Panchkula Police

Police Files, Panchkula, 26 March – 22

घर बैठे स्वास्थ सलाह व जांच हेतु ई-सजीवनी एप बारे वर्कशाप आयोजित

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, आज दिनांक 26 मार्च 2022 को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पचंकूला में पुलिस कर्मचारियो को ई-संजीवनी एप बारे जागरुक करनें हेतु वर्कशाप आयोजित की गई  ।

 इस एप को स्वास्थय और परिवार कल्याण मन्त्रांलय, भारत सरकार द्वारा निर्माण किया गया है जिस एप के माध्यम से आप घर पर बैठें हो या कही भी पर भी चाहें घर में हो या कार्यालय में अपनें मोबाईल के माध्यम से विडिया कॉल के माध्यम से डाक्टर से साथ निशुल्क मुलाकात करके अपनी बिमारी या स्वास्थ हेतु परामर्श ले सकते है और किसी भी प्रकार से डाक्टर की सलाह प्राप्त कर सकते है इसके साथ ही आप ई.सजीवनी एप माध्मय से कार्ड के द्वारा भी नजदीकी स्वास्थय केन्द्र में जाकर दवाईय़ा भी मुफ्त में ले सकते है ।

इस वर्कशाप के दौरान विशेषज्ञ नें बताया कि इस एप के माध्मय से आप 24 घण्टे निशुल्क डाक्टर से परामर्श ले सकते है औऱ अपनें परिवार के किसी सदस्या चाहे बुर्जग हो या बच्चा बारे भी पर बैठे डाक्टर का परामर्श व दवाईया बारें जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

 इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि यह काफी फायदेमंद है इस से पुलिस कर्मचारी व अन्य कर्मचारी अधिकारी अपनें कार्यालय या किसी भी स्थान से डाक्टर से नि:शुल्क परामर्श ले सकते है । इसके साथ सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि इस सजीवनी एप बारें सभी पुलिस थाना /चौकियें में इस बारें जागरुक किया जायेगा ताकि कोई भी पुलिस कर्मचारी अधिकारी इस ई-सजीवनी ओपीडी का लाभ प्राप्त कर सके ।

अवैध अतिक्रमण हटानें सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने वालें 2 आरोपी काबू

पचंकूला 26 मार्च :-

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 05 निरिक्षक बलवन्त सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सैक्टर 21 से स.उप.नि. देशराज सिंह के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटानें वालें सरकारी कार्य में बाधा पहुँचानें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व.बचना राम तथा दविन्द्र सिंह पुत्र स्व. बचना राम वासियान गाँव रामगढ पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक श्री अजय कुमार साईट इजिंनियर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नें पुलिस चौकी सेक्टर 21 में शिकायत दर्ज करवाई कि अवैध अतिक्रमण को हटानें हेतु गाँव महेशपुर,सेक्टर 21 पचंकूला में आये हुये थें तभी उसी दौरान वहा पर मौजूद सुरेन्द्र सिंह तथा देवेन्द्र कुमार नें सरकारी आदेशा की उल्लंघना करके अवैध अतिक्रमण कार्य के हटानें हेतु बाधा पहुँचाई है । जिस बारें प्राप्त शिकायत पर धारा 186/353 भा.द.स. के तहत मामला थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया औऱ दोनो आरोपियो को मौका से गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

डिटैक्टिव स्टाफ नें अवैध  देसी शराब बोतल 120 सहित आरोपी को किया काबू

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल लाते हुए अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र जगीर सिह वासी गाँ खारकुआ पिजौर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सुरजपुर के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि अवैध शराब बेचनें का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें चण्डीमन्दिर के पास नाकाबन्दी करके उपरोक्त आरोपी को अवैध शराब की 10 पेटी देसी शराब कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

टाटा पिक्अप गाडी चोरी करनें वाला आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह इन्चार्ज डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा गाडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसबीर उर्फ जस्सी पुत्र स्व. दयाल सिंह वासी अंगत देव कालौनी राजपुरा पजांब के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक दीप चंद पुत्र स्व. रघुवीर सिह नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 19.11.2021 की रात्रि को बैरियर कालका से किसी अन्जान व्यकित नें उसकी गाडी टाटा पिकअप को चोरी कर लिया है जिस शिकायत पर थाना कालका में धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लातें हुए उपरोक्त मामलें में गाडी चोरी की वारदात को अंजाम देनें वालें आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस नें खैर लकडी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गाडी सहित किया काबू

