देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का रहा है गौरवशाली इतिहास-राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय

  • – देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रह कर किया है काम
  • – देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम किया रोशन
  • – मीट के दौरान सभी पुलिस बलों के जवान एक दूसरे की कौशलताओं से होंगे पारंगत-राज्यपाल

पंचकूला, 31 मार्च:

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब-जब भी देश की सुरक्षा की बात आई है, तो आईटीबीपी के जवानों ने अपना बलिदान देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है।

राज्यपाल आज पंचकूला के भानू स्थित आईटीबीपी के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित 40वीं अखिल भारतीय अश्वारोही चैंपियनशिप और पुलिस माउंटेड मीट 2021-22 के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के मामलों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने सदैव अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम किया है। देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा, आतंकवाद, नक्सलवाद व अन्य प्रकार की चुनौतियों से पार पाने के लिए या देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत बनाने तथा अन्य कानून व्यवस्था के मामलों में आईटीबीपी ने हमेशा हर चुनौती का मुकाबला किया है। 24 अक्टूबर, 1962 को अपनी स्थापना के बाद से ही आईटीबीपी को समय-समय पर सीमा सुरक्षा, उग्रवाद विरोधी और आंतरिक सुरक्षा सम्बन्धी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई। जवानों ने इस जिम्मेवारी को बखुबी निभाकर देश का गौरव बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने देश की सुरक्षा में जहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं खेल के क्षेत्र में भी अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में देश और अपने बल का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय अश्वारोही चैंपियनशिप में 18 टीमों के 600 से भी अधिक प्रतियोगी और घुड़सवार भाग ले रहें है। इसके साथ-साथ आईटीबीपी के 300 के लगभग घोड़े भी इस प्रतियोगिता में शामिल है। कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से यह प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी, लेकिन लम्बे अन्तराल के बाद इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  

उन्होंने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में आईटीबीपी  ने बड़े नामी खिलाड़ी दिए हैं। आईटीबीपी के सबसे बड़े ट्रेनिंग सैन्टर में जहां जवानों को सामरिक प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं विश्वस्तरीय खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं भी हैं। उन्हें बेहद खुशी हुई है कि इस प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा शीघ्र ही आम जन-मानस व युवाओं के लिए खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं शुरू की जा रहीं है। इससे स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाले युवा भी अश्वारोही तीरदंाजी, वाॅलीबाल व अन्य खेलों का प्रशिक्षण ले पाएंगें।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमं़ं़त्री श्री नरेन्द्र के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं और अर्धसैनिक बलों का मजबूतीकरण हुआ है। सभी सेनाओं के जवान आज किसी भी दुश्मन देश का मुकाबला करने के लिए हिम्मत और साहस से लबालब हैं। सभी सेनाओं और सैनिक बलों के पास आधुनिक हथियार और सामरिक सुविधाएं है। केन्द्र सरकार ने आईटीबीपी,  के जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए सेंटर बेनोवलेंट फंड की स्थापना की है, जिसके तहत  विभिन्न आॅपरेशन कार्यों के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों के परिवारों को 40 लाख रूपये की सहायता रिलीफ फंड के रूप में मुहैया करवाई जाती है। इसी तरह से आईटीबीपी के जवान व उनके परिवारों को आयुषमान भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत सभी परिवारों को मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों व अर्द्ध-सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली एक्स-ग्रेशिया ग्रांट 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और हरियाणा के युवाओं ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार की खेल नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये अधिकतम नकद पुरस्कार तथा नौकरी में आरक्षण इत्यादि सुविधाओं के कारण पूरे देश में उत्तम है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस व विभिन्न राज्यों की पुलिस की दक्षता बढ़ाने व बेहतर समन्वय करने के उद्देश्य से पुलिस माउंटेड मीट 2021-22 का भी आयोजन किया है। इस मीट के दौरान सभी पुलिस बलों के जवान एक दूसरे की कौशलताओं से पारंगत होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पुलिस बलों के जवानों को यहां नई तकनीक सीखने को मिलेगी जो देश व प्रदेश की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

आईटीबीपी के महानिदेशक श्री संजय अरोड़ा ने कहा कि यह चैंपीयनशिप एक मेगा इवेंट है। आईटीबीपी ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता से सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न खेलों में अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल के इस इवेंट का शुभारंभ करने से सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

इस अवसर पर एचईआरसी के चेयरमैन आर.के. पचनंदा, मनोज रावत, अपर महानिरीक्षक पश्चिमी सीमांत, श्री ईश्वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, बीटीसी, श्री एसके शर्मा, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, मेघालय, पश्चिम बंगाल व कर्नाटका के पूर्व डीजी सहित अन्य राज्यों से आए हुए अधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित थे।

