नोडल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटी गार्ड्स (एनआईएसजी), जगतपुरा तथा हॉक्स इंटरनेशनल सिक्योरिटी सर्विसेज (एचआईएसएस), चण्डीगढ़ को निजी सुरक्षा गार्डों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ निजी सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान अवार्ड प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सुरक्षा नेतृत्व शिखर सम्मेलन के अवसर पर एनआईएसजी व एचआईएसएस की निदेशक सुश्री किंशुका सेठी ने पुरस्कार प्राप्त किया।
सीएपीएसआई (सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री) के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जनरल (डॉ.) वीके सिंह, भारत के सूचना आयुक्त उदय महूरकर तथा राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कार्यक्रम में पधारे जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न राज्यों से आए सुरक्षा एजेंसियों के निदेशकों को सम्मानित किया। समारोह में 21 राज्यों के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। सीएपीएसआई महासचिव महेश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
एनआईएसजी सरकार द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षण संस्थान है और इसने 2012 में अपनी स्थापना के बाद से पीएसएआरए-2005 (प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट-2005) के तहत लगभग 20000 निजी सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षित किया है और क्षेत्र में अग्रणी सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण संस्थान है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/a-1.jpg6821024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 14:22:302022-01-10 14:23:07सर्वश्रेष्ठ निजी सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान अवार्ड एनआईएसजी व एचआईएसएस को मिला
एसीपी पंचकूला नें महिलाओ को भी साईबर क्राईम से बचनें के लिए किया सर्तक करतें हुए कहा कि साईबर अपराधो बारें जागरुक रहें
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
महिलाए अपनें सोशल मीडिया अकाऊंट को लॉक रखें।
किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें।
लाइक्स और प्रशंसा की चाह में किसी अनजान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें।
किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़नें से बचें।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में मोहित हांडा के निर्देशानुसार एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा नें जानकारी देतें हुए बताया कि आजकल साईबर क्रिमनल अलग अलग तरीके अपनाकर महिला सें सम्बन्धित साईबर अपराध को अन्जाम देते है इस सम्बन्ध में हमें इन अपराधो से बच करें रखें क्योकि आज के समय हर युवा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है परन्तु हमें क्या करना चाहिए क्या नही बारें भी जागरुक होकर किसी प्रकार से खुद को सुरक्षित ऱखें ।
–इस सम्बन्ध में ए.सी.पी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि कुछ महिलाए सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीरें डालती है परन्तु कुछ साईबर क्रिमलन उनका गलत इस्तेमाल करके धोखाधडी कर सकता है इस सम्बन्ध पहलेंतो कोई निजी तस्वीर सोशल मीडिया पर सांझा ना करें दुसरा अपनी सोशल मीडिया अकाऊंट का लाक करकें रखें और आप तस्वीरें डालना चाहते हैं तो अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक न करें सेटिंग्स ऐसे रखें कि आपकी फ़ोटो आपके दोस्त या आपसे जुड़े हुए लोग ही देख पाएं. अनजान लोग उन तक न पहुंचे अगर कोई साईबर अपराधी किसी प्रकार की फिरौती मागें तो ना दें इसक सूचना पुलिस को दें ।
–इसके अलावा दुसरें बिन्दु में एसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि अपने नाम के बारे में गूगल पर हमेशा सर्च करते रहें ताकि आपको पता रहे कि आपका नाम कहां पर और किस-किस वेबसाइट पर आ रहा है अगर किसी ग़लत जगह पर या ऐसी जगह पर आपको नाम दिखाई देता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो उसे तुरंत हटाएं और इसकी शिकायत दर्ज करवाए ।
–कोई भी महिला किसी अनजान लोगों को फ़ेसबुक पर न जोड़ें कई बार ऐसा करने से नुकसान भी हो सकता है ।
— ट्विटर सोशल मीडिया अकाऊंट पर बिल्कुल भी निजी तस्वीरें न डालें. यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है, यह एक ट्विटिंग प्लेटफॉर्म है और ट्विटर पर ऐसी सेटिंग्स की जा सकती हैं कि आपकी अनुमति के बिना लोग आपको फॉलो न कर सकें. लेकिन, अमूमन लोग ऐसा करते नहीं हैं. सेटिंग्स को ज़्यादा निजी करके आपका अकाउंट ज़्यादा सुरक्षित रह सकता है ।