पचंकूला 26 मार्च :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर, ललित कुमार के नेतृत्व में उप.नि. राजबीर सिंह नें खैर लकडी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिल उर्फ सौंकी पुत्र मनफुल वासी गाँव बेहड चण्डीमन्दिर पचंकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. राजबीर सिह गश्त पडताल करते हुए गाँव मट्टावाला के पास मौजूद थें तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त व्यकित अपनें साथियो के साथ मिलकर गाँव आसरेवाली के पास सरकारी जगँल से खैर की लकडी काटकर बेचते है जिस बारें सूचना प्राप्त करके गाँव बेहड के पुलिस नें नाकाबंदी करते हुऐ उपरोक्त आरोपी को उपरोक्त आरोपी गाडी सहित काबू किया और गाडी के अन्दर से 99 खैर लकडी के पीस बरामद किये गये और गाडी पिकअप को कब्जा पुलिस में लिया गया । औऱ आरोपियो के खिलाफ धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

PU’s Institute of Forensic Science and Criminology conducted National webinar on FORENSIC TOXICOLOGY

Chandigarh March 26, 2022

The Institute of Forensic Science and Criminology, Panjab University, Chandigarh organized a special lecture in the ongoing National webinar lecture series 2021-22 on ‘‘Forensic Toxicology’’. The webinar was hosted by Dr. Vishal Sharma, Chairperson at the Institute of Forensic Science and Criminology. He said that the rate of occurrence of crimes has increased drastically over the years and introduction of new strategies along with advanced technologies are required increase the conviction rate. To this he said, that full potential of forensics should be utilized which will successfully meet the current need in criminal justice system.

The Keynote speaker of the webinar, Prof. R.K. Sarin, professor at NFSU Campus at Goa and former- Director, APFSL, Mangalagiri & CFSL Hyderabad & FSL Govt. of NCT of Delhi. Prof. Sarin started his presentation by giving a brief overview of toxicology with reference to its history and definition followed by explaining its various branches. He even discussed about the classification of poisons in forensic science on the basis of characteristics they acquire. He said that the a forensic toxicologist is of particular importance in the court of law; their expert knowledge and years of experience in the field enables them to present the information to a courtroom in a manner that is easily understood. A detailed discussion of the cases involving toxicological analysis was done including the famous Prathyusha case, Cyanide poisoning case, Hand Sanitizer consumption case and Styrene gas leakage case. In each case the toxicological aspect involving the use of protocols and instrumentation techniques were discussed in detail. The entire webinar was very informative and it ended with a query session raised by the students.

More than 90 delegates participated in the webinar including Scientist from forensic labs, faculty and students, research scholars from various Universities. Dr. Vishal Sharma, concluded the webinar by giving a vote of thanks to the speaker as well as to the audience and said that the web lecture was planned to make the students as well as the general public aware of the role of forensic toxicologist in solving cases prevailing in the country due to poisoning.

नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रेरित

Chandigarh March 26, 2022

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में चल रहे सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस शिविर के तीसरे दिन सभी एन.एस.एस स्वयं सेवको के द्वारा चंडीगढ सेक्टर 25 के युवा साथियो को नशे से दूरी बनाकर रखने के लिए एक रैली का अयोजन किया गया। यह रैली पूरे पंजाब विश्विद्यालय का भ्रमण करती हुए सेक्टर 25 के कम्युनिटी सेंटर में पहुंची। जहां पर एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसका मुख्य रूप से लक्ष्य भारत के सभी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। सेक्टर 25 के सभी स्थनीय निवासियों के द्वारा इस नुक्कड़ नाटक को बड़े ही ध्यान से देखा गया और सभी स्वयं सेवकों की सराहना की गई और नुक्कड़ नाटक के अंत में सभी स्वयं सेवकों के द्वारा सेक्टर 25 के सभी युवा साथियों को नशे से दूर रहने व नशे को समाज से खत्म करने के लिए एक शपथ भी दिलवाई गई। इस रैली के बाद सभी स्वयं सेवकों को पीयू के अंदर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश भक्ति की एक फिल्म भी दिखाई गईं ताकि भारत के सभी युवाओं को हमारी आजादी की गाथा के बारे में पता चल सके कि किस तरह से कठिन संघर्ष के बाद हमारा देश आजाद हुआ।

