आज फिर बढ़ीं पेट्रोल – डीजल की कीमतें

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हर रोज सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी, हर रोज महंगाई का ‘गुरिल्ला हमला’ जारी। कब रुकेगी यह रोज सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी’? 9वें दिन भी फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोती हुई है। 9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। यह लूटपाट कब बंद होगी? क्या मोदी जी जबाब देंगे?”

नई दिल्‍ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

आम आदमी को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 29 मार्च को फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। सोमवार को भी तेल के दाम बढ़े थे, मंगलवार को पेट्रोल के रेट में 80-85 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 70-75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पिछले 8 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7वीं बार इजाफा हुआ है। इस दौरान पेट्रोल करीब 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. लेटेस्ट कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।

दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में भी 80 पैसे बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 85 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84 पैसेडीजल के दाम में 80 पैसे बढ़े हैं।

सार

शहरडीजलपेट्रोल
मुंबई100.10115.88
कोलकाता95.42110.52
चेन्नई96.76106.69

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

हाल ही में मूडीज रेटिंग एजेंसी ने रिपोर्ट जारी कर कहा था कि भारत के टॉप फ्यूल रिटेलर्स IOC, BPCL और HPCL को नवंबर से मार्च के बीच करीब 2.25 अरब डॉलर (19 हजार करोड़ रुपए) के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि सरकार रिफाइनरी को नुकसान से बचाने के लिए कीमतें बढ़ाने की अनुमति देगी। इससे संकेत मिलता है पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार में न बढ़ाकर धीरे-धीरे बढ़ाए जाएंगे। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड भी महंगा हुआ है और मार्च में इसके भाव 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए थे।