सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला नें प्लास्टिक और पॉलीथिन पर जागरुक अभियान के तहत सैक्टर 02 पहुंचकर किया जागरुक
पचंकूला 26 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा.पु.से के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार ह.पु.से. के द्वारा माननीय पुलिस महानिदेश के नेतृत्व में प्लास्टिक के रोकथाम व प्लास्टिक के दुष्परिणांमों बारे जागरुक करनें के लिए नगर निगम पचंकूला के साथ मिलकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत सहायक पुलिस आय़ुक्त द्वारा जिला पचंकूला का प्लास्टिक मुक्त शहर बनानें के मकसद से पचंकूला क्षेत्र के अलग-2 मार्किट व सैक्टरो में जाकर आमजन व दुकानदारो को प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग आज हर जगह पर किया जा रहा है, भले ही हमें सब्जी लेनी हो या फिर घर की कोई भी चीज । प्लास्टिक के इसी ज्यादा यूज की वजह से प्रकृति को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो रहा है । हम इंसानों ने ही इस प्लास्टिक का आविष्कार किया है, लेकिन हमारी इस गलती की वजह से इसका भुगतान प्रकृति को देना पड़ रहा है । हम सभी को पता है कि, प्लास्टिक कभी भी सडता नहीं है बल्कि जमीन के नीचे हमारे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाता है और प्रदूषण को फैलानें में भी प्लास्टिक का योगदान बढ रहा है । आज अगर हमने प्लास्टिक का उपयोग करना बंद नहीं किया, तो आने वाले भविष्य में प्लास्टिक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय बन जाएगा ।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त नें कहा कि जितना हो सके उतना प्लास्टिक के बैग का उपयोग कम करना है, यदि हमें बाजार में से कोई भी चीज(सब्जी) लेने जानी है तो उस समय हमें हमारे साथ कपड़े की या फिर कागज की बैग साथ में रखनी है । औऱ प्लास्टिक की पीईटीई (PETE) और एचडीपीई (HDPE) प्रकार के सामान चुनिए । यह प्लास्टिक आसानी से रिसाइकल हो जाता है और जितना हो सके उतना कम प्लास्टिक का प्रयोग करें और धीरे-2 इसका प्रयोग करना छोड दें ।
इस सम्बन्ध में एसीपी पचंकूला नें जानकारी कहा कि 100 ग्राम तक प्लास्टिक कैरी बैग पर 500 रुपये जुर्माना, 101 ग्राम से 500 ग्राम तक 1500 रुपये जुर्माना, 501 ग्राम से 1 किलो ग्राम पर 3000/- रुपये जुर्माना, 1 किलो ग्राम से 5 किलो ग्राम तक 10000/- , 5 किलो ग्राम से 10 किलो ग्राम पर 20000/- रुपये तथा 10 किलो ग्राम से ऊपर प्लास्टिक रखनें पर 25000/- रुपये पर जुर्माना किया जा सकता है इसके अलावा जुर्माना के साथ साथ सजा का भी प्रावधान दिया गया है ।
जो पुलिस द्वारा नगर निगम टीम के साथ मिलकर मार्किट व सेक्टरो में जांच के दौरान पायें जानें दुकानदारो को प्लास्टिक हेतु चालान भी किये गये है इस सम्बन्ध में एसीपी नें कहा कि मकसद कोई चालान करना नही है परन्तु सिर्फ प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है इसी सम्बन्ध में एसीपी नें आमजन व दुकानदार तथा सभी मौजूद आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक का बहिष्कार करो औऱ इसका प्रयोग धीरें -2 कम करते हुए छोड दें और इसके साथ ही अपनें बच्चो को, आने वाली पीढी को भी प्लास्टिक दुष्परिणामों बारें जागरुक करें ताकि यह समाज,देश प्लास्टिक मुक्त बन सकें और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें ।
इस अवसर पर मार्किट -2 पचंकूला से बिन्द्र सिह, देवेन्द्र सिह , ईश्वर सिंह , साहिल शर्मा, कृष्ण कुमार तथा रविन्द्र नाथ नें सहयोग करते हुए एसीपी पचंकूला का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड देगें औऱ अपनें परिवार व सम्बंधियो को भी प्लास्टिक के दुष्परिणामों बारें जागरुक करेंगें ।
डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला नें बीमा पॉलिसियों के नाम पर करोडो रुपये की धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया गिरफ्तार
पचंकूला 26 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा बीमा पॉलिसियों के नाम पर करीब 2 करोड रुपये की ठगी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान प्रवीण जैमस उर्फ प्रवीण जैन पुत्र राजकुमार वासी नयु करबेला लोधी रोड नई दिल्ली हाल सैक्टर 2-बी, वसुन्दरा गाजियाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कुलदीप लाल पुत्र चिरंजी लाल वासी बसंत विहार, कालका नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कार्यपालक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुआ है जिसनें वर्ष 2012 में मैक्श लाईफ हेल्थ इंश्योरेंस 5 साल के लिए ली थी जिस बारें किसी किरमोई नाम के फोन करके कहा कि अच्छे रिटर्न के लिए पोलिशी खरीद लो इस बारे अलग -2 नम्बरो से किसी व्यकित किरमोई या के.