अखिलेश से नाराज शिवपाल क्‍या BJP का थामेंगे हाथ? योगी से मुलाकात के मायने जानिए

यह अलग बात है कि विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अखिलेश यादव अपने चाचा की अनदेखी करने लगे। यहां तक सपा विधायकों की बैठक तक में उन्हें न्योता नहीं दिया। ऐसे में अब अब भतीजे की अनदेखी से शिवपाल सिंह यादव फिर नाराज और अपमानित महसूस कर रहे है। ऐसे में बीजेपी नेताओं से उनकी मुलाकात के गहरे निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। बीजेपी आलाकमान ने उनके आने के बाद की रणनीति तैयार कर ली है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी में शामिल होते ही उन्हें राज्यसभा भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिवपाल को बड़े यादव नेता बतौर सूबे की राजनीति में पेश किया जाएगा।  

लखनऊ(ब्यूरो), डेमोरेटिक फ्रंट :  

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं, सवाल उठ रहा है कि क्या चाचा एक बार फिर अपने भतीजे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज हैं? यह अटकलें लगना भी लाजमी था, क्योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा विधायकों की बैठक में उनको नहीं बुलाया गया था। वहीं, चर्चा है कि भाजपा शिवपाल सिंह यादव को राज्‍यसभा सांसद बना सकती है।

यूं तो चाचा शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में साल 2017 विधानसभा चुनाव से ही तल्खी जारी है। मुलायम सिंह यादव के बाद सपा में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले शिवपाल ने तब न सिर्फ पार्टी से अलग होने का फैसला किया था बल्कि उन्होंने अपनी अलग पार्टी ही बना ली थी। पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहियावादी) रखा गया। सपा की बागडोर मुलायम के हाथ से अखिलेश के हाथ में जाने के बाद से ही शिवपाल बागी होने लगे थे। हालांकि, प्रसपा के गठन से भी शिवपाल को कोई खास लाभ नहीं हुआ।

साल 2022 के चुनाव में चाचा-भतीजे के बीच दूरियां कुछ कम हुईं। शिवपाल ने स्वीकार किया कि उन्होंने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है। उन्होंने दावा भी किया कि साल 2022 के चुनाव के बाद अखिलेश मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। हालांकि, अखिलेश की ओर से फिर भी बड़ा दिल दिखाने का काम नहीं किया गया। मुलायम सिंह के कहने पर शिवपाल ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना स्वीकार कर लिया लेकिन अखिलेश ने प्रसपा को एक भी सीटें नहीं दीं। शिवपाल को जसवंतनगर सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़वाया गया। बताते हैं कि वह इस बात से भी अखिलेश से नाराज थे। प्रसपा को एक भी सीट न मिलने से नाराज पार्टी के कई नेता अन्य दलों में शामिल हो गए थे।

चुनाव में सपा को मिली हार के बाद अखिलेश ने अपनी सांसदी छोड़ दी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने का फैसला किया। इसके लिए पार्टी के विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में शिवपाल को न्योता नहीं दिया गया। इसको लेकर प्रसपा प्रमुख ने जमकर नाराजगी जताई और कहा कि वह इस मीटिंग के लिए दो दिन से लखनऊ में रुके हुए थे। मीटिंग में न बुलाए जाने से नाराज शिवपाल इटावा चले गए। सपा ने सफाई दी कि यह सिर्फ समाजवादी विधायकों की मीटिंग थी और इसमें गठबंधन के अन्य दलों को नहीं बुलाया गया था। इस पर शिवपाल का कहना था कि उन्होंने सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और समाजवादी पार्टी को लेकर वह काफी ऐक्टिव थे। ऐसे में उन्हें मीटिंग में बुलाया जाना चाहिए था।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके अलावा 24 मार्च को शिवपाल ने अखिलेश से मुलाकात कर उनसे सपा में अहम जिम्मेदारी मांगी थी। अखिलेश ने इससे भी मना कर दिया और चाचा को अपनी पार्टी प्रसपा का जनाधार बढ़ाने की सलाह दे दी। शिवपाल अपने बेटे आदित्य यादव को भी राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं लेकिन वे ऐसा करने में अब तक विफल साबित हुए हैं। वस इसी चुनाव में आदित्य के लिए टिकट चाहते थे लेकिन अखिलेश यादव ने उनकी यह इच्छा भी नहीं मानी।

इन सब बातों से आहत शिवपाल सपा को बड़ा झटका देने के मूड में हैं। इसी क्रम में उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से 20 मिनट की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर शिवपाल की योगी से मुलाकात हुई। इसके ठीक बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरका में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी वहां पहुंचे। इसके बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। शिवपाल के बहू अपर्णा की तरह बीजेपी में जाने के कयास तेज होने लगे हैं।

माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद शिवपाल यादव को राज्यसभा भेजा जा सकता है। उनकी जगह पर जसवंतनगर सीट से उनके बेटे आदित्य को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। जसवंतनगर न सिर्फ सपा की सेफ सीट है बल्कि वहां शिवपाल का दबदबा है। मोदी-योगी लहर में भी पिछले दो विधानसभा चुनाव से शिवपाल इस सीट से विधायक बनते आ रहे हैं। ऐसे में बेटे के लिए यूपी की सियासत में यह एक सुरक्षित ओपनिंग हो सकती है।

दूसरी संभावना यह है कि शिवपाल को आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव में भी उतारा जा सकता है। अखिलेश ने आजमगढ़ से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद 6 महीने के भीतर वहां उपचुनाव होना है। माना जा रहा है कि शिवपाल को वहां से उतारकर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा पर एक और सकारात्मक बढ़त बनाना चाहती है। शिवपाल की सपा कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ है और आजमगढ़ की सीट सपा की सुरक्षित सीट मानी जाती है। ऐसे में वहां से अगर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर शिवपाल को उतारा जाता है तो यह सपा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

कांग्रेस की कलह फिर सामने आई, विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी को भेजा पत्र

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों का कहना है कि गठबंधन सरकार की तो छोड़िये यदि हमारे मंत्री ही हमारी नहीं सुनेंगे तो आगामी चुनावों में पार्टी कैसे अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी। इकॉनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इन विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर तुरंत दखल देने की मांग की है, ताकि चीजें बिगड़ने से पहले संभल जाए। विधायकों ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री हमारी चिंताओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वे हमसे तालमेल नहीं बना रहे हैं। 

  • विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक हैं, इनमें से 25 विधायकों ने नाराजगी जताई है
  • कांग्रेस के लिए यह खतरे का संकेत माना जा रहा है, नाराज विधायकों ने सोनिया गांधी को लेटर लिखा है
  • इन 14 के अलावा 30 विधायक हैं, उनमें से 25 विधायकों ने नाराजगी जताई है

मुंबई/नयी दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :

महाराष्‍ट्र  कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। राज्‍य के विधायकों की नाराजगी और उनके कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी  से मिलने का समय मांगे जाने के बाद अब ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वबंधु राय ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्‍होंने राज्‍य में कांग्रेस की स्थिति को लेकर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा कि जैसा नुकसान पार्टी को पंजाब में हुआ, वैसा ही महाराष्‍ट्र में होने वाला है। महाराष्‍ट्र प्रभारी पार्टी के अंदरूनी असंतोष से अनजान रहते हैं। एनसीपी के साथ-साथ हमारे मंत्रियों से भी कई विधायक नाराज चल रहे हैं।

कॉन्ग्रेस के 25 विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में अपनी ही पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ शिकायत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिलने का समय माँगा है। इन कॉन्ग्रेस विधायकों का कहना है कि पार्टी के मंत्री भी उनकी बात नहीं सुनते। उनकी चिंताओं का जवाब नहीं देते हैं। विधायकों ने सोनिया गाँधी को भेजे पत्र में उनसे हस्तक्षेप करने और चीजों को सही करने का आग्रह किया है।

कुछ विधायकों ने ET से कहा है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री, विशेष रूप से कॉन्ग्रेस के मंत्री, उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। उनमें से एक ने कहा, “अगर मंत्री विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में काम को लागू करने के अनुरोधों की अनदेखी करते हैं, तो पार्टी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कैसे करेगी?”

पार्टी में कोऑर्डिनेशन की कमी का संकेत देते हुए विधायकों ने कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह ही पता चला कि कॉन्ग्रेस के प्रत्येक मंत्री को पार्टी विधायकों से जुड़े मसलों का तरीके से समाधान करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत हर मंत्री के जिम्मे तीन पार्टी विधायक आते हैं। एक कॉन्ग्रेस विधायक ने कहा, “हमें इसके बारे में तब पता चला जब एचके पाटिल ने हाल ही में एक बैठक की थी। इसमें बताया गया कि कॉन्ग्रेस मंत्रियों को तीन-तीन विधायक आवंटित किए गए हैं। राज्य मे एमवीए की सरकार बनने के कुछ महीने बाद ही ऐसा किया गया था। लेकिन हमें इसके बारे में सरकार बनने के ढाई साल बाद पता चल रहा है। अब भी कोई नहीं जानता कि कौन सा मंत्री हमसे जुड़ा हुआ है।”

