अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वह अपनी जन्मभूमि वाले इलाके से मैदान में उतरेंगे या कर्मभूमि से, इस पर संशय है। अखिलेश ने अभी तक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। भाजपा जिस तरह से हर मुद्दे पर हमलावर है, उससे पार्टी के रणनीतिकार मान रहे हैं कि वह सपा अध्यक्ष के चुनाव मैदान में न उतरने पर भी सवाल खड़े कर सकती है। ऐसे में अखिलेश के लिए आजमगढ़ की गोपालपुर, संभल की गुन्नौर, कन्नौज की छिबरामऊ और मैनपुरी की सदर व करहल सीट को मुफीद माना जा रहा है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट लखनऊ(ब्यूरो) :

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है। आधिकारिक रूप से अब यह तय हो गया है कि अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे। यह पहली बार होगा जब अखिलेश यादव विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, मौजूदा आजमगढ़ सीट से सांसद अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहते हुए एमएलसी थे। इससे पहले उनके आजमगढ़ की गोपालपुर और फिर संभल के गुन्नौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा थी।योगी आदित्यनाथ की राह पर निकले अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी यूपी के चुनावी रण में कूदने जा रहे हैं। हालांकि शिवपाल यादव किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रगतिशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से मैदान में उतर सकते हैं। बता दें कि गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की खबर के बाद सपा में भी अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर हलचल शुरू हो गई थी। गुरुवार दोपहर तक समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उहा-पोह की स्थिति बनी हुई थी। 

भाजपा नेतृत्व योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर चुका है। इसके चलते अखिलेश यादव पर चुनाव लड़ने का दबाव बन रहा था। अखिलेश यादव मौजूदा समय में आजमगढ़ के सांसद हैं। अखिलेश ने अभी तक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है। वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री बनने के बाद वह विधानसभा परिषद सदस्य के बने थे। बुधवार को अखिलेश के गोपालपुर या मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हुईं थीं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्थिति साफ करते हुए कहा कि अभी तय नहीं है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ है कि चुनाव लड़ने से पहले वह आजमगढ़ की जनता से जरूर पूछेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ से पहले वह चुनाव लड़े। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं वहां पर छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। गोपालपुर में सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा और मैनपुरी में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। 

rashifal

राशिफल, 20 जनवरी 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

20 जनवरी 2022:     जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जनवरी 2022:   ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।   अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 जनवरी 2022 :     ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 जनवरी 2022 :   सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 जनवरी 2022 :   ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 जनवरी 2022 :    रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।      अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 जनवरी 2022 :    क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 जनवरी 2022 :   अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 जनवरी 2022 :     आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

1मकर/Capricorn

20 जनवरी 2022 :   स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 जनवरी 2022 :   दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।    अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 जनवरी 2022 :    आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।     अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 20 जनवरी 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2078, 

शक संवत्ः 1943, 

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 08.06 तक है),

वारः गुरूवार।  

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेष की (वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 08.24 तक है।) 

योगः आयुष्मानः अपराहन्ः काल 03.44 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर,  चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18,  सूर्यास्तः 05.46 बजे।

चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी है : अरविंद केजरीवाल

पंजाब में अवैध रेत खनन के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में कई जगहों पर छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई थी जिसमें 8 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इसे लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल पंजाब चुनाव से पहले पंजाब सीएम चन्नी पर घातक वार करने में लगे हुए है। सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट के साथ छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मिली नोटों की गड्डियों की तस्वीर भी शेयर की है।

संवाददाता डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंदगढ़ :

आम आदमी पार्टी (आआपा) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी नहीं बल्कि ‘बेईमान आदमी’ हैं। केजरीवाल ने चन्नी के रिश्तेदारों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कांग्रेस नेता को घेरने की कोशिश की है। केजरीवाल ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब ईडी ने ‘बालू माफिया’ के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत चन्नी के रिश्तेदार और अन्य से जुड़े परिसरों पर छापा मारा है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 20 जनवरी और 21 जनवरी को पंजाब में होंगे। लेकिन अपने इस पंजाब दौरे से पहले केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को घेरा है। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी नहीं बल्कि ‘बेईमान आदमी’ हैं।  केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी हैं।’

केजरीवाल ने चन्नी के रिश्तेदारों के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर कांग्रेस नेता को घेरने की कोशिश की है। केजरीवाल ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब ईडी ने ‘बालू माफिया’ के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत चन्नी के रिश्तेदार और अन्य से जुड़े परिसरों पर छापा मारा है।

