डाडम माइनिंग घोटाले की न्यायिक जांच करवाए सरकार- हुड्डा
डेमोक्रैटिकफ्रंट ॰कॉम संवाददाता: रोहतकः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाडम माइनिंग हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है। पूरे हादसे के लिए बीजेपी जेजेपी सरकार जिम्मेदार है। हुड्डा का कहना है कि डाडम माइनिंग जोन में हजारों करोड रुपए का घोटाला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले पर गंभीर टिप्पणी कर चुका है। इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करवा रही है। विपक्ष की मांग है कि पूरे घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
भर्ती घोटाले को संरक्षण नहीं तो जांच से क्यों भाग रही है सरकार
रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्ती घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार घोटालेबाजों को संरक्षण दे रही है। सवाल उठता है कि अगर घोटालेबाजों को सरकार का संरक्षण नहीं है तो फिर मामले की जांच क्यों नहीं करवाई जा रही। यह देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के साथ बड़ा अन्याय है। सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण का जुमला उछाला जाता है तो दूसरी तरफ हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की मियाद को घटाकर 5 वर्ष कर दिया जाता है। स्पष्ट है कि इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होने के बजाय नुकसान होगा। दूसरी तरफ बुजुर्गो से भी मान सम्मान के रूप में दी जाने वाली पेंशन को 5100 देने का वायदा था ।वायदा पूरा करना तो दूर उनका यह सहारा भी छीना जा रहा है।
हुड्डा आज चिड़ी गांव में शहीद हवलदार रामकिशन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी नए साल के मौके पर किलोई के मढ़ाक धाम के आयोजित होने वाले भंडारे व खेल प्रतियोगिताओं में भी शिरकत की। और प्रदेश वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।
शराब पीने की उम्र घटाने से नशे की तरफ बढ़ेंगे युवा
उन्होंने शराब पीने की उम्र घटाए जाने के फैसले को भी युवाओं के लिए नुकसानदेह बताया। हुड्डा ने कहा कि भयंकर बेरोजगारी और सरकार की कुनीतियों के चलते युवाओं को रोजगार मिल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह नशे और अपराध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में लगातार नशा और अपराध बढ़ता जा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि अखबार की 20 में से 18 खबरें अपराध से जुड़ी होती हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाई गई थीं। लेकिन मौजूदा सरकार युवाओं को नशे व अपराध की तरफ धकेलने की योजनाओं पर काम कर रही है।
डीएपी के बाद यूरिया की किल्लत झेल रहे हैं किसान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने अनगिनत समस्याएं खड़ी हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार सच्चाई से मुंह फेर रही है। डीएपी के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार दावा कर रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है। अगर कोई कमी नहीं है तो फिर किसानों और बहन-बेटियों को लंबी-लंबी कतारों में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है? सरकार किसानों को पैक्स से खाद खरीदने के लिए कह रही है, जहां पर उन्हें हर कट्टे के साथ दवाई भी बेची जा रही है, जिसकी उन्हें जरूरत तक नहीं है। सरकार किसानों को ना खाद मुहैया करवा पा रही है और ना ही एमएसपी दे रही है। इस सीजन में बाजरा किसानों के साथ भावांतर भरपाई योजना के नाम पर जो खिलवाड़ हुआ, वह सबके सामने है। किसानों को 700-750 रुपये प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-01-at-6.23.27-PM.jpeg477744Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 15:42:432022-01-01 15:44:37डाडम माइनिंग हादसे के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार, हो रहा है हजारों करोड़ का घोटाला- हुड्डा
आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद हरियाणा पर पूरी तरह से फोक्स करेगी। पार्टी साल 2024 में यहां होने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी तरह से तसवीर बदल कर रख देगी। आप यहां कांग्रेस की आपसी फूट और सत्तारुढ़ गठबंधन के भ्रष्टाचार,लूट एवं नाकामियों पर अपना पूरी तरह से झाड़ू चलाते हुए उसका न केवल सफाया करेगी बल्कि राज्य को एक साफ सुथरी सरकार देने का भी प्रयास करेगी।
यह जानकारी आज यहां जारी उएक ब्यान में आप के उत्तरी हरियाणा जोने के सचिव योगेश्वर शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री से उनके चंडीगढ़ आगमन के दौरान की मुलाकात के बाद दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने केजरीवाल से हुई इस संक्षिप्त सी मुलाकात के दौरान उन्हें हरियाणा की मौजूदा राजनीतिक एवं दिन प्रतिदिन खराब हो रही स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ का अनुभव हरियाणा में भी हो सकता है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बताया कि यदि पार्टी अभी से पूरी तरह से जोर लगाये तो आने वाले चुनावों के बाद राज्य में आप के अन्य दलों का विकल्प बनने काफी संभावना है। क्योंकि राज्य की जनता अब भाजपा, कांग्रेस और इनेलो से तंग आ चुकी है। क्योंकि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। राज्य में युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है तो रोजगारमंद लोग अपनी अपनी नौकरी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं में घोटालों ने देशभर में राज्य की छवि को धूमिल कर रखा है। कानून व्यवस्था का तो पूरी तरह से दीवाला पिट चुका है। ऐसे में लोगों की सारी उम्मीदें आप और अरविंद केजरीवाल की ओर हैं। योगेश्वर शर्मा ने बताया कि इस पर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें व प्रदेश के अन्य तमाम नेताओं को इस दिशा में जोर शोर से काम करने को कहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Elected-Yogeshwar-Sharma-arrested-in-fraud-case.jpg445800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 15:28:592022-01-01 15:29:33साल 2024 में यहां होने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी तरह से तसवीर बदल देंगे : योगेश्वर
जहां एक तरफ पूरा शहर नए साल के जश्न में डूबा हुआ था। तो वहीं एक परिवार के लिए दुखद घटना सामने आई है। सेक्टर 6 और 7 की डिवाइडिंग रोड पर क्रेन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है। और एक ही हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे एमडीसी की तरफ से बाइक सवार ट्रैफिक लाइट से सेक्टर 6 की तरफ जा रहे थे। कि उसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार क्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और एक बुरी तरह से घायल हो गया। क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। किसी अज्ञात ने पुलिस को सूचना दी
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दो युवक को मृत घोषित कर दिया। और एक की हालत गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया जहा तीसरे युवक की भी मौत हो गई।
मरने वाले युवकों में दुर्गादास प्रसाद जिसकी उम्र 22 साल है। और सेक्टर 4 के हरिपुर गांव पंचकूला में रहता है। और मूलपुर से गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। और दूसरे का नाम चंडी चरण जिसकी उम्र 34 साल है और सेक्टर 26 पंचकूला में रहता है और वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। और जो घायल पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। उसकी भी मौत हो गई। उसका नाम जितेंद्र उम्र 30 साल और सेक्टर 4 के हरिपुर गांव में रहता है। और यह भी उत्तर प्रदेश में ही रहता है। यह तीनों पंचकूला के सेक्टर 11 में एक कपड़े के शोरूम में काम करते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-01-at-6.28.52-PM.jpeg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:58:342022-01-01 14:59:05पंचकूला में नए साल पर देर रात दुर्घटना हादसे में तीन जवान बच्चों की मौत एक ही बाइक पर थे सवार