इसके अलावा कॉन्ग्रेस के विधायकों का यह भी कहना है कि इस तरह की परिस्थिति के कारण राज्य में पार्टी एनसीपी से भी पिछड़ रही है। विधायकों ने चिट्ठी में लिखा है कि एनसीपी के नेता और उद्धव सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार लगातार अपनी पार्टी के विधायकों से मिलते हैं, उनकी बात सुनते हैं और योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था भी कराते हैं। उन्होंने ये भी लिखा है कि एनसीपी लगातार कॉन्ग्रेस पर निशाना साधती है। अगर अभी कदम नहीं उठाया गया, तो कॉन्ग्रेस बाकी राज्यों की तरह महाराष्ट्र में हाशिए पर चली जाएगी। विधायकों ने कहा कि पंजाब में पार्टी की हार के बाद तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर पार्टी का महाराष्ट्र में ऐसा ही रवैया रहता है तो पंजाब जैसा परिणाम आ सकता है। बता दें कि हालिया विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस को पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में करारी हार मिली है।

मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का आरोप, सरकार ने जाकिर नाइक की IRF पर 5 साल का बैन लगाया

केंद्र की नोटिफिकेशन में कहा था कि जाकिर के भाषण और बयान भारत और विदेशों में एक विशेष धर्म के युवाओं को आतंकवादी काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए हैं। नाइक के भाषण धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी, नफरत को बढ़ावा देते हैं। जम्मू-कश्मीर में जाकिर के बयानों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। इसके बाद मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में यूट्यूब पर जाकिर को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

नई दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :

 केंद्र सरकार ने मुस्लिम कट्टरपंथी धर्मगुरू जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर अगले पांच साल के लिए बैन लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जाकिर नाइक की संस्था को अवैध बताते हुए कहा है कि जाकिर नाइक मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करता था। वह घोषित तथा ज्ञात आतंकवादियों की प्रशंसा कर मुस्लिम युवाओं के उनकी राह पर चलने की प्रेरणा देता था। इसलिए भारत में उनकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को प्रतिबंधित किया जाता है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी किया है।

मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा है कि आईआरएफ के संस्थापक जाकिर नाइक के भाषण आपत्तिजनक थे। वह ज्ञात आतंकवादियों की प्रशंसा करते रहे हैं, और यह भी घोषणा करते हैं कि हर मुसलमान को आतंकवादी होना चाहिए। 

अधिसूचना में आगे कहा गया है कि आईआरएफ संस्थापक युवाओं के इस्लाम में जबरन धर्मांतरण को भी बढ़ावा दे रहा है, आत्मघाती बम विस्फोटों को सही ठहराता है, हिंदुओं, हिंदू देवताओं और अन्य धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करता है, जो अन्य धर्मों के लिए अपमानजनक हैं।  नाइक के भाषण धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी, नफरत को बढ़ावा देते हैं। जम्मू-कश्मीर में जाकिर के बयानों को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। इसके बाद मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में यूट्यूब पर जाकिर को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “नाइक भारत और विदेशों में मुस्लिम युवाओं और आतंकवादियों को आतंकवादी कृत्य करने के लिए प्रेरित करता रहा है।” अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि गुजरात, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा में आईआरएफ, उसके सदस्यों और सहानुभूति रखने वालों की गैरकानूनी गतिविधियां देखी गईं।

आतंकवाद विरोधी न्यायाधिकरण के समक्ष, सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि यह दिखाने के लिए रिकॉर्ड पर भारी सबूत हैं कि जाकिर नाइक वीडियो के माध्यम से अपनी शिक्षाओं का प्रचार करके और विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भड़काऊ भाषण और व्याख्यान देकर भारत में अपने अनुयायियों तक पहुंचना जारी रखता है।

मंत्रालय ने कहा कि इस ट्रिब्यूनल के समक्ष एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी द्वारा सीलबंद लिफाफे में रिकॉर्ड की गई सामग्री से पता चलता है कि आईआरएफ के ट्रस्टी और विशेष रूप से जाकिर नाइक ने धन जुटाने के उद्देश्य से खाड़ी देशों की यात्रा जारी रखी है और ट्रस्ट, एनजीओ, शेल खोले हैं। कंपनियों, जिनमें से सभी का उपयोग व्यक्तियों और विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के एकमात्र उद्देश्य के लिए किया जा रहा है।

आजादी का अमृत महोत्सव : भारतीय भाषाओं में राष्ट्रीय चेतना

Chandigarh March 31, 2022

विषय पर पुनश्चर्या पाठ्यक्रम सम्पन्न

चण्डीगढ : 

