मुस्लिम एकता के साथ किसानों, शोषित, वंचित वर्गों के अधिकार के लिए संघर्ष करने को रालोद में शामिल हुए थे। 2016-17 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। मसूद ने कहा कि उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए उन्होंने पार्टी के बुरे दौर में अथक प्रयास किया। 

मसूद ने चंद्रशेखर रावण के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे दलित वोट गठबंधन से छिटक कर बीजेपी में चला गया। उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर सुप्रीमो कल्चर अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन को दरकिनार कर दिया गया। मसूद ने आगे लिखा, ”जौनपुर सदर जैसी सीटों पर्चा भरने में आखिरी दिन तीन बार टिकट बदले गए। एक सीट पर सपा के तीन-तीन उम्मीदवार हो गए। इससे जनता में गलत संदेश गया। नतीजा ये कि ऐसी कम से कम 50 सीटें हम 200 से 10000 मतों के अंतर से हार गए। 

जयंत को लिखे ओपन लेटर में मसूद ने लिखा है, ”चुनाव शुरू होते ही बाहरी लोगों को टिकट दिया जाने लगा और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति व्यक्त की। मैं यह जानकर स्तब्ध रह गया कि पार्टी के प्रत्याशियों से दिल्ली कार्यालय में बैठे लोग करोड़ों की मांग कर रहे हैं। संगठन के दबाव में मैंने आपको सूचित किया। लेकिन आपने कोई कार्रवाई नहीं की। आपके द्वारा इसे पार्टी हित में बताकर मुद्दा टाल दिया गया। दिन में 2 बजे पार्टी में आए गजराज सिंह को उसी दिन 4 बजे हापुड़ विधानसभा का टिकट दे दिया गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया। हापुड़ विधानसभा सीट पर 8 करोड़ रुपए लेकर टिकट बेचे जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष हुआ, जिसकी मेरे द्वारा आपको सूचना दी गई।”

‘अखिलेश यादव ने धन संकलने करते हुए टिकट बांटे’
पैसे लेकर टिकट बांटे जाने का आरोप लगाते हुए मसूद ने लिखा है, ”धन संकलन के चक्कर में प्रत्याशियों का समय रहते ऐलान नहीं हुआ। बिना तैयारी के चुनाव लड़ा गया। सभी सीटों पर लगभग आखिरी दिन पर्चा भरा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हुआ और चुनाव के दिन सुस्त रहे। किसी भी प्रत्याशी को यह नहीं बताया गया कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। कीमती समय में कार्यकर्ता लखनऊ और दिल्ली आप और अखिलेश जी के चरणों में पड़े रहे और चुनाव की तैयारी नहीं हो पाई। अखिलेश जी ने जिसको जहां मर्जी आई धन संकलन करते हुए टिकट दिए, जिससे गठबंधन बिना बूथ अध्यक्षों के चुनाव लड़ने पर मजबूर हुआ। उदाहरण के तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य जी को बिना सूचना के फाजिलनगर भेजा गया और वह चुनाव हार गए। अखिलेश जी और आपने तानाशाह की तरह काम किया, जिससे गठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा। मेरा आपको यह सुझाव है कि जब तक अखिलेश जी बराबर का सम्मान नहीं देते तब तक गठबंधन स्थगति करन दिया जाए।”  

मसूद ने लिखा है, ”बीजेपी के दोबारा सत्ता में आ जाने से मुसलमानों पर जान माल का संकट उत्पन्न हो गया है। जीता हुआ चुनाव टिकट बेचने और अखिलेश जी के घमंड में चूर होने से और आपके सुस्त रवैये से हम हार गए। दुख तो यह कि अभी भी कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप और अखिलेश जी इन सवालों का उत्तर दें ताकि ये गलतियां दोबारा ना दोहराई जाएं। यदि आप चाहें तो मुझे पार्टी से निष्कासित कर दें, लेकिन इन सवालों के जवाब 21 मार्च को होने वाली बैठक में या उससे पहले जनता के सामने रखें। यह पार्टी और गठबंधन के हित में होगा। यदि आप दोनों इन प्रश्नों का उत्तर 21 मार्च तक नहीं देते हैं तो इस पत्र को मेरा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र माना जाए।”