इधर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भतीजे और रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चन्नी ने कहा कि यह बदला लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने कहा है कि पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा मत भूलना। चन्नी ने आगे कहा ईडी की छापेमारी बदले की भावना को दर्शाता है। मुझे फंसाने के लिए मेरे भतीजे से 24 घंटे पूछताछ की गई। एजेंसी को मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।

इधर प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन रोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई, जिसमें से आठ करोड़ रुपए चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी से जुड़े परिसरों से जब्त किए गए। सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है। अधिकारियों ने कहा कि नवांशहर पुलिस की 2018 की प्राथमिकी और राज्य में अवैध रेत खनन के कारोबार में कथित रूप से शामिल कुछ कंपनियों एवं व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को मिली इसी प्रकार की अन्य शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की गई।

कहा जा रहा है कि ईडी कुदरतदीप सिंह नाम के एक शख्स से हनी के संबंध खंगाल रही है, जो इस जांच का केंद्र है। उन्होंने कहा कि हनी और कुदरतदीप एक कंपनी में साझेदार हैं। विपक्षी दलों ने चन्नी पर हनी के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने खारिज किया है।ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने पाया है कि पंजाब में गैर-अधिसूचित इलाकों में खनन गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और ‘खनन माफिया’ इससे अर्जित अवैध धन का शोधन कर निजी व बेनामी संपत्ति खड़ी कर रहे हैं।

महाराष्ट्र पंचायत चुनावों में भाजपा ने सबसे अधिक सीटें जीतीं

महाराष्ट्र के 106 नगरपंचायतों में से 93 नगरपंचायतों की 336 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 81 फीसदी वोट पड़े थे. जिला परिषद और उनसे जुड़ी पंचायत समितियों के चुनावों में 73 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि ग्राम पंचायतों के उपचुनावों में 76 फीसदी वोट डाले गए थे। इसके साथ ही 115 ग्राम पंचायतों की 209 सीटों के लिए भी कल वोट डाले गए थे। जहां भाजपा ने 384 सीटें हासिल कीं वहीं शिव सेना 284 ही ले पायी।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई(ब्यूरो) :

महाराष्ट्र के पंचायत चुनावों में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं हैं जबकि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी दूसरे स्‍थान पर रही। 106 नगर पंचायतों और 2 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने नगर पंचायतों में सबसे अधिक 416 सीटें जीतीं, इसके बाद एनसीपी ने 378 सीटें जीतीं। एनसीपी ने 25 और उसके बाद भाजपा ने 24 नगर पंचायतों में जीत हासिल की। इस चुनाव में शिवसेना और कांग्रेस तीसरे और चौथे स्‍थान पर पहुंच गईं। हालांकि सत्तारूढ़ तीनों दलों ने सामूहिक रूप से करीब 60 प्रतिशत सीट हासिल की।

महाराष्ट्र में एक बार फिर भाजपा ने दमखम दिखाते हुए सबसे बड़े दल के रूप में अपना रुतबा कायम रखा है। राज्य के 32 जिलों हुए 106 नगर पंचायत चुनाव में अब तक आए नतीजों में भाजपा नंबर वन पार्टी के रूप में सामने आई है। हालांकि, भाजपा के मुकाबले तीन दलों की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सर्वाधिक सीटें जीतने में सफल हुई हैं, लेकिन, शिवसेना लगातार पिछड़ रही है।

महाराष्ट्र में 32 जिलों की 106 नगरपंचायतों में चुनाव हुए जिसमें से 31 जिलों की 97 नगरपंचायतों के नतीजे घोषित किए गए। बुधवार को 97 नगरपंचायतों की 1649 सीटों के नतीजे सामने आए, जिसमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 384 सीटों पर कमल खिलाया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 344, कांग्रेस 316 और शिवसेना को 284 सीटों पर जीत मिली है।

गड़चिरोली की 9 नगरपंचातों के नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में सभी दलों ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन कुछ जगहों पर शिवसेना और एनसीपी के बीच स्थानीय स्तर पर गठबंधन भी हुआ था। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया कि भाजपा ही सूबे में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है। 