–कई बार किसी का अकाउंट ब्लॉक कर देते हैं या उसकी रिपोर्ट कर देते हैं. इसके बाद ब्लॉक किया हुआ व्यकित को आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता लेकिन ध्यान रखें कि वह किसी दूसरे अकाउंट से आप तक पहुंच सकता है औऱ किसी दूसरे अनजान प्रोफ़ाइल की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकारने से पहले आप इस बात पर ध्यान दें और कभी कभी ऐसा भी होता है कि कि प्रोफ़ाइल पिक्चर किसी और लड़की की होती है लेकिन गैलरी में एक भी तस्वीर नहीं होती और न कोई पोस्ट होता है. इस तरह के अकाउंट से अलर्ट रहना चाहिए ।
— इसके अलावा सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाए भी इस प्रकार से सामनें आती है कि कुछ महिलाएं सोशल मीडिया पर “लाइक्स और प्रशंसा की चाह में अपनी निजी जानकारियां व तस्वीरें डालती है जिसा सिलसिला बढ़ जाता है . महिलाओं इस सम्बन्ध में अलर्ट रहें कि साईबर क्रिमनल इन निजी जानकारी का दुरुपयोग करकें आपके साथ धोखाधडी कर सकता है ।
ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें सन्देश देते हुए कहा कि खुद को सुरक्षित रखनें के लिए अपनायें अपनाये नियम चाहें वें कोविड-19 से हो या ट्रैफिक सें
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में श्री मोहित हांडा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही कोरोना महामारी के नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है ट्रैफिक इन्सपैक्टर यशदीप सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करकें एक जिम्मेवार नागरिक बनें औऱ नियम चाहें ट्रैफिक के हो या कोविड-19 के हो और यह नियम बचाव के लिए ही बनायें गयें है इसमें आपकी सुरक्षा है औऱ इस सम्बन्ध में नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें ।
इस सम्बन्ध में ट्रैफिक इन्सपैक्ट यशदीप सिह नें बताया कि कोरोना सिर्फ मुंह, नाक व आंख के जरिए ही शरीर में प्रवेश करता है । इसलिए यदि आप किसी वस्तु को छूने पर हाथ को धुलते व सैनिटाइज करते रहें व पर्याप्त शारीरिक दूरी रखें तो कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं ।
इसके अलावा खुद की सुरक्षा वाहन चलातें समय ट्रैफिक नियमो की पालना करें क्योकि सर्दी के मौसम में कुछ लापरवाह चालक वाहन को अधिक स्पीड में या लापरवाही सें चलातें है और यह स्पीड औऱ लापरवाही जरुर आपको एक कदम की तरफ पर ले जाती है इस पहलें ही खुद को जागरुक हो नियमो के अनुसार ही अपनें वाहन का प्रयोग करें । इसके साथ ही कहा कि किसी भी सडक दुर्घटना में किसी ना किसी के द्वारा ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें से ही सडक दुर्घटना का शिकार होतें हो । पंचकूला पुलिस की आप लोगो से अपील है कि वे जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करें और इसके अलावा अपने साथियो को भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें जागरुक करें ।
ट्रैफिक इन्सपैक्टर नें कहा कि सावधानी पूर्वक होकर अपनें वाहन का प्रयोग करें और सर्दी के मौसम में हैल्मेट व अन्य सुरक्षित समान पहनकर ही वाहन का प्रयोग करें । इसके अलावा आप ये मत समझो की मै शराब का प्रयोग करकें अच्छी ड्राईविंग कर लूँगा नही और वाहन चलातें समय शराब इत्यादि किसी भी प्रकार के नशें का प्रयोग ना करें ।
क्राईम ब्रांच नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को किया काबू
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें मोबाईल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सुरेन्द्र् कुमार वासी लुधियाना पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कमलेश अरोडा पत्नी श्री लाल चन्द वासी सैक्टर 15 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 06.01.20222 को समय 3 बजे दोपहर गुरु गोबिन्द सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में निकाले जा रहे नगर किर्तन मे सैक्टर 15 मार्केट के पास बाबा जी की पालकी पर माथा टेक रही थी उसी दौरान मेरी पहनी हुई स्वेटर की जेब में से एक लडके ने अचानक मोबाईल फोन ओपो कम्पनी चोरी करके भाग गया जिस बारें पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें उपरोक्त मोबाईल चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पंचकूला पुलिस नें शटरिंग की 300/400 प्लेट चोरी के मामलें में 2 आरोपी काबू
