परमबीर सिंह ने किया कि सचिन वाजे को शिवसेना में लिए जाने के बाद उसकी नियुक्ति अहम पदों पर करने का भी दबाव डाला गया था

परमबीर सिंह ने ED को बताया है कि, “सचिन वझे को 2020 में फिर से नियुक्त किया गया था। सभी पुलिसकर्मियों के निलंबन की समीक्षा मुंबई के पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में की जाती है। इसमें कुछ संयुक्त आयुक्त और कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं। सचिन वझे की नियुक्ति का पूरी समीक्षा के बाद की गई थी।”

डेमोरेटिक फ्रंट मुंबई(ब्यूरो) :

       मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक बार फिर बहुत बड़ा खुलासा किया है।  उन्होंने कहा है कि सस्पेंड चल रहे सचिन वाजे की फिर से बहाली के लिए उन पर सीधे महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तात्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का दबाव था।  सचिन वाजे प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक गाड़ी रखने और उस गाड़ी के मालिक मनसुख हीरेन की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है।  परमबीर सिंह ने यह खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ में किया है।  परमबीर सिंह ने यह भी खुलासा किया है कि सचिन वाजे को शिवसेना में लिए जाने के बाद उसकी नियुक्ति अहम पदों पर करने का भी दबाव डाला गया था।

दूसरी तरफ अनिल देशमुख ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ में परमबीर सिंह के आरोपों को नकार दिया है। देशमुख ने उल्टा यह कहा है कि एंटीलिया विस्फोट और मनसुख हिरेन की हत्या मामले का मास्टरमाइंड परमबीर सिंह ही थे। उन्होंने ईडी अधिकारियों से यह भी कहा कि परमबीर सिंह किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया करते थे। वे हमेशा उलझा हुआ ही जवाब देते थे। लेकिन पुलिस विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग रैकेट को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को देशमुख ने शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब की ओर पास कर दिया। उन्होंने कहा अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट उन्हें अनिल परब लाकर देते थे।

मुंबई में 100 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में फँसे राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आऱोपों की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के सामने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने धमाकेदार खुलासा किया है। उन्होंने ईडी के सामने महाराष्ट्र की MVA सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को नौकरी पर बहाल करने का निर्देश दिया था।

परमबीर सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें सचिन वाजे को बहाल कर उसे महत्वपूर्ण विभाग और अहम पद देने का निर्देश दिया था। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि ईडी ने सिंह से एपीआई सचिन वाजे की बहाली में उनकी भूमिका के बारे में बताने के लिए कहा था।

ईडी को दिए जवाब में परमबीर सिंह ने बताया, “मैं बताता हूँ कि सचिन वाजे को जून 2020 के महीने में समीक्षा बैठक के बाद बहाल किया गया था, जहाँ निलंबन के सभी मामलों की समीक्षा मुंबई के पुलिस कमिश्नर, कुछ संयुक्त सीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति द्वारा की जाती है। ये लोग कमिटी के मेंबर थे”

परमबीर सिंह ईडी के सामने इस बात को स्वीकार करते हैं कि उनके ऊपर सचिन वाजे को फिर से बहाल करने के लिए गृह मंत्री अनिल देशमुख ने डायरेक्ट दबाव बनाया था। सिंह ने कहा कि उन्हें आदित्य ठाकरे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी डायरेक्टली इंस्ट्रक्शन देते थे। मुझे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा में उनकी पोस्टिंग के लिए और वहाँ कुछ महत्वपूर्ण इकाइयों का प्रभार देने के लिए भी निर्देश मिले थे। परमबीर सिंह ने जाँच एजेंसी को बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास कई सारे अहम मामले थे, जिसकी अध्यक्षता सीएम और गृह मंत्री के निर्देश पर सचिन वाजे ने की थी। वो सीधे उद्धव ठाकरे औऱ देशमुख को रिपोर्ट करता था। इसके अलावा वाजे की बहाली के लिए अनिल देशमुख ने उनसे 2 करोड़ रुपए माँगे थे।

गौरतलब है कि मार्च 2021 में परमबीर सिंह ने लेटर बम फोड़ा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अनिल देशमुख सचिन वाज़े को हर महीने 100 करोड़ रुपए इकट्ठा कर उन्हें देने के आदेश दिए थे। इसके बाद ही सीबीआई ने केस दर्ज कर अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए तलब किया था।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 02 February 22