श्री दुर्गा मन्दिर कार्यकारिणी, सैक्टर 41-ए तथा बाबा जी की लाडली फौज़ दिनांक दो जनवरी दिन रविवार को श्री दुर्गा मन्दिर सैक्टर 41-ए में नव वर्ष का स्वागत श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के गुणगान व हिमाचल की शान धाम से करने जा रही है जिसमें विशेष तौर पर जाने माने गायक कलाकार मास्टर सलीम, हस्मत-सुल्ताना, सोनू प्रधान, सतपाल कौंडल तथा हरी ओम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ संकीर्तन सेवा मंडल,धनास सुबह नौ बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा का गुणगान करेगें। हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने ट्राईसिटी में रह रहे हिमाचल निवासियों से अपील कि की वे अधिकाषिक संख्या में यहाँ पधारें। उन्होंने बताया कि भगत तजिन्दरपाल सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक्त करेगें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/img.jpg604756Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:40:562022-01-01 14:41:53मास्टर सलीम व हस्मत-सुल्ताना जोड़ी करेंगे बाबा बालक नाथ का गुणगान
Panjab University(PU) Annual Prize Distribution Function for the session 2019-20 was held at PU Gymnasium Hall, today. Former University Grant Commission(UGC) Chairman Prof. Dharinder Pal Singh was the Chief Guest at the function organised by the PU Directorate of Sports. Speaking on the occasion, Prof. Dharinder Pal appreciated the achievement of PU sportspersons at the national level by winning MAKA trophy. In his address, PU Vice Chancellor Prof. Raj Kumar called upon the sportspersons to aim higher and bigger to achieve big in national & international events. He also referred to PU achievements in sports. DAV College Chandigarh received the overall General Championship Trophy A Division for Men & Women section for the session 2019-20. SGGS College, Chandigarh and GGS College for Women, Sector-26, Chandigarh received the Runner up Trophy for the General Trophy of Men Section and Women Section respectively. President PUSC Dr. Neena Seth Pajni, Director Physical Education & Sports Prof. Prashant Kumar Gautam and Dr. Rakesh Malik also spoke on the occasion. Principals along with Sports Incharge of their respected colleges, coaches, Sports promoters and staff of this directorate were present in the function. The annual function could not be organised earlier due to the lockdown.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG_9395-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:33:012022-01-01 14:33:05PU organises Annual Sports Prize Distribution Function
आज सेक्टर 30 काली माता मंदिर के सामने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला फूंका गया व पूज्य संत श्री कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हिंदू नेता शशिशंकर तिवारी ने कहा कि हिंदुओं का अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं, साधु-संतों का अपमान करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं जाती जबकि छत्तीसगढ़ के संत श्री कालीचरण महाराज ने कुछ भी गलत नहीं कहा। उन्होंने एक सामान्य प्रचलन की बात कही थी जिसके कारण वहां की कांग्रेस सरकार ने अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए उनकी गिरफ्तारी की है जो निंदनीय है। इस मौके पर श्री काली माता मंदिर के प्रधान राकेश पाल मोदगिल ने कहा कि हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत है और अब हिंदू समाज जाग रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री काली माता मंदिर समिति सेक्टर 30 ,पूर्वांचल विकास महासंघ ने किया। इस अवसर पर सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय, पूर्वांचल सेवा समिति के रमेश शर्मा, बलवीर सिंह, दीपचंद यादव, गिरधारी लाल शुक्ला, संतोष तिवारी, अजय पांडे, प्रभु यादव, मनोज शर्मा, जितेंद्र दलाल, अनुज सहगल, देवेंद्र सिंह, संदीप शर्मा धर्मेंद्र यादव, जीतू कालरा, डीके पांडेय, डीपी दुबे, सुनील दीनानाथ यादव, भूषण कुमार, सुरेंद्र कुमार, शशि कांत, हरिशंकर उपाध्याय व पंडित श्री चंद्र शास्त्री पंडित, वीरेंद्र नारायण मिश्रा, दूधनाथ यादव, सुनील दत्त भारद्वाज, पंडित नरेश जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जन समुदाय ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा पूज्य संत श्री कालीचरण दास महाराज पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग की और भविष्य में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया जाए और उनकी तुरंत गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की जाए व सरकार हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220101-WA0080.jpg7371600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:20:342022-01-01 14:21:05पूज्य संत श्री कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के विरोध में रोष प्रदर्शन सेक्टर 30 स्थित काली माता मंदिर के सामने छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला फूंका
साईं मंदिर में नववर्ष पर आयोजित साईं भजन संध्या चंडीगढ़।
मेरा पीर साईं बाबा, दीवाना तेरा आया शिरडी में, मेरे देश का बच्चा बच्चा, सहित एक से बढ़कर एक भजनों की अमृतवर्षा हमसर हयात निजामी ने की। अवसर था सेक्टर-29 स्थित साई मंदिर में नववर्ष पर आयोजित साईं भजन संध्या का भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम रहे थे। बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ साईं मंदिर पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से भव्य पंडाल सजाया गया था। मंदिर में रात को प्रसिद्ध सूफी ब्रदर्स गायक हमसर हयात निजामी ने बाबा का गुणगान किया। मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया। शिरडी साईं समाज के प्रधान रमेश कालिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यरात्रि को केक काटकर और शंख ध्वनि से नववर्ष का स्वागत किया गया। रात को अढ़ाई बजे तक भक्तजन मंदिर में केक व हलवे का प्रसाद लेने के लिए डटे रहे। आज दिन भर भी साईं दर्शनों हेतु भक्तों की लाइनें लगीं रहीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220101-WA0115.jpg6481152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:16:052022-01-01 14:16:40यह साई का शहर है, यह साईं का गांव है…
पंचकूला पुलिस नें नव वर्ष पर हुलडबाजी करनें वालें 4 तथा नाईट कर्फ्यु की उल्लघंना करनें वालें दो कैफें के खिलाफ मामला दर्ज करकें 4 आरोपियो को किया काबू
4 आरोपी हुलडबाजी में गिरफ्तार
4 आऱोपी नाईट कर्फ्यु की उळ्लंघना करनें वालें कैफ मालिक व कर्मचारी
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में हुलडबाजी व असमाजिक गतिविधियो पर कार्यवाही हेतु नव वर्ष की रात्रि के समय 42 पुलिस नाकें लगाकर कडी नाकाबन्दी /चैकिंग/गस्त पडताल की हुई । जो नाकाबन्दी के दौरान पंचकूला पुलिस नें करीब 286 लोगो मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के चालान कियें गये जैसें कि बिना हैल्मेट, बिना सीट बैल्ट और गल्त रास्तो का प्रयोग करना व अन्य नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई । इसके कोविड-19 के तहत मास्क पहननें में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही करतें हुए तकरीबन 70 लोगो के बिना मास्क के चालान किए गयें ।
हुलडबाजी करनें वालें चार आरोपियो को पिन्जौर से किया गिरफ्तार :-