उन्होंने कहा कि हम 24 निकाय संस्थाओं में बहुमत हासिल करने में कामयाब हुए हैं। लगभग 26 महीने तक सत्ता से बाहर रहने के बावजूद, भाजपा को भारी जीत हासिल हुई है। इससे पता चलता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का हमारा नेटवर्क, बिना किसी सरकार के समर्थन या संसाधन के अच्छे नतीजे दे सकता है। शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद मिल गया, लेकिन वह इस चुनाव में तीसरे या चौथे स्थान के लिए संघर्ष कर रही है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया कि नगरपंचायत चुनाव में एमवीए ने 80 फीसदी सीटें जीती हैं और भाजपा को जनता ने नकार दिया है।

सांगली के कडेगाव नगर पंचायत में 25 साल बाद खिला कमल
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता व राज्य मंत्री विश्वजीत कदम को अपने गृह जिले सांगली के कडेगाव नगर पंचायत में करारी हार मिली। कांग्रेस के वर्चस्व वाले कडेगाव नगर पंचायत में 25 साल बाद कमल खिला है। कडेगाव नगर पंचायत की 17 सीटों में से भाजपा को 11 जीत पर विजय मिली है। भाजपा नेता पृथ्वीराज देशमुख ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है।

सत्तार ने केंद्रीय मंत्री दानवे को किया चित्त
शिवेसना नेता व प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री व अब्दुल सत्तार ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे को औरंगाबाद के सोयगाव नगर पंचायत चुनाव में चित्त कर दिया है। शिवसेना ने सोयगाव नगर पंचायत में 17 में से 11 सीटें जीती जबकि भाजपा को मात्र 6 सीटों पर ही सफलता मिली। सत्तार ने दावा किया कि सोयगाव नगर पंचायत चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और राकांपा के बीच छिपा गठबंधन था।

अशोक चव्हाण का जादू कायम
प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण के गृह जिले नांदेड़ में कांग्रेस का जादू कायम है। नांदेड़ की तीन में से दो नगर पंचायतों में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिली है।

किस दल को मिली कितनी सीटें :
भाजपा- 384 सीटें
राकांपा-  344 सीटें
कांग्रेस- 316 सीटें
शिवसेना- 284 सीटें
सीपीआईएम- 11 सीटें
बसपा- 4 सीटें
मनसे- 4 सीटें
अन्य राज्यों में पंजीकृत दल- 3 सीटें
राज्य चुनाव आयोग में पंजीकृत दल- 82 सीटें
निर्दलीय- 206 सीटें  
कुल सीटे- 1638 

इन्डोनेशिया की नई राजधानी ‘नुसंतारा’ जिसका सनातन हिंदू धर्म से सदियों पुराना नाता है

इंडोनेशिया की संसद द्वारा देश की राजधानी जकार्ता से कालीमंतन स्थानांतरित करने की मंजूरी के बाद नयी राजधानी नुसंतारा होगी। इंडोनेशिया पार्लियामेंट टीवी ने राष्ट्रीय विकास योजना मंत्री सुहार्सो मोनोआर्फा के हवाले से यह जानकारी दी। मोनोआर्फा ने कहा कि देश के संसद सभा ने आधिकारिक तौर पर राजधानी स्थानांतरण के संबंध में मंगलवार को एक विधेयक पारित किया। उन्होंने कहा कि राजधानी का कालीमंतन में स्थानांतरण कई विचारों, क्षेत्रीय लाभों और कल्याण पर आधारित है तथा द्वीपसमूह के बीच एक नये आर्थिक केंद्र के उदय की दृष्टि के साथ यह निर्णय लिया गया है।

इन्डोनेशिया/ भारत :

इंडोनेशिया पार्लियामेंट टीवी ने राष्ट्रीय विकास योजना मंत्री सुहार्सो मोनोआर्फा के हवाले से यह जानकारी दी। मोनोआर्फा ने कहा कि देश के संसद सभा ने आधिकारिक तौर पर राजधानी स्थानांतरण के संबंध में मंगलवार को एक विधेयक पारित किया। उन्होंने कहा कि राजधानी का कालीमंतन में स्थानांतरण कई विचारों, क्षेत्रीय लाभों और कल्याण पर आधारित है तथा द्वीपसमूह के बीच एक नये आर्थिक केंद्र के उदय की दृष्टि के साथ यह निर्णय लिया गया है।

