श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल है। आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में बहुत जोश व उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार और जाट कॉलेज रोहतक के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीआरएम जाट कॉलेज हिसार 11-7 से विजय रहा। इसके अलावा दूसरा नॉकआउट का मैच अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया, जिसमें एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने जीत हासिल की। इसके बाद लीग के मैच स्टार्ट हुए, जिसमें पहला मैच राजकीय महाविद्यालय आदमपुर और राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बीच खेला गया। इस मैच में राजकीय महाविद्यालय पानीपत विजय रहा। इसके बाद लीग का ही दूसरा मैच सीआरएम जट कॉलेज हिसार और एमडी और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया जिसमें 12-17 से एसडी पीजी कॉलेज विजय रहा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-10-at-17.36.10-1.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 14:39:552022-02-10 14:40:58श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा है आयोजन
लिस एसीपी नें प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत मार्किट का दौरा करते हुए किया जागरुक
पुलिस द्वारा मार्किटो में जाकर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जागरुक भी किया जा रहा है ।
पुलिस द्वारा हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के जुर्माना करते हुए बीते दिन सैक्टर 09 पचंकूला मार्किट से 10 दुकानदारो के चालान भी काटें गयें ।
पचंकूला 10 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल भा.पु.सें. के निर्देशानुसार पुलिस आय़ुक्त पंचकूला श्री सौरभ सिह एव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में एसीपी मुख्यालय श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्य़क्षता में जिला पचंकूला में प्लास्टिक मुक्त को लेकर लोगो को जागरुक करनें के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत एसीपी पचंकूला द्वारा पचंकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें औऱ इस पर रोक लगानें हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत एसीपी पचंकूला द्वारा पचंकूला की सभी मार्किटो में पहुंचकर दुकानदारो व अन्य लोगो को प्लास्टिक के प्रयोग बारे जागरुक किया जा रहा है ।
अभियान के तहत एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार ने बताया कि पचंकूला शहर स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त बनानें के लिए नगर निगम पचंकूला की टीम के साथ पुलिस नें एक विशेष अभियान चलाया गया है इस टीम द्वारा प्लास्टिक को रखनें व जलानें पर हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत 100 ग्राम तक प्लास्टिक कैरी बैग पर 500 रुपये जुर्माना, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 1500 रुपये जुर्माना, 501 ग्राम से 1 किलो ग्राम पर 3000/- रुपये जुर्माना, 1 किलो ग्राम से 5 किलो ग्राम तक 10000/- , 5 किलो ग्राम से 10 किलो ग्राम पर 20000/- रुपये तथा 10 किलो ग्राम से ऊपर प्लास्टिक रखनें पर 25000/- रुपये पर जुर्माना किया जा रहा है जो टीम अलग अलग टीम सैक्टरो में पहुंचकर चैकिंग करती है अगर कोई दुकानदार इस प्रकार की लापरवाही करता पाया गया तो उस जुर्माना किया जा रहा है और इस सन्दर्भ में एसीपी नें बताया कि हरियाणा नॉन बायोग्रेडिबल गार्बेज कन्ट्रोल एक्ट 1998 अधिनियम के तहत जुर्माना के अलावा सजा का भी प्रावधान दिया गया है इस सम्बन्ध में एसीपी पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करते हुए छोड दे और धीरे-धीरे प्लास्टिक वस्तुओं के प्रयोग पर निर्भर ना रहें और इसके अलावा कहा कि दुध की थैलिया या पॉलीथिन का प्रयोग करके सरेआम सडको पर या नदी नालों इत्यादि में ना फैकें । क्योकि इससे प्रदुषण के साथ –साथ जीव,जन्तुओ को भी नुक्सान पहुंचता है । आप समझें कि अगर कुछ गल्त चीज कोई बाल, प्लास्किट का टुकडा हमारें गले में चला जाता है तो वह कितना नुक्सान पहुंचाता है जिससे व्यकित कितना तडपता है इसलिए इस बात को समझते हुए प्रण ले कि कोई प्रयोग मे लाया गया प्लास्टिक पॉलिथीन अवारा ना फैकें इसको किसी निश्चित स्थान पर निस्पादित करें और इसके साथ -2 अपनें बच्चो को भी इस बारें जागरुक करें ताकि हमारी आनें वाली पीढी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड सके औऱ इस पर्यावरण के साथ -2 मानव जीवन को बचाया जा सकें क्योकि प्लास्टिक आनें वालें समय को खतरनाक रुप ले रही है और हमें एक जुट होकर हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से बिल्कुल खत्म कर देना चाहिए ।