1. इसके साथ ही पंचकूला पुलिस की थाना पिन्जौर की टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान हुलबाडी करनें करनें पर सुमेर चन्द पुत्र राजकुमार वासी मुकन्दपुर जिला अम्बाला व अनिल कुमार पुत्र बरखा राम वासी गांव टुडरपुर जिला यमुनानगर को कौशल्य रीवर फैमिली रैस्टोरैंट के पास सेरआम हुलडबाजी करनें के मामलें में गिऱफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गये आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जौर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।
2. भुपिन्द्र पुत्र रचना राम गांव बिटना सियूडी थाना कालका तथा देवेन्द्र पूुत्र श्यामलाल वासी लोयर कुराडी कालका थाना कालका पचंकुला को गांव बिटना के सामने मेन हाईवे पर टाईम पास रैस्टोरैंट के बाहर हुलबाजी करनें पर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जोर में धारा 160 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।
अवैध हुक्का बार व अवैध शराब परोसनें पर नाईट कर्फयु की उल्लंघना पर पिन्जौर क्षेत्र तीन आरोपी गिरफ्तार :-
1. पुलिस थाना पिन्जौर की टीम द्वारा गाँव मल्लाह के पास कन्ट्रीसाईडर फार्म के पास सें हुलडबाजी करनें बारें सूचना प्राप्त करनें पर कन्ट्रीसाईडर फार्म के अन्दर घुसकर देखा कि अन्दर अन्दर लगी टेबलो पर शराब परौसी हुई वा 5 हुक्के बाहर लगाये हुये पाये गये । फार्म के मालिक य़शबीर सिह संधु पुत्र आकाशदीप संधु वासी TET फार्म आई.टी पार्क रोड मनीमाजरा चण्डीगढ जो कोई लाईसैस पेश ना कर सका जो मौका सें संदीप सिह पुत्र लाभ सिह वासी गाव सेखुवास थाना लहराघघा जिला संगरूर पंजाब हालः वेटर होटल अलमेडा जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब तथा लब पुत्र बुधी राम वासी गाव मोल्ठा थाना घनशाली जिला टिहरी गढवाल उतराखण्ड हालः कीचन शैफ होटल अलमेडा जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब को मौका से गिरफ्तार किया गया और मौका सें अवैध रुप से हुक्का व 4 पैकेट तम्बाकु तथा 30 बोतल अग्रेजी शराब अलग अलग ब्राण्ड की बरामद की गई और जो फार्म उपरोक्त आरोपीयान सदीप सिह, लबी ने सारे आम गुल गपाडा करके तथा करोना महामारी के सम्बध मे हरियाणा सरकार के आदेशो की अवहेलना की है तथा कन्ट्रीसाईडर फार्म के संचालक य़शबीर सिह संधु ने बिना प्रमीशन, परमीट के अपने फार्म मे अवैध शराब अग्रेजी, हुक्का परोसा है , सरकारी डियुटी में बाधा डालते हुये शऱाब पीने वालो को मौका से भगाया है ,बिना परमीशन के अपने फार्म मे शऱाब अग्रेजी , बीयर की बोतलो को, हुक्को का अवैध रूप से स्टोक किया है । सरकार दवारा महामारी अल्ट्र सुरक्षित हरियाणा के आदेशो की अवहेलना की है जो आरोपियो के खिलाफ धारा 160,186,188,269,270 IPC , डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 / हरियाणा आबकारी सशोंधित अधिनियम 2020 तथा कोटपा एक्ट 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया और मौका से तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
अवैध हुक्का बार व अवैध शराब परोसनें पर नाईट कर्फयु की उल्लंघना करनें सैक्टर 05 में करनें पर आरोपी को किया काबू:-
स्वीस लोज सैक्टर 05 जो रायल पार्क होटल के उपर हरियाणा सरकार दवारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिशा निर्देशो की अवेहलना करके शराब परोसी जा रही थी जो पुलिस की टीम नें मौका पर जाकर देखा तो स्वीस लोज सैक्टर 05 में प काफी युवक युवतियां स्वीस लोज में शराब का सेवन कर रहे है व 8/10 की संख्या में अलग अलग समुहो में हुक्का का प्रयोग कर रहे है। जो मौका पर स्वीस लोज का मैनेजर मोहन सिंह पुत्र भुर सिंह वासी पालम विहार दिल्ली हाल मनीमाजरा चण्डीगढ द्वारा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी निर्देशो की उल्लघना करनें पर धारा 188,269,270 भा0द0स0 व 51-B डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया करकें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
पंचकूला01 जनवरी 2022 :
पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करकें मर्डर के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू
आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए प्रंबधक थाना चण्डीमन्दिर निरिक्षक अरविन्द कुमार व उसकी टीम इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला स0उप0नि0 मुकेश कुमार व उसकी टीम नें लडाई-झगडा करकें मर्डर के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आऱोपियो की पहचान सुखदेव सिह उर्फ बाली पुत्र नार सिह तथा प्रवीण कुमार पुत्र सुखदेव सिह वासीयान गाँव बरवाला जिलां पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.12.2021 को अमरजीत सिंह पुत्र प्रेम सिंह वासी गांव बरवाला पंचकूला नें पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 29.12.2021 को शिकायतकर्ता के पिता प्रेम सिंह घर से बाहर कुछ काम करनें के लियें गयें थो जब वह घर काम करकें घर सें वापिस आ रहें थें तभी वहां मौका पर सुखदेव सिंह @ बल्ली तथा प्रवीण कुमार हाथो में लाठिंया लेकर शिकायतकर्ता के पिता प्रेम सिंह के साथ लडाई-झगडा गाली गलौच करकें प्रेम सिंह को पीटना शुरु कर दिया ।
तभी शोर मचाने के उपरान्त वहा पर शिकायतकर्ता के बडा भाई करनपाल मौका पर पहुचें । जो इनके मौका पर पहुचते ही सुखदेव सिंह @ बल्ली वा उसका लडका प्रवीण कुमार अपनी-2 लाठियों सहित मौका से भाग गये । जो इस झगडे मे शिकायतकर्ता के पिता प्रेम सिंह के सिर में वा शरीर पर गुम चोटें लगी थी । जिसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल सैक्टर 6 पंचकुला भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टर साहब नें मेरे पिता प्रेम सिंह को मृत घोषित कर दिया । जिस बारें पुलिस थाना चण्डीमन्दिर पंचकूला में धारा 302,34 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए पुलिस चौकी बरवाला पंचकूला की टीम ने उपरोक्त मामलें में दोनों आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला01 जनवरी 2022 :
पंचकूला में शस्त्र लाइसेंस सेवा की ऑनलाइन प्रक्रिया की हुई शुरुआत :- डीसीपी पंचकूला
शस्त्र लाइसैंस से सम्बन्धित सभी सेवाओ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के द्वारा ही लियें जाऐंगें ।
शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ को ऑनलाइन आवेदन करनें उपरान्त फाईल नम्बर उत्पन्न होनें पर वह नम्बर शस्त्र लाईसैंस शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला को सूचित करना अनिवार्य होगा ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा पायलट प्रोजेक्ट शस्त्र लाइसैस की ऑनलाइन प्रक्रिया की घोषणा की थी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि वर्तमान सरकार लोगों को उनके घर द्वार पर विभिन्न योजनाओ का लाभ ऑनलाइन के माध्यम सें उपलब्ध करवाया जा रहा है इसी क़डी में शस्त्र लाइसैंस की नई योजना को भी शामिल किया गया है जिसके तहत शस्त्र लाइसैंस ऑनलाइन सभी आवेदन सेवाएं घर बैठे ही ऑनलाइन कर पाऐंगें ।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि आवेदनकर्ता शस्त्र लाइसैंस से सम्बन्धित सभी सेवाओ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही लिया जायेगा । शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ को ऑनलाइन आवेदन करनें उपरान्त एक ऑनलाइन फाईल नम्बर आऐगा जिस फाईल नम्बर शस्त्र लाईसैंस शाखा कार्यालय पुलिस उपायुक्त, पंचकूला को सूचित करना अनिवार्य होगा । जिससे की शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओ की आनलाईन प्रक्रिया को ऑनलाइन सूचारु रुप सें किया जा सकेगा और इस ऑनलाइन प्रारम्भिक प्रक्रिया के अनुभव के आधार पर इस प्रक्रिया का अन्य जिलों में विस्तार किया जायेगा । शस्त्र लाईसैंस की सभी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन करनें के लिए ऑनलाइन वेबसाईट http://ndal-alis.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है ।
पंचकूला01 जनवरी 2022 :
डिप्टी पुलिस कमीश्नर पंचकूला नें वृद्धजनों के साथ केक काटकर नव वर्ष की शुभंकामनाएं देते हुए दिया सन्देश ।
बुजुर्ग हमारे घर व परिवार की शान जिनके अनुभव से हम आगें बढतें है ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 01 जनवरी 2022 को नव वर्ष के उपलक्ष पर डिप्टी पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री मोहित हांडा नें डे केयर सैन्टर सैक्टर 15 पंचकूला में वृद्धजनों के साथ मिलकर केक काटकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है । देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है ।