 इस शिविर में शाम के समय पर सभी स्वयं सेवकों के लिए एक वाद विवाद प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रोहित कुमार शर्मा, डॉ.लोकेश कुमार, डॉ.विवेक कपूर, डॉ.रिचा शर्मा आदि मौजूद रहे।

भगवंत मान सरकार चाहे तो पंजाब के पूर्व विधायकों की पेंशन पूर्णतया भी बंद कर सकती है – एडवोकेट हेमंत

भारत के संविधान के अनुच्छेद 195 में विधायकों हेतु केवल वेतन और भत्तों का प्रावधान, पेंशन का उल्लेख नहीं – एडवोकेट हेमंत

चंडीगढ़ –

पंजाब के मुख्यमंत्री  भगवंत मान ने  घोषणा की है कि जल्द ही ऐसी  व्यवस्था की जायेगी जिससे पंजाब में एक पूर्व  विधायक को एक ही कार्यकाल (टर्म ) की  पेंशन मिलेगी बेशक  वह कितनी ही बार चुनाव जीत कर  विधायक निर्वाचित हुआ  हो. यहीं नहीं पूर्व विधायकों के परिवारों को मौजूदा  मिल रही पेंशन की भी समीक्षा की जायेगी.    

पंजाब में मौजूदा समय में कई पूर्व विधायकों की प्रतिमाह लाखों रुपये पेंशन बनती है. हाल ही में सम्पन्न 16 वीं पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और अकाली दल के लगभग सभी वरिष्ठ नेता चुनाव हार गए हैं जो पूर्व में कई कई बार विधायक एवं  मुख्यमंत्री/मंत्री आदि रहे हैं जिस कारण उनकी पेंशन राशि भी लाखों में बनेगी. केवल पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल  द्वारा पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन लेने से विधानसभा स्पीकर को  लिखकर इंकार किया गया है.  

बहरहाल, इस बीच पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने एक रोचक परन्तु अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि अगर पंजाब की भगवंत मान सरकार चाहे तो वह सम्बंधित कानून में प्रदेश विधानसभा  मार्फ़त संशोधन करवाकर प्रदेश के पूर्व विधायकों की पेंशन पूर्णतया भी बंद कर सकती है.

हेमंत ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 195 का हवाला देते हुए बताया कि उसमें केवल विधायकों के लिए वेतन और भत्तों का प्रावधान किया गया है एवं उसमें या  संविधान के किसी भी अन्य अनुच्छेद में पूर्व विधायकों को  पेंशन देने का कोई उल्लेख नहीं है. इसी प्रकार संविधान के अनुच्छेद 106 में सांसदों हेतु भी वेतन और भत्तों का प्रावधान है, पेंशन का नहीं.

आज से चार वर्ष पूर्व अप्रैल, 2018 में  सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सांसदों  को प्राप्त होने वाली पेंशन राशि को चुनौती देने वाली एक याचिका को ख़ारिज कर दिया था. कोर्ट के अनुसार   पूर्व सांसदों को  पेंशन देने या न देने सम्बन्धी कोई भी निर्णय  में देश की संसद के अधिकार-क्षेत्र में आता है.

हेमंत ने बताया कि उक्त आधार पर ही  प्रदेश के पूर्व विधायकों को पेंशन देने या न देने के   सम्बन्ध में  सम्बंधित राज्य की विधानसभा या विधानमंडल  द्वारा ही फैसला लिया जा सकता है.  