इसी दौरान नगर निगम पचंकूला टीम के मैम्बर दिलप्रीत सिह नें भी मौका पर पहुंचकर प्लास्टिक बारें जागरुक किया गया और कुछ बैग डैमो के में दिखाये कि किस प्रकार के पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल कर सकतें है जिनमें कुछ मात्रा मे प्लास्टिक होती है जिसको सरलता से नष्ट किया जा सकता है और इसके साथ कहा पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन मुक्त अभियान के पचंकूला को स्वच्छ बनानें में सहयोग करे ।
इस अभियान के दौरान प्रबंधक थाना सैक्टर 07 इन्सपेक्टर महावीर व अन्य पुलिस कर्मचारी तथा स्वच्छ सर्वेक्षण नगर निगम पचंकूला की टीम तथा मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नशीला पदार्थ हिरोईन तस्कर को किया काबू
पचंकूला 10 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के नेतृत्व में जिला पचंकूला मे नशें की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा कडी कार्यवाही की जा रही है जिस अभियान के तहत डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 09 फरवरी को नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र जीत राम वासी धौबी मौहल्ला, कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09 फरवरी डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए धर्मपुर कालौनी के पास मौजूद थी तभी उसी दौरान एक व्यकित जो पुलिस की गाडी को देखकर डर के मारें भागनें लगा जिस व्यकित को सदिंग्ध करके उस व्यकित का काबू किया जिस व्यकित नें अपनी नाम पता रवि पुत्र जीत राम वासी हाल किराएदार गाँव खेडा सीताराम बतलाया जिस व्यकित की तालाशी लेने पर उसके व्यकित की पोकेट से नशीला पदार्थ हिरोईन पाया गया और जिस पदार्थ को वजन 3 ग्राम पाया गया तभी व्यकित के खिलाफ थाना कालका में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मामले में आगामी तफतीश करते हुए गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
फर्जीवाडा :- सिपाही पद के असल उम्मीदवार की जगह धोखाधडी से फिजिकल टेस्ट के मामलें में एस.आई.टी नें 2 अन्य आरोपियो को किया काबू
फर्जी उम्मीदवार बनकर फिजिकल टेस्ट देनें के मामलें में 21 आरोपी गिरफ्तार
पचंकूला 10 फरवरी:-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में पुलिस व अन्य विभाग मे भर्ती के परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के फर्जीवाडा करनें वाले के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु एसआईटी गठित की गई है एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार के द्वारा कडी कार्यवाही करतें हुए सिपाही व अन्य भर्ती की परिक्षाओ में दुसरो से परिक्षा व फिजिकल टेस्ट देनें के मामलों में धोखधडी करनें वालें 2 अन्य आरोपियो को किया काबू । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान मोनू पुत्र रणवीर सिहं वासी गाँव बालक जिला हिसार उम्र 29 साल तथा गौरव पुत्र आन्नंद वासी बेरी अकबरपुर उकलाना जिला हिसार, उम्र 24 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम सैक्टर 03 पंचकूला में हरियाणा पुलिस में सिपाही पद के लिए भर्ती हेतु शारिरिक टेस्ट चला रहा था तभी एच.एस.एस.सी कमीशन के तैनात स्टाफ नें पुलिस को सूचना दी कि एक व्यकित जो कि टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिसके फिन्गर प्रिन्ट मिलान नही हो रहें है जो किसी दुसरें व्यकित विनोद उम्मीदवार की जगह पर टेस्ट देनें के लिए आया हुआ है जिस बारें पुलिस नें सूचना पाकर मौका पर पहुँच कर कार्यवाही की गई और आरोपियो के खिलाफ अभियोग संख्या 512 दिनांक 26.12.2021 को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी IPC वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें आगामी अनुसधान हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार गहनता से छानबीन जांच हेतु विशेष एस.आई.टी. का गठन किया गया जो एस.आई.टी. इन्चार्ज एसीपी मुख्यालय पंचकूला श्री विजय कुमार ह.पु.से. की अध्यक्षता में गहनता से छानबीन की जा रही है जिस मामलें में गहनता से छानबीन करतें हुए कल दिनांक 09 फरवरी 2022 को 2 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये गौरव पुत्र आन्नंद को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी मोनू पुत्र रणवीर सिहं को पेश अदालत बेल पर छोडा गया ।
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी पचंकूला श्री विजय कुमार नें बताया कि पुलिस भर्ती व अन्य विभागो में भर्ती फर्जीवाडा में ततपर्ता से गहनता से जांच की जा रही है जो इस फर्जीवाडा में अब 8 मामलें दर्ज व 40 आऱोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 14:20:182022-02-10 14:35:24Police Files, Panchkula – 10 February – 22
चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में कमी आते ही प्रशासन ने कई प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। सभी स्कूल और कोचिंग सेंटर 14 फरवरी से पूरी क्षमता के साथ फिर से खुलेंगे। चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन को 12 फरवरी से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। गुरुवार को प्रशासन की बैठक के बाद जारी आदेशों में कहा गया कि चंडीगढ़ में अब लोग रात साढ़े 12 बजे से सुबह पांच बजे तक गैर जरूरी कामों के लिए भी निकल पाएंगे। 11 फरवरी से यह आदेश प्रभावी हो जाएंगे।
भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ :
कोरोना वायरस के मामलों में अचानक आई तेजी को देखते हुए देश की अलग-अलग जगहों पर बंदिशें फिर से लौट आईं थीं लेकिन अब कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद इन बंदिशों को फिर से हटाया भी जाने लगा है| खबर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से है| जहां चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहर में लगभग सभी बंदिशों को हटा लिया है| अब शहर में नाइट कर्फ्यू भी नहीं लगेगा| इसके अलावा स्कूल-कोचिंग सेंटर्स पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे| वहीं, शहरवासी अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन का भी लुत्फ फिर से उठा पाएंगे| हालांकि, किसी कार्यक्रम में भीड़ को लेकर अभी बंदिश रहने वाली है|
सिटी के बाजारों, सिनेमा हॉल, मंडियों, मॉल्स, होटल, म्यूजियम, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, हेल्थ सेंटर्स पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई हैं। हालांकि इनडोर में 200 और आउट डोर में 500 लोग ही जमा हो सकते हैं। कुल क्षेत्र की 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं की जा सकेगी। वहीं आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रात में 12.50 से सुबह 5 बजे तक लगने वाला नाइट कर्फ्यू बिलकुल खत्म
14 फरवरी से स्कूल-कोचिंग सेंटर्स पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे| स्कूल में अब सभी क्लासें लग सकेंगी| ऑनलाइन मोड में भी क्लासें जारी रहेंगी| जो स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस ज्वाइन करेंगे, वह अगर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं तो उन्हें वैक्सीन की कम से कम से 1 डोज लगी होनी चाहिए| इसके अलावा 18 वर्ष से यदि कोई ऊपर है तो वह फुल्ली वैक्सीनेटेड हो|
अब चंडीगढ़ बर्ड पार्क और रॉक गार्डन में 12 फरवरी से एंट्री शुरू हो जाएगी। लोग पहले की तरह इन जगहों पर घूम सकेंगे| इस दौरान लोगों को कोरोना के नियमों के पालन में कोई कोताही नहीं बरतनी होगी|
शहर की सभी मार्केट, अपनी मंडी, दुकानें, शॉपिंग मॉल्स, जिम, फिटनेस सेंटर, हेल्थ सेंटर, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट होटल, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्वीमिंग पूल पर लागू होने वाली बंदिश को भी अब हटा लिया गया है| सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए| इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए| साथ ही कोरोना नियमों का उचित पालन किया जाना चाहिए|
फिलहाल, किसी कार्यक्रम में भीड़ को लेकर अभी बंदिश रहने वाली है| इंडोर में 200 और आउटडोर में 500 लोग ही इकट्ठा हो सकते हैं।
एक दिन की राहत के बाद बुधवार को चंडीगढ़ में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा फिर 100 के पार चला गया था। इससे संक्रमण दर 4.20 प्रतिशत हो गई है। शहर में बुधवार को कोरोना के 123 नए मरीज मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। उधर, मंगलवार को 85 संक्रमित मिलने के साथ दो मरीजों की मौत हो गई थी।
बुधवार को 12428 बुजुर्गों ने कोरोना टीके की प्रिकॉशन डोज लगवाई। इन लाभार्थियों में 3251 स्वास्थ्यकर्मी और 4890 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, 15 से 18 साल के बीच के किशोरों के अभियान में 1716 को टीका लगाया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/18_05_2018-chandigarh1_17970300.jpg445650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 14:09:172022-02-10 14:10:22चंडीगढ़ में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, कोरोना के मामलों में कमी आते ही प्रशासन ने रात्रि प्रतिबंध हटाया
गोरखपुर में ट्रांसपोर्टनगर में कांग्रेस कार्यालय के नाम पर 3.90 लाख रुपये के बकाये मामले ने तूल पकड़ लिया है। मकान मालिक राजमन राय ने बुधवार को राजघाट थाने में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ तहरीर दी है। भवन मालिक राजमन राय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 25 अक्तूबर 2019 को भवन कांग्रेस को कार्यालय के लिए किराया पर दिया गया था। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के कहने और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गारंटी पर उन्होंने ट्रांसपोर्ट स्थित भवन में 15 हजार प्रतिमाह पर कांग्रेस को कार्यालय के लिए किराये पर दिया था। किराया मांगने पर हर बार वादा किया गया लेकिन भुगतान नहीं किया गया। कांग्रेस पार्टी पर 3.90 लाख रुपये का किराया बाकी है। जिसे लेकर कई बार मांग की गई लेकिन कांग्रेस की तरफ से भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि तहरीर की जानकारी नहीं है। पुलिस जो जानकारी मांगेगी देंगे। तहरीर देने वाले से कोई एग्रीमेंट नहीं हुआ था। कॉंग्रेस की सच्चाई तकरीबन दिल्ली में भी यही है।