मानव संसाधन विकास केन्द्र , पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के द्वारा डिप्टी डायरेक्टर डॉ जयंती दत्ता के निर्देशन एवं प्रो० बैजनाथ प्रसाद के संयोजन में विषय “आजादी का अमृत महोत्सव : भारतीय भाषाओं में राष्ट्रीय चेतना” पर दिनांक 18 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का दिनांक 31 मार्च को समापन हुआ । इसमें देश के छ: राज्यों से सत्रह सहायक प्राध्यापक ऑनलाईन सम्मिलित हुए ।

पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान पाठ्यक्रम समन्वयक प्रो० बैजनाथ प्रसाद ने इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वावलम्बी होने, आर्थिक रूप से मजबूत होने, सामरिक दृष्टि से आत्मनिर्भर होने आदि से अमृत महोत्सव सार्थक होता है । इस महोत्सव को सफल बनाने में हमारे देश की भाषाओं तथा इन भाषाओं में विरचित साहित्य का योगदान क्या था, क्या होना चाहिए, देश के सजग प्रहरी के रूप में कलमकार किस प्रकार देश को सुनहरे भविष्य की ओर प्रवृत करेगा तथा भविष्य का भारत – निर्माता उच्च शिक्षा के माध्यम से छात्रों को किस दिशा में अग्रसर कर सकता है, इस पर गहरा चिंतन मनन करते हुए एक निश्चित व सार्थक प्रतिफल को लाभान्वित करना इस पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का उद्देश्य रहा है । डॉ जयंती दत्ता ने इस पाठ्यक्रम को अपने आप में प्रासनिक होने के साथ – साथ सभी भारतीय पाठकों के अंत करण में राष्ट्रीय भावना का जागरण करने में सक्षम बताया।

भारत की विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों ने किसी – न – किसी रूप में आम जनता को राष्ट्र के प्रति प्रेम करने के लिए प्रेरित किया है । इस क्रम में चण्डीगढ़ से पंजाबी , अंग्रेजी , हिन्दी , संस्कृत , पर्यावरण और भाषा विज्ञान , गुजरात से गुजराती जम्मू से हिन्दी और शिक्षा नीति, दिल्ली से भाषा विज्ञान , अलीगढ़ से उर्दू शिमला से हिन्दी , कलकत्ता से बगला , केरल से मलयालम,  मुम्बई से हिन्दी, कुरुक्षेत्र से संस्कृत और असम से असमिया के विषय विशेषज्ञों ने संबंधित भाषा और साहित्य में उपलब्ध राष्ट्रीय चेतना के स्वर को ऑनलाईन आवाज दी और हिमाचल प्रदेश , पंजाब , हरियाणा , गुजरात , कर्नाटक तथा छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा संस्थानों में पदस्थ काबिल शिक्षकों ने उन स्वरों को आत्मसात किया । प्रतिभागियों ने विभिन्न भाषाओं में राष्ट्रीय चेतना के साहित्य और पर्यावरण को जाना और सीखा , साथ ही एक अच्छे मानव बनने की सीख भी ली ।

समापन सत्र के अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर एवं डीन  रिसर्च डॉ सुधीर कुमार ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए पूरे भारत के धर्म गुरुओ, संत कवियों व महापुरुषों का संदर्भ देकर राष्ट्रीयता और मानवता पर व्यापक चर्चा करते हुए समकालीन विषयों पर गंभीर विवेचन एवं चिंतन  प्रस्तुत किया।  विद्वान्  वक्ता प्रो सुधीर कुमार ने स्पष्ट किया कि भारत की राष्ट्र संकल्पना  के तीन नियामक सत्य है – ऋत , सत्य और धर्म । ये तीनो तत्व सार्वभौम से जुड़े हुए है। इसलिए भारत के राष्ट्रवाद ने पश्चिम के राष्ट्रवाद की तरह कभी भी दूसरों का संहार  नहीं किया , न ही दूसरों की प्रगति को रोकने का प्रयास किया। वैदिक काल से लेकर आज तक भारत की राष्ट्र

हरियाणा सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूलों में नियम 134-ए को  खत्म करके समाज के गरीब वर्ग के बच्चों के साथ कुठाराघात किया गया है – चन्द्र मोहन

