Wednesday, January 8

बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया है। वह 83 साल के थे। उन्होंने दुपहिया और तिपहिया वाहनों के क्षेत्र में बजाज ऑटो को खड़ा किया और उसे अग्रणी स्थान तक पहुंचाया। बजाज के परिवार में उनके दो बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज तथा बेटी सुनैना केजरीवाल हैं। उन्होंने बजाज ऑटो में गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन पद से पिछले वर्ष 30 अप्रैल को इस्तीफा दिया था।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली:

 बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बजाज पिछले कुछ समय से बीमार थे। शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि रविवार को की जाएगी।

शनिवार को उद्योगपति राहुल बजाज ने आखिरी सांसे ली। बजाज समूह के अध्यक्ष राहुल बजाज 83 साल के थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे। केंद्र सरकार ने 2001 में राहुल बजाज को पद्म भूषण से सम्मानित किया था। 2006 से 2010 तक राहुल बजाज राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे। राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

कौन थे राहुल बजाज
राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने बजाज समूह की कमान 60 के दशक में संभाली थी। 2005 में उन्होंने अपना चेयरमैन का पद छोड़ा और अपने बेटे राजीव बजाज ने ग्रुप की बागडोर सौंपी थी। राहुल बजाज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री और बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली थी। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया था।