दिल्ली/लखनऊ(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट :
विधानसभा चुनावों के बीच कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी द्वारा अपने लुटियन स्थित बंगलो का लम्बे समय से किराया न देने का मामला सामने आया है। एक RTI के अनुसार यह खुलासा हुआ है कि गाँधी परिवार दिल्ली के अपने तीन आवंटित बंगलो का किराया काफी समय से नहीं दिया है।
बीजेपी मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने तंज करते हुए ट्वीट किया, “एंटोनिया माइनो उर्फ सोनिया गाँधी प्रवासी श्रमिकों के टिकट के भुगतान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही थीं। कम से कम पहले अपने मकान का किराया तो चुकाया होता, जो डेढ़ साल से बकाया है।”
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को आवंटित घर देश के अन्य नेताओं के मुकाबले सबसे बड़ा घर है। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री निवास 7 रेस कोर्स से भी बड़ा है। सेंट्रल पब्लिक डिपार्टमेंट के अनुसार प्रधानमंत्री निवास 14,101 वर्ग मीटर में बना है वहीं सोनिया गाँधी का निवास 15,181 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है जो 7RCR के मुकाबले काफी बड़ा है।
राजधानी दिल्ली में कॉन्ग्रेस ने अपने कब्जे में कई बंगलो को ले रखा था। जिसे खाली कराने के लिए मोदी सरकार में कई नोटिस भेजे गए थे। निवास स्थान के अलावा कॉन्ग्रेस के कब्जे में जो तीन अन्य बंगले 5 रायसीना रोड, 26 अकबर रोड और सी-2/109 चाणक्यपुरी हैं। इनमें से रायसीना रोड वाला बंगला यूथ कॉन्ग्रेस के पास है, जबकि 26 अकबर रोड और चाणक्यपुरी वाला बंगला पार्टी के कामकाज के लिए इस्तेमाल होता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक पुराने RTI के हवाले से बताया गया है कि शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने इनका आवंटन 26 जून, 2013 को रद्द कर दिया गया था। बता दें कि कॉन्ग्रेस को दिल्ली में अपना कार्यालय भवन बनाने के लिए 2010 में जमीन दी गई थी।
गौरतलब है कि जमीन आवंटन के तीन साल के अंदर कॉन्ग्रेस को भवन का निर्माण करवा लेना था और चार बंगलों को 2013 तक खाली कर देना था। आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस कमेटी ने तीन साल का अतिरिक्त समय देने का निवेदन किया था। जिसके बाद 2017 में भी कॉन्ग्रेस को नोटिस भेजा गया था। फिलहाल अभी भी ये बंगले कॉन्ग्रेस के कब्जे में है और इनका किराया मार्किट रेट से बहुत कम होने के बाद भी कॉन्ग्रेस ने लम्बे समय से चुकता नहीं किया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया कॉन्ग्रेस को घेरा जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/sonia_gandhi-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 12:49:332022-02-10 12:51:19RTI से खुलासा, कॉन्ग्रेस के कब्जे वाली अन्य कोठियों का भी 10 साल से किराया बाकी, 10 जनपथ का सोनिया गाँधी ने 18 महीने से नहीं दिया भाड़ा
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has made a visit at Department of Chemistry, PU. He was accompanied by faculty namely Prof. Prof. Sukhbir Kaur, Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare(M), Prof. Meena Sharma, DSW(W) Prof. Anil, UIPS, Prof. Kashmir, Prof. Sonal Chawla, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security and team of XEN Office. The visit was made to check the up-keep of the department and the Laboratories as well.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-1-Photos-1-1-scaled.jpg17062560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 12:08:422022-02-10 12:09:36PU VC visited Chemistry Department
गठबंधन सरकार में बढ़ रहा है जनता पर कर्ज और करप्शन का बोझ- हुड्डा
विधानसभा सत्र में गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी कांग्रेस- हुड्डा
सर्वाधिक बेरोजगारी, लचर स्वास्थ्य सुविधा, गिरते शिक्षा स्तर जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है जनता- हुड्डा
परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुढ़ापा पेंशन समेत कई कल्याणकारी योजनाओं पर चलाई जा रही है कैंची- हुड्डा
विधायक दल की बैठक में प्रदेश के हालात, जनता के मुद्दों और विधानसभा सत्र को लेकर हुई चर्चा- हुड्डा
सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगवा दिए जो धूप लगने से भी रीडिंग भगाने लगते हैं – हुड्डा
10 साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाना गलत, एनजीटी में सरकार करे किसानों की मजबूत पैरवी – हुड्डा