भारत के संविधान के अनुच्छेद   106 एवं  अनुच्छेद  195 में  स्पष्ट उल्लेख है  कि क्रमशः संसद सदस्यों एवं राज्य विधानमंडल के सदस्यों के  वेतन एवं भत्ते वही  होंगे जो कि संसद एवं विधानमंडल द्वारा समय समय पर उपयुक्त  कानून बनाकर  निर्धारित किये जायेंगे और जब तक इस बाबत  प्रावधान नहीं बनाया  जाता  तो जो भत्ते संविधान सभा के सदस्यों एवं प्रांतीय अस्सेम्ब्लीज़ के सदस्यों  को  संविधान के लागू होने से पहले  उन्हें प्राप्त होते थे, उसी दर पर वह सांसदों और विधायको को मिलेंगे. अब इससे साफ़ जाहिर होता है कि न तो संविधान लागू होने से पहले न उसके बाद आज तक उमसें   पूर्व संसद सदस्यों एवं पूर्व विधायको को दी जाने वाली पेंशन के बारे में कोई उल्लेख या प्रावधान नहीं किया गया, तो फिर उन्हें पेंशन कैसे प्राप्त हो सकती  है. भारतीय संसद ने वर्ष 1954  में संसद सदस्य ( वेतन और भत्ते) कानून  बनाया जिसमे भी पेंशन बाबत कोई प्रावधान नही था जिसे हालाकि वर्ष 1976 में संशोधित कर संसद सदस्य ( वेतन, भत्ते और पेंशन) कानून  बना दिया गया था. अत: पूर्व सांसदों को पेंशन देने बाबत प्रावधान संविधान लागू होने के लगभग 26 वर्ष पश्चात बनाया गया. इसी प्रकार पंजाब  विधानसभा द्वारा भी  राज्य में पूर्व विधायको को पेंशन देने हेतु  प्रावधान संसद के उपरोक्त कानून के बाद ही बनाया गया.   

Two-day International Conference on “Narratives of Nation: Contemporary Literary, Cultural, and Theoretical Debates” held at Central University of Punjab

  •        Indian and international scholars expressed their views during this two-day International Conference

Bathinda, March 26: 

The Dept. of English at the Central University of Punjab, Bathinda (CUPB) organized a two-day international conference on the theme “Narratives of the Nation: Contemporary Literary, Cultural, and Theoretical Debates” from March 24—25, 2022. The Keynote speakers in this programme were Prof. Martin Puchner, Harvard University  (U.S.A) and Prof. Dhananjay Singh, Jawaharlal Nehru University (India).

In the inaugural session, Prof. Martin Puchner from Harvard University shared his views on “Narratives of the Nation” and “How Literature Shaped History”. He stated that a Nation is an imaginary concept and it needs additional tools to keep its people together. He added that storytelling has evolved as one of the most powerful tool and the invention of paper and printing technologies has helped our ancestors develop literature and transfer their knowledge, beliefs, and cultural traits to future generations. He discussed the role of foundational texts available in sacred books and text fundamentalists in shaping social beliefs and shed light on the importance of literature on the changing planet.

On the second day, Prof. Dhananjay Singh from Jawaharlal Nehru University delivered a talk on “Nation and Darshan in Thought and Tradition”. He understood nation as a substance, an attribute and a perspective derived from Bharata’s Nātyaśastra. By bringing into discussion several ideas of nation as proposed by western and Indian thinkers like Benedict Anderson, Raja Rao, Vijay Mishra, he emphasized on the postcolonial and diasporic view of Nation. Prof. Singh reiterated that there is a need to come away from the colonial idea of nation state, since India stems as a community from the idea of the Self. To understand self, he referred to Chhandogyopanishad and linked it to the idea that India is a darshan, a seen space rather than an imagined concept. He raised the question of whether a nation as an invisible entity can be a ground of experience.

In his presidential address, Prof. Raghavendra P Tiwari, the Vice Chancellor, emphasized that India has a rich tradition, filled with principles and values that form the ethos of the land. As an ancient civilization, India has provided the world with powerful national narratives which would always be beneficial for the entire humanity, such as: God is one; Vasudhaiva Kutumbakam (the whole world is one family); Sarve Bhavantu Sukhinah (may all be happy); and the theory of minimalism (all natural resources belong to God and an individual need to use it judiciously). He expressed hope that the deliberations made in this workshop would help the participants to understand the concept of nation beyond physical boundaries and contribute to making this planet a better place to live.

This international conference featured five technical sessions during which faculty and research scholars, from India and abroad, presented 20 research papers. Different sub-themes , such as Silence and Resilience; Imagining Gender and Nation through Narratives of Partition by Women; Critiquing Nation; The Concept of Nation; Earth and Moon as Nations; Epistemology in Wisdom Literature; Challenges to National Identity etc., were covered.