‘होली हमारा त्योहार नहीं, मैं शुभकामना नहीं दूँगा’: हाथ में से कलावा काटकर फेंकने वाले सपा के विधाया रमाकांत यादव बोले- मैं इसे नहीं मानता

रमाकांत यादव ने सवाल करते हुए कहा कि होली लोग क्यों मनाते हैं? हम इससे बहुत दु:खी हैं और यही कारण है कि लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना करते हैं। उन्होंने कहा कि वह होली की शुभकामनाएं तो नहीं देंगे, लेकिन 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती आ रही है, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाएं. उसकी शुभकामनाएं हम जरूर देंगे।

लखनऊ/आजमगढ़, डेमोक्रेटिक फ्रंट: 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं, ऐसे में चुनाव की टेंशन खत्म हो गई और सभी दलों के नेताओं ने अच्छे से होली मनाई। इसी बीच आजमगढ़ के फूलपुर पवई से निर्वाचित सपा विधायक बाहुबली नेता रमाकांत यादव ने होली को लेकर ही विवादित बयान दे दिया। सपा विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि कि मैं खुद होली नहीं मनाता हूं और लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना भी करता हूं… क्योंकि होली हम लोगों का त्योहार नहीं है!

जनपद के लोग जहां होली के पर्व को हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाने को मशगूल थे, वहीं सपा के फूलपुर पवई विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने मीडिया को एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं खुद होली नहीं मनाता हूं और लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना भी करता हूं। होली हम लोगों का त्योहार नहीं है।

आजमगढ़ को लेकर यादव ने कहा, “मैं खुद होली नहीं मनाता हूँ और लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना भी करता हूँ। होली हम लोगों का त्योहार नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “होली लोग क्यों मनाते हैं? हम इससे बहुत दु:खी हैं। यही कारण है कि लोगों को होली का त्योहार मनाने से मना करते हैं।”

त्योहार में भी जबरन राजनीति घुसाने की कोशिश करते हुए रमाकांत यादव ने कहा, “हम बाबा साहेब के अनुयायी हैं। हम इनकी जयंती पर शुभकामना संदेश देंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहेब का जन्मदिन आ रहा है। सभी लोग बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाएँ।” 

यह पहली बार नहीं है कि रमाकांत यादव ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने अपने हाथ में से कलावा (रक्षासूत्र) को काट कर फेंक दिया था। उस दौरान यादव ने कहा था, “हम लोग शूद्र हैं।” जब देश में कोरोना के कारण सरकार लॉकडाउन लगा रही थी, तब यादव ने कहा था कि कोरोना अगर उनके पास आ जाए तो वह गले लगा लें। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था, “जिस गाड़ी में बीजेपी की झंडी, उस गाड़ी में देश का सबसे बड़ा पाखंडी।”

लोगों के बीच दहशत का एक नाम रमाकांत यादव, आजमगढ़ से 4 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे है। इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें फूलपुर पवई विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट से यादव ने बीजेपी के रामसूरत राजभर को 25,306 वोटों से हरा दिया था। 

‘अल्पसंख्यकों में गलत संदेश जाएगा’, योगी के शपथ ग्रहण में सोनिया के शामिल होने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी को आपत्ति

403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में बीजेपी ने इस बार 255 सीटों पर जीत हासिल की है। योगी आदित्यनाथ प्रदेश के पिछले 37 साल के इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो 5 साल का कार्यकाल पूरा करके फिर से सीएम बनने जा रहे हैं। इन दिनों नई सरकार के शपथ समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी और उनकी टीम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में संभवतः 25 मार्च को शपथ लेगी। हालांकि औपचारिक रूप से तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा। इसमें कांग्रेस की अंतर‍िम अध्‍यक्ष सोन‍िया गांधी  के भी शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने शनिवार को कहा कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए, क्‍योंकि इससे अल्पसंख्यक समुदाय में गलत संदेश जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों से संभावित आमंत्रितों में सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती शामिल हैं।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि न केवल सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका को भी इस कार्यक्रम को छोड़ना चाहिए। “आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के दौरान पिछले पांच वर्षों में केवल उत्तर प्रदेश में नफरत फैलाई है। उन्होंने 80 बनाम 20 नारों के कारण चुनाव जीता। उन्होंने केवल ‘बुलडोजर’ चलाने की बात कर रहे थे। इसलिए, कोई भी नेता जो भारत की परंपरा, मूल्यों या संस्कृति में विश्वास करता है, उसे आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए,” अल्वी ने कहा।