10 फरवरी, चंडीगढ़ :
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की पोल खोलेगी। कांग्रेस विधायक जन सरोकार से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा के लिए प्रस्ताव देंगे। हुड्डा आज चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, फसली मुआवजा, जलभराव, बुजुर्गों की पेंशन कटौती, बढ़ते अपराध, नशे, अवैध खनन, घोटाले, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों की खस्ता हालत समेत जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी विधायकों ने अपने-अपने हलकों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने की बात कही।
हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार की नीतियों के चलते जनता पर लगातार कर्ज और करप्शन का बोझ बढ़ता जा रहा है। हरियाणा देश में सर्वाधिक बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी, गहन विषमता, कमरतोड़ महंगाई, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेशुमार कर्जा, आर्थिक मंदी, लचर स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा का गिरता स्तर, व्यापक भ्रष्टाचार, सामाजिक तनाव, भयंकर अपराध, महिलाओं दलितों व कमजोर वर्गों की असुरक्षा, प्रदूषण जैसी अनेकों समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहा है। इस सरकार ने प्रदेश को ढाई लाख करोड़ के कर्ज तले दबा दिया है। सरकारी खजाना खाली हो रहा है और खनन, शराब, रजिस्ट्री, धान व बिजली मीटर जैसे घोटाले करके सरकारी राजस्व का पैसा घोटालेबाजों की जेब में डाला जा रहा है। प्रदेश का ऐसा कोई तबका नहीं है जो अपने आप को ठगा-सा महसूस ना कर रहा हो।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश का किसान आज मौसम और सरकारी नीतियों की मार एक साथ झेल रहा है। लगातार बेमौसम बारिश की वजह से उन्हें जलभराव और फसली नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार ने अबतक किसानों को ना खरीफ सीजन में हुए नुकसान का मुआवजा दिया और ना ही रबी सीजन में हुए खराबे की पूरी गिरदावरी करवाई। बड़े रकबे में जलभराव की वजह से किसानों के लगातार दो सीजन बर्बाद हो गए। लेकिन सरकार ने किसानों की समस्या का कोई संज्ञान नहीं लिया।
हुड्डा ने किसानों के दस साल पुराने ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि दस साल में तो ट्रैक्टर का लोन भी चुकता नहीं हो पाता। इसलिए सरकार को एनजीटी में इस मुद्दे पर किसानों की मजबूत पैरवी करनी चाहिए। साथ ही अपने वादे के मुताबिक सरकार को आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ लगे सभी केस तुरंत वापिस लेने चाहिए और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के नाम पर बुजुर्गों की पेंशन पर कैंची चला रही है। 5100 रुपए पेंशन का वादा करके सत्ता में आई पार्टियां परिवार पहचान पत्र को आधार बनाकर हजारों बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम कर रही हैं। रोजगार ना दे पाने की विफलता को छिपाने के लिए सरकार प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण जैसे जुमले उछाल रही है। हुड्डा ने दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2011 में ही एचएसआईआईडीसी के अंतर्गत हरियाणवियों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान जोड़ दिया था। उस वक्त हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की शर्त थी, लेकिन इस सरकार ने उसे घटाकर 5 साल कर दिया। डोमिसाइल नियमों में फेरबदल करके सरकार ने प्रदेश के युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात किया है और तमाम नौकरियों में अन्य राज्य के लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के नियम बनाए हैं। जिसका सीधा नुकसान प्रदेश के युवाओं को होगा।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक बेरोजगारी को स्वीकार करने की बजाए प्रदेश सरकार आंकड़े देने वाली संस्था सीएमआईई पर ही केस करने की बात कह रही है। जबकि उसी संस्था के आंकड़े दिखाकर बीजेपी यूपी में वोट मांग रही है। आधारभूत जरूरतों को पूरा करने वाले शिक्षा महकमे में 46,500 और स्वास्थ्य महकमे में करीब 10,000 खाली पड़े पद सरकारी विभागों के हालात बयां करने के लिए काफी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हरियाणा अपने पड़ोसी राज्यों पंजाब व हिमाचल से पिछड़ चुका है। पिछले 2 महीने से 52,000 आंगनवाड़ी वर्कर्स हड़ताल पर हैं। लेकिन सरकार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ भी उन्हें देने के लिए तैयार नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर भी सरकार टेढ़ी नजर पड़ गई है। पहले सरकार ने छात्रवृत्ति घोटाले के अंजाम दिया और अब बड़ी तादाद में अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ा के छात्रों छात्रवृत्ति को रोक दिया है। मेडिकल छात्रों को भी अबतक छात्रवृति मिली ही नहीं है।