पंचकूला 31 मार्च  –

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूलों में नियम 134-ए को  खत्म करके समाज के गरीब वर्ग के बच्चों के साथ कुठाराघात किया गया है  और  उनको शिक्षा के मौलिक अधिकारों से वंचित करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।अब निजी स्कूलों में  फ्री दाखिला नहीं मिल सकेगा इससे  गरीब बच्चों के इन स्कूलों में पढ़ने के सपने धूल धुसरित हो गए हैं और हरियाणा सरकार द्वारा  गरीबों के बच्चों के अधिकारो को एक षड्यंत्र के तहत खत्म किया गया है।
     उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नियम 134-ए को खत्म कर दिया है और इस नोटिफिकेशन के बाद तो शिक्षा आम आदमी की पहुंच से भी दूर हो गई है।  इस देश में एक गरीब आदमी के बच्चों को भी अधिकार है कि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण करें और इस उद्देश्य के लिए ही  इस नियम के तहत ही  समाज के गरीब वर्ग के बच्चों का प्राईवेट स्कूलों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था ताकि समाज के गरीब बच्चों के सपने भी पूरे हो सकें। इन गरीब बच्चों की शिक्षा का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाता था।लेकिन दुर्भाग्यवश एक  साज़िश के तहत गरीब बच्चों के सपनों को कुचल दिया गया है।अब गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में फ्री में दाखिला नहीं मिलेगा और पहले नियम 134 A के तहत प्राइवेट स्कूलों को 10 प्रतिशत सीट गरीब वर्ग के बच्चों के लिए  आरक्षित रखनी होती थी अब यह प्रावधान समाप्त कर दिया गया है  जिसका सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने अफसोस व्यक्त किया कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महंगी शिक्षा महंगा तेल और यह देखा  भाजपा का खेल। यहां पर  यह उल्लेख करना जरूरी है  कि 134 A  एक  राइट टू एजूकेशन एक्ट है, जिसमें बच्चों को शिक्षा  का अधिकार दिया गया है और सरकार ने इस अधिकार को भी छीन लिया है । राज्य सरकार की ओर से 28 मार्च 2022 को नीजि स्कूलों में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरियाणा राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण की ओर से इस आशय की सूचना भी जारी कर दी गई है।
      चन्द्र मोहन ने  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अपील की है कि वह नीजि स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष फीस बढ़ाने पर लगाम लगाए और पंजाब सरकार की तर्ज पर आदेश जारी करें कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा इस साल कोई फीस नहीं बढाई जायेगी क्योंकि लोग बढती मंहगाई और कोरोना की मार से अभी भी पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में एक और तो महगाई अपने चरम पर है  दूसरी ओर  चिकित्सा, स्वास्थ्य  और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से गरीब वर्ग के लोगों को  शिक्षा के मौलिक अधिकारों से वंचित किया गया है  जिससे भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ सबका विकास की अवधारणा  निर्मूल साबित हुई है।
   चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के गरीब बच्चों के अधिकारो की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस फैसले का डटकर विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन  प्राईवेट स्कूलों को सरकार ने सस्ते दामों पर जमीन  उपलब्ध करवाई है कम से कम ऐसे स्कूलों को तो उन गरीब बच्चों पर रहम करते हुए निर्धारित सीटों पर नियम 134 ए के तहत दाखिला दिया जाना चाहिए।

“PERSONALITY DEVELOPMENT AND COMMUNICATION SKILLS”

Chandigarh March 31, 2022

Workshop

on

“PERSONALITY DEVELOPMENT AND COMMUNICATION SKILLS”

Organized by

Department of Zoology in collaboration with

Central Placement Cell, Panjab University, Chandigarh

The Department of Zoology in collaboration with the Central Placement Cell of Panjab University, Chandigarh organized a workshop on “PERSONALITY DEVELOPMENT AND COMMUNICATION SKILLS” for the UG, PG, and PhD students of the department of Zoology. Mr. Vivek Atray, Ex-IAS Officer and a motivational speaker was the resource person for the day. Mr. Atray delivered a very informative talk and shared his words of wisdom on spectrum of personality development areas viz. body language, behavior, communication skills, aura, cheerfulness and positive mindset. He motivated students to open up, be grounded, humble, and develop balanced personality by doing yoga, meditation and reading good books. He also spoke on good writing skills with special emphasis on the common Indian errors.

The second lecture was delivered by Dr. Sanjiv Gupta, Chief GM-Manufacturing, SML-ISUZU Ltd. who spoke on “Interview skills: Emerging dimensions and challenges”. Mr. Gupta gave students practical tips to appear in an interview, how to present and market yourself in today’s competitive era. Following this the speakers were felicitated by Dr. Y. K. Rawal, Chairman, Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh.