असल में स्थानीय जैवनीज भाषा में नुसंतारा का अर्थ होता है द्वीप मंडल या द्वीप समूह, और इस द्वीप मंडल ने 14वीं सदी में जावा द्वीप पर शासन करने वाले मजापहित साम्राज्य के दौर में आकार लिया था। उस वक्त इस साम्राज्य के हिंदू राजा थे हयम वुरुक और उनके प्रधानमंत्री का नाम था गज:मद ‘साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक गज:मद ने एक बार प्रतिज्ञा की कि वे तब तक तामसिक भोजन नहीं करेंगे, जब तक कि पूरे नुसंतारा को मजापहित साम्राज्य के अधीन नहीं ले आते. उसे नवगठित नहीं कर लेते।

कहते हैं कि इसके बाद गज:मद विजय अभियान पर निकल, इसमें उन्होंने वर्तमान दिनों के मलेशिया, सिंगापुर, ब्रूनेई, दक्षिण थाईलैंड, तिमोर लेस्ते और दक्षिण-पश्चिम फिलिपींस के इलाकों को जीता. इन सभी इलाकों को मिलाकर ‘नुसंतारा’ को पुनर्गठित किया। इस तरह अपनी प्रतिज्ञा पूरी की। अपने ऐसे ही कारनामों की वजह से गज:मद को इंडोनेशिया में राष्ट्रीय नायक का दर्जा हासिल है। कालांतर में जब साम्राज्यवादी ताकतों के प्रभाव से मुक्त होने के लिए इंडोनेशिया में स्वतंत्रता-आंदोलन चला तो गज:मद और उनसे जुड़ी कहानियां उसके सबसे बड़े प्रेरक पहलू रहे।

यह भी ध्यान रखने लायक है कि इंडोनेशिया का राष्ट्रीय प्रतीक गरुड़ है, जिसे हिंदू सनातन परंपरा में भगवान विष्णु का वाहन कहा जाता है। यहां महज 40 हजार के करीब हिंदू आबादी है। कुछ बौद्ध और बाकी बहुसंख्य मुस्लिम हैं। लेकिन भगवान राम और रामायण सदियों से आज तक इंडोनेशियाई मुस्लिमों की जीवन-शैली और संस्कृति का अटूट हिस्सा बने हुए हैं।

नई राजधानी ‘नुसंतारा’ पूर्वी कलिमंथन प्रांत के 216 वर्ग मील में स्थापित हो रही है। यहां राष्ट्रपति भवन का परिसर डिजाइन करने की जिम्मेदारी बेलिनीज शिल्पकार न्योमैन नुआर्ता को दी गई है। न्योमैन उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने ‘गरुण-विष्णु कंचन प्रतिमा’ डिजाइन की थी।

Surya Namaskar performed at Air Purification Tower with association of CPCC

Chandigarh :

The 75th anniversary of independence is being celebrated in the country as the Amrit Mahotsav of Independence. In connection with this mega festival, 75 crore Surya Namaskar project is being organized in the country, in which, today, in the courtyard of the country’s tallest filter less air purification tower in Chandigarh, the yoga ambassadors and yoga teachers of Chandigarh Yogasan Sports Association performed Surya Namaskar in association with association of Chandigarh Pollution Controll Committee (CPCC). This program of Surya Namaskar started with the sunrise at 7:00 am. This event witnessed the presence of Mr. Rohit Ghawri, Chairman – Chandigarh Yogasana Sports Association) and Ms. Meenakshi Thakur.

Located at one of the Chandigarh’s busiest place- Transport Chowk in Sector 26, this air purification tower is 24 meters high and is capable of cleaning 38.8 million cubic feet of air from the surrounding environment. The purpose of doing Surya Namaskar , Asana ,Pranayama in the courtyard of Air Purifier Tower is to create interest and awareness among people towards Yoga. Explaining the hidden purpose of organizing the event at this place, Mr. Jitender Singh, working in GMHS-43A of the Education Department, told that just as the way, this tower has the ability to remove the impurities of the environment, in the same way Yogasan, Pranayama and Surya Namaskar are also of great importance for human beings. Through the practice of Asanas, Pranayama and Surya Namaskar, the practitioner can get rid of all the ailments of his body and can march towards a healthy and perfect life. Ms. Rajvir Kaur, Yoga Teacher after performing today, marked value of Surya Namaskar 12 steps sequence as one of the best fitness workout. The sequence stimulates the muscles, different organs and other functioning of the body while uplifting the concentration and awareness of the mind.      


On this occasion, IFS Officer, Director Department of Environment, Chandigarh & Secretary, CPCC, Mr. Debendra Dalai, extended his best wishes for the 75 crore Surya Namaskar project.