पी. आहुजा के द्वारा अलग अलग नम्बरो से काल आनें शुरु हो गये जो शिकायतकर्ता नें वर्ष 2015 में कुछ पोलिशी खरीद ली । उसके बाद उन्होंने अलग-अलग खातों में पैसे लेना शुरू कर दिया और शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वे अपने खातों से बुकिंग करके बेहतर छूट प्राप्त कर सकते हैं और पॉलिसियों के भुगतान के बहाने भुगतान लेते रहे और जो शिकायतकर्ता को धोखाधडी से अलग -2 पोलिशियो के तहत अलग अलग राशि में पैसें ट्रांसफर करते हुए करीब 2 करोड रुपये की ठगी की गई । और वर्ष 2020 में शिकायतकर्ता को शक होनें पर सभी पोलिशियो की जांच की गई जिससे पाया कि आरोपियो नें शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी की है जिस बारें थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर धारा 406/420/467/468/471/34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम युनिट डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला के द्वारा अमल में लाया गया जो दौरान तफतीश मामलें में धोखाधडी करनें वालें सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 25 फरवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
समाज को नशा मुक्त करने की दिलाई ई-शपथ :- एसीपी पचंकूला
- जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहें शपथ पर करवाई शपथ:- एसीपी पचंकूला
पचंकूला 26 फरवरी :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारोटिक्स के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार अध्यक्षता में आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को हैल्थ केयर सेन्टर सैक्टर 16 पचंकूला में सैक्टर 16 से कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यो व अन्य मोजिज व्यक्तियो के साथ मिलकर नशा मुक्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान एंटी नारोटिक्स के नोडल अधिकारी एसीपी नें कहा कि नशा परिवार का ,समाज का औऱ इस देश का सबसे बडा दुश्मन है जिसनें लाखो लोगो की दुनिया औऱ परिवारो को तबाह कर दिया है । नशे की लत में पड जानें से नशें की वजह से सडक दुर्घटना, आर्थिक हानि, स्वास्थय को हानि, परिवार की बर्बादी , बच्चो की पढाई और संस्कारो प्रभाव पडता है जिस नशें का बहिष्कार करके नशा मुक्त पचंकूला, नशा मुक्त भारत बनाना है ।
इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी पचंकूला की अध्यक्षता में कम्युनिटी लायजन ग्रुप के सदस्यो व मौजिज व्यक्तियो के साथ भारत सरकार द्वारा सचांलित ई-प्लेज (शपथ) के माध्यम से 40 लोगो नें शपथ लेते हुए कहा कि:- जिन्दगी को हाँ औऱ नशे को ना कहें शपथ – हमे अहसास है कि हमारे देश में विशेष रुप से युवाओं के बीच नशीला दवाओं का दुरुपयोग बढता जा रहा है औऱ ये चिंता का विषय है हम शपथ लेते है कि हम नशीला दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेगें । हम वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थो का सेवन नही करेंगें । हम प्रत्येक व्यकित, विशेषत, युवाओ को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओ के दुष्प्रभावों के सबंध में जागरुकता पैदा करेंगें ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एंव महत्वपूर्व सदस्य बन सकें । आज हम प्रतिज्ञा करते है कि नशे से दुर रहेगें और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगें । इसके साथ ही शपथ लेनें वालें सभी अधिकारी व कर्मचारियो नें शपथ पत्र भी ग्रहण किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान अर्बन हैल्थ केयर सेन्टर सैक्टर 16 की इन्चार्ज श्री मति ललिता भगत नें भी शपथ लेते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो का सेवन नही करेंगें और प्रत्येक व्यकित, युवाओ को नशीले पदार्थो दवाओं के दुष्प्रभावों बारे जागरुकता पैदा करेंगें ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एंव महत्वपूर्व सदस्य बन सकें ।
इसी दौरान डा0 निशाथा शर्मा नें भी शपथ लेते हुए कहा कि नशा एक ऐसी लत है जो अच्छे भले व्यक्ति को बुरा बना देती है। व्यक्ति नशे का गुलाम हो कर इसकी पूर्ति के लिए कईप्रकार के अनैतिक कार्यों मे लिप्त हो जाता है तथा अपराध करने लग जाता है । नशा चाहे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब इत्यादि किसी भी प्रकार का हो उसे छोड दें ।
इस अवसर पर सी.एल.जी ग्रुप सैक्टर 16 के सदस्य, मौजिज व्यकित, इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 16 उप.नि. सुशील कुमार, हैल्थ केयर सेन्टर सैक्टर 16 पचंकूला से एसएमओ श्रीमती ललिता भग, यशपाल गर्ग ,राजीव गर्ग तथा बृजेश मोदगिल भी उपस्थित रहें ।