याद रहे की नवंबर 021 में भी रशीद अलवि ने सनातन(हिन्दू ) धर्मी लोगों को निशाचर कहा था। उन्होने कहा था की जो लोग राम का नारा लगाते हैं वह सब मुनि नहीं निशाचर हैं।

सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी शिरकत करेंगे।

सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं। पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में 255 सीटें हासिल की थी। खास बात है कि 37 सालों में आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो राज्य में एक कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में लौट रहे हैं।

होली के रंग बालाजी के संग प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ चंडीगढ़

चंड़ीगढ़:

चंड़ीगढ़   बालाजी प्रचार मंडल (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ के द्वारा अपना 11वां वार्षिक महोत्सव होली के रंग बालाजी के संग प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32ऐ चंडीगढ़ के प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया।  जिसमें बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया मुख्य अतिथि के रूप में माता बाला सुंदरी मंदिर पेहवा के संस्थापक जनक राज जी सिंगला  मुख्य अतिथि  के रुप में आमंत्रित किए गए थे उन्होंने अपने परिवार के साथ कीर्तन मे पहुचे। इस वार्ड सेक्टर 32 के काउंसलर श्रीमती अंजू कतयाल जी ओर चंडीगढ़ की धार्मिक संस्थाओं  के सदस्यो ने यहां पर बाबा के चरणों में माथा टेका, किन्नर समाज के अध्यक्ष रवीना गुरु एवं संगीता गुरु ने भी बाबा के दरबार में आकर के माथा टेका और बाबा से आशीर्वाद लिया भजन गायक के रूप में पंजाब के उभरते कलाकार सोनू सुरजीत जी ने भजनों को गाकर सभी भक्तों को नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया भजन संध्या का आयोजन श्री बालाजी प्रचार मंडल के द्वारा किया गया था जिसकी शुरुआत श्री बालाजी प्रचार मंडल के द्वारा ही सबसे पहले हिंदू धर्म के मुताबिक कोई भी शुभ कार्य करने से पहले प्रभु गणेश जी को मनाया जाता है उसी को देखते हुए सबसे पहले गणेश वंदना तत्पश्चात सरस्वती वंदना, रामसतुति, हनुमान चालीसा, संकट मोचन और उसके बाद कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है भजन के माध्यम से श्री बाला जी महाराज को ज्योत के रूप मे कीर्तन मे आमंत्रित किया गया। उसके बाद भजनों को रंगारंग रूप देते हुए गायक सोनू सुरजीत जी ने कीर्तन को आरंभ करते हुए सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, श्रृंगार तेरा बाबा  किसने सजाया है, लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, ऐसी मस्ती कहां मिलेगी शाम राम रस पी ले, सभी भक्तों को नाचने और गाने पर मजबूर कर दिया उन्होंने सूरज को उगने ना दूंगा लक्ष्मण को मरने ना दूंगा, भोला को कैसे मैं मनाऊं रे मेरा भोला ना माने, जिसकी उंगली पर चलता यह संसार है वह सालासर वाला मेरा यार है, मेरी अखियां करे इंतजार सांवरे पलकों का घर तैयार सांवरे भजनों के माध्यम से सभी भक्तों को नाचने और गाने पर मजबूर कर दिया । यहां पर आई हुई संगत के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था । बाबा के 40 फुट दरबार को बहुत ही सुंदर फूलों से सजाया हुआ था।जहां पर 2 क्विंटल फूलों की होली भक्तों ने बाबा के साथ मिलकर खेली,  जिसमें सभी लोग भक्ति रस में रंगे हुए थे।कीर्तन के समापन से सभी सदस्यो ने बाबा की आरती की तत्पश्चात भक्तो को फल ओर मिठाई के प्रसाद का वितरण किया गया। बालाजी प्रचार मंडल की कार्यकारणी प्रधान श्री राजीव चौधरी,वरिष्ठ उपप्रधान सुनील अरोड़ा, उपप्रधान रजनेश चन्द्र, सैकटरी पिंका पराशर, कैशियर राज कुमार गर्ग, प्रैस सचिव राज मोहन ढल, सचिव शैलेन्द्र शर्मा, संदीप कम्बोज, सुभाष गलहोत्रा, सुमित अग्रवाल इस अवसर पर उपस्थित थे,ओर सभी सदस्यो ने सभी भक्तो का इस उत्सव को सफल बनाने के लिए सभी शहर वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद किया।