During this programme, Prof. Ramakrishna Wusirika, Dean In-charge, Academics, and Prof. Anjana Munshi, Dean Research, expressed gratitude towards the keynote speakers, relayed the observations they made during the plenary sessions, and congratulated the paper presenters. Dr. Shahila Zafar, Head, Department of English, Central University of Punjab, gave a formal vote of thanks. She complimented the members of Organizing Committee, Prof. Alpna Saini, Dr. Vipan Pal Singh (Coordinator), Dr. Dinesh Babu P., Dr. Prithvi Raj, along with the PhD Research Scholars- Anusha Hegde, Ankit Sharma, Don Joseph, Gurjeet Singh and Suraj Soni- for the smooth execution of this workshop.

रोहतक के विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता पुनः बने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य

चंडीगढ़:

हरियाणा राज्य में वर्ष 2016 में 27 दिसम्बर को हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा, जाट आंदोलन की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यपारियो के प्रतिष्ठानो को रोहतक, झज्जर, कलानोर, गोहाना,सहित कई शहरों में न केवल लूटा गया अपितु उनके प्रतिष्ठानो को आग के हवाले कर पूरे प्रदेश के व्यापारियो के लिए एक भय और आंतक का वातावरण बन गया था, उस समय हरियाणा व्यापार मण्डल ने पहल कर दिल्ली के कांशीटयूशनल क्लब में व्यापारियो का सम्मेलन किया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रभारी अनिल जैन सहित अनेक मंत्री व विधायक गण की मौजूदगी में हरियाणा व्यापार मण्डल ने मांग रखी कि सभी व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई सरकार अपने खजाने से करे और भविष्य में फिर कभी ऐसी घटना न घटे ,व्यापारियो ओर सरकार में समन्वय स्थापित हो इसके लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के स्थापना की मांग रखी थी , जिसे भामाशाह मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार करते हुए व्यापारियो के प्रतिष्ठानो के हुए नुकसान की भरपाई सरकार ने बिना किसी जांच पड़ताल किये,बिना किसी बिचोलिये को लिए,सीधे व्यापारियों के खातों में एक माह में भेजने का काम किया। वही पर राजीव जैन को व्यापारी कल्याण बोर्ड की रचना कर उसे यथा सीघ्र हरियाणा में स्थापित करने का आदेश जारी किया।

राजीव जैन के अथक मेहनत से 27 दिसम्बर 2016 को हरियाणा में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हुआ। प्रथम चेयरमैन के रूप में नारनोल से गोपाल शरण गर्ग को मनोनीत किया गया। 27 जनवरी,2017 को उनके साथ 10 सदस्य कमेटी में विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को भी मनोनीत किया गया। 15 फरवरी 2019 को समालखा से शिव कुमार जैन को व्यापारी कल्याण बोर्ड का चेयरमैन ओर 10 सदस्य मेम्बरों की कमेटी गठित की गई, जिसमे पुनः विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को सदस्य  मनोनीत किया ।आज तीसरी बार व्यापारी कल्याण बोर्ड जिसके चेयरमैन यमुनानगर से रामनिवास गर्ग बनाया है के साथ 10 सदस्य कमेटी में पुनः हरियाणा व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारतीय उधोग व्यापार मण्डल विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता को तीसरी बार सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

अपने चयन के लिए  विजय लक्ष्मी चन्द गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल , पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग, रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा,व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन सहित हरियाणा के समस्त व्यापारियो एवं उधोगपतियों, संगठन के समस्त पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया। अपने चयन पर गुप्ता ने कहा जिन्होंने मुझ जैसे नाचीज को इतने बड़े सम्मान के पद तक पहुचने में हर वक्त मेरा साथ दिया और हरियाणा सरकार ने मुझ पर विश्वास करके तीसरी बार हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य का दायित्व देने पर शीर्ष नेतृत्व का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ और समस्त व्यपारियो एवं उधोगपतियों ओर शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त करता हूं की इस दायित्व का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करूँगा।

पैट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी-सीएनजी के भाव बढने से रसोई व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के भाव बढ गए है, आखिर आमजन दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कैसे करेगा? : वेदप्रकाश विद्रोही