प्रदेशभर में सड़कों की जर्जर हालत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं। सुनने में आ रहा है कि सभी सड़कों के मरम्मत का ठेका सिर्फ दो ख़ास ठेकेदारों को दे दिया गया है। लेकिन सड़कों की हालत खुद बताती है कि ये ठेकेदार कैसा काम कर रहे हैं। प्रदेश में रोड और रोडवेज दोनों दयनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस कार्यकाल में देश की सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली हरियाणा रोडवेज को इस सरकार ने बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोडवेज को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है तो कांग्रेस कार्यकाल में किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए एग्रो मॉल्स को भी यह सरकार बेच रही है।
आम आदमी कि परेशानियों को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अनाप-शनाप बिजली बिल महंगाई की भयंकर मार झेल रही जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार सरकार ने ऐसे बिजली मीटर लगवा दिए हैं जो धूप लगने से भी रीडिंग भागाने लगते हैं। खुलेआम बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर प्रहार हो रहा है। हर वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुका है। यही वजह है कि सरकार पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है। सरकार ‘लुक बिजी, डू नथिंग’ की पॉलिसी पर चलती दिखाई दे रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/BSH_Chandigarh-PC-6.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 11:05:082022-02-10 11:05:28‘लुक बिजी, डू नथिंग’ की पॉलिसी पर चल रही सरकार – हुड्डा
डेराबसी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में की वोट अपील
कुमारी सेलजा जी व – चंद्रमोहन ने कहा,पंजाब में पूर्ण बहुमत से बन रही है कांग्रेस की चन्नी सरकार
डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो) 10 फरवरी 2022 :
पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा के साथ हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने धुंआधार प्रचार करके डेराबसी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में वोट अपील की।विधानसभा डेराबसी के गांव उतालान तथा जरोट में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कुमारी सेलजा जी ने कहा कि पंजाब में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की चन्नी सरकार बन रही है।उन्होंने कहा कि दीपइंद्र सिंह ढिल्लो ने हमेशा इलाके के विकास हेतु काम किया है।अब एक मौका दीपिंदर ढिल्लो को देकर पंजाब को विधानसभा में भेजा जाए।पंचकूला से चंद्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,हेमंत किंगर, ओम शुक्ला,एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल,अंकुर बिश्नोई,अजय बब्बल आदि पहुंचे। लोगो के बीच चंद्रमोहन के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि डेराबसी जिला पंचकूला से सटा हुआ इलाका है।
चंद्रमोहन ने कहा कि पिछले 111 दिनों के भीतर कांग्रेस पार्टी की पंजाब में चन्नी सरकार ने ऐतिहासिक काम किए।कांग्रेस पार्टी ने पहला दलित मुख्यमंत्री जहां पंजाब को दिया वही आगामी चुनावों के लिए चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री का उम्मीद्वार घोषित करते हुए इतिहास कायम करते हुए बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो को आगे बढ़ाया।
विजय बंसल ने कहा कि कुमारी सेलजा जी व चंद्रमोहन जी आज आपके बीच दीपइंद्र सिंह ढिल्लो के पक्ष में वोट अपील करते हुए प्रचार करने पहुंचे है।कांग्रेस पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से पंजाब में बनेगी।आने वाली 20 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके अपना भविष्य सुरक्षित करे।
राम किशन गुजर पूर्व विधायक व राजनीतिक सचिव कुमारी सेलजा जी, प्रदीप चौधरी विधायक कालका, रेनु बाला विधायक, शैली चौधरी विधायक,सुधा भरद्वाज,विजय बंसल, पूर्व मेयर उपीनदरं कोर वालीया, मनवीर कौर गिल ,हेमंत किंगर, प्रियंका सिंह हुड्डा ,रोहीत जैन , देवेंद्र शर्मा काला,सुषमा खन्ना, कमलेश लोहाट,दलबीर बालमीकी,किरन बाला ,रेनु अग्रवाल ,जसबीर मलोर,, प्रदेश महासचिव कांग्रेस लिगल सेल व एडवोकेट उदित महंदिरता, अभीषेक सैनी, कमलेश शर्मा, बलवीनदर पुनिया ओम शुक्ला,अंकुर बिशनोई, अजय बबन
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/image-8.png12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-10 11:00:192022-02-10 11:00:45पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सेलजा के साथ उतरे पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन
दो दिन पहले, प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी को यह कहते हुए टेक्स्ट किया कि I-PAC पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय में TMC के साथ काम नहीं करना चाहता। इसके जवाब में बनर्जी ने लिखा, ‘थैंक यू’। आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में टीएमसी के नेता, कार्यकर्ता, अन्य लोगों के अलावा, राज्य के मंत्री सरकारी विभागों पर I-PAC के हस्तक्षेप से खुश नहीं थे। मदन मित्रा ने कहा, “आधिकारिक तौर पर, हमें यह कहते हुए कोई परिपत्र नहीं मिला है कि I-PAC काम नहीं करेगा, लेकिन हमें बताया गया है कि पार्थ चटर्जी और सुब्रत बख्शी सभी चुनावों की देखरेख करेंगे। “ इस वक्त टीएमसी वर्तमान में चल रहे गोवा विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव पर अपना सारा ध्यान केंद्रित कर रही है।
डेमोरेटिक फ्रंट, कोलकतता(ब्यूरो) :
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अफवाहों के मुताबिक, टीएमसी ने प्रशांत किशोर की टीम आई-पीएसी के साथ अपना पांच साल का करार रद्द कर दिया है। अटकलों को लेकर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बताया कि ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी और सुब्रत बख्शी चुनावों की देखरेख करेंगे।
पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सूची को लेकर राज्य के कई जिलो में शनिवार को छिटपुट विरोध प्रदर्शन किए गए। राज्य की 108 नगरपालिकाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन से असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इन कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी की और टायर जलाए। सूची और विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशांत किशोर के संगठन I-PAC पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। वहीं सीधे ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच विवाद की बात सामने आई है।
कहा जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस आई-पैक के साथ अपने संबंधों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ रही है। ममता बनर्जी ने खुद पश्चिम बंगाल में निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को लेकर व्यापक विरोध के बीच यह मामला उठाया है। दो दिन पहले, प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी को यह कहते हुए टेक्स्ट किया कि I-PAC पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय में TMC के साथ काम नहीं करना चाहता। इसके जवाब में बनर्जी ने लिखा, ‘थैंक यू’। आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में टीएमसी के नेता, कार्यकर्ता, अन्य लोगों के अलावा, राज्य के मंत्री सरकारी विभागों पर I-PAC के हस्तक्षेप से खुश नहीं थे।
आपको बता दें कि विरोध के बीच राज्य के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि यह पार्टी का ‘आंतरिक मामला’ है और सभी मतभेद जल्द सुलझा लिए जाएंगे। उत्तर चौबीस परगना के कमरहाटी में भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने दिन के दौरान कई ऑटो और बसों को चलने से रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को भी उम्मीदवारों की सूची के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया।
पुरबा मेदिनीपुर जिले के एगरा नगर पालिका में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री अखिल गिरी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन राज्य के अन्य जिलों से भी किए गए। पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार शाम को कहा था कि ‘‘एक कक्षा में सिर्फ एक ही लड़का प्रथम हो सकता है।’
आई-पैक ने सूची से झाड़ा पल्ला पार्टी नेतृत्व के एक धड़े ने इस परेशानी के लिए तृणमूल कांग्रेस के चुनाव सलाहकार प्रशांत किशोर को जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन प्रशांत के संगठन आई-पैक के सूत्रों ने कहा कि निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। इस मुद्दे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में विरोध का सामना करने वाले कमरहाटी विधायक मदन मित्रा ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के समक्ष इस मामले को उठाएंगे।
बीजेपी ने लगाए आरोप भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल की कोई विचारधारा नहीं है और उसके सदस्यों में एकता नहीं है। भगवा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टी में, यह लूट की लड़ाई है। भाजपा के विपरीत तृणमूल कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है।’ हाकिम ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को परेशान होने की जरूरत नहीं है और उसे इस पर ध्यान देना चाहिए कि उसके खेमे में क्या चल रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/images.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-09 02:12:022022-02-09 02:12:23टीएमसी और प्रशांत किशोर अलग हुए