प्राथमिक  प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल , भानू में 22 मार्च  को 472वॉ जीडी रिकरूट बैच का दीक्षांत एवं शपथ समारोह का होगा आयोजन

पंचकूला मार्च 19:

प्राथमिक  प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल , भानू में 22 मार्च  को 472वॉ जीडी रिकरूट बैच का दीक्षांत एवं शपथ समारोह का आयोजन किया जायेगा। 

संजय अरोरा, महानिदेशक, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि होगें। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया जायेगा जबकि  कॉस्‍टेबल जौनी कुमार 38वीं वाहिनी परेड की कमान संभालेगें। 

इस दीक्षांत एवं शपथ समारोह में 27 राज्‍यों के कुल 514 जिसमें 173 पुरूष एवं 341 महिला जीडी संवर्ग के प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित होगें जो कि भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल का हिस्‍सा बनेंगें। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय विजेताओं को ट्राफियां देकर सम्‍मानित करेंगें। 

44 सप्‍ताह की कठोर प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणार्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण, हथियारों, फायरिंग, बैटल इनोक्‍यूलेशन एवं ड्रिल के अलावा शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम बनाया गया है । इसका मुख्‍य उददेश प्रत्‍येक सैनिक को वास्‍तविक युद्व में तैनात होने की तैयारी के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित करना है। 

इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है यह एक महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है कि अपनी देश की सेवा के लिए म‍हिलाएं आगे बढ रही हैं। 44 सप्‍ताह की कठोर प्रशिक्षण में  प्रत्‍येक महिला को इस तरह से मजबूत बनाया गया  है की वे  देश की सेवा के साथ-साथ अपनी पारिवारिक जिम्‍मेवारियां भी निभा सके। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाया गया है।

अब राजनीति मॉडर्न रणनीति से होती है- पवन

  • आम आदमी पार्टी की जीत की रणनीति पवन चोटियां के गीत ने ही तय की इस बार
  • एक मौका  भगवंत मान नूं ;एक मौका के  केजरीवाल नूं आम आदमी पार्टी के हिट गीत ने  दिलाई क्लीन स्वीप पंजाब में  आप को 

चंडीगढ़ 

ज़िले संगरूर के गाँव चोटियां में पले बढ़े   पवन चोटियां  लंबे समय से जहाँ एक ओर साफ़ सुथरे गीत के साथ अपनी गीतकारी का लोहा मनवा चुके  हैं वहां ही पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के जिस गीत ने चारों तरफ़ चर्चा करवाई हुई थी व आप की सुनामी  का कारण बना , उस गीत की रचना भी पवन चोटियां  ने की है।

पवन ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुखातिब होकर बताया कि उनके परम मित्र स्पीड रिकॉर्ड के  सतविंदर कोहली व आप के दीपक बाली  केजरीवाल के बहुत नजदीकी हैं और उन्होंने ही केजरीवाल से बात करके उन्हें इस गीत लिखने की जिम्मेदारी दी हालांकि केजरीवाल की ओर से पवन को सिर्फ मुखड़ा सुझाया गया था संतरे केजरीवाल संतरे पवन ने खुद अपने आप लिखें इसका कारण यही है कि पवन भी शुरू से ही आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित हैं वह केजरीवाल को बारीकी से फॉलो करते हैं  जिस गीत के हर  अंतरे को बड़ा सोच समझ कर लिखा गया और वोटरों और प्राटी कार्यकर्ता  की तरफ से इस गीत को खूब फारवर्ड  किया गया  और कई डिजिटल साइट पर तो  मिलियान से भी ज्यादा  बार सुना और देखा गया।

 बुधवार देर शाम हुए गोलीबारी का पर्दाफाश हुआ , लड़की का परिवार ही रसूखदारों के दबाव से ही हमें गलत फसा रहा है -आदित्य