पंचकूला पुलिस नें पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आपसी तालमेल  से अवैध गतिविधियो पर रोक लगानें हेतु की बैठक

  • अवैध शराब, पदार्थ, हथियार रखनें वालें पर की जा रही कडी निगरानी
  • पंचकूला पुलिस, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अवैध गतिविधियो पर रोक लगानें हेतु की बैठक

          पचंकूला 02 फरवरी :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला से लगती पंजाब सीमा पर 8 अन्तर्राज्यीय  पुलिस नाकें स्थापित किये गये है जिन नाको के द्वारा निगरानी हेतु पजांब पुलिस के साथ आपसी तालमेल हेतु कडी निगरानी व चैकिंग हेतु एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह.पु.सें. नें दिनाक 01 फरवरी को गुरबख्शीश सिह डीएसपी डेरा बस्सी, प्रंबधक थाना डेरा बस्सी निरिक्षक कुलबीर सिह, प्रबंधक थाना जीरकपुर निरिक्षक ओंकार सिंह, प्रबंधक थाना ढकौली निरिक्षक जतिन कपुर तथा पुलिस चौकी मुबारकपुर इन्चार्ज अर्शदीप सिह  के साथ मीटिंग की गई । मीटिंग के दौरान पजांब चुनाव को लेकर पचकूला से लगते बार्डर नाकों के द्वारा कडी निगरानी व चैकिंग हेतु हेतु आपसी तालमेल बनाकर अवैध गतिविधियो पर रोक लगाने बारे विचार विर्मश किया गया ताकि किसी भी प्रकार से कोई भी अवैध सामग्री नशीला पदार्थ, शराब इत्यादि की तस्करी ना हो सकें और चुनाव में किसी तरह का खलल उत्पन्न ना हो सकें । इसी दौरान डीसीपी डेरा बस्सी बख्शीश नें कहा कि पंजाब से लगतें नाकों के द्वारा कडी नाकाबन्दी व चैकिंग की जा रही है और अगर किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और पुलिस द्वारा बार्डर नाकों से 24 घण्टे निगरानी व चैकिंग की जा रही है ।

इसके साथ एसीपी पंचकूला नें कहा कि पुलिस नें आसपास के इलाकों में पुलिस की गस्त पडताल व प्रैजेंस को भी बढा दिया गया है ताकि चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो और पंचकूला में लगें बार्डर नाकों सें साथ लगतें सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा भी आनें जानें वाहनों व सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है औऱ बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ निगरानी लगातार की जा रही है रात के समय हर प्रकार के गतिविधि पर निगरानी की जा रही है और इसके साथ बार्डर नाकों के द्वारा आनें जानें वाहनों की एन्ट्री व उचित तरीकें निगरानी व चैकिंग की जा रही है ।

क्राईम ब्रांच नें 1 किलो 480 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू

                  पचंकूला 02 फरवरी :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के पुलिस जागरुकता के साथ -2,नशीलें पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिंनाक 01 फरवरी 2021 को हर्बल पार्क सैक्टर 26 पंचकुला घग्गर नदी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 480 ग्रांम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान आकाश चौधरी पुत्र ब्रिज चौधरी वासी गाँव मदनपुर सैक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें दिनांक 30.01.2022 को गस्त पडताल करतें हुए आशियाना सैक्टर 26 पंचकूला के पास सें आरोपी राजूदास पुत्र श्याम लाल वासी गाँव मदनपुर सैक्टर 26 पंचकूला को 1 किलो 315 ग्राम गांजा सहित काबू किया था जो आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आरोपी ने पुछताछ के दौरान बताया कि वह अपने साथी आकाश चौधरी पुत्र ब्रिज चौधरी वासी गाँव मदनपुर सैक्टर 26 के साथ गांजा की खरीद फोकत करतें है जिस बारें क्राईम पुलिस नें जानकारी प्राप्त करकें आरोपी आकाश चौधरी पुत्र ब्रिज चौधरी वासी गाँव मदनपुर सैक्टर 26 को कल दिनांक 01 फरवरी को 1 किलो 480 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया और आरोपी के खिलाफ अलग से एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत 2 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

एसआईटी नें बिजली विभाग में भर्ती हेतु दुसरें की जगह परिक्षा देनें के मामलें में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया काबू