पंचकूला, 10 जनवरी 2022 :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 09 जनवरी 2022 को थाना कालका प्रबंधक इन्सपैक्टर अजीत सिह व उसकी टीम द्वारा लोहे की 300/400 शटरिंग प्लेट चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें आऱोपी की पहचान अभिनाश पुत्र सतीश कुमार वासी रेलवे कालौनी कालका तथा अरुण पुत्र वलदेव कृष्ण वासी अप्पर मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.01.2022 को अनिल पुत्र सोमनाथ वासी गाँव माजरा महताब कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की दुकान आर.एस शटरिंग स्टोर माजरा महताब जिसमें आर.एस.एस मार्का की 300/400 शटरिंग प्लेट रखी हुई थी जो रात को चोरी की गई थी जिस बारें में थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी तफतीश कार्यवाही करतें हुए उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को शटरिंग की प्लेट चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कियें गयें आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 13:43:232022-01-10 13:52:14Police Files, Panchkula – 10 January – 22
दिव्येश सिंह सर्वोच्च न्यायालयके लगभग 35 वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है। सिख फॉर जस्टिस की ओर से इंग्लैंड के नंबर से आए ऑटोमेटेड फोन कॉल के जरिए ये धमकी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सिख फॉर जस्टिस की ओर से मिली इस धमकी की सूचना दी है।
नयी दिल्ली( ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोकने की जिम्मेदारी ली है। सुप्रीम कोर्ट के लगभग 35 वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है। सिख फॉर जस्टिस की ओर से इंग्लैंड के नंबर से आए ऑटोमेटेड फोन कॉल के जरिए ये धमकी दी गई है। कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग से ये खुलासा हुआ कि कॉल करने वाले ने कहा है कि किसानों और पंजाब के सिखों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी की मदद न करे। आपको याद रहना चाहिए कि सिख दंगों और नरसंहार में अब तक भी एक दोषी को भी सजा नहीं मिली।
धमकी भरी क्लिप मिलने की बात
करीब दर्जन भर वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरी क्लिप मिली है। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को सिख फॉर जस्टिस की ओर से मिली इस धमकी की सूचना दी है।
26 जनवरी को इंडिया गेट और लाल किले पर नाकेबंदी करने के बारे में भी ट्वीट
इधर, आज ही सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन से जुड़े कुछ ट्विटर हैंडल 26 जनवरी को इंडिया गेट और लाल किले पर नाकेबंदी करने के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। वे भारतीय संविधान और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नाकेबंदी के आयोजन के लिए 10 लाख डॉलर के फंड की घोषणा कर रहे हैं।
26 जनवरी को खालिस्तानी झंडा लहराने को लेकर बजट का ऐलान
देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और उससे पहले एक बार फिर भारत विरोधी ताकतों ने साजिश शुरू कर दी है। खालिस्तान समर्थक ग्रुप सिख फॉर जस्टिस की ओर से नई धमकी दी गई है जिसमें भारत में तिरंगे झंडे की जगह खालिस्तानी झंडे को लहराने को लेकर 1 मिलियन डॉलर का बजट बनाने का दावा किया गया है ।
तिरंगे के खिलाफ रची साजिश
सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 26 जनवरी को लेकर इस बात का ऐलान किया है। साथ ही वीडियो समेत सोशल मीडिया पर प्रो खालिस्तानी ग्रुप पोस्टर कैंपेन चला रहा है। दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी को घरों में रहने, खालिस्तानी झंडे को फहराने और तिरंगे झंडे को रोकने को लेकर 1 मिलियन डॉलर के बजट का ऐलान किया गया है।
गिरफ्तारी की कोशिश में एजेंसियां
आंदोलन के समय जान गंवाने वाले किसानों की दलील देकर यह धमकी दी गई है. गुरपतवंत सिंह पन्नू विदेश में बैठकर आए दिन वीडियो के जरिए धमकी देता रहता है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इसकी गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश कर रही हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश भी करता है। पन्नू की ताजा धमकी के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। साथ ही 26 जनवरी की वजह से राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/khalistani.jpg473840Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 13:32:222022-01-10 14:25:23सुप्रीम कोर्ट के लगभग 35 वकीलों को खालिस्तान समर्थकों की ओर से धमकी मिली है
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज की अध्यक्षता में कमिटी बनाई है। केस की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो कारण बताओ नोटिस डीजी और पंजाब के चीफ सेक्रेटरी को भेजा गया था। अब तक केंद्र सरकार की ओर से तय समिति की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यह बात सही है कि सुरक्षा में चूक हुई है। खुद पंजाब सरकार ने इस बात को स्वीकार किया है। लेकिन सवाल यह है कि यदि जांच कमिटी गठत की जाए तो वह क्या करेगी।