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘पीके ने कहा कि कांग्रेस को 30-35 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। आप (सिद्धू) आएंगे तो 7-8 फीसदी तक का स्विंग देखने को मिल सकता है।” दरअसल, सिद्धू पंजाब चुनाव के लिए सीएम उम्मीदवार की दावेदारी ठोंक रहे थे, लेकिन राहुल गांधी ने ऐलान किया कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही राज्य में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे।
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में उनका प्रवेश चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की लगभग 70 मुलाकातों के बाद हुआ. जो (प्रशांत किशोर उर्फ पीके) वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस की रणनीति में मदद कर रहे थे। गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने पार्टी स्तर पर रायशुमारी के बाद हाल ही में चरणजीत सिंह चन्नी को अपना सीएम चेहरा घोषित किया है। पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह भी इस रेस में थे लेकिन आखिरकार राय चन्नी के पक्ष में गई।
उन्होंने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ उनकी करीब 70 बार मुलाकात हुई, इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए। दरअसल प्रशांत किशोर पंजाब में 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के चुनावी अभियान की तैयारी कर रहे थे।
एक प्राइवेट चैनल में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, प्रशांत किशोर मुझसे लगभग 70 बार मिले और उन्होंने मुझ से कांग्रेस ज्वाइन करने को कहा। सिद्धू ने बताया कि प्रशांत किशोर उस समय पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी को लेकर थोड़े आशंकित थे और उन्हें लगा कि मेरे पार्टी के साथ जुड़ने से वोट का एक बड़ा हिस्सा कांग्रेस को मिलेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस को 30-35 सीट से ज्यादा नहीं मिलेगी। अगर आप (सिद्धू) हमारे साथ आते हैं तो 7 से 8 फीसदी वोट बढ़ेगा। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पंजाब में 117 सीट में से 77 सीट मिली।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जनवरी 2017 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले आम आदमी पार्टी के साथ भी उनकी कई दौर तक बातचीत चली। अरविंद केजरीवाल ने अपने कई नेताओं को उनसे मिलने के लिए भेजा। जब मेरी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई. तो उन्होंने टिकट देने से इनकार कर दिया लेकिन वे चाहते थे कि मैं पार्टी के लिए प्रचार करूं।
सिद्धू ने कहा कि राहुल गांधी ही थे जिन्होंने उन्हें कांग्रेस में शामिल किया इसलिए गांधी परिवार के प्रति वफादारी का वादा मैं आखिरी सांस तक निभाऊंगा।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी थी। उन्होंने यह फैसला कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ सप्ताह पहले लिया था। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लंबे समय से राजनीतिक कद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सिद्धू ने कहा कि, अमरिंदर सिंह असुरक्षित थे, वह कभी नहीं चाहते थे कि कोई मेरे साथ खड़ा हो। जब मैं कांग्रेस में आया तो उन्होंने मेरा विरोध किया था।
सिद्धू, मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पसंद बनने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस विधानसभा में 60 सीटें जीतने में विफल रहती है, तो मुख्यमंत्री के लिए पार्टी का उम्मीदवार कौन बनेगा, यह पूरा सवाल बेमानी हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास 60 विधायक हैं तो सीएम हम चुनेंगे। लेकिन यदि हमारे पास 60 एमएलए नहीं है तो सब कुछ बदल जाता है। फिर चाहे कोई और सरकार बनाए या त्रिशंकु विधानसभा हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/7caa63581930f9f9246656187f76692f_342_660.jpg342514Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-09 01:08:232022-02-09 01:08:42अगर हमारे पास 60 विधायक हैं तो सीएम हम चुनेंगे : नवजोत सिंह सिद्धू
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
09 फरवरी 2022: सेहत बढ़िया रहेगी। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022: बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
0 9 फरवरी 2022 : अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022: बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : सेहत बढ़िया रहेगी। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
08 फरवरी 2022 : चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : ध्यान से सुकून मिलेगा। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 फरवरी 2022 : दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-1-2.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-09 00:29:252022-02-09 00:30:52राशिफल, 09 फरवरी 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.