Panchkula Police

Police Files, panchkula – 19 Januar 2022

पंचकूला पुलिस नें धोखें से होंडा गाडी भगाकर ले जानें वालें आरोपी को गिरफ्तार करकें भेजा जेल    

पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला उप0नि0 मलकीत सिह व उसकी टीम ने धोखे से गाडी लेकर फरार हो जानें वालें आऱोपी को को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान गुरविन्द्र् सिह पुत्र देवेन्द्र् सिह वासी शिवालिक सैक्टर 127 खऱड मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 11.01.2022 को शिकायतकर्ता सुशील कुमार गुप्ता सैक्टर 02 पंचकूला नें पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास एक होंडा जैज गाडी रंग सिल्वर है जिसको चलानें के लिए वह अक्सर चालक गुरिन्द्र सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी सैक्टर 127 खरड मौहाली को बुला लेता था जो दिनांक 10.01.2022 को शिकायतकर्ता के घर पर आया औऱ कुछ पैसें उधार लेकर चला गया फिर वह कहने लगा कि गाडी से पैटोल की बदबू आ रही है फिर व गाडी में पेट्रोल डलवानें के लिए पैट्रोल पम्प पर तेल डलवाया औऱ फिर उसनें गाडी का चक्कर लगानें के बहानें ले गया और गाडी को वापिस नही लेकर आया जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 406 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए पुलिस चौकी सैक्टर 02 पंचकूला की टीम नें गाडी को भगाकर ले जानें वालें आऱोपी को कल दिनांक 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया औऱ आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया और आरोपी के पास होण्डा  गाडी को बरामद करकें वारसान के हवालें की गई ।

किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल या मैसेज के माध्यम से किसी भी प्रकार से अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें : डीसीपी पंचकूला 

पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दुनियाभर में फैले इन्टरनेट नेटवर्क के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम देते है । सीधे सीधे शब्दों में बताए तो आज की दुनिया पूरी तरह इंटरनेट पर निर्भर है और पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है समय के साथ बदलती टेक्नॉल्जी के साथ हमको भी बदलना आवश्यक है अगर हम नई टेक्नोलॉजी के साथ नही बदलेंगे तो साइबर अपराधी गैर – कानूनी तरीके से हमारे साथ अपराध करते रहेंगे और आज हर व्यकित एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग करता है जो कि कुछ साईबर अपराध आज की डिजिटल दुनिया में साईबर क्रिमनल अलग अलग तरीकें से बेवकूफ बनाकर इन्टनेट के माध्यम से आपके साथ ठगी कर लेते है इस प्रकार के साईबर क्रिमनल पहलें तो जाल बिछाकर आपके अपनी बातो में लेतें है फिर आप जब उनकी बातों में आ जातें हो उनकी कही बातों को माननें लगतें हो फिर वह आपके साथ अपराध को अन्जाम देते है और आपके साथ ठगी कर लेते है इस प्रकार की किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा काल के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं ना ।

क्योकि साईबर अपराध का शिकार हम तभी होतें है जब तक हम जागरुक नही होते क्योकि हम साईबर अपराधी की बातो में आकर अपनी निजी जानकारी जैसे ओटीपी , कार्ड या बैंक से सम्बन्धित सारी जानकारी साझां कर देते है और तभी हम साईबर अपराध का शिकार हो जातें है आज कि इस डिजिटल की दुनिया में खुद को जागरुक करना है ताकि हमारे साथ कोई किसी प्रकार से साईबर अपराध को अन्जाम ना दें सकें ।

या अपराध बारे जानकारी नही होती है इस प्रकार के अपराधो सें बचनें के लिए हमें खुद को जागरुक करना चाहिए ताकी आपके साथ किसी भी प्रकार से साईबर धोखाधडी ना हो सकें । 