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट:
पंजाब में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की जा रही हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इस दौरान माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र जांच कमेटी बना सकता है। हालांकि अभी इसका आधिकारिक आदेश आना बाकी है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा गठित कमिटियों को इस मामले की जाँच को तब तक रोके रखने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। कमिटी के गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज ही बाकी विवरण जारी करेगा। इस कमिटी में चंडीगढ़ के DGP, ‘नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA)’ के IG, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के ADGP (सिक्योरिटी) को शामिल किया जाएगा।
‘लॉयर्स वॉइस’ नाम के एक NGO ने इस मामले के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की माँग की थी। इस सुरक्षा चूक का मामला अदालत में होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई। सॉलिसिटर जनरल से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जब दोषी मान कर अधिकारियों को नोटिस चला ही गया है तो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का क्या फायदा? पंजाब सरकार ने केंद्र की जाँच पर अविश्वास जताया।
याचिकाकर्ता NGO की तरफ से पेश वकील मनिंदर सिंह ने इस मामले में UAPA की धाराओं के तहत कार्रवाई की माँग की। इस पर CJI ने कहा कि हमें मामले को और पेचीदा नहीं बनाना चाहिए। NGO का कहना है कि पंजाब पुलिस की FIR में IPC की मामूली धाराएँ ही लगाई गई हैं। पंजाब सरकार ने बताया कि उसके 7 अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर जवाब देने का नोटिस केंद्र ने जारी किया है। साथ ही इसके पीछे राजनीति की आशंका जताई। पंजाब के एडवोकेट जनरल ने कहा कि केंद्र सरकार की जाँच की निष्पक्षता पर राज्य सरकार को भरोसा नहीं।
उन्होंने पूछा कि जब सरे रिकार्ड्स रजिस्ट्रार जनरल ने जब्त कर लिए हैं तो फिर इस मामले में सबूत कहाँ से आए? उन्होंने पूछा कि केंद्र की जाँच का निष्कर्ष किस आधार पर है? AG ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सुरक्षा चूक के जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित किया जाना चाहिए, फाँसी भी दे दीजिए, लेकिन निष्पक्ष जाँच के बाद। SG ने बताया कि पीएम मोदी का काफिला प्रदर्शन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर खड़ा था। ‘ब्लू बुक’ के हिसाब से राज्य सरकार के अधिकारियों की जिम्मेदारी थी।
उन्होंने कहा कि सुबह से ही भीड़ जमा थी, लेकिन DGP ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई और कोई इनपुट्स नहीं दिए। उन्होंने इसे प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन के साथ-साथ ख़ुफ़िया विफलता भी बताया। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति में 4 किलोमीटर पहले बताया जाना चाहिए था। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा अधिकारियों को बचाए जाने को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि शेड्यूल के अनुसार ही पीएम मोदी की यात्रा हुई और रिहर्सल भी हुआ था। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नोटिस का मतलब है कि पंजाब के CS और DG को केंद्र ने दोषी मान लिया है।
जबकि पंजाब के AG ने कहा कि कमिटी बना कर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हमें स्पष्ट दोषी ही मान लिया है। याचिका में पंजाब सरकार के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ-साथ उन्हें निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की माँग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि सिर्फ पंजाब सरकार को पीएम के रूट के बारे में पता था। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए बताया गया कि न तो पंजाब के मुख्य सचिव (CS) और न ही DGP काफिले के साथ मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/737421-supreme-court-pm-modi-2134.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 12:19:042022-01-10 12:19:23पंजाब में मोदी की सुरक्षा की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने कमेटी बनाई, सेवानिवृत्त न्यायाधीश को कमान- NIA के IG भी होंगे