हमारे बुजुर्ग हमारे घर व परिवार की शान हैं । जिस घर में बड़े बुजुर्गों को मान दिया जाता है वह घर भरपूर और कुशल रहता है । बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे काम सफल होते हैं और हम उन्नति करते हैं । वे हमारे घर की बुनियाद हैं । यदि बुनियाद सकुशल होगी तो ईमारत को बल और लाभ प्राप्त होगा और हमें उनका आदर करना चाहिए । बड़ी उम्र में शरीर कमज़ोर हो जाता है और बीमारियाँ घेर लेती हैं । ऐसे में बुजुर्गों को सहारा देना हमारा कर्तव्य है । हमें उनके साथ प्रेम पूर्वक व्यव्हार करके उन्हें मानसिक संतोष प्रदान करना चाहिए ।
इस मौके पर मौजूद ए.सी.पी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें कहा कि नौजवान युवा बड़े बुर्जुगों को उतनी ही प्राथमिकता व सम्मान दें जितना कि वे अपने कार्य को देने मे लगे होते हैं । हम सभी को बड़े बुर्जुगों के महत्व को समझना चाहिए और उनसे सीख लेने का सुनहरा अवसर गंवाना नहीं चाहिए । युवा वर्ग को अपने बडे़ बुर्जुगों को ये आभास कराते रहना चाहिए कि वे भी उनके जीवन में अहम महत्व रखते हैं वे उन पर बोझ नही बल्कि समाज की अमूल्य संपति से भी अधिक प्रिय है ।
इस अवसर पर डीसीपी पंचकूला श्री मोहित हांडा के द्वारा सभी वृद्धजनों को पंचकूला पुलिस की तरफ से नव वर्ष 2022 पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया औऱ इस मौके पर वृद्धजनों द्वारा डीसीपी पंचकूला के साथ केक काटकर पंचकूला पुलिस का धन्यावाद किया कहा कि पहली बार पुलिस द्वारा नव वर्ष पर वृद्धजनों को सम्मान दिया । इस कार्यक्रम के दौरान डीसीपी पंचकूला नें रोटरी क्लब पंचकूला के सैकेटरी पंकज कपुर व प्रैजिडैन्ट जमाल शेख को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा, प्रबंधक थाना निरिक्षक राजीव कुमार, प्रंबधक महिला थाना महिला निरिक्षक नेहा चौहान, पुलिस चौकी इन्चार्ज सैक्टर 15 पंचकूला स0उप0नि0 दीदार सिह तथा अन्य साथी व डे केयर सैन्टर का स्टाफ मौजूद रहा ।
पंचकूला01 जनवरी 2022 :
पंचकूला पुलिस में 30 कर्मचारियों को नव वर्ष पर मिला पदोन्नति का तोहफा, डीसीपी ने स्टार लगाकर दी बधाई ।
डीसीपी पंचकूला नें स्टार लगाकर 30 पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नति, नव वर्ष 2022 के साथ दी शुभकामनाएं
पुलिस उपायुक्त पंचकूला मोहित हांडा नें जिला पंचकूला सें तैनात 30 पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति होने पर उनके कंधों में स्टार लगाकर सहायक उपनिरिक्षक के पद पर पदोन्नत करकें बधाई देतें हुए कहा कि नव वर्ष के साथ साथ आपको पदोन्नति की शुभकानाएं और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । इस सम्बन्ध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि जिला पंचकूला सें 30 पुलिस कर्मचारियो को स0उप0नि0 के पद पर पदोन्नत किया है और जो पुलिस कर्मचारियो अलग अलग युनिट में अपनी –अपनी डयूटी पर तैनात है । डीसीपी पंचकूला नें पदोन्नत होनें पर सभी स0उप0नि0 को पदोन्नत के बधाई देतें हुए कहा कि तुम्हारी तरक्की के लिए बधाई और यह आपके नौकरी का एक ऐसा रोमांचक कदम है और मैं आपकी नई भूमिका में हर सफलता की कामना करता हूं । मुझे एहसास है कि आप आगें भी एक अविश्वसनीय प्रदर्शन करेंगे ।
इसके सम्बन्ध में डीसीपी नें कहा कि यह पदोन्नति आपको जिम्मेदारी व कड़ी मेहनत के साथ कार्य करकें मिली है और मै आगे भी आपसें आशा करुँगा कि आप अपनी डयुटी को कडी मेहनत , लगन व ईमानदारी के साथ करेंगें ।
