कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा गांव  जासपुर मे  किसान प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

पंचकूला फ़रवरी 18:

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने केन्द्र की प्रभारी डॉ श्रीदेवी तलाप्रागडा के दिशा-निर्देश पर आज गांव  जासपुर मे  किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया |कार्यक्रम में गांव के लगभग 25 किसानों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए पौध रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र चौहान ने किसानों को गेहूं की पैदावार बढाने के उपाय सुझाए l पिछले दिनों बरसात के कारण  गेहूँ में पीलापन आ गया है जिसके लिए किसान यूरिया 2.5 प्रतिशत व जिंक सल्फेट 0.5 प्रतिशत के घोल का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि गेहूं मे पीला रतुआ बीमारी की रोकथाम के लिए टिल्ट नामक दवा की 200 मि ली मात्रा को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिङकाव करें। साथ ही गेहूँ की अच्छी पैदावार लेने के लिए अल व तेला नामक कीट की रोकथाम भी जरूरी है  l

उन्होंने सूरजमुखी की बिजाई करते समय खादो का समुचित प्रयोग करने की सलाह दी ताकि फसल की लागत को कम किया जा सके। फसलों में  रसायनों का प्रयोग कृषि विशेषज्ञों की राय लेकर ही करें  और पर्यावरण व भूमि को प्रदुषित होने से बचाया जा सके। इस अवसर पर कृषि विज्ञान  केंद्र के मत्स्य वैज्ञानिक डॉक्टर  गजेंद्र सिंह ने कृषि विविधीकरण के तहत मछली पालन अपनाने पर बल दिया l

इस अवसर पर प्रगतिशील किसान प्रदीप  शर्मा ने वैज्ञानिकों का कृषि समबन्धित जानकारी देने  के लिए धन्यवाद किया ।