26 मार्च 2022

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो में जनता की वोट हडपने मोदी सरकार ने 137 दिनों तक पैट्रोल-डीजल के भावों में एक पैसे की भी वृद्धि नही की, लेकिन चुनाव खत्म होने व चार राज्यों में भाजपा सरकार गठित होने के बाद विगत पांच दिनों में ही पैट्रोलियम कम्पनियों ने पैट्रोल-डीजल के भावों में 3 रूपयेे 20 पैसा प्रति लीटर बढा दिये। विद्रोही ने कहा कि 137 दिनेां तक पैट्रोल-डीजल भावों की बढोतरी न करने की कमी निकालने मोदी सरकार ने अब हर रोज 80 पैसा प्रति लीटर भाव बढाने का नया फार्मूला निकाला है। सरकार के रवैये से साफ है कि आने वाले एक माह में पैट्रोल-डीजल के भाव 15 से 20 रूपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे और इतनी बढोतरी के बाद महंगाई का कितना बडा विस्फोट होने की स्थिति बन रही है, उस पर सोचकर मन सिहर जाता है कि आखिर आमजन दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कैसे करेगा? 

विद्रोही ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद मोदी-संघी सरकार रसोई गैस सिलेंडर में 50 रूपये व कर्मिशियल सिलेंडर में 137 रूपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि कर चुकी है। वहीं पीएनजी व सीएनजी गैस के भावों में भी 50 पैसा से एक रूपया प्रति किलोग्राम की बढा चुकरी है। पैट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, पीएनजी-सीएनजी के भाव बढने से रसोई व दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं के भाव बढ गए है। अभी तो खाद्य सामग्री के भाव आसमान पर है, पर महंगाई डायन धीरे-धीरे चौतरफा वार करके हर क्षेत्र में ऐसी मार करने वाली है, जिससे कोई बचने वाला नही। विद्रोही ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की तुगलकी आर्थिक नीतियों के चलते पहले ही बेरोजगारी, महंगाई, भूखमरी, भ्रष्टाचार चरम पर है और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते विश्व बाजार में क्रूड ऑयल के बढते भावों ने इस महंगाई, बेरोजगारी की आग में घी डालने का काम किया है जिससे यह आग इतनी भड़क चुकी है कि इसकी लपटों से झुलसने में क्या खास और क्या आम, कोई नही बचा। विद्रोही ने कहा कि कभी अच्छे दिन लाने का जुमला उछालकर सत्ता में आये मोदी-भाजपा अच्छे दिनों के नाम पर इतने बुरे दिन लाएंगे, इसकी आमजनों ने कल्पना भी नही की थी। 

राजीव जैन ने विभिन्न राजनेताओं एवं सामाजिक संगठनों से शोध पीठ के संचालन के लिए आगे आने की अपील की है

चंडीगढ़, 26 मार्च:

हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने विभिन्न विश्वविद्यालयों में महापुरुषों एवं राजनेताओं के नाम स्थापित शोध पीठ में शोध का कार्य न होने पर चिंता जाहिर करते हुए विभिन्न राजनेताओं एवं सामाजिक संगठनों से शोध पीठ के संचालन के लिए आगे आने की अपील की है।     राजीव जैन ने इस संबंध में सभी को पत्र लिखकर कहा है कि शोध पीठ की स्थापना के समय वाह-वाही तो मिल गई परंतु बाद में किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से शोध पीठ में शोध का कार्य नहीं हो रहा है, धीरे-धीरे शोध पीठ बंद हो जायेगी। शोध का कार्य न होने के कारण न तो विश्वविद्यालय सरकार से बजट की मांग करता है और न ही सरकार की तरफ से कोई निश्चित बजट हर वर्ष जारी होता है।

        राजीव जैन ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के सुझाव पर वैश्य महासम्मेलन ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी से एम.ओ.यू साईन करके महाराजा अग्रसेन शोध पीठ के संचालन का जिम्मा लिया है और इसी तर्ज पर सभी को आगे आना चाहिए। राजीव जैन ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह चेयर के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के लिए मंत्री बनवारी लाल, पंडित लख्मीचंद चेयर के लिए पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, डॉक्टर मंगलसेन चेयर के लिए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में स्थापित चौधरी दलबीर सिंह चेयर के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को अलग-अलग पत्र लिखा है।