  • किसी भी प्रकार के लालच में आकर अनजान व्यकित के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी,जैसें आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाऊण्ट की जानकारी साझा न करें
  • आनलाईन पेमेन्ट एप्लिकेशन के फर्जी कस्टमर केयर नम्बर पर काल न करें । आफिशियल साईट पर उपलब्ध नम्बर पर ही सम्पर्क करें
  • सोशल साईट (फेसबुक,इंस्टाग्राम) इत्यादि पर दोस्तो द्वारा मांगी गई पैसों की मदद के लिए लेन-देन ना करें लेन देन करनें पहलें जाँच लें कि वह आपका दोस्त, सगा सम्बन्धी रिश्तेदार है या नही और उसके एक बार फोन करके पुष्टि करें लें
  • किसी अनजान व्यकित द्वारा भेजा गया क्यु आर कोड स्कैन न करें और किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करें
  • अनजान नम्बर द्वारा पैसो की मदद के लिए आए फोन काल द्वारा पैसें भेजनें सें पूर्व यह सुनिश्चित करें कि वह आपका जानकार है या नही
  • किसी अनजान व्यकित की काल आनें पर उसके द्वारा दिए गयें प्रलोभन या अन्य किसी स्कीम के लालच में न आयें अन्यथा आपको अधिक नुकसान का सामना कर पड सकता है ।
  • कोरोना वैक्सीन के लिए आए हुए फोन काल पर किसी अनजान व्यकित को अपना आधार कार्ड नम्बर न बताएं ।

इन बातो से बचें :-

  • कोरोना जांच व कोरोना वैक्सीन लगवानें, बूस्टर डोज लगवानें सें सम्बन्धी काल करनें वालों से सावधान रहें
  • फ्री रिचार्ज, कैशबैक, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढवानें से सम्बन्धिक काल या मैसेंज पर विश्वास ना करें
  • फर्जी नम्बरो से सावधान रहें
  • सोशल साईट (फेसबुक) पर किसी अन्जान युवती की फ्रैण्ड रिक्वैस्ट स्वीकार ना करें
  • लोन माफी काल या सन्देश सें रहें सावधान
  • केबीसी के नाम से आनें वालें फ्राड काल , व्टसअप मैसेज से बच कर रहें
  • किसी अनजान व्यकित के द्वारा काल के माध्यम से कहनें पर अपनें फोन में किसी प्रकारी एनी डैस्क जैसी एपलिकेशन इन्सटाल ना करें
  • किसी भी वैबसाईट पर एटीएम, क्रेडिट कार्ड ,बैंक या अपनी किसी प्रकार की निजी जानकारी को सेव करनें सें बचें ।

पुलिस नें अलग जगहो से जुआ खेलनें के मामलें में दो जुआरियो को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, शराब पीना तथा शराब की अवैध रुप सें धन्धा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस कल दिनांक 18 जनवरी को दो आरोपियो को अलग अलग स्थान से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान संजय पुत्र शहदेव वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला तथा विनय कुमार उर्फ विजय कुमार वासी हथवाला जिला पानीपत हाल गाँव गुलरवाला बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम  के तहत मामला दर्ज आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया और आरोपियो के पास सें जुआ राशि 2980 रुपयें बरामद करकें कार्यवाही की गई ।

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की कारोबारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम नें कल दिनांक 18 जनवरी को दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो की पहचान शिव कुमार पुत्र गंगा राम वासी गाँव बामनाखेडा जिला हरदोई उतर प्रदेश तथा हरदीप सिह उर्फ तोता पुत्र चरण सिह वासी गाँव सकेतडी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पुलिस नें अभियान के तहत चैंकिग व गस्त पडताल करतें हुए कल दिनाक 18 जनवरी को दो आरोपियो को अलग अलग स्थान से अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के पास से कुल 16 बोतल अवैध देशी शराब की बरामद की गई औऱ आरोपियो के खिलाफ अलग अलग थाना क्षेत्र में हरियाणा आबकारी अधिनिय 2020 के तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही की गई ।

पुलिस नें असल उम्मीदवारो की जगह बैठकर परिक्षा देनें के मामलें धोखाधडी करनें वालें आरोपी को किया काबू

पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :

           पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटैक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिह उसकी टीम द्वारा पुलिस या अन्य विभाग में भर्ती करवानें हेतु पैसें लेकर असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परिक्षा देने के मामलें में धोखाधडी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना जिला रोहतक के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2022 मुखबर नें पुलिस को सूचना दी कि मानिक पुत्र आजाद सिह वासी निन्दाना रोहतक जो कि पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती होनें वालें असल उम्मीदवारों की जगह उनके स्थान पर खुद परिक्षाएं देता है और उनसे पैसें लेकर पेपर देकर धोखाधडी करताहै । जिस बारे सूचना प्राप्त करकें आरोपी मानिक को भर्ती स्थल परेड ग्राउंड सैक्टर 05 पंचकूला सें गिरफ्तार किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पंचकूला में धारा 419,420,467,468,471,120 B भा.द.स. वा  हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया औऱ इस मामलें में कुछ सदिंग्ध व्यक्तियो को काबू किया है जो अभी उन सदिंग्ध व्यक्तियो से अभी पुछताछ जारी है ।