गठबंधन सरकार की कुनीतियों से किसान, मजदूर, व्यापारी समेत हर वर्ग परेशान – हुड्डा
बारिश से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे सरकार- हुड्डा
10 जनवरी, चंडीगढ़ः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है डीएपी के बाद अब किसानों को यूरिया के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। प्रदेशभर में किसानों को यूरिया के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि फसलों की बुवाई के वक्त भी सरकार ने किसानों को डीएपी के लिए खूब तड़पाया था। अब एक बार फिर यूरिया के लिए किसानों को कतारों में खड़ा कर दिया गया है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान लगातार पुलिस सुरक्षा में खाद बांटनी पड़ रही है। बच्चों और महिलाओं को भी थाने के बाहर कतारों में खड़ा होना पड़ता है। किसानों की जरुरत, मांग और वक्त की जानकारी होते हुए भी सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है। इसकी वजह से कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता है और किसानों को महंगे रेट पर खाद खरीदनी पड़ती है। पहले ही पेट्रोल, डीजल, दवाई, बीज, खेती उपकरणों समेत अलग-अलग तरह की महंगाई से जूझ रहे किसानों की लागत इसके चलते और अधिक बढ़ जाती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 4-5 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सरसों, गोभी, आलू और अन्य सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। ज्यादा बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इसलिए सरकार को फौरन गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भी बारिश की वजह से 5.50 लाख एकड़ से ज्यादा भूमि पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई थी। एक लाख से ज्यादा किसानों ने नुकसान के मुआवजे को लेकर सरकार के सामने अर्जी लगाकर गुहार लगाई थी। लेकिन अब तक भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए सरकार को इस बार के खराबे और पिछली बार के नुकसान की भरपाई जल्द करनी चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है व्यापारी हो, मजदूर हो या किसान हो। प्रदेश सरकार की तरफ से अनाज मंडियों में काम करने वाले मजदूरों की खरीफ सीजन की मजदूरी भी अब तक नहीं दी गई। आढ़तियों के कमीशन और मजदूरों की मजदूरी की ये बकाया धनराशि लगभग एक हजार करोड़ की बनती है, जिसका भुगतान सरकार को फौरन करना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/bhupinder.jpg260194Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 11:02:332022-01-10 11:03:00डीएपी के बाद यूरिया किल्लत झेल रहे किसान, सरकार जिम्मेदार- हुड्डा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
10 जनवरी 2022: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022: मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : सेहत अच्छी रहेगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे। अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : अपनी सेहत का ख़याल रखें। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मिलाक़ात हो सकती है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जनवरी 2022 : आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/images-1-2.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 02:43:422022-01-10 02:44:21राशिफल, 10 जनवरी 2022
राष्ट्रीय मिति पौष 20, शक संवत 1943, पौष शुक्ल, अष्टमी सोमवार, विक्रम संवत 2078। सौर पौष मास प्रविष्टे 27, जमादि उल्सानी-06, हिजरी 1443 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 10 जनवरी सन् 2022ई०।
नोटः आज प्रातः 08.49 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। तथा आज श्री दुर्गाष्टमी एवं महारूद्र व्रत है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः पौष़,
पक्षः शुक्ल पक्ष,
तिथिः अष्टमी दोपहर 12.25, तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः रेवती प्रातः 08.49 तक है,
योगः शिव प्रातः काल 10.36 तक,
करणः बव,
सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.38 बजे।
———————
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-10 02:15:332022-01-10 02:16:11पंचांग, 10 जनवरी 2022
पर्यावरण को बचाना है तो करना ही होगा प्लास्टिक का बहिष्कार: एसीपी पंचकूला
प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन, न उपयोग करें न करने दें