  • रसूखदारों की शह पर गलत पर्चा हुआ दर्ज मेरे खिलाफ – आदित्य
  • मेरे पर समझौता करने का दबाव -आदित्य
  • मेरी जान को पूरा पूरा खतरा, दी जाए सुरक्षा , हो सख्त कार्रवाई – आदित्य
  • बार एसोसिएशन भी मेरे हक में लेकिन दूसरी पार्टी का रसूख मामले को दबा रहा – आदित्य

चंडीगढ़:

चंड़ीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों को  जानकारी दी आदित्य ने , उन्होंने ने कहा कि सी सी टी वी फुटेज में शिनाख्त होने पर भी , पंजाब पुलिस ने इस केस में कोई गिरफ्तारी नहीं कि है  और न ही मुझे व मेरे परिवार को कोई सुरक्षा दी गयी है , लगता है पुलिस इस बात का इंतजार कर रही है कि बुधवार रात की गोलियों के बाद कोई अनहोनी हो तभी शायद वो जागेगी ।

दरअसल हरमिलाप नगर-1 में बुधवार रात को तीन बदमाशों ने  एक घर पर ताबड़तोड़ 8-10 गोलियां दाग कर फरार हो गया थे  

बलटाना के हरमिलाप नगर फेज-1 में बुधवार की रात पौने दो बजे बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 8-10 गोलियां दाग दीं। इस दौरान घर में मौजूद किसी व्यक्ति को जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ताबड़तोड़ चली गोलियों से पूरी कॉलोनी में दहशत फैल गई। इस घर पर चलाई गई गोलियों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें एक बाइक पर सवार होकर तीन हमलावर आते हैं और इनमें से दो नीचे उतरकर .32 बोर की पिस्तौल से घर पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर फरार हो जाते हैं। इनमें एक युवक लंगड़ाकर चल रहा था।

आदित्य ने कहा कि जीरकपुर पुलिस के ढिलधुल कार्यप्रणाली के कारणों से अपराधियो ले हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने मकान पर ताबातोड़ गोलियो की बारिश कर दी। आदित्य ने  पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो दिन से हर एक मिनट में जान जाने का खतरा सिर पर मंडरा रहा। घर से निकलने पर दो मोटरसाइकिल सवार युवक पीछा भी कर चुके है। आदित्य ने कहा बड़ी हिम्मत कर आज प्रेस क्लब पहुच आप लोगो से अपनी बात रख पा रहा हु।

मामला क्या है 

दरअसल   दोनों परिवारों में झगड़ा चला आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता आदित्य की शिकायत पर कालका निवासी एक लड़की और उसके माता-पिता समेत अज्ञात तीन हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से पांच गोलियों के खोल भी मिले हैं।

इस बारे में बलटाना पुलिस चौकी के इंचार्ज बलविंद्र सिंह ने बताया था  कि हरमिलाप नगर-1 के मकान नंबर 160 निवासी आदित्य  पंचकूला में वकील हैं। इनका कालका निवासी एक लड़की के साथ बचपन से अफेयर था। इसके बाद दोनोें के परिवार की सहमति से सगाई भी हो गई थी। कुछ साल के बाद दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों के परिवारों में आपस में तकरार चली आ रही है।

दोनों परिवारों में दर्ज हैं क्रॉस केस

जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की वालों के परिवारों में तकरार इतनी बढ़ी हुई है कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज करवाया हुआ है। जिसमें लड़के आदित्य और उसके पिता के खिलाफ कालका में लड़की के घर में घुसकर मारपीट करने का केस दर्ज है। वहीं, लड़की वालों के खिलाफ पंजाब में लंबी पुलिस स्टेशन में लड़के पर हमला करने के आरोप में केस दर्ज है।

पंचकूला जिले में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिये जिला बिजली कमेटी के चेयरमैन व अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक

  • बिजली विभाग द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सर्विसज को 15 दिन में निपटाने के दिये निर्देश
  • जिला बिजली कमेटी के सदस्य सचिव एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यूएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों की ओर से समस्याओं को जल्द निपटाने का चेयरमैन को दिया आश्वासन
  • पंचकूला, 19 मार्च:

पंचकूला जिले में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व जनता की समस्याओं के निदान को लेकर जिला बिजली कमेटी के चेयरमैन व अंबाला सांसद श्री रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में प्रथम बैठक आयोजित की गई।