                  पचंकूला 02 फरवरी :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व विभागों में भर्ती हेतु धोखाधडी करके असली उम्मीदवारो की जगह पर दुसरें व्यक्तियों को परिक्षा देकर धोखाधडी के मामलें में एसआईटी गठित की गई है एसआईटी का नेतृत्व एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा अमल में लाया जा रहा है जो दौराने जाच कल दिंनाक 01 फरवरी 2022 को बिजली विभाग में एएलएम के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए देश राज पुत्र रामधारी वासी गाँव बुच्ची खेडी, थाना केराना जिला शामली उतर प्रदेश असली उम्मीदवार की जगह पर आया हुआ था जिसके बार बारं फिन्गर प्रिन्ट का मिलान ना होनें पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान देश राज पुत्र रामधारी वासी गाँव बुच्ची खेडी, थाना केराना जिला शामली उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्सन कमीशन के द्वारा पुलिस का सूचना दी गई कि परेड ग्राऊण्ड सैक्टर 05 पंचकूला में एएलएम की भर्ती हेतु दस्तावेज का सत्यापन चल रहा है जो दस्तावेज का सत्यापन करनें के दौरान एक व्यकित के बार बार फिन्गंर प्रिंन्ट लगानें पर मिलान नही हो पा रहा था । जिस बारें पुलिस को सुचना देने पर आरोपी के खिलाफ धारा 419,420,467,468,471,120-B IPC वा हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश करतें हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

डीसीपी पंचकूला नें कहा कि अब भर्ती फर्जीवाडा के मामलें में अब तक 05 मामलें दर्ज कियें गयें और इन मामलों में कुल 29 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है औऱ पुलिस विभाग व अन्य विभागों में भर्ती को लेकर फर्जीवाडा के मामलो जांच प्रक्रिया जारी है

जिला प्रशासन ने आगामी 3 से 4 फरवरी के दौरान वर्षा की संभावना के मद्देनजर जिलावासियों को सावधानियां बरतने की दी सलाह

पंचकूला, 2 फरवरी:

जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के चण्डीगढ़ केन्द्र द्वारा आगामी 3 से 4 फरवरी के दौरान वर्षा की संभावना के मद्देनजर जिलावासियों को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
इस संबंध मंें जानकारी देते हुये एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्षा के समय लोगों को ध्यानपूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी गई है । वर्षा की संभावना को देखते हुये किसान सिंचाई और उर्वरकों तथा कीटनाशकों का छिड़काव न करें। इसके अलावा आंधी-तूफान के समय बाहर जाने से गुरेज करें व कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें। उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान और बिजली गरजने की स्थिति में पेड़ों के नीचे न खड़े हों।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हरियाणा के जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल और रोहतक में 3 और 4 फरवरी को बारिश व आंधी-तूफान के साथ बिजली गरजने की भी संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार एक ताजा सक्रिय विक्षोभ के द्वारा 4 फरवरी 2022 तक उत्तर-पूर्व भारत को प्रभावित करने की संभावना है। 3 से 4 फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और चण्डीगढ में अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली गरजने की भी संभावना है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा।

‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण 15 फरवरी तक करवा सकते हैं किसान-उपायुक्त

  • जल्द से जल्द अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने की किसानों से की अपील
  • 4 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा फसलों के सत्यापन का कार्य, जिसके लिए 63 टीमे की गई हैं गठित-उपायुक्त
  • किसान अपनी उपस्थिति में करवाएं फसल सत्यापन का कार्य-उपायुक्त

पंचकूला, 2 फरवरी

हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक के उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
उपायक्त ने बताया कि जिला के किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण 15 फरवरी तक करवा सकते हैं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं या नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा वे खण्ड स्तर पर कार्यरत कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में फसलों के सत्यापन का कार्य 4 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा, जिसके लिए कृषि विभाग व बागवानी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की 63 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें गांव-गांव जाकर फसल सत्यापन का कार्य करेंगी। उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे इस कार्य में अपना सहयोग दें व अपनी उपस्थिति में ही फसल सत्यापन का कार्य संपन्न करवाएं ताकि बाद में सत्यापित की गई फसल में मिसमैच की स्थिति न उत्पन्न हो।

बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक,  कृषि विभाग के एसडीओ बलबीर भान, कृषि विभाग से जगमोहन सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ टैलीकाम टावर्स तथा ओएफसी केबल की अनुमति से संबंधित आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

  • 15 दिन के अंदर-अंदर लंबित सभी आवेदनों का किया जाएगा निपटान-उपायुक्त महावीर कौशिक

पंचकूला, 2 फरवरी:

 हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ टैलीकाम टावर्स तथा ओएफसी केबल की अनुमति से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलावार लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्हांेंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिये कि वे टैलीकाॅम टावरों व ओएफसी केबल की अनुमति से संबंधित सभी आवेदनों का निपटान 15 दिन के अंदर-अंदर करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि 15 दिन के अंदर-अंदर ऐसे लंबित सभी आवेदनों का निपटान कर दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने गत 31 जनवरी को जिला स्तरीय टेलीकॉम कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के स्तर पर लंबित आवेदनों की समीक्षा की थी और उनका जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि मोबाइल कंपनियों द्वारा आवेदन के 45 दिनों के अंदर-अंदर आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें स्वीकार अथवा अस्वीकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन मोबाइल कंपनियों ने स्वीकृति हेतु आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज या फीस जमा नहीं करवाई है उन्हें 7 दिन का नोटिस दिया गया है ताकि दस्तावेज पूरे करवा कर उन्हें निर्धारित समयावधि में स्वीकृति प्रदान की जा सके। ऐसी कंपनियां जो इस अवधि में दस्तावेज या फीस जमा नहीं करवाती हैं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगराधीश गौरव चैहान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विनेश कुमार, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

आर्य समाज, सेक्टर 7-बी में महर्षि दयानंद जन्मोत्सव 25 फरवरी से

चण्डीगढ़ :

केंद्रीय आर्य सभा, चण्डीगढ़ द्वारा आर्य समाज मंदिर, सेक्टर 7-बी, में महर्षि दयानंद सरस्वती का वार्षिक जन्मोत्सव समारोह 25 फरवरी से चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली के सभी आर्य समाजों तथा आर्य शिक्षण संस्थाओं के सम्मिलित प्रयास से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में केंद्रीय आर्य सभा के प्रधान रविन्द्र तलवाड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। रविन्द्र तलवाड़ ने बताया कि 25 फरवरी से प्रारम्भ होने वाला यह उत्सव 27 फरवरी तक चलेगा। 26 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन भी होगा जिसमें चण्डीगढ़, पंचकूला, मोहाली, सूरजपुर, डेराबस्सी के सभी आर्य समाज तथा आर्य शिक्षण संस्थाएं आकर्षक झांकियों सहित भाग लेंगी। ये झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी। शोभा यात्रा आर्य समाज मंदिर, सेक्टर 7-बी से प्रारम्भ होकर सेक्टर 7, 8,18, 19 की मार्किट से होती हुए आर्य समाज, सेक्टर 19 में संपन्न होगी।  27 फरवरी तक चलने  वाले इस कार्यक्रम में  उच्च कोटि के वैदिक प्रवक्ता तथा भजनोपदेशक शिरकत करेंगे।  इस बैठक में रघुनाथ राय आर्य, प्रकाश चंद्र शर्मा, डॉ विनोद कुमार शर्मा, आनंदशील शर्मा, सुरेश कुमार, अनिल पाठक, रोजी शर्मा आदि भी मौजूद थे।

WORLD WETLAND DAY CELEBRATION ON 2 FEBRUARY 2022

Chandigarh February 2, 2022 

            On the world wetland day that is celebrated every year on 2nd February, the Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh in association with Punjab State Council for Science and Technology organised a webinar to discuss on this year’s theme ‘wetlands action for people and nature’. The webinar was part of the Eminent Guest Lecture series being organised by the department. The first distinguished lecture entitled “Wetland monitoring to ensure the well-being of people and nature” was delivered by Dr. J.A. Johnson, Scientist-E, Wildlife Institute of India (WII), Dehradun, India. He introduced different types of wetlands to the audience and emphasised on the effect of pollution, eutrophication and invasive species on wetland ecosystem. He also encouraged academicians and students to participate in monitoring change in water quality, habitat conditions and pollution in the wetland areas as an initiative for conservation of wetland to ensure wellbeing of people and nature.