पंचकूला :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 08 जनवरी को पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल भा0पु0से0 के निर्देशानुसार, पुलिस कमीश्नर पंचकूला श्री सौरभ सिह भा0पु0से0 के नेतृत्व में एसीपी पंचकूला श्री विजय कुमार ह0पु0से0 द्वारा जिला पंचकूला में अलग अलग मार्किट (सैक्टर 09, सैक्टर 07, सैक्टर 20 पंचकूला) में जाकर मार्किट एसोशियसन/दुकानदारों को गैर बायोडिग्रेडेबल कचरे के बारें जागरुक किया गया ।
इस सम्बन्ध में एसीपी पंचकूला नें जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत हमें गैर बायोडिग्रेडेबल कचरे बारें जागरुक होकर प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए । क्योकि कही ना कही पर्यावरण को नुक्सान हुआ है जिसकी वजह से इस प्रकार की भयानक बिमारिया सामनें आ रही है जिससें मानव जीवन को प्रभाव कर रही है और हमें इसके प्रति खुद को जागरुक होकर इसका कम से कम प्लास्टिक प्रयोग करना चाहिए ।
क्योकिं प्लास्टिक कही ना कही नुक्सान ही करेंगी , प्लास्टिक हमें हवा में , जमीन में ,जल में सभी जगह पर नुक्सान देती है जैसें कि कोई भी व्यक्ति या सफाई कर्मचारी प्लास्टिक/पॉलिथीन को जला देतें है जिसके जलानें से स्टाईरिन गैस निकलती जिससें गर्भवती महिलाओ की त्वजा और बच्चे के दिमाग व स्वास्थ पर बुरा असर डालती है जिससे कैंसर जैसी बिमारियो का कारण बन जाती है और प्लास्टिक जमीन में गलने में 100 से 300 साल तक का समय लेती है । इससे जमीन की उर्वरक क्षमता घटती है । जिस जमीन में प्लास्टिक अधिक मात्रा में होती है, उसकी पानी सोखने की क्षमता बहुत कम हो जाती है । उस जमीन पर खेती नहीं की जा सकती । और इसके साथ ही बताया कि कुछ व्यकित अक्सर नदियों में पॉलीथिन में खाद्य पदार्थ बांधकर डाल देते हैं । जलीय जीव खाद्य पदार्थों के साथ साथ पॉलीथिन को भी खा जाते हैं। इससे उनकी मौत भी हो जाती है । प्लास्टिक पर्यावरण की दुश्मन है ।
इस सम्बन्ध में एसीपी पंचकूला नें कहा कि हमें समाज के एक जिम्मेवार व समझदार नागरिक होनें के नातें प्लास्टिक का कम प्रयोग करना चाहिए और हमें प्लास्टिक के नुक्सान बारें जागरुक होकर लोगो को इसके कम प्रयोग करनें बारें जागरुक करना चाहिए । क्योकि प्लास्टिक जल, भूमि, समुद्री, पशुओ को व मानव जीवन के लिए खतरा है और हमें इसका कम से कम प्रयोग करना चाहिए और पॉलिथीन की जगह जूट के थैलों का उपयोग करना चाहिए । इसके साथ ही एसीपी पंचकूला नें कहा कि समझदारी से काम लेते हुए हमें मार्किट कुछ समान खरीदनें जानें के लिए घर से एक कपडें व अन्य थैला लेकर घर से निकलें और यह तभी सम्भव हो पायेगा जब आप औऱ सभी मिलकर इसके प्रति जागरुक रहकर इसका कम सें कम प्रयोग करेंगें ।
इस दौरान इन्सपैक्टर ललित कुमार अपराख शाखा नें जानकारी देते हुए बताया कि गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे काफी प्रतिकूल प्रभाव होतें है जैसें कि भूमि के मामले में, गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा इसके प्रमुख पोषक तत्वों को छीन सकता है, इसलिए, जमीन को प्रदूषित करता है । ऐसे अपशिष्टों के कारण स्वस्थ फसलों का विकास या विभिन्न जीवन रूपों का पोषण एक महत्वपूर्ण मुद्दा हो सकता है । उदाहरण के लिए, एक परमाणु आपदा में, भूमि बेकार हो जाती है क्योंकि यह रेडियोधर्मी पदार्थों से दूषित हो जाती है । न तो यह किसी जीवन को बनाए रख सकता है और न ही इसके रहने योग्य । यदि अपशिष्ट समुद्री जीवन में लीक हो जाता है, तो ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है, जिससे जलीय जीवों का नुकसान होता है । पानी भी पीने लायक नहीं रह जाता है ।
इस सम्बन्ध में पंचकूला पुलिस नें जानकारी दे प्लास्टिक के बैग्स संभाल कर रखें इनको कई बार इस्तेमाल में लाए और सामान खरीदनें जानें के लिए अपनें साथ कैरी बैग (कपडें या कागड के बनें बैग) लेकर जाए और ऐसे प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचें जिसें एक बार इस्तेमाल करके फैकना होता है जैसें प्लास्टिक के पतलें ग्लास, तरल पदार्थ पीने स्ट्रा इत्यादि ।
प्लास्टिक के समान को कम करनें की कोशिश करें । धीरे -2 प्लास्टिक की जगह दुसरें पदार्थ से बनें समान अपनाए । और प्लास्टिक की पीटीई और एचडीपीई प्रकार के समान चुनियें । क्योकि इस प्रकार की प्लास्टिक को आसानी से रिसाईकल किया जा सकता है और कम से कम प्लास्टिक समान फैकनें की कोशिश करें । और अपने आसपास प्लास्टिक के कम प्रयोग बारें जागरुक करें । इसके साथ जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा नान बाइओडिग्रेड्डबल ग्रेबज एक्ट कन्ट्रोल 1998 के 500/-,1500/-,3000/-,10000-/,20000/- 25000/- केतहत अलग अलग जुर्माना के प्रावधान है अगर कोई इस अधिनियम की उल्लंघना तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