हरियाणा सरकार के बिजली विभाग की ओर से जिला में बिजली की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये एक कमेटी गठित की गई है, जिसके चेयरमैन, अंबाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया नियुक्त किये गये है। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को सदस्य सचिव, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को कमेटी का सदस्य, कालका विधानसभा के एमएलए श्री प्रदीप चैधरी को सदस्य, जिला परिषद के चेयरमैन श्री गगनदीप सिंह को सदस्य, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्री हरीश चंद्र पंत को संयोजक और एनआरई के प्रोजेक्ट आॅफिसर श्री राजेंद्र सिंह को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता श्री हरीश चंद्र पंत ने आरडीएसएस स्कीम के तहत जिला पंचकूला में हुये कार्यों और चल रहे बिजली विभाग के कार्यों के बारे में जिला कमेटी के चेयरमैन श्री कटारिया को विस्तृत जानकारी दी।

चेयरमैन ने कहा कि केंद्र सरकार और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि बिजली भारत के राज्यों के अंतिम गांवों में सुचारू रूप से पंहुचे। इस कड़ी में पंचकूला के ग्रामीण आंचल में भी बिजली की आपूर्ति ज्यादा देने की हरियाणा सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा तरक्की की ओर अग्रसर है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक पंहुचे यहीं सरकार की मंशा है। उन्होंने बैठक में आये बरवाला के मडंलाध्यक्ष गौतम राणा व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा द्वारा रायपुररानी व बरवाला की समस्याओं के बारे में चेयरमैन को अवगत करवाया। उन्होंने  ग्रामीणों एवं पंचकूला की रेजीडेंस वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयी समस्याओं का और बिजली विभाग द्वारा दी जा रही आॅन लाईन सर्विसज को 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजनेता हो या नौकरशाही सबका कत्र्तव्य है कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करें तभी देश, प्रदेश व जिला तरक्की की ओर अग्रसर होगा।

जिला बिजली कमेटी के सदस्य सचिव उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने यूएचबीवीएन विभाग के अधिकारियों की ओर से चेयरमैन श्री कटारिया को आश्वासन दिया कि अगली बैठक तक सभी समस्याओं का निदान संबंधित अधिकारियों द्वारा कर लिया जायेगा। बैठक में जिले के सर्कल और दो डिविजन और आठ सब डिविजन मदनपुर, शहर, मनसा देवी पिंजौर, बरवाला, कालका, रायपुररानी, सब अर्बन के एसडीओ, एक्शन ने भाग लिया। यूएचबीवीएन के पिंजौर कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, पंचकूला के एक्शन भूपेंद्र बधावन, एसडीओ बरवाला आशीष चैपड़ा, माता मनसा देवी मंदिर एसडीओ निर्मल सिंह, एसडीओ सिटी संजय वर्मा और एनआर आई के पीओ राजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव अमित गुप्ता, पंचकूला के उद्योगपति एवं समाज सेवी रमाकांत भारद्वाज, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान प्रमोद सोनी, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, आरडब्ल्यू एसोसिएशन के पदाधिकारी, सुखदर्शनपुर के पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह व एससीबीसी सैल के जसमेर सिंह बंजारा तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Rashifal

राशिफल, 19 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

19 मार्च 2022:  

बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। अपने पिता के साथ आज दोस्त की तरह आप बात कर सकते हैं। आपकी बातों को सुनकर उनको खुशी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 मार्च 2022:  

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे। काम को करने से पहले ही उसके बारे में अच्छा बुरा न सोचें, बल्कि खुद को एकाग्र करने की कोशिश करें इससे सारे काम अच्छी तरह हो पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 मार्च 2022 :  

सेहत बढ़िया रहेगी। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। कोई आपको दिल से सराहेगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 मार्च 2022:  

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। जिन दोस्तों से अरसे से मुलाक़ात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है। अपने दोस्तों को पहले ही इत्तला कर दें कि आप आ रहे हैं, नहीं तो काफ़ी वक़्त ख़राब हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 मार्च 2022 :

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 मार्च 2022 :   

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 मार्च 2022 :   

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 मार्च 2022 : 

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 मार्च 2022 :  

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

18 मार्च 2022 : 

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 मार्च 2022 : 

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। आज आप ऑफिस के कामों को इतनी तेजी से निपटाएंगे कि आपके सहकर्मी आपको देखते ही रह जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 मार्च 2022 : 

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932