      राजीव जैन ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थापित संत रविदास चेयर के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चौधरी बंसीलाल चेयर के लिए पूर्व मंत्री किरण चौधरी, ज्योतिबा फूले तथा सावित्रीबाई फुले चेयर के लिए सांसद नायब सिंह सैनी, गुरु गोविंद सिंह के लिए मंत्री संदीप सिंह, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के स्थापित राव तुलाराम चेयर के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा गुरुग्राम विश्वविद्यालय में स्थापित गुरु नानक देव चेयर के लिए सरदार बलजीत सिंह डाडूवल सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा, महर्षि वाल्मीकि चेयर के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी , जिओ गीता चेयर के लिए स्वामी ज्ञानानंद , बाबा बंदा बहादुर सिंह चेयर के लिए नरेंद्र कुमार बैरागी को विश्वविद्यालयों से एम.ओ.यू साईन करना चाहिए अन्यथा धीरे-धीरे सभी चेयर संचालन के अभाव में बंद हो जायेगी।

 राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सभी तैयारिया पूरी : नरेश कुमार शास्त्री

चंडीगड़ 26 मार्च 2022

कल सोमबार से शुरू होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सभी तैयारिया पूरी। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने दावा किया है कि 28 व 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, निगम, बोर्ड, कॉरपोरेशन, टीचिंग एंड नॉन टीचिंग स्टाफ, यूनिवर्सिटीज ,  पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमो व अग्निशमन विभाग व विभिन्न केंद्रीय योजनाओं में काम करने वाले वर्कर,  एव लाखों  कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल पूर्व में की गई सभी राष्ट्रव्यापी हड़तालो से व्यापक एवं अभूतपूर्व  होगी।

  प्रेस बयान जारी करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान  नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम कोड बनाने, ईएसआई, इपीएफ, वेजिज एक्ट आदि कर्मचारी एवं मजदूर हित के कानूनों को समाप्त कर पूंजीपतियों के हक के कानून बनाने, रिक्त पड़े पदों पर नियमित भर्ती न करने, ठेका प्रथा, निजीकरण कर जनता की सेवा के लिए बनाये गये विभागों को बन्द करने, देश की परिसंपत्तियों को पूंजीपतियों को बेचने, नई पेंशन को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल न करने सहित केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कर्मचारी मजदूरों के अधिकारों पर लगातार हमला करने से देश एवं प्रदेश के मजदूर कर्मचारी नाराज है।


शास्त्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में हड़ताल की तैयारियों के लिए चलाए गए जनसंपर्क अभियान में कर्मचारियों का हड़ताल के प्रति उत्साह देखते ही बनता है कर्मचारियों के सरकार के प्रति गुस्से और हड़ताल के प्रति उत्साह को देखकर मालूम होता है कि यह हड़ताल पिछले सभी हड़तालो के रिकॉर्ड तोड़ेगी। श्री शास्त्री ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हाल ही में पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है इस सरकार ने बनते ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला लिया है इससे पूर्व राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल करने का बजट सत्र में ऐलान किया था और इसके बाद कई राज्यों की सरकारों ने भी पुरानी पेंशन को बहाल करने का निर्णय ले लिया है। लेकिन हरियाणा की सरकार कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन को बहाल करने, ठेका प्रथा समाप्त करने की बजाय सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व युवाओं को रोजगार देने से वंचित करने के काले कानून बना रही है । उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारी विरोधी निर्णयो के खिलाफ प्रदेश का कर्मचारी 28 व 29 मार्च की हड़ताल में शामिल होकर अपने गुस्से का प्रगटीकरण करेगा ।

Vaishnavi Gupta, a student of KBDAV-7 brought laurels to the School with her Hula Hoop talent

Chandigarh :

With 5 world records in her kitty, 8½  years old Vaishnavi Gupta, a student of class 3 of the School (to be promoted to Class 4 in the Session 2022-23), made India proud with Prestigious Guinness World Record by being the youngest girl to climb 50 stairs while Hula Hooping in the fastest time of 14.84 seconds.

Vaishnavi Gupta, received the Guinness World Record Certificate (officially on 5th January 2022 (received it physically through courier on 25th March 2022). From time to time, State Govt. Haryana has recognized the talent of “Vaishnavi “and has been honoring her for this achievement.  Vaishnavi’s talent has also been recognized by “Haryana State Commission for Women” and “IDBI Bank “who have honored her for this unique potential of hers.

“Vaishnavi“ is an exceptional child who keeps a perfect balance between academics, sports, and curricular activities.

Recognizing her efforts, the School presented her with a ‘Samsung Galaxy Tablet A7 Lite’.