OMMUNICATION SKILLS”

हिमाचली उद्योगपति महिन्द्र  शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिब  ने  हिमाचल रतन अवार्ड से समान्नित किया

नई दिल्ली,डेमोक्रेटिक फ्रंट – मार्च 31  ,2022 :
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह 
 ने   हिमाचली उद्योगपति एवं दानवीर   श्री महिन्द्र  शर्मा  को समाज में उनके सकारात्मक  योगदान ,गरीब लोगों की मदद और अनेक चैरिटेबल कार्यों के लिए  पीटरहॉफ शिमला में आयोजित एक भव्य समारोह में हिमाचल रतन 2022 अवार्ड  से सम्मानित किया  /उन्हें टोपी , शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया /  61 बर्षीय    श्री महिन्द्र  शर्मा  जिला के   बढेड़ा राजपूतां  से सम्बन्ध रखते हैं/  बह नई दिल्ली के  इस्कॉन  मन्दिर की नवीकरण /पुनरद्धार  समिति के वाईस चेयरमैन हैंऔर यमुना नदी के पुनर्रुद्धान के लिए गठित हरी यमुना समिति के उपाध्यक्ष भी हैं /  उनकी गणना देश के चोटी के दानबीर उद्योगपतियों में की जाती है/  उनकी कम्पनी   देश भर में  राष्ट्रीय महत्व  की  इंफ्रास्ट्रक्चर   निर्माण ,होटल , फ़ूड प्रोसेसिंग , शिक्षा , रियल एस्टेट  की अनेक परियोजनाओं  का निर्माण कर रही  हैं /   

उत्तराखंड  सरकार द्वारा उन्हें हिन्दू धार्मिक मामलों में विशेष रूचि रखने वाले दानदाताओं  की श्रेणी में  प्रतिष्ठित श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति  में  नामित किया  है जोकि हिन्दुओं के  पावन स्थलों  के प्रबंधन  का कार्य देखते हैं /   श्री महिन्द्र  शर्मा अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं जोकि समाज के दबे कुचले , गरीब और पिछड़े बर्ग के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही हैं /   बह नई दिल्ली के  इस्कॉन  मन्दिर की नवीकरण /पुनरद्धार  समिति के वाईस चेयरमैन हैं जोकि मन्दिर की साज सज्जा का कार्य देख रही है / बह दिल्ली में देश भर से  एम्स  जैसे अस्पतालों में  अपना इलाज करबाने आये गरीब रोगियों  को दवाई ,उपकरण और खान पान की सुबिधा उपलब्ध करबाते हैं / बह दिल्ली के अस्पतालों के बाहर गरीब रोगियों और उनके परिजनों को पौषाहार प्रदान करने के लिए लंगर चलाते हैं /बह मैसूर में    एड्स  से पीड़ित  स्ट्रीट चिल्ड्रन्स के इलाज के लिए  आशा किरण हॉस्पिटल  को नियमित रूप से आर्थिक सहायता  प्रदान करते हैं /  उन्होंने  श्री केदार नाथ जी के गर्भ गृह में  चांदी के आबरण के  कार्य को सम्पन्न  करने के लिए दो करोड़ रूपये दान दिए /उन्होंने  माता  चिंतपूर्णी  जी के मन्दिर में भी   चांदी के आबरण के  कार्य को सम्पन्न  करने के लिए दो करोड़ खर्च किये  / बह हरी  यमुना सहयोग समिति के वाईस चेयरमैन हैं जोकि पावन  यमुना नदी की सफाई ,यमुना तटों पर पौधरोपण , यमुना नदी में प्रदूषण कम करने  सहित  अनेक विकास और धार्मिक महत्त्व की परियोजनाओं पर कार्य कर रही है /

खुद किए गए कुकर्म पर पर्दा डालने की नियत से बेटे को उतारा मौत के घाट

  • मृतक कन्हैया के चाचा ने किया खुलासा
  • तीन साल पहले उसके बेटे की भी इसी तरह हुई थी मौत

कोशिक खान, यमुनानगर, डेमोक्रेटिक फ्रंट:

जयधरी गांव में महिला द्वारा अपने बेटे का गला घोट कर हत्या करने के मामले में मृतक कन्हैया के चाचा ने पुलिस को दिए बयानों में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मृतक बच्चे के चाचा कर्णबीर ने मामले को अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ बताया है। उसने कहा है कि बबली के साथ इस मामले में उसका आशिक भी शामिल हैं जिसके बारे में बबली ही जानती है वह कौन है कहा से है। इससे पहले भी उसके बेटे और पिताजी की भी अचानक मौत हो चुकी है। उसके बेटे की गर्दन पर भी ऐसे ही निशान बने थे। पुलिस सख्ती से जांच करती है तो इस मामले मे ओर भी चौंका देने वाले राज निकलकर सामने आयेंगे।