पुलिस नें मारपिटाई के मामलें में आरोपी को किया काबू  

पंचकुला पुलिस, 19 जनवरी 2022 :

            पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंधक थाना पिन्जौर निरिक्षक रामपाल व उसकी टीम नें मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपी की पहचान अमरीक सिह उर्फ मिका पुत्र तरसेम चंद वासी गाँव सनेटा जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.09.2021 को अशोक कुमार पुत्र स्व. सदा राम गाँव बाड कालका नें थाना पिन्जौर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 10.09.2021 को दोपहर के समय जब वह अपनें दोस्त जसबीर सिह पुत्र स्व. दयाल सिह के साथ बाईपास के पास स्थित प्रापर्टी डीलर के दफ्तर में  मौजूद थें और वहा पर कुछ देर बाद 4-5 नौजवान लडकें आयें जिन्होनें अपनें हाथो में रोड/डण्डे ले रखे थी और आतें ही शिकायतकर्ता के ऊपर हमला करकें मारपिटाई शुरु करनी शुरु कर दी फिर जातें हुए धमकी दी कि आईन्दा मिला ता जान से मार देंगें तभी शिकायतकर्ता को नागरिक हस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया और शिकायतकर्ता /पीडित की शिकायत पर धारा 148,149,452,323,325,506, भा.द.स. के तहत थाना पिन्जौर में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगें कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

हरक के कांग्रेस में शामिल होने से पहले विरोध शुरू, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा- ऐसे लोगों को दूर रखें

प्रदीप टम्टा ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मत है कि ऐसे दलबदलू लोगों को पार्टी से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस तरह की जोड़तोड़ में विश्वास नहीं करते हैं। बावजूद इसके यदि शीर्ष नेतृत्व हरक सिंह को पार्टी में लेने का निर्णय लेता है, तो हम पार्टी से बाहर नहीं जाएंगे। पार्टी को भी निर्णय लेते समय 2016 में हुए अपराध का संज्ञान लेना चाहिए। माफी मांग लेने भर से कुछ नहीं हो जाता। इसकी क्या गारंटी है कि उन्होंने (हरक सिंह) जो पहले किया है, उसे फिर से नहीं दोहराएंगे।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, उत्तराखंड(ब्यूरो) :

बीजेपी से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत 6 साल बाद एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी को बेकरार दिख रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से 100 बार माफ़ी मांगने की बात भी कही है। बावजूद इसके कांग्रेस आला कमान में हरक सिंह रावत की एंट्री को लेकर को बात अभी तक नहीं बन पायी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हरक सिंह रावत लगातार कांग्रेस के संपर्क में हैं। लेकिन हरीश रावत की वजह से उनकी जॉइनिंग पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। हरीश रावत ने हालांकि हरक सिंह रावत को माफ़ करने की बात तो कही, लेकिन साथ ही उन्हें अपराधी भी बता दिया।

भाजपा से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत के बाद राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भी हरक को पार्टी में नहीं लिए जाने की बात कही है। अमर उजाला से बातचीत में सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि जो लोग आज हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल किए जाने की पैरवी कर रहे हैं, शायद वह वर्ष 2016 की घटना को भूल गए हैं, जब षड़यंत्र के तहत लोकतंत्र की हत्या की गई थी।

इस साजिश के शामिल डॉ. हरक सिंह रावत ने पांच साल सरकार में रहकर कभी भाजपा की गलत नीतियों की आलोचना नहीं की। लेकिन अब जब उन्हें पार्टी ने निकाल दिया है, तब उन्हें फिर कांग्रेस याद आ रही है। वह जानते हैं कि इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी का रुख करना चाहते हैं। हम जनता को क्या जवाब देंगे।