पंचकूला युनिट से पदोन्नत होकर बने सहायक उप निरिक्षक :- मानिक, विनेश कुमार, राजीव, राजिन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, बलविन्द्र, अजीत सिह, सतनाम सिह, छतरपाल, विनोद कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, भुपेन्द्र सिह, सतीश कुमार, हरप्रीत सिह, प्रदीप, संजीव कुमार, रमेश कुमार, सोहन लाल, लवली, सतीश कुमार, संजीव कुमार, जसपाल सिह, प्रवीण कुमार, सुभाष चंद, अशोक कुमार, सुरेन्द्र् कुमार, विरेन्द्र कुमार, बलजीत सिह, राजेश कुमार को सहायक उप निरिक्षक बनाया गया है । डीसीपी पंचकूला नें पदोन्नत हुए पुलिस कर्मचारियों को स्टार लगाकर पदोन्नति दी । साथ ही पदोन्नत हुए सभी पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि लगन व ईमानदारी से डयूटी करनें का दिया सन्देश ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:10:532022-01-01 15:58:33Police Files, Panchkula – 01 January 2022
Panjab University (PU) Girls Hostel no.8 and Centre for Social Work, Panjab University today organized a joint bicycle rally to mark the happy and healthy beginning of the New Year 2022. The bicycle rally started from Girls Hostel no.8, sector – 25 and culminated at PU Students Centre. Along With Hostel residents and students from Centre for Social Work, it was joined by Simran Kaur, Warden, Girls hostel no. 8, Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work, Varinder Kaur, Warden, Girls hostel no. 10 and Dr Smita Sharma from the Department of Economics as well. “The refreshing sunny morning began with the pedals of the bicycle, which made this bicycle ride more enjoyable”, said Aashima, a hostel resident.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220101-WA0149.jpg9581280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:08:412022-01-01 14:08:44PU Cycle Rally marked the beginning of the New Year 2022
Panjab University (PU) Centre for Social Work today organised an exposure visit for children of migrant labourers in PU campus. As many as 10 children (09 girls and 1 boy) of age group between 6 to 14 years from different construction sites visited Museums at Departments of Zoology & Anthropology.
The purpose of the event was to give children a practical exposure about the preserved animals and importance of animal studies. The event was jointly organized by the Department of Zoology, Anthropology and Social Work.
At the Zoology museum, the school going children were exposed to various skeletons of animals like Camel, Horse, and Crocodile etc. Children were very curious to see snakes and fishes. Dr Archana from the Department of Zoology helped the children to recognise different animals and other mammals.
Prof. Yogesh Rawal Chairperson, Department of Zoology shared the story behind the museums and how these skeletons and fishes are being preserved. Prof. V K Walia helped children to recognise different Butterflies. Prof Walia has a rich collection of thousands of Butterflies collected in the last three decades. Dr Maninder Kaur, Chairperson, Department of Anthropology also interacted with them and went to see the museum as well.
Ivneet Kaur Walia, Assistant Professor, National Law University, Patiala also joined this tour and interacted with these children. Centre for Social Work Chairperson, Dr.Gaurav Gaur shared his views about the significance of organising such small events for children to enhance their creativity and make them understand about the existing species all around us and their contribution to the ecosystem. The event ended with lunch at the Centre for Social Work.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20211231-WA0021-1.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-01 14:04:322022-01-01 14:04:36TOUR TO MUSEUMS AT PU MARKS THE NEW YEAR FOR CHILDREN
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.