इसके साथ एसीपी पंचकूला नें कोविड-19 से बचनें हेतु भी आमजन को सन्देश देते हुए कहा कि कोविड19 के बढते सक्रमण के तहत नियमों की पालना करके खुद को स्वस्थ व सुरक्षित रखें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/12.jpg9591280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-08 14:26:002022-01-08 14:26:18एसीपी पंचकूला नें सैक्टर-2 जाकर मार्किट एसोसियसन व आमजन को प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करनें बारें किया जागरुक
हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का पंहुचे लाभ-श्री संदीप सिंह
युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में अपना समय ना करें व्यर्थ
पंचकूला, 8 जनवरी:
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य युवा आयोग हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में संदीप सिंह ने कहा कि सभी अवार्डियों से लिये गये सुझाव को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी और प्रभावी सुझावों को वे शामिल कर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्वीकृति के लिये भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले है और हमारे पास 12 वाईएसओ जिला स्तर पर कार्य कर रहे है। दो जिलों पर एक वाईएसओ की नियुक्ति की जायेगी और एक वाईएसओ मुख्यालय पर एचएसवाईसी के चेयरमैन मुकेश गौड के साथ नियुक्त किया जायेगा। इस अवसर पर सरदार संदीप सिंह ने कार्यक्रम में आये हुये 16 जिला स्तरीय अवार्डी, 36 राज्य स्तरीय अवार्डी, 24 राष्ट्रीय स्तर के अवार्डियों से हरियाणा में चल रहे हर जिले में कार्य कर रहे युवा क्लब के बेहतर कार्य करने के बारे में सुझाव भी मांगे।
उन्होंने कहा कि वाईएसओ की वर्तमान में जिस जिले में नियुक्ति है, उस वाईएसओ को दूसरे जिले पर काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा ताकि दूसरा जिला भी उनके अनुभव का लाभ लें सके। खेल मंत्री ने कोविड महामारी के दौर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के युवा अवार्डियों के द्वारा रक्तदान शिविर, नशा रोको अभियान और जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पंहुचाने जैसे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी द्वारा दिये गये सुझाव पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है और हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में और गलत कार्य में अपना समय व्यर्थ ना करें। उन्होंने कहा कि मेहनत से कार्य करने वाले हर अवार्डी और युवा के साथ सरकार का भरपूर सहयोग रहेगा और समय समय पर उनसे फीडबैक और अच्छा कार्य करने के लिये सुझाव भी लिये जायेंगे।
हरियाणा राज्य युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड ने खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि सभी वाईएसओ और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी मिलकर लग्न और मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने अवार्डियों के कार्य करने के बारे में श्री संदीप सिंह को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अवार्डियों की कुछ मांगों के बारे में श्री संदीप सिंह को एक मांग पत्र भी सौंपा और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक मानने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर भिवानी जिले के युथ क्लब की टीम ने हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने वाली रागनी गाकर श्रोताओं का मनमोह लिया। बलदेव सिरसा, बलराज, हरीश, हिमांशु, आशा, अनिल, सूरज, सुनैना, नीरू, अजय, और अन्य आवार्डियों ने अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर सत्यवान इक्कस, संजीव धीमान, डाॅ बलदेव, गुरमिंद्र कंडेला, जगमति मलिक, प्रदीप मेहला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-08-at-4.12.19-PM.jpeg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-08 14:14:542022-01-08 14:15:23हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया सम्मानित
पंजाब विधान सभा चुनाव की घोषणा से ऐन पहले आम आदमी पार्टी (आआपा ) के लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है। जालंधर में पार्टी प्रभारी राघव चड्डा की पत्रकार सम्मेलन के दौरान टिकट बंटवारे पर हंगामा मच गया। मामला शुक्रवार का है। पार्टी नेता ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाते दिखे। चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने के आरोप पर शुरू हुए हंगामे के बाद राघव चड्ढा को प्रेस क्लब के पिछले दरवाजे से निकलकर भागना पड़ा।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा चुनाव में भले ही आम आदमी पार्टी कांग्रेस की रार पर निशाना साधती रही है, लेकिन अब वह खुद अंतर्कलह में फंस गई है। शुक्रवार को जालंधर में पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर भारी उपद्रव मच गया। चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ता ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाते दिखे। भारी उपद्रव की स्थिति पैदा हो गई और कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि राघव चड्ढा को प्रेस क्लब के पिछले दरवाजे से निकलकर भागना पड़ा।
पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों (Punjab assembly polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) भले ही जीत के दावे कर रही हो, लेकिन वास्तविकता यही है कि वहाँ पार्टी में ही फूट पड़ी हुई है। शुक्रवार (7 जनवरी 2022) को जालंधर में आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आप नेता टिकट बँटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए और खूब लात-घूँसे चले।
प्रेस क्लब में राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कॉन्ग्रेस के पूर्व पार्षद दिनेश ढल को पार्टी में शामिल करवाया जाना था, लेकिन टिकट बँटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान पंजाब के सह-प्रभारी के खिलाफ ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाए गए। बात यहीं तक रहती तो गनीमत होती, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई। टिकट बंटवारे को लेकर करीब 45-50 मिनट हुए बवाल के बाद राघव चड्ढा को पिछले दरवाजे से बाहर भागना पड़ा।
आम आदमी पार्टी में इस अंदरूनी बवाल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में पार्टी के नेताओं को जालंधर प्रेस क्लब में एक-दूसरे को धक्का देते और मारपीट करते देखा जा सकता है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें आप के कार्यकर्ता और नेता ‘राघव चड्ढा चोर हैं’ के नारे लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राघव चड्ढा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बवाल टिकट के दावेदार जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से डॉ शिव दयाल माली और जालंधर मध्य क्षेत्र के डॉ संजीव शर्मा के समर्थकों और राघव चड्ढा व दिनेश ढल के समर्थकों के बीच शुरू हुआ। टिकट के लिए दावेदारी करने वाले आप नेताओं के समर्थकों का आरोप है कि राघव चड्ढा अपने साथ बाउंसर लेकर आए थे। जब वो टिकट के लिए नारेबाजी कर रहे थे तो उन बाउंसर्स ने उनके साथ मारपीट की।
शुक्रवार (7 जनवरी 2021) की शाम को जब 4:30 बजे प्रेस क्लब में घुस रहे थे, तो उसी दौरान आप के समर्थकों ने ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन कर रहे आप के समर्थकों ने भ्रष्ट लोगों को पार्टी में शामिल करने के लिए सीक्रेट समझौते करने का आरोप राघव चड्ढा पर लगाया।
विरोध के बाद राघव चड्ढा पहले तो अपनी कार से लौट गए और फिर कुछ देर में अपने साथ कुछ बॉडी बिल्डर्स को लेकर लौटे। इन बॉडी बिल्डर्स ने प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करके प्रेस क्लब के अंदर राघव चड्ढा को पहुँचाया।
अंदर जाने के तुरंत बाद चड्ढा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कॉन्ग्रेस के पूर्व नेता और दो बार के पार्षद दिनेश ढल को पार्टी में शामिल कराया और पिछले दरवाजे से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठ गए। हालाँकि, प्रदर्शनकारी आप समर्थकों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी भगाकर निकाल ले गया।
भले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी टिकट के बँटवारे को लेकर अंदरूनी विद्रोह का सामना कर रही हो, लेकिन अरविंद केजरीवाल कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जमकर चुनावी रैलियाँ कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी की सरकार आने पर पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिलों को रद्द करने और चौबीसों घंटे बिजली देने का वादा किया है। हाल ही में भगवंत मान को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर सहमति जताई गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/पंजाब-में-आप-नेताओं-ने-किया-हंगामा-राघव-चड्ढा-चोर.jpg5761024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-08 13:18:372022-01-08 13:18:55चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने का आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ता ‘राघव चड्ढा चोर है’ के नारे लगाते दिखे
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.