टम्टा ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मत है कि ऐसे दलबदलू लोगों को पार्टी से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इस तरह की जोड़तोड़ में विश्वास नहीं करते हैं। बावजूद इसके यदि शीर्ष नेतृत्व हरक सिंह को पार्टी में लेने का निर्णय लेता है, तो हम पार्टी से बाहर नहीं जाएंगे। पार्टी को भी निर्णय लेते समय 2016 में हुए अपराध का संज्ञान लेना चाहिए। माफी मांग लेने भर से कुछ नहीं हो जाता। इसकी क्या गारंटी है कि उन्होंने (हरक सिंह) जो पहले किया है, उसे फिर से नहीं दोहराएंगे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की कांग्रेस पार्टी में ज्वानिंग नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत के कारण ऐसा हो रहा है। जबकि हरीश रावत का कहना है कि व्यक्तिगत तौर पर तो वह उन्हें (डॉ. हरक) बहुत पहले माफ कर चुके हैं, लेकिन यह मामला व्यक्तिगत नहीं है। उन्हें घाव लगा है, इसलिए हो सकता है, वह निष्पक्ष होकर निर्णय नहीं ले पाएं, लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, वह उसके साथ होंगे। 

डॉ. हरक सिंह के मुद्दे पर अमर उजाला से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस मामले में वह पिक्चर में नहीं हैं। पार्टी का जो निर्णय होगा, वह उसे मान लेंगे। हरक सिंह रावत अगर यह कह रहे हैं कि मैंने माफी दे दी है तो यह हरीश रावत का व्यक्तिगत मामला नहीं है। वह तो इस बात को अपने मन से बहुत पहले ही हटा चुके हैं। बकौल हरीश, हमारे जीवन में यह घटना होनी थी, हो गई, हम इसे झेल रहे हैं। हम ही क्या, सभी उसका परिणाम झेल रहे हैं।

उस दौरान यदि तीन-चार माह और सरकार रहती तो काम करने के तमाम अवसर मिलते। लेकिन इन्होंने (हरक सिंह) ऐसा नहीं होने दिया। इन्होंने सरकार का एक प्रकार से पूरा एक वित्तीय वर्ष खत्म कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के विकास का जो नुकसान हुआ, उसका सवाल बड़ा है। लोकतंत्र का नुकसान हुआ, उसका भी सवाल है। इसके लिए आप (हरक सिंह) भले ही सर्वाजनिक रूप से बात करें या माफी मांगे, लेकिन यह पार्टी को देखना है कि इनके आने से फायदा है या नुकसान है। यह पार्टी को तय करना है, मैं इस मसले पर नहीं फंसना चाहता हूं। हरीश रावत ने आगे जोड़ा कि उन्हें घाव लगा था, इसलिए हो सकता है, वह निष्पक्ष तरीके से नहीं सोच पा रहे हों। वह इतना ही कहना चाहते हैं कि पार्टी के सामूहिक निर्णय में हरीश रावत का निर्णय भी शामिल होगा।

पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश जोशी की कांग्रेस भवन में मौजूदगी के दौरान रायपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय भवन में डॉ. हरक सिंह रावत के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता दो माह पूर्व ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए महेंद्र नेगी गुरुजी के समर्थक थे। महेंद्र नेगी रायपुर से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। डॉ. हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने और रायपुर सीट से दावेदारी जताने की आशंका में उम्मीदवार पहले ही विरोध दर्ज करा देना चाहते हैं।

शायद यही वजह रही कि पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय भवन पहुंचे मोहन प्रकाश जोशी की मौजूदगी के समय विरोध दर्ज कराने का समय चुना गया। जिस वक्त पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश जोशी कांग्रेस भवन में पहली मंजिल पर बने वार रूम का निरीक्षण कर रहे थे, उसी वक्त कार्यालय प्रांगण में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। 

28 जनवरी, 2022 तक बढाई गई ’महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ आदेश की अवधि-जिलाधीश महावीर कौशिक

  • जिम और स्पा 50 प्रतिशत श्रमता के साथ खुल सकेंगे

पंचकूला, 19 जनवरी:

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 28 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।  

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार इस अवधि केे दौरान जिला में जिम और स्पा को 50 प्रतिशत श्रमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा शराब की दुकानें रात को 10 बजे तक खुल सकेंगी।  

जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0), सिविल सर्जन पंचकूला व सभी इंसीडेंट कमांडर कोविड-19 के नियंत्रण के लिए फाई फोल्ड स्ट्रैटजीः-टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर विशेष ध्यान देंगे।

नगर निगम आयुक्त, पंचकूला सुनिश्चित करेंगे कि नगरपालिकायें इन आदेशों व दिशा निर्देशों का दुकानदारों में प्रचार प्रसार करेंगी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त आदशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने क्षेत्र में आदेशों की दृढता से पालना करवाने के लिए ओवर आॅल इंचार्ज होंगे। सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी होंगे।

इन आदेशो की उलंघना करने वालों पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।