          मृतक कन्हैया के चाचा व शिकायतकर्ता कर्णबीर ने पुलिस को दिए बयानों मे बताया कि उसकी भाभी का चाल चलन शुरू से ही ठीक नहीं था। जिसको पहले कई बार मेरे भतीजे ने गैर मर्द के बातचीत व गलत हरकतें करते देखा है। 2 मार्च को बबली मेरे भतीजे कन्हैया को साथ लेकर पंचकूला दवाई लेने गई थी। वहां पर वह एक युवक से मिली थी दोनों ने कन्हैया के सामने ही शर्मनाक करते की थी। जिसके बारे में मेरे भतीजे ने मुझे अपनी चाची नीतू को सब कुछ रोते हुए बताया था। जब बबली से पूछा कि वह युवक कौन था जिसके बारे में कन्हैया बता रहा है तो वह इतना सुनते ही गुस्से में आग बबूला हो गई ओर अपने बेटे कन्हैया को ही भला बुरा कहते उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उस दिन भी  पिटाई करके उसने कन्हैया को अधमरा कर दिया था। परिवार वालों ने बड़ी मुश्किल से उसको छूडाया था। बबली के गलत चाल चलन की वजह से परिवार को कई बाहर बिरादरी व गांव में शर्मिंदा होना पड़ा था। उसको पूरे परिवार ने कई बार समझाया कि इस तरह के कार्य ठीक नहीं और अपने पति व बच्चों के बारे में सोचो इससे परिवार की बदनामी होती है। कर्णबीर ने बताया कि और उसका बड़ा भाई धर्मवीर दोनों मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं। 29 मार्च को हम दोनों काम पर चले गए थे। दोपहर के समय मेरी पत्नी नीतू ने फोन करके मुझे बताया कि कन्हैया घर आया था और वह कह रहा था कि उसकी मम्मी ने जबरदस्ती उसको कुछ पीलाया है और तब से ही उसको उल्टियां ओर बैचेनी लगी हुई है। पत्नी द्वारा सूचना मिलते ही वह काम से घर की तरफ चल पड़ा। घर आकर देखा कि भीड़ इकट्ठी हो रही है और कन्हैया बेड पर लेटा हुआ है। जिसके गले पर निशान बने हुए थे। बच्चे के गले पर बने निशान से साफ जाहिर हो रहा था कि बच्चे का गला दबाया गया है। कर्णबीर ने बताया कि उसको पूरा यकीन है कि आज फिर उनके घर कोई व्यक्ति आया होगा ओर कन्हैया ने उनको कुछ ग़लत करते देख लिया। उनको यह भी पता था कि बच्चा सब कुछ अपनी चाचा चाची को बता देगा। इसलिए ही बच्चे के साथ यह सब कुछ हुआ है। कर्णबीर का कहना है इसके साथ जो भी शामिल हैं। उसके बारे में यही जानती है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

कन्हैया के चाचा कर्णबीर ने बताया कि कन्हैया की गर्दन पर बने निशान देखकर उसको तीन साल पहले का वो दिन याद आ गया। जब अचानक उसके बेटे की कमरे में लेटे लेटे मौत हो गई थी। उस समय हम दोनों भाई इकट्ठे रहते थे। उस समय उसके बेटे हर्ष की उम्र भी छह साल थी। उसके गले पर भी इसी तरह के निशान बने हुए थे। उस समय किसी को भी शख नहीं हूआ कि मौत के क्या कारण हो सकते हैं। अपने बेटे की हत्या करने से इसका पर्दा फाश हो गया है। अब समझ आया कि मेरा बेटा भी इस औरत के काले करतूतों की भेंट चढ़ गया है। एक साल पहले मेरे पिताजी की मौत हुई थी वह भी रात को ठ

ज्ञात हो कि जयधरी गांव में एक महिला ने अपने बेटे को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक कन्हैया के चाचा चरणजीत की शिकायत पर मृतक कन्हैया की मां बबली के खिलाफ 302 का मामला दर्ज किया है।पुलिस ने मृतक कन्हैया का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जिसका चौधरी गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

इस बारे में थाना छछरौली प्रभारी संदीप ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। शिकायतकर्ता मृतक बच्चे के चाचा कर्णबीर ने बबली का चाल चलन सही ना होने की बात कही है। इसके बारे में जांच जारी है महिला किस के संपर्क में काल डिटेल खंगाली जा रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कई टीमें लगा रखी है।

rashifal

राशिफल, 31 मार्च 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

31 मार्च 2022:  

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31 मार्च 2022:  

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

31 मार्च 2022 :  

ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31 मार्च 2022:  

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

31 मार्च 2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31 मार्च 2022 :   

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आपकी ईमानदारी और उम्दा तरीक़े से काम पूरा करने की क्षमता आपको शोहरत दिलाएगी। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31 मार्च 2022 :   

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31 मार्च 2022 : 

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

31 मार्च 2022 :  

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

31 मार्च 2022 : 

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

31 मार्च 2022 : 

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

31 मार्च 2022 : 

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932