            The second lecture entitled “Conservation significance of wetlands” was delivered by Dr. Gopi G.V., Scientist-E, Wildlife Institute of India (WII), Dehradun, India. The major objective of his talk was to provide an understanding of wetland ecology and conservation issues relating to wetlands and costal habitats. He also encouraged to develop passion for conservation and management of wetlands and wetland associated species and communities in younger generation. Further, he highlighted the biogeographic distribution of major wetlands of India ranging from Himalayan regions in the north to the Malabar coast in the south. He concluded by discussing various factors that are leading to the degradation of wetland and its loss.

The sessions were chaired by Prof. Sukhbir Kaur and Prof. Harpreet Kaur, Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh. Dr. Y. K. Rawal, Chairperson of the department welcomed the eminent speakers. The program was coordinated by Dr. Archana Chauhan. More than 80 participants registered for the talk including students, research scholars and faculty members from Panjab University and adjoining colleges and institutions.

PU Results

Chandigarh February 2,

This is to inform that the result of examination July/August & September 2021 (Golden Chance) of the following courses have been declared/made public today.

·        B.Sc. Third Year Examination, August, 2021 (Annual System Golden Chance – Compartment/Improvement of Performance)

·        B.Sc. (Home Science) 3rd Semester Examination (Golden Chance) September, 2021

·        M.Sc. Home Science (Foods and Nutrition) 1st Semester Examination (Golden Chance) September, 2021

·        M.A. Community Education and Development 4th Semester Examination July, 2021

·        M.Sc. (Honours) in Zoology 2nd Semester Examination July, 2021

·        M.A. Community Education and Development 2nd Semester Examination July, 2021

EMINENT GUEST LECTURE SERIES ON 2 FEBRUARY 2022

       

Chandigarh February 2, 2022

     On the world wetland day that is celebrated every year on 2nd February, the Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh in association with Punjab State Council for Science and Technology organised a webinar to discuss on this year’s theme ‘wetlands action for people and nature’. The webinar was part of the Eminent Guest Lecture series being organised by the department. The first distinguished lecture entitled “Wetland monitoring to ensure the well-being of people and nature” was delivered by Dr. J.A. Johnson, Scientist-E, Wildlife Institute of India (WII), Dehradun, India. He introduced different types of wetlands to the audience and emphasised on the effect of pollution, eutrophication and invasive species on wetland ecosystem. He also encouraged academicians and students to participate in monitoring change in water quality, habitat conditions and pollution in the wetland areas as an initiative for conservation of wetland to ensure wellbeing of people and nature.

            The second lecture entitled “Conservation significance of wetlands” was delivered by Dr. Gopi G.V., Scientist-E, Wildlife Institute of India (WII), Dehradun, India. The major objective of his talk was to provide an understanding of wetland ecology and conservation issues relating to wetlands and costal habitats. He also encouraged to develop passion for conservation and management of wetlands and wetland associated species and communities in younger generation. Further, he highlighted the biogeographic distribution of major wetlands of India ranging from Himalayan regions in the north to the Malabar coast in the south. He concluded by discussing various factors that are leading to the degradation of wetland and its loss.

The sessions were chaired by Prof. Sukhbir Kaur and Prof. Harpreet Kaur, Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh. Dr. Y. K. Rawal, Chairperson of the department welcomed the eminent speakers. The program was coordinated by Dr. Archana Chauhan. More than 80 participants registered for the talk including students, research scholars and faculty members from Panjab University and adjoining colleges and institutions.

Entrance Test conducted by the Punjab University, Chandigarh.

Chandigarh February 2, 2022 

      School of Punjabi Studies, Panjab University, Chandigarh has started process of admission to M.Phil. (Punjabi) academic session 2021-2022. Willing students may submit their application form for admission by 7.2.2022 (5.00 p.m.) in the office of the Department. Student, having master’s degree in Punjabi, with minimum 55% marks are eligible for admission. Reservation of seats will be as per PU rules.

               The admission to M.Phil. (Punjabi) is made on the basis on the M.Phil./Ph.D. Entrance Test conducted by the Punjab University, Chandigarh.  The admission form is available at https://dui.puchd.ac.in/includes/notice board/2022/20220125150540-admissionform-m.phil2021-22.pdf?202216010554. However, UGC-NET qualified students may also approach the Department for seeking admission. The schedule and any other notice will be uploaded on the notice-board of the departmental website (https://punjabi.puchd.ac.in).